Friday, April 26, 2024
HomeTrending Now'अनुग्रह दृष्टिदान' संस्था के माध्यम से 600 मोतियाबिंद के किये जायेंगे निशुल्क...

‘अनुग्रह दृष्टिदान’ संस्था के माध्यम से 600 मोतियाबिंद के किये जायेंगे निशुल्क ऑपरेशन

हरिद्वार, इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन सेक्टर एक बीएचएल में अनुग्रह दृष्टिदान संस्था के माध्यम से आज निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का उद्घाटन अभिजीत रॉय जनरल मैनेजर इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया | इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इंजीनियर इंडिया लिमिटेड अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है, इस सकारात्मक पहल के तहत हरिद्वार जनपद में अनुग्रह दृष्टिदान के माध्यम से 600 मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे | इस मौके पर अनुग्रह दृष्टिदान के अध्यक्ष डॉ.जोहरी लाल ने बताया अनुग्रह दृष्टिदान भारत के कई राज्यों में अपनी सामाजिक सेवाएं प्रदान कर रहा है, संस्था के माध्यम से अभी तक 60 हजार से ज्यादा मोतियाबिंद के ऑपरेशन सफलतापूर्वक भारत के विभिन्न राज्यों में किए जा चुके हैं |
उन्होंने बताया आज के इस नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद शिविर में श्री भूमानंद अस्पताल से आए डॉक्टरों की टीम के द्वारा शिविर में 314 मरीजों की निशुल्क जांच की गई जांच के उपरांत जिन मरीजों को चश्मे की आवश्यकता थी उन्हें निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया, इसके साथ ही निशुल्क दवा भी प्रदान की गई | संस्था के सचिव श्री प्रतीक पाठक ने बताया आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में अनुग्रह दृष्टिदान के माध्यम से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड सीएसआर के अंतर्गत आयोजित किया गया जा रहा है |श्री प्रतीक ने बताया कि अगर हम अपनी आंखों के प्रति सचेत नहीं रहेंगे तो धीरे-धीरे हमारी आंखों की रोशनी कम होती जाएगी इसलिए हमें आप अपनी आंखों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए | उन्होंने बताया नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच नेत्र विशेषज्ञ से समय-समय पर करवानी चाहिए और सभी से आग्रह किया कि आप सभी इस शिविर का लाभ उठाएं | अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से जनपद की ग्रामीण जनता के लिए इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के सामाजिक दायित्व के अंतर्गत पांच और शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी | संस्था ने हरिद्वार ग्रामीण की जनता से ऐसे शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments