Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 804

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में हिंदी पखवाड़ा धूमधाम से संपन्न

0

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण आज धूमधाम से सम्पन्न हुआ ! 14 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाड़े के तहत विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें हिंदी प्रश्नोंत्तरी, नारा लेखन, सुलेख, निबंध लेखन, कवि सम्मेलन और सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता प्रमुखतया रही , इन प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग !
हिंदी दिवस के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्या बसंती खम्पा ने पुरस्कृत किया ! दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में ईशान थापा, तनुजा रावत, सार्थक थापा, मिमांशा ठाकुर, सुहानी, महक नेगी, प्रिया पांडे आदि को पुरस्कृत किया गया, कनिष्क वर्ग में सोनम, आर्य त्रिपाठी, माधव भट्ट, दिव्या आदि को पुरस्कृत किया गया , प्राथमिक विभाग के 30 बच्चों को पुरस्कार मिले !May be an image of 9 people, people standing and outdoors
विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मचारियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें, वर्षा खत्री, विदुषी नैथानी, वी के सिंह अनु थपलियाल योगेश कुमार तथा हरेंद्र मल्लिक को पुरस्कृत किया गया l प्राचार्य बसंती खम्पा ने सभी बच्चों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए हिंदी की महत्ता समझाई , इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मदन कुमार को केंद्रीय विद्यालय में 36 वर्ष सेवा देने पर सेवानिवृत्त होने पर संमानित किया गया! धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की प्रभारी सीमा श्रीवास्तव ने दिया ! हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह अवसर पर प्रमोद कुमार थपलियाल, अनुजा शर्मा, एम एस रावत, मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल विनिता कोठारी , अन्नू थपलियाल, राना कादिर , उर्मिला बामरु डी एम लखेड़ा आदि शिक्षक उपस्थित थे

मुख्यमंत्री धामी अंकिता के घर पहुंचे, माता-पिता से की मुलाकात

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अंकिता भंडारी के परिजनों को ढांढस बंधाने पौड़ी पहुंचे।इस दौरान उन्होंने अंकिता के परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 30 सिंतबर को अंकिता के घर पहुंचे और उनके माता-पिता मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता पिता को आश्वासन दिया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी | उन्होंने कहा कि आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा।

अशनाडी के पास देखते ही देखते धस गई पूरी सड़क, बड़ा हिस्सा खाई में समाया

0

देहरादून, जनपद में कालसी चकराता मोटरमार्ग पर अशनाडी के पास अचानक धसी सड़क धसने लग गयी, गुरूवार को कालसी चकराता मुख्य मोटर मार्ग पर कालसी के अशनाडी के पास अचानक ही सड़क धसने लगी जिसके कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते खाई में समा गया जिसके बाद यहाँ यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी साहिया स्थित कृषि मंडी से नगदी फसलों से भरे बडे लोडर वाहनों को निकालने में हुई, रात तक जेसीबी मशीन से सड़क के किनारे से पहाड काटकर वाहन निकालने लायक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्रवासी अपनी आंखों के सामने देखते ही सड़क को टूटते देख हर कोई दंग रह गया। इस दौरान दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया गया केवल दो पहिया वाहन ही बमुश्किल जान हथेली‌ पर रखकर निकल पाये।

पीडब्लूडी साहिया द्वारा सडक किनारे पाहड की कटिंग के लिए जेसीबी मशीन भेजी जिसके बाद रात कार्य चलता रहा पिछले दिनों क्षेत्र में आई आपदा के चलते खाई में भू कटाव होने के चलते यह घटना घटने की संभावना जताई जा रही है। गनीमत रही की सड़क धंसने से पहले ही इस पर आते जाते लोगों की समय रहते नजर पड़ गयी |

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर 6 माह की तय समयावधि में पूरा हुआ रानीपोखरी पुल निर्माण कार्य

0

*मुख्यमंत्री  धामी ने कहा विभागों एवं अधिकारियों को हैं स्पष्ट आदेश, किसी भी कार्य योजना को तय समय में पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए पूरा*

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रानीपोखरी, देहरादून में अयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत भानियावाला ऋषिकेश मोटर मार्ग के कि०मी०15 में 280 मीटर लंबे रानीपोखरी सेतु एवं विधानसभा विकासनगर के अन्तर्गत लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग के कि0मी0 2 में शीतला नदी के उपर 180 मीटर लंबे सेतु के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने पुल का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा *केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि ( ₹ 1618.55 लाख ) के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत भानियावाला ऋषिकेश मोटर मार्ग के कि०मी०15 में 280 मीटर स्पान के पी०एस०सी० गर्डर रानीपोखरी सेतु का निर्माण कार्य व राज्य योजना ( ₹342.56 लाख ) के अंतर्गत उक्त सेतु हेतु पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।*

*मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत ₹1318.63 लाख की लागत से विधानसभा विकासनगर के में लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग के कि0मी0 2 में शीतला नदी के उपर 180 मीटर स्पान के आर.सी.सी बॉक्स, कलवर्ट के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया।*

इस अवसर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत *सनगांव पुल से कंडोली खर्क मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, लच्छीवाला रेंज कार्यालय से दुधली ( वन विभाग मार्ग ) की मरम्मत के कार्य किए जाने, श्री कालू सिद्ध मंदिर से धन्याड़ी तक वन विभाग मोटर मार्ग का निर्मााण कार्य, हर्रावाला में राजकीय कन्या हाईस्कूल के लिये तीन कक्ष व शौचालय निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की।*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुल के उद्घाटन पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी उन्होंने कहा राजधानी एवं ऋषिकेश के साथ ही गढ़वाल को जोड़ने वाला यह पुल अत्यधिक महत्वपूर्ण है, इसके पुनर्निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ ही उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को भी सुगमता होगी। उन्होंने लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग एवं रानीपोखिर में बने दोनों पुलों के निर्माण में शामिल रहे लोक निर्माण के सभी अधिकारियों, केंद्रीय एजेंसियों और हमारे मेहनतकश कामगारों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा उत्तराखंड में कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता है और हम निरंतर इस दिशा में आगे बढ़ रहे है, हमारी सरकार सड़कें के विकास हेतु प्रतिबद्ध है, आज प्रदेश में जिस स्तर पर सड़को का निर्माण कार्य किया जा रहा है वह अभूतपूर्व है। हमने चार धाम सड़क परियोजना की ही तरह मानसखंड कॉरिडोर को भी राज्य का फ्लैगशिप प्रोजेक्ट तय कर इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है, हम प्रदेश में केवल नए मार्गों का निर्माण ही नहीं कर रहे बल्कि इन पर आवाजाही को सुरक्षित करने का भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार जिस भी कार्य का शिलान्यास करती है उसका लोकार्पण भी करेगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी के मार्गदर्शन में हमारे सीमांत इलाकों तक सड़कों का नेटवर्क बन रहा है, चार धाम हेतु बनी ऑल वेदर रोड से अब यात्रा सुगम सुरक्षित हो गई है, वही पहाड़ों में रेल पहुंचाने का सपना भी अब पूरा होता दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य तेज गति के साथ आगे बढ़ रहा है, दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके पूरा होने पर यह दूरी मात्र दो घंटे की हो जाएगी, उसके बाद और अधिक संख्या में तीर्थयात्री, पर्यटन उत्तराखंड राज्य में आएंगे, हम जनसेवा को ध्येय मान कर कार्य कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास है। उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरुप हम वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को प्रत्येक क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं और हम जन-जन की आशा को सफलता में परिवर्तित करेंगे। *उन्होंने कहा हमने यह सभी विभागों एवं अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि कोई भी कार्य योजना को तय समय में पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए* ताकि समय एवं संसाधनों की बचत हो सके।

इस दौरान सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, विधायक श्री बृजभूषण गैरोला आदि उपस्थित थे।

शराब कांड की आरोपित बबली प्रधान बनते ही हुई गिरफ्तार

0

हरिद्वार, शराब कांड की आरोपित बबली प्रधान बनते ही गिरफ्तार हो गई। पथरी शराब कांड में 12 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। पुलिस ने ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी बबली के पति बिजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बबली व बिजेंद्र के भाई नरेश की तलाश चल रही थी। इस बीच में बुधवार को मतगणना के दौरान बबली एक वोट से चुनाव जीत गई।

स्‍वजनों का आरोप बिजेंद्र को झूठा फंसाया :

चुनाव जीतने पर उसके स्वजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिजेंद्र को झूठा फंसाया है। शराब 8 प्रत्याशियों ने बांटी थी। क्योंकि बबली के परिवार के साथ अन्याय हुआ है। इसलिए उन्होंने उस को प्रधान चुना है। शराब कांड की आरोपित के चुनाव जीतने से पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बबली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई पर लोग न सिर्फ सवाल उठा रहे हैं, बल्कि इंटरनेट मीडिया पर चुटकी भी ले रहे हैं कि क्या पुलिस ने चुनाव जिताने के लिए ही बबली को अब तक गिरफ्तार नहीं किया था।

बबली की की जा रही थी तलाश :

दूसरी तरफ पथरी थाना अध्यक्ष पवन डिमरी का कहना है कि बबली की तलाश लगातार की जा रही थी। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
हरिद्वार पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में कच्ची शराब पीने से 12 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। पहले प्रशासन ने शराब पीने से ग्रामीणों की मौत की बात से इन्कार किया। बाद में मौत का आंकड़ा बढ़ने पर प्रशासन बैकफुट आ गया। वहीं, पुलिस ने बबली के पति बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था।

यमकेश्वर के निकट वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने 2 घायलों को किया रेस्क्यू

0

पौड़ी, जनपद के यमकेश्वर के निकट देर रात्रि थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि ऋषिकेश से यमकेश्वर जाते समय यमकेश्वर रोड पर बड़ेथ के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर SDRF टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के साथ रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उक्त वाहन जो कि गहरी खाई में गिरा हुआ था, वाहन में सवार 2 लोगों को तत्काल स्ट्रैचर द्वारा मुख्य मार्ग पर लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।

घायलों का विवरण :

1- संजय सिंह पुत्र मनमोहन सिंह उम्र – 32 बिगरुखाल
2- गौरव पंवार पुत्र विंनोद कुमार उम्र 34 नीलकंठ तोली

पाड़ली में हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF टीम ने रेस्क्यू कर बचाई 1 घायल व्यक्ति की जान

नैनीताल, पुलिस चौकी खैरना द्वारा अवगत कराया गया कि रामगढ़ के पास पाड़ली में एक पिकअप वाहन (UK01-1307) ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होने के कारण रोड के किनारे टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SI राजेश जोशी को मिली, जिसके बाद टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। उक्त वाहन हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा था जिसमें 2 लोग सवार थे। सवार दोनों व्यक्तियों में से 1 को स्थानीय व्यक्तियो द्वारा निकाल लिया गया था जबकि दूसरा व्यक्ति गाड़ी में बुरी तरह से फंसा हुआ था।

 

SDRF टीम द्वारा स्थिति का जायजा लेते हुए पहले तो गाड़ी फंसे हुए व्यक्ति को सांत्वना दी, जिसके उपरांत SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से पूर्ण सुरक्षा के साथ गाड़ी के विभिन्न हिस्सों को काटकर फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को निकालने के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना अस्पताल पहुँचाया गया।

घायल व्यक्ति का विवरण:-

संजीव कुमार पुत्र केसाब राम, उम्र- 39 वर्ष, निवासी- बरेली, उत्तर प्रदेश।

सामान्य घायल-

राम पुनीत यादव पुत्र स्व0 सुकन यादव, उम्र- 20 वर्ष, निवासी- दरभंगा, बिहार

 

