Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 858

साहित्य को सोशल मीडिया और नई तकनीक से जोड़ने की जरूरत : नरेंद्र सिंह नेगी

0

‘उत्तरांचल प्रेस क्लब में मितेश्वर आनंद के कहानी संग्रह “हैंडल पैंडल” पुस्तक का हुआ लोकार्पण’

देहरादून, साहित्य को समाज के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए इसे आज के दौर में नई तकनीक और सोशल मीडिया से जोड़ने की जरूरत है। सुप्रसिद्ध लोक गायक व साहित्यकार नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में मितेश्वर आनंद के कहानी संग्रह “हैंडल पैंडल” पुस्तक पर परिचर्चा व संवाद कार्यक्रम में कही |
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से निकले साहित्य की सुगंध देश और दुनिया में फैली हुई है। आम तौर पर यह शिकायत रहती है कि आज के युवा साहित्य से दूर जा रहे हैं और सोशल मीडिया में खोए हुए हैं। आज जरूरत है कि सोशल मीडिया का उपयोग साहित्य के विस्तार के लिए किया जाय।

उत्तरांचल प्रेस क्लब सभागार में आयोजित परिचर्चा का संचालन गणेश खुगशाल गणि ने किया। पुस्तक के लेखक मितेश्वर आनंद ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि मेरी किताब जीवन में घटित अनुभूति को शब्दों में संजोने की कोशिश है।
पर्यावरणविद पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मैती ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हैंडल पैंडल ऐसी किताब है, जिसमें प्रस्तुत कहानियां हर पाठक के जीवन से जुड़ी हुई हैं और लेखक अपने जीवन में घटित घटनाओं को सामाजिक संदेशों से जोड़ने में सफल रहे हैं।
इस दौरान साहित्यकार व पुलिस अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि साहित्य समाज के लिए आवश्यक है। आज हम कहानी और साहित्य को लोकप्रिय बनाते हुए पाठक की नब्ज को पकड़ा जा सकता है। प्रबोध उनियाल ने कहानी संग्रह के शिल्प पर अपनी बात रखी |
पत्रकार रमेश भट्ट ने कहा कि किताब हमें बचपन की यात्रा में लेकर जाती है और यह प्रसंग सभी के साथ रोचक रूप में जुड़े हुए हैं।
पाणी राखो आंदोलन के प्रणेता मशहूर पर्यवारणविद सच्चिदानंद भारती ने कहा कि जीवन के अनुभवों को कलमबंद करना बहुत जरूरी है। पुस्तक पीछे छूट गए प्रसंगों और अपने परिवेश की बानगी पेश करती है, प्रो. अधीर कुमार ने कहा कि बहुत मुखर हुए बगैर जीवन के सत्य का उद्घाटन करती यह कहानियां पाठक के दिल में गहरे उतर जाती हैं।
काव्यांश प्रकाशन के प्रबोध उनियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में गंभीर सिंह पालनी, प्रो. अधीर कुमार, अरुण शर्मा, एडमिरल ओमकाश राणा, गणेश रावत, राकेश जुगरान, जयदीप रावत, राजेश सकलानी, हरेंद्र रावत, गजेंद्र रमोला, विजय गौड़, जगमोहन रौतेला, जितेंद शर्मा, अरविंद शेखर, राजू गुसाईं, कीर्ति नवानी, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, प्रेम साहिल, मनोज ध्यानी, एसपी नौटियाल, यशपाल रावत, यशपाल सिंह सहित अनेक साहित्य प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

उत्तराखण्ड पर्यटन क्षेत्र में जितनी चुनौतियां हैं उससे कई गुना इस क्षेत्र में संभावनाएं : केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डीMay be an image of 15 people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य में केंद्र के सहयोग से चल रही पर्यटन योजनाओं और स्वदेश दर्शन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। मंगलवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में पर्यटन अधिकारियों के साथ बैठक में जी किशन रेड्डी ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन क्षेत्र में जितनी चुनौतियां हैं उससे कई गुना इस क्षेत्र में संभावनाएं भी हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने पर्यटन क्षेत्र की योजनाओं को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक श्री केदारनाथ धाम और श्री बदरीनाथ धाम में हुए विकास कार्यों व पुर्ननिर्माण कार्यों की जानकारी दी। अपर पर्यटन सचिव (इंफ्रा) पूजा गर्ब्याल ने प्रसाद योजना और स्वदेश दर्शन योजना के तहत उत्तराखण्ड में हुए कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही टिहरी झील पर्यटन विकास परियोजना के तहत हुए कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टिहरी झील और जलसंग्रहण क्षेत्र पर्यटकों के लिए नया डेस्टिनेशन बनेगा।

