Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 909

Jio Plan: एक बार करें रिचार्ज और साल भर की छुट्टी, इतने कम खर्च में मिल रहे शानदार Benifits

0

अगर आप हर महीने अपने प्रीपेड प्लान को अपडेट नहीं करवाना चाहते हैं और चाहते हैं कि एक बार रीचार्ज करवाने के बाद तकरीबन साल भर की छुट्टी हो जाए तो अब ऐसा हो सकता है वो भी Jio रीचार्ज के साथ.

दरअसल Jio अपने ग्राहकों को ऐसा प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जो किसी पोस्टपेड प्लान वाला फील देता है. अगर आप भी एक Jio यूजर है तो आज हम आपको इस प्लान की खासियत और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

कौन सा है ये प्रीपेड प्लान

दरअसल हम Jio के जिस प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 2,545 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी आपको 336 दिन के लिए दी जाती है। इसमें आपको लगभग एक साल तक के लिए प्लान के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है.

क्या हैं इस प्लान के बेनिफिट्स

अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की तो सबसे पहले तो ग्राहकों को इसमें 504 जीबी डाटा दिया जाता है. यानी ये तकरीबन 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से होता है. इसके साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाती है जो आपको बिना रोक-टोक के अपने दोस्त और रिश्तेदारों से कॉल पर बात करने की सहूलियत देती है.

ये बेनिफिट्स भी हैं शामिल

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ ही Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. तो कुल मिलाकर अगर आप भी ये प्लान इस्तेमाल करते हैं तो ये पैसा वसूल साबित हो सकता है. तो आप भी अगर रोज-रोज के झंझट से बचना चाहते हैं तो ये दमदार प्लान ट्राई कर सकते हैं.

आम तौर पर लोग रीचार्ज ना करना पड़े इसलिए पोस्टपेड प्लान परचेज कर लेते हैं लेकिन इनकी सबसे बड़ी समस्या ये है कि कई बार इसका बिल जरूरत से ज्यादा आ जाता है और आपको काफी ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। तो ऐसे में पाइए बचाने के नजरिए से ये प्रीपेड प्लान काफी किफायती है।

वाह….! युवक ने कार की नंबर प्लेट पर 4141 की जगह कलाकारी से लिखा ‘पापा’, पुलिस ने सिखाया सबक

0

देहरादून, अधिक पैसा और ऐसो आराम से जिन्दगी जीने के तरीके भी अमीरों के लिये अलग ही है, तभी इस तरह अमीरों की बिगड़ी औलादे कई बार ऐसी हरकत कर देते हैं जिससे सिर शर्म से झुक जाता है, अब देंखे कि आज की युवा पीढ़ी सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हैं। लेकिन उनके शौक भी अनोखे होते हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को सबक सिखाया है। उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसी ही कार का चालान किया है।
पुलिस ने इसकी फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है। कार पर फैंसी तरीके से नंबर की जगह पापा लिखा हुआ था। पुलिस ने इसे लेकर शख्स को फटकार लगाई है।
इस संबंध में जब पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक लोगों पर रौब झाड़ने के लिए अपनी कार की नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला की शख्स की गाड़ी का नंबर 4141 है। जिसे उसने कलाकारी करते हुए पापा लिखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत शख्स से संपर्क किया और उसे थाने बुलाया। शख्स से ना केवल चालान वसूला गया बल्कि नंबर प्लेट भी बदलवाई गई। पुलिस विभाग ने ट्विटर पर नंबर प्लेट की पहले और बाद की तस्वीरें भी साझा कीं।
पुलिस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा, मगर ये तो कोई न जाने, कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान.. ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नंबर प्लेट बदलवाई और चालान किया।’ वाहन मालिक पर कार्रवाई करने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस विभाग की तारीफ की है।

बड़ी खबर : 18 वर्ष से ऊपर पात्र लाभार्थियों को अब निःशुल्क लगेगी कोविड प्रीकॉशन डोज़

0

‘आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का आयोजन 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों तक पूरे प्रदेश भर में चलाया जाएगा’

‘सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों से प्रीकाॅशन डोज लगवाने की अपील की’

