Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 801

अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण : उत्तराखंड सरकार की गैरजिम्मेदार हरकतों के खिलाफ जंतर मंतर पर दिया धरना

0

देहरादून/नई दिल्ली, उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के तहत उत्तराखंड के बुद्धिजीवी एवं समाज सेवकों के द्वारा नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जगदीश भट्ट ने की। इस धरना में उत्तराखंड के वर्तमान हालातों पर उत्तराखंड के बुद्धिजीवी एवं समाज सेवकों ने अपनी बात रखी एवं उत्तराखंड के बेटी अंकिता भंडारी की हत्या एवं उत्तराखंड सरकार की गैरजिम्मेदार हरकतों के खिलाफ एकजुट होकर नारे लगाये गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीश भट्ट ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही निंदनीय है कि हमारी एक बेटी की हत्या कर दी जाती है और सरकार दोषियों को सजा देने के बजाय जांच पर जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के अंदर अनंत ऐसे घोटाले हैं जो नेताओं और मंत्रियों के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं परंतु सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा हम सभी समाज सेवक मिलकर उत्तराखंड को एक नया विकल्प दे सकते हैं एवं यह पहला विकल्प होगा जहां पर उत्तराखंड के लोग सामाजिक राजनीतिक संगठन के साथ मिलकर जन आंदोलन के तहत उत्तराखंड का नव निर्माण करेंगे। जो एक सुरक्षित, बेहतर और समृद्ध उत्तराखंड के पथ पर अग्रसर होगा।

जगदीश भट्ट ने कहा उत्तराखंड जैसे महान वीरभूमि- देवभूमि के लिए बहुत दुख की बात है कि आज हम दिल्ली के जंतर मंतर से अपने बेटी के हत्यारों का इंसाफ मांग रहे हैं। आज मुझ जैसे उत्तराखंड के बेटे को अपनी मां, बेटी एवं बहन की सुरक्षा की चिंता हो रही है। उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड के लोगों का मन, मस्तिक और आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। आज हम अपने प्रदेश कि जनता को न्याय दिलाने के लिए अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबधित कुछ मांग रखते है.. जो इस प्रकार है।

1- अंकिता की पोस्टमार्टम रिर्पोट को सार्वजनिक किया जाय

2- उस वीआईपी के नाम का खुलासा हो जो रिजॉर्ट में आकर अंकिता भंडारी से अनैतिक काम करने के लिये दवाब बना रहा था और ऐसा न करने पर अंकिता की हत्या कर दी गई थी

3- अंकिता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये

4- अंकिता हत्याकांड केस की जांच सीबीआई द्वारा करवाई जाये

5- यदि उपरोक्त तथ्यों का शीघ्र खुलासा करने में वर्तमान सरकार अक्षम है तो ऐसी सरकार को बर्खास्त किया जायेMay be an image of 9 people and people standing

जगदीश भट्ट ने उत्तराखंड बचाओ आंदोलन को समर्थन दे रहे सभी लोगों को धन्यबाद दिया और निवेदन किया है कि वे सभी अधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन को समर्थन दें तथा तमाम उत्तराखंड वासी जो दिल्ली में रह रहे हैं उनसे भी निवेदन करता हूं कि वे सभी लोग अपना थोड़ा सा वक्त निकाल कर इस आंदोलन में शामिल हो और एक प्रगतिशील उत्तराखंड के निर्माण में अपना सहयोग दें। धरने में विजय डोभाल, जगदीश सिंह बोरा (एडवोकेट), डॉ. तिलोमनी भट्ट, दीप पांडे, रवींद्र सिंह रावत एवं भगवान सिंह मौजूद रहे।

