Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 88

ट्रेन में अपने साथ ले जा सकते हैं कितना सामान? जान लें पूरी जानकारी, नहीं तो पड़ जाएगा पछताना

0

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे हर दिन लाखों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। यात्री अक्सर अपने सफर के दौरान भारी-भरकम सामान भी साथ लेकर चलते हैं। हालांकि, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामान ले जाने की सीमा तय कर रखी है। अगर कोई यात्री इस तय सीमा को पार करता है, तो उसे जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है।
कोच के अनुसार सामान ले जाने की सीमा
रेलवे नियमों के अनुसार, अलग-अलग कोच में सामान ले जाने की फ्री लिमिट निर्धारित की गई है।
– एसी फर्स्ट क्लास: यात्री 70 किलो तक का सामान मुफ्त ले जा सकते हैं।
– एसी 2 टियर: इस कोच में 50 किलो तक का सामान फ्री है।
– एसी 3 टियर/चेयर कार: यात्री 40 किलो तक का सामान अपने साथ रख सकते हैं।
– स्लीपर क्लास: इसमें भी 40 किलो तक का सामान फ्री में ले जाया जा सकता है।
– सेकंड क्लास: यहां यह सीमा 35 किलो तक है।
यदि कोई यात्री इस सीमा से अधिक सामान ले जाना चाहता है, तो उसे रेलवे के ब्रेक वैन में सामान बुक कराना अनिवार्य है।
बैग और सूटकेस के लिए नियम
रेलवे ने बैग और सूटकेस के आकार को भी सीमित किया है। यात्री केवल 100 सेमी x 60 सेमी x 25 सेमी तक के ट्रंक, सूटकेस या बक्से ले जा सकते हैं। इससे बड़े आकार के सामान को यात्री डिब्बों में ले जाने की अनुमति नहीं है और उन्हें ब्रेक वैन में बुक कराना जरूरी है। विशेष रूप से, एसी 3 टियर और चेयर कार में सामान का आकार 55 सेमी x 45 सेमी x 22.5 सेमी तक ही होना चाहिए।
ये हैं प्रतिबंधित वस्तुएं
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ वस्तुओं को ट्रेन में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसमें कैमिकल, पटाखे, गैस सिलेंडर, तेजाब, ग्रीस, चमड़ा और अन्य खतरनाक सामान शामिल हैं। यदि कोई यात्री इन वस्तुओं के साथ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 164 के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
यात्रियों के लिए क्या है सुझाव
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान सामान से जुड़े नियमों का पालन करें। तय सीमा के भीतर सामान रखें और बड़े सामान को समय रहते बुक कराएं। यह न केवल यात्रा को सुगम बनाता है बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी सुविधा सुनिश्चित करता है। रेलवे अपने नियमों और सेवाओं को लगातार सुधार रहा है। वंदे भारत समेत नई ट्रेनों के जुड़ने से यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर का अनुभव हो रहा है। ऐसे में नियमों का पालन कर हम सभी रेलवे की सेवाओं को और बेहतर बना सकते हैं।

निकाय चुनाव के लिए 5888 कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

0

देहरादून(आरएनएस)।   नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव कार्मिकों का पहला प्रशिक्षण दिया गया। ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में जिले की दो नगर निगम, चार नगर पालिका और एक नगर पंचायत के 1071 बूथों के रिजर्व कर्मचारियों समेत 5888 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बसंल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन के लिए नियुक्त कार्मिकों की सूचना संबंधित विभाग को तत्काल प्राप्त करवाई जाए, ताकि कार्मिकों का समय पर निर्वाचन ड्यूटी के लिए विभाग से कार्यमुक्त किया जा सके। पहले दिन नगर निगम के 845 बूथ के लिए 1135 मतदान दलों के 4540 कार्मिक, नगर निगम ऋषिकेश के 86 बूथ के 118 मतदान दलों के 472 कार्मिक, नगर पालिका परिषद डोईवाला के 59 बूथ के 89 मतदान दलों के 356 कार्मिक, नगर पालिका मसूरी के 30 बूथ के 48 मतदान दलों के 192 कार्मिक, नगर पालिका विकासनगर के 22 बूथ के 35 मतदान दलों के 140 कार्मिक, नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर के 14 बूथ के 23 मतदान दलों के 92 और नगर पंचायत सेलाकुई के 15 बूथ के 24 मतदान दलों के 96 कार्मिक को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रंजीत सिंह चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल आदि मौजूद रहे।

डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास : भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम

0

-डीएम का भिक्षावृत्ति उन्मूलन माइक्रो प्लांन से बच्चे शिक्षण में रुचि दिखाकर, भर जीवन का उड़ान।

-आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में विशेष विशेषज्ञ बच्चे को खेल-खेल में सीखा रहे हैं आक्षर ज्ञान।
-आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर बच्चों की खेल सामग्री, फर्नीचर आदि उपकरण से हो रही हैं विकसित।
-देहरादून में अब भिक्षावृति से संलिप्त बच्चों के सपनों को लगने लगे हैं पंख, हाथों से गई कटोरा, आई पुस्तक।
-इनोसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे क्रिया-कलाप, शिक्षा, मनोरंजन की शिक्षण में दिखा रहे है दिलचस्पी ।

देहरादून, जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव पहल, बच्चों की सपनों को साकार करने में जुटी है, साधुराम इंटर कॉलेज आधुनिक इनोसेंटिव केयर सेंटर में आए दिन यहां बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास हेतु उपकरण सामग्री आदि से विकसित हो रहे हैं। बच्चों की रुचि बड़ा रही हैं सर्वांगीण विकास की उड़ान।
साधुराम इन्टर कालेज में बनाए गए आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे खेल-खेल में आखर ज्ञान सीख रहें, तथा अच्छी बात यह है कि अब बच्चें अन्य बच्चों की भांति खेल गतिविधि एवं चित्रकला के साथ ही पठन-पाठन में दिलचस्पी दिखाने लगे है।
जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव प्रयास अब रंग लाते दिख रहें। जहां डीएम ने सड़क पर घूमते बच्चों के लिए आधुनिक इनोसेटिव सेल्टर बनावाकर भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को पढाई एवं खेल गतिविधि से जोड़ने हेतु माइक्रो प्लान के तहत बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रसास किया जा रहा है तथा यह प्रयोग अब सफल भी होता दिख रहा है। बच्चें मनोरंजन एवं ख्ेाल गतिविधि के साथ ही पठन-पाठन के साथ ही विभिन्न स्कूली एक्टीविटी में रूचि लेने लगे हैं।

“कारा एक प्रथा ” फिल्म उत्तराखंड के गढ़वाली व रीजनल सिनेमा में एक मील का पत्थर है : अभिनव थापर

0

देहरादून, श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 के अध्यक्ष व कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने माँ शक्ति प्रोडक्शन द्वारा उत्तराखंड की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सबसे बड़े मॉल , मॉल ऑफ देहरादून में एक बेहतरीन उत्त्तराखंडी फिल्म ” कारा एक प्रथा ” का एक स्पेशल प्रीमियर शो गढ़वाली फिल्मों और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिये आयोजित किया गया ।
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून (पंजी.) के अध्यक्ष व कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि पुरानी टिहरी के सुनील बडोनी द्वारा ” गढ़वाली फ़िल्म ” को इतने शानदार स्तर से बनाना व प्रचार प्रसार होना, हम सबके लिये गर्व की बात है। यह फ़िल्म उत्तराखंड सिनेमा का एक मील का पत्थर है इसीलिए हमारी रामलीला समिति ने गढ़वाली संस्कृति को प्रचिलित करने व ” उत्तराखंड के रीजनल सिनेमा – गढ़वाली और कुमाऊँनी भाषा ” को प्रोत्साहन हेतु ” स्पेशल प्रीमियर शो ” का आयोजन करवाया है । ऐसे गढ़वाली सिनेमा से हमारी गढ़वाली भाषा व गढ़वाल की संस्कृति मजबूत होगी ।
फ़िल्म निर्माता सुनील बडोनी ने कहा कि यह फिल्म 2005 में उत्तराखण्ड की सत्य घटना पर आधारित है। हमने इस कारा प्रथा के बारे में रिसर्च किया और इसको बॉलीवुड की तकनीक से प्रस्तुत करने की कोशिश की, जिसको दर्शकों ने अपार स्नेत दिया। अब हम यह फ़िल्म ऋषिकेश, टिहरी और हरिद्वार में रिलीज करेंगे।
सुनील बडोनी गढ़वाली फिल्मों के जाने माने नायक व पहले चुनींदा सुपरस्टार में से एक हैं और उन्होंने कई प्रसिद्ध गढ़वाली फिल्मों जैसे बेटी ब्वारी, मेरु गढ़वाल, बाटा की ब्योली, औलाद आदि फिल्मों में काम व निर्माण किया है। सुनील बडोनी व उनकी धर्मपत्नी परिणीता बडोनी की प्रोडक्शन हाउस – माँ शक्ति पिक्चर्स द्वारा ” कारा एक प्रथा ” का निर्माण किया गया है।
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 के अध्यक्ष व कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर व मां शक्ति प्रोडक्शन द्वारा आयोजित ” स्पेशल प्रीमियर शो ” में अध्यक्ष अभिनव थापर, सुनील बडोनी, दिनेश बौड़ाई , मग्नानन्द नौटियाल, गिरीश पैन्यूली, दुर्गा भट्ट, अनिल, नरेश कुमार, सरिता जुयाल, निवेदिता जोशी आदि ने भाग लिया।

