Friday, May 9, 2025
Home Blog Page 821

खबर चलते चलते : 20 वर्षीय लड़के को बच्चों की मां से हुआ प्यार, फिर हुई तकरार और खा लिया जहर

0

होशियारपुर, कहते प्यार अंधा होता है, वह न उम्र देखता और न जातपात, मामला पंजाब के गांव डविडा अहिराना का है जहां किराए के मकान में रहने वाले कथित प्रेमियों ने गत रात आपसी में हुई तकरार के बाद जहर खा लिया। इसी बीच प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना मेहटियाना के एएसआई गुलशन ने बताया कि नौजवान के पिता जरनैल सिंह निवासी फुगलाना के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक नौजवान के पिता ने बताया कि उसने अपने बेटे से रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया लेकिन हरदीप ने उसकी एक न मानी। उक्त महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर उनके घर में आ गई, जिसके बाद उसने अपने बेटे को घर से निकाल दिया।
इसके बाद हरदीप गांव डविडा अहिराना में किराए पर मकान लेकर उक्त महिला के साथ रहने लगा। उक्त महिला के पति ने हरदीप के खिलाफ गढ़शंकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हरदीप ने उसकी पत्नी को भगा कर ले गया है परंतु महिला ने कहा था कि वह अपनी मर्जी से वहां रह रही है।

 

रेलवे ग्राफ डी परीक्षा में ब्ल्यूट्रूथ से नकल, पकड़ा गया परीक्षार्थी

हल्द्वानी, रेलवे ग्रॉफ डी भर्ती परीक्षा में ब्ल्यू ट्रूथ के माध्यम से नकल कर रहे एक परीक्षार्थी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है, यहां के क्वींन्स पब्लिक स्कूल के वेन्यू हेड विजय सिंह बिष्ट के अनुसार परीक्षा के बीच उन्हें एक परीक्षार्थी संदिग्ध प्रतीत हुआ। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक ब्ल्यूट्रूथ पाया गया।
कड़े गए परीक्षार्थी का नाम अंकुर बताया गया है। वह हरियाणा के पानीपत जिले के गोपला खेड़ा का रहने वाला बताया गया है। युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

चोरों ने विद्यालय के आधा दर्जन क्लासों के ताले तोड़े, सामान चोरी

पिथौरागढ़, एक सरकार विद्यालय में चोरी का मामला सामने है,मिली जानकारी के मुताबिक जीआईसी मुनस्यारी में चोरों ने छह कक्षों के ताले तोड़ डाले। मुख्य गेट के साथ ही कक्षों के ताले तोड़कर चोरों ने वहां जमकर उत्पात मचाया। कक्षों में रखा कुछ सामान तोड़ा तो कुछ सामान चोर अपने साथ ले गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। जीआईसी मुनस्यारी में चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन के अवकाश के बाद जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो वहां मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। जब शिक्षकों ने गेट के भीतर जाकर देखा तो छह कक्षों के ताले भी टूटे थे। चोरों ने कक्षों में रखा कई सामान तोड़ डाला तो कई सामान वह अपने साथ ले गए। हालांकि अब तक कितना सामान चोरी हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, चोरों ने स्कूली दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं नगर के समीप स्कूल में हुई चोरी की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है। स्थानीय लोगों ने कहा पर्यटन नगरी में चोरी की यह घटना गंभीर है। पुलिस को जल्द चोरों का पता लगाना चाहिए। स्कूल प्रबंधन की तरफ से अब तक पुलिस को तहरीर नहीं मिल सकी है।

भगवती मंदिर में चोरी, चोरों से सोने के दो छत्र व चांदी के तीन सिक्के हुए बरामद

बागेश्वर, कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दुलम गांव में ग्रामीण की सजगता के चलते भगवती मंदिर में चोरी करते हुए दो लोग धरे गए। उनके पास से सोने के दो छत्र व चांदी के तीन सिक्के बरामद हुए।

पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पहले थाने लाई। बाद में न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को जेल भेज दिया है, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि रविवार की शाम ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी करते हुए कर्मी क्षेत्र के गोठना गांव निवासी 38 वर्षीय कुंवर सिंह सौरागी और नेपाल के सड़कपुर जिले के कैलाली गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश सिंह पकड़ा था।

