देहरादून(आरएनएस)। बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही 12वीं तक के स्कूलों में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मौसम विभाग देहरादून और एनडीएमए ने देहरादून जिले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के चलते विद्यालयी और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना संभावित है। इसे देखते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र चार जनवरी तक बंद रहेंगे।
डीएम बंसल ने की शहर में सफाई व्यवस्थाओं की पिछले एक माह के कार्यों की समीक्षा
देहरादून(आरएनएस)। जिलाधिकारी/प्रशासक सविन बंसल ने नगर निगम कार्यालय कक्ष में शहर में सफाई व्यवस्थाओं की पिछले एक माह के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने शहर में कूड़ा उठान कार्यों की समीक्षा करने पर पाया कि कम्पनियां दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष 70 से 80 प्रतिशत् ही कूड़ा कलेक्शन कर पा रही है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए शत्प्रतिशत् कूड़ा उठान तथा एमओयू के अनुरूप उपकरण एवं मैनपावर लगाएं कम्पनियां। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कार्यों में लापरवाही ओर मानकों का पालन न करने पर विधिक क्रिमिनल एक्शन लिया जाएगा। डीएम ने कूड़ा उठान/ सेग्रिगेशन कार्यों की मानिटिरिंग के लिए सेन्ट्रलाईज डेशबोर्ड व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इकोनवेस्ट तथा सनलाईट को लिखित माफी पर 15 दिन का सर्शत अंतिम समय दिया है यदि प्रदर्शन में सुधार न हुआ इनके वार्ड के लिए नई फर्म हेतु टैण्डर प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। 47 वार्डों के लिए पूर्व में ही टैण्डर प्रक्रिया गतिमान है,जिस टैक्नालॉजी पर जोर दिया गया है। वहीं कूड़ा उठान कम्पनियों हेतु टैण्डर में यदि किसी कम्पनी की धनराशि बहुत ही कम होने तथा मानक के अनुरूप नही होगी तो उसका टैण्डर निरस्त किया जाएगा, सफाई व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नही किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने शीशमबाड़ा प्लांट कूड़ा डिस्पोजल पर बताया कि दिसम्बर माह में 6740 डिस्पोजल किया गया, प्रतिदिन 500 टन वेस्ट शीशमबाड़ा पर आ रहा है तथा 800 टन वेस्ट प्रतिदिन डिस्पोजल किया जा रहा है, उन्हांने शीशमबाड़ा कूड़ा डिस्पोजल कार्य कमिटमेंट के अनुसार न किये जाने पर सम्बन्धित फर्म पर पैनल्टी लगाते हुए कार्यों के अनुरूप ही भुगतान करने के निर्देश दिए। कम्पनी द्वारा मांगी गई समय सीमा 28 जनवरी को समाप्त हो रही है। उन्होंने पीएमसी के माध्यम से कार्यों की मॉनिटिरिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कारगी एवं धोरण में कड़ा कलेक्शन सेंटर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी ली। वहीं उन्होंने कहा कि जन निवेश करोड़ों के प्राजेक्ट को मजाक न बनाए यदि सौंपे गए कार्य के प्रति गंभीर नही हैं तो अपने मूल विभाग को वापस जाएं अधिकारी। पीआईयू की सपष्ट बैठक बुलाते हुए संचालित प्राजेक्ट की प्रभावी समीक्षा के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रीट लाईट कार्यों की समीक्षा की जिसमें बताया कि गया अब वर्तमान में मरम्मत हेतु 20 से 25 शिकायत प्राप्त हो रही है, जिनका उसी दिन निस्तारण किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नमामि बसंल, अपर नगर आयुक्त हेमंत, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, गौरव जिसान, सहित सम्बन्धित अधिकारी पीएमसी एवं कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने की सीएम धामी से भेंट
– प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर हुई विस्तृत चर्चा
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री और फ्रैंकफर्ट के संसद सदस्य के बीच प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी में स्किल्ड लेबर फोर्स की मांग के दृष्टिगत प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को विदेश में रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर फ्रैंकफर्ट सांसद सलाहकार सौरभ भगत, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, सचिव विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव सी रविशंकर, हेल्थ केयर के डायरेक्टर कपिल कुमार उपस्थित थे।
रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, चालक की मौत 11 सवारी घायल
उधमसिंहनगर, जनपद में सड़क दुर्घटना में शनिवार की सुबह एक रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो जाने से जहां बस चालक की मौत हो गयी वहीं 11 सवारी घायल हुई है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लेकर घायलो को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली से हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस हल्द्वानी की ओर आ रही थी जिसमें 14 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच चालक को झपकी आने के दौरान बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस चालक रमनदीप की मौत हो गई है।बता दें कि राज्य में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। जबकि शासन—प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं के बाद इन हादसों की जांच कराने की बात कहकर कन्नी काट रहा है। बीते कुछ दिन पूर्व अल्मोड़ा से हल्द्वानी आते हुए एक और रोडवेज बस दुर्घटना ग्रस्त हुई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद शासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए रोडवेज निगम के एक अधिकारी को संस्पेड किया जा चुका है।
भाजपा ने की नगर पालिका/ पंचायतों की दूसरी सूची जारी
देहरादून। भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर एवं उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज व हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर , लंडोरा, पीरान कलियर एवं उधम सिंह नगर की केला खेड़ा तथा महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को मात दे सके, उनका समर्थन किया जायेगा।
इसके अलावा नरेंद्र नगर मे परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं । किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।
नए साल पर सैलानियों के स्वागत में जुटी उत्तराखंड सरकार
*बारिश-बर्फबारी के चलते लगातार उत्तराखंड का रुख कर रहे पर्यटक*
*28दिसंबर से 1 जनवरी तक पर्यटकों को और भी रियायतें देने की तैयारी में सरकार*
*5 दिन पहले ही पैक होने लगे हैं उत्तराखंड के अधिकांश हिलस्टेशन*
*उत्तराखंड में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा आदि को सप्ताह में सातों दिन और चौबीसों घंटे खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है*
उत्तराखंड में पखवाड़े भर से हो रही बारिश-बर्फबारी ने लोगों में नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह को चौथे आसमान पर पहुँचा दिया है। उत्तराखंड में लगातार उमड़ रही सैलानियों की भीड़ के मद्देनजर अब उत्तराखंड सरकार भी सैलानियों के जश्न को लेकर पूरी तरह से तैयारियों के मूड में है। यही वजह है कि 31 दिसंबर की देर रात तक सैलानियों को जश्न मनाने के लिए विशेष छूट प्रदान करने की तैयारी की जा रही है।
31 दिसंबर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ जुट चुकी है। 5 दिन पहले ही नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली जैसे स्थलों पर होटल और होम स्टे पैक हो चुके हैं। स्थिति ये है कि हिमाचल के मनाली और शिमला में जाम के कारण पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तरफ रुख कर रहे हैं। यूं भी बीते पखवाड़े भर में दो तीन बार उत्तराखंड के विभिन्न हिल स्टेशनों पर बर्फबारी के कारण पर्यटकों का उत्साह दोगुना है।
अब जबकि नए साल में महज कुछ दिन रह गए हैं तो तमाम हिल स्टेशन्स पर होटल, होम स्टे की बुकिंग हो चुकी है। होटल-रेस्टोरेंट की ओर से भी पर्यटकों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
नए साल के अवसर पर पर्यटन से जुड़े लोग जैसे होटल मालिक, गाइड, ट्रैवल एजेंसियां, कैब ड्राइवर, और हस्तशिल्प विक्रेता उम्मीद कर रहे हैं कि नए साल का अवसर पर पर्यटकों के बड़ी संख्या में आगमन से उनकी आय में अच्छी खासी वृद्धि होगी।
पर्यटकों के भारी उत्साह और स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों की उम्मीदों को देखते हुए राज्य सरकार भी इस खास मौके को भुनाने में जुट गई है। तमाम शहरों में जहां जाम से पर्यटकों को बचाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं तो पर्यटकों के आनंद को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा के भी तमाम कदम उठाए गए हैं। पर्यटक निर्बाध रूप से नए साल का स्वागत कर सकें इसके लिए सरकार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पर्यटकों को देर रात तक जश्न मनाने के लिए छूट देने पर भी काम कर रही है।
*पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, रेस्टोरेंट खुले रहेंगे पूरा समय*
नववर्ष पर उत्तराखंड में पर्यटकों के उमड़ने की संभावना के बीच सरकार की तरफ से कहा गया है कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे पूरे समय खुले रहेंगे।
नववर्ष और उत्तराखंड के कई स्थानों में बर्फबारी को देखते हुए माना जा रहा है कि पर्यटक काफी संख्या में उत्तराखंड का रुख करेंगे। जिस हिसाब से होटल और होम स्टे की बुकिंग हो रही है, वो भी उत्तराखंड के पर्यटकों से गुलजार रहने का इशारा कर रहा है। उत्तराखंड के श्रम विभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार, विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के प्राविधानों के अनुसार उत्तराखंड राज्य में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा आदि को सप्ताह में सातों दिन और चौबीसों घंटे खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही उक्त प्रतिष्ठानो में दिन व रात्रि में दोनों पालियों में सभी कर्मकारों को कतिपय शर्तों के अधीन कार्य करनेकी भी अनुमति दी गई है। कहा गया है कि नववर्ष के मौके पर भारी मात्रा में पर्यटक उतराखंड आ रहे हैं। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा मालिकों से अपील की गई है कि वह पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पूरे समय अपने प्रतिष्ठान खुले रखें।
कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों की सूची की जारी
पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी तरहीजः- मथुरादत्त जोशी
देहरादून 27 दिसम्बर, कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।
उपरोक्त सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निगम श्रीनगर से श्रीमती मीना रावत, नगर निगम काशीपुर से श्री संदीप सहगल एवं हल्द्वानी से श्री ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है।
नगर पालिका बागेश्वर में श्री कवि जोशी, खटीमा श्री उमेश राठौर, बाजपुर श्री गुरजीत सिंह गित्ते, सितारंगंज श्री राजेश कुमार,जसपुर आविद हुसैन नूरी, बागेश्वर कवित जोशी, दुगडडा पूजा देवी, टिहरी कुल्दीप पंवार, कीर्तिनगर रामलाल नौटियाल, ढालवाला उर्मिला राणा,जोशीमठ श्रीमती देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर प्रमोद बिश्ट, कर्णप्रयाग रामदयाल, गोचर श्री संदीप नेगी, थराली श्रीमती सुनीता रावत, उत्तरकाशी दिनेश गौड, चिन्यालीसौड दर्शन लाल, बडकोट विजयपाल सिंह रावत, नैनीलताल सरस्वती ख्ेातवाल, भ्ंावाली पंकज कुमार आर्य, रूद्रप्रयाग दीपक भंडारी, नगर पंचायत नानकमत्ता मनोज कुमार, शक्ति फार्म राखी विश्वास, गुलर भेाज किशोर सामंत, सुल्तानपुर पट्टी मोहम्मद रफी, बेरीनाग हेमा पंत, मुनस्यारी मनोहर टोलिया, स्वागस्श्रम जोंक बिन्दिया अग्रवाल, गरूड भावना वर्मा, कपकोट धना बिष्ट, सतपुली जितेन्द्र चोहान, थलीसैण वीरा देवी, घनसाली शंकरपाल सिंह सजवाण, चमियाला ममता पंवार, पीपलकोटी जयंती राणा, पोखरी समुन्दरा देवी, घाट श्रीमती मीना रौतेला, नन्द प्रयाग पृथ्वी सिंह रौतेला, पुरेाला बिहारी लाल शाह, नौगाव श्री विपिन कुमार, भीमताल श्रीमती सीमा टम्टा, कालाढूंगी भावना सती, तिलवाडा श्रीमती सीमा देवी, गुप्तकाशी बीना देवी, अगस्त्यमनि राजेन्द्र गोस्वामी, उखीमठ रीता पुष्पवाण को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने पहली सूची जारी करते हुए कहा ंिक पार्टी संगठन द्वारा निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है। उन्होंने कहा कि किल अगली सूची जारी की जायेगी।
निकाय चुनाव में भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों की जारी की पहली सूची, देखिए
देहरादून, राज्य में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, सत्तारूढ़ भाजपा ने देर रात नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि नगर पालिका और पंचायत के बाद शीघ्र ही निगम क्षेत्र की सूची जारी की जायेगी।
शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व की संस्तुति के बाद महापौर के प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को “स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान”
