Sunday, April 28, 2024
HomeStatesUttarakhandपंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 : मतगणना कार्य को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के...

पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 : मतगणना कार्य को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हरिद्वार,(कुलभूषण) जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत बुधवार को प्रातः ही कैम्प कार्यालय रोशनाबाद से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के मत गणना कार्य को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पूरे जनपद के निरीक्षण पर निकले।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम विकासखण्ड बहादराबाद के राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज परिसर रोहालकी किशनपुर पहुंचे, जहां त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के मत गणना के लिये 80 टेबल लगाई गयी थीं, वे एक-एक करके सभी टेबलों पर पहुंचे, जिनमें मतगणना की प्रक्रिया का कार्य उत्तरोत्तर गति से चल रहा था। यहां की मत गणना का कार्य तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये वे सीधे राघोमल नेशनल इण्डस्ट्रियल इण्टर कॉलेज, भगवानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मतगणना की व्यवस्थाओं को जांचा और परखा तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता के तहत धारा-144 के अन्तर्गत किसी को भी विजय जुलूस आदि निकालने की इजाजत नहीं है। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भगवानपुर से निरीक्षण करते हुये रूड़की के कन्हैया लाल डीएबी इण्टर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने मतगणना की प्रगति के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली तथा उन्हें दिशा-निर्देश दिये। इसके पश्चात वे यहां से रवाना होते हुये कृषि उत्पादन मण्डी समिति मंगलौर पहुंचे, जहां नारसन ब्लॉक की मतगणना चल रही थी। यहां भी उन्होंने पूरे हॉल में चल रही मतगणना प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत कृषि उत्पादन मण्डी समिति से होते हुये भगवान शंकर इण्टर कॉलेज पहुंचे, जहां खानपुर ब्लॉक की मतगणना का कार्य चल रहा था। उन्होंने यहां अधिकारियों से कितने राउण्ड की मतगणना हो गयी है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हासिल की। वे यहां से केबी इण्टर कॉलेज लक्सर पहुंचे, यहां भी उन्होंने मतगणना की प्रक्रियाओं तथा व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करते हुये अधिकारियों को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता से मतगणना कार्य दु्रतगति से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये तथा सभी विकास खण्डों में मतगणना की प्रक्रिया शान्तिपूर्वक व सुचारू रूप से संचालित होने पर सन्तोष व्यक्त किया।
भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पीएल शाह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ल, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम भगवानपुर श्री वैभव गुप्ता, सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, एसपी देहात श्री प्रमेन्द्र डोभाल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, समाज कल्याण अधिकारी श्री टीआर मलेठा, जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी श्री सुदेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments