Friday, May 9, 2025
Home Blog Page 823

जिला पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप, मुखर हुए सदस्य, मुख्यमंत्री से मिलकर इस्तीफे की दी धमकी

0

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष की एसआईटी जांच सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल खड़े कर रही है : प्रदीप भट्ट

देहरादून, राज्य सरकार पर जीरो टारलेंस वाली सरकार जहां भर्ती मामले जहां धिरी पड़ी है, वहीं उत्तराखण्ड़ के जनपद उत्तरकाशी में जिला पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचायत सदस्य मुखर हो गये, जिसको लेकर 15 जिला पंचायत सदस्यों ने दून के प्रेस क्लब में मीडिया के सामने आकर जिला पंचायत उत्तरकाशी में बरती जा रही घोर अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं, इस संबंध में बीते रोज पंचायत प्रदेश संगठन अध्यक्ष प्रदीप भट्ट के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी के खिलाफ कार्रवाई ना होने की सूरत में सामूहिक इस्तीफा दिए जाने की चेतावदी दी. जिला पंचायत सदस्य ने सीएम से आग्रह किया है कि उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए स्टे ऑर्डर को वैकेट करवाया जाए |
प्रदीप भट्ट का कहना है कि राज्य सरकार का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. लेकिन उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष की एसआईटी जांच सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल खड़े कर रही है. क्योंकि जांच कछुआ गति से चल रही है, आलम यह है कि पत्रावलियों की फोटो कॉपी लेने में ही एसआईटी को सात माह लग गए |
उन्होंने उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नियोजन और विकास समिति की बैठकें फर्जी तरीके से और सदस्यों को गुमराह करके दिखाई गई है.उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुखर हुए सदस्य.प्रदीप भट्ट ने कहा कि नियोजन विकास समिति की पहली बैठक में 1234 निर्माण योजनाओं की स्वीकृति और अनुमोदित किया जाना गंभीर भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि नियोजन एवं विकास समिति के कुछ सदस्यों ने सचिव पंचायती राज को शपथ पत्र प्रस्तुत करके बताया है कि योजन विकास समिति द्वारा अनुमोदित 1234 योजनाओं के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और उनके हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से किए गए हैं. ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के साथ केवल चंद जिला पंचायत सदस्य भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो नियोजन विकास समिति के सदस्य भी हैं |

जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप :

प्रदीप भट्ट ने कहा कि जिला पंचायत उत्तरकाशी में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की ओर से की गई थी. उन्होंने अपनी जांच में जिला पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय अनियमितताओं का दोषी पाया था. उनकी जांच रिपोर्ट और कमिश्नर की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष को सरकार द्वारा 7 जनवरी 2022 को बर्खास्त कर दिया गया था. उसके बाद वह हाईकोर्ट गए जहां से उन्हें स्टे देने से मना कर दिया गया था, उसके बाद जब वह सुप्रीम कोर्ट गए, सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए आदेश दिया, जहां से उन्हें स्टे ऑर्डर मिल गया |
हाईकोर्ट ने स्टे ऑर्डर इसलिए जारी किया था कि शासकीय कार्य में समानता रखेंगे और सही प्रकार से कार्य करेंगे. लेकिन उसके बाद भी वह भ्रष्टाचार को अंजाम देते रहे. प्रदीप भट्ट का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और अपर मुख्य अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से भुगतान किया जा रहा है. पहले पत्रावलियों पर जिला पंचायत अध्यक्ष अपना अनुमोदन देते हैं कि इनका भुगतान कर दिया जाए. उसके बाद चेक पर वो गलत हस्ताक्षर करते हैं और अपर मुख्य अधिकारी सही हस्ताक्षर करते हैं. उसके बाद उस ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाता है. यह अपने आप में बहुत बड़ा वित्तीय अपराध है.जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि दीपक बिजल्वाण द्वारा पहले पत्रावली ऊपर स्वीकृति प्रदान करना और फिर स्वयं चेक पर गलत हस्ताक्षर कर भुगतान रोकना यह साबित करता है कि इन्होंने दुर्भावनावश ठेकेदार और निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को गंभीर मानसिक और आर्थिक क्षति पहुंचाई है. ऐसे में यदि उनके ऊपर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमें सामूहिक इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी |

राज्य में अवस्थित सेतुओं व पुलों के नजदीक अवैध खनन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, सीएम ने जिलाधिकारियों को दिये निर्देश

0

देहरादून, राज्य में अवस्थित सेतुओं व पुलों के नजदीक खनन की कार्रवाई पर आखिरकार प्रशासन जाग ही गया है। शासन ने अवैध रूप से खनन का कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई व इस पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने आदेश जारी किया है।
प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य में खनन के निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त राज्य के नदियों पर स्थित सेतुओं एवं पुलों के नजदीक भी खनन की कार्रवाई की जा रही है। वही कुछ दिनों से प्रदेश में भारी वर्षा एवं खनन के कारण राज्य में स्थित पुलों को काफी ज्यादा क्षति पहुंची है, जिससे सेतुओं के नजदीक खनन की कार्रवाई न केवल खनन नीति का उल्लंघन है, बल्कि इससे नदियों पर अवस्थित सेतुओं एवं पुलों की नींव को भी नुकसान हो रहा है।

शासन ने सेतुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सेतु स्थल से 1 किमी की दूरी पर दोनों दिशाओं में मिट्टी, रेत, बजरी व पत्थर आदि खनन की कार्यवाही को पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया गया है, साथ ही सेतुओं एवं पुलों के नजदीक खनन की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य के अंतर्गत अवस्थित सेतुओं एवं पुलों के नजदीक खनन की कार्यवाही पर रोक लगाए जाने हेतु अपने स्तर पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें तथा समय-समय पर इसका अनुश्रवण भी सुनिश्चित करतें रहें।

ग्रीन एक्शन वीक 2022 – ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए किया जागरूक

0

देहरादून। कट्स इंटरनेशनल की पहल पर ग्रीन एक्शन वीक इंडिया-2022 कार्यक्रम के तहत अभिव्यक्ति सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर कर शपथ ली।
रायपुर विकासखण्ड के बंजारावाला में गुरूवार को स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और कचरे के सही तरीके से प्रबंधन के बारे में जानकारी हासिल की।
शिविर में दामिनी ममगाईं, लक्ष्मी मिश्रा, सीमा देवी, राधा, रंजना आदि ने महिलाओं को जानकारी दी महिलाओं ने हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

उज्जवल स्वायत्ता सहकारिता से 2800 महिलायें और दिव्यांगजन 194 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जुड़े

0

देहरादून। उज्जवल दिव्यांग समावेशित बहुउद्देश्यीय स्वायत्ता सहकारिता की वार्षिक आम बैठक देहरादून के भाऊवाला में आयोजित की गई। इस दौरान सभी सदस्यों को विगत वर्ष के कार्यों और ऋण की जानकारी दी गई और आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई। बैठक में सहकारिता से जुड़े 6 सौ से अधिक दिव्यांग, महिलाओं और गरीब तबके के लोगों ने प्रतिभाग किया।
सहकारीता की अध्यक्ष ममता ठाकुर ने बताया कि वर्तमान समय में उज्जवल स्वायत्ता सहकारिता से 2800 महिलायें और दिव्यांगजन 194 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जुड़े हुए हैं। 260 जरूरतमंदों को सहकारिता के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर आजीविका चलाने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंनेे बताया कि सहकारिता से जुड़े लोगों को समूह और व्यक्तिगत रूप से ऋण दिया जाता है। सहकारिता का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब, दिव्यांग और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
बैठक में जिला सहकारिता देहरादून के सहायक निबंधक वीर भान, हंस फाउंडेशन के डायरेक्टर विजय कुमार जामवाल, परियोजना प्रबंधक सीमा सिंह, संजीवनी विकास एवं जनकल्याण समिति परियोजना की प्रबंधक हिमांशा, एएफसी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड की सलाहकार सुनीता, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक हिमांशु घिल्डियाल आदि ने भी अपने विचार रखे।

ऐश्वर्या मेहता ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता खेलकर एक स्वर्ण तथा दो रजत मैडल, बढ़ाया उत्तराखण्ड़ का मान

