देहरादून/ पौड़ी रविवार को विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड बंद का ऐलान किया। जिसका मिला जुला असर देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी ने भी उत्तराखंड बंद का समर्थन किया। विभिन्न संगठनों दोपहर 12 बजे तक उत्तराखंड बंद का मिला-जुला असर रहा। उत्तराखंड क्रांति दल, उत्तराखंड महिला मंच और कुछ अन्य संगठनों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में बाजार बंद का आह्वान किया।
पौड़ी और चमोली जिले में बंद का व्यापक असर दिखा। गढ़वाल मंडल के अन्य जिलों में क्षेत्र विशेष में बंद का कुछ असर दिखा। कई जगह धरना-प्रदर्शन भी किए गए |
वहीं अंकिता हत्याकांड को लेकर कुछ संगठनों की ओर से दी गई देहरादून बंद की कॉल को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने शहरवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि बंद के आह्वान को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौ सुपर जोन, 21 जोन और 43 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
आमजन से अपील की कि किसी भी हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न हो, बंद के दौरान किसी भी सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पंहुचाएं, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए बनाए रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्यभर के तमाम जन संगठनों, व्यापार संघों ने रविवार को उत्तराखंड बंद का ऐलान किया। कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड बंद का समर्थन करती है। यह बात महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बयान जारी कर दी।
उन्होंने कहा अंकिता हत्याकांड ने उत्तराखंड के जनमानस के मन में गहरा घाव दिया है। इस राज्य की लड़ाई में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की थी ताकि महिलाओं के विकास का राज्य बने। लेकिन आज अंकिता हत्याकांड ने राज्य की सरकारों को हकीकत जनता के सामने ला दी है। अंकिता के हत्यारों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्ष दलों व संगठनों ने आज उत्तराखंड बंद काआह्वान किया है। इस दौरान गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बाजार बंद रखे गए। वहीं लोग पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और इंसाफ की मांग की। वहीं, उत्तराखंड क्रांतिदल के नेताओं ने कई इलाकों में रैली निकाली। जिन जगहों पर बाजार बंद नहीं थे वहां उन्होंने दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ने कहा कि वाहनों की आवाजाही को नहीं रोका गया है। बंद में केवल बाजारों को शामिल किया गया है। इस दौरान केवल व्यापार या संगठनों के नेता ही नहीं बल्कि छात्र छात्राएं भी सड़कों पर उतरीं।
अंकिता हत्याकांड : विरोध में उत्तराखंड बंद का मिला जुला असर, पौड़ी और चमोली जिले में बंद का व्यापक असर
इंस्टीट्यूट ऑफ वैल्यर्स द्वारा वैल्यूर्स दिवस का आयोजन
देहरादून, इंस्टीट्यूट ऑफ वैल्यर्स कीदेहरादून स्थित उत्तराखंड शाखा द्वारा 2अक्टूबर 2022 को वैल्यूर्स दिवस का आयोजन होटल कमला पैलेस जी एम एस रोड में आयोजित हुआ ।इस अवसर पर महात्मा गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ ।संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल एवम सचिव गौरव वर्मा द्वारा अवगत कराया गया की यह संस्था भारत सरकार के इंडियन बैंकिंग एंड बैंकरूप्टसी बोर्ड (आई बी बी आई) द्वारा अनुमोदित है साथ ही भारत वर्ष में 30000 से ज्यादा सदस्य एवम 52 शाखाएं हैं उत्तराखंड में 130 सक्रिय सदस्य है ।वेल्यूर्स द्वारा भूमि, भवन,कृषि ,यंत्र संयंत्र ,सोना चांदी के आभूषणों आदि का वैल्यूएशन कर ,संबंधित वित्तीय संस्थानों ,आयकर विभाग, बैंक ,निजी संस्था एवम व्यक्तियों को अभिलेख बनाकर सेवाए प्रदान की जाती है ।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि हडको के क्षेत्रीय प्रमुख आर्किटेक्ट संजय भार्गव द्वारा अपने लंबे वित्तीय संस्थान के अनुभव मूल्यवान विचार रखे साथ ही वैल्यूर्स सेवा को ओर प्रभावी बनाने में पर बल दियाl मुख्य अतिथि द्वारा सुझाव दिया गया की मुलांकन अभिलेख आवश्यक प्रशासनिक एवम वैधानिक तथ्यों का भी उल्लेख किया जाना आवश्यक है ।