देहरादून, आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनज़र भारत सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का आयोजन 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों तक पूरे प्रदेश भर में चलाया जाएगा। इसमे
18 वर्ष से ऊपर पात्र लाभार्थियों को अब निःशुल्क कोविड प्रीकॉशन डोज़ लगेगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है, सभी प्रदेशवासी जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वो सभी कोविड प्रीकॉशन डोज अभियान का हिस्सा बनकर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया। उनके नेतृत्व में भारत में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया, साथ ही मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में भारत द्वारा वैक्सीन बांटने का कार्य भी किया गया। कोरोना महामारी कम अवश्य हुई है परन्तु अभी खत्म नही हुई है, अभी भी बचाव, जागरूकता, साफ-सफाई एवं वैक्सीनेशन द्वारा ही इससे बचा जा सकता है।
कोविड प्रीकॉशन डोज़ के महाअभियान के विषय में जानकारी देते हुए निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि 15 जुलाई से प्रदेश के सभी स्वास्थ्य ईकायों में 18 वर्ष की आयु से ऊपर उन लोगों को जिनको कोविड की दूसरी डोज़ लगे 6 महिने (26 हफ्ते) पूरे हो चुके हों को निःशुल्क बूस्टर/प्रीकॉशन डोज़ लगवाई जाएगी।
डॉ. नैथानी ने बताया की बूस्टर/प्रीकॉशन डोज़ निजी चिकत्सालयों में 386 रुपये प्रति डोज़ की लग रही थी वह अब सभी सरकारी स्वास्थ्य ईकायों में निशुल्क लगाया जाएगा। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और सभी जनपदों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

 

जिला योजना संरचना की महत्वपूर्ण बैठक : जिला योजना 2022-23 के लिए 4942 लाख रूपये की धनराशि अनुमोदितसद्भाव पूर्ण व नशामुक्त मुक्त हो कांवड़ यात्रा - पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज  | liveskgnews

हरिद्वार, जिला योजना संरचना की बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुये हैं, जितने सुझाव प्राप्त हुये हैं, उन्हें अमलीजामा पहनाया जायेगा, जिसके लिये आप सभी का अमूल्य सहयोग चाहिये। उक्त बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना संरचना 2022-23 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तावित जिला योजना संरचना वर्ष 2022-23 के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ, जिसमें सामान्य मद हेतु 3888.00 लाख रूपये, अनुसूचित जाति हेतु 1030.00 लाख रूपये एवं अनुसूचित जनजाति हेतु 24.00 लाख रूपये प्रस्तावित करते हुये कुल 4942.00 लाख रूपये की धनराशि अनुमोदित की गयी।

बैठक में हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल, डॉ0 कल्पना सैनी, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार ग्रामीण विधायक सुश्री अनुपमा रावत, मंगलौर विधायक शरबत करीम अंसारी, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक सुश्री ममता राकेश, झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती, पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद, खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों/विधान सभा क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये विस्तृत विचार-विमर्श किया।

अधिकांश सभी विधायकों ने पेयजल की समस्या की ओर जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का ध्यान आकृष्ट करते हुये बताया कि जब से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, तब से हैण्डपम्पों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि हैण्डपम्पों के लिये 70 लाख रूपये की धनराशि की व्यवस्था बजट में की गयी है, जिस पर टिप्पणी करते विधायकों ने कहा कि यह धनराशि काफी कम है। जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने सभी पक्षों को सुनने के पश्चात बताया कि हैण्डपम्पों के लिये धनराशि को बढ़ाया जायेगा।

विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों में मुख्य सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने, शौचालयों का निर्माण, घरों की छतों के ऊपर से बिजली के तारों को हटाये जाने, पानी के ओवर हैड टैंक ठीक कराया जाने, नहर की मरम्मत, सोलर लाइट लगाये जाने, बाल वाटिका में पंखे लगाये जाने, नियमित बिजली उपलब्ध कराने तथा रसायनयुक्त पानी आने का मामला बैठक में रखा। प्रभारी मंत्री ने रसानयुक्त पानी की जांच कराने तथा आवश्यकतानुसार बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

