Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 806

पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 : मतगणना कार्य को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

0

हरिद्वार,(कुलभूषण) जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत बुधवार को प्रातः ही कैम्प कार्यालय रोशनाबाद से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के मत गणना कार्य को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पूरे जनपद के निरीक्षण पर निकले।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम विकासखण्ड बहादराबाद के राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज परिसर रोहालकी किशनपुर पहुंचे, जहां त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के मत गणना के लिये 80 टेबल लगाई गयी थीं, वे एक-एक करके सभी टेबलों पर पहुंचे, जिनमें मतगणना की प्रक्रिया का कार्य उत्तरोत्तर गति से चल रहा था। यहां की मत गणना का कार्य तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये वे सीधे राघोमल नेशनल इण्डस्ट्रियल इण्टर कॉलेज, भगवानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मतगणना की व्यवस्थाओं को जांचा और परखा तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता के तहत धारा-144 के अन्तर्गत किसी को भी विजय जुलूस आदि निकालने की इजाजत नहीं है। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भगवानपुर से निरीक्षण करते हुये रूड़की के कन्हैया लाल डीएबी इण्टर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने मतगणना की प्रगति के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली तथा उन्हें दिशा-निर्देश दिये। इसके पश्चात वे यहां से रवाना होते हुये कृषि उत्पादन मण्डी समिति मंगलौर पहुंचे, जहां नारसन ब्लॉक की मतगणना चल रही थी। यहां भी उन्होंने पूरे हॉल में चल रही मतगणना प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत कृषि उत्पादन मण्डी समिति से होते हुये भगवान शंकर इण्टर कॉलेज पहुंचे, जहां खानपुर ब्लॉक की मतगणना का कार्य चल रहा था। उन्होंने यहां अधिकारियों से कितने राउण्ड की मतगणना हो गयी है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हासिल की। वे यहां से केबी इण्टर कॉलेज लक्सर पहुंचे, यहां भी उन्होंने मतगणना की प्रक्रियाओं तथा व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करते हुये अधिकारियों को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता से मतगणना कार्य दु्रतगति से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये तथा सभी विकास खण्डों में मतगणना की प्रक्रिया शान्तिपूर्वक व सुचारू रूप से संचालित होने पर सन्तोष व्यक्त किया।
भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पीएल शाह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ल, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम भगवानपुर श्री वैभव गुप्ता, सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, एसपी देहात श्री प्रमेन्द्र डोभाल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, समाज कल्याण अधिकारी श्री टीआर मलेठा, जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी श्री सुदेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।

मालिक की गालियों से गुस्साया नौकर, चाकू से गला रेतकर ली जान; 15 दिन पहले ही मिली थी नौकरी

0

गुरुग्राम(पीटीआई), गुरुग्राम में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के आरोप में उसके नौकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नौकर को करीब 15 दिन पहले की काम पर रखा गया था। पुलिस ने सोहना सदर थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान कानपुर के रहने वाले पवन उर्फ ​​छोटू (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया है कि मृतक नशे की हालत में था और उसे गालियां दे रहा था, इसलिए गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी।

दो सप्ताल पहले की पवन को काम पर रखा था

मृतक का नाम सतीश यादव (42) था, जो पेश से किसान था और सोहना के वार्ड 10 में रहता था। उसका गांव जाखोपुर के पास एक खेत था और उसने लगभग दो सप्ताह पहले पवन को उसकी देखभाल के लिए काम पर रखा था।

घटना शनिवार रात की है, जब सतीश यादव अपने खेत में शराब पी रहा था और पवन उसकी सेवा कर रहा था। आधी रात के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में नौकर ने चाकू लेकर सतीश का गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

खून से लथपथ हालत में खेत में पड़ा मिला शव

पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह सतीश यादव का शव उनके परिवार वालों को खून से लथपथ हालत में खेत में पड़ा मिला। परजिनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई संदीप यादव की शिकायत पर सोहना सदर थाने में नौकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

सोहना सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर जय सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने खुलासा किया कि उसने सतीश यादव की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने उसे गाली दी थी। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं और जल्द ही उसे अदालत में पेश करेंगे।

वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन, बोले- अंकिता को इंसाफ, बेरोजगारों को मिले रोजगार

0

देहरादून, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एसएफआई और विभिन्न संघठनों के लोगों, छात्रों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर राजपुर रोड स्थित माकपा कार्यालय से सचिवालय कूच किया। इस दौरान सभी ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की। इसके अलावा राज्य के अन्य मुद्दों को भी उठाया गया। इस दौरान वक्ताओं में सदस्य केंद्रीय कमेटी विजु कृष्णन, सचिव उत्तराखंड राज्य कमेटी राजेन्द्र नेगी, अखिल भारतीय संयुक्त सचिव खेत मजदूर यूनियन विक्रम सिंह आदि ने अपने विचार रखे। भोजन माता संगठन भी प्रदर्शन में शामिल रहा।

एबीवीपी का डीएम आफिस के बाहर प्रदर्शन

देहरादून, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएवी में आंतरिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्राचार्य को हटाने की मांग की। साथ ही 23 सितंबर को कैफे में नकल करवा रही शिक्षिका के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

परिषद की ओर से अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया। महानगर मंत्री करन घाघट ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पूर्व आंतरिक परीक्षा में धांधली का खुलासा किया था। लेकिन उसमें ये सामने आया था कि आरोपी शिक्षिका के साथ ही कालेज के अन्य स्टाफ की भी इसमें भूमिका हो सकती है। लेकिन इसकी जांच नहीं की गई ना ही शिक्षिका पर कानूनी कार्रवाई हुई। जिसमें प्राचार्य की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में प्राचार्य को निलंबित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने में विभाग सयोंजक अनिता रांगड़, जिला सयोंजक चन्दन नेगी, जिला सहसयोंजक किरन कठायत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीषा राणा, गौरव तोमर, दयाल बिष्ट, चेतना चौहान, अभिजीत, सुजीत सिंह, नगर मंत्री अमन जोशी, नवदीप राणा, यशप्रताप बिष्ट, प्रियांशु, मनीष, कंचन पंवार और अमन पन्त आदि उपस्थित रहे।

पिथौरागढ़ में भूस्खलन से हुआ मार्ग अवरुद्ध : SDRF ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित मार्ग से कराया पार

0

पिथौरागढ़, जनपद में भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते लोग वहां फंस गए, जिसके बाद DDMO पिथौरागढ़ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलवे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोग फंस गए है, जिन्हें सुरक्षित मार्ग पार कराए जाने हेतु SDRF की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल के साथ रेस्क्यू उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया, जहाँ मुख्य मार्ग मलबा आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था तथा पार करने के लिए भी अत्यधिक दुर्गम हो चुका था |

SDRF टीम द्वारा वैकल्पिक रास्ते का चयन करते हुए वहाँ फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धीरे-धीरे सुरक्षित मार्ग पार कराकर गन्तव्य हेतु भेजा गया।

नियमों की अनदेखी करने और कानून का पालन नहीं करने पर होटल को संयुक्त टीम ने किया सील

0

मसूरी, नियमों की अनदेखी करने और कानून का पालन नहीं करने पर संयुक्त टीम ने शहर में एक होटल को सील किया। इसके साथ ही कई अन्य का लाइसेंस निरस्त कर जुर्माना लगाया।मंगलवार को एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में पर्यटन विभाग, एमडीडीए, नगर पालिका मसूरी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की संयुक्त टीम ने होटलों, स्पा सेंटर, रिसार्ट तथा शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। बड़ा मोड़ स्थित होटल इंडिया को पूर्णत: सील किया गया |

