Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 902

कर्मचारियों को एक साल की नौकरी पर मिलेगी ग्रेच्युटी, जानिए नए नियम

0

पटनाः केंद्रीय श्रम मंत्री राज्य रामेश्वर तेली ने लोकसभा में लिखित में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही देश में श्रम सुधार के लिए 4 नए श्रम कानू लागू कर सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि नए श्रम कानून के लागू होने के बाद कर्मचारियों के वेतन, अवकाश, भविष्य निधि और ग्रेच्युटी में बदलाव हो जाएगा. इन कानूनों के लागू हो जाने के बाद ग्रेच्युटी के लिए किसी भी संस्थान में लगातार 5 साल नौकरी करने की बाध्यता खत्म हो जाएगी. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

कर्मचारियों को मिलेगी एक साल की ग्रेच्युटी
जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई कर्मचारी एक साल तक किसी जगह काम करता है तो वह ग्रेच्युटी का हकदार होगा. सरकार ने यह व्यवस्था फिक्स्ड टर्म कर्मचारियों यानी अनुबंध पर काम करने वालों के लिए की है. यदि कोई व्यक्ति किसी कंपनी के साथ एक वर्ष की निश्चित अवधि के लिए अनुबंध पर काम करता है, तो भी उसे ग्रेच्युटी मिलेगी. संविदा कर्मी को अब नियमित कर्मचारी की तरह सामाजिक सुरक्षा का अधिकार दिया जा रहा है. इसका लाभ संविदा कर्मचारियों के अलावा मौसमी प्रतिष्ठानों में काम करने वालों को भी मिलेगा. सरकार की यह योजना जल्द लागू हो सकती है.

कर्मचारियों को कितनी मिलती है ग्रेच्युटी
जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों को किसी संस्था में 5 साल पूरे होने पर ग्रेच्युटी मिलती है. ग्रेच्युटी की गणना उस महीने के आपकी बैसिक सैलरी के आधार पर की जाती है, जिस दिन आप 5 साल पूरे होने पर कंपनी छोड़ते हैं. लेकिन अब कर्मचारियों को एक साल की ग्रेच्युटी मिलेगी.

क्या है ग्रेच्युटी
सामाजिक सुरक्षा विधेयक के अनुसार 2020 के अध्याय 5 में ग्रेच्युटी के नियम दिए गए हैं. वेतन, पेंशन और भविष्य निधि के अलावा एक ही कंपनी में लंबे समय से काम करने वाले कर्मचारियों को भी ग्रेच्युटी दी जाती है. ग्रेच्युटी कंपनी के कर्मचारी को दिया जाने वाला इनाम है. यदि कर्मचारी नौकरी की कुछ शर्तों को पूरा करता है, तो उसे निर्धारित फार्मूले के अनुसार गारंटी से ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाता है. ग्रेच्युटी का एक छोटा हिस्सा कर्मचारी के वेतन से काट लिया जाता है, लेकिन कंपनी एक बड़े हिस्से का भुगतान करती है.

कोरोना : देहरादून में लगातार बढ़ रहा, कोरोना आज मिले 109, प्रदेश में 148 नए केस, नैनीताल में मिले 11 संक्रमित

0

देहरादून, राज्य में कोरोना की चौथी लहर लगातार अपना दायरा बढ़ाती जा रही है। आज प्रदेश में कोरोना के 148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 152 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। राहत वाली बात यह है कि आज किसी भी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा।

यह अलग बात है कि प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोरोना की चौथी लहर में नए केसों का नया रिकार्ड बना है। इसके अलावा बागेश्वर व रूद्रप्रयाग में भी कोरोना के नए मरीजों का खाता खुल गया है।

देहरादून में आज 109 नए केस मिले हैं। दून में चौथी लहर के दौरान नए केसों का यह नया रिकार्ड है। इसके अलावा नैनीताल में 11, कांवड़ नगरी हरिद्वार में 10, उधमसिंह नगर व पौड़ी में 4—4, उत्तरकाशी में 3 और अल्मोड़ा,बागेश्वर व टिहरी में दो—दो तथा रूद्रप्रयाग में एक नया मरीज मिला है, चमोली, चंपावत, व पिथौरागढ़ में आज कोई कोराना संक्रमित नहीं मिला। अब चंपावत मात्र एक ऐसा जिला बचा है जो कोरोना रहित है। बाकी सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं।

 

खास खबर : मौसम विभाग की चेतावनी : 20 जुलाई को देहरादून सहित चार जिलों में स्कूलों की होगी छुट्टी