झलक एरा में दिखी लोकल उत्पादों की धूम – डांडिया की धुन पर जमकर नाचे आगंतुक

0

देहरादून । आज झलक ऐरा एग्जीबिशन में लोकल उत्पादों की धूम रही। लोगों ने करवा चौथ एवं दिवाली के मद्देनजर जमकर शॉपिंग की।
इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन खादी बोर्ड अधिकारी डॉ अलका पांडे जी नेशनल वाईस प्रेजिडेंट भारतीय जनता युवा मोर्चा नेहा जोशी एवं हिमाचल टाइम न्यूज़ ग्रुप की चेयरपर्सन रचना पांधी ने किया। सभी ने प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा लगाए गए उत्पादों की सराहना की एवं झलक एरा को महिलाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए सराहा । इस मौके पर उन्होंने कहा कि झलक एरा महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां महिलाएं घर से निकल कर अपनी एक नई पहचान बना रही है। वहीं दूसरी ओर शाम को अर्चना सिंगल द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया था जिसकी धुन पर लोग जमकर नाचे। झलक एरा की आयोजक मीनाक्षी अग्रवाल ने वहां पर आए सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह झलक ऐरा का सौभाग्य है कि वह महिलाओं को एक ऐसा मंच दे पा रहे हैं और आगे भी इसी तरीके से काम करते रहेंगे।May be an image of 9 people, people standing and footwear

May be an image of 7 people, people standing and indoor

May be an image of 6 people, people standing and indoor

खाई में गिरी पर्यटकों से भरी बस, 10 लोगों ने मौके पर ही तोड़ दम

0

नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी हैं। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (एएसआर) जिले एक बस खाई में गिर गयी जिसमें 10 लोगों की जान चली गयी और कई घायल हो गये हैं। घायलों का इलाज चल रहा हैं।
आंध्र प्रदेश में एक पर्यटक बस के पहाड़ी से गिर जाने से करीब दस लोगों की मौत हो गई। घटना अल्लूरी सीताराम राजू (एएसआर) जिले के वनजंगी में हुई। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जब यह घटना हुई, बस विशाखापत्तनम से पडेरू जा रही थी। जबकि दस लोगों की जान चली गई है, सभी घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टोल कर्मियों की तीखी नोक झोंक

0

देहरादून, देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोईवाला के निकट बने टोल प्लाजा में निरंतर आ रही शिकायतों को लेकर विधायक बृज भूषण गैरोला की डोईवाला टोल कर्मियों के साथ तीखी नोक झोंक हुई। डोईवाला विधायक अपने कार्यकर्ताओं संग लच्छीवाला टोल बैरियर पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों व असुविधा को लेकर टोल कर्मियों से बातचीत की।

विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों की टोल प्लाजा को लेकर कई समस्याएं आ रही हैं और टोल कर्मी उस पर ध्यान नही दे रहे हैं। इसलिए आगे से डोईवाला वासियों को टोल को लेकर कोई समस्या नही आनी चाहिए।
जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी की टोल कर्मियों से काफी नोक झोंक हुई। उन्होंने कहा कि टोल कर्मियों की कई शिकायतें आ रही हैं। जिस पर टोल कर्मी ध्यान नही दे रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, सभासद प्रतिनिधि मनमोहन नौटियाल, छात्र नेता शुभम खंडूरी आदि उपस्थित रहे।

पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में घपला : 100 से अधिक अभ्यर्थियों में हर एक से लिये गये छह से सात लाख

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में सरकारी भर्तियों में हुई घपले को लेकर सरकार पशोपेश में पड़ी है, इधर सत्तारूढ़ धामी सरकार इस घपले को लेकर सख्त रूख अपना रही है, अब यह बात भी सामने आ रही है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में आरोपितों ने 100 से अधिक अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लिया था। एसटीएफ से जुड़े सूत्रों की मानें तो इसके लिए हर अभ्यर्थी से छह से सात लाख रुपये लिए गए।

इस तरह यूकेएसएसएससी के तत्कालीन अध्यक्ष आरबीएस रावत, सचिव मनोहर सिंह कन्याल और परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र सिंह पोखरिया ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली। परीक्षा में किए गए घपले का भेद खुलने पर हंगामा शुरू हुआ तो आरबीएस रावत ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में जिस गिरोह ने घपले को अंजाम दिया, उसमें कुल सात लोग शामिल थे। आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक गिरोह के सरगना थे, जबकि प्रिंटिंग प्रेस के सीईओ राजेश पाल व तीन अन्य सहयोगी की भूमिका में थे। इनमें से दो आरोपितों को एसटीएफ ने जांच में गवाह बना दिया है।

 

परीक्षा में किया गया घपला जगजाहिर होने पर हंगामा शुरू हुआ तो आरबीएस रावत ने आयोग के ही एक सदस्य और अनुसचिव पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। नौ जुलाई 2016 को उन्होंने शासन को पत्र लिखकर कहा कि आयोग के एक सदस्य की बहु और भांजा परीक्षा में बैठे थे।

आरोप लगाया कि परीक्षा में पास नहीं होने के कारण वह झूठी शिकायत कर दोबारा परीक्षा का दबाव बना रहे हैं। अनुसचिव पर आरोप लगाया कि उनके तीन बच्चे परीक्षा में पास नहीं हो पाए, इसलिए वह भी परीक्षा निरस्त कराने को जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, इसके बाद रावत ने खुद पद से इस्तीफा दे दिया था।

ओएमआर शीट की स्कैनिंग के लिए तत्कालीन सचिव मनोहर सिंह कन्याल का पित्थूवाला स्थित मकान किराये पर लिया गया था। यह मकान कन्याल की पत्नी के नाम पर है। इसी मकान में ओएमआर शीट की स्कैनिंग की आड़ में घपलेबाजी की गई। आरोपितों ने जिन अभ्यर्थियों से सांठगांठ की थी, उनको ओएमआर शीट में गोले न भरने के लिए कहा था।

ओएमआर शीट स्कैनिंग के लिए आई तो आरोपितों ने खुद गोले भर दिए। जांच के दौरान एसटीएफ ने 30 से अधिक अभ्यर्थियों को चिह्नित कर उनकी ओएमआर शीट का मिलान किया तो गड़बड़ी पकड़ी गई। इस मामले में गवाह बनाए गए दो आरोपितों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हकीकत एसटीएफ को बता दी, जिसके बाद एसटीएफ को आरोपितों को दबोचने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

भारी बारिश का अलर्ट : सोमवार 10 अक्टूबर को कक्षा एक से 12 कक्षा तक के समस्त विद्यालयों में रहेगा अवकाश

0

देहरादून, अक्टूबर माह में भी लगातार हो रही से लगता है एक बार फिर से मानसूनी बारिश लौट आई है। मौसम विभाग में पूरे उत्तराखंड खासकर कुमाउं क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चंपावत जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सोमवार 10 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आदेश जारी किया है।

मौसम विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर, 2022 को भी जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को जनपद चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालया में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जिलाधिकारी चंपावत नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत को उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास,चम्पावत को समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

महिला प्रतिभागियों ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दिखाया अपना जलवा

0
देहरादून। बिपिन नौटियाल। NPC द्वारा आयोजित Mr एंड Mrs उत्तराखंड स्टेट चैंपियनशिप का सर्वे चौक स्थित IRDT सभागार में शनिवार को आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री रेखा आर्या ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पुरुष और महिला प्रतिभागियों के बीच बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिया आयोजित की गई जिसमें सभी ने अपने हुनर का परिचय दिया। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुझे यह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि इस प्रतियोगिता में जिन महिलाओं (उमा जनवाल, समृद्धि शाही और पूजा पायल) नें बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया,वह सभी एक माँ हैं जिनके 04 से 15 वर्ष तक के बच्चे भी हैं,जो की बहुत अद्भुत हैं.साथ ही उन्होंने कहा की आज कहीं ना कहीं इन सभी महिलाओं ने समाज में फैली रूढ़िवादी सोच को तोड़ने का काम किया है जहाँ कहा जाता है कि महिलाएं पुरुषों के बराबर कार्य नहीं कर सकती हैं लेकिन आज इन सभी महिलाओं ने समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करने का काम किया है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा की हमें अपनी क्षमताओं को पहचानने की जरूरत है, अगर हम अपनी क्षमता को पहचान सके तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंत्री ने सम्मानित किया। और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में उत्तराखंड फिजिक एलायंस के अध्यक्ष श् तरुण भाटिया, प्रबंधक अनुज गुलाटी, अध्यक्ष इंडिया फिजिक एलायंस अंकुर हस्तिर ,लवलीन भगत , हरियाणा अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मुताहिर खान  सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे कहते हैं जननायक ! अपना सुख-चैन सब दांव पर लगा सब जनता को किया समर्पित

0

रुद्रप्रयाग, पुष्कर सिंह धामी को जब लगभग एक साल पहले सूबे की कमान सौंपी गई तो तमाम लोगों न जाने कैसे-कैसे सवाल गड़ने शुरू कर दिये लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने इरादों और संकल्पों से अच्छे अच्छे राजनीतिक पंडितों को गलत साबित कर दिया। प्रदेश के इस सबसे युवा सीएम ने साबित कर दिया है कि धाकड़ धामी या फ्लावर नहीं फायर है पुष्कर जैसी संज्ञा यूं ही नहीं दिला दी। अपने लगातार जनहित के कार्यों से आज पुष्कर ने आवाम के दिल में अलग जगह बना ली है।

