Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 908

भर्ती के लिए पैसों की मांग की शिकायत पर सचिव हुए गंभीर, बोले- मामले की होगी गंभीरता से जांच, की जाएगी कठोर कार्रवाई

0

देहरादून, वर्तमान में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं में आउटसोर्स के आधार पर विभिन्न पदों पर कार्मिकों की आपूर्ति के लिए ई निविदा के माध्यम से चयनित एजेंसी मेसर्स क्रिएटिव कम्प्यूटर्स, पिथौरागढ़ को उपरोक्त योजनाओं के लिए स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्मिकों की आपूर्ति के लिए मांग प्रेषित की गई है।
इस बारे में विभाग के सचिव हरिचंद सेमवाल ने बताया कि विभाग को कतिपय माध्यमों से इस आशय की सूचना प्राप्त हुई है कि उपरोक्त पदों पर रखे जाने वाले अभ्यर्थियों से धनराशि की मांग की जा रही है। यह नितांत अनुचित और नियम विरुद्ध है। विभाग द्वारा इस को बहुत गंभीरता से लिया जायेगा और सत्यता की स्थिति में कठोरता से कार्यवाही भी की जायेगी। विभाग द्वारा कार्मिकों की आपूर्ति के सापेक्ष चयनित एजेंसी को सर्विस चार्ज का भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की धनराशि किसी अभ्यर्थी द्वारा किसी को ना दी जाये। उपरोक्त आउटसोर्स पदों पर चयन का एकमात्र आधार निर्धारित शैक्षिक योग्यता और अनुभव है। कोई भी अभ्यर्थी किसी के बहकावे में ना आये।

 

बेतालघाट पुलिस ने वारंटी 5 महीने से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तारMay be an image of 3 people, people standing and outdoors

(अतुल अग्रवाल)

नैनीताल (बेतालघाट), सूत्रों से जानकारी के मुताबिक थाना बेतालघाट में पंजीकृत FIR No. 02/21, धारा 323, 504,506,498A,494 IPC में वांछित चल रहे गैर जमानती वारंटी अभियुक्त नंदन सिंह अधिकारी पुत्र जासौद सिंह अधिकारी निवासी ग्राम पट्टी जोशी खोला तहसील बेतालघाट नैनीताल जो लगातार पांच महीनों से फरार चल रहा था तथा माननीय सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था, जिसे आज दिनांक 15 जुलाई 2022 को थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तारी टीम में :
म0उनि0 मेहनाज अंसारी
कानि0 महेश कुमार
कानि0 राजेश टम्टा

कुर्सी की खातिर जनहित के मुद्दे पर घुटने टेके गवर्नर साहब ने : जन संघर्ष मोर्चा

0

देहरादून, जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि एक सैनिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति (लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह) का प्रदेश के राज्यपाल बनने पर जनता को बहुत बड़ी उम्मीद थी कि प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म होगा, सरकारी कार्यालयों में उनकी सुनवाई होगी एवं आमजन की भावनाओं का सम्मान होगा, लेकिन जिस प्रकार गवर्नर साहब की कार्यशैली है, उससे जनता की भावनाओं पर जबरदस्त कुठाराघात हुआ है | नेगी ने कहा कि प्रदेश आकंठ भ्रष्टाचार के दलदल में समा चुका है, लेकिन भ्रष्टाचारियों एवं सरकार पर कार्रवाई करना तो दूर गवर्नर साहब के मुंह से बोल तक नहीं फूट रहे हैं |ऐसा प्रतीत होता है कि इन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी विशेष की सदस्यता ग्रहण कर ली है तथा सिर्फ पुष्पगुच्छ (बुके) आदान प्रदान करने की ही इनको जिम्मेदारी दी गई है | नेगी ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं एवं दलालों का साम्राज्य स्थापित हो गया है एवं भ्रष्टाचार/ अव्यवस्थाओं के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं तथा आमजन को न्याय नहीं मिल पा रहा है, लेकिन राजभवन की खामोशी प्रदेश की जनता का अहित कर रही है | राजभवन को प्रेषित होने वाले ज्ञापनों पर सिर्फ रस्म अदायगी हो रही है, कभी गंभीरता पूर्वक ज्ञापनों पर दिलचस्पी नहीं ली गई | मोर्चा गवर्नर साहब की बर्खास्तगी को लेकर आंदोलन करेगा | पत्रकार वार्ता में- दिलबाग सिंह व विजय राम शर्मा मौजूद थे |