यह भी सुझाव दिया गया की वैल्यूर्स की सम्मानित शुल्क आदि निश्चित करने के लिए भारत सरकार एवम प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत संस्था का गठन किया जाना आवश्यक है जिससे वैल्यूर्स के शुल्क निर्धारण की शंका का समाधान हो और अनावश्यक मोलभाव न करना पड़े। अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर संस्था के निम्न प्रादेशिक अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।पवन गोयल अध्यक्ष, अशोक कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष,रमेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, गौरव वर्मा सचिव, एन के नैयर पूर्व अध्यक्ष ,सुमित अग्रवाल संयुक्त सचिव,अरविंद कनेरी पूर्व मानद सचिव,अवधेश कुमार पूर्व मानद सचिव, जी एस अरोड़ा वरिष्ठ सदस्य,सौरभ सुमन सदस्य हल्द्वानी ,भारत सिंह,अरुण कुमार अग्रवाल कोषध्यक्ष ,राजीव अग्रवाल, आई यू अंसारी ,उमेश कुमार सक्सेना सदस्य आदि उपस्थित रहे ।
पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया महात्मा गांधी एवं शास्त्रीजी का जन्मदिवस, निकाली गयी प्रभात फेरी
उक्रांद के बंद को मिला समर्थन, जनपद में रुद्रप्रयाग व केदारनाथ धाम सहित अधिकांश बाजार रहे बंद
आम आदमी की भागीदारी के बिना पर्यावरण बचाना मुश्किल : ऋतु खंडूड़ी
“पर्यावरणविद् जगदीश बाबला, आशीष गर्ग, सुषमा वर्मा के साथ पार्षद सोनू मल्होत्रा, नंदिनी शर्मा सहित नगर निगम के कर्मचारी और सुपरवाइजर पर्यावरण प्रहरी सम्मान से हुये सम्मानित”
देहरादून, जनपद के रायपुर रोड़ स्थित एक स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत ‘पर्यावरण प्रहरी सम्मान’ समारोह आयोजित किया गया, सम्मान में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ॠतु खंडूड़ी मौजूद रही | इस मौके पर ॠतु खंडूड़ी ने पर्यावरणविद् और नगर निगम के कार्मिकों और पार्षदों को सम्मानित किया | इस अवसर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये | कार्यक्रम में 15 सफाई कर्मचारी, 6 पर्यवेक्षक सहित तीन पर्यावरणविद् जगदीश बाबला, आशीष गर्ग और सुषमा वर्मा को सम्मानित किया गया, इस मौके पर विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया |
मुख्य अतिथि के रुप बोलते हुये विधानसभा अध्यक्ष ॠतु खंडूड़ी ने कहा कि आज हमें पर्यावरण को बचाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी, उन्होंने कहा कि आम आदमी की भागीदारी के बिना पर्यावरण बचाना मुश्किल है, इसलिये वृक्षों को लगाना होगा और तभी हमें स्वस्थ्य हवा मिल पायेगी, उन्होंने कहा कि वृक्षों का फायदा हमने कोरोना काल में देख लिया है, शुद्ध जलवायु के कारण ही हमारा उत्तराखण्ड़ कोरोना की विषम विभीषिका में सुरक्षित और स्वस्थ्ा रहा, विस अध्यक्ष ने कहा हमें आज अपने बच्चों को संस्कार देने होंगे ताकि एक सार्थक समाज की नींव रखी जा सके, उन्होंने अंकिता हत्याकांड की भी घोर शब्दों में निदा की और अपराधियों को कठोर से कठोर दंड़ की पैरवी की | सनराइज अकादमी के प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रायोजकों में मंथन वेलफेयर सोसायटी, स्पैक, स्पर्श हिमालय, हिम फाउंडेशन संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे |
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्षद संजीव मल्होत्रा, नंदिनी शर्मा, अमित पोखरियाल, डा. बृजमोहन शर्मा, सीमा शर्मा और विद्यालय की प्रबंध निदेशक पूजा पोखरियाल एवं बड़ी संख्या म विद्यालय के छात्र एवं छात्रायें एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे |
ब्रेकिंग : आपसी विवाद हुआ और तीन दोस्तों ने कर दी अपने दोस्त की हत्या, शव टिन शैड में छिपाया
चंपावत, उत्तराखण्ड़ के चंपावत जिले से दोस्तों द्वारा साथी की हत्या की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक पाटी तहसील के अंतरगत बिसारी गांव में दोस्तों ने आपसी विवाद में तीन दोस्तों ने अपने ही चौथे दोस्त की हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या व शव को छिपाने का मामला दर्ज कर लिया। आज जब पुलिस शव बरामद करने उन्हें मौके पर ले गई तो लोगों ने पुलिस कस्टडी में ही तीनों की पिटाई भी कर दी,
मिल रही जानकारी के अनुसार पाटी विकास खंड के बिसारी गांव निवासी 28 वर्षीय मोहित पचौली 24 सितंबर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने 29 सितंबर को पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के अनुसार कि पूछताछ के लिए मोहित के दोस्तों को हिरासत में लिया गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोहित की हत्या करने की बात कबूूली।
जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस पाटी के रामलीला मैदान और वन विभाग कार्यालय के बीच बने एक अवैध टिनशेड तक पहुंची। जहां मोहित का शव बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह बिष्ट, कमल सिंह मेहता व यशपाल सिंह बोहरा उर्फ पालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस कस्टडी में उनकी धुनाई कर दी। बमुश्किल पुलिस ने तीनों आरोपियों को बचाया। मोहित अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मृतक की दो बड़ी बहनें हैं।
वन विभाग की कार्रवाई : उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक को पकड़ा
रामनगर, वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक को पकड़ा है।
प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग कुन्दन कुमार के दिशा-निर्देश के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी, काशीपुर संजीव कुमार के नेतृत्व में काशीपुर रेंज की टीम द्वारा शुक्रवार को गश्त के दौरान घड़ियाल-अजीतपुर मोटर-मार्ग पर बिना वैध अभिवहन पास के उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक (एक 14 टायरा, एक 10 टायरा) को पकड़ कर हल्दुवा वन परिसर में खड़ा किया गया। सभी वाहनों का उपखनिज सीज किया गया है तथा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
प्रदेश सरकार का फूंका पुतला : अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग
पिथौरागढ़, बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड और यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा सरकार पुतला दहन किया। इससे पूर्व तिलढुकरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें पार्टी जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर के नेतृत्व में अंकिता हत्याकांड और घोटालों के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया |बैठक में सेवा दल नेता दिनेश बिष्ट और वरिष्ठ कांग्रेसी हिमांशु ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों को बचाने के लिए जानबूझ कर मामले में देरी और साक्ष्य मिटा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जल्द प्रदेश सरकार को इन प्रकरणों को सीबीआई के हवाले करना चाहिए जिससे मृतका अंकिता और उसके परिवार को न्याय मिले |
प्रदर्शन में जिला महामंत्री कुन्डल सिंह महर, जितेन्द्र सिह, दीपक कुंवर, बहादुर सामन्त, त्रिलोक सिंह बिष्ट, रोहन सौन, अभिषेक बोहरा, कार्तिक खर्कवाल, रजत विश्वकर्मा, दीपक बेलाल, खीमराज जोशी, कमल सूद, शंकरलाल, करन सिंह, मनोज कुमार गिरीश, शाहबाज खान, जावेद खान संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य विरासत हैं : मुख्य चिकित्साधिकारी
‘कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा अपने अनुभव व विचार साझा किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुर्जुगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया’
कोटद्वार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतचण्डी नेत्र प्रशिक्षण संस्थान पौडी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा अपने अनुभव व विचार साझा किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुर्जुगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी सम्पत्ति है। कहा कि आज जो लोग जवान है, उसे कल बूढ़ा होना है इसलिए हमें वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही दुनिया में वरिष्ठ नागरिकों का जो भी योगदान है वे इसके लिए सम्मान और प्यार के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हमे समझना चाहिए कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य विरासत है, उन्होंने समाज को बहुत कुछ दिया होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक अनुभव होता है। कहा कि आज का युवा वर्ग राष्ट्र के विकास के लिए वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला चिकित्सालय तथा जनपद के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष वार्ड एवं स्टाफ की व्यवस्था की जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं, हमारे खानपान में सुधार हुआ है। उन्होंने समस्त युवा वर्ग से अपील की है कि वे अपने घर के बुर्जुगों का सम्मान करें और उन्हे विशेष महत्व दें।
आयोजित गोष्ठी में सबसे वरिष्ठ महिला 94 वर्षीय माहेश्वरी देवी, 80 वर्षीय झबर सिंह सहित जस्सी देवी, रामदयाल, यशोदा रावत, एसपी खण्डूडी, बाबू राम ,दया देवी, सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम चमोली स्वेता गुसांई, निर्पेश तिवारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘होमगार्ड सैनिक सम्मेलन’ का आयोजन : टिहरी, देहरादून और हरिद्वार के 350 होमगार्ड स्वयंसेवकों ने किया प्रतिभाग
देहरादून, कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड उत्तराखण्ड केवल खुराना आईपीएस की अध्यक्षता में शनिवार को ‘होमगार्ड सैनिक सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया। होमगार्ड सैनिक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य होमगार्ड विभाग एवं स्वयंसेवकों की राज्यस्तर पर प्रसारित छवि को बेहतर बनाने, स्वयंसेवकों के मनोबल में वृद्धि, बेहतर टर्नऑउट के साथ कर्तव्यों के निर्वहन, विभागीय सुविधाओं, योजनाओं की जानकारी एवं स्वयंसेवकों की समस्याओं के तत्समय समाधान है।
होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, ननूर खेड़ा में आयोजित सैनिक सम्मेलन में जनपद हरिद्वार, टिहरी एवं देहरादून के 350 होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सैनिक सम्मेलन में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड श्री केवल खुराना द्वारा होमगार्ड स्वयंसेवकों से सीधा संवाद किया गया। सम्मेलन में होमगार्ड स्वयंसेवकों को दी जा रही सुविधायें जैसे मृतक आश्रित भर्ती, दुर्घटना बीमा के लिये विभिन्न बैंकों से सैलरी एकाउन्ट खुलवाया जाना, विभागीय मोनोग्राम को लगाया जाना एवं विभिन्न राज्य के परिदृश्य पर विस्तृत छवि बनाये जाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया गया। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड द्वारा जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न करवाने में होमगार्ड स्वयंसेवकों की प्रशंसा की गयी।
कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड द्वारा कई होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही ड्यूटीयों के सम्बन्ध में पृक्षा की गयी एवं निर्देश दिया कि वर्दीधारी कार्मिक होने के अनुरूप ड्यूटीयां की जाये। कतिपय होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्षभर ड्यूटीयां नहीं मिल पा रही हैं, जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद स्तर पर ड्यूटीयों की मॉग के अनुसार रोटेशन के आधार पर ड्यूटीयां लगाई जा रही हैं। कुछ होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य प्रतिष्ठान ड्यूटीयों के एरियर भुगतान नहीं किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्हें अवगत कराया गया कि ऐसे प्रतिष्ठानों में स्वयंसेवकों की ड्यूटीयां रोक दी गयी हैं एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। महिला होमगार्ड सारिका पाल तथा कलम सिंह देहरादून ने प्रशिक्षण भत्ते को ड्यूटी भत्ते के बराबर करने, होमगार्ड अफसरा नाज़ देहरादून ने अकेले ड्यूटी प्वांइट पर वायरलेस सैट देने, होमगार्ड मनोज कुमार, टिंकू पंवार हरिद्वार ने वालीबॉल, कबड्डी आदि खेलों में विभागीय टीमें बनाये जाने, महिला होमगार्ड सुश्री सोनिया हरिद्वार ने योग को प्रसारित करने, सुश्री कमलेस हरिद्वार ने जल होमगार्ड की टीम बनाये जाने, श्री संजय पोखरियाल देहरादून ने अवकाश दिये जाने आदि के सुझाव दिये।
कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड द्वारा होमगार्ड ड्यूटीयों में अपेक्षित सुधार लाने हेतु प्रशिक्षण पर समेकित ध्यान देने पर जोर दिया, जिसमें होमगार्ड के कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण हेतु बनाये गये मॉड्यूल में आमूल-चूल बदलाव लाने, 7.62 एस.एल.आर. रायफलों से ड्रिल तथा फायरिंग कराने एवं छोटे हथियार जैसे पिस्टल आदि से फायरिंग अभ्यास कराने के निर्देश दिये गये।
कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड श्री केवल खुराना द्वारा खेलों की टीमें बनाये जाने, खोज एवं बचाव कार्यों हेतु जल होमगार्ड टुकड़ी बनाये जाने तथा योग को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में दिये सुझावों को बेहतरीन बताया एवं महिला होमगार्ड सुश्री कमलेश को खोज एवं बचाव कार्यों हेतु जल होमगार्ड टुकड़ी तैयार करने, श्री टिंकू पंवार को होमगार्ड स्वयंसेवकों की फिटनेस हेतु टीम तैयार करने तथा सुश्री सोनिया को होमगार्ड स्वयंसेवकों की मानसिक फिटनेस हेतु योग टीम तैयार करने को निर्देशित किया।
मुख्यालय स्तर पर गठित समिति द्वारा बेहतर टर्नऑउट वाले जनपद देहरादून के 05 होमगार्ड श्री जगमोहन सिंह, प्रताप सिंह, सूरज यादव, महिला होमगार्ड कनिका नेगी, रेनू तथा बेहतर कार्य करने के लिये होमगार्ड श्री उदय कुमार देहरादून, महिला होमगार्ड सोनिया हरिद्वार को योग के माध्यम से अन्य को प्रशिक्षित करने के लिये तथा होमगार्ड कलम सिंह देहरादून को बेहतर टर्नऑउट के लिये कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड डिस्क मेडल दिये जाने की घोषणा की गयी।