प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते ‌हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सीमा से सटे गांवों में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के पर्यटन उत्तराखण्ड के होमस्टे में रहना चाहते हैं। ऐसे में पर्यटन को आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमें कार्य करना होगा। इसके साथ ही सा‌हसिक पर्यटन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटकों को यातायात की सरल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोपवे निर्माण की संभावनाओं पर कार्य किया जाए। इससे देश दुनिया के तीर्थयात्री व पर्यटक उत्तराखण्ड में रोमांच भरे सफर का आनंद उठा सकेंगे।

बैठक में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव उमा नंदूरी, अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर, अपर निदेशक पूनम चंद, विशेष कार्याधिकारी सतीश बहुगुणा, वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामंत, पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल सिंह चौहान समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

अमृत महोत्सव के तहत राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ने निकाली तिरंगा रैलीMay be an image of 12 people, people standing, tree and outdoors

देहरादून, हर घर तिरंगा यात्रा के क्रम में रविवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में प्राचार्य डॉ. सुनीता भट्ट के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नवोदय विद्यालय के छात्र विभिन्न सदनों ( नंदा देवी सदन ,राजा जी सदन , कॉर्बेट सदन व गंगोत्री सदन ) में बंटकर के एससीआरटी होते हुए मंगलुवाला, नालापानी , हरचवाला व सुन्दरवाला गांवों से होते हुए नवोदय विद्यालय तक एक रैली का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों द्वारा लोगों को झण्डे के प्रति जागरूक किया गया तथा साथ ही बताया कि झंडा किस प्रकार से फहराया जाता है ।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने नारों व गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया तथा साथ ही अमृत महोत्सव के बारे में लोगों को बताया गया, विद्यालय की प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इस रैली के आयोजन से हमारा मकसद लोगों मे जागरूकता फैलाना था जिससे लोग स्वन्त्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए लोगों के प्रति सम्मान प्रकट कर सकें ।
इस अवसर विद्यालय के उपप्राचार्य जीसी थपलियाल ने कहा कि समय समय पर इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में देश के प्रति जागरूकता आती है तथा छात्र अनुशासित होते है ।
इस अवसर पर विद्यालय के पी इ टी टीचर प्रमोद भंडारी ,एन सी सी प्रभारी सोमू पंत , एन एस एस प्रभारी एम डी उनियाल , वार्डन सूबेदार किशन चंद, मधु नेगी व आर के राय, तथा सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

“आजादी के अमृत महोत्सव पर इकोग्रूप ने पौधारोपण कर किया जागरूक

0

देहरादून, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जैसा कि विदित है कि इकोग्रूप इन वृक्षों के पौधों को रोंपने के साथ साथ इनके संरक्षण के प्रति भी प्रतिबद्ध है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 14.08.2022 को ईकोग्रुप सोसाइटी, देहरादून ने क्लेमनटाउन, देहरादून में वृक्षारोपण किया । इस वृक्षारोपण में फलदार वृक्षों के साथ साथ औषधीय व सजावटी पौधों को मिलाकर कुल 190 पौधे रोपें गए । इस कार्यक्रम के उपरांत कैप्टन रेशम ने अपनी टीम के साथ इन पौधों को संरक्षित करने का प्रण लिया । श्रीमती मीनाक्षी ने 50 फलदार वृक्षों का अपनी बच्ची के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सराहनीय योगदान किया । । इस अवसर पर ईकोग्रुप देहरादून से, संजय भार्गव, आशीष गर्ग, अनिल कुमार मेहता, भारत शर्मा ,अमित कुमार जैन, व कर्नल प्रदीप भाटिया के साथ साथ आर्मी के परिवार के सदस्य और बच्चों भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में कर्नल प्रदीप भाटिया ने मौजूद आर्मी के परिवार और बच्चों को पेड़ों के संरक्षित करने की आवश्यकता पर जागरूक किया । आज के परिवेश में आधुनिकरण के नाम पर मनुष्य द्वारा पर्यावरण के प्रति लापरवाही की वजह से व अनेक कारणों से जलमंडल, वायुमंडल, स्थलमंडल और जीवमंडल पर प्रभाव पड़ रहा है। पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग और तापमान में बढ़ोत्तरी की समस्या उत्पन्न हो रही है। पर्यावरण की ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए सबको जागरुक होने की ज़रूरत है और पर्यावरण के बचाव में एकजुटता एवं सहयोग की ज़रूरत है ।हमारे स्वस्थ जीवन के लिए भी पर्यावरण संरक्षण अति महत्वपूर्ण है ।