 

गर्भवती महिला के साथ प्रसव के दौरान हुए दुर्व्यवहार और लापरवाही के मामले ने पकड़ा तूलMay be an image of 10 people, people sitting and people standing

(त्रिभुवन जोशी)

पिथौरागढ़, जनपद के जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ प्रसव के दौरान हुए दुर्व्यवहार और लापरवाही के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने आज पिथौरागढ़ के सीएमओ का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और उनसे इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि प्रसव पीड़ा होने के बावजूद भी महिला की डिलीवरी टाइम से नहीं कराई गई और इंजेक्शन देकर उसकी प्रसव पीड़ा को रोका गया। जिसकी वजह से महिला के पेट में बच्चे पर बुरा असर हुआ और जन्म के कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल मैं तैनात कर्मचारियों पर भी पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। वही पिथौरागढ़ के सीएमओ ने इस मामले में एक कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

अच्छी खबर : अब घर बैठे दर्ज कराएं ई-एफआईआर और “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” से प्राप्त करें सभी ऑनलाइन सुविधाएं

0

देहरादून, प्रदेश में आम जन की सुविधा व ऑनलाईन रिपोर्टिग को और अधिक सहज बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा शुरू की गयी ई-एफआईआर (e-FIR) सुविधा और “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” का आज माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा विधिवत उदघाटन किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री जी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल मंत्र के क्रम में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश की जनता हेतु यह सुविधाएं शुरू की गयी हैं। अब घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी।

“उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आम-जनता के लिये संचालित की जा रही सभी ऑनलाईन एप्प की सुविधाओं को एक साथ एकीकरण किया गया है।
गौरा शाक्ति (महिलाओं की सुरक्षा हेतु) ट्रैफिक आई (यातायात नियमों के उल्लघंन की जानकारी देने हेतु)
पब्लिक आई (नियमों के उल्लंघन और अपराध से सम्बन्धित जानकारी देने हेतु)
मेरी यात्रा (उत्तराखण्ड चार धाम और पर्यटन से सम्बन्धित जानकारी हेतु)
लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड (नशे से बचाव व उससे सम्बधित जानकारी)

अब इन सभी एप्प की सुविधाएं एक ही जगह उत्तराखण्ड पुलिस एप्प पर मिलेंगी। उत्तराखण्ड पुलिस एप्प में इमेरजेन्सी नम्बर डायल 112 व साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करने हेतु साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 को भी जोडा गया है।

 

गांधी इंटर कॉलेज में हरेला के तहत हुआ वृक्षारोपणMay be an image of 7 people, people sitting, people standing, tree and outdoors

देहरादून, उत्तराखंड़ में लोक पर्व हरेला को लेकर आम जनमानस में जबरदस्त उत्साह है, राज्य में हर कोई बढ़ चढ़कर वृक्ष लगाकर हरेला की सार्थकता को आगे बढ़ा रहे हैं, इसी कड़ी में गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कौशिक के अधीनस्थ विद्यालय प्रांगण में हरेला पर्व मनाया गया | जिसके अंतर्गत जामुन, नीम, रुद्राक्ष एवं नींबू के पौधे लगाए गए | इस अवसर पर अवधेश कुमार कौशिक, मामचंद गौतम, विनोद राणा, नरेंद्र सिंह, कविंद्र, प्रदीप उनियाल, जगदंबा प्रसाद एवं समस्त छात्र उपस्थित थे |

 

बीज बम अभियान सप्ताह का समापन : 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चला अभियान, देश के कई राज्यों में पा चुका विस्तारMay be an image of 9 people, child, people standing, outdoors and text that says 'अभियान'

देहरादून, मानव और वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने के लिये हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाडी द्वारा वर्ष 2017 से उत्तराखंड में “बीजबम अभियान” चलाया जा रहा है। बीज बम अभियान उत्तराखंड से आज देश के 18 राज्यों मे विस्तार पा चुका है।
बीज बम अभियान से ज्यादा से आम जन मानस को जोड़ने के लिये वर्ष 2019 से हर वर्ष 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाता है।
इस वर्ष 9 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारम्भ मुख्यमंत्री आवास से किया गया । शुभारम्भ के अवसर पर राज्य के सभी जनपदों के जिला अधिकारियों के नेतृत्व में सभी विभागों के मुख्य सहित स्कूली छात्र छात्रों, पंचायत सदस्य लाईव जुड़े रहे।

