Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 881

Airtel के 150 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान, देंगे 30 दिन की वैलिडिटी, जानें डिटेल्स

0

Airtel: यदि आप भी Airtel के ग्राहक हैं, ते ये आपके लिए काम की खबर है। एयरटेल के चार सस्ते प्लान 150 रुपये से भी कम कीमत के हैं। ये प्लान आपको 30 दिन तक की वैलिडिटी भी देते हैं।
अगर आप भी सस्ते प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां एयरटेल के 109 रुपये से शुरू चार प्लान के बारे में बता रहे हैं। Airtel का 109 रुपये वाला प्लान एयरटेल 109 रुपये का सबसे सस्ता प्लान लेकर आया है। इसमें ग्राहकों को 200MB डेटा मिलेगा।

इसके अलावा इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल 2.50 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से मिलेगी। इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की होगी। Airtel का 111 रुपये वाला प्लान अब 111 रुपये वाले प्लान में 109 रुपये वाले प्लान की सारी सर्विस मिलेगी।

यानी, इसमें ग्राहकों को 200MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल 2.50 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से मिलेगी। इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की होगी।

यानी अगर आप 1 अगस्त को रिचार्ज करते हो तो अगला रिचार्ज 1 सितंबर को कराना Airtel का 128 रुपये वाला प्लान Airtel के 128 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में भी 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल 2.50 पैसे प्रति मिनट की दर से मिलेगी। इस प्लान में डाटा 50 पैसे प्रति एमबी की दर से मिलेगा। Airtel का 131 रुपये वाला प्लान Airtel के 128 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल 2.50 पैसे प्रति मिनट की दर से मिलेगी। इस प्लान में डाटा 50 पैसे प्रति एमबी की दर से मिलेगा।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला, गिरोह का सरगना पकड़ में आने के बाद उठ सकता है राज से पर्दा

0

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को एसटीएफ ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, अभी इस पेड़ की कुछ शाखाएं ही कटी हैं। पेड़ को खाद पानी कौन दे रहा था, इसकी तलाश अभी बाकी है। ऐसे में आरोपियों के बैकग्राउंड की जांच की जा रही है। हो सकता है कि इनमें से किसी ने अपने किसी रिश्तेदार या किसी परिचित को लाभ पहुंचाया हो। पकड़े गए लोगों में आयोग का एक पूर्व कर्मचारी है।

केवल आउटसोर्स कंपनी का कंप्यूटर प्रोग्रामर और चंद लोग जिम्मेदार हैं, यह बात एसटीएफ अधिकारियों के गले नहीं उतर रही है। माना जा रहा है कि बिना घर के भेदी के इतना बड़ा काम हो ही नहीं सकता। ऐसे में आयोग से भी कोई कर्मचारी या अधिकारी इस कांड का राजदार जरूर है। एसटीएफ अब इस मामले में शह देने वाले, किसके इशारों पर काम हुआ और किसे इसका असल फायदा पहुंचा, इन सबकी तलाश में जुटी है। वहीं, जिस हिसाब से पेपर लीक का मामला उठ रहा है, यह माना जा रहा है कि इसमें करोड़ों रुपये का खेल हुआ है। यह भी माना जा रहा है कि नकल माफिया ने बड़े पैमाने पर युवाओं से पैसा ऐंठा हुआ है। गिरोह का सरगना पकड़ में आने के बाद इस राज से पर्दा उठ सकता है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जल्द ही एसटीएफ इस मामले का भी खुलासा कर सकती है।

एसटीएफ के रडार पर पास हुए अभ्यर्थी भी हैं। इनके और आरोपियों के मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। इससे साफ हो जाएगा कि यदि आरोपी ही पेपर लीक कराने के जिम्मेदार हैं तो कुछ पास हुए अभ्यर्थी भी इनके संपर्क में होंगे। हालांकि, अभी तक पैसे के लेनदेन के बारे में भी कुछ पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि पैसे का लेनदेन केवल नकद में हुआ था। यदि अकाउंट के माध्यम से होता तो ट्रेस करने में आसानी होती।