आँगनबाडी संगठन ने शासन प्रशासन से शीतकालीन अवकाश देने की माँग उठायी

0

रुद्रप्रयाग- आँगन बाडी संगठन ने शिक्षण संस्थाओं की तरह आँगनबाडी केन्द्रों में शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकास दिये जाने की माँग की है। संगठन पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को सौंपे ज्ञापन मे संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि अन्य शिक्षण संस्थाओं की तरह आँगनबाडी केन्द्रों में अवकास घोषित न करना बच्चों के साथ अन्याय है। शीत लहर हो या ग्रीष्मकाल की भीषण गर्मी आँगनबाडी केन्द्रों मे आने वाले नौनिहालों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। ऐसे में उन्हे भी अवकास का लाभ दिया जाना चाहिये।
ऊपजिलाअधिकारी ऊखीमठ को ज्ञापन सोंपते हुये संगठन की प्रदेश सदस्य उपासना सेमवाल व प्रदेश मीडिया प्रभारी ने अपनी अनेक समस्याओं हेतु ज्ञापन देते हुये अपनी समस्यायें उपजिलाधिकारी महोदय के सम्मुख रखीं, और शीतकालीन अवकाश के लिये प्रार्थना पत्र सौंपा। उनका कहना है कि चारों ओर बर्फबारी के बाबजूद आंगनवाड़ी में छोटे छोटे बच्चो का आना कितना न्यायपूर्ण है। जहां एक ओर अन्य शिक्षण संस्थाओं में इस दौरान छुट्टियाँ रहती है वहीं आँगनबाडी केन्द्र खुले रहते है। कहा कि 1 से 15 तारीख तक प्राथमिक से लेकर सीनियर शिक्षण संस्थानों की तरह आंगनवाड़ी में शिक्षा ले रहे बच्चों को भी सर्दी की छुट्टी दी जानी चाहिए ओर इसी तरह ग्रीष्मकालीन अवकास का लाभ दिया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि इस दिशा शासन और प्रशासन को यथा शीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है जिससे नौनिहालों के स्वास्थ्य व पोषण की समस्या खडी न हो। जानकारी देते हुये बताया कि इस संदर्भ मे रुद्रप्रयाग जनपद में ज्ञापन सोंपे गये। ऊखीमठ मे ज्ञापध सौपने वालों में ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सीमा, कुसुम, सन्तोषी कल्पेश्वरी आदि मौजूद रहे।

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा दांव, पुजारी-ग्रंथियों को मिलेंगे 18,000 रुपये

