(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-जीएसटी सर्वे के खिलाफ ब्यापार सभा के पुतला दहन कार्यक्रम मे ब्यापारी आपस में ही उलझ गये मामले ने उस समय राजनीतिक रंग ले लिया जब कुछ ब्यापारियों ने जीएसटी सर्वे पर राज्य व केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर दी। अपने राजनीतिक हितों की चिन्ता में कुछ लोग ब्यापार संघ की चिन्ता छोड़ आपस में ही उलझते नजर आये।
दरअसल प्रांतीय ब्यापार संघ के आवाह्न पर जीएसटी सर्वे के खिलाफ रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में ब्यापार संघ रुद्रप्रयाग ने पुतला दहन कार्यक्रम किया। पुतला किसका दहन किया गया यह भी लोगों की समझ नहीं आया कुछ ब्यापारी इसे जीएसटी विभाग का तो कुछ इसे राज्य सरकार व केन्द्र सरकार का बता रहे थे। जैसे ही केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ कुछ ब्यापारियों ने नारेबाजी की मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया व ब्यापारी ब्यापार संघ की चिन्ता छोड़ अपने राजनीतिक हितों की चिन्ता में आपस में उलझ गये। व्यापारी अपनी अपनी राजनीतिक पार्टियों की पैरवी करते दिखे इस पूरे मामले में व्यापारी बंटे-बंटे नजर आए।
उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना की माने तो व्यापारियों द्वारा जीएसटी सर्वे के खिलाफ पुतला दहन कार्यक्रम किया गया है, उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग की ओर से व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसके चलते पूरे जिले के व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में पुतला दहन किया। वहीं दूसरी ओर ब्यापारी नरेन्द्र विष्ट , संतोष रावत का कहना है कि केन्द्र व राज्य सरकार के ब्यापारी विरोधी नीति के कारण जीएसटी सर्वे के नाम पर ब्यापारियों को परेशान किया जा रहा है जिसका ब्यापारी पुरजोर विरोध करते है। बहरहाल पुतला दहन कार्यक्रम में जीएसटी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर एकजुट होने की वजाय राजनीतिक हितों को लेकर ब्यापारी आपस में उलझते नजर आये।
व्यापार संघ के पुतला दहन कार्यक्रम ने लिया राजनीतिक रंग, राजनीतिक हितों की चिन्ता में आपस में उलझे व्यापारी
बाइक में कम पेट्रोल होने पर ठोक दिया जुर्माना, एक्सपर्ट से जानें क्या ये कानूनी तौर पर सही है?
नई दिल्ली. आपने अक्सर ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत तरीके से चालान काटने की घटनाएं तो सुनी, देखी या पढ़ी होंगी, लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है जो काफी दिलचस्प है. हाल ही में एक मोटरसाइकिल की चालान रसीद ऑनलाइन सामने आई है. रसीद के मुताबिक, बाइक सवार का चालान महज इस बात के लिए काटा गया है, क्योंकि उसकी बाइक में कम पेट्रोल था. वह यात्रियों के साथ पर्याप्त ईंधन के बिना मोटरसाइकिल चला रहा था.
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या यह भी वास्तव में अपराध है? या ट्रैफिक पुलिस से ये चालान गलती से कटा है. साथ ही क्या भविष्य में आपका भी इसी तरह का चालान कट सकता है? यहां आपको बताने जा रहा हैं कि यह जुर्माना कानूनी रूप से लिया गया था या नहीं. क्या सही है चालान?
केरल के एक रिटायर्ड मोटर वाहन विभाग इंस्पेक्टर थंकाचन टीजे ने घटना के बारे में बताया कि उन्हें चालान की फोटो और स्क्रीनशॉट मिल रहे हैं. इस चालान में व्यक्ति के ऊपर उसके बाइक में पर्याप्त ईंधन नहीं होने के कारण जुर्माना लगाया गया था. घटना केरल में हुई थी और केरल एमवीडी द्वारा ही उसका चालान किया गया था. पूर्व एमवीडी इंस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह का मामला पहली बार आया है. उनका कहना है कि उन्होंने केरल मोटर व्हीकल एक्ट या सीएमवीआर में ऐसी कोई धारा नहीं सुनी है. चालान कानूनी रूप से नहीं काटा गया है. ईंधन से जुड़ा यह नियम होता है लागू
थंकाचन आगे बताते हैं कि इसी तरह के मामले से जुड़ा एक और अपराध है, जो बहुत से लोग अनजाने में करते हैं. यह कमर्शियल वाहनों पर लागू होता है, जिनका उपयोग ट्रैवलिंग के लिए किया जाता है. इस तरह का कोई भी वाहन, चाहे वह कार, वैन, बस या सार्वजनिक सेवा के लिए उपयोग किया जाने वाला कोई भी वाहन हो, ईंधन भरने से पहले अपने यात्रियों को बाहर निकालना चाहिए. अगर ड्राइवर या वाहन का मालिक ऐसा नहीं करते हैं तो उस पर 250 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यह नियम केवल कमर्शियल वाहनों पर लागू होता है, निजी वाहनों पर नहीं. पहले भी हो चुकी इस तरह घटना
थंकचन टीजे ने आगे कहा कि इस तरह के गलत चालान काटने से आम जनता के बीच मोटर वाहन विभाग की अच्छी छवि नहीं बनती है. उन्होंने अधिकारियों से भविष्य में ऐसे मामलों को संभालने के दौरान और अधिक सावधानी बरतने को कहा है. यह पहली बार नहीं है, जब पुलिस ने किसी व्यक्ति के खिलाफ गलत चालान किया है. कुछ महीने पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर एक शख्स का चालान किया था. यह एक गलत चालान था, क्योंकि जिस व्यक्ति पर जुर्माना लगाया गया था वह वास्तव में एक कार चला रहा था.(साभार -News18)
सीएम धामी ने दिए निर्देश, जिलाधिकारी महीने में चार बार दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा,स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण करें।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सरलीकरण, निस्तारीकरण व समाधान के मंत्र पर काम किया जाए। जनता से जुङी प्रक्रियाओं को अधिक से अधिक सरल किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व अभिलेख के शत प्रतिशत वितरण के लिए कैम्प लगाए जाएं। तहसीलदारो को भी स्थाई निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने का अधिकार दिया जाए। राजस्व परिषद, कलेक्ट्रेट व कमिश्नर कार्यालय ई-ऑफिस से जोङे जाएं। जिलाधिकारी महीने में चार बार दूरस्थ क्षेत्रों में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन कर स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। तहसील दिवसो का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित किया जाए। स्वैच्छिक चकबंदी के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। दाखिल खारिज के मामलो का समयबद्ध निस्तारण हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अभिलेखागारों का आधुनिकीकरण, राजस्व पुलिस व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण व आधुनिकीकरण किये जाने की आवश्यकता है। राजस्व वादों के प्रभावी अनुश्रवण एवं निष्पादन को सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि अपणी सरकार पोर्टल के अंतर्गत राजस्व विभाग की 09 सेवायें संचालित हैं जिनमें से 07 सेवायें उमंग एवं ए०पी०आई० सेतु एप से इंटिग्रेटेड हैं।
सेवा का अधिकार अधिनियम में अधिसूचित 15 अतिरिक्त राजस्व विभाग से सम्बन्धित सेवाओं को ऑनलाईन किया गया है।
डी0आई0एल0एम0आर0पी0 में भारत सरकार स्तर से प्राप्त स्वीकृति से इतर सम्पूर्ण प्रदेश की भूमि का आधुनिक विधि से सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। नवीन राजस्व संहिता प्रख्यापित की गई है।
राजस्व विभाग की भविष्य की कार्ययोजना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया गया कि राजस्व विभागान्तर्गत विविध देयों के वसूली देयकों का 100% कम्प्यूटराईजेशन करने उपरान्त संग्रह अमीन से शत प्रतिशत वसूली लक्ष्य निर्धारित किया गया है । भूमि अधिग्रहण संबंधी समस्त कार्यवाहियों को पोर्टल पर विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है।
स्वामित्व योजना का सर्वेक्षण 15 अगस्त 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। पंचायतीराज विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित 100% केन्द्र पोषित योजना स्वामित्व में ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी वाले क्षेत्रों जिनका कि पूर्व में सर्वेक्षण / मापन नहीं हुआ है, का सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य मालिकाना हक, बैंकों से आवास निर्माण, पुर्ननिर्माण, गृह निर्माण आदि हेतु बैंक के माध्यम ऋण सुविधा उपलब्ध कराना है। प्रदेश के कुल 16686 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 14343 राजस्व ग्राम अधिसूचित किये गये हैं। अधिसूचित ग्रामों के सापेक्ष अभिलेखों में दर्ज आबादी वाले 7576 ग्राम ड्रोन सर्वेक्षण के लिए चिन्हित किये गये। 7576 ग्रामों में शतप्रतिशत ड्रोन फ्लाइंग पूर्ण हो गयी है।
6591 ( 87.0%) ग्रामों में कुल 204212 स्वामित्व अभिलेख तैयार जिसके सापेक्ष 162945 (79.8 प्रतिशत) स्वामित्व अभिलेख वितरित किये जा चुके हैं ।
डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकार्ड मार्डनाईजेशन प्रोग्राम भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित (DILRMP) 100% केन्द्र पोषित योजना है।
इसमें समस्त जेड०ए० एव नाॅन जेड ए खतौनियो का कम्प्यूटरीकरण / डिजिटाईजेशन पूर्ण किया जा चुका है।
समस्त 54 सब रजिस्ट्रार कार्यालयों का कम्प्यूटरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। 77 तहसीलों में मॉडन रिकॉर्ड रूम स्थापित किये गये हैं। समस्त 402 राजस्व न्यायालय (RCMS) पोर्टल पर ऑनलाईन किये जा चुके हैं। 96% खसरों के लिए यूनिक आईडेंटिफिकेशन पार्सल नम्बर (ULPIN) निर्गत किये गये।
अल्मोडा व पौङी गढवाल जिलों के कैडस्ट्रल मैप डिजिटाईज हो चुके हैं जबकि अवशेष 11 जनपदों के कैडस्ट्रल मैप्स डिजिटाईज किये जाने का लक्ष्य सितम्बर 2024 है।
समस्त खसरा नम्बरों को जियोरिफरेन्सङ यूनिक आईडेंटिफिकेशन पार्सल नम्बर (ULPIN) दिया जाएगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनंद वर्धन, सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, श्री दीपेन्द्र चौधरी, श्री एस. एन पांडेय, अपर सचिव श्री ललित मोहन रयाल, श्री आनंद श्रीवास्तव, श्री जगदीश कांडपाल उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं को ड्रग्स के प्रति एसएसपी ने किया जागरुक, ‘जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहे’ की दिलायी शपथ
‘नशे के विरुद्ध अभियान में SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के परिसर में खाली जमीन पर उगी भांग को नष्ट किया गया’
(अशोक पांडेय)
अल्मोड़ा, मिनिस्ट्री आँफ होम अफेयर्स के द्वारा स्थापित नारको कार्डिनेशन सेन्टर (NCORD) मैकेनिज्म के तहत राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तरीय NCORD समिति के सदस्य के रुप में अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए लगातार जन जागरुकता व नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसके क्रम में आज दिनांक 27 जुलाई को श्री प्रदीप कुमार राय SSP ALMORA के द्वारा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के प्रांगण में NSS व यूनिवर्सिटी के छात्र,छात्राओं को नशीले पदार्थो से होने वाले शारीरिक मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति नशा करते है और नशे पर नियंत्रण ना कर पाना उनका चुनाव नही बल्कि मजबूरी होती है, जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है । नशा व्यक्ति के हँसते खेलते जीवन व परिवार को तहस-नहस कर के रख देता है । इसलिये आप लोग अपने जीवन में नशा न करने की शपथ लेते हुए और अपने साथियों को भी नशा ना करने के लिए प्रेरित करें। छात्र-छात्रायें हमारे समाज को नशे के प्रति जागरुक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है ।
SSP ALMORA* द्वारा छात्र-छात्राओं को जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहे शपथ दिलायी* गई।
शपथ के पश्चात SSP ALMORA द्वारा NSS व SSJ यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं व पुलिस बल के साथ मिलकर SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के परिसर में खाली जमीन पर उगी भांग को तलवारों से नष्ट किया गया ।
