Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 89

नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल। भाजपा , कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन कर दिखाई ताकत।

0

 

” रुद्रप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष पद पर काग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक भंडारी, भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चन्द्रमोहन सेमवाल, निर्दलीय प्रत्यावी अशौक चौधरी, एँव निर्दलीय संतोष रावत के नामंकन के साथ कुल चार प्रत्याशियों ने नामंकन किया“।

रुद्रप्रयाग- जनपद की एक मात्र नगर पालिका के लिये आज नामंकन के अन्तिम दिन चार प्रत्याशियों ने नांमकन का पर्चा भरा। कल तक अध्यक्ष पद पर कोई नांमकन नहीं हुआ। आज अध्यक्ष पद के सभी दावेदारों के नांमकन होने के कारण तहसील से लेकर मुख्य बाजार में खूब गहमा गहमी रही। भाजपा , काग्रेंस के अधिकृत प्रत्याशियों ने नांमकन के बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुये मुख्य बाजार में जलूश नगकाला। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ रिटर्निगं अधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।

आज नामंकन के अंतिम दिन सबसे पहले काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक भंडारी ने तहसील पहुँचकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नांमकन किया इस दौरान उनके साथ काग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप थपलियाल, काँग्रेस जिलाध्यक्ष कुँवर सजवाण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंन्द्र झिंक्वाण, अर्जुन गहरवार, सहित काग्रेस नेता उपस्थित थे। बाद मे काग्रेस कार्य कर्ताओं ने बाजार में जलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।May be an image of 8 people, people smiling, temple and wedding

वहीं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चन्द्रमोहन सेमवाल ने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महाबीर पँवार, भारत भूषण भट्ट आदि की उपस्थिति में अधिकृत वार्ड सदस्यों के साथ नामंकन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगम बाजार से मुख्य बाजार तक जलूस निकाल कर दम खम दिखाया।May be an image of 8 people, temple and text

निर्दलीय प्रत्याशी अशोक चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ सादगी पूर्ण नामंकन किया। काग्रेस से बगावत करने वाले युवा नेता संतोष रावत ने अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय अध्यक्ष पद हेतु नामंकन किया। इस तरह नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कुल चार प्रत्याशियों ने नांमकन दाखिल किया। अब सबकी नजर नाम निर्देशन पत्र वापस लेने पर टिकी है। इसके बाद ही प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।May be an image of 11 people

निकाय चुनाव-  रुद्रप्रयाग वार्ड न. 4 पर सुरेन्द्र रावत ने खिलाया कमल, निर्विरोध हुये निर्वाचित।

0
रुद्रप्रयाग- नगर निकाय चुनाव नामंकन के अंतिम दिन नगर पालिका रुद्रप्रयाग वार्ड न.(4) वेलणी में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व सभाषद सुरेन्द्र सिंह रावत (सूरी)  निर्विरोध निर्वाचित हुये है। सुरेन्द्र रावत ने लगातार दूसरी बार सभासद निर्वाचित होकर भाजपा का कमल खिलाया।
भाजपा के युवा नेता सुरेन्द्र रावत नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार भी थे। लेकिन पार्टी ने अध्यक्ष पद हेतु चन्द्रमोहन सेमवाल पर दाँव खेला। सुरेन्द्र रावत की सक्रियता ओर जनता के बीच पकड को देखते हुये पार्टी ने उन्हे दोबारा वार्ड न. (4) वेलणी से सभासद हेतु अधिकृत घोषित किया। सुरेन्द्र रावत के मैदान में उतरते ही अन्य दावेदारों ने हाथ पीछे खींच लिये। वार्ड न (4) में एक मात्र नामंकन होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचित हुये है। उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा खेमें में खुशी की लहर दौड गयी। कार्यकर्ताओं ने वेलणी में जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, विकास डिमरी, भूपेन्द्र भंडारी अमित प्रदाली सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

