Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 815

कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में मंत्री रेखा आर्य और सुबोध उनियाल ने किया प्रतिभाग

0

टिहरी, 46वां सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आज दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन के मौके पर मा. खेल, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने से युवा अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने हेतु न्याय पंचायत स्तर पर ही 15 सौ रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। नरेंद्र नगर के खेल मैदान का विस्तारीकरण किया जाएगा। उन्होंने 01 अक्टूबर से आरंभ हो रहे खेल महाकुंभ में छात्र छात्राओं से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने उद्घाटन कार्यक्रम में स्कूलों की कम भागीदारी पर शिक्षा विभाग को ईमानदारी से सहयोग एवं प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य खेल एवं संस्कृति प्रतिभाओं को उभारना है।

उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए अभिभावकों, समाजसेवियों एवं अन्य से युवाओं को खेल की ओर रुझान करने में सहयोग की अपील की। खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा महिला वॉलीबॉल मैच जोकि दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं अल्मोड़ा की टीम के बीच खेला जा रहा है, खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए मैच में प्रतिभाग किया एवं प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद नगर के अध्यक्ष वह मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले के अंतर्गत लगभग दो दर्जन राज्य अंतर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए मेले में सहयोग कर रहे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय गोयल ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, चंबा शिवानी बिष्ट, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ढालवाला मुनीकीरेती रोशन रतूड़ी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शूरवीर भंडारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली, उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पालिका सभासद मौजूद रहे।

मेले के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित झांकी प्रदर्शनी में प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय ढलवाला पहले स्थान पर तथा नरेंद्र नगर के शिशु मंदिर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग में माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी ने पहला तथा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया झांकी प्रदर्शनी के निर्णयको में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ऋतुराज सिंह नेगी, मदनलाल चमोली एवं उप कोषाधिकारी सुरेंद्र थपलियाल शामिल रहे। कल 28 सितम्बर, 2022 को रा.इ.का. नरेंद्रनगर मैदान में बैडमिंटन/कैरम प्रतियोगिता का आयोजन/पुरुष एवं महिला बालीवाल ओपन प्रतियोगिता/फुटबॉल ओपन प्रतियोगिता का शुभारम्भ, रात्रि 08ः00 बजे जनपद के विभिन्न माध्यमिक वर्ग के विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओ के द्वारा प्रतियोगितात्मक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित् किये जायेंगे।

 

उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बहतरीन खेल का किया प्रदर्शन, डीजीपी ने दी शुभकामनाएं

देहरादून, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 7th All India Police Judo Cluster Championship 2022 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया, 19 सितम्बर, 2022 से 24 सितम्बर, 2022 तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित हुई 7th All India Police Judo Cluster Championship 2022 में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कराटे में आरक्षी प्रशान्त मौनी ने रजत, जूडो में उपनिरीक्षक स्नेहा तड़ियाल ने कांस्य, जिम्नास्टिक में मुख्य आरक्षी कृपाल सिंह ने कांस्य, व वुशु में आरक्षी लवीश कुंवर ने कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर सभी खिलाडियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें।

 

सैन्यधाम निर्माण कार्य की कैबिनेट मंत्री जोशी ने ली प्रगति समीक्षा बैठक

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा विधानसभा स्थित कक्ष में सैन्यधाम निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।
मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, हमारा संकल्प है कि 2023 तक सैन्यधाम का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। मंत्री ने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया है कि सैन्यधाम निर्माण क्षेत्र में पेड़ों को काटे जाने का प्रस्ताव दिया गया है जिसपर जिलाधिकारी क्षेत्रवनाधिकारी तथा विभागीय सचिव एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए आगामी 10 दिन के अंदर पेड़ों को पातन आदि का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने का आदेश दिया गया है। मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम क्षेत्र में ही यूपीसीएल द्वारा पावर हाउस बनाया जाना है जिससे क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान हो सकेगा, इसके लिए भी जिलाधिकारी तथा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दीपेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

‘स्वच्छता गौरव सम्मान’ कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों और पी.एम. स्वनिधि के लाभार्थियों का हुआ सम्मान