0

पिथौरागढ़, धारचूला के खुमती निवासी ऐश्वर्या मेहता ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में जाकर बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया। ऐश्वर्या मेहता ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डबल बैंच में खेलकर एक स्वर्ण तथा दो रजत मैडल जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

धारचूला के दुरस्थ गांव खुमती निवासी लक्ष्मी मेहता तथा गोपाल सिंह मेहता के घर में पैदा हुई ऐश्वर्या मेहता बचपन से ही बैडमिंटन की होनहार खिलाड़ी रही है।
बीते माह मध्य प्रदेश में भी खेलते हुए ऐश्वर्या मेहता ने पदक जीतकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया था।
इस बार 7 सितम्बर से 10 सितम्बर तक महाराष्ट्र के परभणी में राज्य सरकार के खेल विभाग द्वारा संचालित वेस्ट जॉन टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर उत्तराखंड की बेटी धारचूला के ग्राम पंचायत खुमती निवासी ऐश्वर्या मेहता ( रानी) ने अपने पार्टनर यश व प्रियंका के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर नये कीर्तिमान स्थापित किए। ऐश्वर्या मेहता की इस जोड़ी ने वेस्ट जॉन (इन्टर स्टेट) में एक स्वर्ण तथा दो रजत पदक जीत अपने राज्य का मान बढ़ाया है।
ऐश्वर्या मेहता ने उत्तराखंड में भी बैडमिंटन के क्षेत्र में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पदकों को जीतकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया था।
उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में खेलने के साथ उन राज्यों के खिलाड़ियों से पदक जीतकर लाकर वह लगातार उत्तराखंड का मान बढ़ा रही है।
ऐश्वर्या मेहता की महाराष्ट्र में हुई इस तीन जीतों पर क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी, क्षेत्र प्रमुख धन सिंह धामी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, जीवन ठाकुर, खुमती के ग्राम प्रधान गोविंद सिंह, नगर पालिका परिषद धारचूला की अध्यक्ष राजेश्वरी देवी ने ऐश्वर्या मेहता तथा उसके परिजनों को बधाई दी है।

पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयन्ती

0

 “भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर  पुलिस लाइन रतूड़ा व पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में की गयी शस्त्रों, औजारों और मशीनों की पूजा”।

रुद्रप्रयाग-देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती पुलिस द्वारा धूमधाम से मनाई गई। यंत्र और नि‍र्माण के देवता भगवान वि‍श्‍वकर्मा की जयंती पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा  पुलिस लाइन रतूड़ा एवं पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी।

भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर शास्त्रागार व वाहनों तथा पुलिस कार्यालय में संचार उपकरणों का विधिवत पूजन कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष औजार रखकर विधि विधान से उनकी पूजा कर भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद लिया गया। पूजन का कार्यक्रम संपन्न होने के उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल के नेतृत्व में निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल सहित अधीनस्थ पुलिस स्टाफ पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री गणेश लाल बण्डवाल के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस स्टाफ द्वारा पुलिस लाइन में पूजा अर्चना की गई।

महिला का बैग लूटकर भागे लुटेरे को पुलिस ने दबोचा

0

(सलीम मलिक, रामनगर)

रामनगर। रोडवेज बस अडडे के सामने से एक महिला के कंधे से बैग लूटकर भागे एक आरोपी को पकड़कर बैग बरामद किया है। मामले में भरतपुरी निवासी उत्तम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की उसकी पत्नी रेणु बिष्ट के साथ रोडवेज अड्डे के पास लूट हुई है। बैग में लगभग 2600 रुपए व पैन कार्ड रखा है। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बैग छीनकर ले जाने वाले शानू खान पुत्र स्व. अख्तर खान निवासी कटियापुल पीरुमदारा रामनगर को भारत गैस एजेन्सी तेलीपुरा रोड के पास घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल UK 04 K-7231 हीरो स्प्लेन्डर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रेमराम विश्वकर्मा, नीरज चौहान, गगन भण्डारी, संजय सिंह आदि शामिल रहे।
May be an image of 5 people, people standing and text that says 'F POLICE'

गुमशुदा बुजुर्ग महिला व उसकी नवासी को पुलिस ने किया बरामद

रामनगर। भवानीगंज क्षेत्र से अपनी नवासी के साथ गुमशुदा हुई एक बुजुर्ग महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्दगी में दे दिया।
मामले में जाटव बस्ती निवासी मनोज कुमार द्वारा रामनगर पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी 61 वर्षीय माता लज्जा देवी पत्नी महिपाल सिंह निवासी भवानीगंज उसकी 4 वर्षीय भांजी देविका पुत्री महेंद्र के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई है। तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर रामनगर पुलिस ने गुमशुदा की खोजबीन शुरू कर दी। पूछताछ तथा सीसीटीवी फुटेजों व लोकेशन के आधार पर गुमशुदा महिला को बच्ची के साथ सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बरामदगी पुलिस टीम में पीरुमदारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश जोशी, राजेश सिंह आदि शामिल रहे।

May be an image of 2 people, people standing and outdoors

विश्व सफाई दिवस पर चलाया सफाई अभियान

रामनगर। विश्व सफाई दिवस के मौके पर ढेला गांव में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सफाई के लिए प्रेरित भी किया गया। रिस्पान्सिबल ट्रेवेल इनिशियेटिव प्रोजेक्ट के तहत वेस्ट वाॅरीयर सोसाईटी तथा राॅयल इनफील्ड द्वारा आयोजित सफाई अभियान के इस कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण सखियों द्वारा “बेडू पाको बारामासा” लोकगीत से की गई। अभियान के दौरान न क्षेत्र में फेंके गए सूखे कचरे को इकट्ठा कर वेस्ट बैंक को भेजकर ग्रामीणों को कचरे से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय गग्रामीणों के साथ वन विभाग की एसडीओ कालागढ़ शालिनी जोशी, ज्येष्ठ उप ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, ग्राम प्रधान ढेला मदन मोहन, डिप्टी रेंज ऑफिसर आशुतोष गिरी, ईडीसी अध्यक्ष मदन सिंह

सहस्रधारा रोड चौड़ीकरण में 2057 पेड़ों के कटान पर लगी रोक हटी

0

नैनीताल, प्रदेश हाईकोर्ट ने दून में सहस्रधारा रोड के चौड़ीकरण में 2057 पेड़ों के कटान पर लगी रोक हटा दी है। सरकार को वन्य जीव शोध संस्थान (एफआरआई) की निगरानी में पेड़ों के प्रत्यारोपण के निर्देश दिए हैं।
सुनवाई की अगली तारीख 22 फरवरी 2023 तय की है। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।
सहस्त्रधारा रोड़ निवासी आशीष गर्ग ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि देहरादून जोगीवाला से खिरसाली चौक होते हुए सहस्रधारा मार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण के लिए 2057 पेड़ों का कटान किया जाना है। देहरादून घाटी और शहर पहले से जलवायु परिवर्तन की मार झेल रहा है। हर जगह हीट आईलैंड विकसित हो रहे हैं और तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
याचिका में कहा कि सहस्रधारा अपने शीतल जल और पर्यावरण के लिए जाना जाता है जबकि इस तरह के प्रस्तावित कटान से सहस्रधारा तक का पूरा रास्ता उजाड़ और बंजर हो जाएगा। इसके अस्तित्व को बचाए रखने के लिए पेड़ों के कटान पर रोक लगाई जाए।

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि जिन यूकेलिप्टस पेड़ों को हटाया जाना है वह आयु पूरी कर चुके हैं और सरकार की भूमि पर हैं। यूकेलिप्टस के कटान के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है। राज्य में जो प्रत्यारोपण किया जा रहा है, उसमें सौ प्रतिशत सफलता मिल रही है। आईआईएम काशीपुर में भी प्रत्यारोपण सफल रहा है। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने पेड़ों की कटान पर लगी रोक हटा दी।

 

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा : स्पिक मैके के संस्थापक किरण सेठ रविवार 19 सितम्बर को आएंगे दूनMay be an image of 2 people, outdoors and text

देहरादून, स्पिक मैके के संस्थापक और पद्मश्री प्रो. किरण सेठ कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपनी अखिल भारतीय साइकिल यात्रा के तहत रविवार 19 सितम्बर को देहरादून आएंगे।
डा. किरण सेठ साइकिल पर यात्रा करते हुए कश्मीर, जम्मू, पंजाब और हरियाणा को पार कर सहारनपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने 15 अगस्त को कश्मीर से अपनी अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी और उनका लक्ष्य कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के 200 से अधिक जिलों और शहरों को कवर करना है। डा. किरण सेठ की इस अनूठी पहल का उद्देश्य भारत की समग्र विरासत और संस्कृति का जश्न मनाना, अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साइकिल चलाने को बढ़ावा देना, महात्मा गांधी के ‘सादा जीवन और उच्च विचार के संदेश को फैलाना और स्पिक मैके में अधिक स्वयंसेवकों को शामिल करना है। 19 सितंबर को किरण सेठ यूपी के सुंदरपुर से रवाना होकर सुबह के 9 बजे आरटीओ चेक पोस्ट आशारोड़ी से देहरादून में प्रवेश करेंगे। इस दौरान उनके साथ दून के साइकिलिंग प्रेमी भी जुड़ेंगे। ग्राफिक एरा, हिल्टन स्कूल, यूनिवर्सल एकेडमी, दून इंटरनेशनल स्कूल और कारमैन स्कूल के छात्र उनका स्वागत करेंगे। वे 21 तक दून में रहेंगे। इस दौरान वह दून स्कूल व मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी के कर्मचारियों और प्रशिक्षु अधिकारियों की एक सभा को संबोधित करेंगे। स्पिक मैके स्वयंसेवकों, स्कूल, कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगे। 31 दिसंबर को कन्याकुमारी में उनकी अखिल भारतीय साइकिल यात्रा का समापन होगा।

कला-संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे डा. किरण सेठ

स्पिक मैके के संस्थापक पद्मश्री डा. किरण सेठ 72 साल की उम्र में साइकिल यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने पीएचडी कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयार्क से की। वहां एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘विलेज वायस’ का विज्ञापन देखा। जिसमें ध्रुपद गायक उस्ताद नासिर अमीनुद्दीन और उस्ताद जिया फरीदुद्दीन प्रस्तुति देने वाले थे। कार्यक्रम में शरीक होने के बाद किरण सेठ शास्त्रीय संगीत के कंसर्ट ही आयोजित कराने लगे। 1976 में वह आइआइटी दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पढ़ाना शुरू किए। एक दिन कक्षा में उन्होंने छात्रों से पूछा कि कौन सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी को जानता है। जवाब में एक भी छात्र ने हाथ नहीं उठाया। फिर उन्होंने ठान लिया कि जागरूकता की दिशा में कुछ करेंगे और छात्रों के सहयोग से एमईएफओआरजी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर आपरेशंस रिसर्च ग्रुप) गठित किया। 1977 में उन्होंने स्पिक मैके की स्थापना की। स्पिक मैके देश के शैक्षणिक संस्थानों में साल भर में चार हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित करता है। वहीं, अमेरिका, नीदरलैंड, यूके, हांगकांग, आस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया और दुबई में 500 से अधिक कार्यक्रम साल भर में आयोजित होते हैं।

 

सरखेत गांव की महिलाओं को मुख्यमंत्री धामी ने दिया विस्थापन का आश्वासनMay be an image of 6 people, people sitting and people standing

देहरादून, राजधानी देहरादून से 15 किमी की दूरी पर स्थित सरखेत गांव में पिछले माह 20 अगस्त को आयी भीषण आपदा के कारण कई लोग बेघर हो गये और कई लोगों की मृत्यु हो गयी थी। उसी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी सरखेत एवं मालदेवता क्षेत्र में पहुंचे और आपदा राहत कार्यो को गति प्रदान की गयी थी।
शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सरखेत की महिलाओं ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और ग्रामीणों के विस्थापन का अनुरोध किया। कई महिलाऐं रोते हुए मुख्यमंत्री से लिपट गयी और मुख्यमंत्री ने भी मातृशक्ति को सम्मान देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही ग्रामीणों के विस्थापन के लिए कार्य करेगी।
ज्ञात हो कि पिछले वर्षो में भी इसी गांव में आपदा आयी और उस दौरान का मंजर भी कुछ यूं ही था। पिछले माह की भीषण आपदा के कारण सरखेत, मालदेवता आदि स्थानों में कृषि योग्य भूमि को अत्यधिक नुकसान हुआ और कई परिवारों को घर पूर्ण रुप से बह गया या मलबे में दब गये। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा अपने विस्थापन को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की गयी।

 

पंचायत सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को जिपं सदस्य मर्तोलिया का समर्थन

पिथौरागढ़, मुनस्यारी में विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायत सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने समर्थन किया। उन्होंने आज मुख्यमंत्री तथा जिला अधिकारी को पत्र लिखा।
जिपंस मर्तोलिया ने बताया कि मुनस्यारी को उत्तराखंड राज्य निर्माण के 22 वर्षो के बाद भी कालापानी समझा जाता है। आज भी यहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। सरकारी संस्थाओं में अधिकारी एवं कर्मचारियों के पद रिक्त चल रहे है। इस सीमांत क्षेत्र को कोई देखने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार तथा प्रशासन को इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए।

 

स्वच्छ भारत मिशन के आठ साल : दून में रैली निकालकर स्वच्छता का दिया संदेशThe message of cleanliness was given by taking out a rally in Doon - दून में रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

देहरादून, स्वच्छ भारत मिशन के आठ साल पूरे होने पर मनाए जा रहे स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत शहर में रैली निकाली गई। भारी बारिश के बावजूद युवाओं ने बढ़ चढ़कर रैली में हिस्सा लिया और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

नगर निगम की ओर से आयोजित रैली का शुभारंभ निगम परिसर से हुआ हुआ। यहां मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त मनुज गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के कैप्टन राजेश रावत के नेतृत्व में रैली में बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक, कनक चौक, गांधी पार्क, घंटाघर, दर्शनलाल चौक होते हुए पुन: नगर निगम परिसर में संपन्न हुई।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से देशवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है, इस जागरूकता को हमें और बढ़ाना है। खुद के साथ ही सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग करना है। प्रत्येक नागरिक को इसका संकल्प लेना होगा। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
रैली के नोडल अधिकारी एसपी जोशी, पार्षदगण रमेश बडोला, दिनेश सती, राजेश परमार, राकेश पंडित, नवीन सदाना, अपर सहायक नगर आयुक्त जगदीश लाल, रविंद्र दयाल, अंकिता जोशी, विजय प्रताप चौहान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश तिवारी, निगम के सफाई निरीक्षक पुष्पा रौथान, विश्वनाथ चौहान, राजेश पंवार, भूपेंद्र पंवार, राजवीर चौहान, राजेश बहुगुणा, विनोद डोभाल, मनीष दरियाल, प्रशासनिक अधिकारी पवन थापा, शिवम ओबरॉय, पूरन सिंह बिष्ट, इंदु, शिवानी, मोनिका, सोनाली, साक्षी, रंजीता, आयुष, सौरभ भंडारी, अमित काला, जसवंत सिंह पंवार, नंदा बल्लभ, अनुज धीमान समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के युवा शामिल रहे।

 

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कैंट और राजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने किया रक्तदानYouth of Cantt and Rajpur assembly constituency donated blood - कैंट और राजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने किया रक्तदान

देहरादून, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर कैंट विधानसभा और राजपुर रोड विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंट विधानसभा के शिविर का शुभारंभ जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में विधायक सविता कपूर ने किया। कहा कि पूरे देश मे पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज पीएम का जन्म दिवस मना रहा है। उन्होंने देश को विश्व पटल अलग पहचान दिलाने वाले पीएम के दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर संगठन महामंत्री अजेय कुमार, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट, सतेंद्र नेगी, विनोद सुयाल, विनय गोयल, जोगेंद्र पुंडीर, बबलू बंसल, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, संतोष कोठियाल, सुमित पांडेय, शेखर नौतियाल, अभिषेक शर्मा, अतुल बिष्ट, सूरज बिष्ट मौजूद रहे। इधर, महानगर कार्यालय में राजपुर विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजपुर रोड विधायक खजान दास महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री रतन सिंह चौहान, कार्यक्रम संयोजक आशीष रावत, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, विजय थापा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा, हरीश डोरा आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने के लिए पीएम मोदी ने चीते छोड़ने का तमाशा खड़ा किया : कांग्रेस