एसटीएफ की अभ्यर्थियों से अपील, अपना पक्ष रखें
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि यदि किसी ने परीक्षा में अनुचित संसाधन का प्रयोग किया है तो अपना पक्ष खुद जांच अधिकारियों के सामने रख दें। इससे उन्हें विधि सम्मत मदद मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। यदि जांच में अभ्यर्थियों के नाम सामने आए तो उनके साथ भी आरोपियों जैसी प्रक्रिया ही अमल में लाई जाएगी। मदद भी कानून के हिसाब से ही की जाएगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दावे के मुताबिक फुलप्रूफ मानी जाने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा में सेंध लगाने वाले हरियाणा या राजस्थान के बड़े गिरोह हो सकते हैं। आयोग खुद इस बात का स्वीकार कर रहा है कि ऐसे संकेत मिले हैं। हालांकि, पुलिस की जांच में ही इससे पर्दा उठ सकेगा। स्नातक स्तरीय परीक्षा में एसटीएफ ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी इसकी जांच चल रही है। इससे पहले आयोग ने पुलिस की मदद से अपने स्तर से एक जांच कराई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस जांच में ऐसे संकेत मिले थे कि इस पेपर लीक में बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है। शक की सुई राजस्थान में रीट जैसे पेपर लीक कराने वाले गिरोह या हरियाणा में भर्ती परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले गिरोह की ओर है। हालांकि, यह पुलिस की जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा कि पेपर लीक का प्रकरण स्थानीय स्तर का है या दूसरे राज्यों के गिरोह इसमें शामिल हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि पेपर लीक में कुछ भी हो सकता है। पुलिस की जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।

 

खाने की खराब गुणवत्ता पर भड़के आईटीआई के छात्र, संस्थान परिसर में की नारेबाजी

देहरादून में खाने की खराब गुणवत्ता पर भड़के आइटीआइ के छात्र, संस्थान परिसर  में नारेबाजी कर दिया धरना - ITI Niranjanpur hostel students protest in  campus

देहरादून, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के हास्टल में रहने वाले छात्र भोजन की घटिया गुणवत्ता और शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर भड़क गए। करीब 30 से अधिक छात्रों ने संस्थान परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना दिया।

छात्रों ने प्राचार्य मनमोहन कुड़ियाल को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि हास्टल के घटिया खाने की जब वार्डन व मैस इंचार्ज से शिकायत की गई तो उन्होंने छात्रों की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे कई छात्र हास्टल मैस का खाना खाकर बीमार पड़े हैं। छात्रों को उल्टी, पेट खराब होने और बुखार की शिकायत है। परेशान छात्र अब हास्टल में खाना नहीं खा रहे हैं। छात्रों की शिकायत पर संस्थान के प्राचार्य मनमोहन कुड़ियाल ने स्टाफ टीचर्स और कैंटीन संचालक को तलब किया और नाराजगी जताई। उन्होंने दोबारा नए सिरे से कैंटीन का आवंटन करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि संस्थान के एक शिक्षक व दो छात्रों की समिति मामले की जांच कर उन्हें रिपोर्ट देगी। साथ ही समिति रोजाना खाने की गुणवत्ता की भी जांच करेगी।
प्राचार्य के आदेश के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। इस मौके पर आइटीआइ के छात्र नवीन कुकरेती, संजय चौहान, शुभम राठौर के साथ डीएवी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस गोयल आदि उपस्थित रहे।

नशे के सौदागर साजिद व दिलशाद एसओजी व पुलिस की गिरफ्त में, 607 ग्राम स्मैक हुई बरामद

0

“डीआईजी कुमाऊं ने तीस हजार रूपये और एसएसपी नैनीताल ने बीस हजार रूपये का नकद ईनाम देने का किया ऐलान किया”

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता एसओजी और लालकुआं पुलिस की टीम ने दो नशे के व्यापारियों के हवाले से 607 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60लाख रूपये आंकी जा रही है। सफलता हासिल करने वाली टीम को डीआईजी कुमाऊं ने तीस हजार रूपये और एसएसपी नैनीताल ने बीसहजार रूपयेका नकद ईनाम देने का ऐलान किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं के बिंदुखत्ता के पास पुराना सुभाष नगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को रोका। तलाशी के दौरान उनके हवाले से 327 ग्राम और 280 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकडे गए युवकोे ने अपने नाम साजिद व दिलशाद बता। साजिद 34 साल का है जबकि दिलशाद 20 साल का है। दोनों दोनों युवक बरेली के शीशगढ़ के गढ़ी गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि इस स्मैक को वे स्वयं बनाते है। और नैनीतल जिले में आकर ऊचें दामों पर बेच देते हें। पुलिस ने उनके हवााले से मिली स्कूटी को सीज कर दिया है।
पुलिस की टीम को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने तीस हजार और एसएसपी पंकज भटट ने बीस हजार रूपये का नकद ईनाम देने का ऐलान किया है।

खास खबर : धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में हुये बड़े फैसले, इन प्रस्तावों पर कैबिनेट में लगी मुहर

0

देहरादून: सचिवालय में करीब डेढ़ महीने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गयी है। हालांकि, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। बैठक में कुल 36 प्रस्ताव सामने आए थे जिसमें से 36 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।उत्तराखंड राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है।

– योजना आयोग की नियमावली।

– सिंचाई विभाग में कार्य संस्था के रूप में कार्य करने की दी गई अनुमति।

– x-ray टेक्निशियन पद भरे जाने के लिए परीक्षा में बदलाव।

– नैनीताल में एक भूमि के भूमि लैंड को मंजूरी

– ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को दी जाएंगी तमाम जानकारियां।

– मंत्रिमंडल में भी ई -ऑफिस को किया गया लागू।

– उधम सिंह नगर में किए गए कार्य बहिष्कार पर काटे गए वेतन को देने पर निर्णय।

– सेवा के अधिकार के वार्षिक प्रतिवेदन को मंजूरी।

– किसी गलती बस सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे इंडस्ट्री को दिया जाएगा सब्सिडी।

– विधानसभा सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल स्थगित होने पर कैबिनेट में चर्चा

कौशल विभाग और सेवायोजन के नियमावली को मिली मंजूरी

केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर रही संस्था अब सोनप्रयाग में भी करेगी पुननिर्माण कार्य।

– किच्छा शुगर मिल के वार्षिक प्रतिवेदन को मिली मंजूरी।

– 1979 चीनी मिल, गदरपुर की भूमि को रखा गया भूमि बैंक में।

करण माहरा के नेतृत्व में मजबूत होकर उभरेगी कांग्रेस – नेगी

0

“महंगाई बेरोजगारी बिगड़ती कानून व्यवस्था अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा”।
रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने कमर कस दी है । काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के नेतृत्व में राज्य में कांग्रेस को संगठित कर पार्टी संगठन को खड़ा करने व राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीतियों को तैयार की जा चुकीे हैं ।
आज रुद्रप्रयाग स्थित मधुर मिलन बैडिगं प्वाइंट में पत्रकारों से रुबरु होते हुये काग्रेंस प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन 21 सांगठनिक जिलों आत्मा नगर कांग्रेस कमेटियों सहित 225 ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी को चुस्त-दुरुस्त कर पार्टी अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में मजबूत संगठन के ढांचे की तैयारी जोरों पर चल रही है जिसमें पार्टी के सभी वर्गों से जुड़े कार्यकर्ताओं को पार्टी में कार्य करने का मौका मिलना तय है पार्टी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वयं सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं का विस्तृत ब्योरा भी खंगाला जा रहा है जिससे कार्यकर्ताओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जा सके
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने बताया कि पार्टी हाईकमान द्वारा काफी लंबे समय से पार्टी को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड में पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक युवा वह अनुभवी चेहरे की तलाश थी जो पार्टी को नए सिरे से खड़ा कर कार्यकर्ताओं में जोश और जज्बा भर भर कर राज्य में पार्टी को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर सके जिसके बाद पार्टी ने संगठन के मुखिया के तौर पर रानीखेत से दो बार विधायक रहे करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेसी कमान सौंप दी उन्हें कमान मिलने के बाद राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए पार्टी हाईकमान का धन्यवाद भी किया और श्री महारा ने बिना रुके और बिना समय गवाएं पार्टी में जान फूंकने के लिए राज्य का तूफानी दौरा किया और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और पार्टी की आगे की रणनीति को तैयार करना शुरू किया साथ ही उन्होंने अपने दौरे में सभी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता धैर्य रखें और राज्य में स्थापित हो चुकी एक जनविरोधी सरकार की काले कारनामों को बेनकाब करने के लिए तन मन से जुड़ जाएं
प्रदेश प्रवक्ता श्री नेगी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्री करण माहरा द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया की कांग्रेश की प्रमुख प्राथमिकताओं में महंगाई बेरोजगारी राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था लाचार प्रशासनिक तंत्र भाई भतीजावाद किसानों की समस्याएं को नजरअंदाज करने वाली सरकार को चैन से नहीं रहने दिया जाएगा साथी कार्यकर्ता जनता से जुड़े मुद्दों को किसी भी प्रकार ना छोड़े स्थानीय स्तर पर होने वाली खामियों को भी समय-समय पर उजागर करते रहे वह जनता के दुख दर्द में कार्यकर्ता जनता के साथ ढाल की तरह खड़े दिखे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर संगठित रूप से आने वाले समय में करण माहरा के नेतृत्व में राज्य में आगे बढ़ेगी और भाजपा को राज्य से उखाड़ फेंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी
पत्रकार वार्ता में उखीमठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख संतलाल अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह रावत नगर कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रप्रयाग प्रशांत डोभाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राय सिंह बिष्ट बलवीर सिंह नेगी जसपाल भारती महावीर सिंह पवार दीपक भंडारी प्रदेश कांग्रेश सचिव लक्ष्मण सिंह रावत के अलावा कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0