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सेवा पखवाड़ा 2022 के तहत ‘स्वच्छता गौरव सम्मान’ कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों और पर पी.एम. स्वनिधि के लाभार्थियों एवं निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ’स्वच्छता दूतों’ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी संकल्प शक्ति और प्रयासों ने राज्य में स्वच्छता का एक नया अध्याय लिखा है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत उत्तराखण्ड राज्य ने छह विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने इसके लिए सभी स्वच्छता दूतों, शहरी विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारे स्वच्छता दूत ही स्वच्छता अभियान की धुरी हैं। भारतीय संस्कृति और दर्शन में स्वच्छता हमेशा से सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

स्वच्छता को लेकर समाज में बढ़ी जागरूकता ही वो मूलमंत्र है जिसने स्वच्छता अभियान की सफलता सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा की यह प्रत्येक उत्तराखण्डवासी के लिए गर्व का विषय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में हमारे शहरी क्षेत्र के चार निकायों को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा 1 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता का एक ऐसा महा-अभियान चलाया जा रहा है जिसकी सफलता की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। जब सरकार के प्रयासों में जन-भागीदारी जुड़ती है, तो उन प्रयासों की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। देवभूमि उत्तराखण्ड आस्था का प्रमुख केन्द्र होने के साथ ही पर्यटन प्रदेश भी है।
स्वच्छता और पर्यटन का आपस में गहरा रिश्ता है और जहां स्वच्छता होती है वहां पर्यटन में भी वृद्धि निश्चित होती है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री दुर्गेश लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन का गठन, डॉ. सुनील अग्रवाल संगठन के मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

0

देहरादून, देशभर के विश्व विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की राष्ट्रीय एसोसिएशन का गठन अखिल भारतीय अन एडिट विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के नाम से किया गया एवं एसोसिएशन के मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देहरादून के डा. सुनील अग्रवाल को नियुक्त किया गया |
उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्य उपाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने आज प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न कोर्सों से संबंधित भिन्न-भिन्न एसोसिएशन कार्य कर रही हैं लेकिन सभी कोर्सों से संबंधित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की आवाज को सामूहिक रूप से केंद्र सरकार तक रखने हेतु एक राष्ट्रीय संगठन की आवश्यकता बहुत समय से महसूस की जा रही थी, इस संबंध में विगत 22 जून को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन की रूपरेखा रखी गई लखनऊ में आयोजित उक्त सम्मेलन में 15 विधायक एवं सांसद भी उपस्थित थे उक्त सम्मेलन के उपरांत अखिल भारतीय स्तर पर अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन का गठन किया गया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ के डॉ आरजे सिंह को चुना गया एवं मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देहरादून के डॉक्टर सुनील अग्रवाल को चुना गया |
उक्त जानकारी देते हुए डा. सुनील अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन का गठन अब तक 24 राज्यों में हो चुका है और 24 राज्यों के प्रतिनिधि इस राष्ट्रीय संगठन का हिस्सा है अभी तक विभिन्न प्रदेशों मैं अलग-अलग कोर्सों की एसोसिएशन है कार्य कर रही हैं अब विभिन्न एसोसिएशन की प्रतिनिधि के रूप में यह एक राष्ट्रीय संगठन कार्य करेगा और शीघ्र ही नवंबर माह में एसोसिएशन का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्रीय मंत्री गण भाग लेंगे उसके उपरांत दिसंबर माह में उत्तराखंड में भी एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा अग्रवाल ने बताया एसोसिएशन का गठन का उद्देश्य संपूर्ण देश में शिक्षा के संबंध में एक समान नीति बनाने हेतु सरकार को सुझाव देने के लिए किया गया है इस संबंध में विभिन्न प्रदेशों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं जिनको राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा |
उन्होंने बताया एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि देश की विभिन्न नियामक संस्थाओं में एसोसिएशन के प्रतिनिधि का प्रतिनिधित्व रहे इस संबंध में शीघ्र ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा डॉ अग्रवाल ने बताया शीघ्र ही प्रांतीय एसोसिएशन का पुनर्गठन किया जाएगा और प्रदेश से कुछ अन्य साथियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में समायोजित किया जाएगा |