0

नईदिल्ली, (आरएनएस)। दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा दांव चला है।केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत हर पुजारी और ग्रंथी को हर महीने 18,000 रुपये नकद दिए जाएंगे।केजरीवाल ने कहा कि योजना की शुरुआत मंगलवार 31 दिसंबर से होगी। उन्होंने भाजपा से अपील की कि पुजारी और ग्रंथियों की योजना को न रोकें।
केजरीवाल ने बताया, योजना का पंजीकरण कल से शुरू होगा। इसका शुभारंभ करने के लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां के पुजारियों का पंजीकरण करूंगा। इसके बाद दिल्ली के सभी मंदिर और गुरुद्वारों में हमारे विधायक, उम्मीदवार और कार्यकर्ता पुजारियों और ग्रंथियों का पंजीकरण करेंगे। मेरी भाजपा से हाथ जोडक़र विनती है महिला सम्मान और संजीवनी योजना की तरह पुजारी और ग्रंथियों की योजना रोकने की कोशिश न करें, उससे उनको बड़ा पाप लगेगा।
केजरीवाल महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं, जिसे वे चुनाव जीतने के बाद लागू करेंगे।केजरीवाल ने वादा किया कि उनकी 2025 में जीतने पर उनकी सरकार महिला सम्मान राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करेगी।इसके अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत किसी भी बीमारी का इलाज दिल्ली के किसी भी निजी-सरकारी अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।इसके अलावा 24 घंटे नल से शुद्ध पानी मिलेगा।

गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की कमी को दूर करने हेतु T3 रणनीति टेस्ट, ट्रीट, टॉक का अनुपालन करें अधिकारी: स्वाति एस. भदौरिया

0

– स्वाति एस. भदौरिया, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) द्वारा जनपद उधम सिंह नगर में विभिन्न चिकित्सा इकाइयों का किया निरीक्षण।

देहरादून, उधम सिंह नगर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड की मिशन निदेशक श्रीमती स्वाति एस भदौरिया द्वारा जनपद उधम सिंह नगर की स्वास्थ्य ईकाइयों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा जिला चिकित्सालय रूद्रपुर के अन्तर्गत सभी वार्डों, एस.एन.सी.यू., लेबररुम, इमरजेंसी, मैमोग्राफी, रेडियोलॉजी, डी.आई.पी.एच.एल. लैब, नि:शुल्क जॉच योजना, टैली-रेडियोलॉजी तथा ओ.पी.डी. कक्षों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने जिला चिकित्सालय रुद्रपुर का निरीक्षण कर वहां संचालित डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह लगभग 700 से अधिक डायलिसिस किए जा रहें है। अत्यधिक डायलिसिस होने के कारण मरीजों को परेशानी आ रही है जिस हेतु मिशन निदेशक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की जनपद के अन्य चिकित्सा इकाइयों में भी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने हेतु प्रस्ताव मिशन कार्यालय को भेजें।

स्वाति एस भदौरिया, मिशन निदेशक, एनएचएम द्वारा जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत शौचालय का भी निरीक्षण किया गया, इसके उपरान्त उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में निर्माण कार्य, क्रिटिकल केयर ब्लाक का निरिक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये इसके पश्चात मिशन निदेशक द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा की गयी। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएचएम के अंतर्गत रिक्त पदों को आचार सहिंता के पश्चात शीघ्र भरा जाए।

समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की गंभीर समस्या को हल करने के लिए T3 रणनीति – टेस्ट, ट्रीट, टॉक के कार्यान्वयन पर मिशन निदेशक ने जोर दिया। उन्होंने कहा की टी-3 रणनीति एनीमिया की समय पर पहचान, उपचार और परामर्श को प्राथमिकता देती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि, एनीमिया जांच और उपचार स्थलों पर आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, गंभीर एनीमिया के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को सभी आवश्यक संसाधनों से लैस किया जाए, आवश्यक सामग्रियों की सूची तैयार कर उस पर सख्त अनुपालन और निगरानी की जाए।

साथ ही मिशन निदेशक द्वारा जनपद में संचालित कार्यक्रम जननी सुरक्षा योजना, आशा डी.बी.टी., फैमली प्लानिंग, एन.सी.डी., क्वालिटी से सम्बन्धित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिया गया कि आशाओं से सम्बन्धित समस्त प्रोत्साहन भत्ता एवं लाभार्थीयों को मिलने वाला डी.बी.टी. ससमय भुगतान किया जाये।

मिशन निदेशक द्वारा जनपद उधम सिंह नगर स्थित जिला क्षय केंद्र के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली एवं स्टेट ड्रग स्टोर में टी.बी. के दवाईयों की उपलब्धता का निरीक्षण किया। जिसमें वर्तमान में समस्त दवाईयां उपलब्ध पाई गयी। उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिया कि भविष्य में भी टीबी की दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चत करने हेतु ससमय उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाए। इसके पश्चात मिशन निदेशक द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर चुटकी देवरिया का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

