Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 739

सेब उत्पादकों का तीन दिवसीय भ्रमण प्रशिक्षण : 30 चयनित किसानों का दल हुआ रवाना

0

देहरादून, न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग में संचालित जिला योजनान्तर्गत चकराता, कालसी एवं सहसपुर के सेब उत्पादक किसानों को सेब पौध रोपण, काटाई छटाई, उर्वरक खाद, उन्नत पैदावार तथा फल तुड़ाई उपरान्त प्रबन्धन आदि विषय पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण देने हेतु जनपद के 30 चयनित किसानों का दल डा० वाई० एस० परमार यूनिवर्सिटी आफैँ हाट्रिकल्चर एण्ड फारेस्ट्री नौणी सोलन हिमांचल प्रदेश के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
गौरतलब है कि वर्तमान समय सेब के पौधों की कटाई छटाई एवं पौधो को ऊर्वक खाद आदि दिये जाने का उपयुक्त समय है फलस्वरूप किसानों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी प्राप्त हो पायेगा, तथा प्रशिक्षणार्थी उक्त प्रशिक्षण संस्थान से सेब उत्पादन हेतु नवीन तकनीकी की जानकार प्राप्त कर स्वयं भी लाभ उठायेगें एवं अन्य किसानों को भी नवीन एवं उच्च तकनीकि की जानकारी देगें जिससे कि सेब उत्पादकता में बृद्धि हो तथा भविष्य में इसी प्रकार से किसानों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु समय समय पर भेजा जायेगा।
वहीं मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है, कि जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो हम सेब के उत्पादन को दुगना करेंगे। इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण बेहद जरूरी है उन्होंने कहा यह 30 चयनित किसान जब हिमाचल से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटेंगे तो यह प्रदेश के किसानों को ट्रैनिग देंगे। मंत्री जोशी ने कहा कि निश्चित ही जो हमारा संकल्प है कि सेब के उत्पादन को दुगना करेंगे उसके लिए यह सार्थक कदम होगा।
इस अवसर पर उद्यान निदेशक एचएस बवेजा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा० मीनाक्षी जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

महिलाओं के यौन शोषण के बचाव की आंतरिक शिकायत समिति ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् (मुख्यालय) एवं वन अनुसंधान संस्थान की कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन शोषण के बचाव की आंतरिक शिकायत समिति द्वारा अधिनियम 2013 के प्रभावी कार्यान्वयन एवं उसकी जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोमवार 5 दिसम्बर को एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन परिषद् के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के 100 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शोधार्थी ने प्रतिभाग किया। डॉ. गीता जोशी, अध्यक्षा, आंतरिक शिकायत समिति ने जागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ में इस संवेदनशील विषय के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए सम्मानित अतिथि रमिन्द्री मन्द्रवाल का स्वागत किया। जागरूकता अभियान के अवसर पर श्रीमती रमिन्द्री मन्द्रवाल, प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ ने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यहार को दूर करने एवं मानव अधिकार से संबंधित संवेदनशील विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया तथा प्रतिभागियों को काफी प्रभावित किया।
कार्यक्रम में डॉ. गीता जोशी, अध्यक्षा, डॉ. मनीषा थपलियाल, डॉ. विपिन प्रकाश, श्री एस.एस. चौहान एवं श्रीमती भारती आंतरिक शिकायत समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का समापन सदस्य सचिव डॉ. प्रवीण सिंह रावत के धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव के उपरान्त संपन्न हुआ।

सर्कस के ट्रेलर में साथ दिखे रणवीर-दीपिका, रोहित शेट्टी ने दिया सरप्राइज

0

मुम्बई, रणवीर सिंह की अगली फिल्म सर्कस की काफी समय से चर्चा हो रही है। सिंबा और सूर्यवंशी के बाद एक बार फिर से रणवीर और रोहित शेट्टी की जोड़ी साथ में काम कर रही है। दोनों काफी समय से फिल्म का प्रचार कर रहे थे। फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी।