आक्रोश रैली निकाल की अंकिता के आरोपियों को फांसी देने की मांग

0

ऋषिकेश ,। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर डोईवाला में लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। मंगलवार को कई संगठनों ने आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े पूर्व सैनिकों ने डोईवाला में आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने डोईवाला चौक से लेकर तहसील परिसर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि उत्तराखंड जैसी पवित्र भूमि पर बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बेटियों पर हो रहे अपराध के लिए आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। कहा कि यमकेश्वर में अंकिता भंडारी के साथ घटी घटना ने प्रदेशवासियों को झकझौर दिया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम होगी। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान संगठन सदस्यों ने एसडीएम युक्ता मिश्रा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। मौके पर पूर्व सैनिक कमांडर सोकिन सिंह मठारू, सुनील शर्मा, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रकाश बहुगुणा, बुद्धि प्रसाद शर्मा, जरनेल सिंह, राजपाल सिंह नेगी, हर्ष सिंह रावत, गजेंद्र कठेत,महेंद्र सिंह नेगी, सतेंद्र सिंह, पूरन सिंह, केएस गुसाईं, रमन सिंह, राजेंद्र सिंह, राजीव आदि उपस्थित रहे।
उधर, राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया और तहसीलदार मोहम्मद शादाब के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बारातघर तुनवाला में प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवा दल हेमा पुरोहित के नेतृत्व में अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई व जन आक्रोश रैली निकाल कर रोष प्रकट किया गया। हेमा पुरोहित ने कहा कि अंकिता को न्याय मिलना चाहिए, सरकार को इस ओर पूरा ध्यान देना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में अपणु पहाड़ अपणु संस्कृति मंच के अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित, पार्षद अनिल छेत्री, पूर्व प्रधान मियावाला अमित मौर्या, प्रधान हेमंत चंदौला, हर्ष वर्धन शर्मा, राजेश नौटियाल, ऋषभ, बबिता बिड़ला, रेनू रुहेला, पंकज जोशी, सावित्री थापा, शालिनी चौधरी, खुशबू, आनंद, सरिता चौधरी, भूपेश जोशी, बबिता चौधरी, योगिता बिष्ट, बंटी, क्षितिज, सुनील, मंजू, रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

अंकिता भण्डारी हत्या प्रकरण : एसइईटी ने एक्टिवा एवं ब्लैक कलर की पल्सर मोटरसाइकिल की बरामद

पौड़ी, गढ़वाल के राजस्व पुलिस क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला नम्बर 2, तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रिजॉर्ट में अंकिता भण्डारी की हत्या से सम्बन्धित प्रकरण में एसआईटी प्रभारी सुश्री पी. रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 1/22 से संबंधित ग्रे कलर की एक्टिवा व ब्लैक कलर की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई l इसके अतिरिक्त एसआईटी के द्वारा उपरोक्त प्रकरण में रिजॉर्ट में पूर्व में कार्य कर चुके दंपत्ति व अन्य संबंधित को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है l

 

घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण कर रही एसआईटी

पौड़ी, तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रिजॉर्ट में अंकिता भण्डारी की हत्या से सम्बन्धित प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत सुश्री पी. रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई। विवेचना से सम्बन्धित समस्त विवेचनात्मक कार्यवाही, साक्ष्यों का त्वरित संकलन करने हेतु एसआईटी को लक्ष्मणझूला में कैम्प करने हेतु निर्देशित किया गया है।

एसआईटी प्रभारी द्वारा एसआईटी सदस्यों के साथ मिलकर घटनास्थल पर पंहुचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर लिया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स से प्राप्त करके परिजनों को दिखा दी गई है। घटना स्थल से सभी भौतिक साक्ष्य के साथ सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रानिक साक्ष्य प्राप्त करके गहनता से विश्लेषण कर अध्ययन किया जा रहा है। प्रकरण के मुख्य-मुख्य गवाहों, रिजॉर्ट कार्मिकों से पूछताछ जारी है। फॉरेन्सिक टीम द्वारा पहले ही घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। रिजॉर्ट में घटना के दिन ठहरने वाले गेस्ट की सूची प्राप्त करके गहनता से विवेचना की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने हेतु पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

मेरठ में युवक की गर्दन काटकर निर्मम हत्या, सिर साथ ले गए हत्यारे

0

मेरठ । मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खजूरी में 22 वर्षीय एक युवक की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्यारोपित सिर भी साथ ले गए। मंगलवार सुबह खेत पर चारा लेने गए ग्रामीण तब जानकारी हुई। पुलिस ने शव मर्चरी के लिए भेज दिया। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
अचानक लापता हो गया था अमन
यहां खजूरी निवासी धीरेंद्र उर्फ भगतजी के चार बेटी और दो लडक़ों में अमन उर्फ दीपक सबसे छोटा था। दो दिन पूर्व अमन नौकर के साथ खेत पर चारा लेने गया था। हालांकि वह कुछ समय देर वापस आ गया लेकिन उसके बाद अचानक गायब हो गया। स्वजन ने आसपास खोजा भी लेकिन सुराग नहीं लगा।
खून की बूंदों से खोजा शव
मंगलवार सुबह करीब सात बजे गांव के ही मुनकाद अपने भाई के साथ खेत पर चारा लेने गया था। जैसे ही वह वहां पहुंचे तो चकरोड में खून देख कर रुक गए। खून की बूंदे देखकर पीछा किया तो 20 मीटर दूर गन्ने के खेत में गर्दन कटा युवक का शव मिला।
फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
इस बीच ग्रामीणों का जमवाड़ा लग गया और धीरेंद्र भी बड़े बेटे निखिल के साथ पहुंच गए और बेल्ट व हाथ के निशान को देखकर अमन के रूप में पहचान की। मौके पर थाना प्रभारी सुचिता सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गई। अमन के सिर को तलाश किया। इस बीच फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और साक्ष्य जुटाए।
एसपी देहात ने दिए निर्देश
पुलिस ने गर्दन विहीन शव को मर्चरी के लिए भेज दिया। एसपी देहात केशव मिश्रा भी पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मृतक के पिता ने रंजिश होने की बात को नकार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए पाक आतंकी की हुई पहचान

0

श्रीनगर ।  दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए एक आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद संगठन के पाकिस्तानी सदस्य के रूप में की गई है। इस बात की जानकारी सेना के अधिकारियों ने मंगलवार को दी। अधिकारियों के मुताबिक, अबू हुरेर्राह सोमवार को वेलबटापुरा गांव में हुई मुठभेड़ में मारा गया। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर गांव में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था।
सुरक्षा बलों द्वारा गांव में घरों के संदिग्ध समूहों के चारों ओर त्वरित घेराबंदी स्थापित की गई थी। एक घर में एक से दो आतंकवादियों की मौजूदगी का संदेह होने पर, सुरक्षा बलों ने आसपास के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर निकालना शुरू कर दिया। जैसा कि पहले के अभियानों में भी देखा गया है, आतंकवादियों ने भागने के अवसर का फायदा उठाने की उम्मीद में नागरिकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। नागरिक जीवन के लिए खतरे को भांपते हुए और व्यक्तिगत सुरक्षा की अवहेलना करते हुए, सैनिकों ने निकासी प्रक्रिया को तेज कर दिया, साथ ही आतंकवादी को मार गिराया।
सेना ने कहा कि, नागरिकों को बचाने और उन्हें गोलाबारी क्षेत्र से बाहर निकालने का प्रयास करते हुए, एक अधिकारी को बंदूक की गोली लगी और उसे 92 बेस अस्पताल, श्रीनगर ले जाया गया। दो नागरिकों को भी चोटें आईं, जब उन्हें ग्रेनेड फेंककर आतंकवादी ने निशाना बनाया। इनमें से एक को 92 बेस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। लक्षित घर के आसपास कोई नागरिक उपस्थिति नहीं होने की सकारात्मक पुष्टि पर, सेना ने आतंकवादी को बेअसर करने के लिए एक अभियान चलाया।
आतंकवादी को बाद में बेअसर कर दिया गया और जेकेपी द्वारा पाकिस्तान के निवासी अबू हुर्राह और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के कट्टर सदस्य के रूप में पहचाना गया। सेना ने कहा, एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्टल, ग्रेनेड और अन्य जंगी सामान बरामद किए गए हैं।

