Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 926

युवती ने नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाया

0

श्रीनगर गढ़वाल।  श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में एक 24 वर्षीय युवती ने छलांग मार दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने युवती को लाइफ जैकेट की मदद से रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की। जिससे उसकी जान बच गई। युवती को बेस अस्पताल में भर्ती कराकर उसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि सोमवार को प्रात: आठ बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि एक महिला ने जीवीके डैम के पास नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी श्रीकोट एसआई ओमप्रकाश मय पुलिस फोर्स, जल पुलिस, एसडीआरएफ, 40 पीएसी कंपनी गार्ड जीवीके डैम मौके पर पहुंचे। जल पुलिस में तैनात गोताखोर कांस्टेबल महेंद्र के अहम योगदान के साथ ही विपिन, विनोद, उत्तम भंडारी, संदीप कुमार द्वारा अथक प्रयास करने पर बांध की झील से युवती को लाइफ जैकेट की मदद से रेस्क्यू कर बचा लिया गया और उसे तत्काल 108 सेवा की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती कराया गया। यहां पर युवती को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवती से बातचीत करने पर उसने बताया कि उसका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। किसी बात को लेकर दोनों आपस में रूठ गए थे। जिसकी वजह से वह डिप्रेस होकर नदी में कूद गई थी। युवती मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली है।

 

 

खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस बनाना और रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य : डीएम

चमोली। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी खाद्य सामग्री से जुड़े कारोबारियों को दुकान, प्रतिष्ठान, होटल का लाइसेंस बनाना और रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने यह निर्देश सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार को लेकर आहूत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में 159 एक्टिव लाइसेंस और 1655 एक्टिव रजिस्ट्रेशन हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे खाद्य कारोबारी जिनका लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ है उनका जल्द से जल्द लाइसेंस नवीनीकरण किया जाय। सुरक्षित और पौष्टिक खाद्य सामग्री के बारे में व्यापारियों और आम लोगों को जागरूक किया जाए। जानकारी के अभाव में जो खाद्य कारोबारी और व्यवसायी गलत सामग्री क्रय-विक्रय करते हैं, उनको सुरक्षित खाद्य सामग्री मानकों के संबंध में जानकारी दी जाए। खाद्य कारोबारियों को ऑफलाइन प्रशिक्षण भी दें। मुख्य शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों में सुरक्षित एवं स्वस्थ मिड डे मील के संबंध में जानकारी दी जाए। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों से दी जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का भी नियमित परीक्षण करना सुनिश्चित करें। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिताभ जोशी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के निर्धारित मानकों के संबंध में जानकारी दी। बताया कि 12 लाख से कम टर्न ओवर वाले खाद्य कारोबारियों (लघु उत्पादन कर्ता/लघु फुटकर विक्रेता) को फूड पंजीकरण करवाना आवश्यक है। इसके अलावा 12 लाख से 20 करोड़ टर्न ओवर वाले खाद्य कारोबारियों को राज्य फूड लाइसेंस तथा 20 करोड़ से अधिक हेतु केन्द्रीय फूड लाइसेंस लेना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य कारोबारियों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन किया जाता है। सभी श्रेणी के खाद्य सामग्री विक्रेता, थोक, फुटकर, वितरक, सप्लायर, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा, कैटरर और अन्य श्रेणियों वाले सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं के लिए निर्धारित अवधि तक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन लेना जरूरी है। मिड डे मील उपलब्ध कराने वाली स्वयंसेवी और सरकारी संस्थाएं स्कूल, कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा के साथ ही पोषण आहार उपलब्ध कराने वाली स्वयंसेवी और सरकारी संस्थाओं को इस दायरे में लाया गया है। नगर पालिका, नगर पंचायत के क्षेत्राधिकार में संचालित खाद्य कारोबारियों एवं व्यवसायियों को भी लाइसेंस का पंजीकरण करना जरूरी है।

बंद दुकान से चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार

0

देहरादून। बंद दुकान से चोरी में रायपुर थाना पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि रवि कुमार निवासी सुमननगर, धर्मपुर ने तहरीर दी। कहा कि उसकी दुकान से चोर हजारों रुपये की सिगरेट चुरा ले गए हैं। इसे लेकर पीड़ित ने रायपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान आरोपी चोर दीपक ढौंडियाल (22) निवासी तपोवन ईश्वर विहार और हर्ष धस्माना (18) निवासी डीएल रोड अंबेडकर कॉलोनी को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियों से दुकान से चोरी की गई सिगरेट बरामद की हैं।

 

