Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 783

एक सप्ताह के भीतर प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध करवाएं अधिकारी : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध करवाएं, सीएम श्री धामी ने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभी तक कितना कार्य किया गया ? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई ? कितना कार्य अवशेष है ? समस्त जानकारी अविलंब मुख्यमंत्री को 1 सप्ताह के भीतर दें | सीएम कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा का जनता अधिकार है | जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है | उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी सड़कों की मरम्मत /अनुरक्षण तथा गड्ढा मुक्ति का कार्य संबंधित विभागों द्वारा किसी भी स्थिति में शीघ्र पूरा किया जाए | मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की मरम्मत तथा गड्ढा मुक्ति के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए | सड़क मरम्मत के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए |
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन, मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर – रानीखेत सड़क मार्ग, मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली |
मुख्यमंत्री श्री धामी ने मानसखंड कॉरिडोर तथा हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर के विकास की परियोजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए | बैठक में जानकारी दी गई कि मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत कुमाऊं के गोलजयू देवता, पाताल भुवनेश्वर, कोट भ्रामरी, कैंची धाम सहित 29 मंदिरों को चिन्हित कर लिया गया है | मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत पर्यटकों तथा तीर्थ यात्रियों के लिए सड़क कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी तथा रोपवे सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है | मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों त्वरित करने के भी निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द सुदृढ़ किया जाना जरूरी है |
बैठक में मुख्य सचिव डा. एस एस संधू, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे |

 

27 एवं 28 अक्टूबर को गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर, सीएम ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठकगृहमंत्री अमित शाह देश के गृह मंत्रियों को कराएंगे चिंतन मनन, 2 दिन सीएम  धामी भी रहेंगे इस बैठक में मौजूद

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में 27 एवं 28 अक्टूबर 2022 को सूरजकुंड फरीदाबाद में प्रस्तावित गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली | उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में प्रस्तावित उक्त चिंतन शिविर में उत्तराखंड की ओर से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे | प्रस्तावित शिविर में राज्यो द्वारा केंद्र के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी |
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी तथा गृह विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे |

गत दिवस पवित्र छड़ी ने जूना अखाड़े के जन्म स्थल कर्णप्रयाग में पूजा अर्चना की

0

हरिद्वार  (कुलभूषण )। श्री पंच दशनाम अखाड़े की पवित्र छड़ी अपने उत्तराखंड भ्रमण के दूसरे चरण में कुमायूं मंडल में प्रवेश कर गयी हैं। गत दिवस पवित्र छड़ी ने जूना अखाड़े के जन्म स्थल कर्णप्रयाग में पूजा अर्चना की। संगम स्थित शिवालय यहां जूना अखाड़े का गठन किया गया था, वहां श्री महंत शिवानंद गिरि ने पवित्र छड़ी का स्वागत किया और पूजा अर्चना कर कुमायूं मंडल की यात्रा के लिए रवाना किया। कर्णप्रयाग से पवित्र छड़ी पौराणिक मंदिर आदि बद्री पहुंची, पौराणिक आख्यानों के अनुसार बद्रीनाथ धाम पहुंचने से पूर्व भगवान बद्रीनाथ जहां विराजमान हुए थे, वहां भगवान बद्रीनाथ की खड़ी प्रतिमा है ,जबकि बद्रीनाथ धाम में पद्मासन में भगवान की प्रतिमा है ।आदि बद्री में पुरोहित चक्रधर थपलियाल, नरेंद्र सिंह व स्थानीय नागरिकों ने पवित्र छड़ी का आदि बद्री भगवान के दर्शन कराएं तथा पूजा अर्चना की। यहां से पवित्र छड़ी थराली सिथत बैतालेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। महंत रजनीशनंद गिरी तथा महंत अन्नपूर्णा गिरी, गंगा सिंह बिष्ट, रमेश जोशी ,सुरेंद्र रावत ,भगवती पांडेय आदि ने ढोल बाजों के साथ पवित्र छड़ी का स्वागत किया। नगर भ्रमण के पश्चात बेतालश्वर महादेव मंदिर में पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की गई ।थराली से पवित्र छड़ी पौराणिक पांडव कालीन मंदिर बैजनाथ धाम पहुंची। महंत भागीरथ गिरी ने स्थानीय नागरिकों के साथ छवि का स्वागत किया और मंदिर के गर्भ गृह में स्थित पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। बैजनाथ धाम से पवित्र छड़ी रात्रि विश्राम के लिए कौसनी पहुंची। यहां से पवित्र छड़ी कौसानी से सोमेश्वर महादेव के दर्शन हेतु सोमेश्वर पहुंची, जहां कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक रेखा आर्य की ओर से भुवन जोशी, लीला बोरा ,राजेंद्र गेंदा, गोपाल मेहरा, भरत बहुगुणा आदि ने स्वागत किया और सोमेश्वर महादेव में पूजा अर्चना के पश्चात पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की। यहां से पवित्र छड़ी एडरमहादेव,खड़केश्वर महादेव  में पूजा अर्चना के पश्चात बागेश्वर पहुंची। बागनाथ जूना अखाड़े के गादीपति श्री महंत शंकर गिरी, श्री महंत पुष्कर गिरी, तहसीलदार दीपिका कोतवाल, अंकित भंडारी ,गोमती सरयू नदी के संगम पर पवित्र छड़ी का स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद पौराणिक बागनाथ मंदिर पहुंची । मंदिर में पूजा अर्चना का जलाभिषेक किया बागेश्वर में रात्रि विश्राम के पश्चात पवित्र पवित्र छड़ी पौराणिक तीर्थ गनानाथ पहुंची, लगभग 10 किलोमीटर की दुर्गम ऊंचाई पर स्थित गणनाथ मंदिर में प्राकृतिक जलधारा है ,जो भगवान शिव का अभिषेक करती है, मंदिर के श्री महंत नरेंद्र गिरि ,उमेश पुरी, मंगल पांडे, घनश्याम आदि ने ग्रामीणों के साथ पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा गणनाथ भगवान शिव का जलाभिषेक कराया ।पवित्र छड़ी रात्रि विश्राम के लिए पौराणिक जागेश्वर धाम पहुंची।