सैनिक सम्मेलन के बाद खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, रस्साकस्सी तथा दौड़ का आयोजन किया गया। जनपद हरिद्वार तथा देहरादून की 02 टीमों के मध्य कबड्डी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें से जनपद हरिद्वार की विजेता वाली टीम को कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड श्री केवल खुराना द्वारा नगद पुरूस्कार दिया गया।
होमगार्ड स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण हेतु 7.62 एस.एल.आर. एवं पिस्टल क्रय की जा रही है। इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा के 140 वार्डनों की नयी भर्ती किये जाने तथा उनके द्वारा चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर निरन्तर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। शासन स्तर पर गतिमान विभागीय प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्डा ने अपने सम्बोधन में होमगार्ड स्वयंसेवकों को ड्यूटी के प्रति सचेत रहने, वर्दी के अनुरूप ड्यूटी करने, अपने टर्नऑउट को बेहतर करने, दिये गये आदेशों का पालन करने तथा अपनी समस्याओं को जिला कमाण्डेन्ट एवं उच्चाधिकारियों के माध्यम से निस्तारित करने के लिये निर्देशित किया।
टिहरी वन प्रभाग के बालगंगा रेंज में वन्यजीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
टिहरी (घनसाली), टिहरी वन प्रभाग के बालगंगा रेंज में अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में वन्य जीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजकन किया गया।जिसमे छात्र छात्राओं से निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से वन्य जीवों के महत्व व उन्हें बचाने के लियव बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने कहा कि वन्यजीव सप्ताह का प्राथमिक उद्देश्य विलुप्त होने के संकट और वन्यजीवों के महत्व पर ध्यान आकर्षित करना है। इसके अलावा, इस आयोजन का उद्देश्य दुनिया की जैव विविधता के महत्व और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित करने की आवश्यकता को पहचानना है। यह लोगों को अपनी जीवन शैली में बदलाव करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है जो उनके कार्बन पदचिह्न और प्रकृति पर इसके हानिकारक प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है।
इसी क्रम में राज्य भर में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाये जा रहे राज्य वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत टिहरी वन प्रभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्थानीय लोगों को वन्य जीवों के महत्व के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा पारिस्थितिकीय तंत्र में वन्य जीवों के महत्व के लिए संदेश दिया तथा साथ ही जागरूक किया कि वनाग्नि काल मे वनों में लगने वाली आग से वन्य जीव एवं मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहे है तथा किस प्रकार से मानव वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहा है। वन विभाग से मौजूद कार्मिकों द्वारा बताया गया कि यह सप्ताह एक प्रयास है जो वन्यजीव संसाधनों के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाता है। साथ ही कार्मिकों द्वारा संदेश दिया कि प्रकृति के पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में वन्यजीव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसका कोई भी नुकसान पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा पैदा कर सकता है, इसलिए वनस्पतियों और जीवों को संरक्षित करना महत्वपूर्ण है।
टिहरी वन प्रभाग के बालगंगा रेंज में वन्यजीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन।
इस अवसकर पर प्रधान संघठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान, सुमेर चंद रमोला, गंभीर सिंह बिष्ट, अमित भारती, धर्मेंद्र पंवार, सुधीर मैठाणी, वृजमोहन उनियाल, संजय बगियाल, बालगोविंद थपलियाल, नरेश बसलियाल आदि मौजूद रहे।
दो छात्राओं पर एसिड अटैक, सीसीटीवी में भागता हुआ दिखा सिरफिरा
जयपुर, राजस्थान के जयपुर शहर में एक अक्टूबर को एक दर्दनाक घटना देखने को मिली, जब दिन के भरे उजाले में दो लड़कियों पर एसिड अटैक हुआ। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार हमलावर को अपराध करने के बाद मौके से भागते देखा जा सकता है। हमले को अज्ञात अपराधी ने एक किलोमीटर की दूरी पर दो अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया है। दोनों लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। यह जघन्य घटना उसी दिन सामने आई है जब भिवाड़ी से 17 साल की बच्ची के साथ आठ लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की खबर सामने आई थी।
बीजेपी के शहजाद पूनावाला राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार पर केवल 12 घंटे के अंतराल में महिलाओं पर दो घटनाओं को लेकर तीखे हमले किए। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ में राजस्थान नंबर एक राज्य के रूप में उभरा है क्योंकि सरकार का पूरा ध्यान राजनीतिक लाभ पर है और इस वजह से वे बेटी बचाओ (बेटियों को बचाओ) के बजाय अपराधी बचाओ (अपराधियों को बचाओ) में व्यस्त हैं।
एकमअक्टूबर को जयपुर में कोचिंग जा रही दो लड़कियों पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। लड़कियों ने बताया कि वो हमलावर को नहीं जानती हैं। पुलिस ने बताया कि सांगानेर सदर थाने इलाके में सवारिया रोड पर 19 साल की लड़की पैदल कोचिंग जा रही थी। बाइक सवार बदमाश पीछे से आकर उस पर एसिड फेंककर भाग गए। बाइक सवार ने दूसरा अटैक सवारिया रोड से 2 किलोमीदूर दूर श्मशान के पास से लाइब्रेरी जा रही 22 साल की लड़की पर किया(साभार प्रभासाक्षी)।
राज्य वन्यजीव सप्ताह 2022 का शुभारंभ : मवेशी एवं फसल क्षति के लिए 16 लोगों को मुख्यमंत्री धामी ने वितरित किये मुआवजा चेक
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लच्छीवाला नेचर पार्क में राज्य वन्यजीव सप्ताह 2022 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजाजी नेशनल पार्क की ऑफिशियल वेबसाइट लॉच की एवं राजाजी नेशनल पार्क के लिए 02 रैपिड रिस्पांस वाहन का लोकार्पण भी किया। वन्यजीवों से हुई मवेशी एवं फसल क्षति के लिए 16 लोगों को मुआवजा चेक भी मुख्यमंत्री ने प्रदान किये।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य वन्यजीव सप्ताह 2022 के शुभारंभ के अवसर पर घोषणा की कि वन्यजीवों द्वारा वयस्क एवं अवयस्क की मृत्यु पर देय अनुग्रह राशि की दर को 4 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख रूपये किया जायेगा। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को देय अनुग्रह राशि को 50 हजार रूपये से बढ़ाकर 1 लाख रूपये किया जायेगा। प्रदेश में राजकीय ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले वन कर्मियों के परिजनों को सम्मान स्वरूप 15 लाख रूपये अनुग्रह राशि के रूप में भुगतान किया जायेगा। प्रदेश में जिम कॉर्बेट हैरिटेज ट्रेल की स्थापना की जायेगी। जिसमें कॉर्बेट के जीवन से जुड़े स्थानों को चिन्हित कर वहां पर ईको पर्यटन की विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा। इसमें चम्पावत, तल्लादेश, मंच, बूम, कालाढूंगा, चूका, दूर्गा पीपल, देवीधूरा, चौगढ़, कालाढूंगी, नैनीताल, मोहान, काठ की नाव, कांडा, मुक्तेश्वर एवं रूद्रप्रयाग जैसे स्थानो पर विशेष पट्टिका का निर्माण किया जायेगा, इसके साथ ही ट्रैक मार्गों का जीर्णोद्धार किया जायेगा और होम स्टे को बढ़ावा दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वन विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रदेश के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच मानव-वन्यजीव संघर्ष के निवारण की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष निवारण में सकारात्मक सहयोग एवं त्वरित कार्यवाही के लिए 10 संवेदनशील वन प्रभागों में त्वरित कार्यवाही दल का गठन किया जायेगा, 05 स्थानों पर त्वरित कार्यवाही दल का गठन पहले ही किया जा चुका है। भारत सरकार से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में गर्जिया पर्यटन जोन को प्रारम्भ करने के लिए अनुमति प्रदान हो चुकी है, इसे शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा। शिवालिक एलीफेंट रिजर्व की पुनर्स्थापना की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक-एक नए पर्यटन स्थल को विकसित किए जाएं। नये पर्यटन स्थलों का निर्माण में विशेष ध्यान रखा जाए कि उनके प्राकृतिक स्वरूप से अधिक छेड़छाड न हो। उन्होंने कहा कि वन्यजीव हमारी आस्था और संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। हमारी संस्कृति में देवताओं के साथ वन्यजीवों को भी पूजनीय माना गया है। वन्यजीवों के संवर्धन एवं संरक्षण की जिम्मेदारी सबकी है। मानव एवं वन्य जीव संघर्ष को कम करने की दिशा में तेजी से कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से राज्य में इकोनॉमी और ईकोलॉजी में सामंजस्य स्थापित करने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। आज संपूर्ण विश्व का वन्यजीव संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान गया। उन्होंने कहा क्लाइमेट चेंज जैसे गंभीर मुद्दों पर आज विश्व चिंता कर रहा है एवं इन मुद्दों पर दूरदर्शी सोच के साथ कठोर नीति बनाए जाने की आवश्यकता है। पर्यावरण एवं विकास में संतुलन बनाना बहुत जरूरी है।
वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की परंपराओं में वनों एवं वन्यजीवों का महत्वपूर्ण स्थान है। हमारी आर्थिकी को बढ़ावा देने में भी वनों का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे राज्य के लोग जंगलों वन्य जीव के संरक्षण हेतु बेहद संवेदनशील एवं जागरूक हैं। आर्थिक मजबूती के साथ पर्यावरण की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। वनों एवं वन्यजीव को संरक्षित करने का संदेश हमारी संस्कृति में गानों के माध्यम से भी दिया गया है।
इस अवसर पर विधायक श्री बृजभूषण गैरोला, प्रमुख सचिव वन श्री आर.के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक श्री विनोद कुमार सिंघल, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ डॉ. समीर सिन्हा, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डॉ. साकेत बडोला एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विषेशज्ञ समिति के सदस्यों ने नागरिकों का पक्ष सुनने के लिए क्षेत्र में निर्धारित किया भ्रमण कार्यक्रम
देहरादून, राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विषेशज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा नागरिकों का पक्ष सुनने के लिए क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। इसका उद्देश्य राज्य के दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी देकर उनके सुझाव प्राप्त करना है। विशेषतौर से महिलाओं व युवाओं को इसके बारे में बताते हुए विवाह, संरक्षण, तलाक, गोद लेना, सम्पत्ति का अधिकार, आदि पर सुझाव प्राप्त कर तैयार की जाने वाली रिपोर्ट में समाहित करना है।
माननीय सदस्यों द्वारा भ्रमण का कार्यक्रम राज्य के सीमान्त गॉव, माणा जनपद चमोली से आरम्भ किया गया। दिनांक 01.10.2022 को माणा गॉव में सदस्यों द्वारा बैठक आयोजित की गयी। समान नागरिक संहिता के बारे में जानकारी देने के उपरान्त उपस्थित महिलाओं, पुरूषों व युवाओं द्वारा अपने क्षेत्र से सम्बन्धित रीति-रिवाजों के विषय में जानकारी दी गयी। उनके द्वारा विभिन्न मुद्दों पर सुझाव प्रेषित किये गये। इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा पारम्परिक वेशभूषा पहन कर प्रतिभाग किया गया।
जोशीमठ के नगर पालिका भवन में दोपहर 02 बजे से विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा बैठक आयोजित कर उपस्थित जनों के सुझाव मांगे गये। इस बैठक में महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रबुद्ध जनों द्वारा उपस्थित हो कर अपने अमूल्य सुझाव प्रेषित किये गये। क्षेत्रीय भ्रमण में माननीय सदस्य श्री शत्रुघ्न सिंह, श्री मनु गौड़ व डॉ सुरेखा डंगवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। माननीय सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 15.10.2022 से कुमाऊॅ मण्डल के जनपदों के लिए भी प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है। उनके द्वारा बताया गया कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्र हनोल, पुरोला, उत्तरकाशी आदि में क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को अपने सुझाव देने के लिए जागरूक किया जायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी को जन्मदिन की मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यमुना कॉलोनी स्थित विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी से मिलकर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अपने पिता की दीर्घायु की कामना के लिए हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित कई बड़े नेताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर मेजर जनरल भुवन चंद खंडूड़ी को बधाई व शुभकामनाएं दी
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट
देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नाना पाटेकर को पहाड़ी टोपी पहनाई। अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि के लोग बहुत अच्छे हैं, यहां के लोगों के व्यवहार में सौम्यता है |