दोनों से बरामद चोरी के सामान की कीमत लगभग 95 हजार है। सोमवार को दोनों को न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

 

हल्दूचौड़ दीना क्षेत्र से 12 वर्षीय बालिका लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

लालकुआं, यूएस नगर के हल्दूचौड़ दीना क्षेत्र से एक 2 वर्षीय बालिका कल शाम से लापता है। उसके पिता ने लालकुआं कोतवाली में सकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हल्दूचौड़ दीना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले बालिका के पिता ने कोतवाली में अपनी बेटी की सूचना देते हुए बताया है कि उनकी बेटी कल शाम लगभग चार बजे घर के बाहर से ही लापता हो गई। लड़की की सभी संभव ठिकानों पर तलाश के बाद उन्होंने आज पुलिस के सामने गुमशुदगी दर्ज करने का निर्णय लिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर बालिका की गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सोने की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

0

रुपये के मुकाबले डॉलर के लगातार मजबूत होने से सोने-चांदी के दाम में गिरावट जारी है. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोना गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.

सोने की कीमतों में गिरावट के चलते इसका भाव 6 महीने के निचले स्‍तर पर चल रहा है. दरअसल, सरकार की ओर से सोने पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी में कटौती करने के फैसले के बाद से ही सोने की कीमत में कमी दिख रही है.

सोने-चांदी की क्या है कीमत?

आज सुबह एमसीएक्स (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 0.22 फीसदी नीचे आकर 49,272.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेडिंग शुरू किया जबकि चांदी की कीमतों में शुरूआती कारोबार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. चांदी आज सुबह के सत्र में 0.20 फीसदी तेजी के साथ 56,832.00 रुपये प्रतिकिलोग्राम पर ट्रेडिंग करती दिखी.

ग्लोबल मार्केट का क्या है हाल?

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां भी आज सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दिख रही है. ग्लोबल मार्केट में आज सोने का भाव 0.30 फीसदी फिसल कर लगभग 1669.00 डॉलर प्रति औंस के आस-पास चल रहा है, जबकि चांदी का हाजिर भाव अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेजी के साथ 19.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

पिछले हफ्ते क्या थे भाव?

अब नजर डालते हैं पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमत पर. घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड-स‍िल्‍वर का रेट ग‍िरकर छह महीने के सबसे न‍िचले स्‍तर पर आया गया. शुक्रवार दोपहर के समय मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्‍ड फ्यूचर 301 रुपये की ग‍िरावट के साथ 49011 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि द‍िसंबर ड‍िलीवरी वाली स‍िल्‍वर 867 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग‍िरकर 55550 रुपये पर आ गई थी.

ऐसे जानिए सोने का रेट

गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.(साभार -जी न्यूज़ )

सावधान! दिल्ली में फिर बढ़ रहे डेंगू के मामले, पिछले 7 दिनों में दर्ज किए गए 100 से अधिक मामले

0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डेंगू के मामलों में उछाल देखी जा रही है। पिछले सात दिनों में दिल्ली में डेंगू के 100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के करीब 400 मामले आ चुके हैं। दिल्ली नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले इसी महीने में 17 सितंबर तक 152 मामले सामने आए। दिल्ली में 9 सितंबर तक डेंगू के 295 मामले दर्ज किए गए थे।

दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़े

इस साल 17 सितंबर तक दर्ज किए गए कुल 396 मामलों में से 75 पिछले महीने अगस्त में दर्ज किए गए थे।
इस साल अब तक डेंगू से किसी की मौत की खबर नहीं है। डॉक्टरों के मुताबिक, डेंगू के नए मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच दर्ज किए जाते हैं और कभी-कभी मध्य दिसंबर तक भी नए मामले सामने आते हैं।
नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम की वजह से इस साल सामान्य से ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए।
पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2015 के बाद से सबसे अधिक थे।
डेंगू के खतरे को ऐसे करें कम

मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें और मच्छर भगाने वाली चीजों का इस्तेमाल करें।
मच्छरों के प्रवेश को रोकने के लिए दरवाजे और खिड़कियों पर तार की जाली लगाएं।
मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए सभी पानी की टंकियों और कंटेनरों को अच्छी तरह से लगे ढक्कन से ढक दें।
मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए कमरे के कूलर को हर हफ्ते फिर से भरने से पहले खाली करें, साफ करें और सुखाएं। उपयोग करने से पहले कूलर के अंदरूनी हिस्से को पेंट करें।
यूज में न आने वाले कंटेनर, टायर आदि को घर से हटा दें।
मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए हर हफ्ते फूलदानों, पौधों के गमलों, चिड़ियों के गमलों में पानी बदलें।
एक सप्ताह से अधिक समय तक घर से बाहर जाने पर टॉयलेट सीट को ढक कर रखें।
डेंगू के बुखार के दौरान घर और अस्पताल में मच्छर के काटने से बचने और ट्रांसमिशन को रोकने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।
दिन के समय एरोसोल, वेपोराइज़र (कॉइल/मैट) का प्रयोग करें।
घरों और आसपास पानी जमा न होने दें।

उत्तराखंड: छात्र-छात्रों के बैंक अकाउंट में जाएगी, ड्रेस, बैग व जूते की धनराशि

0

देहरादून,सूबे के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा-1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा ड्रेस, जूते और स्कूल बैग क्रय हेतु धनराशि डीबीडी के माध्यम से सीधे खातों में दी जायेगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। साथ ही अधिकारियों को अगले सत्र के लिये पाठ्य पुस्तकों का प्रकाशन समय पर कराने तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा-01 से 08 तक छात्र-छात्राओं को स्कूली ड्रेस, जूते एवं बैग खरीद के लिये धनराशि डीबीडी के माध्मय से सीधे अभिभावकों के खाते में भेजने के निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में ड्रेस की एकरूपता होनी चाहिये। जिसके लिये राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सम्पर्क कर स्कूल ड्रेस के रंगों का निर्धारण किया जाय। बैठक में उच्च न्यायालय द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के पूर्व में ज्ञापित पदों को भरने पर भी चर्चा की गई। जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा एनआईओएस से 18 महीने के डीएलएड कोर्स उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को भी उक्त भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश पारित किया है। इस संबंध में विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में न्याय विभाग से परामर्श लेते हुये आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। प्रदेशभर में जर्जर विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण पर चर्चा करते हुये डॉ0 रावत ने कहा कि विभाग द्वारा चिन्हित भवनों का लोक निर्माण विभाग अथवा ग्रामीण विकास विभाग से सर्वे करवा कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाय, साथ नये भवनों की डीपीआर व मरम्मत योग्य भवनों का प्रस्ताव शासन को भेजा जाय।

बैठक में सचिव शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, संयुक्त सचिव जे0एल0 शर्मा, निदेशक माध्यमिक आर0के0 कुंवर, निदेशक सीमैट सीमा जौनसारी, निदेशक प्राथमिक वंदना गर्व्याल, एपीडी डॉ0 मुकुल सती सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रेलवे में नौकरी के नाम पर 44 लाख की ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार

0

देहरादून। देहरादून पुलिस ने दो युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप पर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने छह बेरोजगार युवओं से नौकरी के नाम पर 44 लाख रुपयों की ठगी की थी। पुलिस जानकारी के अनुसार, 05-06-2022 को वादी सोनू पुत्र हनुमंत सिंह निवासी मिशन हॉस्पिटल रोड सतपुली पौड़ी गढ़वाल के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत संदीप कुमार के द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर ऋषिकेश में संपर्क कर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 14 लाख की धोखाधड़ी करने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं0 256/22 धारा 420 बनाम संदीप कुमार अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। जबकि, दूसरे मामले में 15-08-2022 को वादी त्रिलोकी दास आदि के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत संदीप कुमार एवं रविंद्र तथा उनके अन्य दो दोस्तों के द्वारा ऋषिकेश में संपर्क कर हमारे बच्चों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 6 बच्चों से कुल 30 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर लेने के संबंध में दिया गया।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या: 440/22 धारा: 420/467/468/471/120 बी आईपीसी बनाम संदीप आदि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की उक्त घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आदेशित किया गया।
आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियोगो के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर ब्रीफ किया गया। गठित टीम के द्वारा वादी गणों से घटना संबंधित समस्त जानकारियां प्राप्त कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उच्च कोटि की पतारसी/ सुरागरसी, मुखबिर तंत्र तथा सर्विलांस की सहायता लेकर तलाश जारी की गई।
किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 18-09-2022 को गठित टीम के द्वारा अभियोगों उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्तों 1- संदीप कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी के समीप थाना कोतवाली रानीपुर, रोशनाबाद, हरिद्वार मूल निवासी मोहल्ला मिसकियाँ थाना स्योहारा, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
2- रविंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी रोशनाबाद हरिद्वार मूलनिवासी रतनपुर, थाना धामपुर बिजनौर, उत्तर प्रदेश को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर अभियोग उपरोक्त में उनके एक अन्य मित्र का घटनाओं उपरोक्त में होना प्रकाश में आया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनो मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले हैं, संदीप कुमार सिडकुल हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करता है तथा रविन्द्र की रोशनाबाद में कास्मेटिक्स की दुकान है तथा उनका एक अन्य मित्र जो पहले ऋशिकेश में रहता था तथा मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है वो तीनो साथ मिलकर नौकरी की तलाष कर रहे युवाओं को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे पैसों की ठगी कर लेते थे। जिसमें उनका मित्र जो ऋशिकेष में रहता था वह संदीप को एफ0सी0आई0 ऑफिसर तथा रविन्द्र को रेलवे का अधिकारी बताते हुए युवकों को अपनी ऊची पहुंच का हवाला देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेता था। जिसके पष्चात वह तीनों उन युवकों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे एंठ लेते थे।
नाम पता अभियुक्तगण –
1-संदीप कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी के समीप थाना कोतवाली रानीपुर रोशनाबाद हरिद्वार, मूल निवासी मोहल्ला मिसकियाँ थाना स्योहारा जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
2- रविंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी रोशनाबाद हरिद्वार मूल निवासी रतनपुर थाना धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।

रुक-रुककर होती रही केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में आवाजाही

0

रुद्रप्रयाग। बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर मुश्किलें पैदा कर रहा है। सबसे अधिक दिक्कत बांसवाड़ा में हो रही है। यहां पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने से हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है। सोमवार को यहां सुबह से रुक-रुककर वाहनों की आवाजाही होती रही। जबकि दोपहर एक बजे भारी मलबा आने से करीब एक घंटे आवाजाही बंद रही। केदारनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर बारिश के चलते बोल्डर गिरने का खतरा बना है। मुख्यालय स्थित संगम में जहां सुंरग के ऊपरी क्षेत्र से पत्थर गिर रहे हैं वहीं नैल और अन्य कई स्थानों पर पत्थर गिरने का भय बना है। बारिश से तो यहां खतरा और भी बढ़ रहा है। बीती रात से हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में मलबा आने के कारण बाधित होता रहा। सोमवार दोपहर एक बजे यहां बड़ी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एनएच द्वारा लगातार मलबा हटाने का काम किया गया। करीब दो बजे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। इस दौरान केदारनाथ जाने और गौरीकुंड से लौटने वाले यात्री वाहनों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कोर्ट के बाहर गैंगस्टर का दिनदहाड़े मर्डर, पुलिस के सामने ही चली गोलियां

