Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 919

मानव तस्करी एवं अनैतिक देह व्यापार, और भिक्षावृत्ति पर लगाम कसने को लेकर राज्य महिला आयोग ने ली बैठक

0

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड राज्य में मानव तस्करी एवं अनैतिक देह व्यापार, भिक्षावृत्ति आदि विषय पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि देह व्यापार पर नियंत्रण लगाने तथा इसमें शामिल महिलाओं हेतु सृदृढ पुनर्वास, सुधार गृह की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने अवैध व्यापार में लिप्त महिलाओं की काउंसलिंग कर, उनके मानसिक संतुलन में सुधार हो एवं उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण इत्यादि दिए जाने पर जोर दिया ताकि भविष्य में होने वाली ऐसी घटनाओं के प्रति जागरूक और सचेत रहे हैं तथा स्वस्थ एवं सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध लगातार बढ़ते अपराध, भिक्षावृत्ति पर रोकने तथा रिहैब्लीटेशन सैण्टर ऐसे बनने अनिवार्य हैं, जिनमें काउंसिलिंग के साथ ही पीडितो की आर्थिक मदद हो एवं उसके रोजगार के लिए भी सुविधा हो।
बैठक में सदस्य-सचिव, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग कामिनी गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), पी० रेणुका, डीन, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून राजेश बहुगुणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन, देहरादून राजेश चतुर्वेदी, इम्पावरिंग पिपुल सोसायटी एनजीओ ज्ञानेन्द्र, आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस के आह्वान पर जनसरोकारों की लड़ाई के लिए विरोधी दल हुये गोलबंद

0

देहरादून, उत्तराखंड में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के आह्वान पर जनसरोकारों की लड़ाई के लिए विरोधी दल गोलबंद होने लगे हैं। देहरादून में गुरुवार को कांग्रेस, सपा और वामपंथी दलों ने एक सर्वदलीय समिति का गठन हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को समिति की कमान सौंपी गई। माहरा ने कहा कि प्रदेश में अब सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ी जाएगी। इस गठबंधन से अभी बहुजन समाज पार्टी बाहर है।

कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण एवं जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर चिंतन मंथन हुआ। सभी दलों के अध्यक्षों ने वर्तमान परिदृश्य पर चिंता जाहिर की। सभी नेताओं का मत था की एक समान न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर सभी दलों को अग्रसर होना होगा। प्रदेश के बिगड़ते हुए सौहार्द एवं सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई।
एक सर्वदलीय समिति का गठन किया गया, जिसका सर्वसम्मति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा को अध्यक्ष बनाया गया। निर्णय लिया गया कि हर महीने सर्वदलीय समिति की बैठक होगी। बैठक में भविष्य के एजेंडे एवं रणनीति पर विचार विमर्श होगा। आगामी बैठकों में हर दल से और अधिक लोगों को प्रतिनिधित्व देने पर विचार हुआ।

साथ ही तय हुआ कि धर्म निरपेक्षता में विश्वास रखने वाले दलों व व्यक्तियों को खुले दिल से सर्वदलीय समिति में आमंत्रित किया जाएगा। आरोप लगाया गया कि सत्तारूढ़ दल की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है। फैसला हुआ कि समिति राज्यपाल मुलाकात कर एक सर्वदलीय ज्ञापन सौंपेगी। इसमें प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जाएगा।
मलिन बस्तियों को नियमित किया जाए
मलिन बस्तियों को नियमित कराने के लिए सामूहिक लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा गया कि सर छुपाने के लिये एक अदद छत का अधिकार सभी का है। न्यू कैंट रोड में धारा 144 हटाई जाएबैठक में न्यू कैंट रोड में धारा 144 हटाए जाने की मांग की गई। कहा गया कि राज्य सरकार ने विपक्षी दलों के प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री आवास हो या राजभवन किसी भी विपक्षी दल को कूच या घेराव करने की अनुमति नहीं है। इस प्रतिबंध को लोकतंत्र एवं अभिव्यक्ति की आजादी का खुला उल्लंघन बताया गया।

इन मुद्दों पर भी हुआ मंथन
बैठक में राज्य की आर्थिक स्थिति, सामाजिक ताने-बाने और आंतरिक सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। सभी ने एक स्वर में इस बात को माना कि आज देश एवं प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी लगी है। बुलडोजर का डर दिखाकर गरीब जनता को डराया व धमकाया जा रहा है। अग्निपथ योजना को प्रदेश एवं देश के लिए आत्मघाती बताया गया। बैठक में धार्मिक सद्भाव के प्रति दृढ़ संकल्प का प्रस्ताव पारित किया गया।

‘बीज बम अभियान सप्ताह’ का शुभारंभ : मानव एवं वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में सराहनीय कदम : मुख्यमंत्री

0

“पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पुस्तक ‘हिमालयी जन सरोकार’ का हुआ विमोचन”

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘बीज बम अभियान सप्ताह’ का शुभारंभ किया। हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान ‘जाड़ी’ द्वारा यह बीज बम अभियान सप्ताह 09 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक चलाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पुस्तक ‘हिमालयी जन सरोकार’ का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान द्वारा श्री द्वारिका प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में बीज बम अभियान की शुरूआत कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। यह मानव एवं वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में सराहनीय कदम है। समय के साथ जैव विविधता प्रभावित हो रही है। जंगली जानवरों को जंगलों में खाद्य की उपलब्धता हो, इस दिशा में बीज बम अभियान एक अच्छा प्रयोग है। यह वैज्ञानिक तरीके से चलाया जा रहा अभियान है, जिसमें खर्चा भी बहुत कम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अभियान जन भागीदारी से ही बड़ा अभियान बनता है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान तभी सफल होते हैं, जब उनमें अधिक से अधिक जन सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन कर क्या दे सकते हैं, इस बारे में सबको गम्भीरता से सोचना होगा एवं इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है। इकोलॉजी के संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार अनेक कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड में सकल पर्यावरणीय उत्पाद (जीईपी) का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार इकोलॉजी एवं इकोनॉमी में सामंजस्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती मनायेगा। 2025 तक उत्तराखण्ड को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विभागों, संस्थानों एवं सामाजिक क्षेत्र से लोगों द्वारा प्रदेश हित में क्या किया जा सकता है, इस दिशा में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। राज्य के समग्र विकास के लिए विचारों की श्रृंखला ‘बोधिसत्व’ कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े बुद्धिजीवियों के सुझाव लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीज बम अभियान को व्यापक स्तर तक ले जाना होगा।

इस अवसर पर डॉ. मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’, बीज बम अभियान के संस्थापक श्री द्वारिका सेमवाल, पूर्व प्रमुख वन संरक्षक श्री जयराज, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी श्री प्रशांत आर्य, कुलपति एस.जी.आर.आर यूनिवर्सिटी डॉ. यू. एस. रावत, प्रो. एम.एस.पंवार, प्रो. एम.एस.एम. रावत, डॉ. अरविन्द दरमोड़ा, एम्स ऋषिकेष से डॉ. संतोष, श्रीमती सावित्री उनियाल एवं वर्चुअल माध्यम से राज्य के विभिन्न जनपदों से जुड़े अधिकारी व इस अभियान से जुड़े लोग शामिल थे।

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या, भारत में राष्ट्रीय शोक

0

टोकियो, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। आबे नारा शहर में इलेक्शन कैंपेन के दौरान स्पीच दे रहे थे। 42 साल के हमलावर ने पीछे से फायरिंग की। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम यामागामी तेत्सुया है और वो आबे की नीतियों से नाखुश था।

दो गोलियां लगने के फौरन बाद आबे गिर पड़े। उन्हें हेलिकॉप्टर से नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। 6 घंटे तक मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इलाज के दौरान आबे को दिल का दौरा भी पड़ा। घटना भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे (जापान के समय के मुताबिक सुबह 11.30 बजे) की है, आबे की जान बचाने की कोशिश करने वाली मेडिकल टीम में शामिल एक डॉक्टर ने कहा- आबे को लगी एक गोली उनके दिल तक पहुंच गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आबे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा- भारत और जापान के रिश्तों और ग्लोबल पार्टनरशिप में आबे की अहम भूमिका रही। आज पूरे भारत में शोक है। इस मुश्किल वक्त में हम पूरी ताकत के साथ अपने जापानी भाई-बहनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने शिंजो के सम्मान में कल यानी 9 जुलाई को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की।
हमलावर यामागामी तेत्सुया को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से गन बरामद हुई है। ये किसी टीवी कैमरे की तरह नजर आती है। जापानी मीडिया के मुताबिक हमलावर ने हैंडमेड गन का इस्तेमाल किया। वो मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स का मेंबर था।

बड़ी खबर : विभागीय पदोन्नति के नाम पर प्राथमिक शिक्षकों से छलावा, अब सड़कों पर उतरेंगे प्राथमिक शिक्षक

0

कोटद्वार, प्रदेश के शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र गढ़वाल मंडल में इस वक्त प्राथमिक शिक्षक जो कि अब सड़कों में उतरने का मन बना चुके हैं क्योंकि गढ़वाल मंडल के प्राथमिक शिक्षकों के साथ पूरी तरह से छलावा हुआ है
उत्तराखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दीपक नेगी ने आक्रोश जताते हुए जारी बयान में कहा है कि शिक्षा विभाग में तीन वर्षों से लम्बित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को माध्यमिक विद्यालयों में एलटी स्नातक वेतनक्रम में पदोन्नति के लिए 30 प्रतिशत विभीगीय पदोन्नति के माध्यम से पदोन्नति की जानी थीं जबकि मण्डलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल, नैनीताल द्वारा 234 प्राथमिक शिक्षकों को 4 जुलाई 2022 को पदोन्नति के आदेश निर्गत कर दिये गये है लेकिन मण्डलीय अपर निदेशक मा0शि0 गढवाल मण्डल, पौडी द्वारा 15 दिनों के बाद काउन्सलिंग की तिथि दी गई है जबकि 19 मार्च 2021 को पदोन्नति के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कर ली गई थी। मण्डलीय अपर निदेशक मा0शि0 गढवाल मण्डल, पौडी द्वारा अनिवार्य स्थानान्तरण की सूची व रिक्ति जारी कर पदोन्नत प्राथमिक शिक्षकों के साथ छलावा है दिनांक 13 जुलाई 2022 से विभागीय 30 प्रतिशत पदोन्नति मात्र एक दिखावा मात्र रह जायेगा क्योंकि 25-30 वर्षो से दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों के साथ अन्याय है क्योंकि रिक्त पद स्थानान्तरण से भर दिये जायेंगे। इससे उच्चाधिकारियों की प्राथमिक शिक्षकों के प्रति मानसिकता झलकती हैं। जिसका खामियाजा प्राथमिक शिक्षकों को भुगतना पड़ेगा। तीन वर्षो से उच्चाधिकारियों द्वारा कुछ न कुछ अडंगा लगा कर उक्त पदोन्नतियो को बाधित किया जा रहा है। साथ ही उक्त काउन्सलिंग में वाणिज्य, गृह विज्ञान व उर्दू विषय के प्राथमिक शिक्षकों को सम्मिलित नहीं किया गया है जबकि उक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की भी जांच पूर्व में ही कर ली गयी थी। जिस कारण प्राथमिक शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। माननीय शिक्षा मंत्री, विधान सभा अध्यक्ष व सचिव विद्यालयी शिक्षा के आदेशों के बाद भी उच्चाधिकारी मनमानी पर उतारू हैं। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी गढ़वाल मांग करता है कि गढवाल मण्डल में यदि एल०टी० 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नतियों की काउन्सलिंग स्थानान्तरण से पूर्व पदोन्नतियां की जाय व उक्त विषय के प्राथमिक शिक्षकों को भी काउंसलिंग में सम्मिलित किया जाय व साथ ही गढवाल मण्डल में कुमाऊं मण्डल से 15 दिन देरी से काउन्सलिंग क्यो रखवायी गयी इसकी जांच कर कार्यवाही की जाय। यदि उक्त मांगों पर अतिशीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी तो मण्डलीय अपर निदेशक मा०शि०, गढवाल मण्डल, पौड़ी के कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षकों को तालाबंदी जैसे कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

 

एम्स में कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से फ्रेशर पार्टी का आयोजन, विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम किये प्रस्तुत

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से शुक्रवार को बी.एस.सी नर्सिंग- 2021 बैच की फ्रेशर पार्टी का आयोजन आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शुक्रवार को आयोजित समारोह का एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह के साथ ही संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव मित्तल व प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. स्मृति अरोड़ा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
समारोह की शुरूवात मां सरस्वती वंदना से हुई। निदेशक एम्स प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने समारोह की थीम फोनिक्स बॉलीवुड को उजागर करते हुए न्यू लर्निंग न्यू स्किल को पढ़ाई में अपनाने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान डीन एकेडेमिक प्रो. मनोज गुप्ता द्वारा छात्राओं को फ्रेशर पार्टी के यादगार पलों को संजोने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. स्मृति अरोड़ा ने नए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के नर्सिंग प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में नर्सिंग छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृ​तिक कार्यक्रम के साथ ही रैंप वॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, ट्यूटर सहित संस्थान के विद्यार्थियों ने शिरकत की।
समारोह का समापन कॉलेज ऑफ नर्सिंग सहायक आचार्य मनीष शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

 

बदरीनाथ धाम के अब तक 939491यात्रियों ने किये दर्शन,
गंगोत्री धाम में 8 जुलाई तक पहुंचे 444078 यात्री

देहरादून, उत्तराखंड़ में चारधाम यात्रा में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई, अभी लगातार चारधाम दर्शन के लिये लोगों की लाइन लगी हुई है, इस बार पिछले सालों के सभी रिकार्ड पीछे छूट चुके हैं, जानिये आज तक कितने दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों चारधाम की यात्रा कर चुके हैं |

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 8 जुलाई शाम तक 939491

• आज शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 2128
( शिरोबगड़ में अवरूद्ध हुआ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुल गया है । वाहन
वैकल्पिक सड़क मार्ग श्रीनगर (गढ़वाल)से खेड़ा खाल तथा खांकरा से छांतीखाल होते हुए रूद्रप्रयाग पहुंच सकते है। कतिपय स्थानों लामबगड़, पागलनाला में आंशिक भूस्खलन)

 

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 8 जुलाई शायं तक 869158
(हेलीकॉप्टर से 83310 तीर्थयात्री भी शामिल)

• श्रद्धालु जिन्होने आज दर्शन किये -1837
( केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू )
3-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 8 जुलाई तक 444078

( गंगोत्री सड़क मार्ग सुचारू है।)

• आज शाम तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 907

4-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 8 जुलाई तक 340645

• आज दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 642

( यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है ।)

• 8 जुलाई शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1808649

• 8 जुलाई शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 784723

• 8 जुलाई शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2593372
( पच्चीस लाख तिरानब्बे हजार तीन सौ बहत्तर )

• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 7 जुलाई तक – 172277
• निरंतर चल रही चारधाम यात्रा
• प्रदेश‌ सरकार, जिला पुलिस- प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन विभाग, मंदिर समिति की अपील तीर्थयात्री मौसम अलर्ट, सड़क मार्ग की स्थिति बारिश की स्थिति देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश भूस्खलन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहें। यात्रा के दौरान जोखिम न लें।

उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा- सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाईन अथवा फिजीकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

 

 

ब्रैकिंग : प्रदेश में 9 से 15 जुलाई तक चलेगा बीज बम अभियान, मुख्यमंत्री धामी अभियान का करेंगे शुभारंभ

देहरादून, मानव और वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने के लिये हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाडी द्वारा वर्ष 2017 से उत्तराखंड में “बीज बम अभियान” चलाया जा रहा है। बीज बम अभियान उत्तराखंड़ के साथ आज देश के 18 राज्यों मे विस्तार पा चुका है। बीज बम अभियान से ज्यादा से आम जन मानस को जोड़ने के लिये वर्ष 2019 से हर वर्ष 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाता है।

इसी परिपेक्ष में कल 9 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी इस वर्ष के बीजबम अभियान सप्ताह शुभारम्भ सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में करेंगे, इसके
साथ ही राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर आवश्यक रूप से छात्रों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ लाईव कार्यक्रम में शामिल होने के लिये के लिये भी आदेशित किया गया है।

“बीजबम” अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि यह अभियान वर्ष 2017 को उत्तरकाशी से आरंभ किया गया था। अब हर वर्ष यह अभियान स्कूल और अन्य संस्थान, स्थानीय ग्रामीण संगठन, महिला संगठन व स्वयंसेवी संस्थान तथा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं बीजबम अभियान को चलाते है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण का यह बहुत ही मुफीद व सरल तथा सस्ता तरीका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उठाये कदम से निश्चित रूप से ही अभियान को बल मिलेगा और यह अभियान पर्यावरण के लिये भी सहायक सिद्ध होगा।

 

ब्रैकिंग : प्रशासन ने तैयार किया कांवड़ मेला- 2022 और वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन प्लान

देहरादून, उत्तराखण्ड़ सरकार ने सावन मास में शुरू होने वाली शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ मेला- 2022 और वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन प्लान तैयार किया है, जो निम्न प्रकार है |

1- दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबन्द से गागलहेडी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश को डायवर्ट किया जायेगा।

2- हरिद्वार सीमा में प्रवेश किये हुये दिल्ली से देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे, बड़े वाहनों को बिझौली से NH 344 से भगवानपुर से मण्डावर से छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

3- दिल्ली-मेरठ – मु0नगर से आने वाले वाहन मु०नगर से मंगलौर से नगला इमरती से सर्विस लेन से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से एस०एम० तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

4- यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन NH-344 भगवानपुर से सालियर हाईवे से बिझौली से सर्विस लेन होते हुए NH-334 से नगला इमरती से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर होते हुए जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

5. यदि मंगलौर में या नगला इमरती में यातायात का दबाव होता है तो यातायात को पुरकारजी से डायवर्जन कर खानपुर चैक पोस्ट होते हुए लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

6. यदि दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, पंजाब की ओर से कोई वाहन नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाना चाहता है तो उन्हें लक्सर तिराहे से रायसी से बालावाली होते हुए बिजनौर मार्ग से भेजा जायेगा।

7- यदि भगवानपुर से छूटे हुये वाहन इमलीखेडा, धनौरी की तरफ आते हैं तो उन वाहनों को धनौरी से सलेमपुर होते हुए शिवालिक नगर से BHEL होते हुए भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते ब्रहमपुरी तिराहे से हिलबाईपास होते हुए दूधाधारी तिराहे से पुराना ARTO चौक से होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पार्क कराये जायेंगें।

8. हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उoप्रo से गंगोत्री / यमुनात्री को जाने वाले वाहन मेरठ, मु०नगर ( रामपुर तिराहा ), देवबन्द, गागलहेडी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री / यमनोत्री को जायेंगे।

9. हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उ0प्र0 से केदारनाथ / बद्रीनाथ को जाने वाले वाहन मेरठ, मीरापुर, बिजनौर, कोटद्वार, पौडी, श्रीनगर केदारनाथ / बद्रीनाथ को जायेंगे।

10. बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किये गये सभी प्रकार के वाहनों की निकासी शमशान घाट पुल से श्रीयंत्र पुल होते हुए बुढीमाता तिराहे से देशरक्षक से सिहद्वार की तरफ को जायेंगे जहां से सभी वाहन NH 334 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

11. अलकनन्दा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पन्तद्वीप पार्किंग भर जाने के फलस्वरूप वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान तथा सर्वानन्दघाट पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

12. मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली / बस व अन्य वाहनों को 4.2 किमी० से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलघारा पार्किंग में लाया जायेगा।

13. देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मु०नगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।

14. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते दिल्ली, मेरठ व मु०नगर जाने वाले वाहन नटराज चौक से भानियावाला होते हुए देहरादून से डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।

15. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते नजीबाबाद, बिजनौर की ओर जाने वाले वाहन नेपाली तिराहा से दूधाधारी चौक से चण्डी चौक से बायें चण्डीपुल होते हुए नजीबाबाद की ओर जायेगें।

नोट:- यदि हिल बाईपास खुलता है तो हरिद्वार से देहरादून ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते हुए ब्रहमुपरी तिराहा से हिलबाईपास मार्ग से दूधाधारी तिराहा अपने गन्तव्य को जायेंगे।

रोडवेज बसों हेतु यातायात प्लान

1. देहरादून / ऋषिकेश से आने वाली सभी रोडवेज बसों को नेपाली तिराहा से रायावाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।

2. नजीबाद / बिजनौर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को चिडियापुर से 4.2 माईल स्टोन से डायवर्ट कर गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।

3. दिल्ली / मेरठ / मु०नगर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को ऋषिकुल मैदान / हरिराम आर्य इण्टर कॉलेज पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।

नोट:- सभी रोडवेज बसे अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी।

पैदल कॉवड यात्रीयों हेतु यातायात प्लान

मेरठ मुजफ्फर नगर की ओर जाने वाले पैदल कॉवड यात्री हर की पैड़ी से गंगाजल लेने के पश्चात रोडीबेलवाला रैम्प से केशव आश्रम तिराहा से ओमपुल के सामने रेगुलेटर के ऊपर से होते हुए शंकराचार्य चौक से नहर पटरी से सिंहद्वार चौक से आर्यनगर चौक से ज्वालापुर लालपुल पार कर जटवाड़ा पुल से नहर पटरी होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को प्रस्थान करेगें ।

नजीबाबाद / मुरादाबाद की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी से सीसीआर चौक से बायीं ओर होते हुए दीनदयाल पार्किंग अण्डर पास होते हुए आस्था पथ से आनन्द वन समाधी पार्किंग से चौकी रोडबलेवाला के सामने से सर्विस रोड होते हुए चण्डी चौक से 4.2 तिरछा पुल से पहले नहर पटरी मार्ग से रसियाबढ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

देहरादून / ऋषिकेश की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी से भीमगौडा बैरियर से खडखडी चौकी होते हुए सूखीनदी बैरियर से दूधाधारी तिराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

भारी वाहनों हेतु पार्किंग स्थल

कांवड़ मेला पर्व के दौरान भारी वाहनों को रोकने के लिये निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन ना हो।

मुरादाबाद बिजनौर नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क किये जायेगें।

दिल्ली-मेरठ की तरफ से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन नारसन बार्डर, देवबन्द तिराहा, बिजौली देहरादून बाईपास के पास खडा किया जायेगा।

रूड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कालेज के पास हाईवे पर ट्रक ले- बाई तथा सर्विस रोड पर व ख्याति ढाबा (बहरादराबाद) के पास खडा किया जायेगा।

लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरूपुर चौकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चौकी के पास पार्क कराया जायेगा ।

देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाल तप्पड़ में पार्क किया जायेगा। > ऋषिकेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली फार्म से डायवर्ट कर लालतप्पड में पार्क कराया जायेगा।

हरियाणा – सहारनपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को मण्डावर चौकी के पीछे सर्विस लेन व मण्डावर से आगे रायपुर में सर्विस लेन में पार्क किया जायेगा ।

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो / विकम तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान

1- देहरादून / ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो / बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा

2- ज्वालापुर / बीएचईएल की तरफ से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।

3- जगजीतपुर से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें ।

4- कनखल से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक से वापस जायेगें ।

5- हिलबाईपास से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें ।

⏩ नोट:- 1- चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।

2- शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

3 – भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

आगामी कांवड़ मेला के दौरान पार्किग का चिन्हीकरण

– ऋषिकुल मैदान- बसों हेतु ।

– हरिराम इण्टर कॉलेज पार्किगं बसों हेतु ।

– बैरागी कैम्प-ट्रक / ट्रेक्टर ट्रॉली / बसों / हल्के वाहन / मोटरसाईकिल हेतु ।

– पं0 दीनदयाल (धोबीघाट) पार्किंग-हल्के वाहन / स्कूटर / मोटरसाईकिल हेतु

– पन्तद्वीप पार्किग – कार / मो०सा० हेतु ।

– चमगादड़ टापू पार्किग – ट्रैक्टर ट्राली / बस / कार / मोटरसाईकिल हेतु।

– गढ्ढा पार्किग – कार/बाइक हेतु ।

– लालजीवाला पार्किग – देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले यात्री वाहन / बसों हेतु ।

– सर्वानन्द घाट पार्किंग-हल्के वाहनो हेतु ।

– नीलधारा पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों हेतु।

– गौरीशंकर पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों हेतु ।

– रोडीबेलवाला पार्किंग रिजर्व।

रांग काल से शुरू हुआ प्रेम, होटल के कमरे में खत्म, अमन निकला जावेद मलिक, अब दे रहा जान से मारने की धमकी

0

देहरादून, मोबाइल फोन पर लड़की से गलती से राॕग कॉल क्या लगी, उसकी इज्जत और जान पर ही बन आई। मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यहां के तपोवन क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की से कुछ दिन पहले एक रांग काल लग गई थी। सामने से किसी अमन ने कॉल उठाया। इसके बाद सॉरी और मेंशन नॉट के बाद काल काट दी गई। लेकिन युवक सुबह शाम लड़की को हाय..और गुड मार्निंग के संदेश भेजने लगा, आखिर में लड़की प्रभावित हुई और मामला बातचीत से शुरू हो गया। इसके बाद लड़के ने लड़की से उसके बारे में तमाम जानकारियां लीं और पेटीएम से उसके खाते में बीस हजार रूपये डाल दिए। लड़की और ज्यादा प्रभावित हो गई। अब वह लड़की से मिलने का आग्रह करने लगा। 6 जुलाई को दोनों के बीच मुलाकात तय हुई।
दोनों क्रास रोड माल के पास मिले और फिर यहां से लड़का लड़की को घुमाने के लिए राजपुर की ओर ले गया। रास्ते में दोनों ने खाना खाया और लड़का थोड़ा और थोड़ा और करते हुए उसे मसूरी ले पहुंचा। यहां तय हुआ कि घुमने के बाद कुछ देर आराम किया जाएगा। होटल में कमरा बुक हो गया, चालाक युवक ने अपनी आईडी से नहीं बल्कि लड़की की आईडी से कमरा बुक करा लिया। इसके बाद दोनों फिजिकल भी हुए। इस बीच युवती की बड़ी बहन वहां पहुंच गई। बड़ी बहन ने पूछा तो युवक ने बताया कि उसका नाम जावेद मलिक है और वह शादी शुदा है।

इसके बाद सब अपने अपने अपने घर लौट गए। कल सबुह से युवक यवती को फोन पर मिलने के लिए बुला रहा है। मना करने पर वह उसे धमकियां दे रहा है।
दिन भर परेशान रहने के बाद आखिर लड़की मदद के लिए रायपुर पुलिस थाने पहुंची और पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जावेद मलिक की तलाश की जा रही है।

ब्रैकिंग : प्रदेश में 9 से 15 जुलाई तक चलेगा बीज बम अभियान, मुख्यमंत्री धामी अभियान का करेंगे शुभारंभ

0

देहरादून, मानव और वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने के लिये हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाडी द्वारा वर्ष 2017 से उत्तराखंड में “बीज बम अभियान” चलाया जा रहा है। बीज बम अभियान उत्तराखंड़ के साथ आज देश के 18 राज्यों मे विस्तार पा चुका है। बीज बम अभियान से ज्यादा से आम जन मानस को जोड़ने के लिये वर्ष 2019 से हर वर्ष 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाता है।

इसी परिपेक्ष में कल 9 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी इस वर्ष के बीजबम अभियान सप्ताह शुभारम्भ सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में करेंगे, इसके
साथ ही राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर आवश्यक रूप से छात्रों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ लाईव कार्यक्रम में शामिल होने के लिये के लिये भी आदेशित किया गया है।

“बीजबम” अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि यह अभियान वर्ष 2017 को उत्तरकाशी से आरंभ किया गया था। अब हर वर्ष यह अभियान स्कूल और अन्य संस्थान, स्थानीय ग्रामीण संगठन, महिला संगठन व स्वयंसेवी संस्थान तथा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं बीजबम अभियान को चलाते है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण का यह बहुत ही मुफीद व सरल तथा सस्ता तरीका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उठाये कदम से निश्चित रूप से ही अभियान को बल मिलेगा और यह अभियान पर्यावरण के लिये भी सहायक सिद्ध होगा।

हल्द्वानी नगर निगम ने दी छूट, 31 अगस्त तक बढ़ी बकाया किराया जमा करने की अवधि

0

महानगर हल्द्वानी में नालों एवं नालियों से अवैध निर्माण अतिक्रमण को हटाया जाएगा : मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नगर निगम की परिसंम्पत्तियों ,संपत्ति एवं दुकानों का किराया जमा किया जा रहा है | नगर निगम मेयर का कहना है कि कोविड-19 के दौरान किराया जमा करने में कुछ कमी आई थी, वर्तमान में व्यापार मंडल शहर के नेता गण एवं व्यापारी नगर निगम मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला से मिलने नगर निगम पहुंचे , जिनके द्वारा आग्रह किया गया है ,कि कि यदि नगर निगम किराया जमा करने के लिए छूट प्रदान कर दे नगर निगम मेयर के द्वारा बताया गया कि कार्यकारिणी में इस विषय में विचार विमर्श करने के उपरांत 31 अगस्त का समय बकाया किराया जमा करने के लिए नगर निगम के द्वारा छूट प्रदान कर दी गई है |

वहीं नगर निगम मेयर डॉक्टर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा बताया गया है कि बरसात के मौसम में डेंगू का लारवा एवं मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए शहर में सैनिटाइजिंग एवं फागिंग के साथ नालों की साफ-सफाई करवाई गई है |

उन्होंने बताया कि मानसून जनित रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं वही उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि शहर में ड्रेनेज प्लान लगभग तैयार हो चुका है महानगर हल्द्वानी में नालों एवं नालियों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा |

राज्य में भारी वर्षा होने की संभावना, जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, जारी किये फोन नम्बर

0

(अशोक पाडे़य)

अल्मोड़ा, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल (9 जुलाई) को राज्य के अन्य जनपदों के साथ साथ अल्मोड़ा जनपद में भी भारी से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इस क्रम में जिला अधिकारी वंदना द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मौसम को मध्य नज़र रखते हुए समस्त उपजिलाधिकारी /तहसीलदार अपनी-अपनी तहसीलो में कंट्रोल रूमों को 24×7 सक्रिय रखें तथा राष्ट्रीय राजमार्ग / लो०नि० वि०विभाग /पी०एम०जी०एस०वाई० के समस्त खण्ड अपने से सम्बंधित मोटर मार्गों पर जे॰सी॰बी॰ को यथास्थान तैनाती की स्थिति में रखें, ताकि मार्ग बाधित होने पर तत्काल मार्गों को खोला जा सके। अधि०अभि० विद्युत वितरण खंड / अधि०अभि० जल संस्थान को बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं , जिससे कि आम जन को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आपदा / घटना की सूचना से तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष नंबर05962-237874/05962-237875 मो०न० 7900433294 को सूचना से अवगत कराए ।

 

एम्स में कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से फ्रेशर पार्टी का आयोजन, विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम किये प्रस्तुत

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से शुक्रवार को बी.एस.सी नर्सिंग- 2021 बैच की फ्रेशर पार्टी का आयोजन आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शुक्रवार को आयोजित समारोह का एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह के साथ ही संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव मित्तल व प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. स्मृति अरोड़ा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
समारोह की शुरूवात मां सरस्वती वंदना से हुई। निदेशक एम्स प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने समारोह की थीम फोनिक्स बॉलीवुड को उजागर करते हुए न्यू लर्निंग न्यू स्किल को पढ़ाई में अपनाने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान डीन एकेडेमिक प्रो. मनोज गुप्ता द्वारा छात्राओं को फ्रेशर पार्टी के यादगार पलों को संजोने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. स्मृति अरोड़ा ने नए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के नर्सिंग प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में नर्सिंग छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृ​तिक कार्यक्रम के साथ ही रैंप वॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, ट्यूटर सहित संस्थान के विद्यार्थियों ने शिरकत की।
समारोह का समापन कॉलेज ऑफ नर्सिंग सहायक आचार्य मनीष शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

कौन है शिंजो आबे पर गोली चलाने वाला हमलावर, क्यों मारी गोली, कैसे दिया घटना को अंजाम…!

0

टोकियो, जापानी अधिकारियों ने उस बंदूकधारी की पहचान कर ली है जिसने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार सुबह पश्चिमी नारा शहर में एक भाषण के दौरान हत्या कर दी। पुलिस ने एक पुरुष संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जबकि यह स्पष्ट नहीं है कि अपराध किस कारण से हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आबे की पीठ में बन्दूक से गोली मारी गई थी। आबे लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभियान का समर्थन कर रहे थे। सुबह करीब 11.30 बजे पश्चिमी जापान के नारा में शुक्रवार को भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद ही पीछे से गोली मार दी गयी थी।

कौन है हत्यारा?

हत्यारे की पहचान 41 वर्षीय तेत्सुया यामागामी के रूप में हुई है। हत्या के प्रयास के आरोप में गोली मारने के बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक बंदूक जब्त की है जिसे संदिग्ध रूप से पकड़े हुए था। शूटर ने आबे पर हमला करने के लिए एक हैंडमेड बंदूक का इस्तेमाल किया। फ़ूजी टीवी के मुताबिक, शिंजो आबे का शूटर जापान के मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) का पूर्व कर्मी है। वह 2005 तक सेवा में था। जेएमएसडीएफ को जापानी नौसेना के रूप में भी जाना जाता है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद इंपीरियल जापानी नौसेना को हटाकर जेएमएसडीएफ का गठन किया गया था। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

आबे लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभियान के लिए भाषण दे रहे थे, जब उन्हें करीब से गोली मार दी गई। जबकि कई अटकलें भी सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि अधिकारी ये निर्धारित करने में असमर्थ हैं कि इस घटना का कारण क्या है। जबकि कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बंदूकधारी ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह पूर्व प्रधानमंत्री से असंतुष्ट था और उसे मारने का इरादा रखता था। उसका कहना है कि वो आबे से असंतुष्ट था।

कैसे दिया घटना को अंजाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिंजो आबे को गोली मारने वाला शख्स पत्रकार बनकर कार्यक्रम में पहुंचा था। शूटर ने आबे पर हमला करने के लिए हैंडमेड बंदूक का इस्तेमाल किया। हमले के लिए इत्सेमाल की गई बंदूक को वो काले टेप से लपेटकर छुपाकर लाया था। बता दें कि जापान में शॉर्ट बैरल शॉटगन पाने के लिए लाइसेंस पाने की प्रक्रिया बेहद सख्त है(साभार प्रभासाक्षी)।