-राजभवन में श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति ने किया सम्मानित
-डॉ. रावत ने जताया समिति के पदाधिकारियों का आभार
देहरादून, सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को उनकी साफ-सुथरी राजनीतिक छवि के लिये ‘‘स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान’’ से नवाजा गया है। यह सम्मान श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति द्वारा उन्हें प्रदान किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने अपने संबोधन में समिति का आभार व्यक्त किया। राजनीतिक सक्रियता, निरंतर चिंतनशील, दूरदर्शिता, पारदर्शी कार्य और निश्छल जनसेवा भाव को देखते हुये समिति द्वारा इस सम्मान के लिये डॉ. रावत का चयन किया गया।
प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी जी की 96वीं जयंती के अवसर शुक्रवार को राजभवन में श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) श्री गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुये। इस विशेष कार्यक्रम में श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा प्रदेश के युवा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को उनकी साफ-सुथरी राजनीतिक छवि के लिये उन्हें ‘‘स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। जिसे उन्होंने राज्यपाल के हाथों ग्रहण किया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये डॉ. रावत ने कहा कि “श्री नित्यानंद स्वामी जी के आदर्श और समाज सेवा के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। यह सम्मान मुझे समाज और प्रदेश की भलाई के लिए और अधिक निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।“ उन्होंने कहा कि नित्यानंद स्वामी छात्र राजनीति से उभरे हुये राजनेता थे। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा। वह प्रदेश के ऐसे राजनेता थे जो जनहितैषी और उदार छवि के थे, सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के कारण उनका सम्मान पक्ष और विपक्ष के सभी लोग किया करते थे। डॉ. रावत ने कहा कि हमें स्वामी जी के पद चिन्हों पर चल कर राजनीतिक सुचिता के साथ जनसेवा करना चाहिये, यहीं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ. रावत ने इस सम्मान के लिए श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए, इस सम्मान को समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
निकाय चुनाव में क्षेत्रीय दलों के गठबंधन (ऊर्जा) भी उतरा, घोषित किये प्रत्याशी
देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और क्षेत्रीय दलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त गठबंधन (ऊर्जा) बना कर इस चुनाव में अपनी ताल ठोक दी है, ऊर्जा ने देहरादून में मेयर पद के लिए और डोईवाला के नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
देहरादून में मेयर पद के लिए सुलोचना ईष्टवाल तथा डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए थॉमस मैसी का नाम घोषित किया गया है। इसके अलावा देहरादून के बालावाला से पार्षद प्रत्याशी के तौर पर शशि रावत की घोषणा की गई।
उत्तराखंड राज्य ज्वाइंट अलायंस (ऊर्जा) के संयोजक प्रांजल नौडियाल ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टयां मूल निवास, भु कानून तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों को हल करने में असफल रही हैं, इसीलिए क्षेत्रीय राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मजबूर होकर एक संयुक्त गठबंधन का गठन किया है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से लगातार संवाद जारी है।
उत्तराखंड समानता पार्टी के प्रमुख महासचिव लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेश नौडियाल ने कहा कि यह गठबंधन दूरगामी सोच के तहत बनाया गया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।
उत्तराखंड क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा कि निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दलों से अधिक निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आते हैं। गठबंधन का प्रयास सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को एक सूत्र में पिरोने का है।
