देहरादून। देहरादून पुलिस ने दो युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप पर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने छह बेरोजगार युवओं से नौकरी के नाम पर 44 लाख रुपयों की ठगी की थी। पुलिस जानकारी के अनुसार, 05-06-2022 को वादी सोनू पुत्र हनुमंत सिंह निवासी मिशन हॉस्पिटल रोड सतपुली पौड़ी गढ़वाल के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत संदीप कुमार के द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर ऋषिकेश में संपर्क कर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 14 लाख की धोखाधड़ी करने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं0 256/22 धारा 420 बनाम संदीप कुमार अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। जबकि, दूसरे मामले में 15-08-2022 को वादी त्रिलोकी दास आदि के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत संदीप कुमार एवं रविंद्र तथा उनके अन्य दो दोस्तों के द्वारा ऋषिकेश में संपर्क कर हमारे बच्चों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 6 बच्चों से कुल 30 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर लेने के संबंध में दिया गया।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या: 440/22 धारा: 420/467/468/471/120 बी आईपीसी बनाम संदीप आदि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की उक्त घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आदेशित किया गया।
आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियोगो के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर ब्रीफ किया गया। गठित टीम के द्वारा वादी गणों से घटना संबंधित समस्त जानकारियां प्राप्त कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उच्च कोटि की पतारसी/ सुरागरसी, मुखबिर तंत्र तथा सर्विलांस की सहायता लेकर तलाश जारी की गई।
किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 18-09-2022 को गठित टीम के द्वारा अभियोगों उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्तों 1- संदीप कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी के समीप थाना कोतवाली रानीपुर, रोशनाबाद, हरिद्वार मूल निवासी मोहल्ला मिसकियाँ थाना स्योहारा, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
2- रविंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी रोशनाबाद हरिद्वार मूलनिवासी रतनपुर, थाना धामपुर बिजनौर, उत्तर प्रदेश को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर अभियोग उपरोक्त में उनके एक अन्य मित्र का घटनाओं उपरोक्त में होना प्रकाश में आया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनो मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले हैं, संदीप कुमार सिडकुल हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करता है तथा रविन्द्र की रोशनाबाद में कास्मेटिक्स की दुकान है तथा उनका एक अन्य मित्र जो पहले ऋशिकेश में रहता था तथा मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है वो तीनो साथ मिलकर नौकरी की तलाष कर रहे युवाओं को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे पैसों की ठगी कर लेते थे। जिसमें उनका मित्र जो ऋशिकेष में रहता था वह संदीप को एफ0सी0आई0 ऑफिसर तथा रविन्द्र को रेलवे का अधिकारी बताते हुए युवकों को अपनी ऊची पहुंच का हवाला देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेता था। जिसके पष्चात वह तीनों उन युवकों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे एंठ लेते थे।
नाम पता अभियुक्तगण –
1-संदीप कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी के समीप थाना कोतवाली रानीपुर रोशनाबाद हरिद्वार, मूल निवासी मोहल्ला मिसकियाँ थाना स्योहारा जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
2- रविंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी रोशनाबाद हरिद्वार मूल निवासी रतनपुर थाना धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
रेलवे में नौकरी के नाम पर 44 लाख की ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार
रुक-रुककर होती रही केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में आवाजाही