भ्रमण में डॉ मनोज कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर, डॉ हरेन्द्र मलिक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजेश आर्या जिला क्षय रोग अधिकारी, श्री हिमान्शु मुस्यनी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री डी.एस. भण्डारी जिला लेखा प्रबंधक, श्री चॉद मियाँ डी.डी.एम. आदि उपस्थित रहे।

देहरादून में लोगों की अपनी छत का सपना पूरा कर रहा एमडीडीए

0

उपाध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन में हाथों-हाथ बिक रहे प्राधिकरण के फ्लैट

-प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय लगातार कर रहे योजनाओं की निगरानी, तेजी से बिक रहे फ्लैट्स

-प्राधिकरण की ओर से विभिन्न योजनाओं पर लोगों को प्रदान की जा रही आकर्षक छूट

उच्च गुणवत्ता व समयबद्ध रूप से योजनाओं को पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य

देहरादून में अपनी छत का सपना सबका होता है। ऐसे लोगों की उम्मीदों में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लगातार रंग भर रहा है। विगत कुछ समय में लगातार प्राधिकरण के फ्लैट्स की बिक्री में तेजी आई है और लोग भी प्राधिकरण की हाउसिंग स्कीम्स पर प्रदान की जा रही आकर्षक छूट का जमकर लाभ उठा रहे हैं। यही कारण है कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में तेजी से लोग अपना आशियाना बुक करा रहे हैं।

उपाध्यक्ष महोदय श्री बंशीधर तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में प्राधिकरण की ऐसी योजनाओं जिनकी निर्माण प्रगति धीमी थी उनका बीते दिनों में नियमित रूप से मॉनिटरिंग का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। उपाध्यक्ष महोदय का सरवोच्च फोकस इन आवासीय योजनाओं में गुणवत्ता के साथ साथ इन्हें समय पर पूरा कराने का है ताकि आमजन को जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी कड़ी में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा तमाम आवासीय परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाता रहा और जहां जरूरत पड़ी उनके द्वारा डिफॉल्टर कंपनियों को हटाकर उनके द्वारा उच्च तकनीक से कार्य करने वाली कंपनियों को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन सब कार्यों का असर यह रहा कि सहस्त्रधारा रोड स्थित आलयम योजना से लेकर आईएसबीटी की दोनों परियोनाओं में लगातार नए फ्लैट्स की बुकिंग हो रही है। उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार इन योजनाओं में लोगों को तमाम छूट प्रदान की जा रही है। जीएसटी फ्री करने के साथ ही महिला व वरिष्ठ नागरिकों को अलग से एक प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। यहां तक कि अगर कोई फ्लैट के लिए एक मुश्त भुगतान करता है तो उसे 2 प्रतिशत तक कि विशेष छूट दी जा रही है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी जी का कहना है कि बहुत जल्द प्राधिकरण की ओर से शहर में और भी नए स्थानों पर आवासीय योजनाओं को लाया जाएगा। विकासनगर के शाहपुर में भी प्राधिकरण जल्द आवासीय योजना लाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर आवसीय योजना लाने के लिए लैंड बैंक बनाये जा रहे हैं ताकि शहर में अन्य स्थानों पर भी लोगों को रियायती दरों पर शानदार घर उपलब्ध कराए जा सकें।

नए साल में लोगों को मिलेगा आढ़त बाजार शिफ्टिंग के रूप में तोहफा

प्राधिकरण नए साल में लोगों को आढ़त बाजार शिफ्टिंग का भी तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, प्राधिकरण उपाध्यक्ष की यह ड्रीम परियोजना है जिस पर इन दिनों तेजी से कार्य चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत सहारनपुर चौक से लेकर दर्शन लाल चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इसके लिए आढ़त बाजार शिफ्टिंग की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसके लिए नए आढ़त बाजार के निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है जबकि दुकानदारों से भी समस्त बातचीत की जा चुकी है। नए साल में इस बाजार को शिफ्ट करने के बाद यहां चौड़ीकरण के कार्य किये जायेंगे जिसके बाद शहर में जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर हो सकेगी।