सर्कस का ट्रेलर रोहित की गोलमाल की याद दिलाता है। फिल्म में रणवीर के साथ जैकलिन फर्नांडिस, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में रणवीर के किरदार से करेंट निकलता है। रणवीर और वरुण डबल रोल में हैं जिसके कारण खूब कन्फ्यूजन होता है और दर्शकों को हंसी का डोज दिया जाता है। ट्रेलर के आखिर में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण नजर आती हैं जिससे इस जोड़ी के प्रशंसक खुश हो गए।

यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स का रूपांतरण है जिसकी कहानी में दो जुड़वा मालिक और दो जुड़वा नौकर बचपन में एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं। इसकी कहानी दर्शकों को 1960 के दशक की पृष्ठभूमि में लेकर जाएगी। रोहित शेट्टी ने सर्कस को रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। रणवीर और रोहित की जोड़ी हिट रही है। दोनों इससे पहले सिम्बा और सूर्यवंशी के लिए हाथ मिला चुके हैं।
त्यौहारों के मौके पर फिल्मों का क्लैश सुर्खियों में रहता है। पहले क्रिसमस पर सर्कस के साथ अन्य फिल्में भी रिलीज होने वाली थीं। कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस और टाइगर श्रॉफ की गणपत भी 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थीं। सर्कस से क्लैश बचाने के लिए दोनों ही फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है। सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान भी 30 दिसंबर को आने वाली थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।

रणवीर और दीपिका को पर्दे पर साथ देखना दर्शकों को उत्साहित करने वाला है। दोनों पिछली बार 2021 में आई फिल्म 83 में साथ नजर आए थे। इसके पहले दोनों गोलियों की रासलीला- रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम कर चुके हैं। सितंबर में एक कार्यक्रम में दौरान रणवीर ने दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करने की ओर इशारा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि यह दर्शकों के लिए सरप्राइज होगा।

उत्तराखंड में नए साल से बंद कर दिया जाएगा कोविड टीकाकरण, 31 दिसंबर तक ही चलाया जाएगा निशुल्क टीकाकरण अभियान

0

देहरादून, उत्तराखंड में नए साल से कोविड टीकाकरण बंद हो जाएगा। केंद्र सरकार ने भी कोविशील्ड और कोवॉक्सिन भेजनी बंद कर दी है। राज्य के पास उपलब्ध वैक्सीन से ही 31 दिसंबर तक निशुल्क टीकाकरण अभियान को चलाया जाएगा।

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 16 जनवरी 2021 को कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। शुरुआत में हेल्थ वर्करों और फ्रंटललाइन वर्करों को कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगाई गई। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयु वर्ग के आधार पर टीकाकरण का दायरा बढ़ाया गया। सरकार की ओर से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में पात्र लोगों को निशुल्क वैक्सीन की डोज लगाई गई। प्रदेश में अब तक 102 प्रतिशत लोगों को पहली और 95 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं, जबकि 25 प्रतिशत ने संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती डोज लगवाई है।

वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा सामान्य हो गया है। अब सार्वजनिक स्थानों पर कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं हो रहा है। साथ ही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे केंद्र सरकार ने भी राज्यों को वैक्सीन की डोज देनी बंद कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल से 50 हजार वैक्सीन ली है। जिससे 31 दिसंबर तक प्रदेश में टीकाकरण चलाया जाएगा। नए साल से टीकाकरण अभियान को बंद किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के पास दो-तीन हजार वैक्सीन डोज बची हुई हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण सामान्य हो गया है। अब प्रतिदिन एक या दो मामले सामने आ रहे हैं। वर्तमान में कुल 29 सक्रिय मामले हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत दर्ज की गई।
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का ब्योरा

आयु वर्ग पहली डोज दूसरी डोज
12 से 14 402309 315984
15 से 18 532563 465945
18 वर्ष से ऊपर 7870246 7629394
हेल्थ वर्कर 120365 188540
फ्रंटललाइन वर्कर 188540 189226
एहतियाती डोज 2197784

वर्तमान में कोविड टीकाकरण चल रहा है। लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण हो चुका है। संक्रमण का प्रभाव कम होने से लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे हैं। 31 दिसंबर तक कोविड वैक्सीनेशन चलेगा। इसके बाद वैक्सीनेशन बंद करने का फैसला सरकार की ओर से लिया जाएगा।

