Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 790

समुचित उपचार उपलब्ध कराने से टीबी रोग का जड़ से समाप्त किया जाना सम्भव

0

देहरादून, प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत योजना को गति देने के उद्देश्य से राज्य नोडल अधिकारी (क्षय) डा० पंकज सिंह द्वारा आई०एम०ए० उत्तराखण्ड के महासचिव, डा० डी०डी० चौधरी से बैठक की। बैठक में डा० पंकज • सिंह द्वारा प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत योजना में आई०एम०ए० के सक्रिय सहयोग हेतु आग्रह किया गया तथा उक्त योजना के उद्देश्य एवं सभी तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा यह उनके द्वारा यह अपेक्षा की गयी कि निजी क्षेत्र के चिकित्सक निक्षय मित्र के रूप में समाज की सेवा करके इस महान उद्देश्य की पूर्ति में उत्तराखण्ड राज्य का सहयोग करेंगे।

इसके साथ ही राज्य नोडल अधिकारी द्वारा क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्य विषयगत क्षेत्र (TB Notification, Treatment Outcome इत्यादि) में निजी क्षेत्र के चिकित्सकों का सहयोग बढाये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिससे टी०बी० उन्मूलन के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। अधिक से अधिक टी0बी0 रोगियों को खोजे जाने तथा सभी को समुचित उपचार उपलब्ध कराने से टी०बी० रोग का जड़ से समाप्त किया जाना सम्भव हैं।

डा० पंकज सिंह द्वारा राजकीय एवं निजी क्षेत्र के परस्पर सहयोग से टी०बी० के सूचकांको में सुधार लाया जाने की आवश्यकता पर बल दिया जिससे टी०बी० उन्मूलन के उद्देश्य को अमलीजामा पहनाया जा सके। आई०एम०ए० महासचिव, डा० डी०डी० चौधरी द्वारा क्षय नियंत्रण कार्यक्रम में निजी क्षेत्र के चिकित्सकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। तथा सभी जनपदों के आई०एम०ए० अध्यक्षों को निक्षय मित्र योजना में उत्तराखण्ड सरकार का सहयोग करने हेतु सभी सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये गये।

जिला पंचायत अध्यक्ष उप चुनाव- आज नांमकन वापसी का दिन,  भाजपा से अमरदेई शाह व कांग्रेस से ज्योति देवी ने किया नांमकन

0
रुद्रप्रयाग- जिला पंचायत अध्यक्ष  उप चुनाव के लिए आज दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा से एक बार फिर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही अमरदेई शाह ने नामांकन भरा जबकि कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर ज्योति सुमरियाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक बार भाजपा प्रत्याशी के लिये एक तरफा दिख रहा अध्यक्ष पद का चुनाव अचानक कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन से अब रोचक होने के कयास लगाये जा रहे है।  18 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि है यदि दोनो प्रत्याशी मैदान मे रहते है तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद उप चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस व बीजेपी में सीधी टक्कर होगी।  20 अक्टूबर को मतदान व मतगणना के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि जिला पंचायत का अगला अध्यक्ष कौन होगा।
बता दें कि  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ जिला पंचायत के 14 सदस्यों ने अविश्वास जताते हुये मोर्चा खोला था। तब जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने पद से स्तीफा दे दिया था।  जिसके बाद नियमानुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। अब महज ढाई माह के भीतर ही राज्य निर्वाचन आयोग ने रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है जिसके बाद सोमवार को नामांकन किया गया। भाजपा ने पुनः पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने ज्योति सुमरियाल को मैदान में खड़ा किया है। अब देखना यह है कि ढाई महीने पूर्व अमरदेई शाह के खिलाफ अविश्वास जताने वाले 14 सदस्यों का  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फिर से विश्वास जीतने में कामयाब होगी बहरहाल ऐन बक्त पर काग्रेंस प्रत्याशी के नामांकन ने मामले को रोचक बना दिया।

तेजस्वनी चैरिटबल ट्रस्ट की ओर 30 खडिप्रेनर्स को मंत्री चंदन रामदास ने किया सम्मानित

