Friday, May 9, 2025
Home Blog Page 825

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को श्रद्धांजलि दी

0

*प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भारी बारिश के बीच दून में शहीदों के आवास पहुँचकर सीएम ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की*

 

देहरादून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में भारी बारिश के बीच शहीद परिवारों के घर के बाहर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस को इस बार सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह सबसे पहले शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और फिर नेशविला रोड पर शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के आवास पर पहुँचे। मुख्यमंत्री ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां उनके द्वारा शहीदों के घर के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत उन्होंने दोनों शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के इन लालों को मैं नमन करता हूं। इस दौरान उन्होंने दोनों शहीदों के परिजनों का हाल-चाल भी लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्म दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने बाबा केदार एवं भगवान बद्रीविशाल से प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु एवं शतायु होने की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।

खाते में गलती से आए 11 हजार करोड़, न भागा-न बैंक गया; क‍िया ऐसा ‘खेल’ सब रह गए हैरान

0

अगर आपके बैंक अकाउंट में बैंक की गलती से अचानक हजारों करोड़ रुपये आ जाएं तो आप क्‍या करेंगे? इस पर हमने अलग- अलग लोगों से बात की तो क‍िसी ने शॉप‍िंग की बात कही तो क‍िसी ने व‍िदेश जाने का प्‍लान करने की बात कही.

कुछ लोग इस तरह का पैसे आने पर बैंक को सूच‍ित करने की भी बात सोचते हैं. लेक‍िन एक शख्‍स ने अपने बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपये देखकर ऐसा कर द‍िया क‍ि उसकी चतुराई देखकर सब हैरान हैं.

डीमैट अकाउंट में अचानक आए 11,677 करोड़
जी हां, गुजरात के रहने वाले शख्‍स रमेश सागर के डीमैट अकाउंट में अचानक 11,677 करोड़ रुपये आ गए. अचानक अपने अकाउंट में इतने रुपये देखकर रमेश पहले तो हैरान रह गए. लेक‍िन वह इस पैसे को देखकर न तो भागा और न ही बैंक गया लेक‍िन उसने कुछ ऐसा कर द‍िया क‍ि सुनने वाला हर शख्‍स हैरान रह गया. रमेश ने उसमें से कुछ रकम शेयर बाजार में न‍िवेश कर दी.

शेयर बाजार में न‍िवेश क‍िए 2 करोड़
रमेश सागर प‍िछले पांच से छह साल से शेयर बाजार में न‍िवेश करते हैं. तकनीकी खामी से उनके कोटक स‍िक्‍योर‍िटीज के डीमैट अकाउंट में 11,677 करोड़ रुपये क्रेड‍िट हो गए. लेक‍िन उन्‍होंने तुरंत चतुराई द‍िखाते हुए इसमें से 2 करोड़ रुपये शेयर बाजार में न‍िवेश कर द‍िये. लेक‍िन इतने कोटक स‍िक्‍योर‍िटीज को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्‍होंने इससे 5 लाख रुप कमा ल‍िए. उसी रात 8 बजे कोटक को इस गलती का पता चला और उसने आठ बजे अकाउंट से राश‍ि वापस ले ली.

चंद घंटों में कमा ल‍िए 5 करोड़ रुपये
रमेश सागर ने बताया क‍ि 27 जुलाई 2022 को मेरे खाते में 11,677 करोड़ रुपये द‍िखाई देने लगे. मैंने इसमें से फटाफट 2 करोड़ रुपये शेयर बाजार में लगाकर 5 लाख रुपये कमा ल‍िए. रमेश की मानें तो उस द‍िन अन्‍य डीमैट खाताधारक जैकपॉट पाने के ल‍िए भाग्‍यशाली थे. आईएएनएस की र‍िपोर्ट के अनुसार इस मामले में कोटक स‍िक्‍योर‍िटीज से बात की गई तो व‍िशेष ट‍िप्‍पणी से इंकार कर द‍िया गया.

200 फिट गहरे खुले बोरवेल में गिरी 2 वर्षीय बालिका को किया सुरक्षित रेस्क्यू

0

जयपुर। दौसा जिले के बांदीकुई थाना अंतर्गत जस्सा पाड़ा गांव के 200 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरी 2 वर्षीय बालिका को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिसे फिलहाल चिकित्सकीय देखरेख के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को बांदीकुई क्षेत्र के जस्सा पाड़ा गांव में 200 फिट खुले बोरवेल को मिट्टी से भरा जा रहा था। जिसे लगभग 120 तक भरा जा चुका था। इसी दौरान देवनारायण गुर्जर की 2 वर्षीय बेटी अनीता खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई। जिला कलेक्टर दौसा से मिली सूचना पर जयपुर में तैनात ए कंपनी की 3 रेस्क्यू टीम व दौसा और नारेली अजमेर में तैनात रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
एडीजी एसडीआरएफ सुमित विश्वास द्वारा सहायक कमांडेंट सुरेश कुमार मेहरानियां को ऑपरेशन के सुपर विजन का दायित्व सौंपा गया। वे रेस्क्यू टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ दोपहर करीब 1.15 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सिविल डिफेंस की टीम द्वारा रेस्क्यू के प्रयास किए जा रहे थे।
रेस्क्यू टीम के जवानों ने सबसे पहले स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तीन एलएनटी तथा तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से बोरवेल से 10 फीट की दूरी पर बोरवेल के समानांतर एक गड्ढे की खुदाई चालू की। इस दौरान समय-समय पर परिजनों की उपस्थिति में पानी भोजन तथा ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार बालिका तक पहुंचाई गई। विक्टिम लोकेटिंग कैम्रर की सहायता से बच्ची पर पूर्ण निगरानी एवं
संपर्क बनाए रखा।
रेस्क्यू के दौरान करीब 6.15 बजे एनडीआरफ कि एक रेस्क्यू टीम सहायक कमांडेंट योगेश के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद तीनों टीमों ने स्वयं निर्मित देशी जुगाड़ की सहायता से संयुक्त ऑपरेशन किया। करीब 6.45 बजे रेस्क्यू टीम ने बोरवेल में गिरी 2 वर्षीय बच्ची अनीता को सकुशल जीवित बाहर निकालकर अस्पताल के लिए रवाना किया।

नगर निगम में ई- म्यूटेशन प्रक्रिया की शुरू, अब दाखिल खारिज के लिये नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

0

देहरादून, अपने भवन का टैक्स और दाखिल खारिज के लोग निगम के आये दिन चक्कर लगा कर थक जाते है और कई बार उन्हें निगम के कर्मचारियों से वाद विवाद भी करना पड़ जाता है, लेकिन अब नगर निगम ने इस बुधवार से दाखिल खारिज (म्यूटेशन) की प्रक्रिया को पूरी तरह से ई-म्यूटेशन में परिवर्तित कर दिया है। अब न तो दाखिल खारिज के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही इससे संबंधित किसी जानकारी के लिए लोगों को भटकना पड़ेगा। एक क्लिक पर कोई भी जानकारी घर पर ही प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा भवन कर जमा और इससे संबंधित शिकायतें भी ऑनलाइन कर सकेंगे।
अभी तक नगर निगम में दाखिल खारिज की प्रक्रिया ऑफलाइन चलती थी। लोगों को अपनी संपत्ति का दाखिल खारिज करने के लिए बार-बार निगम के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन नगर निगम देहरादून की ओर से भवन कर अनुभाग को आधुनिकता से जोड़ते हुए दाखिल खारिज प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बुधवार को ई- म्यूटेशन प्रक्रिया की शुरुआत की।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि इससे अब जहां एक ओर जनता को काफी सुविधा प्राप्त होगी और दाखिल खारिज कराने के लिए नगर निगम आने की आवश्यकता नहीं होगी। दूसरी तरफ नगर निगम कर्मचारियों को कार्य करने में भी सुगमता होगी। ई-म्यूटेशन प्रक्रिया उपलब्ध कराने वाला नगर निगम देहरादून प्रदेश का प्रथम निकाय बन गया है।
नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून मनुज गोयल ने बताया कि दाखिल खारिज की ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बहुत ही आसान तरीके से आवेदन किया जा सकता है |
नगर निगम की ऑफिसियल वेबसाइट www.nagarnigamdehradun.com पर जाएं। इसके बाद pay online tax पर क्लिक करें। यहां आवदेनकर्ता को संपत्ति कर जमा करने, दाखिल खारिज का आवेदन करने और स्वकर निर्धारण एवं भवन कर से संबंधित शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी है |
इस वेबसाइट से भवन कर के बिल को ऑनलाइन माध्यम से देखते हुए उसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या क्यूआर कोड से किया जा सकता है। भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी। नगर निगम में भी पीओएस मशीन के माध्यम से भवन कर का भुगतान कर सकते हैं।