होटल प्रतीक्षा के चार कमरे सीज कर बीस हजार का जुर्माना लगाया गया। होटल सालिटेयर प्लाजा पर 1,90,000 लाख का जुर्माना, लंढौर स्थित होटल आशीर्वाद के ऊपर की दो मंजिल, जिसमें दस कमरे व एक स्वीमिंग पूल बना है, को सीज कर दस हजार जुर्माना, होटल वेस्टर्न काटेज का लाइसेंस निरस्त कर दस हजार का जुर्माना लगायात्र।
होटल शिवालिक पर 1,24,000 लाख जुर्माना, संजय जैन होम स्टे का लाइसेंस निरस्त व दस हजार जुर्माना, होटल अमर ग्रांट का लाइसेंस निरस्त व दस हजार जुर्माना, जायसवाल होम स्टे का लाइसेंस निरस्त व दस हजार जुर्माना लगाया गया।

इसके साथ ही लंढौर स्थित वाइन शाप के निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर 15 हजार जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधिनियम धारा 83 में चार चालन किए गए और 40,000 जुर्माना लगाया गया। टीम में अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, एमडीडीए के अवर अभियंता मनवीर सिंह पंवार, नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान आदि शामिल रहे।

जांच के रुपये अपने खाते में डलवा रहे कर्मचारी

देहरादून, दून मेडिकल कालेज अस्पताल की केंद्रीय लैब में कर्मचारी खून की जांच का पैसा अपने खातों में डलवा रहे हैं। ऐसा एक मामला सामने आया है। जिसपर लैब प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है।

लैब प्रभारी डा. शशि उप्रेती ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि गुरुवार को एक मरीज विद्या ने आनलाइन भुगतान के लिए बिलिंग काउंटर पर संपर्क किया। उनके पास नकदी नहीं होने पर उन्होंने गूगल पे करने को कहा, पर अस्पताल में ऐसी व्यवस्था नहीं है। पता चला कि एक महिला कर्मचारी ने 1300 रुपये अपने खाते पर आनलाइन ट्रांसफर करा दिए।

किसी से भी अपने खाते रुपये लेना गलत बात

एक कर्मचारी का नंबर भी रिपोर्ट लेने के लिए दिया गया, लेकिन बिल नहीं कटवाया गया। बताया कि अफसरों को जानकारी पर कर्मचारियों ने उक्त मरीज को फोन कर बुलाया और अगले दिन बिल कटवाया। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड बिलिंग की व्यवस्था है। किसी से भी अपने खाते रुपये लेना गलत बात है। पीओसीटी के अफसरों ने बताया कि दोनों कर्मचारी हटा दिए हैं। उधर, पूर्व में भी इस तरह के कार्य किए जाने की बात सामने आई है। वहीं अस्पताल में आनलाइन पेमेंट की व्यवस्था शुरू करने की मांग मरीज करते रहे हैं। इस ओर पहल न होने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड : अभद्र टिप्पणी करने को लेकर गुस्साएं लोगों ने हरिद्वार- देहरादून हाइवे पर लगाया जाम

0

देहरादून, अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विपिन कर्णवाल की ओर से इंटरनेट मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर नाराज स्थानीय नागरिकों ने दूसरे दिन भी रायवाला थाने के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्‍होंने इस मामले में सख्‍त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शकारियों ने हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर जाम लगा दिया है। पुलिस प्रदर्शकारियों से बात कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। हालांक‍ि प्रदर्शनकार‍ियों का कहना है क‍ि इस तरह की मामले में शीघ्र कार्रवाई होनी चाह‍िए |
बीते मंगलवार को रायवाला निवासी विपिन कर्णवाल ने इंटरनेट मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में गुस्सा है।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। उनका आरोप था कि दो दिन बाद भी पुलिस ने अब तक विपिन कर्णवाल पर कोई कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने विपिन के रायवाला स्थित होटल व रिजार्ट की जांच की मांग भी की।

तबादलों के नियम बदलकर सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी राहत, जानिए नये नियमों से कैसे होंगे तबादले

0

देहरादून, उत्तराखंड की धामी सरकार ने तबादलों के नियम बदलकल कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। राज्य में परिवहन, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, सिंचाई, वित्त, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास एवं सेवायोजन, पशुपालन विभागों में तबादलों में छूट दी गई है। एक नजर मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु की अध्यक्षता में गठित हुई समिति की बैठक में किन फैसलों पर लगी मुहर।

मुख्य सचिव डा. एसएस संधु की अध्यक्षता में गठिति समित की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। सबसे अहम फैसला वार्षिक स्थानांतरण की धारा 27 के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाई के चलते यह निर्णय लिया गया। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इस संबध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देने वाले शिक्षकों को अनिवार्य तबादलों से छूट देने के प्रस्ताव दिया था। ऐसे शिक्षकों को एक वर्ष के लिए छूट दे दी है। बशर्ते ऐसे शिक्षकों के खिलाफ प्रशासनिक आधार पर इस अवधि में कोई कारवाई न हो। समिति ने राज्य कर के सभी जिला मुख्यालयों को सुगम में रखने की मंजूरी दी है। इनमें स्थानांतरण के मानक भी तय कर दिए हैं। एक जिले में पांच वर्ष अथवा एक पद पर लगातार तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले अफसर व कर्मचारी स्थानांतरण के पात्र माने जाएंगे। अलबत्ता, राज्य प्रतिनिधि मुख्यालय व हाईकोर्ट में तैनाती की अवधि की गणना से छूट दी जाएगी। सचल दल में तैनाती के 270 दिन बाद तबादलों के दायरे में आएंगे।

आरटीओ, एआरटीओ, परिवहन कर अधिकारी और आरआई (टैक्निकल) संवर्ग में पदों की संख्या कम होने पर इनका तबादला विभागीय नियमावली के आधार पर किया जाएगा। सुगम में तीन वर्ष अथवा पूरे सेवाकाल में आठ वर्ष जो अफसर तैनात रहे हैं, वहीं, तबादले की जद में आएंगे। इसी तरह इन संवर्गों में दुर्गम में दो वर्ष की सेवा पर तबादले का लाभ दिया जाएगा। वहीं मिनिस्टीरियल कर्मचारियों को राहत नहीं दी गई है, ये कर्मचारी स्थानांतरण एक्ट के ही दायरे में आएंगे।

पीएमएस संवर्ग के विशेषज्ञों चिकित्सकों के साथ ही प्रशासनिक पदों पर तैनात निदेशक, अपर निदेशक और संयुक्त निदेशकों को भी अनिवार्य तबादलों में एक वर्ष के लिए छूट मिली है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में संकाय सदस्यों की तैनाती के संबंध में धारा 27 के तहत छूट का प्रावधान देने को अलग से प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

अंकिता के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी,

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिवंगत अंकिता भण्डारी के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अधिकारियों को इसके लिये निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में मंत्री रेखा आर्य और सुबोध उनियाल ने किया प्रतिभाग

0

टिहरी, 46वां सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आज दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन के मौके पर मा. खेल, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने से युवा अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने हेतु न्याय पंचायत स्तर पर ही 15 सौ रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। नरेंद्र नगर के खेल मैदान का विस्तारीकरण किया जाएगा। उन्होंने 01 अक्टूबर से आरंभ हो रहे खेल महाकुंभ में छात्र छात्राओं से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने उद्घाटन कार्यक्रम में स्कूलों की कम भागीदारी पर शिक्षा विभाग को ईमानदारी से सहयोग एवं प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य खेल एवं संस्कृति प्रतिभाओं को उभारना है।

उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए अभिभावकों, समाजसेवियों एवं अन्य से युवाओं को खेल की ओर रुझान करने में सहयोग की अपील की। खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा महिला वॉलीबॉल मैच जोकि दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं अल्मोड़ा की टीम के बीच खेला जा रहा है, खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए मैच में प्रतिभाग किया एवं प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद नगर के अध्यक्ष वह मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले के अंतर्गत लगभग दो दर्जन राज्य अंतर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए मेले में सहयोग कर रहे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय गोयल ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, चंबा शिवानी बिष्ट, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ढालवाला मुनीकीरेती रोशन रतूड़ी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शूरवीर भंडारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली, उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पालिका सभासद मौजूद रहे।

मेले के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित झांकी प्रदर्शनी में प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय ढलवाला पहले स्थान पर तथा नरेंद्र नगर के शिशु मंदिर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग में माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी ने पहला तथा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया झांकी प्रदर्शनी के निर्णयको में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ऋतुराज सिंह नेगी, मदनलाल चमोली एवं उप कोषाधिकारी सुरेंद्र थपलियाल शामिल रहे। कल 28 सितम्बर, 2022 को रा.इ.का. नरेंद्रनगर मैदान में बैडमिंटन/कैरम प्रतियोगिता का आयोजन/पुरुष एवं महिला बालीवाल ओपन प्रतियोगिता/फुटबॉल ओपन प्रतियोगिता का शुभारम्भ, रात्रि 08ः00 बजे जनपद के विभिन्न माध्यमिक वर्ग के विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओ के द्वारा प्रतियोगितात्मक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित् किये जायेंगे।

 

उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बहतरीन खेल का किया प्रदर्शन, डीजीपी ने दी शुभकामनाएं

देहरादून, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 7th All India Police Judo Cluster Championship 2022 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया, 19 सितम्बर, 2022 से 24 सितम्बर, 2022 तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित हुई 7th All India Police Judo Cluster Championship 2022 में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कराटे में आरक्षी प्रशान्त मौनी ने रजत, जूडो में उपनिरीक्षक स्नेहा तड़ियाल ने कांस्य, जिम्नास्टिक में मुख्य आरक्षी कृपाल सिंह ने कांस्य, व वुशु में आरक्षी लवीश कुंवर ने कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर सभी खिलाडियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें।

 

सैन्यधाम निर्माण कार्य की कैबिनेट मंत्री जोशी ने ली प्रगति समीक्षा बैठक

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा विधानसभा स्थित कक्ष में सैन्यधाम निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।
मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, हमारा संकल्प है कि 2023 तक सैन्यधाम का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। मंत्री ने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया है कि सैन्यधाम निर्माण क्षेत्र में पेड़ों को काटे जाने का प्रस्ताव दिया गया है जिसपर जिलाधिकारी क्षेत्रवनाधिकारी तथा विभागीय सचिव एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए आगामी 10 दिन के अंदर पेड़ों को पातन आदि का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने का आदेश दिया गया है। मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम क्षेत्र में ही यूपीसीएल द्वारा पावर हाउस बनाया जाना है जिससे क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान हो सकेगा, इसके लिए भी जिलाधिकारी तथा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दीपेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

‘स्वच्छता गौरव सम्मान’ कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों और पी.एम. स्वनिधि के लाभार्थियों का हुआ सम्मान

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सेवा पखवाड़ा 2022 के तहत ‘स्वच्छता गौरव सम्मान’ कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों और पर पी.एम. स्वनिधि के लाभार्थियों एवं निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ’स्वच्छता दूतों’ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी संकल्प शक्ति और प्रयासों ने राज्य में स्वच्छता का एक नया अध्याय लिखा है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत उत्तराखण्ड राज्य ने छह विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने इसके लिए सभी स्वच्छता दूतों, शहरी विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारे स्वच्छता दूत ही स्वच्छता अभियान की धुरी हैं। भारतीय संस्कृति और दर्शन में स्वच्छता हमेशा से सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

स्वच्छता को लेकर समाज में बढ़ी जागरूकता ही वो मूलमंत्र है जिसने स्वच्छता अभियान की सफलता सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा की यह प्रत्येक उत्तराखण्डवासी के लिए गर्व का विषय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में हमारे शहरी क्षेत्र के चार निकायों को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा 1 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता का एक ऐसा महा-अभियान चलाया जा रहा है जिसकी सफलता की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। जब सरकार के प्रयासों में जन-भागीदारी जुड़ती है, तो उन प्रयासों की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। देवभूमि उत्तराखण्ड आस्था का प्रमुख केन्द्र होने के साथ ही पर्यटन प्रदेश भी है।
स्वच्छता और पर्यटन का आपस में गहरा रिश्ता है और जहां स्वच्छता होती है वहां पर्यटन में भी वृद्धि निश्चित होती है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री दुर्गेश लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।