Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 782

विशन गांव के पास दो नेपाली मजदूरों पर भालू का हमला

0

टिहरी, जनपद के बालगंगा रेंज स्थित विनयखाल सेक्टर के विशन गांव में बुधवार सुबह 7 बजे दो नेपाली मजदूरों पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया।
घायल दुर्गा मगर और प्रसाद बोहरा ने बताया कि सुबह विशन गांव में सड़क से गांव के ऊपर मंदिर पर सामान ले कर जा रहे थे तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया जिस कारण दोनों घायल हो गए। वहीं जब हमले की सूचना वन विभाग के दरोगा रामशरण उनियाल को मिली तो उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती कराया और दोनो घायलों को नियमों के अनुसार मुआवजा देने की बात कही, वन दरोगा रामशरण उनियाल ने बताया कि अभी भी गांव में झाड़ियां बहुत है जिस कारण जंगली जानवरों के दहशत का साया बना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने आसपास की झाड़ियों को साफ करने का अनुरोध भी किया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर के सर्जन डॉ. राजकुमार सराफ ने बताया कि दुर्गा मगर के हाथ की हड्डी पर अधिक चोट लगने से उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल बोराड़ी भेज दिया गया है जबकि प्रसाद बोहरा को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पवित्र छड़ी नगर में भ्रमण के पश्चात नैना देवी मंदिर पहुंची

0

हरिद्वार  (कुलभूषण )। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी नैनीताल स्थित माता नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंची। नैनीताल पहुंचने पर तहसीलदार नवाजिश ,नायब तहसीलदार नंदन सिंह नेगी, पटवारी अमित शाह, पटवारी सुरेश सेमवाल कोतवाल प्रताप सिंह,सीओ विभा दीक्षित ने प्रशासन की ओर से पवित्र छड़ी का स्वागत किया। पवित्र छड़ी नगर में भ्रमण के पश्चात नैना देवी मंदिर पहुंची भ्रमण के दौरान भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी छड़ी का स्वागत कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात  रात्रि विश्राम के लिए छड़ी गोठिया स्थित पायलट बाबा के आश्रम पहुंची, मंगलवार को प्रातः पवित्र छड़ी को आश्रम के संचालक श्रीमहंत सिद्धार्थ गिरि एवं श्री महंत मंगलगिरी ने छड़ी की पूजा अर्चना कर पूर्णागिरि माता के दर्शनों के लिए रवाना किया । छड़ी के प्रमुख श्री महंत प्रेम गिरि महाराज के नेतृत्व में श्रीमहंत शिवदत्त गिरी, श्री महंत बिशंबर भारती ,थानापति राजगरी, महंत राजेंद्र गिरी ,महंत मीठा गिरी ,महंत केशवगिरी ,महंत आदित्य गिरि ,महंत केशवगिरी, महंत पशुपति गिरी ,तूफान गिरि ,महंत रतन गिरी, महंत पुजारी वशिष्ट गिरी, महंत कुश पुरी आदि साधुओं के जत्थे के साथ पवित्र छड़ी टनकपुर पहुँची। टनक पुर पहुंचने पर एसडीएम हिमांशु कपलथिया, तहसीलदार पिंकी आर्य, अमित जोशी ने प्रशासन की ओर से छड़ी का स्वागत किया और नगर भ्रमण कराते हुए माता पूर्णागिरि के दर्शनों हेतु मंदिर पहुंचे ।ज्ञात रहे माता पूर्णागिरि पौराणिक सिद्ध पीठ है जहां माता सती की नाभि गिरी थी पूर्णागिरि माता जूना अखाड़े की इष्ट देवी हैं पूर्णागिरि माता मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडे सचिन गिरीश पांडे तथा तथा तीर्थ पुरोहितों ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की वह गर्भगृह में प्रवेश कराकर पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्रदान कर आया पवित्र छड़ी उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगी इस दौरान पवित्र छड़ी के धारचूला नारायण आश्रम पाताल पाताल भुवनेश्वर हॉट काली हंस ईश्वर महादेव जलेश्वर महादेव,गोलज्यू  ,हिंगलाज देवी आदि के  दर्शनों के लिए प्रस्थान करेगी।