डौली रेंज टीम ने 15 लाख कीमत का अवैध लीसा किया बरामद

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, यूएस नगर के लालकुआं में वन विभाग की टीम ने लीसा तस्करी का भंडाफोड़ कर लीसे से लदे एक ट्रक को कब्जे में लिया, जबकि ट्रक चालक टीम को चकमा देकर फरार हो गया।
मुखबिर की सूचना पर तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज वन विभाग की टीम ने तस्करी कर ले जाये जा रहे करीब 15 लाख रुपए का लीसा बरामद किया है। वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज नवीन पंवार ने बताया कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाई गई थी जहां मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 380 टीन लीसा बरामद किया है जबकि लीसा तस्कर भागने में कामयाब रहे जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू करते हुए ट्रक को लालकुआँ रेंज परिसर में लाकर ट्रक को सीज करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि लीसा को पहाड़ से तस्करी कर उत्तर प्रदेश को ले जाया जा रहा था। पूरे मामले में वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ तस्करों की तलाश की जा रही है ।

उत्तराखंड सक्षम ने जिला अधिवेशनों की सफलता के लिये बनाये प्रभारी व सह प्रभारी

0

देहरादून, सक्षम उत्तराखंड द्वारा जिलों में आयोजित होने वाले जिला अधिवेशनों की सफलता के लिये प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये गए। सक्षम के प्रान्त स्तर के उन सभी कार्यकर्ताओं को ये जिम्मेदारी प्रदान की गई है जो सक्रिय रूप से सक्षम के माध्यम से दिव्यांगजनों की सेवा के लिये तत्पर है। अपने प्रवास के दौरान देहरादून पहुंचे प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी व प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने देहरादून स्थित संघ कार्यालय में देहरादून जिला के 6 नवम्बर को होने वाले अधिवेशन की तैयारी बैठक

के दौरान कार्यकर्ताओं को प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये।

देहरादून जिला (अधिवेशन तिथि 6 नवम्बर) प्रभारी श्री ललित पन्त जी, सह प्रभारी श्री सतेंद्र सिंह, श्री अनन्त मेहरा, निरुपमा सूद जी।

रुद्रप्रयाग जिला- (अधिवेशन तिथि 11 नवम्बर)
प्रभारी श्री प्रदीप सैनी , सह प्रभारी श्रीमती पिंकी बिष्ट ।

चमोली जिला-  (अधिवेशन तिथि 12 नवम्बर) प्रभारी कपिल रतूड़ी, सह प्रभारी श्री प्रदीप सैनी ।

पौड़ी गढ़वाल जिला-  (अधिवेशन तिथि 13 नवम्बर) प्रभारी कपिल रतूड़ी, सह प्रभारी श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, श्री प्रदीप सैनी।

नैनीताल जिला- (अधिवेशन तिथि 20 नवम्बर) प्रभारी श्री भुवन गुणवन्त, सह प्रभारी श्री सुरेश कपिल, श्रीमती जयाश्री भंडारी।

उधमसिंहनगर जिला (अधिवेशन तिथि 06 दिसम्बर ) प्रभारी श्री ललित पन्त, सह प्रभारी डॉ ललित उप्रेती, श्री सतीश चौहान।

हरिद्वार जिला -(अधिवेशन तिथि 18 दिसम्बर)
प्रभारी डॉ अतुल कुमार गुप्ता, सह प्रभारी श्री प्रदीप सैनी, श्री विपिन धीमान, श्री अनन्त मेहरा।

उत्तरकाशी जिला (अधिवेशन तिथि 12 नवम्बर ) प्रभारी अनन्त मेहरा, सह प्रभारी निरुपमा सूद जी, प्राची बहुगुणा जी, अम्बिका धस्माना जी।

टिहरी जिला  (अधिवेशन तिथि 13 नवम्बर ) प्रभारी श्री अनन्त मेहरा, सह प्रभारी निरुपमा सूद जी, प्राची बहुगुणा जी, अम्बिका धस्माना जी।

बागेश्वर जिला (अधिवेशन तिथि 22 दिसंबर  ) प्रभारी- श्री श्याम धानक, श्री सुरेश कपिल।

अल्मोड़ा जिला  (अधिवेशन तिथि  20 दिसम्बर ) प्रभारी डॉ ललित उप्रेती, सह प्रभारी श्री श्याम धानक, श्री सुरेश कपिल।

चम्पावत जिला (अधिवेशन तिथि 23 ) प्रभारी श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, सह प्रभारी श्री सतीश चौहान, श्रीमती दीपा डौंडियाल।

पिथौरागढ़ (अधिवेशन तिथि 25 ) प्रभारी श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, श्रीमती दीपा डौंडियाल।
सभी प्रभारी जनों से अपेक्षा है कि अपने अपने प्रभार जिलों की स्थिति के अवलोकन हेतु सम्बंधित जिला अध्यक्ष / सचिव से वार्ता कर या प्रत्यक्ष रूप में जाकर अधिवेशनों की सफलता हेतु सहयोग करें।

फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने का मामला : राज्य के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू सहित आठ पर मुकदमा दर्ज

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य बनने के बाद जमीनों के खरीद फरोख्त का धंधा खूब चल रहा है, भू माफिया भी नदी नालों और सरकारी जमीनों को भी बैचने में पीछे नहीं है, लगातार हो रहे फर्जी कब्जों की शिकायत आये समाचार पत्रों सुर्खियां बनी रहती है, बहीं फर्जी व्यक्ति के नाम पर देहरादून के राजपुर क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने और पेड़ों के अवैध कटान करने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने तत्कालीन डीजीपी बीएस सिद्धू और तत्कालीन अपर तहसीलदार शूजाउद्दीन सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता आशुतोष सिंह प्रभागीय वन अधिकारी मसूरी वन प्रभाग ने तहरीर दी है कि तत्कालीन डीजीपी बीएस सिद्धू ने महानिदेशक के पद पर रहते हुए मसूरी रोड स्थित जमीन के (जिसे भारतीय वन अधिनियम के तहत आरक्षित वन घोषित किया गया था) मेरठ के दो अधिवक्ता दीपक शर्मा व स्मिता दीक्षित के कहने पर फर्जी दस्तावेज बनाए। तत्कालीन अपर तहसीलदार सदर के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा किया
उन्होंने नकली नाथूराम और कुछ गवाहों को दिखा कर 21 मई 2012 को जमीन अपने नाम रजिस्टर करवा दी। जबकि असली नाथूराम की मृत्यु वन 1983 में हो चुकी थी। बीएस सिद्धू ने तत्कालीन अपर तहसीलदार सदर के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा किया।
यही नहीं जमीन पर खड़े 25 पेड़ भी काट दिए और बीएस सिद्धू ने वन अधिकारियों व कुछ कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए पद का दुरुपयोग करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। जांच के बाद पुलिस ने तत्कालीन डीजीपी बीएस सिद्धू, तत्कालीन अपर तहसीलदार शूजाउद्दीन, महेंद्र सिंह, नकली नथुराम, दीपक शर्मा, स्मिता दीक्षित, सुभाष शर्मा और कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुख्यमंत्री धामी ने की ईगास-बग्वाल को राजकीय अवकाश की घोषणा