रुद्रप्रयाग। बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर मुश्किलें पैदा कर रहा है। सबसे अधिक दिक्कत बांसवाड़ा में हो रही है। यहां पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने से हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है। सोमवार को यहां सुबह से रुक-रुककर वाहनों की आवाजाही होती रही। जबकि दोपहर एक बजे भारी मलबा आने से करीब एक घंटे आवाजाही बंद रही। केदारनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर बारिश के चलते बोल्डर गिरने का खतरा बना है। मुख्यालय स्थित संगम में जहां सुंरग के ऊपरी क्षेत्र से पत्थर गिर रहे हैं वहीं नैल और अन्य कई स्थानों पर पत्थर गिरने का भय बना है। बारिश से तो यहां खतरा और भी बढ़ रहा है। बीती रात से हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में मलबा आने के कारण बाधित होता रहा। सोमवार दोपहर एक बजे यहां बड़ी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एनएच द्वारा लगातार मलबा हटाने का काम किया गया। करीब दो बजे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। इस दौरान केदारनाथ जाने और गौरीकुंड से लौटने वाले यात्री वाहनों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कोर्ट के बाहर गैंगस्टर का दिनदहाड़े मर्डर, पुलिस के सामने ही चली गोलियां
नागौर, राजस्थान में कोर्ट के बाहर गैंगस्टर की दिनदहाड़े मर्डर, पुलिस के सामने ही चली गोलियां
राजस्थान के नागौर से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है। दरअसल, नागौर कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े ही एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम दिया गया जब पुलिस की वहां पर मौजूदगी थी। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर संदीप सेठी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। इसमें गैंगस्टर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद नागौर के एएसपी राजेश मीणा ने बताया कि गैंगस्टर संदीप सेठी एक मुकदमे में जेल में बंद था। 2 दिन पहले ही उसकी रिहाई हुई थी। आज वह किसी मुकदमे के सिलसिले में गवाही देने कोर्ट में आया था।
संदीप सेठी आज किसी मामले को लेकर कोर्ट पहुंचा था। इसी दौरान शूटर्स ने संदीप को गोलियों से भून दिया। करीब 9 राउंड फायरिंग किए गए। सभी शूटर काले रंग की स्कार्पियो में पहुंचे थे। यह सभी हरियाणा के ही बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। नागौर के आसपास में नाकेबंदी कर दी गई है। सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। घटना के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लोगों में भय भी देखने को मिला। पुलिस को इसमें गैंगवार की आशंका है। संदीप हरियाणा का ही मूल निवासी था और सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने शव को फिलहाल अस्पताल में रखा है।
संदीप अवैध शराब तस्करी में भी शामिल था। वह विश्नोई-सेठी गैंग से जुड़ा हुआ था। उस पर नागौर में एक व्यापारी की हत्या का भी आरोप लगा है। इसके अलावा राजू फौजी से भी संदीप की गहरी दोस्ती थी। राजू फौजी पर दो कांस्टेबलों की हत्या का आरोप लगा था। बताया जा रहा था कि संदीप ने ही इसके लिए राजू को हथियार दिए थे। राजेश मीणा ने बताया है कि बाहर निकलते वक्त संदीप पर फायरिंग की गई। हमलावरों की तलाश जारी है, हो सकता हमलावर हरियाणा के हों। संदीप सेठी की मृत्यु हो गई है और इसके साथ दो लोग और थे वे घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।
अस्पताल के शौचालय में नाबालिग ने दिया मृत बच्चे को जन्म, आरोपी पर दुष्कर्म व पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
रामनगर (सलीम मलिक )। एक नाबालिग किशोरी ने रामनगर के एक अस्पताल के शौचालय में एक मृत बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना के बाद किशोरी के परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में विवरण देते हुए कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि वह शनिवार को पेट में दर्द की शिकायत पर अपनी नाबालिग पुत्री को एक अस्पताल में भर्ती कराने गई थी। जहां पर उसकी पुत्री द्वारा अस्पताल के शौचालय में एक मृत बच्चे को जन्म दिया गया। महिला ने बताया उसकी पुत्री 6 माह पूर्व अर्जुन सिंह नाम के युवक के साथ चली गई थी और 3 दिन बाद लौट कर आई थी। आरोपी की वजह से उसकी पुत्री गर्भवती हुई। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला की तहरीर पर अर्जुन सिंह के खिलाफ धारा 376 व 5 (जे) (II) पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये
हरिद्वार (कुलभूषण): सुशील कुमार, मण्डलायुक्त, के0एस0 नगन्याल, डीआइजी गढ़वाल, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को ऋषिकुल आडिटोरियम में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस जोनल/पुलिस सेक्टर आफिसर की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया।