0

नागौर, राजस्थान में कोर्ट के बाहर गैंगस्टर की दिनदहाड़े मर्डर, पुलिस के सामने ही चली गोलियां
राजस्थान के नागौर से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है। दरअसल, नागौर कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े ही एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम दिया गया जब पुलिस की वहां पर मौजूदगी थी। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर संदीप सेठी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। इसमें गैंगस्टर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद नागौर के एएसपी राजेश मीणा ने बताया कि गैंगस्टर संदीप सेठी एक मुकदमे में जेल में बंद था। 2 दिन पहले ही उसकी रिहाई हुई थी। आज वह किसी मुकदमे के सिलसिले में गवाही देने कोर्ट में आया था।
संदीप सेठी आज किसी मामले को लेकर कोर्ट पहुंचा था। इसी दौरान शूटर्स ने संदीप को गोलियों से भून दिया। करीब 9 राउंड फायरिंग किए गए। सभी शूटर काले रंग की स्कार्पियो में पहुंचे थे। यह सभी हरियाणा के ही बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। नागौर के आसपास में नाकेबंदी कर दी गई है। सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। घटना के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लोगों में भय भी देखने को मिला। पुलिस को इसमें गैंगवार की आशंका है। संदीप हरियाणा का ही मूल निवासी था और सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने शव को फिलहाल अस्पताल में रखा है।

संदीप अवैध शराब तस्करी में भी शामिल था। वह विश्नोई-सेठी गैंग से जुड़ा हुआ था। उस पर नागौर में एक व्यापारी की हत्या का भी आरोप लगा है। इसके अलावा राजू फौजी से भी संदीप की गहरी दोस्ती थी। राजू फौजी पर दो कांस्टेबलों की हत्या का आरोप लगा था। बताया जा रहा था कि संदीप ने ही इसके लिए राजू को हथियार दिए थे। राजेश मीणा ने बताया है कि बाहर निकलते वक्त संदीप पर फायरिंग की गई। हमलावरों की तलाश जारी है, हो सकता हमलावर हरियाणा के हों। संदीप सेठी की मृत्यु हो गई है और इसके साथ दो लोग और थे वे घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।

अस्पताल के शौचालय में नाबालिग ने दिया मृत बच्चे को जन्म, आरोपी पर दुष्कर्म व पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

0

रामनगर (सलीम मलिक )। एक नाबालिग किशोरी ने रामनगर के एक अस्पताल के शौचालय में एक मृत बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना के बाद किशोरी के परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में विवरण देते हुए कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि वह शनिवार को पेट में दर्द की शिकायत पर अपनी नाबालिग पुत्री को एक अस्पताल में भर्ती कराने गई थी। जहां पर उसकी पुत्री द्वारा अस्पताल के शौचालय में एक मृत बच्चे को जन्म दिया गया। महिला ने बताया उसकी पुत्री 6 माह पूर्व अर्जुन सिंह नाम के युवक के साथ चली गई थी और 3 दिन बाद लौट कर आई थी। आरोपी की वजह से उसकी पुत्री गर्भवती हुई। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला की तहरीर पर अर्जुन सिंह के खिलाफ धारा 376 व 5 (जे) (II) पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये

0

हरिद्वार (कुलभूषण):  सुशील कुमार, मण्डलायुक्त,  के0एस0 नगन्याल, डीआइजी गढ़वाल, जिलाधिकारी  विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को ऋषिकुल आडिटोरियम में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस जोनल/पुलिस सेक्टर आफिसर की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया।
सुशील कुमार आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हमारे लिये एक उत्सव भी हैं तथा चुनौती भी हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र की प्रथम इकाई है तथा इसमें प्रतियोगिता भी काफी अधिक है, इसीलिये हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक ही चक्र में सम्पन्न होना है, यह भी एक चुनौती है, जिसमें हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर आप ट्रेनिंग के समय अधिक मेहनत कर लेंगे तो चुनाव सम्पन्न कराने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
मण्डलायुक्त ने ब्रीफिंग में कहा कि हमें व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था दोनों को गंभीरता से लेना है। उन्होंने स्थानीय एसएचओ तथा एसडीएम का जिक्र करते हुये कहा कि चुनाव में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव से सम्बन्धित जो भी व्यवस्थायें हैं, उन्हें पहले से ही सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करके रखें ताकि चुनाव के समय कोई भी दिक्कत न आये। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का संगठित प्रयास है तथा इसमें सभी का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि अपना रूट चार्ट देख लें, सारी चीजें अभी से व्यवस्था में ले आयें, अपने गन्तव्य तक समय से पहुंचें तथा निर्भीकता से कार्य करें तथा पूरा प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि आप सभी अनुभवी हैं तथा यह चुनाव भी पूरे शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।
डीआईजी श्री के0एस0 नगन्याल ने ब्रीफिंग मंे कानून-व्यवस्था का उल्लेख करते हुये कहा कि जिस किसी भी क्षेत्र में आपकी तैनाती की गयी है, उसका भ्रमण अच्छी तरह कर लें, वहां की स्थानीयता से वाकिब हो लें तथा वहां की संवेदनशील का अच्छी तरह आकलन करते हुये स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेते हुये, जो भी निरोधात्मक कार्रवाई करनी है, अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सबको तटस्थ भाव से कार्य करना है तथा यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि विगत मार्च माह में आप लोगों ने कुशलतापूर्वक विधान सभा के चुनाव सम्पन्न कराये हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुये अपने-अपने तैनाती स्थलों में एक साथ भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि हर छोटी-छोटी घटना पर नजर रखें तथा उसके सम्बन्ध में सम्बन्धित एसडीएम तथा पुलिस अधिकारी को अवश्य बतायें ताकि समय रहते आवश्यकता पड़ने पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये उचित कदम तुरन्त उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक आप लोगों को जो भी टास्क दिये गये हैं, उन्हें आप लोगों ने काफी कुशलता से सम्पन्न कराया है तथा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को भी आप अच्छी तरह से सम्पन्न करायेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विगत कुछ माह पूर्व आप लोगों ने विधान सभा के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये हैं, लेकिन फिर भी गांवों की पृष्ठभूमि को देखते हुये हमें अपनी रणनीति बनानी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा पुलिस के सेक्टर मजिस्ट्रेट एक साथ भ्रमण करें। उन्होंने यह भी कहा कि आपका चुनाव की तैयारी के प्रति, होम वर्क जितना अच्छा होगा, उतना ही आपको अपने क्षेत्र में कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में विभिन्न प्रलोभनों का भी बोलबाला होता है, इस पर भी कड़ी निगाह रखना सुनिश्चित करें तथा चुनावों को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी भी है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन से धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्रीफिंग में प्रशिक्षु आइएएस  आशीष मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)  पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम  पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर  गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम बृजेश तिवारी, उप जिलाधिकारी  वैभव गुप्ता, डीपीआरओ  अतुल प्रताप सिंह, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी(पं0) आर0आर0 थपलियाल सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।

“हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन”

0

देहरादून, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में दिनांक 15 से 30 सितम्बर, 2022 तक राजभाषा हिन्दी पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार एवं प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्गत आज आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कथाकार, श्री मुकेश नौटियाल को आमंत्रित किया गया। आशुभाषण का विषय ‘उत्तराखंड राज्य की विकास यात्रा के 20 वर्षो में उपलब्धियां एवं चुनौतियों’ तथा ‘विश्वयुद्ध की आहट बढ़ता मानवता के अस्तित्व पर संकट’ दिया गया, हर प्रतिभागी को 03 मिनट का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा श्री मुकेश नौटियाल द्वारा की गई । प्रतियोगिता में रविंद्र कुमार प्रथम, अशोक लालवानी द्वितीय विवेक प्रधान तृतीय रहे । क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव द्वारा पूर्व मे आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में ‘राष्ट्रीय एकता एवं देश के विकास में हिंदी का योगदान’ विषय के परिणाम घोषित किए, सभी हडको कर्मियों ने इन प्रतियोगिताओं में बड़-चड़ कर भाग लिया कर्मचारी वर्ग में धर्मानंद भट्ट प्रथम, रविंद्र द्वितीय एवं वैशाली तृतीय रही। अधिकारी वर्ग में बलराम सिंह चौहान प्रथम, अशोक कुमार लालवानी द्वितीय एवं जगदीश पाठक तृतीय रहे ।
श्री नौटियाल द्वारा राजभाषा हिंदी के विकास पर व्याख्यान दिया तथा अपने साहित्य विषय के गूढ़ विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन राजभाषा नोडल अधिकारी, श्री अशोक कुमार लालवानी एवं नोडल सहायक, श्री शंकर चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।