जन अधिकार मोर्चा की सचिव हेमा भंडारी ने कहा कि गठबंधन के पास कई पार्षद प्रत्याशियों के भी आवेदन आए हैं और परीक्षण करने के बाद उन्हें गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर विचार किया जाएगा। सयुंक्त गठबंधन की प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल और शशि रावत ने सभी गठबंधन के सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य जॉइंट एलियांज ऊर्जा के संयोजक प्रांजल नौडियाल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से नरेश नौडियाल, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी रीजनल से एसपी सेमवाल, उत्तराखंड समानता पार्टी से लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, उत्तराखंड क्रांति सेना से ललित श्रीवास्तव, जन अधिकार मोर्चा से हेमा भंडारी आदि प्रतिनिधि शामिल थे। इसके अलावा उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, उत्तराखंड जन विकास पार्टी आदि राजनीतिक दल भी इस गठबंधन में शामिल हैं।
जौनपुर द्वितीय प्राथमिक शिक्षक संघ अधिवेशन निर्वाचन में कैंतुरा बने अध्यक्ष
नैनबाग (शिवांश कुंवर), उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जौनपुर द्वितीय त्रैवार्षिक वार्षिक अधिवेशन शैक्षिक संगोष्ठी उद्घाटन के साथ शुरू हुई जिसका जिसका उद्घाटन राईका नैनबाग प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल व राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी ने किया, निर्वाचन सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग जौनपुर में संपन्न हुआ, जिसमें 19 पदों पर निर्विरोध चुने गए, व दो पदों में चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर आनंद सिंह कैंतूरा,अरविंद कुमार, सुरेश सिंह कैंतुरा व मंत्री पद हेतु खेमचंद, यशवंत सिंह नकोटी प्रत्याशी रहे।
जिसमें की अध्यक्ष पद पर आंनद सिंह कैंतुरा विजय रहे व मंत्री पद पर खेमचंद विजय रहे, नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद सिंह कैंतूरा का कहना है कि शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है उन विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करवाई जाएगी व शिक्षक संघ के लिए हर समय तत्पर रहूंगा जिन्होंने मुझे इस पद पर चुना है, इस मौके पर त्रिवेंद्र तीर्थराज सिंह राणा निर्वाचन अधिकारी, विजेंद्र पंवार,दिनेश कैंतुरा पूर्व प्राथमिक शिक्षा संघ अध्यक्ष नैनबाग,चंद्रवीर सिंह नेगी,सुरदेव सिंह,दिनेश शर्मा,अध्यक्ष,महताब अली,सीमा रावत,जगपाल कटारिया,अजय चमोली,संदीप कुमार,सरदार कंडारी आदि मौजूद रहे।
जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत आयोजित हुआ करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम
देहरादून, जनजातीय गौरव वर्ष 2024-25 के अंतर्गत आईटीआई चकराता में जनजातीय समुदाय के उत्थान के उद्देश्य से एक विशेष करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ओएनजीसी और जनजाति कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय युवाओं को शिक्षा के उपरांत उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सही करियर विकल्पों की जानकारी देना और उनके भीतर आत्मनिर्भरता और प्रेरणा का संचार करना था। इस दौरान करियर मार्गदर्शन सत्र का संचालन प्रसिद्ध करियर काउंसलर डॉ. मुकुल शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को सरकारी सेवाओं, रोजगार के अवसरों और अन्य करियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके सवालों का उत्तर भी दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। करियर काउंसलिंग सत्र के बाद युवाओं ने इसे अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि यह उनके जीवन को नई दिशा प्रदान करेगा।डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के विकास और सशक्तिकरण में योगदान देना है। यह कार्यक्रम सिर्फ एक शुरुआत है, और हम आगे भी इस दिशा में कार्य करते रहेंगे। हमें जनजातीय कल्याण विभाग का सहयोग पाकर प्रसन्नता हो रही है। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों और शिक्षकों ने भी भाग लिया और संस्था के इस प्रयास की सराहना की।
मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन ने जनजातीय समुदाय के विकास हेतु जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत आगामी महीनों में और भी कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और आजीविका से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं