Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 798

पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, PPF और सुकन्या समृद्धि के खाते में घर से जमा करें पैसा, ये स्टेप्स करें फॉलो

0

अब पोस्ट ऑफिस (Post Office) के पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि के खातों में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) आसानी से किया जा सकता है. आपको इसके लिए कुछ जरूरी प्रक्रिया का पालन करना है.

IPPB होना जरूरी
आपको बता दें कि इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) सेविंग अकाउंट होना चाहिए. आईपीपीबी के माध्यम से डिजिटल सेविंग्स अकाउंट चलाया जाता है. इसकी मदद से आप घर बैठे पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi) खाते में ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप की सुविधा
आप डिजिटल पेमेंट के माध्यम से रेकरिंग डिपॉजिट खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. मोबाइल से इन खातों में फंड ट्रांसफर करना हो तो आप आईपीपीबी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

इनकम टैक्स में मिलेगी छूट
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस आज के समय में 9 तरह के सेविंग्स स्कीम चला रहे है. इसमें रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund), सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account) आदि के नाम हैं. पोस्ट ऑफिस की अधिकांश सेविंग्स स्कीम इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.

स्मॉल सेविंग स्कीम में खोले खाता
आपको सरकार की तरफ से स्मॉल सेविंग स्कीम का फायदा पोस्ट ऑफिस के जरिये देती है. आपको इन स्मॉल सेविंग स्कीम का खाता खोलने के लिए बस एक बार पोस्ट ऑफिस में जाना होता है, उसके बाद सारा काम घर बैठे ऑनलाइन होता है. पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता कैसे खोल सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन जमा

अपने बैंक अकाउंट से IPPB खाते में पैसे जमा करें
इसके बाद DOP प्रोडक्ट्स में जाएं
अब PPF या सुकन्या समृद्धि का चयन करें
अगर PPF में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो PPF का चयन करें
PPF अकाउंट नंबर लिखें, उसके बाद डीओपी कस्टमर आईडी लिखें
IPPB ऐप से ही आप सुकन्या समृद्धि खाते में भी पैसे जमा कर सकते हैं
अपना एसएसए अकाउंट नंबर लिखें, उसके बाद डीओपी कस्टमर आईडी लिखें
अब इस्टॉलमेंट अमाउंट दर्ज करें
आपके मोबाइल फोन पर आईपीपीबी की तरफ से सफल पेमेंट ट्रांसफर का मैसेज मिलेगा
ऑनलाइन नया खाता खोलें

अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके डीओपी ई-बैंकिंग पोर्टल में लॉग इन करें
सामान्य सेवा टैब पर क्लिक करें और सेवा अनुरोध पर जाएं. न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक करें
पीपीएफ खाते का चयन करें और फिर पीपीएफ खाता खोलें पर क्लिक करें
कुछ जरूरी जानकारी भरें

न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये है, और अधिकतम 1.5 लाख रुपये है.
अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते से जुड़े पीओएसबी खाते का चयन करें
अब नियम और शर्तों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
नियम और शर्तें स्वीकार करें और सबमिट पर क्लिक करें
लेनदेन पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
भविष्य में उपयोग के लिए सफल लेनदेन पूरा होने पर आप रसीद देख या डाउनलोड कर सकते हैं
पोस्ट ऑफिस के आरडी, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
मोबाइल से फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो अपने आईपीपीबी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Jio की 5G सर्विस से पाएं सुपर-फास्ट स्पीड, आपको ऐसे मिलेगा 5G नेटवर्क ऐक्सेस

0

रिलायंस जियो (Reliance Jio) इस सप्ताह अपने ‘True 5G नेटवर्क’ को देश के कुछ शहरों में टेस्ट करने जा रही है। इनमें से कुछ शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और कोलकाता हैं जहां जियो के कस्टमर 5G नेटवर्क को अपने मोबाइल में एक्सेस कर सकते हैं।