रुद्रप्रयाग-आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।
13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा फहराये जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने को कहा हैं।
जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्गत आदेशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद के कुल घरों की संख्या 50025 है जिनमें राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे। उन्होंने तिरंगे झंडे को तैयार करवाने व क्षेत्रीय कर्मियों के माध्यम से हर परिवार को वितरण करवाने हेतु संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम स्तर पर एक कार्मिक को नियुक्त करेंगे जिसमें संबंधित ग्राम सभा के बीएलओ, अध्यापक, सहायक कृषि अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम रोजगार सहायक आदि क्षेत्रीय कार्मिक हो सकते हैं तथा नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी, वार्ड वार कार्मिकों की नियुक्ति करेंगे जिस हेतु संबंधित क्षेत्र के आंगनबाड़ी बीएलओ, अध्यापक एवं अन्य उपलबध कार्मिक को तैनात किया जा सकता है। जिला पंचायत राज अधिकारी इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे तथा ग्राम सभा वार एवं वार्ड वार तैनात कार्मिक की सूची तैयार कर शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु लगातार जागरुकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्ड में तैनात कार्मिकों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी सभी विद्यालयों के माध्यम से तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने क्रय/तैयार किए जाने वाले तिरंगा झंडे के लिए परियोजना निदेशक को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने उपरोक्त समस्त अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

कांवड मेला सम्पन्न होने पर किया गंगा में दुग्धाभिषेक

0

हरिद्वार 27 जुलाई (कुलभूषण) कावड़ मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के संयोजन में बिरला घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक कर समस्त हरिद्वारवासियो को प्रशासन को बधाई दी। सुनील सेठी ने इस मौके पर कहा कि ये सब गंगा मैया का ही चमत्कार है कि एक छोटे से शहर जिसकी कैपिसिटी लाखों लोगों की हो वहां करोड़ो श्रद्धालु कैसे आकर सकुशल अपने गंतव्य पर पोहच कर जल चढ़ाते हो ये सब गंगा मैया का ही चमत्कार है जो इतने बड़े आयोजन जिसमे सीमित संसाधन हो उसे सकुशल सम्पन्न करवाते हो । साथ ही इस मेले में लगी प्रसाशन की समस्त टीम अन्य जनपदों से आई पुलिस टीम जिन्होंने चप्पे चप्पे पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर सम्पूर्ण मेले में अपनी योग्यता कुशलता का परिचय दिया वो सभी बधाई के पात्र है एवं सभी सहयोगी संस्थाएं जिन्होंने जगह जगह कावड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाये की वो सब भी बधाई के पात्र है । भविष्य में ओर अच्छी सुविधाओ की व्यवस्था सरकार इस आस्था के पर्व कावड़ मेले के लिए करेगी इन्ही मंगल कामनाओं के साथ सभी ने दुग्धाभिषेक कर हरिद्वार के समस्त नागरिकों व्यापारियों प्रसाशन एवं सामाजिक संस्थाओ को बधाई दी। कावड़ यात्रा के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में जान गवाने वाले कावड़ियों की आत्मा की शांति को मां गंगा से सभी ने हाथ जोड़कर कामना की।दुग्धाभिषेक करने वालों में जितेंद्र चौरसिया नाथीराम सैनी मुकेश अग्रवाल सुनील मनोचा महेश सिंह राजेश भाटिया एस एन तिवारी जिग्नेश पटेलएविनोद कुमार सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।