ऋषिकेश नीर गड्डू के समीप खाई में गिरने से राजस्थान निवासी एक युवक की हुई मौत

0

ऋषिकेश, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीर गड्डू के समीप खाई में गिरने से राजस्थान निवासी एक युवक की मौत हो गई। यह युवक अपने एक अन्य दोस्त के साथ नीर गड्डू वाटरफाल में ग्रहण के दौरान सूर्यास्त देखने आए थे। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से खाई में गिरे युवक को बाहर निकाला। जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की स्वजन को सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर मुख्य मार्ग से नीर गड्डू की ओर और करीब दो किलोमीटर आगे मंगलवार की शाम करीब छह बजे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय पलाश जोशी पुत्र पूरन जोशी निवासी कुम्हारवाडा, नाथद्वारा,जिला राजस्मंद राजस्थान अपने दोस्त ऋषि पुत्र राजेश निवासी एडिलेड आस्ट्रेलिया के साथ यहां घूमने आया था। मंगलवार को सूर्य ग्रहण के रोज यह दोनों नीर गड्डू वाटरफाल की पहाड़ी पर सूर्यास्त देखने गए थे। वापस लौटते वक्त अचानक स्कूटी फिसल गई। स्कूटी को ऋषि चला रहा था, स्कूटी फिसलने से दोनों खाई किनारे सड़क पर नीचे गिर गए।

पलाश को चक्कर आया और वह खाई में गिर गया

थोड़ी देर बाद खाई के किनारे पलाश को चक्कर आया और वह खाई में गिर गया। सूचना पाकर तपोवन पुलिस चौकी से उप निरीक्षक आशीष शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मदद के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घायल पलाश को खाई से बाहर निकाला। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे 108 सेवा की मदद से उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पलाश जोशी उदयपुर राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में एकाउंट अधिकारी था।

 

दीपावली की रात लापता हुई बच्ची, अभी तक कोई सुराग नहीं, मां ने लगाई पुलिस से गुहार

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले हवाहर नगर से दीपावली की रात 9 बजे जब लोग अपने घरों को दीपों से रोशन कर रहे थे ऐसे में यहां रहने वाले एक परिवार की 12 वर्षीय बेटी घर से अचानक लापता हो गई।
लापता बालिका की मां ने सभी जगहों पर अपनी बेटी की तलाश करने के बाद आखिर पुलिस के दरबार में अपनी बेटी को तलाश करने की अर्जी लगाई है।
मामला वार्ड नंबर 15 के जवाहर नगर का है। यहां रहने वाले एक परिवार की 12 वर्षीय बेटी रात नौ बजे अचानक घर से लापता हो गई। माता-पिता ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीें मिली। अंततः कल रात परेशान मां ने वनभूलपुरा पुलिस थाने में अर्जी लगाकर अपनी लापता बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने लापता बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए होंगे बंद, जानिए कपाट बंद होने का समय

0

उत्तरकाशी, विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर बुधवार की दोपहर 12: 01 बजे बंद होंगे। कपाट बंद होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में कर सकेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर 27 अक्टूबर को दोपहर 12: 09 बजे बंद होंगे। यमुना की डोली लेने के लिए खरशाली गांव से शनि महाराज की डोली 27 अक्टूबर की सुबह यमुनोत्री पहुंचेगी। शीतकाल में यमुना के दर्शन खरशाली स्थित यमुना मंदिर में होंगे। उधर, द्वादश ज्योर्तिलिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट 27 अक्टूबर यानी भैयादूज पर्व पर सुबह साढ़े आठ बजे वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक परंपराओं के साथ विधिविधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद भगवान की पंचमुखी उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए प्रथम पड़ाव फाटा, 28 अक्टूबर को भोले बाबा की उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी तथा 29 अक्टूबर को पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। शीतकाल के छह माह तक यहीं पर भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं व भक्त दर्शन कर सकेंगे।