अब देखिए बीते रोज रुद्रप्रयाग जिले में जहां वह अपने दौरे के कार्यक्रमों में अत्यंत व्यस्त रहे तो इस बीच शाम के समय उत्तराखंड के युवाओं को छलने वालों के सूबे के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई कर गए।

अब देखिए कि देर रात तक जिले में कहीं जनता से संवाद करते रहे तो कभी बैठकें लेकिन राज्य हित में यह युवा सीएम कहीं भी थकता नजर नहीं आता।

अब बात आज सुबह सैर की ही कर लीजिए। यूं तो सुबह सवेरे सैर के लिए सभी ही जाते हैं लेकिन जब व्यक्ति देर रात तक कार्य करता रहा हो तो ऐसी उम्मीद कम ही कि जाती है। अब चूंकि जिलों को राजधानी के लिहाज से कोई भी सीएम कम समय दे पाते हैं तो धामी ने बगैर अपने सुख चैन की परवाह किये बगैर सैर पर निकलते ही अपने मिशन जनता से मिलन पर फोकस किया। तेज बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पँवार से भी बातचीत की।

बदरीनाथ और हेमकुंड की पहाड़ियों पर बर्फबारी : हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को होंगे बंद

0

चमोली, पहाड़ों में लगातार हल्की और कभी तेज बारिश ने उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर बदलने लगा है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी पारा लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। बदरीनाथ में नर नारायण और नीलकंठ पर बर्फबारी हुई है।नन्दा देवी, कामेट, नन्दा घंघुटी समेत अन्य ऊंची पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है। बर्फबारी के कारण बदरीनाथ, जोशीमठ और गोपेश्वर सहित पूरे जिले में तापमान में गिरावट आ गई है। ऊंचे हिमालय में शुक्रवार की रात्रि से हिमपात हो रहा है।

पहाड़ियां बर्फ से आच्छादित होने शुरू हो गईं हैं। ऐसे माहौल में सिखों के पवित्र हिमालयी धाम हेमकुंड साहिब में इस शीतकाल की जोरदार बर्फबारी शुरू हो गयी है। वहीं इस कड़ाके की ठंड और कुदरत के बेहतरीन नजारों के बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से शब्द कीर्तन, पवित्र गुरुग्रंथ पाठ होता रहा । हेमकुंड साहिब सरोवर के चारों ओर अत्यंत धार्मिक और प्रकृति के अद्भुत नजारों का वातावरण बना है। गोविन्द घाट गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को बंद होंगे। शीतकाल के लिए कपाट को बंद करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा तैयारी पूरी ली गई है। हेमकुंड साहिब में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। शनिवार की रात्रि और रविवार सुबह से हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का दौर जारी है।

गोविन्द घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया रविवार की सुबह हेमकुंड साहिब में आधा फिट से अधिक हिमपात हुआ। हिमपात लगातार जारी है। कहा हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किये जायेंगे । इसके लाभ पूरी तैयारियां की जा रहीं हैं ।
उत्तराखंड से विदा लेते मानसून में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रविवार को कुमाऊं के सभी जिलों एवं गढ़वाल के लगते जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। दस और 11 अक्तूबर को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

पेपर लीक प्रकरण : आरोपी हाकम सिंह के तीन भवनों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0

उत्तरकाशी, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में आरोपी भाजपा नेता हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर एक बार फिर धामी सरकार का बुलडोजर चलाया गया है।

अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल ने बताया कि हाकम सिंह के जो भी भवन बनाएं थे, वे सारे गैर कानूनी तरीके से सरकारी भूमि पर बने थे। और उसे भवन खाली करने के आदेश भी पहले ही जारी कर दिए गए थे।
बताते चलें कि जब 4 अक्टूबर को प्रशासन की ओर से जेसीबी हाकम सिंह के रिजाॅर्ट को तोड़ने पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में प्रशासन के काफी समझाने के बाद हाकम सिंह के मोरी सांकरी वाले रिजाॅर्ट पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्तीकरण कर दिया गया था।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हाकम सिंह के तीन भवन राजस्व भूमि पर चिहिन्त किए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने आज फिर हाकम सिंह के आलीशान भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