मुख्यमंत्री के अाह्वान पर इस वर्ष उत्तराखंड में 1 हजार पंचायतों, महिला मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, 2500 स्कूल, 90 स्वैछिक संगठनों 10 महाविद्यालयों सहित उतरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, मणिपुर,दिल्ली, तेलंगना, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट, तमिलनाडु, उडीषा, चंडीगढ़, जम्बू कश्मीर,कर्णाटक सहित 18 राज्यों में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया।
बीजबम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया की बीज बम अभियान धीरे धीरे जन जन का बन रहा है व लोग समझने लगे है।
हमें सोचना होगा कि जब हमें भूख लगती है तो हम घर मे भोजन के लिये जाते है वही जब वन्यजीवों के घर को जब हमने उजाड़ दिया तो वे भूख लगने पर कहा जायेंगे?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को बीज बम अभियान को राज्य का अभियान बनाने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को लोकपर्व हरेला की शुभकामना

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को समर्पित लोक पर्व ‘‘हरेला‘‘ उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। यह पर्व हमें सम्पन्नता, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश देता है। पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृति को महत्व देने की हमारी परम्परा रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरेला सुख-समृद्धि व जागरूकता का भी प्रतीक है। हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सके इसके लिए सबको वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति ध्यान देना होगा। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से आज दुनिया भर के देश चिंतित हैं। यह पर्व ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ने का भी संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण के प्रति भी ध्यान देना होगा।

18 से 59 आयु वर्ग के समस्त लाभार्थियों हेतु निशुल्क प्रिकाशन डोज का हुआ शुभारम्भ, दूसरी डोज लेने के 6 माह बाद लगेगी प्रिकाशन डोज

0

*कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का मुख्यमंत्री ने स्वयं टीका लगाकर किया शुभारम

*महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम।*

*स्वास्थ्य मंत्री एवं सचिव स्वास्थ्य रहे कार्यक्रम में मौजूद।*

देहरादून , मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का स्वयं टीका लगाकर शुरूआत की। प्रदेश में 18 से 59 आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों हेतु निशुल्क प्रिकाशन डोज की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से टीकाकरण में सहयोगी बनने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिये टीकाकरण जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है, सभी प्रदेशवासी जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वो सभी कोविड प्रीकॉशन डोज अभियान का हिस्सा बनकर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया। उनके नेतृत्व में भारत में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया, साथ ही मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में भारत द्वारा वैक्सीन बांटने का कार्य भी किया गया। कोरोना महामारी कम अवश्य हुई है परन्तु अभी खत्म नही हुई है, अभी भी बचाव, जागरूकता, साफ-सफाई एवं वैक्सीनेशन द्वारा ही इससे बचा जा सकता है।

दोस्तों के साथ घूमने निकला युवक गंभीर हालत में चिकित्सालय में हुआ भर्ती, हुई मौत

0

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से घर से घूमने की बात कह कर निकला रात को घर नहीं पहुंचा और सुबह उसके दोस्त ने उसे गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में उसकी मौत हो गई। अब युवके पिता ने हल्द्वानी कोतवाली में इस मामले में मृतक के दोस्त पर संदेह जताते हुए तहरीर सौंपी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मृतक के मित्र के खिलाफ केस दायर करके छानबीन शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड 38, लोहरियासाल मल्ला निवासी भुवनचंद्र सुयाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनका 30 वर्षीय पुत्र कुशाग्र सुयाल 30 जून को दोपहर एक बजे यह कहते हुए आटो में बैठकर गया था कि वह दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है। जब शाम तक वह नहीं लौटा तो उसके पिता ने रात को कई बार उसके नंबर पर काल की लेकिन कुशाग्र ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद रात में 10 से 10:30 के बीच उसके मोबाइल से मेसेज आया कि वह नैनीताल गया है और सुबह ही घर आएगा ।
अगले दिन दोपहर लगभग 12 बजे मल्ला गोरखपुर, राम आश्रम गली, बरसाती नहर, हल्द्वानी निवासी उसके मित्र रंजन पाण्डे पुत्र श्री युगल किशोर पाण्डे जिला नैनीताल का फोन आया कि आपका कुशाग्र है और वह उसे विवेकानन्द हाँस्पिटल, मुखानी हल्द्वानी लेकर आया है। इस पर भुवन चंद्र सुयाल विवेकानंद चिकित्सालय पहुंचे तो कुशाग्र वहां मृत पड़ा था। वहां उसे बेटे को लेकर उसे सुशीला तिवारी हाँस्पिटल जाने के लिए कहा गया, जहां डाँक्टरों ने उसे मृत घोषित कर। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी, पुलिस टीम को उस दिन वहां उपस्थित रंजन पांडे ने बताया था कि कुशाग्र सुयाल उसके घर पर प्रातः 09.30 बजे आया था और उसने ही उसे अपने घर पर रखा । जबकि 1 जुलाई को 12 बजे दिन में उसका स्वास्थ्य खराब हुआ और वह उसे 108 से हाँस्पिटल ले गया। लेकिन कुशाग्र के मोबाइल में एक वीडियो मिली जो भुवन ने उसी दिन पुलिस को भी दिखाई थी। यह वीडियो 30 जून की रात 8 बजे बनाई थी। जिसमें कुशाग्र, रंजन पाण्डे के घर पर फर्श में गिरा हुआ दिखाई दे रहा है और रंजन पाण्डे की माता व अन्य एक व्यक्ति भी उसी कमरे में मौजूद दिखाई दे रहा है।