निकाय चुनाव : भाजपा–कांग्रेस ने मैदान में उतारे मेयर प्रत्याशी

0

देहरादून , राज्य में निकाय चुनाव के लिये दोनों बड़े दलों ने अब प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी, जिसके बाद अब स्थिति साफ हो गयी, कांग्रेस और बीजेपी ने सभी महानगरों के मेयर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। सबसे बड़े नगर निगम देहरादून से बीजेपी ने सौरभ थपलियाल को प्रत्याशी बनाया है। हल्द्वानी से बीजेपी ने गजराज बिष्ट को प्रत्याशी बनाया गया है, ॠषिकेश नगर निगम से शंभू पासवान को मेयर का प्रत्याशी बनाया है। रुड़की से अनिता देवी अग्रवाल पर बीजेपी ने दांव खेला है। वहीं‚ काशीपुर से दीपक बाली को बीजेपी ने टिकट दिया है। बीजेपी ने श्रीनगर नगर निगम से आशा उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है। बता दें आशा उपाध्याय बीते दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थी।
मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में रविवार सुबह भाजपा ने हरिद्वार‚ श्रीनगर‚ कोटद्वार‚ पिथौरागढ़‚ अल्मोड़ा और रुद्रपुर के मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। भाजपा ने हरिद्वार से ओबीसी महिला प्रत्याशी के रूप में किरण जैसल‚ श्रीनगर से महिला सीट पर आशा उपाध्याय‚ कोटद्वार से सामान्य सीट पर शैलेंद्र रावत‚ पिथौरागढ़ से महिला सीट पर कल्पना देवाल‚ अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर का टिकट दिया है। इसके अलावा भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को लेकर भी अलग–अलग जिला अध्यक्षों द्वारा पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपनी सूची जारी कर दी‚ देहरादून से वीरेंद्र को उतारा कांग्रेस ने नगर निगम‚ नगर पालिका और नगर पंचायत में प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस ने तीनों निकाय में प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें छह नगर निगम में मेयर‚ 3 नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष और 6 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम‚ नगर पालिकाओं और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। देहरादून नगर निगम के लिए कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को मेयर पद पर उतारा है। ऋषिकेश नगर निगम के लिए दीपक जाटव‚ हरिद्वार से अमरेश बालियान‚ रुड़की से पूजा गुप्ता‚ रुद्रपुर सामान्य से मोहन खेडा और अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर निकाय प्रत्याशियों की तीसरी सूची में नगर पालिका में चंबा से बीना नेगी‚ टनकपुर से हेमा वर्मा और बागेश्वर सामान्य से गीता रावल को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है। वहीं नगर पंचायत के लिए पिरान कलियर से हाजरा बानो‚ पांडली (नवीन) से शाहरून जबकि रामपुर (नवीन) सीट से शाहजहां‚ गैरसैंण सामान्य से मोहन भंडारी‚ गजा सामान्य से वीर सिंह चौहान और लालकुआं ओबीसी से स्मिता मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है‚ जिसमें पांच नगर निगम के मेयर घोषित किए गए हैं। तीन मेयर की सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित किए जा चुके थे l

बीजेपी ने निकाय चुनाव मेयर पद प्रत्याशियों की घोषणा की, सौरभ थपलियाल होंगे देहरादून मेयर प्रत्याशी

0

 

देहरादून, निकाय चुनाव के लिये भाजपा ने मेयर पद पर दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अन्य 5 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने आम सहमति के आधार पर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों मे सभी पदों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं।
देहरादून : सौरभ थपलियाल
ॠषिकेश : शंभू पासवान
रुड़की : श्रीमती अनीता देवी अग्रवाल
हल्द्वानी : गजराज सिंह बिष्ट
काशीपुर : दीपक बाली

पैट्रोल पम्प पर दबंगई दिखाते हुए पैट्रोल पम्प कर्मचारी से मारपीट करने वाले अभियुक्तों की दून पुलिस ने उतारी खुमारी

0

त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 02 मुख्य अभियुक्तों को दून पुलिस ने लिया हिरासत में

मसूरी. वादी  कुनाल सेठी द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक: दिनांक: 29-12-24 की प्रात: लगभग 03: 30 बजे उनके सुआखोली स्थित पैट्रोल पम्प पर 03 कारों में आए युवक पैट्रोल भरवाने पैट्रोल पम्प पर आये। युवकों द्वारा 500 रू0 का पैट्रोल भरवाकर पेटीएम के माध्यम से पेमेंट किया गया इस दौरान अन्य कारों में सवार युवक वहीं पैट्रोल पम्प पर ही अपनी कारों को खडा करके बहुत ही तेज आवाज में म्यूजिक बजाने लगे। जिस पर पैट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी सूरज नौटियाल द्वारा उन्हें पैट्रोल पंप पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से मना करते हुए टोका गया तो कार सवार चालक व साथियों द्वारा पैट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मार-पिटाई शुरू कर दी, जिसे देखकर पैट्रोल पम्प पर कार्यरत अन्य कर्मचारियों द्वारा बीच-बचाव करने की कोशिश की गई तो युवको द्वारा उनके साथ भी मारपिटाई की गयी व सभी वहां से फरार हो गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मसूरी पर तत्काल मु0अ0सं0: 57/24 धारा: 115(2), 191, 304(2), 351(2) तथा 352 भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये, पुलिस टीम द्वारा पैट्रोल पम्प तथा आस-पास आने जाने वालें रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही पेटीएम पर किये गये लेनेदेन से अभियुक्त आयुष रावत के सम्बन्ध में भी जानकारियां की गई। इसके अतिरिक्त सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। मसूरी पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 मुख्य अभियुक्तों 01: अर्पण थापा पुत्र अश्विनी थापा, निवासी: लेन नम्बर 02 नेहरू ग्राम 18 वर्ष को नेहरू ग्राम क्षेत्र से तथा 02: आदित्य रावत उर्फ गोपू पुत्र राम पाल सिंह निवासी: 06 नम्बर पुलिया मेन चौक थाना रायपुर उम्र 22 वर्ष को रायपुर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्ति की तलाश जारी है।

विवरण अभियुक्तगण:
01: अर्पण थापा पुत्र अश्विनी थापा, निवासी: लेन नम्बर 02 नेहरू ग्राम उम्र 18 वर्ष
02: आदित्य रावत उर्फ गोपू पुत्र राम पाल सिंह निवासी: 06 नम्बर पुलिया मेन चौक थाना रायपुर उम्र 22 वर्ष

पुलिस टीम:
01: निरीक्षक अरविन्द कुमार, थानाध्यक्ष मसूरी
02: उ0नि0 कृष्ण कुमार व0उ0नि0 मसूरी
03: कां0 चन्द्रवीर सिंह रावत
04: कां0 ड्रा0 जयपाल सिंह रावत

एसओजी टीम:
01: निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट
02: उ0नि0 संदीप लोहान
03: कां0 ललित
04: कां0 विपिन
05: कां0 आशीष शर्मा

अगले वर्ष एआई और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में होंगी बंपर भर्तियां : रिपोर्ट

0

नई दिल्ली  । भारतीय कंपनियां 2025 में 2024 की तुलना में कम से कम 10 प्रतिशत अधिक कर्मचारियों की भर्ती करेंगी। इसमें से ज्यादातर भर्तियां नई टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में होंगी। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई। स्टाफिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी सीआईईएल एचआर की रिपोर्ट में बताया गया कि बड़ी भारतीय कंपनियां 2025 में भर्तियों को लेकर आश्वस्त हैं। ज्यादातर कंपनियों की भर्तियां 2024 के स्तर को पार कर सकती है।
इसके अलावा कंपनियां कर्मचारियों के कौशल विकास पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा भर्तियां सेमीकंडक्टर, स्टार्टअप, साइबरसिक्योरिटी, रिन्यूएबल एनर्जी, एआई और जीसीसी में होंगी। इससे पहले फाउंडिट (पूर्व में मॉन्स्टर) की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भर्तियों में 9 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया कि उभरती हुई टेक्नोलॉजी और बदलती व्यावसायिक प्राथमिकताएं 2025 में भारत के जॉब मार्केट को आकार देंगी। एज कंप्यूटिंग, क्वांटम एप्लिकेशन और साइबर सिक्योरिटी एडवांसमेंट जैसे इनोवेशन देश की मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर और आईटी इंडस्ट्री को बदलने के लिए तैयार हैं।
फाउंडिट में मार्केटिंग की वाइस प्रेसिडेंट, अनुपमा भीमराजका ने कहा, 2025 के साथ भारत का रोजगार बाजार अपने आकार को बड़ा बनाने के लिए तैयार है। इस दौरान भर्तियों में 9 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। कंपनियां न केवल अनुभवी पेशेवरों की तलाश कर रही हैं, बल्कि स्थापित केंद्रों से परे अपनी खोज को भी व्यापक बना रही हैं। रिटेल सेक्टर की भर्तियों में 12 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है, जो ट्रेडिशनल और टेक-इनेबल्ड रोल की बढ़ती मांग को दर्शाता है। इस सेक्टर की वृद्धि ईंट-और-मोर्टार स्टोर के पुनरुत्थान और टियर-2 एवं टियर-3 शहरों में बढ़ते उपभोक्ता खर्च की वजह से देखी जा रही है।