0

देहरादून, तेजस्वनी चैरिटबल ट्रस्ट की ओर से खादी उद्यमियों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर 30 खडिप्रेनर्स को खादी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड चंदन रामदास मौजूद रहे। उन्होंने तेजस्वनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए खडिप्रेनर्स द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने पर ज़ोर दिया। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में ऑर्गेनिक उत्पादों से लेकर डेरी प्रोडक्ट सभी क्षेत्रों में लोग कार्य कर रहे है परंतु सबसे बड़ी समस्या किसी भी उत्पाद की मार्केटिंग में आती है जिसपर खादी काम रहा है। खादी बोर्ड समय समय पर मेले लगता है जिससे लोगो को मार्किट मिल सके। चंदन रामदास जी ने कहा कि यही नहीं अल्पसंख्यक आयोग में भी कितनी ऐसी रोज़गार परक योजनाएं हैं जिनका लाभ लिया जा सकता है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि रेसकोर्स पार्षद मोंटी कोहली, नेमरोलॉजिस्ट निवेदिता गाँगुली, हिमाचल टाइम्स ग्रुप की चीफ एडिटर रचना पांधी, समाज सेविका राधिका गुरुंग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अलका पांडेय ने की वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकुल शर्मा ने किया। कार्यक्रम की आयोजक तेजस्वनी चैरिटबल ट्रस्ट की ट्रस्टी प्रिया गुलाटी ने सभी स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया।
सम्मानित होने वालों में अलका जोशी, डिम्पल सिंह, डॉ बीनू भदौरिया, फरज़ाना, पूजा तोमर, प्रिंसी, सीमा सेमवाल, वंदना शर्मा, दीपक बंगारी, अक्षत भाटिया, जय भद्राज, वीरेंद्र लाल, रोशन मौर्या, सुनीता देवी, अरुण तिवारी, मनीष यादव, गुलज़ार अहमद, प्रवीण सिंह बिष्ट, बीना सती, बबली गुप्ता, अविनाश कुमार, रीना देवी, शिवानी, विशेष सनन, दीपक बोरा, सतपाल, मो. आसिफ, सीता भट्ट, पूनम, कविता पाल शामिल थे। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में अभिषेक बिश्नोई,रोमी सलूजा, आंशिक खुराना मौजूद थे।

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में नियुक्ति की अधिसूचना हुई जारी

0

देहरादून, उत्तराखंड के एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई है। जारी अधिसूचना के अनुसार 23 पदों पर रिक्तियां है और ये पद समूह क स्तर के है।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2022 तक किया जा सकता है और 21 नवंबर तक इसकी हार्ड कॉपी जमा करनी होगी। इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर देख सकते हैं।

‘अनुग्रह दृष्टिदान’ संस्था के माध्यम से 600 मोतियाबिंद के किये जायेंगे निशुल्क ऑपरेशन

0

हरिद्वार, इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन सेक्टर एक बीएचएल में अनुग्रह दृष्टिदान संस्था के माध्यम से आज निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का उद्घाटन अभिजीत रॉय जनरल मैनेजर इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया | इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इंजीनियर इंडिया लिमिटेड अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है, इस सकारात्मक पहल के तहत हरिद्वार जनपद में अनुग्रह दृष्टिदान के माध्यम से 600 मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे | इस मौके पर अनुग्रह दृष्टिदान के अध्यक्ष डॉ.जोहरी लाल ने बताया अनुग्रह दृष्टिदान भारत के कई राज्यों में अपनी सामाजिक सेवाएं प्रदान कर रहा है, संस्था के माध्यम से अभी तक 60 हजार से ज्यादा मोतियाबिंद के ऑपरेशन सफलतापूर्वक भारत के विभिन्न राज्यों में किए जा चुके हैं |
उन्होंने बताया आज के इस नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद शिविर में श्री भूमानंद अस्पताल से आए डॉक्टरों की टीम के द्वारा शिविर में 314 मरीजों की निशुल्क जांच की गई जांच के उपरांत जिन मरीजों को चश्मे की आवश्यकता थी उन्हें निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया, इसके साथ ही निशुल्क दवा भी प्रदान की गई | संस्था के सचिव श्री प्रतीक पाठक ने बताया आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में अनुग्रह दृष्टिदान के माध्यम से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड सीएसआर के अंतर्गत आयोजित किया गया जा रहा है |श्री प्रतीक ने बताया कि अगर हम अपनी आंखों के प्रति सचेत नहीं रहेंगे तो धीरे-धीरे हमारी आंखों की रोशनी कम होती जाएगी इसलिए हमें आप अपनी आंखों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए | उन्होंने बताया नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच नेत्र विशेषज्ञ से समय-समय पर करवानी चाहिए और सभी से आग्रह किया कि आप सभी इस शिविर का लाभ उठाएं | अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से जनपद की ग्रामीण जनता के लिए इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के सामाजिक दायित्व के अंतर्गत पांच और शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी | संस्था ने हरिद्वार ग्रामीण की जनता से ऐसे शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है |

गैस महंगी होने पर बोलीं निर्मला सीतारमण- होगी कोयले की फिर वापसी

0

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिकी आई हुई हैं.

उन्होंने यहां शनिवार को भारतीय पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि वैश्विक ऊर्जा संकट के बीच गैस बहुत महंगी होने के कारण कोयला एक बार फिर वापसी करने जा रहा है. सीतारमण ने कहा कि पश्चिमी दुनिया के देश फिर से कोयले की ओर बढ़ रहे हैं.

खबर मेंं खास

वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों की तलाश जरूरी
कई देशों ने की वापसी
वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों की तलाश जरूरी

सीतारमण ने कहा कि ऑस्ट्रिया पहले ही यह कह चुका है, और आज वे कोयले की ओर लौट रहे हैं.” यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पश्चिमी देशों ने कई प्रतिबंध लगाए हैं, जिसके चलते यूरोप को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में तेजी से कटौती हुई है. ऐसी स्थिति में उनके लिए वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों की तलाश जरूरी हो गई है. वित्त मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ब्रिटेन में भी एक पुराने ताप-बिजली संयंत्र को उत्पादन के लिए फिर से तैयार किया जा रहा है.

कई देशों ने की वापसी

सीतारमण ने कहा, ”वास्तव में वह खुद को एक ताप इकाई के लिए फिर से तैयार कर रहा है. इस तरह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई देश (कोयले की तरफ) वापसी कर रहे हैं. कोयला अब वापस आने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि गैस का खर्च अब उठाया नहीं जा सकता है या गैस उतनी उपलब्ध नहीं है, जितनी जरूरत है.” उन्होंने कहा कि यूरोप ने सही निर्णय लिया है और यदि उन्हें जरूरत के मुताबिक गैस नहीं मिल रही है, तो अन्य स्रोतों की तलाश करनी ही होगी.

सेसमी वर्कशॉप इंडिया ने एचबीसीसी से मिलकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की