एमएनए के निर्देशन में चलाया गया नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई का कार्य

0

हरिद्वार 27 जुलाई (कुलभूषण)   कांवड मेला सम्पन्न होने के उपरान्त देर रात से ही हरकी पौडी क्षेत्र सहित नगर के विभिन्न गंगा घाटो के किनारे तथा रोडी बेलवाला क्षेत्र व नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की टीम ने सफाई अभियान चला गंगा घाटो तथा समस्त क्षेत्र में फैली गंन्दगी को साफ करने का अभियान चलाया। जिसके चलते नगर के विभिन्न क्षेंत्रों में फैली गंदगी को साफ करने का काम शुरू किया गया।
मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व मे नगर निगम के विभिन्न अधिकारियो व कर्मचारियो की टीम ने लगातार देर रात से लेकर बडे सवेरे तक सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न स्थानो पर नगर निगम के कर्मचारीयो की टीमो ने सफाई व्यवस्था बनाने का काम किया। नगर निगम आयुक्त का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी लगातार सफाई व्यवस्था को बनाने के लिए कार्य कर रहे है। जल्द ही नगर के प्रमुख मार्गो व विभिन्न स्थलो में फैली गंदगी व कुडे के ढेरो को हटाने का काम तेजी से कराया जा रहा है जिससे की स्थानीय जनता को परेशानी का सामना न करना पडे। विदित हो कि कांवड मेला चलने के चलते नगर में विभिन्न गंगा घाटो तथा नगर में विभिन्न स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे है ऐसे में नगर में सफाई व्यवस्था बनाना नगर निगम के लिए किसी चुनौति से कम नही हैं । कावंड मेला सम्पन्न होने के तुरन्त बाद एमएनए सहायक एमएए व समस्त सेनेट्री इंस्पेक्टरो सहित विभिन्न सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा मे कार्य पर लगे है।

संस्थागत प्रसव के लिये गर्भवती महिलाओं को प्रेरित करेंगी आशाएं

0

देहरादून, सूबे में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को आशाओं के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने के लिये प्रेरित किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये नर्सिंग स्टाफ एवं आशाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करने के लिये 16 अगस्त से आगामी 15 दिनों तक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दे दिये गये हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में विभाग की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने राज्य में वर्तमान शिशु मृत्यु दर को प्रति 1000 पर 27 से घटाकर इकाई के अंक में लाने के लिये कार्य योजना तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। डॉ0 रावत ने कहा कि इसके लिये सर्वप्रथम आशाओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को अस्तपालों में प्रसव कराने के लिये प्रेरित किया जायेगा, इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं एवं पौष्टिक आहार के बारे में भी जागरूक किया जायेगा। संस्थागत प्रसव को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिये प्रदेशभर के नर्सिंग स्टाफ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि प्रदेश में वर्तमान शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम किया जा सके। इसके साथ ही जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में 343 पिक्कू वार्ड एवं 119 निक्कू वार्ड की स्थापना की जा रही है। जहां पर नवजात शिशुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल बेहत्तर उपचार दिया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत ने राज्य को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करने के लिये विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। जिसके तहत आगामी 16 अगस्त से एक पखवाड़े तक प्रदेशभर में टीबी के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही टीबी रोगियों की पहचान भी की जायेगी। बैठक में प्रदेशभर में स्वीकृत 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना संबंधी कार्य प्रगति की समीक्षा की। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत प्रदेशभर में 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा 23 पॉली क्लीनिक स्वीकृत किये हैं, जिनकी स्थापना के लिये 81 करोड़ 57 लाख की धनराशि स्वीकृत कर टेंडर की प्रक्रिया गतिमान है।