केदारनाथ में अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वहीं, गौरीकुंड स्थित मां गौरा माई के कपाट भी इसी दिन शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद करने को लेकर मंदिर समिति ने तैयारी शुरू कर दी है।केदारनाथ में अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, जबकि गंगोत्री धाम में इस सीजन में 6.12 लाख, जबकि यमुनोत्री धाम में 4.78 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, जोकि रिकार्ड है।गंगोत्री धाम में कपाट बंद होने की पूरी तैयारी हो चुकी है। सभी तीर्थ पुरोहित भी गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं। गंगोत्री धाम में अधिकांश व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान शीतकाल के लिए बंद कर दिए हैं।
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि अन्नकूट पर्व पर बुधवार की सुबह 10: 15 बजे मां गंगा के मुकुट को उतारा गया। उसके बाद निर्वाण दर्शन किए गए। वेद मंत्रों के साथ मां की मूर्ति का महाभिषेक किया गया। उसके बाद 12: 01 बजे अमृत बेला पर कपाट बंद किए जाएंगे, जिसके बाद डोली मुखवा के लिए प्रस्थान करेगी। डोली रात्रि निवास चंडेश्वरी देवी मंदिर (मार्कंडेय मंदिर) में प्रवास करेगी। 27 अक्टूबर को गंगा की डोली मुखवा के लिए पहुंचेगी। यमुनोत्री मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल ने बताया कि 27 अक्टूबर को भैया दूज पर दोपहर 12:09 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

गुलदार की दहशत, डरे सहमे हैं लोग, वन विभाग की टीम ने चलाया रेसक्यू आपरेशन

0

देहरादून, जनपद के बालावाला, शमशेरगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र में गुलदार ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। गुलदार के डर से लोग अंधेरा होते ही घरों में दुबक रहे हैं। पिछले दो दिन से वन विभाग की टीमें सर्च और रेसक्यू आपरेशन चला रही हैं, लेकिन गुलदार नहीं पकड़ा जा सका।

रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि दिवाली की रात करीब सात बजे लोगों ने बालावाला बिष्ट कॉलोनी में गुलदार दिखने की सूचना दी। इसके बाद फारेस्टर सरकार सिंह, मदन सिंह और अरशद खान सहित रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां लोगों ने गुलदार देखा था, वहां रातभर तक सर्च किया गया। वनकर्मी जान जोखिम में डालकर टार्च और मोबाइल की रोशनी की मदद से आसपास सर्च ऑपरेशन चलाते रहे, लेकिन गुलदार का पता नहीं चला।
जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के उपाध्यक्ष और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बालावाला धनवीर सिंह राणा ने बताया कि पिछले कई दिनों से बालावाला, नथुवावाला, मियांवाला, तुनवाला, नकरौंदा आदि स्थानों पर गुलदार की दहशत है। रात बिष्ट कॉलोनी के बाद शमशेरगढ़ में गुलदार दिखा। सूचना के बाद वन विभाग की टीम तुरंत वहां पहुंची। वहां भी सुबह तक कई जगह तलाशा गया, लेकिन गुलदार नहीं मिला। धनवीर राणा के अनुसार होते ही लोग घरों में दुबक रहे हैं। दिवाली की रात भी लोग घरों में ही रहे।

उच्च, मध्यम श्रेणी के उत्पादों की मांग से बढ़ी त्योहारी सीजन की बिक्री

0

नयी दिल्ली।  बढ़ती महंगाई के बीच इस त्योहारी सीजन में उच्च और मध्यम श्रेणी के उत्पादों की मांग से टिकाऊ उपभोक्ता सामान और रोजमर्रा के इस्तेमाल (एफएमसीजी) के सामान की बिक्री बढ़ी है। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) ने यह जानकारी दी।
उद्योग संगठन ने कहा कि इस क्षेत्र में मात्रा के हिसाब से बिक्री 20 प्रतिशत और मूल्य के लिहाज से 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ने का अनुमान है।
सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस त्योहारी सीजन में कुल मिलाकर उच्च और मध्यम श्रेणी के उत्पादों की बिक्री ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस खंड में मात्रा के हिसाब से कम से कम 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वहीं इस दौरान इसमें मूल्य के लिहाज से इसमें 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले तीन दिन इन श्रेणी के उत्पादों के लिए बहुत अच्छे रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इस त्योहारी सत्र में प्रवेश स्तर के उत्पादों की बिक्री में 10-15 प्रतिशत की गिरावट आई है।’’
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा अधिक महंगे उत्पाद खरीदने और ग्रामीण बाजार में दबाव से मुख्य रूप से प्रवेश स्तर के उत्पादों की मांग घटी है।
पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक फुमियासु फूजिमोरी ने कहा कि उपभोक्ता उपकरणों की प्रीमियम श्रृंखला चाहते हैं। कंपनी को इस त्योहारी सीजन में स्मार्ट एसी, बड़े स्क्रीन वाले टीवी और घरेलू उपकरणों की श्रेणी में दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद है।
एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मेहता ने कहा कि पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) की तुलना में सितंबर तिमाही में बिक्री अधिक रही है। वहीं बाजार में अन्य की तुलना में प्रीमियम ब्रांड की मांग अधिक देखी गई है।