देश भर के संस्कृत विद्वानो ने किया संस्कृत भाषा की भूमिका पर चिन्तन

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) भारत सरकार की केंद्रीय भारतीय भाषा समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली आईआईटी के विश्वकर्मा भवन में किया गया। कार्यशाला में देशभर के अनेक संस्कृत विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भाग लिया। भारतीय भाषाओं पर विमर्श की शुरुआत केंद्रीय भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष चमू कृष्ण शास्त्री ने की। उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं के विकास में संस्कृत भाषा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैएसभी भाषाओं में प्राय 70 प्रतिशत समावेश संस्कृत का होने के बावजूद भी भाषाओं के माध्यम से संस्कृत की उपेक्षा हो रही है। राजभाषा में संस्कृत का प्रभाव कैसे सुरक्षित रहे इस पर चिंतन की आवश्यकता है।
केंद्रीय भारतीय भाषा समिति की बैठक से लौटे उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेशचंद्र शास्त्री ने बताया कि भारतीय भाषा समिति की कार्ययोजना के साथ इस परिप्रेक्ष्य में देशभर के संस्कृत विश्वविद्यालयों संस्कृत भारती के सहयोग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणालियों के संवर्धन में अग्रणी भूमिका निभाने का यह उचित समय है।भारतीय भाषाओं के विकास में संस्कृत भाषा की क्या भूमिका निर्धारित हो इस पर गंभीरता से कार्यशाला में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा नए शब्दों का इस्तेमाल मीडिया जगत में प्राय होता है इसके लिए एक शब्दावली तैयार हो। जिससे कि विश्वविद्यालयों में मीडिया पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले रहे मीडिया के प्रशिक्षु छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। डिजीटल शिक्षा एवं चुनौतियाँ पर भी विस्तार से विमर्श हुआ।

 

संस्कृति बचेगी तभी पर्यटन का विकास होगा- अवधेश सिंह

0

हरिद्वार (कुलभूषण) विष्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विष्व पर्यटन संगठन द्वारा निर्धारित थीम रिथिंकिंग टूरिज्म (पर्यटन पर पुनर्विचार) पर पर्यटन विभाग हरिद्वार के तत्वावधान एवं होटल धर्मषाला ट्रेवल एसोसिएषन के सहयोग से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में उत्तराखंड मे ंपर्यटन विकास की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट अवधेष सिंह, डिप्टी कलेक्टर नूपुर वर्मा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र पल्लवी गुप्ता क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी सुरेष सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी सुरेष सिंह यादव ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड एवं हरिद्वार अपनी अध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्ता के कारण विष्व भर में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है।
नगर मजिस्ट्रेट अवधेष सिंह ने विष्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाए ंदेते हुए कहा कि जब संस्कृति बचेगी तभी पर्यटन विकास होगा और हमारी सामाजिक आर्थिक विरासत का संवर्धन संभव हो सकेगा।उन्होंने कहा की विष्व में सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक एकता के लिए विष्व पर्यटन दिवस की शुरुआत 27 सितंबर 1980 को हुई थी।हम सभी को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रषासन और पर्यटन से जुड़ी सभी संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा।
विष्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों मे ंपेंटिंग एवं निबन्धन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक आषीष कुमार गढ़वाल मण्डल के प्रबन्धक सुनील मैठाणी किरण भटनागर मनोज कुमार तोमर तीरथ सिंह गम्भीर सिंह कोहली ट्रेवल एसोसिएषन के अध्यक्ष उमेष पालीवाल अखिलेष चौहान, गोपाल शर्मा आदित्य खन्ना आदि उपस्थितरहे।

टीम इंडिया लीजेंड्स की फ्रेंचाइजी ओनर निकी दास को देहरादून शहर ने मंत्रमुग्ध किया

0

देहरादून- टीम इंडिया लीजेंड्स, की फ्रेंचाइजी ओनर निकी दास मनोरंजन, फैशन और खेल के क्षेत्र में एक मजबूत स्व-निर्मित व्यक्तित्व है। उनके रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ टी २0 क्रिकेट लीग के दूसरे सीज़न में उनका जुड़ाव सड़कों पर उनके व्यवहार के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को प्रभावित करना है। इसके पीछे उनका उद्देश्य यही है की दुनिया भर में खेल और मनोरंजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना जाये।

’जब उन्होंने इस मुहिम की शुरुवात की और कहा’,“ क्रिकेट के टूर्नामेंट के दौरान हमारे कुछ मैच देहरादून में थे और इस पूरे टूर्नामेंट में देहरादून मेरा पसंदीदा शहर रहा है। देहरादून के लोग कितने सुसंस्कृत हैं, यहा का वातावरण कितना शुद्ध है। मुझे अच्छा खाना और शांत स्थानों से प्यार है। यहां के लोग सड़क सुरक्षा के महत्व को समझते है और इसका सक्ति से पालन भी करते हैं।

“मै अपने आपको रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़, सीज़न २ के रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हुं। मेरे मन में खेलों के प्रति बहुत सम्मान है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से, हम लोगों को यह संदेश देना चाहते है कि, लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सक्तीसे करना चाहिए।“
इस जबरदस्त टीम का मार्गदर्शन महान कप्तान सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में हो रहा है और उनकी टीम में क्रिकेट के दिग्गज शामिल हैं जैसे – युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

इस लीग का महत्वपूर्ण उद्देश्य है देश में सामाजिक बदलाव लाना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के नजरिए को बदलना है। क्योकि क्रिकेट भारत देश में सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला खेल है और ऐसे दिग्गज क्रिकेटरों को लोग अपना आदर्श मानते है, यह लीग लोगों के व्यवहार और उनकी मानसिकता को प्रभावित करने के लिये एक बडे मंच के रूप में काम करेगी।

सड़क सुरक्षा क्यों? इस सवाल का कारण यह है कि भारतीय सडक कि तुलना यूरोपीय देशों से कि जाति है और देखा जाये तो अनुमानित आकडे कहते है कि भारत में हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसें में होती है। यह विषय अधिक चिंताजनक है कि विश्व अनुसंधान संस्थान के अनुसार, यह देखा गया है कि २030 तक, हर साल सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या २.२ मिलियन तक पहुंच जाएगी और ५0 प्रतिशत भारतीय होंगे।

हमारे देश में सड़क हादसों में हर साल करीब १५0000 लोगों की मौत होती है और ४५0000 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं। तो आइए सुरक्षित ड्राइविंग और मजेदार क्रिकेट के साथ जीवन के सफर पर चलते हैं और उसका आनंद लेते है।

 

क्रिएटिव हब की ‘डांडिया नाईट’ एक अक्टूबर को, दिल्ली के नवाब साहब का डीजे बैंड मचाएगा धूम

0

महिलाओं की फिटनेस का ध्यान रखते हुए पावर गरबा फिटनेस राउंड का होगा विशेष आयोजन

देहरादून, शारदीय नवरात्रि पर ‘द क्रिएटिव हब’ की और से एक अक्टूबर को कैनाल रोड स्थित लकसूरिया फार्म बाई सॉलिटियर में बारहवी डांडिया नाईट विद गरबा रास का आयोजन मेफेयर हाइलैंड के सहयोग से किया जा रहा हैं। इस मौके पर महिलाओं की फिटनेस का ध्यान रखते हुए पावर गरबा फिटनेस राउंड का विशेष आयोजन होगा। साथ ही दिल्ली के नवाब साहब का डीजे बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित होटल सोलिटेयर में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्रिएटिव हब की डायरेक्टर मीतू बंसल ने ये जानकारी दी। इस मौके पर मीतू ने बताया कि महिलाए अक्सर अपने स्वस्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती हैं, ऐसे में इस बार गरबा के साथ फिटनेस को जोड़ा गया हैं। इस आयोजन में इंस्ट्रक्टर वैशाली चौहान महिलाओं को पावर गरबा फिटनेस के माध्यम से स्वस्थ रहने के टिप्स देंगी। कार्यक्रम की शुरुआत माता की आरती से होगी। इसके बाद डांडिया और गरबा का ट्रेडिशनल राउंड होगा। इसके पश्चात् महिलाओं के लिए पावर गरबा राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली के नवाब साहब के डीजे बैंड के माध्यम से अलग-अलग प्रस्तुतिया होंगी। मीतू बंसल ने ये भी बताया की हमारी और से इवेंट और वेडिंग के सभी काम किये जाते हैं. हिमालयन ट्री और मेटल आर्ट इस आयोजन के विशेष सहयोगी रहेंगे। राजस्थानी और गुजराती फ़ूड स्टॉल भी डांडिया नाईट में विशेष रहेंगे। पत्रकार वार्ता में होटल सोलिटेयर के ओनर ऋषि बंसल, लीड कोरियोग्राफर मीनाक्षी, कॉर्डिनेटर योगेंद्र कुमार और मेफेयर हाइलैंड से भानु प्रिया आदि उपस्थित थे।