इकोग्रुप पिछले चार वर्षों से देहरादून व इसके आस पास संरक्षित स्थानों पर वृक्षारोपण कर, महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है । अतः पर्यावरण दूषित न हो इसके लिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक वृक्षों के पौधे लगाने व वृक्षों को संरक्षित करना होगा ।

बर्फ़ीली चोटियों के बीच हिमवीरों को देखकर मिलती है राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा : राज्यपाल

0

राज्यपाल ने किया आईटीबीपी की वॉकथॉन का फ़्लैग ऑफ

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को आईटीबीपी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित ‘‘वॉकथॉन’’ का फ़्लैग ऑफ़ किया। राज्यपाल ने इस वॉकथॉन में स्वयं भी शामिल होकर आईटीबीपी के जवानों और स्कूली छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान राज्यपाल ने सभी आईटीबीपी जवानों व स्कूली छात्र-छात्राओं को आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने की बधाई दी।

राज्यपाल ने कहा कि हिमवीरों को बर्फीली चोटियों के बीच पर्वत के आँचल जब देश सेवा करते हुए देखते हैं तो हर भारतीय को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है।

राज्यपाल ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, प्रकृति, शौर्य व समृद्धि, का प्रतीक है। राज्यपाल ने कहा कि ये हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम देश के लिए अपना योगदान देकर भारत को विश्वगुरु की राह पर ले जाएं। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, आईजी नीलाभ किशोर भारती, डीआईजी मनी महाराज, और बड़ी संख्या में ITBP के जवान व स्कूली छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

 

 

सीएम करेंगे अग्निपथ योजना का कोटद्वार में शुभारंभ, गढ़वाल मण्डल के युवाओं के लिए 19 अगस्त से होगी अग्निवीर भर्ती रैली

0

पौड़ी (कोटद्वार), अग्निपथ योजना के अंतर्गत कोटद्वार में गढ़वाल मण्डल के युवाओं के लिए 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने जा रही है जिससे पूर्व 17 अगस्त को उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को कोटद्वार में ही लांच किया जाएगा। अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाओं सुनिश्चित किए जाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार की स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 17 अगस्त को उत्तराखंड के लिए कोटद्वार में अग्निपथ योजना को लांच किया जाएगा, जिसके लिए एक वृहद स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उत्तराखंड में अग्नि पथ योजना के शुभारंभ पर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले प्रदेश के सभी युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जाना है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के नौजवान महिला और पुरुष उम्मीदवारों को थल सेना, वायु सेना, और नौसेना में भर्ती करने के लिए और देश सेवा के लिए प्रेरित करने का और साथ ही बेरोज़गार युवा वर्ग को रोज़गार प्रदान करना हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाने को कहा। साथ ही अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए एवम भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर और बिजली, पानी, सफाई व शौचालयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार को निर्देशित किया कि गढ़वाल से आने वाले युवाओं को कोटद्वार में ठहरने के लिए किसी प्रकार की असुविधा ना हो साथ ही होटल मालिकों के द्वारा मनमानी रूप से किराया ना वसूला जाए इसके लिए एक ठोस व्यवस्था बनाने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल को भर्ती प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था को मजबूत रखने एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

 

नगर निगम पार्षदों और कर्मचारियों ने अमृत महोत्सव पर निकाली तिरंगा यात्राMay be an image of 4 people and people standing

कोटद्वार, नगर निगम पार्षदों और कर्मचारियों ने नगर क्षेत्र में निकाली तिरंगा यात्रा- कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों और कर्मचारियों ने आजादी के 75 वें वर्ष में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज कोटद्वार नगर के मुख्य मार्गो पर हाथ में देश की आन ,बान ,और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए जुलूस निकाला आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद और कर्मचारी जोशो- खरोश से लवरेज नजर आये तथा भारत माता की जय के उद्घोष लगाते हुए नगर के हिर्दय स्थल कहलाने वाले झण्डाचौक, गोखले मार्ग, बीर बाला तीलू रौतेली चौक , गंगादत्त जोशी मार्ग से गैरेज रोड़ होते हुए कोटद्वार तहसील पंहुचे।
आयोजित रैली में बलभद्रपुर वार्ड से पार्षद अनिल नेगी डब्बू , नजीबाबाद रोड़ से पार्षद प्रवेन्द्र रावत , विपिन डोबरियाल , मोनू अग्रवाल , सुनील कुमार आदि शामिल थे।अलग खबर डाॅट काॅम वेब न्यूज चैनल को अलग से दिये एक साक्षात्कार मे बलभद्रपुर क्षेत्र से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू) ने कहा कि तिरंगा हमारे देश के राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है तथा देश का हर नागरिक आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने मे जुटा है तथा उत्साह के साथ इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा ले रहा है |

 

स्वतंत्रता दिवस तक कोविड वेक्सीनेशन का होगा विशेष अभियान, 15 अगस्त को 40 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से होगा टीकाकरणMay be an image of 3 people and people sitting

कोटद्वार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड वेक्सीनेशन के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि, आज 14 अगस्त को जनपद में 17 सेशन साइट के माध्यम से 252 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया एवं कल 15 अगस्त को 40 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा, जिस के लिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है,उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि जनपद में 1 डोज का 100% और 2 डोज में 90% लोगों का टीकाकरण पूर्ण किया जा चुका है राज्य में बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए उनके द्वारा अपील की गई कि कोविड का खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए स्वयं एवं अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपना कोविड टीकाकरण अवश्य पूर्ण करें ,साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति जिन्हें 2 डोज के 6 माह पूर्ण हो चुके हैं वे सभी लाभार्थी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकरअपनी प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ करेगा कर्मचारियों को सम्मानित

0

हरिद्वार 14 अगस्त (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार ने संविदा उपनल डॉट्स कर्मियों ठेका सफाई कर्मियों को ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 75 वें स्वंत्रतता दिवस के पावन पर्व पर स्वयं सम्मानित करने का  लिया  निर्णय  ।
दिनेश लखेडा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महेश कुमार प्रदेश ऑडिटर राजेन्द्र तेश्वर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिलाध्यक्ष हरिद्वार शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवए जिला ऑडिटर शीशपाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन भगत की सातसदस्य समिति ने जिला चिकित्सालय हरिद्वार महिला चिकित्सालय राजकीय मेला चिकित्सालय सी एम ओ कार्यालय टी बी चिकित्सालय कार्यालय से जिन कर्मचारियों ने कोविड महामारी और सामान्य समय में अच्छा कार्य किया है उनको प्रशस्ति पत्र एवं उनको देश के तिरंगे का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

संघ केेे पद्वाधिकारीयो ने अभी तक प्रोहत्साहन भत्ता नही दिये जाने पर रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही खेद का विशय है कि विभिन्न मंचो पर छोटे कर्मचारियो के विकास व प्रोत्साहन की बडी बडी बाते करने वाले अधिकारी कर्मचारियो के प्रति कितने गम्भीर व चिन्तित है यह इस बात से पता चलता है कि बार बार आष्वासन मिलने के बाद भी प्रोत्साहन भत्ते का भुगतान नही किया जा रहा है।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि इसलिये संघ ने कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए जिन कर्मियों ने कोविड महामारी और सामान्य काल में रोगियों की सेवा निस्वार्थ भाव से की है उनको संघ 75 वें स्वंत्रतता दिवस पर सम्मनित करेगा और मुख्यमंत्री से कर्मचारियों के लिये प्रोहत्साहन भत्ता दिलाने हेतु न्याय की अपील करेगा ।

आजादी का दीवाना अमर शहीद जगदीश वत्स अमर रहे के गगन भेदी नरो से गूंज उठा हरिद्वार “

0

हरिद्वार (कुलभूषण) ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कालेज छात्र रहे अमर शहीद जगदीश वत्स को शहीद दिवस पर ऋषि कुल ऋषिकुल राजकीय कॉलेज के सभी चिकित्सको, कर्मचारीयो, छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) सुनील कुमार जोशी के निर्देशन परिसर निदेशक डॉ डी .सी. सिह के मुख्य संयोजन एवं शरीर रचना विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ नरेश कुमार चौधरी के संयोजन में अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक रैली आयोजित की गई। रैली में स्वयं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) सुनील जोशी समस्त चिकित्सको संकाय सदस्य कर्मचारियों छात्र छात्राओं के साथ तिरंगा लेकर साथ साथ पैदल चल रहे थे ,रैली ऋषिकुल से प्रारंभ होकर मालवीय चौक ,रानीपुर मोड़ ,चंद्राचार्य चौक ,प्रेम नगर चौक होते हुए ऋषिकुल परिसर में संपन्न हुई। रैली में गगनभेदी नारे यथा “आजादी का दीवाना अमर शहीद जगदीश वत्स अमर रहे- अमर रहे ” ,दर्शकों को आकर्षित कर रहे थे और दर्शक भी रैली में प्रतिभागियों के साथ देशभक्ति नारे को लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने में अपने आप की भी सहभागिता कर रहे थे। जिसमें आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शहीदों का अप्रत्यक्ष रूप से आशीर्वाद मिल रहा है। इससे आम जनमानस अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। रैली को संबोधित कर डॉ सुनील जोशी ने कहा कि आज से ऋषिकुल से जुड़ा हर व्यक्ति अपने आप को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार का सदस्य मान रहा है, कि आज के दिन हमारे साथी आजादी का दीवाना जगदीश वत्स ने एक नहीं कई तिरंगे ,सुभाष घाट , डाक घर ,रेलवे स्टेशन पर फहराने का निर्णय लिया ।अंग्रेजों की गोली का शिकार हो कर भी सभी स्थानों पर तिरंगा फहराते हुए रेलवे स्टेशन पर भी लहूलुहान होने के बावजूद तिरंगा लहरा दिया और देश के लिए शहीद हो गए।कार्यक्रम संयोजक डॉ नरेश चौधरी ने कहा कि शहीद दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का उद्देश्य सफल हुआ क्योंकि हमारी नहीं पीढी के जोश , उत्साह को देखकर महसूस किया जा सकता है कि हमारे देश की तरफ किसी ने आंख दिखाने अथवा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो हमारे देश का हर नौजवान ही नहीं अपितु प्रत्येक नागरिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है जो मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर समय तैयार है। शहीद दिवस कार्यक्रम परिसर निदेशक डॉ डी.सी. सिह ,ऋषिकुल स्नातक परिसद अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र चमोली ,मंत्री डॉ उदय पांडे ,डॉ अशोक पलीवाल, डॉ टी. के. गर्ग , डॉ वेद भूषण ,डॉ पारुल ,डॉ यादवेंद्र ,डॉ श्रवण त्रिपाठी, डॉक्टर संजय सिंह ,डॉ शशिकांत तिवारी ,डॉ रमेश तिवारी ,डॉ शोभित, डॉ रीना पांडे, डॉ संजय गुप्ता आदि ने सक्रिय सहभागिता की ।अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ नरेश चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

महाविद्यालय द्वारा किया गया हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन

0

* 75 वां ‘आजादी का अमृत-महोत्सव’ :
विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी साबित होगी नई शिक्षा नीति : श्रीमती रीतू खण्डूडी
* जन अभियान बन चुका है हर घर तिरंगा अभियान: श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी

हरिद्वार (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज के प्रांगण में श्रीमती रीतू खण्डूडी, माननीया अध्यक्ष, विधान सभा उत्तराखण्ड सरकार ,श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति, श्रीमहन्त राम रतन गिरी जी महाराज, सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर श्री महंत ललितानंद गिरि, व काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार द्वारा द्वारा शौर्य दीवार पर पुष्पाजंलि अर्पित व द्वीप प्रज्ज्वलन कर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा यात्रा श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज व श्रीमती रीतू खण्डूडी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। यात्रा प्रारम्भ से पूर्व माननीय श्रीमती खण्डूडी सहित समस्त अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीतू खण्डूडी, माननीय अध्यक्ष विधानसभा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सबके लिए गौरव की बात है कि आज देश के प्रत्येक कौने-कौने में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिससे हर उम्र के लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं तथा पूरा भारत वर्ष तिरंगामय हो रहा है। माननीया श्रीमती खण्डूडी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का तिरंगे के प्रति उत्साह देख कर कहा कि प्रदेश में शिक्षा का विकास प्रत्येक मायने में तेजी से हो रहा है, जिसका उदाहरण अभी हाल ही में, उत्तराखण्ड राज्य द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है, जो उत्तराखण्ड वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति प्रत्येक विद्यार्थी के लिए सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में प्रत्येक छात्र-छात्रा अपनी पसन्द का विषय पढ़कर कामयाबी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने काॅलेज की तिरंगा यात्रा के शुभारम्भ के लिए उनको बुलाया है जो मेरे लिए गौरव की बात है।
श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में हर घर तिरंगा तथा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, ये राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए है। उन्होंने सभी से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा उन समस्त वीरों की याद दिलायेगा जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक राष्ट्रीय ध्वज का स्वपन देखा था। श्रीमहन्त ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हर घर तिरंगा अभियान जन अभियान बन चुका है।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रेषित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा के प्रति छात्र-छात्राओं सहित प्रत्येक वर्ग में भारती उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस विशेष महत्व रखता है क्योंकि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
इस अवसर पर तिरंगा यात्रा से पूर्व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें अर्शिका, गौरव बंसल एवं टीम ने तथा मेहताब आलम ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर काॅलेज की वार्षिक पत्रिका ‘अभिव्यक्ति’ का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि यात्रा काॅलेज परिसर से प्रारम्भ होकर गोविन्दपुरी, चन्द्राचार्य चौक, शंकराश्रम, आर्यनगर से होते हुए वापिस शंकराश्रम, चन्द्राचार्य चौक, ऋषिकुल, देवपुरा, शिवमूर्ति, ललतारौ पुल, मुख्य डाक घर, शहीद पार्क में नमन करते हुए बिरला घाट, गुजरांवाला भवन, पंचायती अखाड़ा रोड़ होते हुए चरण पादुका स्थल निरंजनी पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं, डॉ तेजवीर सिंह तोमर, डॉ मनमोहन गुप्ता डॉ शिव कुमार चौहान,डॉ मनोज सोही, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ नलिनी जैन, विनय थपलियाल,डॉ जे सी आर्य, डॉ सुषमा नयाल, रिचा मिनोचा, रिकंल गोयल, डॉ प्रज्ञा जोशी, डॉ पूर्णिमा सुन्दरियाल, आस्था आनंद, डॉ वैभव शर्मा डॉ अजय पाठक, सतीश कुमार जैन , विशाल गर्ग, मनोज गर्ग,डां प्रदीप त्यागी, विनीत सक्सेना, डा लता शर्मा, पुनीता शर्मा, मोहन चंद पान्डेय,एवंप्राध्यापकगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले 400 सेनानियों को स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

0

‘पाञ्चजन्य द्वारा विभाजन की विभीषिका पर आधारित खून के आसूं नामक पुस्तक का विमोचन एवं विभाजन विभीषिका पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का भी सीएम ने किया अवलोकन’

रुद्रपुर, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जेसिस पब्लिक स्कूल, गंगापुर रोड़, रुद्रपुर में उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पाञ्चजन्य द्वारा विभाजन की विभीषिका पर आधारित खून के आसूं नामक पुस्तक का विमोचन एवं विभाजन विभीषिका पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले 400 सेनानियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं उनकी दीर्घायु की कामना की। सेनानियों को सम्मानित किए जाने पर उन्होंने कहा कि वह खुद को गौरवान्वित, भाग्यशाली एवं स्वयं को सम्मानित होते महसूस कर रहे हैं। उन्होंने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को आने वाले सालों में और भव्य रूप दिए जाने की बात कही।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में आए विभाजन विभीषिका सेनानियों का अभिनंदन किया, उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से विभाजन विभीषिका दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी, यह दिवस उन सभी सेनानियों एवं विभाजन के दौरान अपने परिवार जनों से बिछड़े लोगो के बलिदान को याद करने का दिवस है। उन्होंने बताया हाल ही में हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को विभाजन की विभीषिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाने एवं विभाजन के दौरान मौजूद लोगों से बात किए जाने का आग्रह किया था।May be an image of 4 people and people standing