कांग्रेस के वीरेन्द्र पोखरियाल और भाजपा के सौरभ थपलियाल ने दल बल के साथ किया नामांकन

0

देहरादून, निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, नगर निगम चुनाव प्रक्रिया के प्रथम चरण के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा व कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी और सभी प्रत्याशियों ने दमखम के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस की ओर से मेयर पद के लिये वीरेन्द्र पोखरियाल ने करन माहरा के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया। वहीं सौरभ थपलियाल ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच नामांकन दाखिल कर चुनाव ताल ठोक दी।
देहरादून नगर निगम के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण में नामांकन प्रक्रिया में दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं तो वहीं कई स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दोनों दलों के प्रत्याशियों के लिए सिरदर्द साबित कर दिया है। आज नामांकन के आखिरी दिन दोनों दलों ने अपनी ताकत झोंक दी। दोनों दलों के प्रत्याशियों ने सुबह दस बजे से ही अपने समर्थकों के साथ ढोल बाजों के साथ नगर निगम पहुंचना शुरू कर दिया था। दोपहर तक नगर निगम परिसर में ऐसी भीड एकत्रित हो गयी जैसे वहां पर मेला लगा हो। अगर वहां पर किसी की तलाश शुरू कर दी जाये तो उसका मिलना मुश्किल हो जायेगा ऐसा प्रतीत हो रहा था। इस दौरान मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सरदार खान ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी। इसके साथ ही वार्ड 27 झण्डा वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश उनियाल ने भी अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंच नामांकन दाखिल किया। दोपहर तीन बजे कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने अपने समर्थकों के साथ ढोल बाजों सहित कांग्रेस भवन से नगर निगम का रूख किया इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व महानगर अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी भी मौजूद रहे। विरेन्द्र पोेखरियाल ने घंटाघर चौक पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा माला पहनाकर उनको याद किया और वहां से नगर निगम के लिए प्रस्थान किया। नगर निगम पहुंचकर विरेन्द्र पोखरियाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं भाजपा के सौरभ थपलियाल ने भी अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंच नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वहां पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी जारी रखी। वहीं नामांकन का आज आखिरी दिन होने के कारण कोई भी पीछे नहीं रहना चाह रहा था और जिसको जहां से रास्ता दिखाई देता वह अन्दर पहुंच रहा था। वहीं प्रत्याशियों से कचहरी परिसर में भी काफी गहमा गहमी लगी हुई थी और प्रत्याशी वहां पर शपथ पत्र बनाते हुए दिखायी दे रहे थे। सांय पांच बजे तक नगर निगम परिसर में लोगों की भीड मौजूद रही।

‘कौथिग घुघुति उत्सव’ के आयोजन को लेकर हुई बैठक सौंपे गये दायित्व

0

देहरादून, उत्तरायनी के उपलक्ष्य में ‘कौथिग घुघुति उत्सव’ के आयोजन को लेकर हुई बैठक में अपनी सांस्कृतिक विरासत को परिलक्षित करने पर जोर दिया गया, नव वर्ष 17 जनवरी को आयोजित होने वाले कौथिक घुघुति उत्सव के संदर्भ में समस्त पदाधिकारियों संरक्षक मंडल सदस्यों ने एक मत होकर अपने विचार रखे एवं कार्यक्रम को भव्य बनाने पर विचार किया गया।
सोमवार को हुई इस बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने के साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दायित्व सौंपे गए। समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से तय किया की कार्यक्रम में ऐपन प्रतियोगिता व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, वहीं कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन के साथ की जाएगी तत्पश्चात स्वागत गीत, वंदना गीत संगीत के साथ विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंडी संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बैठक में कार्यकारिणी की अध्यक्ष शर्मिष्ठा कफलिया, महासचिव बलदेव भट्ट, सचिव नीता कांडपाल, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद, संरक्षक डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी सांस्कृतिक प्रभारी गिरीश चंद्र बर्गली, गणेश कांडपाल, हरीश सामंत, मनमोहन सिंह बटकोरा, सुंदर लाल आगरी, पंकज पालीवाल, लीला पयाल, सरस्वती जोशी, निधि जोशी, तनिष्का भद्री आदि उपस्थित रहे।