0

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़े जाने के बाद शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से ध्यान भटकाने के लिए यह सब तमाशा खड़ा किया गया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री शासन में निरंतरता को शायद ही कभी स्वीकार करते हैं। चीता प्रोजेक्ट के लिए 25 अप्रैल, 2010 को केपटाउन की मेरी यात्रा का ज़िक्र तक न होना इसका ताज़ा उदाहरण है। आज प्रधानमंत्री ने बेवजह का तमाशा खड़ा किया।

ये राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने और भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने का प्रयास है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2009-11 के दौरान जब बाघों को पहली बार पन्ना और सरिस्का में स्थानांतरित किया गया तब कई लोग आशंकाएं व्यक्त कर रहे थे।वे गलत साबित हुए। चीता प्रोजेक्ट पर भी उसी तरह की भविष्यवाणियां की जा रही हैं। इसमें शामिल प्रोफेशनल्स बहुत अच्छे हैं। मैं इस प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं देता हूं!’’ प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए चीतों को एक विशेष बाड़े में छोड़ा।
इस मौके पर मोदी अपने पेशेवर कैमरे से चीतों की कुछ तस्वीरें भी खींचते हुए दिखाई दिए। भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद उन्हें देश में फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से आठ चीते शनिवार सुबह कुनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। पहले इन्हें विशेष विमान से ग्वालियर हवाई अड्डे और फिर हेलीकॉप्टरों से श्योपुर जिले में स्थित केएनपी लाया गया।

बोले पीएम मोदी : भारत की सफलता में आईटीआई जैसे संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका

0

नई दिल्ली, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिजिटल माध्यम से आईटीआई के कौशल दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज एक नया इतिहास रचा गया है। पहली बार ITI के 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हमारे साथ वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े हुए हैं। आप सभी को कौशल दीक्षांत समारोह का बहुत बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में देश ने भगवान विश्वकर्मा की प्रेरणा से नई योजनाएं शुरू की हैं, ‘श्रम एव जयते’ की अपनी परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास किया है। आज देश एक बार फिर स्किल को सम्मान दे रहा है, स्किल डवलपमेंट पर भी उतना ही जोर दे रहा है।

 

मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती, ये कौशल की प्राण प्रतिष्ठा का पर्व है। जैसे मूर्तिकार कोई मूर्ति बनाता है, लेकिन जब तक उसकी प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती, वो मूर्ति भगवान का रूप नहीं कहलाती। उन्होंने कहा कि पहला आईटीआई 1950 में बनाया गया था, और 7 दशकों में लगभग 10,000 आईटीआई बनाए गए थे। पिछले 8 वर्षों में, लगभग 5,000 नए आईटीआई बनाए गए हैं। करीब 4 लाख नई सीटें भी पेश की गई हैं। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, भारतीय कौशल संस्थान और हजारों कौशल विकास केंद्र खोले गए हैं। मोदी ने साफ कहा कि युवा जब स्किल के साथ सशक्त होकर निकलता है, तो उसके मन में ये विचार भी होता है कि कैसे वो अपना काम शुरू करें। स्वरोजगार की इस भावना को सहयोग देने के लिए, आज आपके पास बिना गारंटी लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं की ताकत भी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उद्योग 4.0 के समय में आईटीआई जैसे संस्थानों ने भी भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अगर बात स्किल की होती है तो आपका मंत्र होना चाहिए- स्किलिंग, री-स्किलिंग और अपस्किलिंग। मोदी ने कहा कि युवाओं में स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स का होना भी उतना ही जरूरी है। आईटीआई में इस पर जोर दिया जा रहा है। यह सरकार के प्रयासों के कारण ही है कि आज भारत में कौशल में गुणवत्ता और विविधता है।