0

मुंबई ,  ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर गैर लाभकारी शैक्षणिक मीडिया संगठन सेसमी वर्कशाप इंडिया ने स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन गठबंधन जो कि यूनिलीवर और ब्रिटेन सरकार के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के बीच एक गठबंधन है के सहयोग से एक अभियान शुरू किया जिससे स्वच्छता और रोगों की रोकथाम वाली आदतों के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।
संगठन ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह बहु-माध्यम अभियान ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के थीम ‘एच इज हैंडवाश’ का समर्थन करता है। अभियान के एक हिस्से में, सेसमी वर्कशाप इंडिया ने हिंदी, मराठी, तेलुगु और तमिल में वीडियो, पोस्टर और ई-पुस्तकों जैसे सरल किंतु आकर्षक आनलाइन प्रचार सामग्री का विकास किया है। यह सामग्री सोशल मीडिया, यूट्यूब, रेडियो और समुदायों में प्रत्यक्ष सेवाओं के माध्यम से तमाम परिवारों तक पहुंचेगी। स्कूलों में साबुन के ब्रांड लाइफबॉय के सहयोग से सेसमी स्ट्रीट के अनोखे डिजिटल खेल ‘एच फॉर हैंडवाशिंग’ का एक नया हिंदी वर्जन भी वितरित किया जाएगा। इस अभियान के केंद्र में रंग-बिरंगे, प्रिय सीसमे के मपेट्स (कठपुतलियां) हैं, जो युवा बच्चों और परिवारों के सामने स्वास्थ्य और स्वच्छता की सकारात्मक आदतो का प्रदर्शन करते हैं।स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन गठबंधन (एचबीसीसी) का गठन 2020 में यूनिलीवर और ब्रिटेन सरकार के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) द्वारा किया गया था। इसे कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए विकसित किया गया था, ताकि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में वायरस के प्रसार को सीमित किया जा सके। यह अब तक जीवनरक्षक व्यवहार-परिवर्तन संदेश, स्वच्छता उत्पादों, शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से एक बिलियन से अधिक लोगों तक पहुंच चुका है। सेसमी वर्कशाप जो कि सेसमी वर्कशाप इंडिया का मातृ संगठन है, ने महामारी के बीच बच्चों और परिवारों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सहयोग करने के लिए एचबीसीसी गठबंधन में भागीदारी की।
स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में बच्चों के साथ संगठन के कार्य के बारे में बताते हुए सेसमी वर्कशाप इंडिया की प्रबंध निदेशक सोनाली खान ने कहा, हमारा लक्ष्य बच्चों और परिवारों के बीच स्वच्छता के ज्ञान, प्रवृत्ति और आदतों को बढ़ावा देना और बच्चों की विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करना है। स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन गठबंधन के माध्यम से, हम स्वास्थ्य और स्वच्छता की महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ अधिक से अधिक बच्चों और परिवारों तक पहुंचने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं।
सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के निकट सहयोग के बिना एचबीसीसी कार्यक्रमों का व्यापक विकास और क्रियान्वयन संभवन नहीं था। लंदन स्कूल आफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) में व्यवहार परिवर्तन और वॉश (पानी, स्वच्छता और स्वच्छता) के अकादमिक विशेषज्ञों के सहयोग को शामिल करते हुए एफसीडीओ के साथ यूनिलीवर की साझेदारी, संकटग्रस्त देशों में वायरस के प्रसार को धीमा करने में मदद हेतु स्थापित ब्रिटेन की सबसे बड़ी सार्वजनिक-निजी भागीदारी थी। एफसीडीओ अपने दूतावासों और उच्च आयोगों के नेटवर्क के साथ-साथ मौजूदा साझेदारी के माध्यम से त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए अच्छी स्थिति में था जिससे कि मानवीय कार्यक्रम वितरण में संसाधनों और विशेषज्ञता के साथ, वे एक वैश्विक कार्यक्रम को तेजी से लागू करने में मदद कर सके। स्वास्थ्य और स्वच्छता की आदतों और विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के यूनिलीवर के लंबे इतिहास और सामूहिक मीडिया और अभियान क्रियान्वयन में विषेशज्ञता के साथ, यह सेसमी वर्कशाप इंडिया के माध्यम से छोटे बच्चों के जीवन तक पहुंचने के लिए एक प्रभावी साझेदारी थी।

बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, दो सिपाहियों की हालत गंभीर

0

दो अलग-अलग बाइकों पर सवार तीन बदमाशों ने दो सिपाहियों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की और फरार हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सीओ समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंचा। बदमाशों की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। दोनों सिपाहियों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कस्बा स्थित सुनील कुमार ने घर के अंदर ही परचून की दुकान कर रखी है।

बृहस्पतिवार शाम दो अलग-अलग बाइकों पर छह नकाबपोश बदमाशों ने सुनील कुमार के घर डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया था लेकिन परिवार ने दरवाजा नहीं खोला था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए थे। बदमाश पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे।
दोबारा बदमाशों के आने की आशंका पर पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली में तैनात एक सिपाही की सुनील कुमार के घर के पास सादे कपड़ों में तैनाती की थी। साथ ही सिपाही पंचम प्रकाश को गली के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दो अलग-अलग बाइकों पर तीन नकाबपोश बदमाश सुनील के घर के बाहर पहुंचे। इस बीच सिपाही की सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी। बदमाश कुछ समझ पाते सिपाही घर से बाहर निकल आया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की।

सिपाही ने मेन बाजार दुर्गा चौक के पास तक उनका पीछा किया। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने सिपाही पर गोली चला दी जो उसके पैर में लगी और वह जमीन पर गिर गया। इस बीच चेतक बाइक पर तैनात सिपाही राजेंद्र सिंह सामने से आ रहे थे। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचे और बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने उन पर भी गोली चला दी। गोली राजेंद्र सिंह के पैर में लगी। भीड़ जमा होती देख बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायरिंग की और फरार हो गए।