आवदेनकर्ता को अपनी संपत्ति का दाखिल खारिज का आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना पड़ेगा। संपत्ति संबंधित समस्त प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। सुविधानुसार दाखिल खारिज शुल्क 150 रुपये ऑनलाइन व नगर निगम के काउंटर नंबर चार पर भी जमा किया जा सकता है। दाखिल खारिज के प्रत्येक चरण पर आवेदनकर्ता व नगर निगम कार्मिकों को एसएमएस से पत्रावली संबंधी जानकारी समय से प्राप्त होगी। इसके बाद दाखिल खारिज के नोटिस एवं अंतिम प्रमाण-पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे, नए भवन करदाता अब अपनी संपत्तियों का स्वकर निर्धारण ऑनलाइन कर सकेंगे। साथ ही समस्त जानकारी ऑनलाइन भरने के उपरांत भवन कर का बिल व भवन कर भुगतान भी ऑनलाइन कर सकेंगे।म्यूटेशन के लिए नहीं लगाने पडेगें नगर निगम के चक्कर, एक क्लिक पर मिलेगी  पूरी जानकारी

प्रदेश में 23 भर्ती परीक्षाएं करवाएगा लोक सेवा आयोग, जारी हुई परीक्षाओं की लिस्ट

0

देहरादून, प्रदेश में हुये भर्ती घोटाले के सामने आने के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों को लेकर असमंजस बना हुआ है। परीक्षा में शामिल होने वाले और परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परेशान हैं। इस मामले में सरकार अब लोक सेवा आयोग से 23 परीक्षाएं कराएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसके लिए लोक सेवा आयोग के विनियम में संशोधन पर मुहर लग गई । अब परीक्षाओं की लिस्ट जारी हो गई है।

जारी हुई परीक्षाओं की लिस्ट :

1.राजस्व उपनिरीक्षक/लेखपाल
2. बंदी रक्षक
3. पर्यावरण पर्यवेक्षक/लैब असिस्टेंट
4. मानचित्रकार/ सर्वेयर
5. वन आरक्षी
6. अवर अभियंता (सिविल, विद्युत, यांत्रिकी)
7. अन्वेषक/संगणक
8. पुलिस आरक्षी /पीएसी /आईआरबी/ अग्निशामक
9. उपनिरीक्षक पुलिस/ द्वितीय अग्निशामन अधिकारी
10. सहकारिता पर्यवेक्षक
11. गन्ना पर्यवेक्षक
12. सहायक लेखाकार/ लेखा परीक्षक
13. कृषि / पशुपालन, उद्यान स्नातक स्तरीय
14. कनिष्ठ सहायक
15. वैयक्तिक सहायक
16. सहायक लेखाकार
17. व्यवस्थापक /व्यवस्था अधिकारी
18. पुलिस रैंकर्स
19. वाहन चालक
20. अनुदेशक/ कार्यशाला अनुदेशक
21. मत्स्य निरीक्षक
22. मुख्य आरक्षी (दूरसंचार)
23. स्केलर (वन विभाग)

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू में फंसी दो महिलाओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

0

उत्तरकाशी, यमुनोत्री धाम से लगे बनास गांव की दो महिलाएं यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंस गईं। इस दौरान कुछ पशु भी यहां फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर महिलाओं और फंसे बेजुबानों को सुरक्षित निकाला।
यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में दूसरे दिन भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और श्रद्धालुओं को बारिश के बीच जानकीचट्टी से यमुनोत्री की पांच किमी की जोखिम भरी पैदल यात्रा कर करनी पड़ रही है। इस दौरान यहां दो महिलाएं यमुना नदी के टापू पर फंस गई। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा फ़ोन के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचित किया गया।

टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त स्थानीय महिलाएं अपने पशु लेने नदी पार गई थी। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वह बीच नदी में फंस गई। एसडीएआरएफ रेस्क्यू टीम के द्वारा दोनों महिलाओं को लाइफ जैकेट पहनाकर रोप रिवर क्रासिंग की सहायता से नदी के इस पार लाया गया। इसके बाद फंसी हुई तीन गायों को भी एक-एक कर के सुरक्षित नदी के इस पार लाया गया।

एक महिला के घुटने में चोट भी लग गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त महिला को प्राथमिक उपचार देकर परिजनों के साथ घर भेजा गया। ग्रामीणों ने एसडीआरएफ का आभार जताया। बताया कि उक्त महिलाएं गायों को लेकर यमुना नदी तट से लगे असनोलतोक में गई थी। लगातार बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से वह टापू में फंस गए थे।

अब उर्दू अनुवादकों की भर्ती को लेकर खुलासा : आरटीआई एक्टिविस्ट का दावा साल 1995 में हुई थी नियुक्ति

0

देहरादून, सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के माथे पर यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले लगी लकीर अभी हटी ही नहीं थी, लेकिन फिर एक दूसरी भर्तियां भी संदेह के घेरे में आ गयी । अब उर्दू अनुवादकों की भर्ती में भी भ्रष्टाचार की बात भी सामने आ रही है। आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी ने दावा किया है कि प्रदेश में करीब 150 से 200 कर्मचारी फर्जी नियुक्ति के बल पर पिछले 23 सालों से तैनाती पर हैं। ये नियुक्तियां साल 1995 में सपा सरकार के सत्ता में रहते हुई थीं। फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद शासन में सचिव आबकारी इस मामले पर कर्मचारियों का ब्यौरा जुटाने और नियमों की जानकारी लेने की बात कह रहे हैं। मामले का खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी बताते हैं कि साल 1995 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार (तब उत्तराखंड नहीं बना था) ने उर्दू अनुवादकों की भर्ती की थी। इनकी तैनाती मौजूदा उत्तर प्रदेश वाले क्षेत्रों में ही होनी थी। उस वक्त इनका कार्यकाल 6 महीने का ही रखा गया था, जिसके बाद फरवरी 1996 में इनकी सेवाएं स्वत: ही समाप्त होनी थी। लेकिन उर्दू अनुवादकों की सेवाएं जारी रखी गई |

उत्तराखंड अलग राज्य बना तो करीब 150 से 200 उर्दू अनुवादक उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में तैनात हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि इन कर्मचारियों की भर्ती गढ़वाल, कुमाऊं या बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए नहीं की गई थी। बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में उर्दू अनुवादक उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में काम करते रहे। उर्दू अनुवादक सबसे ज्यादा पुलिस विभाग में तैनात हैं। इसके अलावा आबकारी और जिला अधिकारी कार्यालयों में भी उनके द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। विकेश नेगी कहते हैं कि सीधे तौर पर 1996 में इनकी सेवाएं खत्म हो जानी थीं, इसके बावजूद यह कर्मचारी अब भी काम कर रहे हैं। लाखों रुपए के धन का दुरुपयोग इनकी तैनाती के रूप में किया जा रहा है, लेकिन इस पर कोई भी संज्ञान लेने को तैयार नहीं है।
म. इस मामले को लेकर आबकारी विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने कहा कि उनके संज्ञान में भी यह मामला आया है। उन्होंने आबकारी आयुक्त कार्यालय से इन कर्मचारियों की नियुक्ति से जुड़े नियमों की जानकारी मांगी है। कर्मचारियों की नियुक्ति किन सेवा शर्तों के साथ की गई इसकी भी सूचना मांगी गई है

स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा, 11लोग हिरासत में, जिनमें 6 युवतियां भी शामिलयों की सीबीआई जांच की मांग उठाई

0
-सांकेतिक तस्वीर

रुड़की, हरिद्वार जनपद के रुड़की में स्पा सेंटर और मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है, यहां सिविल लाइन में स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा है। सेंटर से 11 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें 6 युवतियां भी शामिल है। बताया जा रहा है कि कोतवाली रुड़की के सिविल लाइंस में प्रेम मंदिर के पास एक स्पा सेंटर चल रहा था। रोजाना होने वाली हरकतों से आस पड़ोस के लोग तंग हो गए थे पुलिस तक लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के बाद कोतवाली रुड़की वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार की शाम को स्पा सेंटर पर छापा मारा> पुलिस टीम में महिला दारोगा और महिला कांस्टेबल भी थी।
मौके से कुल मिलाकर 11 लोग हिरासत में लिए गए हैं। जिनमें 6 युवतियां भी शामिल हैं। स्पा सेंटर का कोई लाइसेंस है या नहीं इस बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है |

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा : डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल

0

चिन्यालीसौड़, कैबिनेट व उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर आयोजित संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।

शुक्रवार को आयोजित संकल्प दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट व प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा। इस मौके पर एक दूसरे को बधाई दी गई। मंत्री डॉ. अग्रवाल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति आई है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचे ऐसी योजनाओं का संचालन पूरे पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।

डॉ. अग्रवाल जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता के लिये समिति का गठन कर दिया है। समिति के फाइनल ड्राफ्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा। सरकार अपने वादों के अनुसार गरीब परिवारों को तीन सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध करवाने जा रही है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु राज्य में 1064 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। सरकार आमजन के सुझाव पर कार्य कर विकास को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

मंत्री डा. अग्रवाल जी ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुंष्कर सिंह धामी जी ने संकल्प लिया है, जिसके तहत वर्ष 2025 में हम उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की रजत जयंती मनायेंगे। तब तक उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में हो। मुख्यमंत्री के विकल्प रहित संकल्प उद्देश्य को देखते हुए उनके जन्मदिन को प्रदेशभर में ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ विजय बडोनी, मंडल अध्यक्ष देशराज बिष्ट, मण्डल उपाध्यक्ष संजय कंडियाल सहित भारी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

कैलाश 24वें यात्री दल का प्रबंधक गुरुरानी के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत

पिथौरागढ़, पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में 24 वे यात्री दल का भव्य स्वागत किया गया। यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में आज आदि कैलाश यात्रियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर मानसरोवर यात्री वाटिका में बृहद स्तर पर पौधारोपण किया। और उनको जन्मदिन की बधाई दी।
यात्री दल खराब मौसम के कारण आज भी पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में रुका हुआ है। यात्री दल का स्वागत करने वालों में पदम सिंह वेद प्रकाश शेर सिंह हर सिंह नरेंद्र थापा गोपाल बिष्ट महेश कुमार संदीप रावल दीपक बिष्ट थे ।वही दल के कोऑर्डिनेटर नरेश वारियाल नवीशेक भट्ट हैं।

सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री जोशी ने NIVH में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्म दिवस

0

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज देहरादून के राजपुर रोड स्थित एनआईवीएच में संकल्प दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ दिव्यांग बच्चों से भेंट की। इस दौरान पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीएम के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री धामी के साथ केक काटकर दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री धामी को जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाएं के साथ उनके लंबी उम्र की कामना की।
मंत्री जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले दिव्यांगो को विकलांग कहा जाता था लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया नाम दिया और कहा कि ये भगवान के दिव्यअंग है। जिसके मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि आज प्रदेश में धामी सरकार के लगातार राज्य के चौमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो कृषि पर्यटन हर क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि जो मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि अगले 5 सालों में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाना है उस दिशा में निश्चित रूप से लागतार सरकार जुटी हुई है। और आने वाले 5 साल में राज्य निश्चित है देश के अग्रणी राज्य में शामिल होगा इस दिशा में राज्य सरकार पुष्कर सिंह धामी ने नेतृव में आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर,वरिष्ठ नेता कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।