नशे के प्रति जागरुकता अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली अल्मोड़ा एडीटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक वरि0 उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा, चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल, चौकी प्रभारी बेस कृष्ण कुमार डॉ डी एस धामी, कार्यक्रम अधिकारी, NSS , डॉ रवींद्र नाथ पाठक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, NSS SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा, प्रोo इला साह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा,सुखविंदर सिंह,सीनियर स्वयंसेवक, वैभव गहत्यारी, सीनियर स्वयंसेवक, नंदन जरौत, समस्त NSS स्वयंसेवक एवं दर्जनों छात्र छात्राएं व कोतवाली अल्मोड़ा के अन्य कर्मचारी गण व एसओजी के कर्म0 गण मौजूद रहे ।
कांग्रेस नेता शुभम अग्रवाल की अगुआई में कार्यकर्त्ताओं ने भर्ती और खनन में घोटाले का लगाया आरोप, सरकार का फूंका पुतला
हरिद्वार, कनखल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शुभम अग्रवाल की अगुआई में कार्यकर्त्ताओं ने भर्ती व खनन में घोटाले का आरोप लगाते हुए चौक बाजार में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है। एक ओर जहां सरकारी नौकरियों की भर्ती में लगातार घोटाले उजागर हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खनन बंद होने के बावजूद प्रदेश में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है, कनखल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि गरीब बेरोजगारों का रोजगार छीनने का षड़यंत्र कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रवीश भटीजा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रकित वालिया ने कहा कि सरकार बने कुछ महीने ही हुए हैं और भ्रष्टाचार उजागर होना शुरू हो गया है। जीरो टालरेंस और डबल इंजन की बात करने वाली सरकार युवाओं का रोजगार छीनने का काम कर रही है। आटा-दूध पर जीएसटी लगाकर गरीब के पेट पर वार कर रही है। पार्षद उदयवीर चौहान व महानगर कांग्रेस महासचिव जतिन हांडा ने कहा कि युवाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा वर्ग आगामी चुनाव में सरकार को इसका जवाब देगा। प्रदर्शन करने वालों में धूमसिंह सैनी, राजेंद्र बालियान, हरद्वारी लाल, संजय आनंद, अश्विनी शर्मा, अमित राजपूत, ललित वालिया, नितिन कश्यप, मनीष पंडित, रचित अग्रवाल, लव गुप्ता, हर्ष लोधी, नकुल महेश्वरी, नीतू शर्मा, विनोद लोधी, मनीष पंडित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल रहे।
इनरव्हील क्लब ने आयोजित किया गया तीज महोत्सव, विनीता बनी तीज महारानी
ऋषिकेश, इनरव्हील क्लब लक्ष्मणझूला की ओर से आयोजित तीज महोत्सव में वनीता शर्मा के सिर तीज क्वीन का ताज सजा। साथ ही विनीता शर्मा ने तीज महारानी का खिताब अपने नाम किया।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित होटल में मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की पत्नी शशिप्रभा अग्रवाल, पुष्कर मंदिर ट्रस्टी श्रीकांता शर्मा, प्रधानाचार्य विधि अग्रवाल, क्लब की अध्यक्ष मोनिका गर्ग, सचिव मीनाक्षी भंडारी, राधा जैन व रेचल राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के बढ़ते दायरे के कारण बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। महिलाओं से अपील है कि बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें। शशि प्रभा अग्रवाल ने तीज की महत्ता बताई। तीज महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। विधि अग्रवाल तथा श्रीकांता शर्मा की देखरेख में हुई प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नृत्य प्रतियोगिता में नीति भटनागर ने प्रथम, कोमल अरोड़ा ने द्वितीय, मेहंदी में कल्पना ने प्रथम व शालिनी रौतेला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हेयर स्टाइल में राखी गर्ग ने प्रथम व माधवी पांथरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डा. वर्तिका गर्ग ने महिलाओं को मानसून में बढ़ने वाली वाली बीमारियों से बचाव एवं मासिक धर्म में हाइजीन के लिए जागरूक किया। अंजलि अरोड़ा के संचालन में चले कार्यक्रम में सीनू शर्मा, सुरभि जैन, लक्ष्मी दीक्षित, शिवानी गुप्ता, राखी गर्ग, नीति भटनागर, राधा जैन, रीना शर्मा, रेचल राय, शालिनी रौतेला आदि उपस्थित रहे |