सौतेली बेटी का शारीरिक उत्पीड़न करने वाले आरोपी बाप पर केस

देहरादून। 12 वर्षीय सौतेली बेटी का शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी को पूछताछ के पास पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रकरण को लेकर बच्ची की मां ने शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया। कहा कि उसने एक व्यक्ति से दूसरी शादी की हुई है। पहले से उसकी 12 साल की बेटी है। महिला घरों में कामकाज करती है। रविवार को घरों में काम कर वापस पहुंची। इस दौरान बेटी रो रही थी। उसने कारण पूछा तो बताया कि मां के जाने पर पापा उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने के साथ ही गलत हरकत करते हैं। महिला ने पति से बात की तो उसने मारपीट की। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। वहीं बच्ची के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल भी कराया गया है।

मौसम : प्रदेश के पांच जिलों में दो दिन ऑरेंज अलर्ट, भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

0

देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में मंगलवार व बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनसुार, अगले चार दिनों में दो दिन ऑरेंज अलर्ट और बाकी के दो दिन यलो अलर्ट रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि सात व आठ जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। आठ के बाद नौ व दस को बारिश में मामूली कमी आ सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार व बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है। छोटी नदियों या नालों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है। पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
दून में तड़के व दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। जबकि दिन के समय अच्छी खासी धूप निकली। दून में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 अधिक था। न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक अधिक रहा। दून में 10 जुलाई तक बारिश के दौर चलते रहेंगे। जिससे तापमान में यही स्थिरता रहने की उम्मीद है। दून में सोमवार को 22.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।

सुमन्त तिवारी को मिला जिला पंचायत अध्यक्ष का  दायित्व

0
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-जिलापंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त होने के बाद अब अध्यक्ष का दायित्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी को सौंपा गया है। निदेशक पंचायतीराज वंशीधर तिवारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम की 2016 (यथासंसोधित)की धारा 99, के प्रावधानों के तहत आज कार्यभार ग्रहण किया।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया।  कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
बतादें कि कुछ समय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।  1 जुलाई को अमरदेई शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जबकि 2 जुलाई को अपर जिला जज की मौजूदगी में जिला पंचायत में फ्लोर टेस्ट किया गया जिसमें  14 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।  था। अब जिला पंचायत में अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन होने तक अध्यक्ष के समस्त पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उपाध्यक्ष जिला पंचायत को अधिकृत किया गया है।

मसूरी एमडीडीए उपाध्यक्ष संत ने किया माल रोड में सौदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण

0

मसूरी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी की माल रोड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जिसमें मसूरी की माल रोड पर हवा घर बेंच स्ट्रीट लाइट, एंटीक पोल, बैंच व सड़क की कार्पेटिंग आदि का कार्य होना है जिसको लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बीके संत मसूरी पहुंचे और उन्होंने माल रोड पर किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया है कि माल रोड के सौन्दर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। एमडीडीए के वीसी बृजेश कुमार संत शहीद भगत सिंह चौक पर उतरे व वहां पैदल विकास कार्याें का निरीक्षण किया व उसके बाद शहीद स्थल झूलाघर गये वहां पर बन रहे हवा घर व शहीद स्थल में हो रहे सौदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीके संत ने बताया कि मसूरी पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है और इसके सौंदर्यीकरण को लेकर लगातार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मसूरी के नागरिकों को मिलने पर उन्होंने कहा कि कि मसूरी में नोटिफाइड डीनोटिफाइड क्षेत्र के साथ ही फॉरेस्ट लैंड और आरक्षित वन क्षेत्र भी सम्मिलित है, प्राधिकरण में जिसके मानक पूरे नहीं हो पा रहे हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मसूरी के आम लोगों को मिले इसके लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मसूरी में आवासीय भवन के नक्शे पास होने के बाद उनमें होटल संचालित किए जा रहे हैं इसकी लगातार शिकायत है उन्हें मिल रही है और इस पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता एसएस रावत, एई सुधीर गुप्ता, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी आदि मौजूद रहे।

सागौन का पेड़ काट रहे वन तस्कर कर्मचारियों से उलझे, एक गिरफ्तार

0
(नारायण सिंह रावत)
सितारगंज। बाराकोली रेंज के शक्तिफार्म के आरक्षित वन क्षेत्र में वन तस्करों ने सागौन के पेड़ काटने शुरू कर दिया। इस बीच टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी विभाग की टीम से उलझ गए। टीम ने एक तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 बाराकोली रेंज में तस्कर सागौन के पेड़ कटान कर रहे थे। इतने में गश्त कर रही टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने रोका तो गाली गलौज कर जंगल में भाग गए। वन कर्मियों ने एक व्यक्ति को पहचान लिया था l इसके बाद प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी और उप प्रभागीय वन अधिकारी सितारगंज ने वन क्षेत्राधिकारी बाराकोली सितारगंज के निर्देशन में सितारगंज, काशीपुर रेंज और रनसाली रेंज की संयुक्त टीम और पुलिस की मदद द्वारा वन तस्कर वेद प्रकाश सिंह उर्फ बेदु निवासी जगतपुर, को शक्तिफार्म से गिरफ्तार कर लिया। उसे बाराकोली रेंज लेकर पूछताछ की गई। सोमवार को आरोपी को न्यायलय में पेश किया जाएगा।