रिलायंस जियो का कहना है कि अभी सभी कस्टमर को 5G नेटवर्क का एक्सेस नहीं मिलेगा। रिलायंस जियो पहले ही कह चुकी है की हाई स्पीड 5G नेटवर्क का एक्सेस ग्राहकों को इनविटेशन के जरिए मिलेगा। यह इनविटेशन सभी योग्य कस्टमर्स के ‘MyJio’ ऐप में डिलीवर किया जाएगा। हालांकि 5G नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए सिर्फ यही एक शर्त नहीं है। आज हम आपको बताएंगे की किन–किन शर्तों को पूरा करके आप जियो के 5G नेटवर्क का एक्सेस अपने मोबाइल में पा सकते हैं।

चाहिए कम से कम 239 रुपये का एक्टिव प्लान
रिलायंस जियो ने पहले ही यह क्लियर कर दिया है कि किसी भी जियो सब्सक्राइबर्स को 5 जी सर्विस के एक्सेस के लिए कोई भी एडिशनल प्राइस नहीं देना होगा। हालांकि रिलायंस जियो ने उसी समय यह भी शर्त लगा दी थी कि किसी भी प्रीपेड और पोस्टपेड जियो सब्सक्राइबर्स को 5G नेटवर्क एक्सेस करने के लिए मिनिमम 239 रुपये का एक्टिव प्लान रखना होगा। इसके बाद सभी True जियो 5G कस्टमर्स 1 Gbps स्पीड के अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ ले सकेंगे। इन सबके अलावा इस 5G नेटवर्क का एक्सेस करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन का होना भी जरूरी है।

कैसे जानें आपका फोन 5G है या नहीं?
अगर आप जियो के सब्सक्राइबर हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि आपका फोन 5G सपोर्टेड है या नहीं तो इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप इसका पता लगा सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने फोन के ‘setting’ में जाना होगा। इसके बाद आपको ‘Wi–Fi & Network’ पर क्लिक करना होगा। इसको क्लिक करने के बाद आपको ‘SIM &Network’ के विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद आपको ‘Preferred network type’ का विकल्प देखने को मिलेगा। अगर आपका फोन 5G सपोर्ट करता होगा तो राइट साइड में आपको नेटवर्क ऑप्शन चुनने के लिए 2G/3G/4G/5G देखने को मिलेगा।

सीएम धामी ने दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन द्वारा संयुक्त रूप से कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये गये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परमार्थ के कार्य में लगे महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस सेवा भाव से इनके द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं, यह सराहनीय प्रयास है। जब हम दूसरों की मदद करते हैं तो उसका अलग आत्मीय सुख होता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों से भेंट की एवं उनका उत्साहवर्द्धन किया।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिव्यांगता मुक्त उत्तराखण्ड के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। दिव्यांगों के कल्याण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। अनेक सामाजिक संस्थाएं भी इनके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड को दिव्यांगता मुक्त बनाने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नये भारत का नारा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान है। देवभूमि उत्तराखण्ड से हमें ‘जय दिव्यांग’ के नारे को आगे बढ़ाकर दिव्यांगता मुक्त उत्तराखण्ड की शुरूआत करनी है। उन्होंने कहा कि 2024 तक उत्तराखण्ड को क्षय रोग मुक्त एवं 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, महावीर सेवा सदन से देवेन्द्र राज मेहता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

संयुक्त सचिव लेखा मनोहर सिंह कन्याल को शासन ने किया सस्पेंड

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव एवं वर्तमान में संयुक्त सचिव लेखा मनोहर सिंह कन्याल को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश उनकी आठ अक्तूबर को हुई गिरफ्तारी से प्रभावी होगा। दरअसल, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 2016 में हुई वीपीडीओ भर्ती के दौरान एमएस कन्याल, आयोग में सचिव थे।
इस भर्ती में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ हुई थी, जिसके पुख्ता प्रमाण भी सामने आए थे। 2018 में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को एसटीएफ के हवाले कर दिया था। भर्ती घोटाले में पूछताछ के बाद शनिवार को एसटीएफ ने कन्याल को गिरफ्तार कर लिया था।

सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कन्याल को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। कन्याल वर्तमान में सचिवालय में संयुक्त सचिव लेखा के पद पर सेवाएं दे रहे थे। आदेश में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि कन्याल का निलंबन, गिरफ्तारी की तिथि से ही मान्य होगा।

प्रदेश में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, नदियों का जलस्तर पहुंचा उफान पर

0

देहरादून, उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक की नदियाें का जल स्तर बढ़ा गया है। काली, गोरी, सरयू, गोमती, शारदा, गौला और कोसी नदी उफान पर हैं। शारदा, गौला और कोसी बैराज के गेट खोल दिए गए हैं। कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में आज भी स्कूलों को बंद रखा गया है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में एक घर पर पाहाड़ी से मलबा आने से ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 24 बकरियां दफन हो गईं। पर्वतीय रास्तों में कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं। टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे कई स्थानों मलबा आने से बंद है। रामनगर के धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से कुमाऊं का गढ़वाल से संपर्क फिलहाल कट गया है। भूस्खलन से कई भवन खतरे की जद में आ गए हैं।

कुमाऊं में 70 से अधिक सड़कें बंद :

कुमाऊं में वर्षा का क्रम जारी है। नदी एवं झीलों का जलस्तर बढ़ गया है। तवाघाट-लिपुलेख, थल-मुनस्यारी, चंपावत-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे समेत 70 से अधिक सड़कें भूस्खलन और मलबा आने से बंद हैं। सीमांत पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के उच्च हिमालयी गांवों तक हिमपात हो रहा है। नैनीताल व भीमताल झील के लबालब होने के बाद निकासी गेट रविवार से ही खोल दिए गए |

धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से गढ़वाल से कुमाऊं से का संपर्क रामनगर से फिलहाल कट गया है। तड़के से ही धनगढ़ी में बहाव ज्यादा होने से वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। वाहन जहां तक फंसे हुए हैं। सरकारी कर्मचारी भी धनगढ़ी में फंसे हुए हैं। मौके पर प्रशासन द्वारा मलबे को हटाने के लिए जेसीबी भी खड़ी की हुई है।नायब तहसीलदार दयाल मिश्रा ने बताया कि पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। पानी कम होने के बाद ही मलवा हटवाया जाएगा। उसके बाद ही सड़क आवाजाही लायक हो पाएगी। रामनगर में कोसी नदी का जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर 34000 क्यूसेक पहुंच गया है। वहीं पेड़ गिरने से रामनगर में विधुत आपूर्ति बाधित है।
अल्मोड़ा जिले के सल्ट के पीपना गांव में लक्ष्मण सिंह ( 55 वर्ष) के मकान के पिछले हिस्से में मध्यरात्रि बाद पहाड़ी दरक गई। जिसमें उनकी मौत हो गई और 24 बकरियां भी दफन हो गईं। हादसे के समय लक्ष्मण सिंह की पत्नी और पुत्र दूसरे मकान में सोने चले गए थे। इससे उनकी जान तो बच गई मगर मूसलधार वर्षा ने महिला का सुहाग व पुत्र के सिर से पिता का साया छीन लिया। इधर लगातार वर्षा के कारण मृतक का शव और बकरियों को मलबे से बाहर नहीं निकाला जा सका है। जगह जगह भूस्खलन से रानीखेत व रामनगर बीच सड़क संपर्क भंग हो गया है। वहीं मूसलधार वर्षा में पूनाकोट गांव में शंकर सिंह पुत्र गंगा सिंह का दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया। ग्राम प्रधान गीता देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही बुजुर्ग अपने इलाज के लिए दिल्ली अपनी विवाहिता पुत्री के पास गए है। पिछले चार दिनों से लगातार वर्षा के कारण मकान ढ़ह गया।

 

बाल आरोग्य संस्था चला रही सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

हरिद्वार, सामाजिक सरोकार से जुड़ी बाल आरोग्य स्वयंसेवी संस्था पिछले कई वर्षों से जनहितार्थ के कार्यो के साथ देश के विभिन्न राज्यों कार्य कर रही है, सकारात्मक उद्देश्य के साथ संस्था 9 वर्षों से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रही है, इसी समसापेक्ष उद्देश्य को लेकर बाल आरोग्य के द्वारा जनपद हरिद्वार में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छात्र एवं छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है | डाक्टर एवं विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा एवं नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किए जा रहे हैं | संस्था का लक्ष्य जनपद हरिद्वार में 5000 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना निर्धारित किया गया है | ओएनजीसी के सहयोग से किए जा रहे इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन डॉ. जौहरी लाल अध्यक्ष एवं प्रतीक पाठक सचिव आरोग्य संस्था की देखरेख में किया जा रहा है | स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल के डाक्टर और टेक्निकल स्टाफ सार्थक सहयोग कर रहा है |संस्था के सचिव प्रतीक पाठक जनपद के विद्यालयों में सम्पर्क कर विभिन्न विद्यालयों स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का पिछले एक माह से लगातार आयोजन करते आ रहे हैं |

 

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय सत्र नियमितीकरण हेतु गंभीर नहीं : डा. सुनील अग्रवालउत्तराखंड के डॉ सुनील अग्रवाल बने अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं  महाविद्यालय एसो. के मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - Loksaakshya

देहरादून, अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्र हितों के लिए सत्र नियमितीकरण हेतु गंभीर नहीं है, प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सत्र 2022- 23 में बीएड प्रवेश ceut की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किए जाने हैं | ceut द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देरी से संपन्न हुई जिसके कारण सत्र लेट हो चुका है अब जबकि प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं तो गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र को अनावश्यक लेट करने का प्रावधान किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा बीएड में प्रवेश हेतु अपने कैंपस कॉलेजों और एडिड कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है | जबकि विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्तपोषित कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है ऐसे में जब सत्र लेट
हो चुका है | सभी संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक साथ संपन्न की जानी चाहिए थी जिससे सत्र को और ज्यादा लेट होने से बचाया जा सके |
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कुलपति को पत्र भेजकर मांग की गई है कि अविलंब सभी संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, ताकि छात्र समय से प्रवेश ले सकें अन्यथा की स्थिति में सत्र अधिक लेट होने से छात्रों के भविष्य पर गंभीर असर होगा | डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा के निकटवर्ती प्रदेशों में और प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो रही है तो ऐसे में गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारियों को छात्र हित में निर्णय लेना चाहिए।

 

हरदा ने अब शेयर किया धामी का फोटो.! कांग्रेसियों से बोले, दोस्तों 2024 और 27 के लिए कसरत शुरू कर दोBig breaking :-हरदा ने अब शेयर किया धामी का रुद्रप्रयाग वाला फोटो!  कांग्रेसियों से बोले, दोस्तों 2024 और 27 के लिए कसरत शुरू कर दो - News  Height

देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की राजनीति का एक पहलू यह भी है कि वे सही को सही और गलत को गलत कहने से नहीं चूकते। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के तो खासतौर से मुरीद हैं। सीएम धामी की बीते कुछ माह में कई बार मुक्तकंठ से प्रशंसा कर चुके हैं। इधर, आज दोपहर में हरदा ने सोशल मीडिया पर एक सीएम धामी के रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान सैर की फ़ोटो को शेयर किया है। इस फोटो पर उन्होंने लिखा है कि “वाह क्या अंदाज है! कांग्रेस के दोस्तों 2024 और 2027 क लिए कुछ और कसरत करना शुरू कर दो।”

यह लिखकर हरीश रावत ने जहां एक बार फिर धामी के काम पर पुनः मुहर लगाई है तो कांग्रेसियों को भी सचेत किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें बहुत मेहनत करने की जरूरत है। दरअसल, बीते कुछ दिनों में जिस तरह से सीएम धामी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है उसका जवाब विपक्ष के पास नजर नहीं आ रहा। vpdo भर्ती घपले में uksssc के चेयरमैन व अन्यों को जेल में डालकर धामी ने सबको चारों खाने चित्त कर दिया है। ऐसे समय मे विपक्ष के प्रमुख नेता के मुंह से आई यह तारीफ जहां सत्ताधारी दल के लिए मन मुताबिक है तो विपक्ष असहज हो सकता है। धामी की धमक दूर तक सुनाई दे रही है

हेमकुंड साहिब के कपाट विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए हुये बंद

0

चमोली, हेमकुंड साहिब के कपाट आज सोमवार को विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है। कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई थी। सोमवार सुबह 10 बजे सुखमणी पाठ शुरू होगा। 11:15 से 12:30 बजे तक शबद कीर्तन और 12:30 से एक बजे तक इस साल की अंतिम अरदास पढ़ी।
दोपहर एक बजे हुकुमनामा किया गया और पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को 418 इंजीनियर कोर सेना के बैंड की मधुर धुन के बीच पंच प्यारों की अगुवाई में दरबार साहिब से सचखंड में स्थापित किया गया।
गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने पर हेमकुंड साहिब में करीब 1500 श्रद्धालु शामिल हुए, जिसमें हेमकुंड साहिब के प्रधान ट्रस्टी जनक सिंह का जत्था, जालंधर से भगत सिंह का जत्था, करनाल से अमरजीत का जत्था व अन्य श्रद्घालु शामिल रहे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दो लाख 47 हजार श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में दर्शन किए।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हेमकुंड साहिब में दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे वहां करीब आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है।

करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा, रात आठ बजकर 19 मिनट पर होगा चांद का दीदार

0

देहरादून, करवा चौथ को लेकर बाजार में खरीददारी करने के लिये अभी से महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है, वैवाहिक जीवन में सुख शांति, पति की दीर्घायु, जन्म-जन्मांतर प्रेम की प्राप्ति की कामना के लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा। इसके लिए बाजार पूरी तरह सोलह श्रृंगार से सज चुके हैं।

करवा चौथ का व्रत :

करवाचौथ पर चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर की रात एक बजकर 59 मिनट से 14 अक्टूबर की सुबह तीन बजकर आठ मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 13 को रखा जाएगा |

पूजा का शुभ मुहूर्त :

करवा चौथ व्रत की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम पांच बजकर 46 मिनट से छह बजकर 50 मिनट तक रहेगा। वहीं राज्य में चांद का दीदार का समय रात आठ बजकर 19 मिनट पर रहेगा।

करवा चौथ को लेकर महिलाओं में मेंहदी लगाने का क्रेज भी है। ऐसे में कई महिलाओं ने अभी से बुकिंग कर दी है तो कुछ महिलाओं ने घर पर मेहंदी वालों को बुलाया है जिससे क्षेत्र की महिलाओं की मेहंदी एक साथ लगाई जा सके। करवा चौथ पर महिलाएं कांच की चूड़ियां जरूर खरीदारी करती हैं।

करवा चौथ के व्रत की कथा :

करवा चौथ की कहानी है कि, देवी करवा अपने पति के साथ तुंगभद्रा नदी के पास रहती थीं। एक दिन करवा के पति नदी में स्नान करने गए तो एक मगरमच्छ ने उनका पैर पकड़ लिया और नदी में खिंचने लगा। मृत्यु करीब देखकर करवा के पति करवा को पुकारने लगे। करवा दौड़कर नदी के पास पहुंचीं और पति को मृत्यु के मुंह में ले जाते मगर को देखा। करवा ने तुरंत एक कच्चा धागा लेकर मगरमच्छ को एक पेड़ से बांध दिया। करवा के सतीत्व के कारण मगरमच्छा कच्चे धागे में ऐसा बंधा की टस से मस नहीं हो पा रहा था। करवा के पति और मगरमच्छ दोनों के प्राण संकट में फंसे थे।

करवा ने यमराज को पुकारा और अपने पति को जीवनदान देने और मगरमच्छ को मृत्युदंड देने के लिए कहा। यमराज ने कहा मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि अभी मगरमच्छ की आयु शेष है और तुम्हारे पति की आयु पूरी हो चुकी है। क्रोधित होकर करवा ने यमराज से कहा, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो मैं आपको शाप दे दूंगी। सती के शाप से भयभीत होकर यमराज ने तुरंत मगरमच्छ को यमलोक भेज दिया और करवा के पति को जीवनदान दिया। इसलिए करवाचौथ के व्रत में सुहागन स्त्रियां करवा माता से प्रार्थना करती हैं कि हे करवा माता जैसे आपने अपने पति को मृत्यु के मुंह से वापस निकाल लिया वैसे ही मेरे सुहाग की भी रक्षा करना।
करवा माता की तरह सावित्री ने भी कच्चे धागे से अपने पति को वट वृक्ष के नीचे लपेट कर रख था। कच्चे धागे में लिपटा प्रेम और विश्वास ऐसा था कि यमराज सावित्री के पति के प्राण अपने साथ लेकर नहीं जा सके। सावित्री के पति के प्राण को यमराज को लौटाना पड़ा और सावित्री को वरदान देना पड़ा कि उनका सुहाग हमेशा बना रहेगा और लंबे समय तक दोनों साथ रहेंगे।

हिमस्खलन का शिकार हुए दून के सिद्धार्थ खंडूड़ी का अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि

0

देहरादून, उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन का शिकार हुए देहरादून के सिद्धार्थ खंडूड़ी (26) का अंतिम संस्कार रविवार को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में किया गया। सिद्धार्थ के पिता हर्षवर्धन खंडूड़ी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान अंतिम संस्कार के समय हर आंख नम रही।

हरिद्वार अंतिम यात्रा से पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना और कर्नल अजय कोठियाल सिद्धार्थ के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए सुबह लगभग साढ़े 10 बजे उनके नेशविला रोड स्थित निवास से रवाना हुई। जैसे ही उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई परिजनों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान पड़ोस के लोगों की भी आंखें नम हो गईं। नम आंखों से पड़ोसी और रिश्तेदार सिद्धार्थ के परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।
सिद्धार्थ के दोस्त ने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे हरिद्वार के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। यात्रा में सिद्धार्थ के परिजनों के अलावा पड़ोसी, रिश्तेदार व अन्य शामिल हुए। शनिवार की रात ही सिद्धार्थ का शव उनके निवास पर लाया गया था। रातभर उनके निवास पर उनको आखिरी बार देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सुबह अंतिम यात्रा सेे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मेयर सुनील उनियाल गामा ने दुख जताते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

0

देहरादून, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र रचने का मामला सामने आया है। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सितारगंज कोतवाली पहुंचकर मामले की पूरी जांच की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं।
नगर के वार्ड 11 बाईपास रोड निवासी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि कैबिनेट मंत्री की हत्या करने की साजिश हल्द्वानी जेल में चार माह पूर्व रची गई थी। आरोप लगाया कि हीरा सिंह गेहूं चोरी मामले में अपनी गिरफ्तारी और खनन का कारोबार बंद होने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानता है। तहरीर में जिक्र है कि हल्द्वानी जेल में आरोपी की यूपी निवासी सतनाम से मुलाकात हुई। उसने सतनाम से कहा कि मंत्री की हत्या करनी है, चाहे जितने रुपये खर्च हो जाएं। सतनाम ने अपने दोस्त किच्छा के मो. अजीज उर्फ गुड्डू को बड़ा अपराधी बताते हुए उसे सुपारी देने की बात कही। साथ ही उसके जेल से बाहर निकलने पर एक अन्य साथी हरभजन सिंह के गुड्डू से मिलवाने की बात कही।

इस तरह हीरा अपने साथियों के साथ मंत्री की हत्या की साजिश रच रहा था। जेल से छूटकर आए हीरा पर नजर रखी तो उसे कैबिनेट मंत्री की सभाओं में रेकी करते हुए देखा गया। पुलिस ने मंत्री के प्रतिनिधि उमाशंकर की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ब्रैकिंग : राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को सेवाओं से बर्खास्त करने के आदेश जारी

0

देहरादून, प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति पर एक और बडा फैसला लिया है। जिसके अन्तर्गत निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को सेवाओं से बर्खास्त करने का फैसला लेते हुये आदेश जारी कर दिये गये है।
सचल दल इकाई देहरादून के आशारोडी में तैनात रहते हुये हरियाणा नंबर के एक वाहन से जो की माल लेकर देहरादून आ रहा था से रिश्वत मांगने व लेने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। मामले की जांच संयुक्त आयुक्त अजय कुमार को सौॆंपी गई थी |
जांच में दोषी पाए जाने पर अनिल कुमार को आरोप पत्र सौंपने के बाद सेवा से बर्खास्त करने का पत्र शासन को प्रेषित किया गया था जिस पर निर्णय लेते हुये सरकार ने विवादत अधिकारी को से्वा से बर्खास्त करने का फैसला लिया है।

पत्रकारिता तत्थों पर आधारित जानकारी को समाज के बीच में ले जाने का एक प्रमुख माध्यम है : कुलसुम मुस्तफा तल्हा

0

“उत्तराखंड के सामाजिक उत्थान एवं पर्यावरणीय संरक्षण के लिए मीडिया की भूमिका, विषय पर संगोष्ठी का आयोजन”

(अशोक कुमार पांडेय)

अल्मोड़ा, नगर के उदयशंकर नृत्य अकादमी में ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की तरफ से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के सामाजिक उत्थान एवं पर्यावरणीय संरक्षण के लिए मीडिया की भूमिका” विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार कुलसुम मुस्तफा तल्हा मुख्य अतिथि और विधायक मनोज तिवारी, डीएफओ महातिम यादव , विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ लक्ष्मीकांत विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
संगोष्ठी का आरंभ करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कुलसुम मुस्तफा तल्हा ने कहा कि कि पत्रकारिता तत्थों पर आधारित जानकारी को समाज के बीच में ले जाने का एक प्रमुख माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब पत्रकार किसी विषय पर लिखते हैं तो उस विषय की ठोस जानकारी भी प्राप्त करते है ,उन्होंने कहा कि आज से चालीस साल पूर्व पत्रकारिता कोई व्यवसाय नही था, बदलते जमाने में पत्रकारिता एक व्यवसायिक स्वरूप ले चुकी है ।
डीएफओ महातिम यादव ने कहा कि वन संसाधनों का ग्रामीण विकास मे योगदान होना चाहिये। उन्होंने कहा कि वन व समाज के बीच संन्तुलन से ही पहाड़ों का समग्र विकास हो सकता है । उन्होंने कहा कि चिपको आंदोलन पहाड़ो की आवश्यकताओ व वनों के दोहन के बीच का आन्दोलन था । इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा भी सवाल जबाब किये जिसमें सुरेश तिवारी, दयाकृष्ण काण्डपाल , अशोक पाण्ड़े , कपिल मल्होत्रा ,शिवेन्द्र गोस्वामी , ललित भटट् , डी एस सिजवाली के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला आदि ने संवाद मे हिस्सा लिया। विवेकाकानंद पर्वतीय अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मीकान्त ने कहा कि सूचनाओं को लोगो तक पहुंचाने के लिये मीड़िया की बड़ी जिम्मेदारी है।
पहाडो से पलायन को कैसे रोका जाय के सवाल पर बोलते हुए स्थानीय विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि यह एक बड़ा ज्वलंत मुद्दा है। पलायन के मुख्य कारण स्वास्थ्य , शिक्षा और रोजगार है। जिसकी पहाड़ो में काफी कमी है। पौड़ी जनपद के बाद सबसे ज्यादा पलायन अल्मोड़ा जनपद से हुआ है। यह काफी चिंताजनक है। इसको रोकने के लिए सरकारों ने ठोस नीतियां बनाई जानी चाहिए।
आकाशवाणी के निदेशक रमेश चन्द्रा ने कहा कि मीड़िया तक जो भी सूचनाये आती है, मीडिया उसे जनता तक पहुंचाने का काम बखूबी करता है। सॆमिनार का संचालन भावना जोशी व नीरज पांगती ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम के समापन मे ड़ा. बसुधा पन्त ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।