भारत सरकार एवं राज्य सरकार लगातार ऊर्जा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही : विधायक मोहन सिंह मेहरा
(अशोक पांडेय)
अल्मोड़ा, आजादी के अमृत महोत्सव एवं आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ विषय पर भारत सरकार विद्युत मन्त्रालय, के अन्तर्गत आने वाले टी एच डी सी इन्ड़िया लि. व राज्य सरकार के राज्य विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा के संयुक्त सहयोग से विद्युत महोत्सव का अल्मोड़ा फलसीमा स्थित उदय शंकर नाट्य अकेडमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित गणमान्य लोगों ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी अल्मोड़ा एवं सेंट एग्नेस स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
इस कार्यक्रम में विद्युत क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि वर्तमान भारत सरकार एवं राज्य सरकार लगातार ऊर्जा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में कोई भी ऐसा घर नहीं बचा है जहां बिजली की पहुंच सुनिश्चित न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सरकार की उज्ज्वला योजना, दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से हर घर को बिजली की पहुंच सुनिश्चित की गई है।
डीएम वंदना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश की तरक्की का आधार ऊर्जा होती है। उन्होंने सभी उपस्थित सभी अतिथियों से ऊर्जा संरक्षण की महत्ता के बारे में अपने विचार साझा किए उन्होंने कहा कि बिजली महोत्सव संपूर्ण भारत में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पवार @2047 के तत्वाधान में मनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो तथा बिजली के क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर लोगों तक पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि देश आज ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राष्ट्र है। उन्होंने लोगों से ऊर्जा संरक्षण करने की अपील की।
अधिशासी अभियंता यूपीसीएल कन्हैया मिश्रा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत कुल 232 तोकों का विद्युतीकरण किया गया है, जिसमे 362 कनेक्शन किए गए। इसी प्रकार सौभाग्य योजना से अल्मोड़ा में 10656 विद्युत संयोजन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आईपीडीएस योजना के तहत 6.65 करोड़ की लागत से पांडेखोला बिजली घर का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, बीजेपी अध्यक्ष रवि रौतेला, डीडीओ केएन तिवारी, टीएचडीसी के हरीश चंद्र उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे।
जूनियर इंजीनियर ने परिवार समेत खाया जहर, पति-पत्नी और बेटी तीनों की मौत
राजधानी लखनऊ में जानकीपुरम इलाके में एक जूनियर इंजीनियर ने परिवार के साथ जहर खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस परिवार को ट्रामा लेकर पहुंची तब तक बाप और बेटी की मौत हो चुकी थी। जेई की पत्नी का इलाज शुरू हुआ कुछ पल में उसने भी दम तोड़ दिया।
सुसाइड की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मौके से बरामद हुआ है। परिवार में जेई का एक है जो इसलिए खेलने के लिए इंदौर गया हुआ है।
पुलिस के मुताबिक जानकीपुरम में नलकूप विभाग में तैनात जेई शैलेंद्र कुमार (45) ने पत्नी गीता (40) और बेटी प्राची (17) और बेटे शैलेंद्र कुमार(16) के साथ रहते हैं। सूचना मिली कि जेई ने परिवार के साथ जहर खा लिया है। फोर्स मौके पर पहुंच गई। पति-पत्नी और बेटी ने जहर खाया था। टीम तुरंत ट्रामा लेकर पहुंची जहां तीनों की मौत हो गई। अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शैलेंद्र कुमार का 16 वर्षीय बेटा फर्स्ट ईयर का छात्र है। सेंट्रल अकेडमी सेक्टर 3 जानकीपुरम में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से वह इंदौर क्रिकेट खेलने गया है। पूलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घर पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंच गई है। घर की तलाशी ली जा रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।.
Airtel के 150 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान, देंगे 30 दिन की वैलिडिटी, जानें डिटेल्स
Airtel: यदि आप भी Airtel के ग्राहक हैं, ते ये आपके लिए काम की खबर है। एयरटेल के चार सस्ते प्लान 150 रुपये से भी कम कीमत के हैं। ये प्लान आपको 30 दिन तक की वैलिडिटी भी देते हैं।
अगर आप भी सस्ते प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां एयरटेल के 109 रुपये से शुरू चार प्लान के बारे में बता रहे हैं। Airtel का 109 रुपये वाला प्लान एयरटेल 109 रुपये का सबसे सस्ता प्लान लेकर आया है। इसमें ग्राहकों को 200MB डेटा मिलेगा।
इसके अलावा इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल 2.50 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से मिलेगी। इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की होगी। Airtel का 111 रुपये वाला प्लान अब 111 रुपये वाले प्लान में 109 रुपये वाले प्लान की सारी सर्विस मिलेगी।
यानी, इसमें ग्राहकों को 200MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल 2.50 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से मिलेगी। इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की होगी।
यानी अगर आप 1 अगस्त को रिचार्ज करते हो तो अगला रिचार्ज 1 सितंबर को कराना Airtel का 128 रुपये वाला प्लान Airtel के 128 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में भी 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल 2.50 पैसे प्रति मिनट की दर से मिलेगी। इस प्लान में डाटा 50 पैसे प्रति एमबी की दर से मिलेगा। Airtel का 131 रुपये वाला प्लान Airtel के 128 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल 2.50 पैसे प्रति मिनट की दर से मिलेगी। इस प्लान में डाटा 50 पैसे प्रति एमबी की दर से मिलेगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला, गिरोह का सरगना पकड़ में आने के बाद उठ सकता है राज से पर्दा
देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को एसटीएफ ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, अभी इस पेड़ की कुछ शाखाएं ही कटी हैं। पेड़ को खाद पानी कौन दे रहा था, इसकी तलाश अभी बाकी है। ऐसे में आरोपियों के बैकग्राउंड की जांच की जा रही है। हो सकता है कि इनमें से किसी ने अपने किसी रिश्तेदार या किसी परिचित को लाभ पहुंचाया हो। पकड़े गए लोगों में आयोग का एक पूर्व कर्मचारी है।
केवल आउटसोर्स कंपनी का कंप्यूटर प्रोग्रामर और चंद लोग जिम्मेदार हैं, यह बात एसटीएफ अधिकारियों के गले नहीं उतर रही है। माना जा रहा है कि बिना घर के भेदी के इतना बड़ा काम हो ही नहीं सकता। ऐसे में आयोग से भी कोई कर्मचारी या अधिकारी इस कांड का राजदार जरूर है। एसटीएफ अब इस मामले में शह देने वाले, किसके इशारों पर काम हुआ और किसे इसका असल फायदा पहुंचा, इन सबकी तलाश में जुटी है। वहीं, जिस हिसाब से पेपर लीक का मामला उठ रहा है, यह माना जा रहा है कि इसमें करोड़ों रुपये का खेल हुआ है। यह भी माना जा रहा है कि नकल माफिया ने बड़े पैमाने पर युवाओं से पैसा ऐंठा हुआ है। गिरोह का सरगना पकड़ में आने के बाद इस राज से पर्दा उठ सकता है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जल्द ही एसटीएफ इस मामले का भी खुलासा कर सकती है।
एसटीएफ के रडार पर पास हुए अभ्यर्थी भी हैं। इनके और आरोपियों के मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। इससे साफ हो जाएगा कि यदि आरोपी ही पेपर लीक कराने के जिम्मेदार हैं तो कुछ पास हुए अभ्यर्थी भी इनके संपर्क में होंगे। हालांकि, अभी तक पैसे के लेनदेन के बारे में भी कुछ पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि पैसे का लेनदेन केवल नकद में हुआ था। यदि अकाउंट के माध्यम से होता तो ट्रेस करने में आसानी होती।
एसटीएफ की अभ्यर्थियों से अपील, अपना पक्ष रखें
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि यदि किसी ने परीक्षा में अनुचित संसाधन का प्रयोग किया है तो अपना पक्ष खुद जांच अधिकारियों के सामने रख दें। इससे उन्हें विधि सम्मत मदद मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। यदि जांच में अभ्यर्थियों के नाम सामने आए तो उनके साथ भी आरोपियों जैसी प्रक्रिया ही अमल में लाई जाएगी। मदद भी कानून के हिसाब से ही की जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दावे के मुताबिक फुलप्रूफ मानी जाने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा में सेंध लगाने वाले हरियाणा या राजस्थान के बड़े गिरोह हो सकते हैं। आयोग खुद इस बात का स्वीकार कर रहा है कि ऐसे संकेत मिले हैं। हालांकि, पुलिस की जांच में ही इससे पर्दा उठ सकेगा। स्नातक स्तरीय परीक्षा में एसटीएफ ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी इसकी जांच चल रही है। इससे पहले आयोग ने पुलिस की मदद से अपने स्तर से एक जांच कराई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस जांच में ऐसे संकेत मिले थे कि इस पेपर लीक में बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है। शक की सुई राजस्थान में रीट जैसे पेपर लीक कराने वाले गिरोह या हरियाणा में भर्ती परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले गिरोह की ओर है। हालांकि, यह पुलिस की जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा कि पेपर लीक का प्रकरण स्थानीय स्तर का है या दूसरे राज्यों के गिरोह इसमें शामिल हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि पेपर लीक में कुछ भी हो सकता है। पुलिस की जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।
खाने की खराब गुणवत्ता पर भड़के आईटीआई के छात्र, संस्थान परिसर में की नारेबाजी
देहरादून, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के हास्टल में रहने वाले छात्र भोजन की घटिया गुणवत्ता और शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर भड़क गए। करीब 30 से अधिक छात्रों ने संस्थान परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
छात्रों ने प्राचार्य मनमोहन कुड़ियाल को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि हास्टल के घटिया खाने की जब वार्डन व मैस इंचार्ज से शिकायत की गई तो उन्होंने छात्रों की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे कई छात्र हास्टल मैस का खाना खाकर बीमार पड़े हैं। छात्रों को उल्टी, पेट खराब होने और बुखार की शिकायत है। परेशान छात्र अब हास्टल में खाना नहीं खा रहे हैं। छात्रों की शिकायत पर संस्थान के प्राचार्य मनमोहन कुड़ियाल ने स्टाफ टीचर्स और कैंटीन संचालक को तलब किया और नाराजगी जताई। उन्होंने दोबारा नए सिरे से कैंटीन का आवंटन करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि संस्थान के एक शिक्षक व दो छात्रों की समिति मामले की जांच कर उन्हें रिपोर्ट देगी। साथ ही समिति रोजाना खाने की गुणवत्ता की भी जांच करेगी।
प्राचार्य के आदेश के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। इस मौके पर आइटीआइ के छात्र नवीन कुकरेती, संजय चौहान, शुभम राठौर के साथ डीएवी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस गोयल आदि उपस्थित रहे।
नशे के सौदागर साजिद व दिलशाद एसओजी व पुलिस की गिरफ्त में, 607 ग्राम स्मैक हुई बरामद
“डीआईजी कुमाऊं ने तीस हजार रूपये और एसएसपी नैनीताल ने बीस हजार रूपये का नकद ईनाम देने का किया ऐलान किया”
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता एसओजी और लालकुआं पुलिस की टीम ने दो नशे के व्यापारियों के हवाले से 607 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60लाख रूपये आंकी जा रही है। सफलता हासिल करने वाली टीम को डीआईजी कुमाऊं ने तीस हजार रूपये और एसएसपी नैनीताल ने बीसहजार रूपयेका नकद ईनाम देने का ऐलान किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं के बिंदुखत्ता के पास पुराना सुभाष नगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को रोका। तलाशी के दौरान उनके हवाले से 327 ग्राम और 280 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकडे गए युवकोे ने अपने नाम साजिद व दिलशाद बता। साजिद 34 साल का है जबकि दिलशाद 20 साल का है। दोनों दोनों युवक बरेली के शीशगढ़ के गढ़ी गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि इस स्मैक को वे स्वयं बनाते है। और नैनीतल जिले में आकर ऊचें दामों पर बेच देते हें। पुलिस ने उनके हवााले से मिली स्कूटी को सीज कर दिया है।
पुलिस की टीम को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने तीस हजार और एसएसपी पंकज भटट ने बीस हजार रूपये का नकद ईनाम देने का ऐलान किया है।
खास खबर : धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में हुये बड़े फैसले, इन प्रस्तावों पर कैबिनेट में लगी मुहर
देहरादून: सचिवालय में करीब डेढ़ महीने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गयी है। हालांकि, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। बैठक में कुल 36 प्रस्ताव सामने आए थे जिसमें से 36 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।उत्तराखंड राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है।
– योजना आयोग की नियमावली।
– सिंचाई विभाग में कार्य संस्था के रूप में कार्य करने की दी गई अनुमति।
– x-ray टेक्निशियन पद भरे जाने के लिए परीक्षा में बदलाव।
– नैनीताल में एक भूमि के भूमि लैंड को मंजूरी
– ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को दी जाएंगी तमाम जानकारियां।
– मंत्रिमंडल में भी ई -ऑफिस को किया गया लागू।
– उधम सिंह नगर में किए गए कार्य बहिष्कार पर काटे गए वेतन को देने पर निर्णय।
– सेवा के अधिकार के वार्षिक प्रतिवेदन को मंजूरी।
– किसी गलती बस सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे इंडस्ट्री को दिया जाएगा सब्सिडी।
– विधानसभा सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल स्थगित होने पर कैबिनेट में चर्चा
कौशल विभाग और सेवायोजन के नियमावली को मिली मंजूरी
केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर रही संस्था अब सोनप्रयाग में भी करेगी पुननिर्माण कार्य।
– किच्छा शुगर मिल के वार्षिक प्रतिवेदन को मिली मंजूरी।
– 1979 चीनी मिल, गदरपुर की भूमि को रखा गया भूमि बैंक में।
करण माहरा के नेतृत्व में मजबूत होकर उभरेगी कांग्रेस – नेगी
“महंगाई बेरोजगारी बिगड़ती कानून व्यवस्था अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा”।
रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने कमर कस दी है । काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के नेतृत्व में राज्य में कांग्रेस को संगठित कर पार्टी संगठन को खड़ा करने व राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीतियों को तैयार की जा चुकीे हैं ।
आज रुद्रप्रयाग स्थित मधुर मिलन बैडिगं प्वाइंट में पत्रकारों से रुबरु होते हुये काग्रेंस प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन 21 सांगठनिक जिलों आत्मा नगर कांग्रेस कमेटियों सहित 225 ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी को चुस्त-दुरुस्त कर पार्टी अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में मजबूत संगठन के ढांचे की तैयारी जोरों पर चल रही है जिसमें पार्टी के सभी वर्गों से जुड़े कार्यकर्ताओं को पार्टी में कार्य करने का मौका मिलना तय है पार्टी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वयं सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं का विस्तृत ब्योरा भी खंगाला जा रहा है जिससे कार्यकर्ताओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जा सके
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने बताया कि पार्टी हाईकमान द्वारा काफी लंबे समय से पार्टी को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड में पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक युवा वह अनुभवी चेहरे की तलाश थी जो पार्टी को नए सिरे से खड़ा कर कार्यकर्ताओं में जोश और जज्बा भर भर कर राज्य में पार्टी को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर सके जिसके बाद पार्टी ने संगठन के मुखिया के तौर पर रानीखेत से दो बार विधायक रहे करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेसी कमान सौंप दी उन्हें कमान मिलने के बाद राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए पार्टी हाईकमान का धन्यवाद भी किया और श्री महारा ने बिना रुके और बिना समय गवाएं पार्टी में जान फूंकने के लिए राज्य का तूफानी दौरा किया और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और पार्टी की आगे की रणनीति को तैयार करना शुरू किया साथ ही उन्होंने अपने दौरे में सभी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता धैर्य रखें और राज्य में स्थापित हो चुकी एक जनविरोधी सरकार की काले कारनामों को बेनकाब करने के लिए तन मन से जुड़ जाएं
प्रदेश प्रवक्ता श्री नेगी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्री करण माहरा द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया की कांग्रेश की प्रमुख प्राथमिकताओं में महंगाई बेरोजगारी राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था लाचार प्रशासनिक तंत्र भाई भतीजावाद किसानों की समस्याएं को नजरअंदाज करने वाली सरकार को चैन से नहीं रहने दिया जाएगा साथी कार्यकर्ता जनता से जुड़े मुद्दों को किसी भी प्रकार ना छोड़े स्थानीय स्तर पर होने वाली खामियों को भी समय-समय पर उजागर करते रहे वह जनता के दुख दर्द में कार्यकर्ता जनता के साथ ढाल की तरह खड़े दिखे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर संगठित रूप से आने वाले समय में करण माहरा के नेतृत्व में राज्य में आगे बढ़ेगी और भाजपा को राज्य से उखाड़ फेंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी
पत्रकार वार्ता में उखीमठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख संतलाल अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह रावत नगर कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रप्रयाग प्रशांत डोभाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राय सिंह बिष्ट बलवीर सिंह नेगी जसपाल भारती महावीर सिंह पवार दीपक भंडारी प्रदेश कांग्रेश सचिव लक्ष्मण सिंह रावत के अलावा कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।