उत्तरकाशी जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने हाकम सिंह रावत की अवैध कब्जे वाली जमीन का नाप जोख और चिन्हीकरण किया था। नाप जोख करने पर पता चला कि आलीशान रिजॉर्ट सहित हाकम के तीन भवन राजस्व भूमि पर चिन्हित किए गए हैं, जबकि दो भवन और 130 पेड़ों का सेब का बागीचा गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय उद्यान की भूमि पर चिन्हित किया गया है।

राजस्व विभाग की 1.128 हेक्टेयर भूमि पर हाकम सिंह रावत ने भव्य रिजॉर्ट बनाया था, जो सबसे अधिक चर्चाओं में भी रहा है। इसके अलावा राजस्व भूमि पर हाकम सिंह रावत के दो अन्य भवन भी मिले हैं, वन्यजीव गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय पार्क की 0.907 हेक्टेयर भूमि पर 130 सेब के पेड़ों का बड़ा बागीचा और दो भवन भी मिले।

 

दो कार हुई दुर्घटना का शिकार : हादसे में एक युवक की मौत, नौ अन्य घायल

मसूरी, लंबिधार के पास दो कार दुर्घटना की शिकार हो गईं। दोनों हादसों में एक युवक की मौत हो गई और नौ अन्‍य लोग घायल हो गए। पहला हादसा शुक्रवार की रात को हुआ। जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग बारह बजे मसूरी के कार्ट मैकंजी हाथीपांव मार्ग के लंबिधार के समीप देहरादून के युवकों की कार संख्या यूके O7 डीएल 1140 अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घने कोहरे और बारिश के बीच घायलों को खाई से निकाल कर उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुंचने तक एक कार सवार कुलदीप सिंह पंवार पुत्र भरत सिंह पंवार निवासी शिमला बाईपास की मौत हो चुकी थी। कार सवार राहुल चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी रतनपुर शिमला बाईपास रोड, नितिन नेगी पुत्र रत्न सिंह नेगी, दिव्यांशु नेगी पुत्र केशर सिंह नेगी निवासी शिमला बाईपास, आशीष मेहर पुत्र सुरेंद्र मेहर निवासी किशननगर देहरादून घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे।

लंबिधार के समीप ही खड्ड में गिरी एक और कार :
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार लंबिधार के समीप ही दिल्ली नंबर की दूसरी कार होंडा सिटी भी खड्ड में गिर गई। जिसमें एक युवती समेत कुल पांच लोग सवार थे। जिसमें दिव्यानी पुत्री नवीन निवासी सुभाष नगर, आदित्य कुमार पुत्र महेश कुमार, विवेक पुत्र मनोज दुबे निवासी सुभाष नगर, राशिद पुत्र करीम शाह तथा शान पुत्र शेख कलीमुद्दीन अंसारी निवासी आईएसबीटी देहरादून सवार थे। पुलिस ने सभी घायलों को उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया।

 

उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में आकर घरों से बाहर निकले लोग

हल्द्वानी, कुमाऊं में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के ये झटके पिथौरागगढ़ और बागेश्वर जिले में महसूस किए गए। भूकंप आते ही लोग दहशत में आ गए और बारिश के बीच ही घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में आया भूकंप :
पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी क्षेत्र में भूकंप आया है। 3 बजकर 47 मिनट के आसपास भूकंप का झटका महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.9 मेग्नीट्यूड रही। गहराई 10 किमी थी। भूकंप अभी तक नुकसान की सूचना नही है। भूकंप के केंद्र का भी पता नहीं चल सका है।

बागेश्वर में भी भूकंप :
बागेश्वर जनपद भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। तहसीलों से मिली सूचना के अनुसार अभी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना प्राप्त नही है। जब भूकंप आया तो बारिश हाे रही थी। इससे लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए।
कुमाऊं में अभी बारिश हो रही है, जो तीन दिनों से जारी है। ऐसे में भूकंप के आने से लोग भयभीत है। लोगों के मन में डर बैठ गया कि कहीं काेई भारी आपदा न आ जाए। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भूकंप आने पर लोग डर गए और फोन कर एक- दूसरे की कुलशक्षेम पूछने लगे। हालांकि इसकी तीव्रता कम थी, जिस कारण कुछ लोगों का इसका आभास तक नहीं हो पाया।