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभाजन विभीषिका के दौरान कई परिवारो ने अपनी जान हथेली में लेते हुए रेलगाड़ी बैलगाड़ी एवं अन्य माध्यमों से पलायन किया। विभाजन विभीषिका में लंबे संघर्ष के बावजूद लोगों ने समाज के विकास में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा विभाजन विभीषिका की पीड़ा सह चुके लोगों ने उत्तराखण्ड के तराई क्षेत्र को बसाने में अहम योगदान दिया। आज भी यह लोग उत्तराखंड के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। जल्द ही हम अमृत काल में प्रवेश करेंगे, ये काल भारत का स्वर्णिम काल होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने भी यह संकल्प लिया है कि जब हमारा राज्य 25वें साल में प्रवेश करेगा, तब हमारा प्रदेश देश का श्रेष्ठ राज्य होगा। इसके लिए हम सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा किच्छा में एम्स खुलने जा रहा है, हमारा प्रयास है कि हम काठगोदाम एवं रुद्रपुर से अमृतसर के लिए सीधे ट्रेन चलाए, रुद्रपुर में बाईपास का काम किया जाएगा एवं गदरपुर में कुछ ही दिनों में बाईपास बनकर तैयार होने वाला है जिससे लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता को हर प्रकार से सरकार सुविधा पहुंचाएं इसके लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं।May be an image of 5 people and people standing

केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मानवता के दुश्मन कट्टर पंथियों से मानवता एवं धर्म की रक्षा करने वाले विभाजन विभीषिका सेनानियों को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये सेनानी वास्तव में हमारे व आने वाली पीढ़ियों के लिए रोल मोडल हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ खोकर भी बिना किसी के आगे हाथ फैलाएं, अपनी हिम्मत के बल पर स्वयं को खड़ा किया और आज देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के चहुंमुॅखी विकास हेतु लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर का पानी अमृत तुल्य है। उन्होंने कहा कि काठगोदाम से अमृतसर तक रेल संचालन शीघ्र शुरू किये जाने की कौशिश की जा रही है।

सैनिक कल्याण एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारा देश आजाद तो हुआ, लेनिक देश को आजादी की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि विस्थापन एवं विभाजन के दर्द को भुलाकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में इस समाज का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने विभाजन का दर्द झेलने वाले सभी व्यक्तियों को नमन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, विधायक अरविन्द पाण्डे, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक सरिता कपूर, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मन्जुनाथ टीसी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यूकेएसएसएससी का पेपर लीक मामला : जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गिरफ्तार, अबतक 17 हो चुके गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड़ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर अभ्यर्थियों को हल किया हुआ पेपर मुहैया कराने का आरोप है। लंबी पूछताछ के बाद जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के अनुसार कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

जिला पंचायत सदस्य पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इस मामले में अब तक 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शनिवार को एसटीएफ ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रहने वाला तनुज शर्मा वर्तमान में उत्तरकाशी के मोरी स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में व्यायाम शिक्षक को पकड़ा था। उससे पूछताछ के बाद एसटीएफ ने एक ही क्षेत्र के कई अभ्यर्थियों को चिह्नित किया है जिन्होंने लीक हुए पेपर का फायदा उठाया।
आरोपी शिक्षक को पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड का मुख्य सहयोगी बताया गया। उसकी नियुक्ति भी वर्ष 2019 में आयोग के माध्यम से हुई थी। उसने वर्ष 2017 में आयोजित सहायक अध्यापक की परीक्षा में उत्तीर्ण की थी। शिक्षक के पूछताछ के बाद एसटीएफ ने हिमाचल जा रहे उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को आराकोट बैरियर पर हिरासत में लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हाकम सिंह बीते 15 दिन से एसटीएफ के रडार पर था। भनक लगते ही वह बैंकाक चला गया था। वहां से लौटते ही एसटीएफ ने उस पर शिकंजा कसा। बीते दिन ही वह मोरी के कोटगांव सांकरी में अपने रिजॉर्ट में देखा गया था।  शनिवार देर शाम वह पंजाब नंबर की एक कार से हिमाचल प्रदेश की ओर जा रहा था। इसी दौरान एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने आराकोट बैरियर पर उसे हिरासत में ले लिया, पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी के दो जनप्रतिनिधियों पर शक था। इसमें से एक महिला जनप्रतिनिधि बताई जा रही है। दोनों जनप्रतिनिधि एसटीएफ के रडार पर चल रहे थे। एसटीएफ ने गिरफ्तारी से पहले संबंधित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए। इन गिरफ्तारियों को देख कर लगता है पेपर लीक करने वालों के तार कहां तक जुड़े हैं एसटीएफ यह भी संभावना व्यक्त कर रही है कि अभी और मछलियाँ भी शिकंजे में फंस सकती है |

 

 

हाकम सिंह भाजपा से निष्कासित

देहरादून 14 अगस्त , भाजपा ने उत्तर काशी के जिला पंचायत सदस्य और अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले मे आरोपी हाकम सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर उन्हे 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस पर वन विभाग के 27 अधिकारी व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये किया जायेगा सम्मानित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ वन विभाग के 27 कर्मचारी को 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाएंगा। यह वह अधिकारी और कर्मचारी हैं जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान वन्य जीव सुरक्षा एवं उत्कृष्ट साहसिक कार्य कर वन विभाग के लिए एक उपलब्धियों भरा काम किया है।
इन 27 कर्मचारियों को देहरादून में प्रमुख वन संरक्षक होफ सम्मानित करेगे। जिसके आदेश जारी किए जा चुके है। इस तरह वन आरक्षी नवीन ध्यानी राजाजी टाइगर पार्क को वन्य जीव सुरक्षा एवं प्रबंधन, डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी पर्यावरणविद वृक्ष मित्र ग्राम पूर्णा पोस्ट देवाल थराली को वन एवं पर्यावरण संरक्षण, सुश्री रितु कांडपाल संख्याकी अधिकारी प्रमुख वन संरक्षक भूमि हस्तांतरण.ज्योति प्रकाश जोशी कनिष्ठ अनुसंधान सहायक वन वर्धनिक नैनीताल, कुमारी अंजू भंडारी कनिष्ठ अनुसंधान सहायक वन वर्धनी उत्तराखंड नैनीताल, कुमारी अक्सा रहमान कनिष्ठ अनुसंधान सहायक वन वर्धनिक साल क्षेत्र हल्द्वानी अनुसंधान कार्य पर डॉ उदय नंद गौड़ क्षेत्राधिकारी देहरादून वन प्रभाग, श्रीमती अमृता डोभाल वन आरक्षी देहरादून वन प्रभाग वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के लिए तथा प्रताप सिंह पवार वन क्षेत्राधिकारी गंगोत्री, राष्ट्रीय पार्क उत्तरकाशी, पारिस्थितिकी पर्यटन विकास, सोहनलाल वन दरोगा गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क उत्तरकाशी, वन्य जीव सुरक्षा एवं संरक्षण के अलावा तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर से कुमाऊं क्षेत्र में एकमात्र वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम को वन्य जीव जंतु संरक्षण के लिए तथा कैलाश चंद तिवारी वन दरोगा तराई केंद्रीय प्रभाग रुद्रपुर को वन एवं वन्य जीव सुरक्षा, दीपक नेगी वन आरक्षी तराई केंद्रीय वन प्रभाग को वन्य जीव जंतु सुरक्षा, गणेश चंद्र जोशी सरपंच ,सेवानिवृत्त उप प्रभागीय वनधिकारी व सरपंच वन पंचायत मयोली सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा अग्नि सुरक्षा के तहत तथा सुरेंद्र सिंह छेत्री अर्दली प्रमुख वन उत्तराखंड, सौरभ रावत वरिष्ठ सहायक प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड, श्रीमती मुन्नी बिष्ट सरपंच क्वेदल प्रभागीय वन अधिकारी सामुदायिक वानिकी क्षेत्र में इसके अलावा प्रकाश चंद जोशी सरपंच जोशीखोली,हुकुम सिंह नेगी वन पंचायत सरपंच, पीके कौशिक सांख्यिकी अधिकारी प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत उत्तराखंड, श्रीमती ममता भंडारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती मोनिका लटवाल प्रधान सहायक मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन उत्तराखंड के अलावा मोहन चंद्र लेखा परीक्षक श्रीमती प्रिया सिंह वन आरक्षी, सूचना प्रौद्योगिकी में श्रीमती तेजिंदर कौर जी आई एस एन एन लिस्ट मूल्यांकन अनुश्रवण आधुनिकरण उत्तराखंड में नवनीत उंडियाल कंप्यूटर ऑपरेटर अनुश्रवण मूल्यांकन उत्तराखंड तथा इनाम अली चालक प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय को उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र वन मुख्यालय के प्रांगण में प्रमुख वन संरक्षक होप द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

No photo description available.

No photo description available.