देहरादून, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण सचान ने बताया कि उत्तराखंड में इस समय जो ज्वलंत समस्याएं है उनको लेकर पार्टी काफी सजग है और उत्तराखंड के भविष्य के लिए पार्टी आने वाले दिनों में इन सभी ज्वलंत समस्याओं पर बखूबी अपना योगदान देगी | पत्रकारों से बात करते हुये श्री सचान ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले दिनों यूकेएसएसएससी का मामला हो या विधानसभा का मामला हो खासकर नौकरियां बांटने में जो इस समय उबाल देखने को मिल रहा है वह प्रदेश सरकार की नाकामी है |
वही प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी को उत्तराखंड में हम मजबूत करने का काम करेंगे, उत्तराखंड राज्य के गठन से आज तक जिनकी भी नियुक्तियां हुई है उनकी हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं | उन्होंने कहा कि विजिलेंस विभाग नेताओं अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करें।
नौकरियां बांटने में जो इस समय उबाल देखने को मिल रहा है वह प्रदेश सरकार की नाकामी : सपा
हिमालय दिवस पर ली पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा, विद्यालयों में मनाया गया हिमालय बचाओ दिवस
टिहरी, नरेन्द्रनगर प्रखंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा, हाई स्कूल ओवरी , राजकीय उच्च प्राथमिक गजा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में आज हिमालय दिवस पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ मनाया गया |
इस अवसर पर हिमालय के ग्लेशियरों को पर्यावरणीय संतुलन के लिए जरूरी बताया गया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा में कालेज के प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ, ओवरी के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह चौहान, जूनियर गजा के राकेश सिंह रावत तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा के प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाना चाहिए ताकि हमारा जल, जंगल, जमीन स्वच्छ रहे तथा इसी से हमारा जीवन है ।
हिमालय हमारा मस्तक है तथा जीवनदायिनी नदियों का उद्गम स्थल है । हमारे देश की रक्षा भी हिमालय से है इसलिए पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए आज हमें सोचना होगा । इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली
स्व. इंद्रमणि बडोनी चौक से चंद्रभागा नदी के वृक्षारोपण स्थल तक ‘हिमालय बचाओ नदी बचाओ’ रैली का हुआ आयोजन
ॠषिकेश, स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान एवं लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान ने आज हिमालय दिवस के अवसर पर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक ऋषिकेश से चंद्रभागा नदी के वृक्षारोपण स्थल तक ‘हिमालय बचाओ नदी बचाओ’ रैली का आयोजन किया।
हिमालय बचाओ नदी बचाओ अभियान में संस्था के प्रमुख पर्यावरणविद् श्याम लाल ने कहा कि अगर हम हिमालय की तलहटी से जलवायु परिवर्तन को नहीं रोक सकते तो हमारे देश का मुकुट हिमालय दिन प्रतिदिन क्षीर्ण होते जा रहा है, हमें जल जंगल जमीन का संरक्षण करना होगा ताकि हिमालय सुरक्षित रह सके और हिमालय से बहती गंगा का जल निर्मल हो इसके लिए है हमें गंगा से जुड़ी हुई छोटी छोटी नदियों का संरक्षण करना होगा । इसके तहत चंद्रभागा नदी के किनारे स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान के तहत ORBIS फाइनेंस कंपनी द्वारा वृक्षारोपण स्थल के एक हेक्टेयर क्षेत्र में 1000 पौधों का उगाने का संकल्प किया है ।
सूखा कचरा प्रबंधन परियोजना के परियोजना समन्वयक नवीन नेगी ने बताया कि हम सभी को नदियों के किनारों को मिलकर स्वच्छ रखने का सार्थक कार्य करना चाहिए तभी हमारी गंगा नदी स्वच्छ रहेगी और जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान से हम लोग निजात पाएंगे | कार्यक्रम में संस्था की महिला संगठन की अध्यक्षा शशि लता पांडे, संगीता तिवारी, देवेश्वरी, लक्ष्मी, ललिता, पूजा कौसर एवं आनंदी मालती आदि उपस्थित रही |
कैबिनेट बैठक : सात हजार पदों के लिए प्रस्तावित सभी परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा
देहरादून, उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत पांच भर्ती परीक्षाएं रद कर दी गई हैं। अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सात हजार पदों के लिए प्रस्तावित सभी परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा।
आज हुई कैबिनेट बैठक में 770 पदों के लिए पांच परीक्षाएं रद की गईं हैं। इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं।
कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पारित
भर्ती परीक्षाओं की शुचिता और गरिमा बनाए रखने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठाएगी: सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लगभग 7000 पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तान्तरित करने के सम्बंध में आज कैबिनेट से प्रस्ताव पारित हो गया है। मुख्यमंत्री श्री धामी के निर्देश हैं कि भर्ती परीक्षाओं की शुचिता और गरिमा बनाए रखने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।
इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने इन भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग से कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही भर्ती परीक्षाओं का एक कैलेंडर जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने भविष्य की परीक्षाओं का भी एडवांस कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिये
मुख्यमंत्री श्री धामी के निर्देश है कि वर्तमान विज्ञापित पदों के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी विभाग एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपने यहां सीधी भर्तियों के रिक्त पदों की सूची बनाते हुए आयोग को उपलब्ध कराएं जिससे भविष्य की परीक्षाओं का भी एडवांस कैलेंडर जारी किया जा सके।
वे समस्त परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किसी भी चरण की परीक्षा आयोजित कर परिणाम घोषित कर दिया गया है, किन्तु चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है. उन परीक्षाओं की अवशेष कार्यवाही उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जायेगी। वे समस्त परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जा चुके हैं तथा कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की गयी है; उनमें लोक सेवा आयोग की परिधि में जाने के पश्चात् पुनः विज्ञप्ति प्रकाशित किए जाने की दशा में अभ्याथियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा जाएगा। राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है
शीघ्र से शीघ्र परीक्षाएं कराकर युवाओं को नौकरी देना सरकार की पहली प्राथमिकता: सीएम
युवाओं का मनोबल बनाए रखने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से शीघ्र से शीघ्र परीक्षाएं कराकर युवाओं को नौकरी देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। युवा बेरोजगारों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धी माहौल देने के लिए सरकार कृतसंकल्प है।
खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रही महिलाएं-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार,( कुलभूषण शर्मा)। चेन्नई पावर लिफिटंग पावर एसोसिएशन द्वारा चेन्नई में 14 सितम्बर से आयोजित की जा रही नेशनल डैडलिफ्ट चैंपियनशिप में 72 किलोग्राम भार वर्ग में चयनित हुई हरिद्वार की संगीता राणा व 63 किलोग्राम भार वर्ग में चयनियत पूजा शर्मा का भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी। विवेक विहार स्थित कार्यालय पर संगीता राणा व पूजा शर्मा को बुके भेंटकर शुभकामनाएं देते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि खेलों में महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। संगीता राणा व पूजा शर्मा चैंपियनशिप में चयनित हुई हैं। निश्चिततौर पर चेन्नई में होने वाली प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ांएगी। विशाल गर्ग ने कहा कि खेलों के माध्यम से अच्छी प्रसिद्धि मिलती है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल प्रतिभाओं को मौका देने का काम कर रहे हैं। राज्य में लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगीता राणा एवं पूजा शर्मा अवश्य ही मेडल प्राप्त करेंगी। अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेंगी।
केंद्रीय कारागार में मिले 60 मोबाइल, चार्जर और बैट्रियां
मोबाइल फोन के प्रयोग के शक पर जेल अधीक्षक ने कराई जांच, मैदान की खुदाई में बरामद हुआ सामान
टनकपुर-पिथौरागढ़ हाई पर खाई में गिरी आईटीबीपी की बस, कई जवान को आयी मामूली चोट
चम्वापत, टनकपुर- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे में आईटीबीपी के जवानों की बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस बस में 10 जवान बैठे हुए थे। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव शुरू किया, सभी जवानों को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया, मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी की 13वीं बटालियन की बस सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए जा रही थी तभी सिन्याड़ी के पास नेशनल हाईवे पर बस खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस और चम्पवात प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। गुरुवार को सुबह हुआ इस हादसे में जैसे ही बस खाई में गिरी वैसे ही एक पेड़ पर बस वहीं अटक गई। पेड़ होने के कारण बस गहरी खाई में गिरने से बच गई। जिसके बाद वहां पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी 10 जवानों को वहां से सुरक्षित निकाला। चंपावत पुलिस के अनुसार जवानों को हल्की- फुल्की चोट हाई हैं, 108 की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, वहां उनका उपचार किया जा रहा है, टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए जा रही इस बस के ड्राईवर का सिन्याडी के पास ध्यान भटक गया, जिस कारण यह हादसा हुआ है। प्रशासन और आईटीबीपी के ओर से अभी हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा : चार की मौत, दो घायल
रुद्रप्रयाग, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे की खबर है। हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस -प्रशासन की टीम ने राहत-बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी आश्रम के पास मुंबई के यात्रियों की टैक्सी खाई में गिरी। टैक्सी में छह लोग सवार थे। जोकि हरिद्वार से बदरीनाथ की ओर जा रहे थे। तीन गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ड्राइवर ऊखीमठ का रहने वाला बताया जा रहा है। एसपीएस राजकीय अस्पताल से गंभीर घायलों को एम्स रेफर किया गया है। रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ निवासी घायल टैक्सी चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह और महाराष्ट्र के ग्रेटर मुंबई के सी -714 का एम्स में उपचार चल रहा है। एक मृतक यात्री शिवजी की पहचान हो गई है। थाना प्रभारी मुनि की रेती रितेश शाह ने बताया कि अन्य तीन मृतक यात्रियों की पहचान की जा रही है।
अंधेर गर्दी चौपट व्यवस्था- दो महीने से आंगनबाड़ी केन्द्र पर लटका ताला, दो दो जॉच के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला न्याय
सांप ने लड़की के कान में ही बना लिया बिल, दर्द हुआ तो सामने आई सच्चाई
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ मजे के लिए होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिनपर एकदम से विश्वास ही नहीं होता कि वाकई में ये सच है या फिर कोई कलाकारी.
जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो बहुत जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की दर्द से कराह रही है और उसके कान में सांप घुसा हुआ है. उस सांप को एक डॉक्टर चिमटी की मदद से निकालने की कोशिश कर रहा है तो सांप मुंह फाड़ रहा है.
कान में से धीरे-धीरे सांप को बाहर निकालने की कोशिश
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर लड़की को बैठाकर उसके कान में से धीरे-धीरे सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान डॉक्टर अपने हाथ में ग्लव्स पहने हुए है और छोटी सी चिमटी से सांप को बाहर निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. वीडियो में लड़की के कान में पीले रंग का यह सांप मुंह फाड़े दिखाई पड़ रहा है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट
इसे लेकर यूजर्स भी कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये कैसे हुआ, समझ नहीं आ रहा” तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, “सांप कान में घुसा, वह भी बैक गियर में…हेंहेंहे. बहरहाल, चाहे इस वायरल वीडियो का सच जो भी, वीडियो तो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है. इस क्लिप का कई लोगों ने अपने यूट्यूब प्लेटफार्म पर यूज किया है जिनपर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ वीडियो के व्यूज तो तीन लाख के करीब तक चले गए हैं. किसी ने इसे रोचक तरीके से समझाया तो लोगों ने उसे ट्रोल भी कर दिया.