देहरादून, प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड व आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में बारिश का कहर पहाड़ों पर खूब बरस रहा है। जिसे देख मौसम विभाग ने पहाड़ों में अति संवेदनशील के चलते पहाड़ों में सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील भी की है।

मौसम विभाग की चेतावनी के चलते राजधानी देहरादून सहित जनपद नैनीताल, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालय व आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के अनुसार 18 जुलाई को सायं 5:00 बजे जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार 20 जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 20 जुलाई 2022 बुधवार को को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12) तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये हैं।

कार का हुआ एक्सिडेंट, देखभाल के बहाने पर्स ले भागा आरोपी

0

देहरादून। आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास मेजर की डाक्टर पत्नी की कार का एक्सिडेंट हो गया। इस दौरान आसपास भीड़ जमा हो गई। वहां खड़ा एक आरोपी कार में बैठा और देखभाल के बहाने उनका पर्स चुराकर भाग निकला। महिला ने क्लेमनटाउन थाने में केस दर्ज कराया तो पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष कुलवंत जलाल ने बताया कि डाक्टर इफसा सिंह पत्नी मेजर अभिषेक कुमार निवासी बलवीर रोड ने तहरीर दी। कहा कि शनिवार को वह गाजियाबाद से दून आ रही थी। कार में उनके साथ उनके पिता सवार थे। आशारोड़ी चौकी के पास उनकी कार ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर इस दौरान भीड़ जुटी। एक अन्य कार का चालक वहां पहुंचा। वह देखने के बहाने कार में बैठा। इसके बाद अंदर से महिला पर्स चोरी कर लिया। उसमें आठ हजार रुपये नगदी, कैंटीन कार्ड और अन्य सामान था। आरोपी कार में आग लगने की बात कहते हुए मौके से भागा। लोगों ने पीछा करने की कोशिश की तो वह कुछ दूरी पर खड़ी अपनी कार में बैठकर सवार हो गया। पुलिस को सूचना मिली तो मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान सोहन सिंह (33) निवासी टांडा, नगीना, जिला बिजनौर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवरी का काम करता है।

जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को जिला योजना में शामिल नहीं किया तो होगा धरना प्रदर्शन

0

पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को जिला योजना में शामिल नहीं किया गया तो वे प्रभारी मंत्री के जिला मुख्यालय दौरे पर उनके बैठक स्थल के आगे सभी सदस्यों को साथ में लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
जिपंस मर्तोलिया ने आज इस आशय का पत्र जिला अधिकारी पिथौरागढ़ तथा प्रभारी मंत्री को ईमेल से भेजा।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की बैठक में भी वे इस मामले को पुरजोर ढंग से उठा चुके है।
मर्तोलिया ने कहा कि उनके कार्यकाल का यह तीसरा वित्तीय वर्ष है, जब एक भी सदस्य को जिला योजना के लिए लिखित रूप से सूचना नहीं दी गई कि वे अपना प्रस्ताव दे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों की भूमिका को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। यह त्रिस्तरीय पंचायती के सबसे उच्च सदन की अवलेहना है।
उन्होंने कहा कि इस बार उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों के साथ सभी सदस्यों के प्रस्तावों को प्राथमिकता से स्वीकृत नहीं किया गया तो वे सभी सदस्यों को साथ में लेकर प्रभारी मंत्री के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के पिथौरागढ़ के सदस्य अपने को ठगा महसूस कर रहे है।
अब सदस्यों के हितों के लिए आर -पार का संघर्ष किया जाएगा।

पत्रकार कल्याण कोष में दो करोड़ रूपये की वृद्धि की जायेगी : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) में 02 करोड़ रूपये की वृद्धि की जायेगी। पत्रकार को दी जाने वाली पेंशन का नाम मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना करने के साथ ही इसकी नियमावली में भी सरलीकरण किया जाए। पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को कारपस फण्ड के मूलधन से अर्जित ब्याज की धनराशि से आर्थिक सहायता दी जाती है एवं वयोवृद्ध पत्रकारों को प्रतिमाह पेंशन की धनराशि दी जाती है। बैठक में 18 प्रकरणों पर चर्चा की गई जिसमें से 16 प्रकरण आर्थिक सहायता से संबंधित एवं 02 प्रकरण पेंशन से संबंधित थे। आज बैठक में पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकार आश्रितों एवं गंभीर बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन प्रकरणों में अभी आवेदन पत्र पूर्ण नहीं हैं, उन्हें आवेदन पत्र पूर्ण करने का एक बार मौका और दिया जाए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। वे पत्रकारों की समस्याओं से अवगत हैं, उनका प्रयास है कि इन समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जाए। उन्होंने सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि पत्रकारों के कल्याण की ठोस योजना बनाई जाए। पत्रकारों के दुर्घटना बीमा के लिए भी उचित समाधान निकाला जायेगा। वयोवृद्ध पत्रकारों को को दी जाने वाली मासिक धनराशि को 05 हजार रूपये से बढ़ाकर 08 हजार रूपये किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के इस तरह की बैठकें आगे भी आयोजित की जायेंगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनायेगा। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी विभागों को 2025 तक का रोडमैप बनाने एवं कार्यों को धरातल पर लाने को कहा गया है। सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। आम जन तक सरकार की सभी उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की सूचना विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया से बेहतर समन्वय के साथ सरकार की सभी उपलब्धियां विभिन्न माध्यमों से आम जन तक पहुंचे।