दिल्ली में डेंगू का कहर जारी, अक्टूबर में आए 900 से अधिक नए मामले

0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर में डेंगू के 900 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इस साल इस बीमारी के मामलों की कुल संख्या 1,876 हो गई है। दिल्ली नगर निगम की तरफ से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
दिल्ली में इस साल मलेरिया के 194 और चिकनगुनिया के 38 मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 12 अक्टूबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 1,572 थी। अगले सप्ताह 300 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही इस साल 19 अक्टूबर तक दिल्ली में डेंगू के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,876 हो गई। सितंबर में डेंगू के 693 मामले दर्ज किए गए थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 2017 के बाद से -1 जनवरी से 19 अक्टूबर की अवधि के दौरान- दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की सबसे अधिक संख्या है। उस साल इस अवधि के दौरान डेंगू के 3,272 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है, जबकि 2021 में इस बीमारी से 23 लोगों की मृत्यु हो गई थी।  आईए जानते हैं डेंगू से बचाव के लिए क्या क्या करें?
-प्रायः डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है. …
-बारिश के दिनों में फुल शर्ट ही पहनें. …
-घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें. …
-कूलर में  पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें ताकि मच्छर पनप ना पाये.
-मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरों को दूर करें।

664 पदों पर शीघ्र होगी सीएचओ की भर्ती: डॉ0 धन सिंह रावत

0

देहरादून, प्रदेशभर में संचालित सभी वैलनेस सेंटरों पर आम लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिये शीघ्र ही वेलनेस सेंटरों पर 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती की जायेगी। जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश भर के सभी वैलनेस सेंटरों पर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिये शीघ्र ही 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की विभिन्न वैलनेस सेंटरों पर नियुक्ति की जायेगी। जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं। डॉ0 रावत ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश भर में सीएचओ के 1604 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 940 पदों पर सीएचओ कार्यरत हैं, जबकि 664 पद रिक्त हैं। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 88 पद, बागेश्वर में 23, चमोली में 26, चंपावत में 21, देहरादून में 26, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 29, पौड़ी गढ़वाल में 125, पिथौरागढ़ में 104, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी गढ़वाल में 145, ऊधमसिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 41 पद रिक्त हैं।विभागीय मंत्री ने कहा कि शासन ने सीएचओ के रिक्त 664 पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय को दी है, विश्वविद्यालय ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिये विज्ञप्ति जारी कर दी है। शीघ्र ही विश्वविद्यालय चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को उपलब्ध करा देगा। डॉ0 रावत ने बताया कि राज्य सरकार का मकसद सूबे में मजबूत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है जिसके लिये सरकार निरंतर प्रयासरत है।

आतिशबाजी से कई जगह लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, रात भर दौड़ती रही दमकल की टीमें

0

देहरादून, देश में दीपावली धूमधाम से मनाई गयी, वहीं दिवाली की रात कई जगह भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया। देहरादून, हरिद्वार और रुड़की सहित राज्‍यभर से आतिशबाजी से आग लगने की घटनाएं सामने आईं। देहरादून के डोईवाला भानियावाला में एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। वहीं पुलिस व अग्निशमन ने बड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

हरिद्वार में पांच जगह आग, रात भर दौड़ती रही दमकल टीमें :

दीपोत्सव की रात आतिशबाजी से आग लगने की पांच घटनाएं सामने आई हैं। मायापुर फायर स्टेशन की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन कहीं भी जनहानि नहीं हुई |
सोमवार रात दीपावली की आतिशबाजी से घरों में आग लगने की कनखल, हरिद्वार, ज्वालापुर, भेल और रानीपुर क्षेत्र में पांच अलग-अलग घटनाएं हुईं।
कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने पर दमकल टीम रात भर आग बुझाने के लिए दौड़ती रही। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि सभी जगहों पर आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। कहीं भी कोई जनहानि नहीं हुई है।

हरिद्वार जनपद के रुड़की में शहर से लेकर देहात तक अलग-अलग जगह पर दिवाली की आतिशबाजी के चलते आग लग गई। आग लगने की घटना पर दमकल विभाग की टीम रात भर दौड़ती रही। दिवाली की रात रामपुर चुंगी स्थित एक रूई के गोदाम में भी आतिशबाजी के चलते आग लग गई। भयंकर आग लगने पर आसपास के मकान भी इसकी चपेट में आने की आशंका हो गई। जिसके चलते लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग की टीम को सूचना दी।
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। वहीं दिल्ली रोड पर मात्र छाया अस्पताल के पीछे भी गन्ने के खेत में आतिशबाजी के चलते आग लग गई।

विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। वहीं हरिद्वार रोड पर भी हीरो शोरूम के पीछे झाड़ियों में आतिशबाजी के चलते आग लगी। इसके अलावा बीटी गंज और अन्य जगह पर भी आग लगने की घटनाएं सामने आईं।

 

पुलिस मैराथन 30 अक्टूबर को होगी, मैराथन के लिए 27 तक कराएं रजिस्ट्रेशन

Register till 27 for Police Marathon - पुलिस मैराथन के लिए 27 तक कराएं  रजिस्ट्रेशन
देहरादून, एक भारत श्रेष्ठ भारत और नशा मुक्त उत्तराखंड के संदेश के साथ 30 अक्टूबर को होने वाली हंस फाउंडेशन पुलिस मैराथन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 अक्टूबर तक होंगे। अब तक इसके लिए 12 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभी और बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। पिछले तीन बार से कोविड के चलते मैराथन नहीं हो पायी थी, लेकिन इस बार इसके आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर ये मैराथन आयोजित की जा रही है। इसके अलावा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति के चलते नशा मुक्त उत्तराखंड का भी संदेश दिया जाएगा। मैराथन की पूर्व संख्या पर कैलाश खेर सहित तमाम कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। मैराथन में 21 व 10 किमी की दो रेस होंगी। विजेता प्रतिभागियों को कुल 10 लाख रूपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। इसमें 16 से 20, 20 से 45 और 45 से ज्यादा आयु वर्ग की तीन कैटेगरी होंगी। इसके अलावा एक तीन किमी की फन मैराथन भी करायी जाएगी, जिसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट www.dehradunmarathon.com पर कर सकते हैं। 28 और 29 अक्टूबर को पुलिस लाइन में प्रतिभागियों को बिब नंबर दिए जाएंगे।

एयरपोर्ट पर CISF जवानों ने एक टैक्‍सी चालक को बुरी तहर से पीटा

0

डोईवाला, देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवानों ने एक टैक्‍सी चालक को बुरी तहर से पीट दिया। जिसके विरोध में टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया। जानकारी के मुताबिक देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली नंबर की एक प्राइवेट कार में एयरपोर्ट से सवारी ले जाने को लेकर स्थानीय टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालकों ने विरोध जताया। जिस पर आरोप है कि उस वक्त मौजूद सीआइएसफ के एक जवान ने इस दौरान उस वाहन को वहां से भेज दिया।

सीआइएसएफ जवानों ने टैक्सी चालक को बुरी तरह से पीटा :

जब स्थानीय टैक्सी चालकों ने इसका विरोध दर्ज कराया तो कुछ और सीआइएसएफ जवानों ने आकर टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक को बुरी तरह से पीटा। परिसर में हुई इस पिटाई से टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक इसके विरोध में उतर आए और कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक एकत्र हो गए। एक तरफा कार्रवाई से नाराज टैक्‍सी चालकों ने मारपीट की घटना के विरोध में एयरपोर्ट से टैक्सी संचालन बंंद कर दिया। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं घटना के बाद सीआइएसएफ के अधिकारी व स्थानीय पुलिस आक्रोशित वाहन चालकों को समझाने में लगी हुई है।

मामूली बात को लेकर हुई मारपीट :

हरिद्वार, जनपद में भगवानपुर के धीरमाजरा गांव में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ से तीन लोग गिरफ्तार किए हैं। भगवानपुर थाना क्षेत्र के धीरमाजरा गांव में किसी बात को लेकर युवकों के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि इनके बीच मारपीट होने लगी। जिससे मौके पर जमकर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर दोनों तरफ से कई लोग मौके पर पहुंच गए और आपस में भिड़ गए। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मकसूद, इनाम और सलमान का शांतिभंग में चालान किया है।