हरिद्वार में मनसा और चंडी देवी रोपवे का संचालन कुछ दिन रहेगा बंद

0

हरिद्वार, उषा ब्रेको द्वारा संचालित मनसा और चंडी देवी रोपवे का संचालन कुछ दिन बाधित रहेगा। उषा ब्रेको के जनरल मैनेजर मनोज डोभाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि रोपवे के वार्षिक रख रखाव के चलते मनसा देवी उड़न खटोले का संचालन 5 से 10 दिसंबर तक बंद रहेगा।

जबकि चंडी देवी उड़न खटोले का संचालन 12 से 17 दिसंबर तक बाधित रहेगा। मनोज डोभाल ने बताया कि मनसा देवी उड़न खटोला का संचालन 11 दिसंबर से और चंडी देवी उड़नखटोला 18 दिसंबर से श्रद्धालुओं के शुरू कर दिया जाएगा। वार्षिक रख- रखाव की दृष्टि से रोपवे का संचालन कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। यह यात्रियों की सुरक्षा दृष्टि को भी ध्यान में रखकर किया जाता है, पहले ही रोपवे का संचालन बंद होने के संबंध में जानकारी दे दी गई है, ताकि कोई भी यात्री यहां आकर परेशान न हो, इसलिए पहले ही सारी जानकारी साझा कर दी गई है।

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की भक्ति में उत्तराखंड़ की श्रद्धा भारती जैन देंगी अपनी प्रस्तुति

0

देहरादून, श्री दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज के स्वर्ण जयंती आचार्य पद आरोहण दिवस पर दिगंबर जैन खंडेवाल समाज सूरत (गुजरात) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय विद्या नृत्यांजली प्रतियोगिता में उत्तराखंड़ से शरद जैन की पुत्री श्रद्धा भारती जैन ने टॉप टेन में अपनी जगह सुनिश्चित की है, जो नगर के लिए गर्व का विषय है।
स्थानीय संयोजक नमन जैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में ५०० से अधिक प्रतिभागियों ने देश विदेश से हिस्सा लिया |जिसमें दो ऑन लाइन राउंड के बाद दून की राजेंद्र नगर निवासी श्रद्धा जैन फाइनल प्रतियोगिता के लिए सूरत जाएंगी और आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की भक्ति में अपनी प्रस्तुति देंगी ।
दून में ही पली बढ़ी श्रद्धा ने जहां भरतनाट्यम के साथ साथ कर्नाटक संगीत में शास्त्रीय रूप से प्रशिक्षण लेकर लॉ की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी हासिल की है। कुमारी श्रद्धा भारती जैन की इस सफलता पर स्थानीय दिगंबर जैन समाज ने हर्ष जताया ।

वन पट्टों भू माफियाओं की नज़र : भू माफिया ओने पौने दामों पर खरीद रहे वन पट्टा भूमि

0

(जावेद हसन)

देहरादून(डोईवाला), सरकार वन ग्रामों को मालिकाना हक देने का प्रयास कर रही है, पर भू माफिया ऐसी जमीनों पर बाज की तरह नजर गढ़ाए है। ताकि पहले से ही इन जमीनों को ओने पौने दामों पर खरीद बड़ा मुनाफा कमाया जा सके।
डोईवाला के लालतप्पड़ चाँडी प्लांटेशन, टोंगिया, सत्तिवाला में वर्षों पहले भूमिहीन लोगों को वन पट्टे आवंटित किए गए थे, जिस पर भू माफियाओं की बुरी नजर पड़ने लगी है। और यह माफिया इन जमीनों को ओने पौने दामों में खरीद रहे हैं। इसी को लेकर कोंग्रेस सेवा दल व लालतप्पड़ के ग्रामीणों ने डोईवाला तहशील दार को ज्ञापन शोंप इन जमीनों की खरीद फरोख्त पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की है।
इस दौरान कोंग्रेस सेवा दल के नेता शंकर सिंह मेहरालू ने कहा कि सरकार ने 1971 में चांडी प्लांटेशन में भूमि हीन लोगों को वन भूमि पर पट्टे आवंटित किए थे, जिसका अब पूरी तरह दुरुपयोग किया जा रहा है। और भू माफिया ओने पौने दामों पर इन जमीनों को खरीद व आवासीय मकान बनाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं उन्होंने सरकार से मांग करी कि शीघ्र इन जमीनों की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाए, ताकि इस कृषि भूमि को बचाया जा सके।