इस तथ्य से भुवन सुयाल को संदेह हो रहा है कि रंजन पाण्डे ने किसी द्वेश के चलते कुशाग्र को कोई नशीला पदार्थ खिला या पिला दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उनका कहना है कि अगर रंजन साफ सुथरा होता तो वह 30 जून की रात 8 बजे उसका वीडियो बनाने की बजाय उसको उसी समय हाँस्पिटल ले जाता या उन्हें उसके स्वास्थ्य खराब होने की सूचना देता।उनका कहना है कि उस वक्त तो वे अपने बेटे के नंबर पर लगातार कॉल कर ही रहे थे।
पुलिस ने आईपीसी को 328 और 304 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया अक्षय पात्र एकीकृत रसोई का उद्घाटन

0

500 राजकीय विद्यालयों के 35 हजार छात्र.छात्राएं होंगी लाभान्वित*

*प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों को पहुंचाया जायेगा मध्याह्न भोजन*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सुद्धोवाला देहरादून में अक्षय पात्र, फाउण्डेशन, द हंस फाउण्डेशन तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से 63वें केन्द्रीयकृत मिड-डे-मील किचन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों को मिड-डे-मील पहुचांने के लिए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। बच्चों ने इस दौरान अपनी जिज्ञासाओं को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री से सवाल पूछे। मुख्यमंत्री ने बच्चों की सभी जिज्ञासाओं को पूरा किया। केन्द्रीयकृत किचन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक छोटी बच्ची को गोद में लेकर दुलार किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार, अक्षय पात्र फाउण्डेशन एवं हंस फाउण्डेशन के सामुहिक प्रयासों से बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं पौष्ठिक भोजन की शुरूआत हुई है। अभी इस मिड-डे-मील की शुरूआत 120 स्कूलों के 15 हजार से अधिक बच्चों के लिए की गई है। आने वाले समय में इसे 500 से अधिक स्कूलों के 35 हजार से अधिक बच्चों के लिए केन्द्रीयकृत किचन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों का जीवन स्वस्थ हो और उन्हें उचित पोषण मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल में प्रदेश में जरूरतमंदों को हर संभव मदद हंस फाउण्डेशन द्वारा दी गई, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने हंस फाउण्डेशन के प्रणेता श्री भोले जी महाराज एवं मंगला जी माता का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षयपात्र फाउण्डेशन ने भी देवभूमि में सेवा भाव के कार्यों का शुभारम्भ किया है, जिसके लिए उन्होंने अक्षयपात्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अक्षय पात्र, फाउण्डेशन, द हंस फाउण्डेशन तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से जो केन्द्रीयकृत किचन का शुभारम्भ किया गया है। प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन परोसा जायेगा। राज्य में पांच लाख से अधिक बच्चों को सरकार द्वारा मध्यान भोजना उपलब्ध कराया जाता है। डॉ0 रावत ने कहा कि हंस फाउंडेशन एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से आज राज्य में दूसरी एकीकृत रसोई की शुरूआत की गई है, इससे पहले गदरपुर में एकीकृत रसोई का संचालन शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार एक से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क किताब, बस्ता, उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही स्कूलों में हर प्रकार की व्यवस्था कर रही है ताकि बच्चों को पठन-पाठन ेमें कोई परेशानी न हो। डॉ0 रावत ने बताया कि एक माह में 22 लाख बच्चों को निःशुल्क दवा उपलब्ध की गई। स्कूल खुलने पर बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा साथ ही उन्हें मुफ्त दवा भी दी जायेगी।