भारत के बैंकिंग सेक्टर की स्थिति मजबूत, एनपीए में आई कमी, तेजी से बढ़ रहा मुनाफा : वित्त मंत्रालय

0

नई दिल्ली  । वित्त मंत्रालय ने अपनी वार्षिक समीक्षा में कहा कि स्ट्रेस्ड अकाउंट्स के समाधान, पुर्नपूंजीकरण और बैंकों में सुधार लागू करने की सरकार की नीति के कारण भारत के बैंकिंग सेक्टर की स्थिति काफी अच्छी हुई है।
इस वजह से बैंकों के एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही मुनाफा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों का ग्रॉस एनपीए मार्च 2018 के 11.18 प्रतिशत (10.36 लाख करोड़ रुपये) के उच्चतम स्तर से घटकर जून 2024 में 2.67 प्रतिशत (4.75 लाख करोड़ रुपये) हो गया है।
सरकारी क्षेत्र के बैंकों का ग्रॉस एनपीए मार्च 2018 के 14.58 प्रतिशत (8.96 लाख करोड़ रुपये) के उच्चतम स्तर से घटकर जून 2024 में 3.32 प्रतिशत (3.29 लाख करोड़ रुपये) हो गया है।
एनपीए वह लोन है, जिसने बैंकों के लिए एक निश्चित अवधि के लिए मूल राशि पर आय या ब्याज पैदा नहीं की है। अगर लोन लेने वाले व्यक्ति ने कम से कम 90 दिनों तक ब्याज या मूल राशि का भुगतान नहीं किया है, तो बैंक द्वारा मूल राशि को एनपीए घोषित कर दिया जाता है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि एसेट्स क्वालिटी में काफी सुधार आया है और इस कारण शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों का प्रोविजनल कवरेज रेश्यो (पीसीआर) जून 2024 तक सुधरकर 92.52 प्रतिशत हो गया है, जो कि मार्च 2015 में 49.31 प्रतिशत था।
ठीक इसी प्रकार सरकारी बैंकों का पीसीआर बढक़र जून 2024 में 93.36 प्रतिशत हो गया है, जो कि मार्च 2015 में 46.04 प्रतिशत था।
प्रोविजनल कवरेज रेश्यो (पीसीआर) वह रेश्यो या राशि होती है, जो कि बैंक द्वारा खराब लोन से हुए नुकसान को रिकवर करने के लिए रखी जाती है।
सभी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 3.50 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 2.63 लाख करोड़ रुपये था।
सभी सरकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक का सबसे अधिक 1.41 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 1.05 लाख करोड़ रुपये था।
सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में शेयरधारकों को 27,830 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है। इसमें सरकार की हिस्सेदारी 18,013 करोड़ रुपये थी।
000

राष्ट्रीय खेलः खिलाड़ी चयन केे लिए दिशा निर्देेश जारी

0

राज्य खेेल संघों को दोे जनवरी तक देनी होगी चयन ट्रायल रिपोर्ट

उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने भेजा राज्य खेल संघों को पत्र

रिपोर्ट के साथ वीडियो फुुटेज व फोटो भी देना आवश्यक

देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने चयन प्रक्रिया के संबंध में राज्य खेल संघों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही, चयन ट्रायल रिपोर्ट के लिए भी समय सीमा तय कर दी गई है। राज्य खेल संघों को दो जनवरी 2025 तक चयन ट्रायल रिपोर्ट जमा करनी होगी।

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा डीके सिंह की ओर से सभी राज्य खेल संघों को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि चयन ट्रायल रिपोर्ट के साथ वीडियो फुटेज व फोटो उपलब्ध कराए जाने भी आवश्यक होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता का खास ध्यान रखा जाएगा और राष्ट्रीय खेलों में राज्य के प्रतिनिधित्व के लिए योग्य खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। उन्होंने राज्य खेल संघों से अपेक्षा की कि वे चयन प्रक्रिया के लिए जारी दिशा निर्देशों का खास ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा है कि दिशा निर्देशों का पालन न किए जाने की स्थिति में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चयन प्रकिया के दिशा निर्देश

01
-सभी चयन ट्रायल निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने होंगे और प्रत्येक पात्र एथलीट को समान अवसर प्रदान किए जाएंगे।
02
-एथलीटों को 28 जनवरी 2025 को उद्घाटन समारोह से कम से कम छह महीने पहले उस राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए या उस राज्य में निवास करना चाहिए या कार्यरत होना चाहिए, जहां की राज्य टीम के लिए वह दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है। (भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार)।
03
-प्रत्येक राज्य खेल संघ को यह सुनिश्चित करना होगा कि संबंधित खेल में विशेषज्ञता के लिए मान्यता प्राप्त एक योग्य प्रशिक्षक या चयनकर्ता उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों का आंकलन करने के लिए ट्रायल के दौरान मौजूद रहे।
04
-पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी चयन परीक्षणों की वीडियो रिकॉर्डिंग करनी होगी। इसके अतिरिक्त, परीक्षणों की तस्वीरें भी लेनी होगी।

निकाय चुनाव- अध्यक्ष पद हेतु आज 07 लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गये

0

” जनपद के सभी निकायों में सभासद पद हेतु नगर पालिका एवं नगर पंचायतों हेतु 25 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए”।

रुद्रप्रयाग- रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन रुद्रप्रयाग सभासद हेतु 03 उम्मीदवारों द्वारा जिसमें वार्ड नं 02 अंकुर खन्ना, रविंद्र चौहान एवं वार्ड नं. 06 सुशील चंद्र द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया तथा अध्यक्ष पद हेतु एक प्रत्याशी संतोष रावत द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किया गया तथा वार्ड सदस्य हेतु अब तक 32 नाम निर्देशन पत्र क्रय किए जा चुके हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि अध्यक्ष पद हेतु 05 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किये गये है।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी ने अवगत कराया है कि आज तिलवाडा वार्ड नं0 04 से सभासद पद हेतु अमित सिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। वार्ड नं 01 से दिनेश प्रसाद, वार्ड नं 02 से रंजना देवी एवं आशीष कंडारी तथा वार्ड नं 03 से रजनी देवी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। आज सभासद पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए। अब तक 10 उम्मीदवारों द्वारा सभासद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र क्रय किये गये है। तथा आज अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र क्रय नहीं किये गये हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से राजेंद्र प्रसाद द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया तथा वार्ड सभासद हेतु 06 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें वार्ड नं 01 से कपूरी देवी, वार्ड नं 03 से मुगदा राकी, रुचि रावत, वार्ड नं 05 से विक्की आनंद तथा वार्ड नं 07 से हिमांशु भट्ट तथा हिमांशु द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं तथा वार्ड सभासद हेतु 03 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए हैं। अब तक 27 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए जा चुके हैं। अध्यक्ष पद हेतु 06 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किये जा चुके है।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत ऊखीमठ के अध्यक्ष पद हेतु 04 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए हैं जिसमें बबीता देवी भाजपा, रीता पुष्पवाण कांग्रेस, कल्पेश्वरी देवी निर्दलीय तथा कुब्जा देवी धर्मवाण निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। वार्ड सभासद हेतु 05 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। वार्ड नं 01 से पूजा देवी, वार्ड नं 02 से सरिता देवी एवं सरला देवी तथा वार्ड नं 03 से प्रदीप सिंह एवं पवन राणा द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि आज नगर पंचायत गुप्तकाशी अध्यक्ष पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गये हैं, जिसमें श्रीमती बीना देवी कांग्रेस, विशेश्वरी देवी भाजपा शामिल हैं। वार्ड सभासद हेतु 07 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं जिसमें वार्ड नं 01 से मातवर, वार्ड नं 02 से ज्योति देवी एवं निश्चय देवी, वार्ड नं 03 से धर्मेंद्र सिंह एवं गौरव रावत तथा वार्ड नं 04 से पूजा देवी एवं रश्मि पंवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

भाजपा ने जारी किये मेयर प्रत्याशियों की सूची

0

देहरादून। भाजपा ने मेयर पद के लिए 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अन्य सीटों पर आज ही घोषणा कर दी जायेगी। पार्टी की ओर से नगर पालिका, नगर पंचायत और निगमों मे सभासदों की सूची जारी कर दी गयी है।