0

*नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुङी रहे: सीएम*

उत्तराखण्ड के लोकपर्व *ईगास-बग्वाल* को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय अवकाश की घोषणा की है। यह दूसरा मौक़ा होगा जब उत्तराखण्ड में लोकपर्व ईगास को लेकर अवकाश घोषित किया गया हो। इससे पूर्व पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ईगास बग्वाल पर राजकीय अवकाश की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईगास बग्वाल उत्तराखण्ड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है। यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुङी रहे, ये हमारा उद्देश्य है।बिग ब्रेकिंग( देहरादून) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक और घोषणा,इस लोक  पर्व का भी अवकाश हुआ घोषित, मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर दी ...

ट्वीट द्वारा यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “आवा! हम सब्बि मिलके इगास मनोला नई पीढ़ी ते अपणी लोक संस्कृति से जुड़ोला। लोकपर्व ‘इगास’ हमारु लोक संस्कृति कु प्रतीक च। ये पर्व तें और खास बनोण का वास्ता ये दिन हमारा राज्य मा छुट्टी रालि, ताकि हम सब्बि ये त्योहार तै अपणा कुटुंब, गौं मा धूमधाम से मने सको । हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ, यु हमारु उद्देश्य च।”

ब्रिटेन के नए PM बने भारतीय मूल के ऋषि सुनक, 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ

0

लंदन, । भारतीय मूल के ऋषि सुनक सोमवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने। ब्रिटेन में सोमवार को उनके प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डांट द्वारा चुनाव लड़ने से नाम वापस लेने के साथ ही ऋषि सुनक देश के नए प्रधानमंत्री बन गए। बता दें कि नेतृत्व की रेस में लिज़ ट्रस से दो महीने पहले हारने के बाद सुनक आज प्रधानमंत्री बने। इससे पहले, लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री बनने के 45 दिन बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था। बोरिस जॉनसन ने जुलाई छोड़ा था पद
ब्रिटेन में सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कुछ महीने पहले इस्तीफा दिया था। जिसके बाद, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री लिज ट्रस बनी। लेकिन उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ऋषि सुनक को संसद के 150 से अधिक सदस्यों ने अपना समर्थन दिया। ऋषि सुनक के सामने पेनी मोर्डांट उम्मीदवार हो सकती थी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। जॉनसन के इस्तीफा के बाद ट्रस और सुनक के बीच मुकाबला
बोरिस जॉनसन के इस्तीफा के बाद, प्रधानमंत्री पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के 357 योग्य सांसदों ने मतदान किया था। मतदान कई दौर तक चला था, जिसमें सबसे कम वोट पाने वाला उम्मीदवार पीएम पद की रेस से बाहर होता चला गया और अन्य उम्मीदवार आगे बढ़ते गए। अंत में दो उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस बचें, जिसमें लिज ट्रस प्रधानमंत्री बनी।

ट्रस के इस्तीफा देने के बाद सुनक बने प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री पद के चुनाव के बाद, लिज ट्रस देश की नई प्रधानमंत्री बनी, हालांकि उनके फैसले के कारण उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा और ब्रिटेन में एक बार फिर से चुनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। जिसमें ऋषि सुनक सबसे प्रबल दावेदार थे। लेकिन इसी बीच एक नाटकीय अंदाज में बोरिस जॉनसन अपनी छुट्टियां बीच में छोड़कर ब्रिटेन पहुंचे और माना जा रहा था कि वे चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने।

 

सूर्य ग्रहण में भूलकर भी न करें ये काम, जानिए क्या होता है सूतक

0

Surya Grahan Sutak Kaal 2022: कार्तिक माह के अमावस्या यानी दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को साल का दूसरा खंड सूर्य ग्रहण लग रहा है, जिसका असर पूरे भारत में पूर्ण रूप से देखने को मिलेगा.