विधायकों ने गंगा नदी व सोनाली नदी के तटबन्ध एवं चिकित्सा केन्द्र के उच्चीकरण का मामला जिला योजना की बैठक में रखा। तटबन्ध पर कराये गये कार्यों की जांच कराने को भी कहा गया। इस पर जनपद प्रभारी मंत्री ने परीक्षण कराने की बात कही।

जिला योजना संरचना की बैठक में सदस्यगणों ने भी अपने-अपने पक्ष रखे। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों को संसाधनों के अनुसार स्वीकृत किया गया है। जनपद प्रभारी मंत्री महाराज ने कहा कि वित्तीय संसाधन सीमित हैं, उसी के अनुसार हमें कार्य करना है।

कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिला योजना संरचना की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि इसमें महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुये हैं, जितने सुझाव प्राप्त हुये हैं, उन्हें अमलीजामा पहनाया जायेगा, जिसके लिये आप सभी का अमूल्य सहयोग चाहिये। बिजली की रोस्टिंग का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि बिजली की कटौती कम से कम हो इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से आग्रह किया जायेगा।

कांवड मेले का उल्लेख करते हुये प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार चार करोड़ से अधिक श्रद्धालु कांवड़ियों के आने की संभावनायें हैं, जिसके सकुशल सम्पादन के लिये भी आप सभी का सहयोग बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होना चाहिये कि कांवड़ मेला पूरी तरह से नशामुक्त हो तथा चारों तरफ प्रेम व सद्भाव का वातावरण हो। हरिद्वार के चहुंमुखी विकास के विषय में उन्होंने कहा कि इसके हम कटिबद्ध हैं तथा मुख्यमंत्री द्वारा हरिद्वार के लिये जो भी घोषणायें की गयी हैं, उनकी जल्दी ही समीक्षा करके, उन्हें शीघ्र ही धरातल पर उतारा जायेगा।

बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, डीएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी, अपर जिला संख्याधिकारी श्री लख्मीचन्द, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ0 योगेश भारद्वाज, ए0आर0 कोआपरेटिव राजीव, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नवनीत घिल्डियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल, मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला क्रीड़ाधिकारी, श्री अभिषेक सिंह चौहान सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

ब्रैकिंग : उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति ने
दून और हरिद्वार ऋषिकुल कैंपस के निदेशक को हटाया

देहरादून, प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार जोशी के वित्तीय अधिकार छीन लेने के बाद कुलपति सुनील कुमार जोशी ने देहरादून और हरिद्वार के ऋषिकुल कैंपस के निदेशक को हटा दिया है। इस संबंध में कुलपति सुनील कुमार जोशी ने आदेश जारी किया हैं। कुलपति द्वारा जारी आदेश के अनुसार ऋषिकुल परिसर के निदेशक प्रो. अनूप कुमार गक्खड़ को हटाकर उनकी जगह द्रव्यगुण विभाग के प्रो. दिनेश चंद्र सिंह को निदेशक का प्रभार सौंपा है।

वहीं आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर देहरादून के निदेशक राधाबल्लभ सती को हटा कर रस शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ.डी०पी० पैन्यूली को निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है।

बताते चलें कि 12 जुलाई को सचिव आयुष डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने विश्वविद्यालय के कुलपति के वित्तीय अधिकार सीज करने के आदेश जारी किए थे। इसके 24 घंटे के भीतर ही कुलपति ने देहरादून व हरिद्वार कैंपस के निदेशक को हटाकर नए निदेशकों को जिम्मेदारी दे दी गई है।

बड़ी खबर : पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर उत्तराखण्ड में जैविक कृषि के लिए मांगा 100 प्रतिशत अनुदान

0

‘बेंगलुरू में कृषि मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन में कृषि मंत्री ने रखा राज्य के कृषि एवं बागवानी विकास का ब्लूप्रिंट’

‘कहा 2025 तक बागवानी उत्पादन और किसानों के आय को दोगुना करने की योजना पर कर रहे हैं काम’

देहरादून, केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों के कृषि एवं बागवानी मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन कर्नाटक के बेंगलूरू में 14-15 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में राज्य का प्रतिनिधित्व कृषि मंत्री गणेश जोशी कर रहे हैं। आज सम्मेलन के प्रथम दिन उन्होंने उत्तराखण्ड जैसे हिमालयी राज्य में कृषि तथा बागवानी गतिविधियों के महत्व पर तथा कृषि एवं बागवानी के विकास के रोडमैप का ब्लूप्रिंट प्रस्तुत किया। इस अवसर का लाभ उठाते हुए उन्होंने राज्य के लिए 100 प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान की मांग को भी पुख्ता तौर पर पेश किया।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर तथा अन्य राज्यों के कृषि मंत्रियों के सम्मुख उत्तराखण्ड राज्य में कृषि तथा बागवानी क्षेत्र में मौजूद व्यापक सम्भावनाओं को पेश किया। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने के साथ ही कृषि तथा बागवानी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन की गंभीर समस्या को संबोधित करने का सबसे कारगर टूल बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य कृषि तथा बागवानी के समग्र विकास के दूरगामी योजना बना कर उसी रोडमैप पर आगे बढ़ रहा है। हमने पारम्परिक कृषि उत्पादों के साथ ही मोटे अनाजों (मिशन मिलेट के अंतर्गत), बागवनी उत्पादों तथा पुष्प उत्पाद के क्षेत्रों को क्लस्टर अप्रोच के तहत चरणबद्ध तरीके से विकसित करने की योजना बनाई है। साथ ही हर वैल्यू चेन को सर्पोट देने के लिए आवश्यक कृषि आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने तथा फूड प्रोसेसिंग गतिविधियों को विश्वस्तरीय बनाने एवं किसानों को उत्पादों के गुणवत्ता के अनुरूप क्षेत्रीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध करवाने पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आजके बढ़ते नगरीकरण के समय में गुणवत्ता युक्त कृषि तथा बागवानी उत्पादों विशेष तौर पर ऑर्गेनिक उत्पादों की जबर्दस्त मांग है। उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य में मौजूद शुद्ध पर्यावरणीय तथा तापमान परिस्थितियों के आधार पर राज्य में ऑर्गेनिक कृषि की भरपूर संभावनाएं हैं। राज्य के किसानों को ऑर्गेनिक कृषि की ओर मिशन मोड पर प्रेरित करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों की ही तर्ज पर जैविक कृषि के लिए 100 प्रतिशत अनुदान दिए जाने की नितांत आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भी भौगोलिक तथा पर्यावरणीय परिस्थितियां, नॉर्थ – ईस्ट प्रदेशों की ही तरह की हैं। उत्तराखण्ड भी वैसा ही पर्वतीय राज्य है। अतः उत्तराखण्ड राज्य को भी नॉर्थ – ईस्ट प्रदेशों में संचालित एमओवीसीडी (मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलेपमेंट) की तर्ज पर प्रदेश में भी ऑर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए शतप्रतिशत अनुदान दिया जाए।

इस मंच का लाभ लेते हुए रखी राज्य की मांग
कृषि मंत्री ने इस मंच का लाभ उठाते हुए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के अंतर्गत राज्य की व्यापक संभावनाओं को विकसित किए जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई ‘‘हार्नेसिंग द हॉर्टीकल्चर पोटेंशियल ऑफ उत्तराखण्ड’’ परियोजना के अंतर्गत 2000 करोड़ की मांग।
साथ ही बताया कि केन्द्र पोषित बागवानी मिशन योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 200 करोड़ परिव्यय की कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र को प्रेषित किया गया है। ‘‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’’ की ’’पर ड्रॉप मोर क्रॉप’’ योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु लगभग 100 करोड़ का प्रस्ताव कृषि मंत्री के सम्मुख रखा।
उन्होंने कहा कि कृषि एवं बागवानी उत्पादन के प्रति अब सरकार का ही नहीं बल्कि किसानों का भी नजरिया अत्यधिक पेशेवराना है। राज्य के किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप हमें केन्द्र सरकार से वांछित सहयोग प्राप्त होगा।

 

बंगलुरू पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, हुआ स्वागत, कृषि मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगे भाग

 

देहरादून, देश भर के कृषि मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बंगलुरू पहुँचने पर उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का स्थानीय रीति-रिवाज से भव्य स्वागत हुआ।
इस सेमिनार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती, विपणन, एफ़पीओ किसान सम्मान निधि एवं डिजिटल कृषि सहित ई-नाम जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रजेंटेशन, लघु फ़िल्म एवं डिस्करसन होगा। मंत्री ने कहा कि इस राष्ट्रीय सेमिनार के निस्कर्ष के बाद उत्तराखंड के किसानो को कई प्रकार से लाभ होगा। विदित ही है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानो की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सेमिनार में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि होंगे।

 

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जनपदीय इकाई बैठक सम्पन्न, अशासकीय विद्यालयों को वेतन बजट जारी नहीं होने पर व्यक्त किया रोष

“प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक ने डॉ. एके श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ‘ग्रामर एंड कंपोजिशन’ का किया विमोचन”

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जनपदीय इकाई की आवश्यक बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी इंटर कॉलेज देहरादून में आज संपन्न हुई, बैठक में प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक ने जिला अध्यक्ष डॉ. एके श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ‘ग्रामर एंड कंपोजिशन’ का विमोचन किया, तदोपरांत जिला मंत्री श्री अवतार सिंह चावला ने विमोचन हुई पुस्तक को छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी बताया सभी प्रधानाचार्य से उक्त पुस्तक को अपने-अपने विद्यालयों की पुस्तकालय में रखने का आग्रह किया विद्यालय में सेवारत प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कार्य में कहो कि एनपीएस कि अपना समय से नहीं हो पा रही है, जिस पर उचित कार्यवाही करने हेतु प्रांतीय महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक ने बताया कि वर्तमान व्यवस्था के अनुसार एनपीएस की धनराशि कोषागार से प्रबंधक के खाते में जमा की जाती है | तदुपरांत प्रबंधक के खाते से मुख्य शिक्षा अधिकारी के खाते में जमा किया जाता है |
उक्त के संबंध में परिषद का शीघ्र ही मुख्य शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर कोषागार से सीधे मुख्य शिक्षा अधिकारी के खाते में जमा करने के लिए वार्ता करेगा जिससे वेतन में समय की बचत होगी |

जिला अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापकों को 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा करने के उपरांत वेतनमान किया जाए, अशासकीय विद्यालयों को विगत जून माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है जो कि माननीय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिनांक 8 अप्रैल 2022 को सभी विद्यालयों को प्रत्येक माह 10 तारीख से पूर्व वेतन संबंधी आदेश जारी किया था किंतु अतिथि अशासकीय विद्यालयों को वेतन बजट जारी नहीं हुआ है, जिससे प्रधानाचार्य एवं कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है | बैठक में शासन द्वारा जारी योजना के अनुसार अशासकीय विद्यालयों को भी उक्त योजना से अच्छादित करने हेतु डाटा सेंटर में सॉफ्टवेयर निर्माण करवाने एवं अन्य विभागीय प्रक्रिया संपन्न करने के लिए शीघ्र कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया | सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य का सम्मान सितंबर 2022 में करने का निर्णय लिया गया | बैठक में प्रांतीय महामंत्री अखिलेश कुमार कौशिक जिला अध्यक्ष डॉ. एके श्रीवास्तव जिला मंत्री श्री अवतार सिंह चावला कोषाध्यक्ष श्री जीतेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र भट्ट श्रीमती धर्मी मिश्रा श्रीमती उर्वशी एवं अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित थे |

कोरोना अपडेट : प्रदेश में मिले 99 नए केस, दो की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड में आज कोरोना के 99 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2 कोरोना संक्रमि​तों की मौत भी हुई है। आज 23 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। 1 जनवरी 2022 से अब तक कोराना से 283 लोगों की जान जा चुकी है।
आज देहरादून में 62, नैनीताल में 13, हरिद्वार में 11, पिथौरागढ़ में 4, अल्मोड़ा व टिहरी में 3—3, चमोली में 2 और पौड़ी में कारोना का एक नया मामला सामने आया। बागेश्वर, चंपावत, रुदप्रयाग, उधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोराना का एक भी केस सामने नहीं आया है। अब देहरादून में 309, हरिद्वार में 43 और नैनीताल में 45 एक्टिव केस हैं।

कलयुगी पिता नाबालिग बेटी से दो साल से करता रहा दुष्कर्म, पोक्सो के तहत केस दर्ज, आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

0

हरिद्वार, नाबालिग बेटी से कलयुगी पिता द्वारा दो साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया तो मां सहित स्कूल के सभी लोग हतप्रद रह गये, पुलिस ने किशोरी के स्कूल की प्रधानाचार्य की तहरीर पर छात्रा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है | आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक बिहार के जिला रोहतास के थाना नटवार क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति अपनी परिवार के साथ भगवानपुर के एक गांव में किराए पर रहता है। वह एक फैक्टरी में टेक्नीशियन का काम करता है। उसकी बेटी क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है।

आरोप है कि आरोपी पिता दो साल से नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता आ रहा था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। पिता की हरकतों से परेशान होकर मंगलवार को छात्रा ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य और मां को मामले की जानकारी दी। छात्रा की बात सुनकर प्रधानाचार्य और मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रधानाचार्य और मां छात्रा को लेकर भगवानपुर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। साथ ही प्रधानाचार्य की ओर से छात्रा के पिता के खिलाफ तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर छात्रा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी को भगवानपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल कराने के बाद छात्रा के पोक्सो कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। साथ ही छात्रा के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिये भेजा गया | स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा स्कूल में भी सहमी-सहमी सी रहती थी। वह क्लास में अपने सहपाठियों के साथ अधिक बातचीत भी नहीं करती थी। वहीं, मां ने बताया कि वह घर में भी चुपचाप रहती थी। कई बार उससे इस बाबत जानकारी ली लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

केदारनाथ में प्रीपेड व्यवस्था का जिम्मा पूर्व की भॉति जिला पंचायत को मिले- सुमंत तिवारी

0

‘ जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महराज व जनपद के प्रभारी मंत्री शौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर पूर्व की भांति केदारनाथ यात्रा की प्रीपेड ब्यवस्था जिला पंचायत को सौपने की मॉग की है”।

( देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जिला पंचायत रुद्रप्रयाग का दायित्व संभालने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के पर्यटन मंत्री से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने जनपद की विभिन्न समस्याओं से प्रभारी मंत्री शौरभ बहुगुणा व पर्यटन मंत्री सतपाल महराज को अवगत कराया। उन्होंने केदारनाथ यात्रा में पूर्व की भॉति प्रीपेड ब्यवस्था को जिला पंचायत को सौंपने की मॉग की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रीपेड ब्यवस्था को बाहरी राज्यों की निजी कम्पनियों को सौंपे जाने को , दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रीपेड व्यवस्था को जिला पंचायत बेहतर ढंग से संचालित करती आई है ऐसे में प्रीपेड ब्यवस्था को जिला पंचायत से छीनना न्यायोचित नहीं है।इसके अलावा उन्होंने 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई जिला पंचायत की परिसम्पतियों का आंकलन कर नुकसान का भुगतान करने, केदारनाथ यात्रा रूट पर बारिश से बचने के लिए आवश्यक्तानुसार रेन शेल्टर बनाने व जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास का जल्द निर्माण करने की मांग मंत्री द्वय से की है।

भाजपा हरेला पर्व के निमित्त प्रत्येक बूथ पर 20 पौधे लगाएगी : विधायक अरविंद पांडे

0

हरिद्वार (कुलभूषण), उत्तराखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने आज हरिद्वार स्थित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरेला पर्व के निमित्त प्रत्येक बूथ पर 20 पौधे लगाएगी उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून से एक पखवाड़ा प्रारंभ हुआ है जिसमें सभी कार्यकर्ता वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं इस निमित्त पार्टी ने उन्हें इस अभियान का प्रदेश संयोजक बनाया हुआ है आज उन्होंने मध्य हरिद्वार मंडल स्थित विवेक विहार पार्क में पूर्व मंडल अध्यक्ष कामिनी सडाना के निवास पर जाकर एक पार्क में वृक्षारोपण किया तत्पश्चात हरीलोक स्थित वार्ड नंबर 60 में जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया ओम ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी 16 जुलाई से प्रारंभ होने वाले हरेला पर्व से बूथशः प्रारंभ किया जाएगा आज उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा पार्षद निशाकांत शुक्ला सिद्धार्थ कौशिक आकाश चौहान धीरेंद्र गुप्ता पवन चौहान विपिन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

 

जिलाधिकारी ने किया चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

हरिद्वार 14 जुलाई (कुलभूषण) जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को कांवड़ मेला.2022;14 से 26 जुलाई तकद्ध के सफल सम्पादनार्थ हरकीपैड़ी के निकट स्थापित अस्थाई चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र को निर्देश दिये कि अस्थायी चिकित्सा शिविरों में आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की दवाईयां आदि सुलभ रहें ताकि कांवड़ यात्रा में श्रृद्वालु कंावडियो को जरूरत पड़ने पर आसानी से दवायें उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर डा0 राजेश गुप्ता डा नरेश चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।May be an image of 6 people and people standing

 

नये परिसर निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया स्वागत

हरिद्वार 14 जुलाई (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड उप शाखा ऋषिकुल आयुर्वेदिक राजकीय चिकित्सालयध्कालेज के नए परिसर निदेशक डॉ डी सी सिंह के कार्यभार ग्रहण करने पर संगठन द्वारा बुके देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर नए परिसर निदेशक डॉ डी सी सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा कर्मचारियों की कोई भी फाइल टेबल पर रुकेगी नही किसी कर्मचारी का कोई कार्य नही रुकेगा कर्मचारियों को भी अपने कार्यों और दायित्वों का पालन सही से करना होगा तभी आयुर्वेद का उत्थान होगा और लोगो का आयुर्वेद और ज्यादा विश्वास होगा।
कर्मचारियो की तरफ से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिलामंत्री राकेश भँवर उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चंद्रप्रकाश ने विश्वास दिलाया की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ पूर्व की भाति करेगें।साथ ही आपके नेतृत्व में ऋषिकुल और प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में अग्रसर होगें।
इस मौके पर प्रवीण प्रमोद मनोज पोखरियाल अमित चंद्रपाल सुरेंद्र सिंह सुदामा जोशी दिनेश ठाकुर कल्लू सिंह केहर सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।May be an image of 7 people, people standing and indoor

 

जिलाधिकारी व एसएसपी ने गंगा पूजन कर की कावड़ यात्रा सकुशल होने की कामना

हरिद्वार 14 जुलाई (कुलभूषण) जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को हरकीपैड़ी में कांवड़ मेला के कुशलतापूर्वक निर्विघ्न सम्पन्न होने के लियेए मां गंगा का हरकी पौडी पर गंगा पूजन किया । इस मौके पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने दुग्धाभिषेक पुष्पांजलि तथा आरती कर मां गंगा का लेकर मंत्रोच्चारण के बीच कांवड़ ;यात्राद्धमेले का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने मां गंगा का आशीर्वाद लेने के पश्चातए हरकीपैड़ी पर अपने.अपने क्षेत्रों के मन्दिरों में चढ़ाने के लिये मां गंगा का पवित्र जल लेने आये विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु कांवड़ियों को हरकीपैड़ी से पुष्पमाला तथा फल भेंटकर कांवड़ यात्रा का शुभारम्भ किया।
कांवड़;यात्राद्धमेले के शुभारम्भ के अवसर पर श्री गंगासभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ स्वागत अध्यक्ष सिद्वार्थ चक्रपाणि यतीन्द्र सिखोला अमित कौशिक सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा एमएनए दयानन्द सरस्वती मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरीए एस0पी0 देहात प्रमेन्द्र डोभाल एस0पी0सिटी स्वतंत्र कुमार सिंहए सीओ सिटी शेखर जुयाल सहित पदाधिकारीगण तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।May be an image of 5 people, people standing and outdoors

जिलाधिकारी ने लिया स्कूल में वितरित मध्याह्न भोजन का जायजा, प्राथमिक विद्यालय पाली फापंज में बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन।

0

“प्राथमिक विद्यालय पाली फांफज का आकास्मिक निरीक्षण में जिलाधिकारी बच्चों की हैंड राइटिंग से काफी प्रभावित हुये उन्होंने शिक्षकों व बच्चों के प्रयासो की खूब प्रशंशा की”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीझित ने आज ऊखीमठ विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पाली फांफज मे पहुंचकर विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया व विद्यालय में वितरित मिड डे मील का भी जायजा लिया । उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया व शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी ली।
आज मनसूना में आयोजित जनता दरबार में जाने से पहले डीएम मयूर दीक्षित ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाली फापंज का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देना सभी शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए यह जरूरी है कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करें।
जिलाधिकारी ने बच्चों को नवाचार, आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बच्चों के काॅपियों का अवलोकन भी किया, जिसमें वे सभी बच्चों की हैंड राइटिंग से प्रभावित हुए तथा सभी बच्चों व शिक्षकों की प्रशंशा की।

विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीडीओ मनीष कुमार ने दिए अहम निर्देश

0

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी, विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने क्रमवार विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मिशन अमृत सरोवर योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना एक महत्वकांक्षी योजना है, इसके अन्तर्गत 15 अगस्त तक 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण किये जाने हैं, प्राथमिकता के साथ कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी बीडीओ एवं वन विभाग बैठक करने के साथ ही कार्र्याें की मॉनिटरिंग कर प्रत्येक सप्ताह फीडबैक रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पोर्टल पर फोटो एवं वीडियो अपलोड करना भी सुनिश्चित करेगे।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना की समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अन्य जनपदों की अपेक्षा जनपद टिहरी में सबसे ज्यादा जॉब कार्ड हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने योजना के तहत मस्टर रोल, जॉब कार्ड की वेरिफिकेशन रिपोर्ट, देनदारियों, मनरेगा वर्क इन एमआईएस आदि के तहत कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए मजदूरी और सामाग्री का ब्लॉक वाइज डाटा उपलब्ध कराने को कहा। भुगतान में देरी एवं कम प्रगति वाले ब्लॉकों के बीडीओ को भुगतान में देरी के कारण का ब्रीफ नोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। कहा कि नये जॉब कार्ड बनाते समय आधार और एकाउंट का मिलान कर लें, ताकि बेमेल की स्थिति न रहे। एनआरएम कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने कहा कि जो काम होने के तुरन्त बाद भुगतान करना सुनिश्चित करें। मनरेगा के तहत जीओ टैग की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि फेस-2 में जो काम शुरू ही नही होने हैं, उनकी ब्लॉक वाइज रिपोर्ट कल तक उपलब्ध करा दें।

डीडीओ ने बताया कि दैनिक रिपोर्ट में फोकस एरिया के अन्तर्गत आजीविका संवर्द्धन तथा जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के कार्य किये जाने हैं, जिस पर सीडीओ ने व्यय की अपडेडिट प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ ही कार्य न होने का भी कारण सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। डीडीओ ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत जनपद में विकासखण्डवार 117 सरोवर चयनित किये गये हैं, जिसमें 61 मनरेगा के तथा 56 वन विभाग के शामिल हैं। बताया कि मनरेगा के तहत फल पौधारोपण का कार्य कॉलेज, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जाना है, इसके लिए 299 विद्यालय, 154 आंगनबाड़ी केन्द्र चिन्ह्ति किये गये हैं। इसके साथ ही हरेला पर्व के अवसर पर पौधारोपण हेतु 321 का प्राक्कलन तैयार किया गया है। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत रेखीय विभागों के साथ केन्द्राभिसरण/युगपतिकरण कार्ययोजना की समीक्षा के दौरान सीडीओ द्वारा कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग को गेप के कारणों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत सभी बीडीओ को क्षेत्र पंचायत निधि एवं अनटाइड फण्ड की अपडेट रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने सोशल ऑडिट रिपोर्ट के अन्तर्गत प्रतिदिन की एटीआर रिपोर्ट सांय 06 बजे तक उपलब्ध कराने के साथ ही 19 जुलाई, 2022 तक एटीआर रिपोर्ट तैयार कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।