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता आएं। सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग की अनुमति प्रदान की जा रही है। शूटिंग के लिए कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा है।
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा है। यहां फिल्मांकन के लिए वातावरण भी बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं, यहां के लोगों के व्यवहार में सौम्यता है।
नाना पाटेकर उत्तराखंड में कर रहे मराठी फिल्म की शूटिंग
नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का उनका अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड में अपना घर बनाना चाहते हैं। नाना पाटेकर उत्तराखंड में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
अपने चरित्र अभिनय से लाखों दर्शकों पर अमित छाप छोड़ने वाले अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि हमारे जेहन में जो भी है वही हमारा गहना है। परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शामिल होकर मैं अपने अंदर बदलाव महसूस कर रहा हूं | मराठी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर 29 सितंबर को यहां आए हुए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन : नरेंद्रनगर नगर पालिका को मिला तीसरा स्थान
टिहरी (नरेंद्रनगर), स्वच्छता के क्षेत्र में नरेंद्रनगर के सतत् प्रयास के परिणाम स्वरूप आज नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में तीसरा स्थान मिला है |
एक अक्टूबर को पालिका को इस पुरस्कृत से सम्मानित किया गया, पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार सहित अधिशासी अधिकारी से लेकर पालिका कर्मियों की ओर से शहर की स्वच्छता और सुंदरता के लिए किए गए कार्य की पर्यावरण प्रेमियों ने सराहना की है |
पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि सभी कर्मचारियों के सहयोग से उत्तराखंड के 4 शहरों में से एक शहर नरेंद्र नगर का भी नाम स्वच्छ भारत मिशन में आया है, जिसमें नगर पालिका नरेंद्र नगर को आज एक अक्टूबर 2022 को सम्मानित किया गया है, देश में नरेंद्रनगर पालिका को तीसरा स्थान मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने खुशी जताई है |
देश में 5G हुआ लॉन्च, अखिलेश बोले- जनता को यह पहले से ही मिल रहा, गरीबी, घोटाला, घपला… का किया जिक्र
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हम सब PM मोदी के आभारी हैं जिन्होंने डिजिटल इंडिया की इस 5th जनरेशन की सुविधा से देश का जोड़ा है और काशी को भी जोड़ा है। मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं।
लखनऊ। आज देश में 5G सेवाओं की शुरुआत हुई है। हालांकि इस को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। 5जी की शुरुआत को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि देश में 5G पहले से ही उपलब्ध है। इसके बाद उन्होंने गरीबी, घोटाला, घपला, घालमेल और गोरखधंधा का जिक्र किया। सपा प्रमुख की ओर से एक ट्वीट किया गया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भाजपा के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है: G = गरीबी, G = घोटाला, G = घपला, G = घालमेल, G = गोरखधंधा।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हम सब PM मोदी के आभारी हैं जिन्होंने डिजिटल इंडिया की इस 5th जनरेशन की सुविधा से देश का जोड़ा है और काशी को भी जोड़ा है। मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ ‘विकसित भारत-डिजिटल भारत’ के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है। ‘नए भारत’ की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की Innovative उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी। इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री जी! उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है। देशवासियों को हार्दिक बधाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरूआत करते हुए कहा कि आज 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य का, इस सामर्थ्य को देखने का, उसके प्रदर्शन का विशेष दिवस है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस ऐतिहासिक कालखंड में आज की तारीख इतिहास में दर्ज़ होने वाली है। उन्होंने कहा कि आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है। 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है। 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है। मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।