यूकेडी ने किया 2 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आह्वान

0

नई टिहरी। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने, भर्ती घोटाले और विधानसभा में बैक डोर भर्ती के विरोध में दो अक्तूबर को उत्तराखंड बंद करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने बारी बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया है। गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि इन 22 सालों में राज्य की हालत चिंताजनक बन गई है। सरकार प्रदेश के मूल निवासियों को सुरक्षा भी नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात तो करती है,लेकिन प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। अंकिता भंडारी की मौत से प्रदेश के लोग दुखी है,लेकिन आरएसएस के नेता बेटियों को लेकर प्रदेश की छवि धूमिल करने में लगे हैं, जो बड़ी शर्मनाक बात है। कहा ऐसी बातों से भाजपा और आरएसएस का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। बताया अंकिता के हत्यारों को तीन माह के भीतर फांसी देने , प्रदेश में हुये भर्ती घोटले की सीबीआई जांच तथा विधानसभा में बैंक डोर भर्ती को लेकर यूकेडी आगामी दो अक्तूबर को संपूर्ण उत्तराखंड बंद करेगी। दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि मात्र शक्ति की अगवाई से ही उत्तराखंड राज्य मिला है,लेकिन प्रदेश में आज मात्र शक्ति सुरक्षित नहीं है, कहा अंकिता के मामले में पूरे प्रदेश के लोग एक जुट हैं,और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर ही दम लेंगे। उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने को कहा है। साथ ही आमजन से दो अक्तूबर को उत्तराखंड बंद को सफल बनाने का भी आह्वान किया है। मौके पर जिलाध्यक्ष विजय पंवार, शकुंतला रावत,उर्मिला महर आदि मौजूद थे।

पहले हाथ से अध्यक्ष पद गया, अब CM की कुर्सी पर भी खतरा! क्या गहलोत पर भारी पड़ गया राजस्थान संकट

0

नई दिल्ली, हाल के दिनों में राजस्थान में कांग्रेस के भीतर देखे गए सियासी संकट का असर अब अशोक गहलोत के ऊपर दिखाई दे रहा है। दरअसल, आज अशोक गहलोत और सोनिया गांधी के बीच एक लंबी बैठक हुई। इस बैठक के बाद अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि मैं कांग्रेस का वफादार हूं। हाल के दिनों में जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैंने सोनिया गांधी से माफी मांगी है। साथ ही साथ उन्होंने इस बात का भी ऐलान कर दिया कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। अशोक गहलोत से सीएम पद को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी।

ऐसे में सवाल यह है कि क्या अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी भी अशोक गहलोत के हाथ से निकलने वाली है ? दरअसल, पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ शब्दों में कहा है कि अगले दो दिनों में राजस्थान के सीएम को लेकर सोनिया गांधी फैसला करेंगी। अशोक गहलोत सीएम बने रहेंगे या नहीं, इस सवाल पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर अगले दो दिनों में सोनिया गांधी निर्णय लेंगी। ऐसे में राजस्थान में जिस तरीके का सियासी घटनाक्रम देखने को मिला, उसके बाद से ऐसा लग रहा है कि अशोक गहलोत के राजनीतिक कैरियर पर कहीं ना कहीं इसका असर देखने को मिल सकता है। राजस्थान में जिस तरीके का घटनाक्रम हुआ, उसके बाद से अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से पिछड़ गए। अब ऐसा लग रहा है कि राजस्थान में अशोक गहलोत के लिए मुख्यमंत्री पद की कुर्सी भी बचनी मुश्किल हो गई है।

केसी वेणुगोपाल ने अध्यक्ष पद को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कल शाम तक का इंतजार कीजिए, सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर तटस्थ हैं। आइए कल का इंतजार करें, हमें एक स्पष्ट तस्वीर मिलेगी। दूसरी ओर अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों का दावा है कि अगर अशोक गहलोत की जगह सचिन पायलट का मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह इस्तीफा दे देंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं। गहलोत ने साफ कहा कि मैं 50 साल से कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं…दो दिन पहले की घटना से बहुत दुख हुआ है (साभार प्रभासाक्षी)।

प्रधानमंत्री मोदी ने 36वें नेशनल गेम्स का किया शुभारंभ, बोले- यह सुनहरे भविष्य का आगाज

0

अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान आज 36वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र भक्ति गीतों के बीच पुरे स्टेडियम का मुआयना किया। इस अवसर पर शंकर महादेवन जैसे कलाकार ने अपनी प्रस्तुति भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरीके से खचाखच भरा हुआ था। दर्शकों का जबरदस्त तरीके से शोर था। दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा था। खेल प्रेमी जबरदस्त तरीके से झूम रहे थे। इस अवसर पर विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम दूधिया रोशनी से नहाया हुआ था। इस दौरान नीरज चोपड़ा भी मौजूद रहे जिन्होंने ओलंपिक में भारत का नाम रोशन किया था। आपको बता दें कि देश के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश के साथ हजार से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, विश्व का इतना युवा देश, और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव, जब आयोजन इतना अद्भुत और अद्वितीय हो, तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम सबसे कम उम्र की आबादी वाले देश के लिए सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी कर रहा है। मोदी ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों की जीत और उनका दमदार प्रदर्शन, अन्य क्षेत्रों में देश की जीत का भी रास्ता बनाता है। स्पोर्ट्स की सॉफ्ट पावर, देश की पहचान और देश की छवि को कई गुना ज्यादा बेहतर बना देती है। उन्होंने कहा कि ये गुजरात का सामर्थ्य है, यहां के लोगों का सामर्थ्य है। कल अहमदाबाद में जिस तरह का शानदार, भव्य ड्रोन शो हुआ, वो देखकर तो हर कोई अचंभित है, गर्व से भरा हुआ है। टेक्नोलॉजी का ऐसा सधा हुआ इस्तेमाल, ड्रोन की तरह ही गुजरात को, भारत को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबाल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे अनेकों खेलों की सुविधा एक साथ उपलब्ध है। ये एक तरह से पूरे देश के लिए एक मॉडल है। उन्होंने कहा कि इस समय नवरात्रि का पावन अवसर भी चल रहा है। गुजरात में मां दुर्गा की उपासना से लेकर गरबा तक, यहां की अपनी अलग ही पहचान है। जो खिलाड़ी दूसरे राज्यों से आए हैं, उनसे कहूंगा कि खेल के साथ ही यहां नवरात्रि आयोजन का भी आनंद जरूर लीजिये। उन्होंने कहा कि ‘सक्सेस स्टार्ट विथ एक्शन’ आपको सफलता के लिए लड़ना, जूझना पड़ सकता है। अगर आपने दौड़ने का जज्बा नहीं छोड़ा है तो आप मानते चलिए जीत आपकी ओर बढ़ रही है।

 

इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात पीएम मोदी के नेतृत्व में नीति-संचालित राज्य बन गया। उनके द्वारा राज्य की खेल नीति की शुरुआत की गई थी। बड़ौदा में एक विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय का विकास पूरा होने के करीब है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह 36वां राष्ट्रीय खेल उत्सव कभी भी न भूल पाने वाले खेल उत्सवों में से एक होगा।

उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाये जायेंगे: मुख्यमंत्री

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म की फसलों को बढ़ावा देगी।कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जिसमें सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। भाजपा किसान मोर्चा के दो दिवसीय उत्तरी क्षेत्र प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राजावाला स्थित एक रिजॉर्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्ज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेटी गठित की गयी है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं। कार्यकर्ता सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहर ने कार्यकर्ताओं को एक नया नारा मोर्चा का मोर्चा किसान मोर्चा दिया। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने हिस्सा लेते हुए भाजपा के इतिहास व भाजपा सरकार के केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर ने मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष व आठ राज्यों से आये किसानों और विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चे के एवं उत्तराखंड प्रभारी मुकेश मान, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ शंभू कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वजीत कौर, राष्ट्रीय महामंत्री अवतार सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, उत्तराखंड किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद रतूड़ी, महानगर अध्यक्ष राजेश कंबोज, गढ़वाल के संयोजक पवन चौधरी,सह संयोजक सचिन पवार, महानगर उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर, पंकज जोशी,महामंत्री सुभाष बालियान, दिनेश चौहान, विकास शर्मा और आठ राज्य के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष शामिल रहे।