पीएम मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनगर कहा, बोले- हैदराबाद में सरदार पटेल ने एक भारत का नारा दिया था

0

हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने हैदराबाद में एक भारत का नारा दिया था।

पीएम मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन के मौके पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि हम सिर्फ पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए काम करते हैं, जो गलतियां दूसरे दलों ने की वो आप नहीं करिए। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद भाग्यनगर है जो हम सभी के लिए एक अहमियत रखता है। अखंड भारत की नींव सरदार पटेल ने रखी थी और अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भाजपा की है।

हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन के बाद बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि प्राचीन काल से ही मां भाग्यलक्ष्मी की भूमि को भाग्यनगर कहा जाता रहा है। भाग्यनगर की किस्मत बदलने वाली है, सुधरने वाली है। तेलंगाना बीजेपी को बुला रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में वर्षों में भाजपा के तेजी से विस्तार का उल्लेख किया। उन्होंने तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल जैसे राज्यों में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साहस की बहुत गर्व से सराहना की। पीएम मोदी ने विभिन्न दलों के बारे में बात की जो अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं और हमें न तो उन पर हंसना चाहिए और न ही उनका मजाक उड़ाना चाहिए। इसके बजाय हमें उनसे सीखना चाहिए और ऐसे कृत्यों को करने से बचना चाहिए जो उन्होंने किए हैं।

प्रसाद ने कहा कि मोदी जी ने कहा कि आज जब हम तेलंगाना में है तो भाजपा बहुत जगह आगे बढ़ी है। भाजपा को उसके काम, उसकी गवर्नेंस और ईमानदारी के कारण जनता का बहुत आशीर्वाद मिलता है। लेकिन बहुत से ऐसे प्रदेश हैं, जहां अभी भी संघर्ष जारी हैं। कार्यकर्ता वहां बिना सत्ता की परवाह करते हुए संघर्ष और बलिदान करते हैं। इस दिशा में उन्होंने केरल, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की बात की। उन्होंने कहा कि हमारी सोच लोकतांत्रिक है। तभी सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे, लेकिन उनकी विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी हमने बनवाई। हमारी सोच लोकतांत्रिक है, इसीलिए जब हमने प्रधानमंत्री म्यूजियम बनाया तो देश के सारे प्रधानमंत्रियों को हमने उसमें स्थान दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दो बातें बहुत रोचक कही। पहली – हमारा उद्देश्य P2 से G2 का होना चाहिए अर्थात pro people, pro active governance (जनता सापेक्ष, सुशासन सापेक्ष) हमारी पूरी कार्य पद्धति होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने दूसरी बात कही कि हमारी सोच होनी चाहिए तुष्टिकरण से तृप्तिकरण और ये जब हम करेंगे तभी हमारे जो लक्ष्य हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पूरे हो पाएंगे।

उत्तराखंड: चलती कार पर ऊपर से गिरा बोल्डर, पति पत्नी की हुई मौत

0

चमोली ,। रविवार दोपहर को कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग पर चलती कार में एक बड़ा बोल्डर गिरने से हादसे में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोल्डर गिरने से कार बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर पुलिस, प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी से शवों को रेसक्यू किया। जिसके बाद कर्णप्रयाग उपजिला चिकित्सालय के मोर्चरी में अन्य कार्रवाई की गई। कर्णप्रयाग के तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव के अनुसार रविवार अपराह्न करीब 3 बजकर 35 मिनट पर कंट्रोल रूम से सूचना मिली की कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर बगोली से करीब दो सौ मीटर आगे नारायण बगड़ की ओर एक आल्टो कार में बड़ा बोल्डर गिर गया है। जिस पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई। यहां स्थानीय ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से शवों को रेसक्यू किया गया। घटना में कार में सवार बलबीर सिंह (45 वर्ष) पुत्र पुष्कर सिंह निवासी मेटा, कुलसारी एवं उनकी पत्नी सावित्री देवी (40 वर्ष) की मौत हो गई। बताया जा रहा कि बलबीर सिंह की गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। रविवार को दंपति देहरादून से कुलसारी जा रहे थे। तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही अन्य कार्रवाई की जा रही है।
पति-पत्नी की मौत से गांव में छाया मातम
रविवार को नारायणबगड़ कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर बगोली शिव मंदिर से समीप कार पर भारी भरकम बोल्डर गिरने से मेटा निवासी पति पत्नी दोनों का निधन हो गया। जिस कारण उनके गांव में मातम पसर गया है। वहीं उनके बच्चे इस दुर्घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। रविवार को बलबीर सिंह अपनी पत्नी के साथ आल्टो कार कार नंबर यूके 11, 6123 से कुलसारी जा रहे थे। जैसे ही कार बगोली शिव मंदिर से आगे नारायणबगड़ की तरफ गई उपर से एक बड़ा बोल्डर कार के उपर आ गिरा। जिससे कार पूरी तरह से पिचक गई। कार सवार पति पत्नी दोनों की मौत हो गई। वहीं इस घटना से उनके गृह क्षेत्र मैट कुलसारी में मातम पसर गया है। जिसने भी इस घटना को सुना वह इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहा है। उनके दोनों बच्चे 21 वर्षीय नेहा और 18 वर्षीय निक्की को इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं उनके बूढ़े मां बाप के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिवंगत बलवीर सिंह के परम मित्र केसर सिंह नेगी ने बताया कि उनकी मृत्यु का समाचार सुनकर उन्हें भी विश्वास नहीं हो पा रहा है। बलवीर सिंह का गांव में सभी के साथ मधुर व्यवहार रहता था उनकी मृत्यु से गांव में मातम पसरा हुआ है। वही इष्ट मित्र गणों को इस घटना पर विश्वास नहीं हो पा रहा है। मृतक बलबीर सिंह अपनी पत्नी सावित्री देवी का इलाज करा कर देहरादून से वापस अपने गांव लौट रहे थे।

बेजुवान की मददगार बनी पुलिस, “कुछ दिनो से एक खच्चर के पॉव में फंसे लौटे को निकालने में कामयाब रहे पुलिस के जवान”

0

रुद्रप्रयाग- खबर केदारनाथ धाम से है यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मि एक बेजुवान खच्चर के लिये मददगार साबित हुई। ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा धाम मे विचरण कर रहे एक बेजुबान खच्चर के पिछलेे बायें पैर में पानी का लोटा फंसा हुआ दिखा जिस कारण यह बेजुबान पशु काफी परेशान था। खच्चर के इस पैर में बदबू भी आ रही थी। खच्चर के पास जाने पर वह भाग रहा था ऐसे में उसकी मदद करना आसान नहीं लग रहा था
पुलिस जवानों द्वारा ऐसे में एक अनुभवी खच्चर संचालक की मदद ली गई व खच्चर को काबू में लाया गया। उसे प्यार से सहलाया गया फिर पुलिस जवानों के सहयोग से
खच्चर के पैर से लोटा निकला,गया निकटवर्ती पशु चिकित्सालय से आवश्यक दवाई इत्यादि का प्रबन्ध करने के उपरान्त खच्चर को छोड़ा गया। लौटा निकल जाने के बाद खच्चर काफी राहत महसूस कर रहा था।

सिरफिरे ने युवती पर घर में घुसकर चाकुओं से किया वार, मां के साथ की मारपीट, फिर घमकी देकर हुआ फरार

0

हरिद्वार, जनपद के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक द्वारा युवती को चाकू मारने की घटना प्रकाश में आई है, मिली जानकारी के मुताबिक घर में युवक ने घुसकर युवती पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया इस दौरान बचाव में आई मां के साथ भी मारपीट की भी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इस वारदात पर सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक ज्ञान चंद निवासी गांव आन्नेकी ने शिकायत देकर बताया कि दो जून की शाम को साढ़े चार बजे घर पर उसकी पत्नी ममता देवी व बेटी शबनम अकेली थी। इस दौरान अंकुर निवासी निरगाजनी मुजफ्फरनगर उनके घर में घुस आया और उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया।
जिससे उनकी बेटी बेहोश होकर गिर गई। शबनम के शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले बबलू कुमार, विनेश कुमार, सचिन, अति आदि जब युवती को छुड़ाने के लिए पहुंचे और आरोपी का विरोध किया तो वह चाकू लेकर इन लोगों के पीछे भी दौड़ने लगा।
शबनम के पिता का कहना है कि आरोपी जाते हुए भी उनकी बेटी को हत्या की धमकी भी देकर गया।

सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल का कहना है कि आरोपी अंकुर की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। उसके रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। युवती की हालत में फिलहाल सुधार है। आरोपी अंकुर बहादाबाद में अपने रिश्तेदारों के यहां पर रह रहा है, बताया जा रहा है कि वह युवती से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और युवती उसे मना कर रही थी।