सुशील कुमार आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हमारे लिये एक उत्सव भी हैं तथा चुनौती भी हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र की प्रथम इकाई है तथा इसमें प्रतियोगिता भी काफी अधिक है, इसीलिये हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक ही चक्र में सम्पन्न होना है, यह भी एक चुनौती है, जिसमें हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर आप ट्रेनिंग के समय अधिक मेहनत कर लेंगे तो चुनाव सम्पन्न कराने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
मण्डलायुक्त ने ब्रीफिंग में कहा कि हमें व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था दोनों को गंभीरता से लेना है। उन्होंने स्थानीय एसएचओ तथा एसडीएम का जिक्र करते हुये कहा कि चुनाव में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव से सम्बन्धित जो भी व्यवस्थायें हैं, उन्हें पहले से ही सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करके रखें ताकि चुनाव के समय कोई भी दिक्कत न आये। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का संगठित प्रयास है तथा इसमें सभी का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि अपना रूट चार्ट देख लें, सारी चीजें अभी से व्यवस्था में ले आयें, अपने गन्तव्य तक समय से पहुंचें तथा निर्भीकता से कार्य करें तथा पूरा प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि आप सभी अनुभवी हैं तथा यह चुनाव भी पूरे शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।
डीआईजी श्री के0एस0 नगन्याल ने ब्रीफिंग मंे कानून-व्यवस्था का उल्लेख करते हुये कहा कि जिस किसी भी क्षेत्र में आपकी तैनाती की गयी है, उसका भ्रमण अच्छी तरह कर लें, वहां की स्थानीयता से वाकिब हो लें तथा वहां की संवेदनशील का अच्छी तरह आकलन करते हुये स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेते हुये, जो भी निरोधात्मक कार्रवाई करनी है, अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सबको तटस्थ भाव से कार्य करना है तथा यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि विगत मार्च माह में आप लोगों ने कुशलतापूर्वक विधान सभा के चुनाव सम्पन्न कराये हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुये अपने-अपने तैनाती स्थलों में एक साथ भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि हर छोटी-छोटी घटना पर नजर रखें तथा उसके सम्बन्ध में सम्बन्धित एसडीएम तथा पुलिस अधिकारी को अवश्य बतायें ताकि समय रहते आवश्यकता पड़ने पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये उचित कदम तुरन्त उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक आप लोगों को जो भी टास्क दिये गये हैं, उन्हें आप लोगों ने काफी कुशलता से सम्पन्न कराया है तथा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को भी आप अच्छी तरह से सम्पन्न करायेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विगत कुछ माह पूर्व आप लोगों ने विधान सभा के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये हैं, लेकिन फिर भी गांवों की पृष्ठभूमि को देखते हुये हमें अपनी रणनीति बनानी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा पुलिस के सेक्टर मजिस्ट्रेट एक साथ भ्रमण करें। उन्होंने यह भी कहा कि आपका चुनाव की तैयारी के प्रति, होम वर्क जितना अच्छा होगा, उतना ही आपको अपने क्षेत्र में कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में विभिन्न प्रलोभनों का भी बोलबाला होता है, इस पर भी कड़ी निगाह रखना सुनिश्चित करें तथा चुनावों को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी भी है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन से धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्रीफिंग में प्रशिक्षु आइएएस आशीष मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम बृजेश तिवारी, उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी(पं0) आर0आर0 थपलियाल सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।
“हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन”
देहरादून, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में दिनांक 15 से 30 सितम्बर, 2022 तक राजभाषा हिन्दी पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार एवं प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्गत आज आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कथाकार, श्री मुकेश नौटियाल को आमंत्रित किया गया। आशुभाषण का विषय ‘उत्तराखंड राज्य की विकास यात्रा के 20 वर्षो में उपलब्धियां एवं चुनौतियों’ तथा ‘विश्वयुद्ध की आहट बढ़ता मानवता के अस्तित्व पर संकट’ दिया गया, हर प्रतिभागी को 03 मिनट का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा श्री मुकेश नौटियाल द्वारा की गई । प्रतियोगिता में रविंद्र कुमार प्रथम, अशोक लालवानी द्वितीय विवेक प्रधान तृतीय रहे । क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव द्वारा पूर्व मे आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में ‘राष्ट्रीय एकता एवं देश के विकास में हिंदी का योगदान’ विषय के परिणाम घोषित किए, सभी हडको कर्मियों ने इन प्रतियोगिताओं में बड़-चड़ कर भाग लिया कर्मचारी वर्ग में धर्मानंद भट्ट प्रथम, रविंद्र द्वितीय एवं वैशाली तृतीय रही। अधिकारी वर्ग में बलराम सिंह चौहान प्रथम, अशोक कुमार लालवानी द्वितीय एवं जगदीश पाठक तृतीय रहे ।
श्री नौटियाल द्वारा राजभाषा हिंदी के विकास पर व्याख्यान दिया तथा अपने साहित्य विषय के गूढ़ विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन राजभाषा नोडल अधिकारी, श्री अशोक कुमार लालवानी एवं नोडल सहायक, श्री शंकर चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।
बी0 एस0 नेगी महिला पॉलिटेक्निक, ओ0एन0जी0सी0 कैम्पस में स्पिक मैके‘ द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति
देहरादून, बी0एस0नेगी महिला पॉलिटेक्निक में आज ‘स्पिक मैके‘ द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की गयी। स्पिक मैके (सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर) युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के अपने लक्ष्य में निरन्तर प्रयास रत्न है। यह संस्था भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोकगीत, कविता, रंगमंच, पारंपरिक चित्र, शिल्प और योग के कार्यक्रमों को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित करती है।
इसी तारतम्यता में आज संस्थान में श्रीमती विदालाल जी द्वारा कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी। इससे छात्राओं का पारंपरिक भारतीय नृत्य की जानकारी प्राप्त हुई और छात्राओं द्वारा इसे खूब सराहा गया।
कार्यक्रम में तबले पर‘ अमानअली‘ गायन और हार मोनियम पर ‘सोहेब हसन‘ और सारंगी पर ‘मुदसिर खान‘ ने संगत दी। कार्यक्रम में बी0एस0नेगी महिला पॉलिटेक्निक एवं एच0आई0डी0टी0 की छात्राओं ने भी भागीदारी की।
77वीं लाला नेमीदास फुटबॉल लीग 2022 का समापन : विजेता फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को मंत्री जोशी ने किया पुरस्कृत
खेल से शरीर और मन स्वस्थ रहता है : गणेश जोशी
देहरादून, प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी रविवार को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 77वीं लाला नेमीदास फुटबॉल लीग 2022 फुटबॉल कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
गौरतलब है कि 31 जुलाई 2022 से डिस्ट्रिक सॉसर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस फुटबॉल लीग में 24 टीमों ने भाग लिया। जिसमे आज फाइनल मैच गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब देहरादून और स्पोर्ट्स हॉस्टल देहारदून के बीच खेला गया। जिसमे गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब देहरादून की टीम ने फुटबॉल लीग 2022 को जीता और ट्राफी अपने नाम की।
मंत्री गणेश जोशी ने विजेता टीम को डीएफए देहरादून द्वारा दी गई धनराशि का 51 हजार रुपए का चेक और ट्रॉफी प्रदान की साथ ही उप विजेता टीम को भी ट्राफी और 31 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी पुराने दिनों को स्मरण करते हुए कहा कि एक समय ऐसा होता था कि यहां बैठने के लिए टिकट लिया जाता था इस मैदान पर कई खिलाड़ियों ने यहां खेला है कई खिलाड़ी इस मैदान निधि है लेकिन धीरे-धीरे देहरादून की फुटबॉल समाप्त हो गई मंत्री जोशी ने कहा कि उसको जिंदा करने की आवश्यकता है मंत्री जोशी ने यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि फुटबॉल लीग को अगले साल बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए और जो भी सरकार की तरफ से मदद होगी वह की जायेगी। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में खेलो को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रयासरत है। वही मंत्री जोशी ने कहा कि खिलाड़ियों के अंदर एक टीम भावना होती है, मिलकर साथ चलने की भावना होती है।उसके अंदर हार को बचाने की क्षमता होती है वहीं दूसरी तरफ जीत को बर्दाश्त करने की भी क्षमता खिलाड़ी के अंदर होती है। मंत्री जोशी ने कहा कि खेल अवश्य खेलना चाहिए खेल से शरीर और मन भी स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी विजेता टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संरक्षक संतोष बडोनी, देवेंद्र गुसाईं, अजय कार्की, डीडीएसए अध्यक्ष राम प्रसाद, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, भूपेंद्र कठैत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
आरएसएस प्रान्त प्रचारक के विरुद्ध भ्रामक दुष्प्रचार पर एफआईआर दर्ज
देहरादून, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के करीबी लोगों की सरकारी नौकरियों में भर्ती वाली सूची को सोशल मीडिया में वायरल करने के विरुद्ध आरएसएस ने कानूनी जबाब दिया है । प्रांत कार्यवाह आरएसएस दिनेश सेमवाल ने एक एफआईआर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दी है । जिसमे उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने का फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कुछ लोगो द्वारा भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है
उपरोक एफआईआर में कहा गया है की उपरोक्त फर्जी कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग न तो उक्त स्थान पर नियुक्त है न तो कार्यरत है।उपरोक्त भ्रमित खबर को फैला कर समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाया जा रहा है । उपरोक्त सूचना पर सीसीपीएस देहरादून पर धारा 501/505 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
इसको लेकर अपील भी जारी की गई है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगो द्वारा फेक न्यूज और फर्जी आईडी द्वारा भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है,ऐसे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और किसी भी ऐसे अपराधियो को बख्शा नही जायेगा जो लोक शांति और कानून का उलंघन करेंगे ।
*सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर मोटर पुल का शिलान्यास किया
*सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर मोटर पुल का शिलान्यास किया*
*धारचूला क्षेत्र के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल राष्ट्र के बीच काली नदी पर 32 करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बनेगा 110 मीटर स्पान डबल लेन मोटर पुल*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सेतु बहुत ही महत्व का सेतु(पुल) है। इस सेतु के बनने से भारत और नेपाल के बीच आवागमन सुगम होगा, व्यापार बढ़ेगा तथा रोजगार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह सेतु एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से किया जाए। पुल की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस पुल के शिलान्यास पर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। जिस काली नदी के किनारे पैदा होकर मुझे बड़ा होने का सौभाग्य मिला है, उस नदी पर बन रहे पुल की स्वीकृति भी मेरे हाथों से ही हुई है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस पुल के बन जाने से हमारे और नेपाल देश के बीच रोटी -बेटी का संबंध और मजबूत होगा।
*प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य में कनेक्टीवीटी में अभूतपूर्व काम*
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सीमांत गांवों के विकास के लिए काम हो रहा है। मार्ग कनेक्टिविटी, दूरसंचार कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम हो रहे हैं। निश्चित रूप से यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। हमारी सरकार सहयोगी और साझीदार के रूप में जनता के साथ खड़ी हे!
*भारत-नेपाल सीमा पर उतराखण्ड में टनकपुर के बाद यह दूसरा मोटर सेतु होगा*
छारछुम में भारत- नेपाल राष्ट्र के बीच काली नदी पर बन रहा 110 मीटर स्पान डबल लेन सेतु बहुत ही महत्व का सेतु होगा। भारत-नेपाल सीमा पर उतराखण्ड राज्य में टनकपुर के बाद यह दूसरा मोटर सेतु होगा। इस सेतु पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगें। इस सेतु के बन जाने से भारत व नेपाल देश के बीच व्यापारिक सम्बन्धों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री हरीश धामी,ब्लाक प्रमुख धारचूला श्री धन सिंह धामी,नगर पालिका अध्यक्ष धारचूला श्रीमती राजेश्वरी देवी, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान,एसपी श्री लोकेश्वर सिंह, एससी लोनिवि श्री एके कांडपाल आदि उपस्थित थे।