बैठक में सचिव स्वास्थ्य राधिका झा, अपर सचिव स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक एनएचएम आर0 राजेश, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 शैलजा भट्ट, अपर सचिव अमनदीप कौर, अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पाण्डे, निदेशक एनएचएम डॉ0 सरोज नैथानी, निदेशक डॉ0 मीतू शाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

अखंडता व संप्रभुता के लिए जरूरी है आमजन का जागृत होना : सतपाल महाराज

0

‘कारगिल विजय दिवस पर संस्कृति मंत्री ने किया राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ’

पौडी़(सतपुली), कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली में प्रदेश के संस्कृति, लोनिवि, सिंचाई एवं पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने द्वीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने 1999 के कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस पर ललित कला अकादमी भारत सरकार एवं संस्कृति विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में 26 जुलाई से 01अगस्त 2022 तक चलने वाली “राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला” का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। कारगिल विजय दिवस पर आयोजित इस कार्यशाला में देशभर से 31 कलाकार प्रतिभाग करने जा रहे हैं जो अपनी चित्रकारी के माध्यम से कारगिल शहीदों की वीर गाथाओं को आम जनमानस तक पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर संस्कृति मंत्री महाराज ने कारगिल शहीद मनोज बिष्ट के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संस्कृति मंत्री ने कार्यक्रम में आये देश के कलाकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि जनपद के लिए यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सतपुली (पौड़ी) में हो रहा है। उन्होने कहा कि इस कार्यशाला में देश भर के चित्रकार एक सप्ताह तक अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से पूरे देश को यह संदेश देना है कि किस प्रकार देश के जांबाज वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सुरक्षा की।

संस्कृति मंत्री ने कहा कि देश की अखंडता व संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें आमजन को जागृत करना है। हमें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाना है। वहीं उन्होने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाए जाने पर प्रदेश की ओर से बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का अधिकारिक फोटो प्राप्त होने के उपरांत प्रदेश की समस्त पंचायत घरों में उनकी फोटो स्थापित की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि देश में अनुसूचित जनजाति की पहली महिला का राष्ट्रपति के पद पर पहुंचना दर्शाता है कि देश अब जाति, दल से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दे रहा है।

प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ने बताया कि पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश को 135 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है जिससे प्रदेश में 200 ग्राम पंचायतों के नए भवनों का निर्माण, 100 पंचायत भवनों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, 500 ग्राम पंचायत को कंप्यूटरीकृत करने, प्रदेश के सभी विकासखंड मुख्यालयों को सेटेलाइट से जोड़ने, विकासखंड स्तर पर कूड़ा निस्तारण हेतु कंपैक्टर स्थापित करने आदि कार्य किये जायेंगे। उन्होने कहा कि सरकार ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराने जा रही है। जिससे जनता को पारदर्शिता के साथ योग्य प्रतिनिधि मिल सकेगा। वही सरकार गांव की आमदनी बढ़ाने के लिए वन पंचायत स्तर पर चीड़ के पेड़ों का वन निगम के माध्यम से कटान कर वहां पर मोन पालन, मशरूम, दलहन इत्यादि के उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण काश्तकारों की आमदनी में बढ़ोतरी का प्रयास करने जा रही है।
इस अवसर पर एसडीएम सतपुली संदीप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्षा सतपुली अंजना वर्मा, ललित कला अकादमी नई दिल्ली की सदस्य/कार्यक्रम की समन्वयक रिया काम्बोज, सहायक कार्यक्रम अधिकारी ललित कला अकादमी हिमांशु डबराल, बीईओ द्वारीखाल सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सतपुली थानेश्वर कुकरेती, मण्डल अध्यक्ष महिपाल सिंह, सत्यराज, राकेश नैथानी, शुभम रावत, यशवंत सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।