समिति के गैर सरकारी सदस्यों श्री रमेश पहाड़ी, श्री त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं श्री योगेश भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पत्रकारों के कल्याण के सार्थक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य के पत्रकारों के हितों के लिए और भी महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे। पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकारों को मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक 01 करोड़ 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार, सूचना महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान उपस्थित थे।

ब्रैकिंग : 20 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, जनपद के सभी विद्यालय रहेंगे बंद

0

टिहरी, जिला टिहरी प्रशासन ने भारी बारिश के चलते बड़ा फैसला लिया है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 20 जुलाई को जनपद में हो सकती है अत्यधिक बारिश, जिसके चलते 20 जुलाई बुधवार को जिला प्रशासन ने जनपद के सभी 1 से 12 तक विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया है, जनपद में सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद
अपर जिलाधिकारी रामजी शरण ने आदेश जारी किये हैं, इसके साथ ही जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे |
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 19 जुलाई 2022 की अपराहन 01:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 20 जुलाई, 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों सहित जनपद टिहरी गढ़वाल के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर अपर जिला मजिस्ट्रेट/मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2022 (बुद्धवार) को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 01 से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को बन्द रखने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक/संविदा कर्मचारियों को समयानुसार अपने-अपने विद्यालय, कार्यालय में यथावत् बने रहने के आदेश जारी किए गए हैं।

मौसम विभाग के भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए देहरादून पिथौरागढ़ में सभी शैक्षिक संस्थान 1 दिन की छुट्टी कर दी गई है। इसको लेकर पिथौरागढ़ और देहरादून के डीएम के आदेश भी जारी हो गए हैं।

अंन्तोदय राशनकार्ड धारकों को वर्ष में निशुल्क मिलेगें तीन गैस रिफिल

0

रुद्रप्रयाग- जनपद में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वर्ष में तीन गैस रिफिल निःशुल्क दिए जाएंगे इसके लिए जनपद के सभी अंत्योदय कार्डों को उनके गैस कनेक्शन से मैप (जोड़ा) जा चुका है। साथ ही इनकी सूची सभी संचालित गैस एजेंसियों, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षकों को भी उपलब्ध करा दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी के. के. अग्रवाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को चार माह में एक रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने हेतु आॅयल कंपनियों को धनराशि एडवांस रोलिंग के रूप में उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रथम गैस रिफिल अप्रैल से जुलाई के मध्य, द्वितीय अगस्त से नवंबर के मध्य तथा तृतीय दिसंबर से मार्च के मध्य निःशुल्क गैस रिफिल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पात्र उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, राशन कार्ड, गैस की पास बुक व बैंक खाता नंबर उनसे संबंधित गैस एजेंसी में पूरा मूल्य सहित जमा कर गैस रिफिल कराना होगा जिसके बाद रिफिल की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में आॅयल कंपनियों द्वारा हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने जनपद के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि वे संबंधित गैस एजेंसियों से संपर्क स्थापित करते हुए निःशुल्क गैस रिफिल जुलाई, 2022 में ही प्राप्त कर लें।

इंसानियत हुई शर्मसार : बेटे का शव गोद मे लेकर घूमता रहा बाप, डॉक्टर ने 3 हज़ार रुपए लेकर किया था ऑपरेशन

0

कौशांबी, यूपी के कौशांबी जिले से ऐसी खबर आ रही जिसने इंसानियत की पराकाष्ठा को तार तार कर दिया, जिला अस्पताल में शनिवार को एक शर्मनाक घटना सामने नजर आई है। पिता का आरोप है की 3 हजार रुपये लेकर डॉक्टर ने मासूम का ऑपरेशन किया। जिसके बाद मासूम की मौत हो गई तो शव बाहर निकाल दिया गया। शव को लेकर पिता तीन घंटे तक जिला अस्पताल परिसर में भटकता रहा। किसी तरह से जिला अस्पताल प्रशासन ने शव वाहन मुहैया कराया उसे घर तक पंहुचाया। चित्रकूट के रैपुरा के करौंधी कला निवासी रामलाल के बेटे दीपांशु (5) के सीने में फोड़ा था। तीन दिन पहले रामलाल अपने बेटे को लेकर जिला अस्पताल आए। डॉक्टरों ने जांच की। इसके बाद एक सर्जन ने ऑपरेशन करने के लिए तीन हजार रुपये मांगे। आरोप है कि शुक्रवार को तीन हजार रुपये लेने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन किया। शनिवार को अचानक मासूम की तबीयत बिगड़ गई। जब तक परिजन व वार्ड का स्टाफ कुछ समझ पाता, मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत के बाद शव को बाहर निकाल दिया गया। रामलाल बेटे का शव गोद में लिए इधर-उधर भटकता रहा। कई मर्तबा उसने जिला अस्पताल प्रशासन से शव वाहन की मांग की, लेकिन टालमटोल किया गया। वह करीब तीन घंटे तक बेटे का शव गोदी में लिए रोते हुए इधर से उधर भागता रहा। उसकी आंखों का आंसू देखकर अस्पताल में मौजूद लोग भी गमजदा हो गए थे, लेकिन अस्पताल के जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीजा। सभी लोग इस पूरे मामले से पीछा छुड़ाना चाह रहे थे।
मीडियाकर्मी पहुंचे तो रामलाल को नई बिल्डिंग की ओर से बुलाया गया। करीब दो सौ मीटर दूर बुलाकर उसको शव वाहन में बैठाकर चित्रकूट ले जाया गया।
मृतक का पिता राम लाल ने कहा कि मैंने उसका चेकअप करवाया एक्सरा करवाया बाद में मैं सोचा कि उसको फोड़ा हो गया उसके शरीर पर पूरा लाल पड़ गया था। इसके बाद हम लोगों को अंदरूनी की जानकारी नहीं मिली। हम लोग डॉक्टर के पास ले गए मंझनपुर जिला अस्पताल वहां पर उसका ऑपरेशन हुआ ऑपरेशन के लिए पैसा मांगा गया हम लोगों ने पैसा भी दिया उसका ऑपरेशन हुआ उसको हमने ₹3000 दिया गया इसके बाद 2 दिन सही था आज सुबह में भी सही था और उसकी पट्टी चेंज करने के लिए थोड़ा साफ सफाई कर दें। साफ सफाई करने के समय में उसको भावनाएं बच्चा था रो रहा था उसके बाद उसकी आंखें बंद हो गई तुरंत उसको जल्दी-जल्दी ऑक्सीजन के लिए ले गए और हमको बाहर कर दिया गया। अब इसके अंदर उन्होंने क्या कार्रवाई की नहीं की क्या किया डॉक्टर लोग काफी तक भागदौड़ कर रहे थे। हम लोगों को कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके ठीक 10 मिनट बाद डॉक्टरों ने कहा कि आपका बच्चा खत्म हो चुका है इसके बाद हम लोगों को बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि मीडिया के पहुंचने पर हम लोग जब वीडियो बनाने लगे तो बोले वहां पर सरकारी एंबुलेंस खड़ी है उसमें भाड़ा नहीं लगेगा तब हम लोगों के वहां से वह एंबुलेंस में बैठाया गया तो हमारे गांव में भेजा गया।

वहीं इस मामले में सीएमओ सुपेन्द्र कुमार ने बताया की आज संपूर्ण समाधान दिवस मंझनपुर में था अभी ऑफिस में आया हूं तो मीडिया के द्वारा मुझे पता चला एक जिला अस्पताल में एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी और कोई एंबुलेंस नहीं मिली। इसकी मैं एक जांच कराऊंगा। सीएमएस के द्वारा अक्षय लूंगा संबंधित लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी कि भविष्य में इस तरह की बात ना जो हमारे जनता है उनको जितनी स्वास्थ्य सेवाएं जो सरकार ने निर्धारित किए हैं उन सब को उपलब्ध हो इन संबंध में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस नहीं होनी चाहिए इसकी भी जांच कर की जाएगी। मैं इसके संबंध में एक रिपोर्ट मंगा रहा हूं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म उद्योग से जुड़े प्रदेश के कलाकारों ने की सीएम धामी से की भेंट

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में फिल्म उद्योग से जुड़े प्रदेश के कलाकारों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार द्वारा फिल्मों को बढ़ावा दिया जा रहा है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के जो भी सुझाव प्राप्त होंगे, उन सभी सुझावों पर विचार किया जायेगा। प्रदेश में फिल्मों के विकास एवं कलाकारों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में फिल्म नीति बनाई गई है।

इस अवसर पर फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों ने प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना देहरादून शहर के 30 से 40 किमी. के दायरे में किए जाने एवं फिल्म निर्माण से संबंधित गतिविधियों के लिए सब्सिडी बढ़ाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा दोनों मांगों पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश के फिल्म क्षेत्र से जुड़े श्री गणेश विरान, श्री बलराज नेगी, श्री अनुज जोशी, श्री अशोक चौहान, श्री प्रदीप भण्डारी एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे।

पुस्तक BEYOND THE MISTY VEIL , Temple Tales OF Uttarakhand का मुख्यमंत्री धामी ने किया विमोचन

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सुश्री आराधना जौहरी ( से.नि. आईएएस ) द्वारा उत्तराखण्ड के मंदिरों पर लिखी गई पुस्तक BEYOND THE MISTY VEIL , Temple Tales OF Uttarakhand का विनोचन किया। कार्यक्रम का आयोजन सीएम कैम्प कार्यालय देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में किया गया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुस्तक की लेखिका सुश्री आराधना जौहरी को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक देश-विदेश में उत्तराखंड के दिव्य मंदिरों के एक प्रामाणिक परिचय के रूप में जानी जाएगी। इस पुस्तक से लोगों को बेहतरीन जानकारी मिलेगी। पुस्तक की सामग्री से जाहिर होता है कि लेखिका ने इसमें कितनी मेहनत की है। देवभूमि उत्तराखण्ड के पौराणिक मंदिरों पर आधारित पुस्तक हमें अपनी संस्कृति और माइथोलाॅजि के बारे मे अवगत कराती है। लेखिका सुश्री आराधना जौहरी जी ने अपने सेवाकाल में बतौर नैनीताल डीएम बहुत से विशिष्ट कार्य किये। अब पुस्तक लेखन द्वारा योगदान दे रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुस्तक से उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोगों को अनगिनत मंदिरों और उनसे जुङी लोक गाथाओं के बारे में पता चलेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की सरकार विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मानसखंड कॉरिडोर पर कार्य कर रही है। प्रयास है कि विभिन्न धार्मिक सर्किटों का विकास किया जा सके। चारधाम के अलावा भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा इसके तहत हम राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले मुख्य मंदिरों को आपस में जोड़ेंगे एवं सर्किट के रूप में विकसित करके धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने जीवन में विशिष्ट कार्य कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए, जिससे हम समाज में अपनी अलग पहचान बना सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें देवभूमि उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। इसके लिये सभी विभागों को रोडमैप तैयार करने को कहा गया है। सभी को मिलकर अपना योगदान करना है।

पुस्तक की लेखिका सुश्री आराधना जौहरी ने कहा की देवभूमि उत्तराखंड में उन्होंने शिक्षा प्रारंभ की। उनके पिताजी नैनीताल के डीएम रहे।फिर 30 साल बाद वे स्वयं यहाँ की डीएम रहीं। देवभूमि को सेवाएं देना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा नैनीताल में पोस्टिंग के दौरान देवभूमि की संस्कृति यहां के मंदिरों लोक देवताओं को करीब से जानने का मौका मिला। वे स्वयं मंदिरों तक गई और वहां की तमाम जानकारियां पुस्तक में देने की कोशिश की है। उनकी यात्रा उतनी ही सुन्दर रही जितनी सुंदर मंजिल थी। यहां का स्थापत्य, इतिहास, लोकगाथाएं, माइधोलाॅजी अद्भुत है। एक पुस्तक में इतनी बातों को समेटना आसान नहीं था। तीन सौ पृष्ठ की पुस्तक में तीन वर्ष तक शोध किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में चारधाम के अतिरिक्त भी धार्मिक पर्यटन की अपार संभावना है। यह पुस्तक इसमें सहायक होगी।

इस दौरान पूर्व मुख्य सचिव श्री इंदुकुमार पाण्डे, पूर्व मुख्य सचिव श्री शत्रुघ्न सिंह, पुस्तक के प्रकाशक श्री प्रभात, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी श्री अशोक कुमार, पूर्व डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी सहित अन्य अधिकारी व विशिष्ट जन उपस्थित थे।