यह सूर्य ग्रहण कुल 04 घंटे 03 मिनट का होगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले से ही शुरू हो जाता है. काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य की मानें तो सूर्य ग्रहण के सूतक काल के दौरान सभी प्रकार के शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इतना ही नहीं सूतक काल में हमारे दैनिक दिनचर्या के भी कुछ कार्य वर्जित होते हैं. आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहा है सूतक काल और इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए. कब से लगेगा सूतक
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण के 12 घंटे पहले लग जाता है. 25 अक्टूबर को ग्रहण दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड से शुरू होगा, जो शाम 06 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत में करीब 04 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा, जो शाम 06 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा. वहीं सूर्य ग्रहण का सूतक सुबह करीब 04 बजकर 21 मिनट लग जाएगा. सूतक काल सूर्यास्त के बाद खत्म हो जाएगा. सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम

सूर्य ग्रहण का सूतक न तो भोजन बनाएं और न ही पहले का बना हुआ खाएं.
सूर्य ग्रहण से पहले ही खाने पीने वाले वस्तुओं में तुलसी का पत्ता डालकर और जिस पात्र में रखा है उसमें गाय का गोबर लगाकर रख दें.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें, वे ग्रहण काल के दौरान न तो सोएं और न ही कुछ खाएं. इस दौरान गर्भवती महिलाएं नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें.
सूतक काल के दौरान घर के मंदिर में देवी-देवाताओं की प्रतिमाओं को ढक कर रखें. इस दौरान पूजा पाठ बिल्कुल न करें.
सूर्य ग्रहण के समय यानी 04 बजकर 29 मिनट से सूर्यास्त तक यदि संभव हो तो शौच न करें.
सूर्य ग्रहण का समय अशुभ माना जाता है ऐसे में इस दौरान किसी भी नए कार्य की शुरुआत न करें.
सूर्य ग्रहण के दौरान न तो सोएं और न ही यात्रा करें.
सूर्य ग्रहण में इन लोगों को छूट
सूर्य ग्रहण के सूतक के दौरान उपरोक्त सभी कार्य वर्जित है. हालांकि बाल, वृद्धि और रोगी के लिए यह नियम मान्य नहीं है. साथ ही जिन लोगों के अंदर ये सब सहम करने की क्षमता नहीं है वो लोग खाना पीना कर सकते हैं. ग्रहण काल के टाइम यदि संभव हो तो खाने पीने से परहेज करें.

घंटा कर्ण मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न

0

नरेन्द्र नगर प्रखंड के क्वीली पट्टी में स्थित घंडियाल डांडा घंटा कर्ण मंदिर में तीन दिवसीय पूजा अर्चना कार्यक्रम हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ , इस अवसर पर सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। घंटाकरण धाम में विगत कई वर्षों से दीपावली पर्व पर तीन दिवसीय पूजा अर्चना,हवनयज्ञ, कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित होते हैं तथा समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाता है । घंटा कर्ण मंदिर गजा गौंत्याचली सड़क पर से साढ़े तीन किलोमीटर पैदल चढ़ाई पर स्थित है, भक्तों द्वारा 50 लाख रूपए से अधिक की धनराशि दान करने पर भव्य मंदिर निर्माण किया गया है।विगत साल यहां पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,हंशफाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज,माता मंगला और क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, विधायक देव प्रयाग विनोद कंडारी ने कार्यक्रम में शिरकत की थी ।हर साल की तरह इस साल तीन दिवशीय पूजा अर्चना हवनयज्ञ कार्यक्रम पुरोहित दर्शन लाल विजल्वाण के द्वारा करवाया गया, धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मान सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अशोक विजल्वाण,ने बताया कि पूजा हवनयज्ञ कार्यक्रम में मान सिंह चौहान, अशोक विजल्वाण, सत्येन्द्र सिंह सजवाण, विजयपाल नेगी, धूमसिंह चौहान, श्रीमति मधु सजवाण, बुद्धि सिंह रावत, तथा देवता के पश्वा दीपक विजल्वाण ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम सम्पन्न करवाया है , दीपावली पर सम्पन्न कार्यक्रम के समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे ।

‘अपना घर ‘ के बच्चों के साथ सीएम ने मनायी दीपावली, मिष्ठान भी किया वितरित

0

देहरादून मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बद्रीपुर, देहरादून में ‘अपना घर ‘ बाल महिला उत्थान समिति के कार्यक्रम में अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर सभी बच्चे काफी उत्साहित थे।

मुख्यमंत्री ने ‘अपना घर’ में रह रहे बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं बच्चों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का अवलोकन भी किया। उन्होंने बेसहारा बच्चों के लिए कार्य कर रही बाल महिला उत्थान समिति के लोगों को इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज बच्चों के बीच आकर उनकी बचपन की स्मृतियां ताज़ी हुई हैं। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा। इस अवसर पर विधायक श्री बृज भूषण गैरोला एवं श्री सुरेश गड़िया भी उपस्थित थे।