सूचना मिलते ही सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी, इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट और एसएसआई अंकुर शर्मा समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर भर में सर्च अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। उधर, सिपाहियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने देश भर में 200 नये शैक्षिक टी वी चैनल खोलने की अनुमति दी – धर्मेन्द्र प्रधान

0

हरिद्वार 16 अक्टूबर (कुलभूषण) धर्मेन्द्र प्रधान केन्द्रीय शिक्षाए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री ने रविवार को राजकीय इण्टर कॉलेज बीएचईएल में राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत प्रदीप नेगी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश के लिये 200 नये शैक्षिक टी0वी0 चैनल खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत प्रदीप नेगी का उल्लेख करते हुये कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदीप नेगी से प्रभावित होकर मुझे इनके पढ़ाने के तरीके को देखने के लिये कहा तो उसी तारतम्य में आज राजकीय इण्टर कॉलेज बीएचईएल पहुंचा जहां मैंने कम्प्यूटर कक्ष में प्रदीप नेगी की कक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें वे बच्चों को अर्थशास्त्र विषय के मांग एवं आपूर्ति पाठ को पढ़ा रहे थे। उन्होंने कहा कि इनके अध्यापन की शैली काफी अच्छी है इन्होंने अपनी वेब साइट भी बनाई है तथा यूट्यूब पर इनके 10 से 12 हजार छात्र.छात्रायें इनसे जुड़े हैं तथा कोराना काल में इन्होने ऑन लाइन के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई में काफी मदद की।
धर्मेन्द प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उनकी कल्पना है कि दुनियाभर की अच्छी से अच्छी चीजें बच्चों तक पहुंचाई जायें क्योंकि बच्चा जब छोटा होता है तो वह प्रत्येक चीज अथवा विषय को जल्दी समझ लेता है।
केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री ने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे विषय को कैसे रोचक बनाया जाये उसमें व्यावसायिक टच कैसे दें आदि की ओर पूरा ध्यान दें जिसका आपके बच्चे ही नहीं बल्कि पूरे देश के बच्चे लाभ उठायेंगे।
धर्मेन्द्र प्रधान केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास मंत्री इण्टर कॉलेज में बच्चों से मिले तथा उनसे पढ़ाई के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने कॉलेज के बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किये।
इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत प्रदीप नेगी को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान डॉ0 धन सिंह रावत मंत्री उच्च शिक्षा विद्यालयी शिक्षा संस्कृत शिक्षा सहकारिता चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान आदि का पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र टोपी तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाशजमदग्नि शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष राजीव षर्मा भाजपा महामंत्री विकास तिवारी महानिदेशक सूचना एवं शिक्षा बंशीधर तिवारी अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ0 मुकुल सती मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी;प्रा0द्ध एस0पी0 सेमवाल जिला शिक्षा अधिकारी;मा0द्ध नरेश हल्दियानी सेवा योजन अधिकारी अनुभा जैन डॉ0 सन्तोष चमोला सहित सम्बन्धित पदाधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।

युवती की आत्महत्या में प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

0

देहरादून। युवती की आत्महत्या के मामले में उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि युवक के उत्पीड़न ने तंग होकर युवती ने फांसी लगाई। सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज किया गया है। वसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि काजल रावत ने तहरीर दी। कहा कि उनकी बुआ की बेटी शिवानी निवासी हरंवशवाला का शव शुक्रवार को घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला था। शक जताया कि निखिल नाम का लड़का उसे धमकिंया दे रहा था कि तेरी शादी नहीं होने दूंगा। जिस लड़के से शादी तय होगी, उसे भी मारने की धमकी देता था। इसका जिक्र शिवानी के सुसाइड नोट में किया। केस दर्ज कराते हुए काजल ने कहा कि शिवानी और निखिल पहले एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के घरवालों के बीच शादी की बात हो गई थी। बाद में निखिल ने शादी से मना कर दिया। इसके बाद शिवानी के लिए परिजन दूसरी जगह रिश्ता देख रहे थे। आरोप है कि इसे लेकर आरोपी निखिल उसे टार्चर करता था। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।