कार्यक्रम हंस फाउण्डेशन की संस्थापक भोले जी महाराज, माता मंगला जी, अक्षय पात्र फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन श्री चंचलापति दास, विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पाण्डे, विधायक श्री सहदेव पुण्डीर, श्री मुन्ना सिंह चौहान, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुदंरम, शिक्षा महानिदेशक श्री वंशीधर तिवारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

विद्यालयों में मनाया गया हरेला पर्व, बच्चों ने ‘मेरा पौधा, मेरा दोस्त’ के तहत किया पौधरोपण

0

(डीपी उनियाल )

टिहरी, नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा के निकटवर्ती इंटर कॉलेज, हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हरेला पर्व के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा में प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ के नेतृत्व में फलदार व शोभादार पौधों का रोपण छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों ने किया । प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ ने छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पौधों का रोपण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि लगाते हुए उन पौधौं की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी है । छात्र, छात्राओं ने मेरा पौधा मेरा दोस्त के तहत अपने अपने पौधौं का रोपण किया तथा सुरक्षा का संकल्प लिया। आज ही अपर महाप्रबंधक कोटेश्वर सेवा मद को पत्र भी भेजा गया जिसमें पौधौं की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड की मांग की गई , उन्होंने कहा कि विद्यालय अवकाश के बाद जानवरों से पौधों की क्षति हो जाती है ।इस अवसर पर शिक्षक विनीत कुमार रतूड़ी,अमर देव उनियाल,बलराम आर्य,राकेश लसलियाल, राजेन्द्र सिंह सजवाण,सविनदर सिंह नेगी सहित सभी छात्र,छात्रायें उपस्थित रहे। दूसरी ओर जूनियर हाईस्कूल गजा,हाई स्कूल ओवरी, शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा, प्राथमिक विद्यालय गजा,गौंसारी,बिरोगी ,अखोडी सेरा में भी हरेला पर्व मनाकर वृक्षारोपण किया गया।

एसओजी एवं नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 228 ग्राम लाखों की स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

(अतुल अग्रवाल)

नैनीताल, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी हल्दुचौर गेट पर लाल कुआं से हल्द्वानी की ओर बिना नंबर की काली पल्सर से दो व्यक्तियों को रोककर चौकी से महज 50 मीटर हल्द्वानी की तरफ से गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम जितेंद्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी पहाड़पुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 129 ग्राम स्मैक बरामद की गई वही दूसरा अभियुक्त सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नंबर 2 थाना शेरगढ़ बरेली जिला उत्तर प्रदेश के कब्जे से 99 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पैसे की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने एवं दौलत कमाने के लालच में आकर ओम सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश नाम के व्यक्ति से इसमें कलाकार हल्द्वानी के युवकों को ऊंचे दामों में बेचने का कार्य किया जाता था जिसके आधार पर थाना लाल कुआं के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया

कार्यवाही के दौरान नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल ,उपनिरीक्षक कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्दुचौड  , आरक्षी अनिल शर्मा कोतवाली लाल कुआं ,अशोक रावत एसओजी ,कुंदन कठायत एसओजी ,दिनेश नगरकोटी एसओजी भानु प्रताप एसओजी आदि लोग मौजूद थे |

ब्रैकिंग : उत्तराखंड सरकार द्वारा हरेला पर्व पर स्कूलों में अवकाश घोषित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक ने आदेश जारी किया है।

महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक डॉ० एसबी जोशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस हरेला पर्व का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड की भावी पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना है, जिससे उनके हृदय में प्रकृति के प्रति प्यार व संवेदना उत्पन्न हो सके।

उत्तराखण्ड के समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों के साथ हरेला पर्व मनाया जाना अति-महत्वपूर्ण है। उत्तराखण्ड के समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के साथ दिनांक 15 जुलाई, को हरेला पर्व मनाये जाने के दृष्टिगत विद्यालय प्रशासन को अवगत कराते हुए पर्व से सम्बंधित कम से कम 05 फोटो व रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश है।