 

पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिये बनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास किये जाय-जिलाधिकारी

0

रुद्रप्रयाग- वन संपदा को वनाग्नि से बचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ वनाग्नि समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा वन संपदा को वन अग्नि से बचाने के लिए इसमें सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आम जनमानस को जागरुक करें ताकि वनाग्नि की घटना पर अंकुश लगाया जा सके इसके लिए उन्होंने सभी सहभागिता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखें यदि किसी व्यक्ति द्वारा वनों में आग लगाई जाती है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वनाग्नि की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर जन प्रतिनिधियों सहित गांव में महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दलों का भी वनों में आग की रोकथाम के लिए इनका भी सहयोग लेते हुए शरारती तत्वों एवं आग लगाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने सड़क से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क डामरीकरण के समय वनों में किसी तरह से आग न लगे इस पर विशेष ध्यान रखा जाए तथा सड़क किनारे झाडियों का भी कटान सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि वनों को आग से बचाने के लिए पटवारी चौकियों में यदि कोई क्रू स्टेशन बनाया जा सकता है तो इसके लिए उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से ऐसी चौकियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि उन चौकियों को क्रू स्टेशन बनाए जाने हेतु मरम्मत कराई जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में वनाग्नि की घटना अधिक घटित होती तथा जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उनकी सूची भी उपलब्ध कराई जाए ताकि ऐेसे क्षेत्रों के लिए विशेष निगरानी रखने के लिए पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती कराई जा सके।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने अवगत कराया कि जनपद के अंतर्गत दो क्षेत्रीय वन प्रभाग हैं जिसमें आरक्षित/संरक्षित वन क्षेत्र 66 प्रतिशत हेक्टे, सिविल में 16 प्रतिशत हेक्टे तथा पंचायती में 9 प्रतिशत हेक्टे. में है जिसमें 26 प्रतिशत वन क्षेत्र में चीड़ तथा 37 प्रतिशत वन क्षेत्र में बांज की पैदावार है। उन्होंने वनाग्नि की रोकथाम के लिए सभी विभागों की सहयोग की अपेक्षा की गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, अधि. अभि. एनएच निर्भय सिंह, अधि. अभि. लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट, पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, सिंचाई पीएस बिष्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

शराब पीकर चालक चला रहा था स्कूली बच्चों से भरा टैंपो ट्रेवलर, 15 सीटर वाहन में बिठाए थे 19 लोग, वाहन सीज, चालक गिरफ्तार

0

अल्मोड़ा, रानीखेत पुलिस ने एक टैंपो ट्रेवलर के चालक को शराब के नशे में स्कूल के बच्चों को रानीखेत से बागेश्वर ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वाहन को सीज कर दिया गया है। चालक के पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एसआई मोहन सिंह सोन व उनकी टीम ने वाहन संख्या UK04PA – 0775 टेंपो ट्रैवलर बस को चेक किया गया। वाहन चालक राजेंद्र सिंह खेतवाल निवासी करुली जिला बागेश्वर वाहन को नशे शराब में बिना ड्राविंग लाइसैंस वाहन में 19 सवारी (वाहन में 18 स्कूली बच्चे व एक वयस्क व्यक्ति) बैठाकर चला रहा था।
जबकि बस का परमिट 15 सवारी का है। वाहन चालक का मौके से ही मेडिकल कराया गया जिसमें चालक द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया ।
बस में बैठे स्कूल के बच्चें जो बागेश्वर से अपने टीचर के साथ रानीखेत भ्रमण में आए थे, उनको अन्य वाहनों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य को भेजा गया।

परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास मैक्स अस्पताल में भर्ती

0

देहरादून, उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास अस्वस्थ होने की वजह से एक बार फिर से मैक्स अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पहाड़ के दौरे से लौटते समय मंत्री को बुखार हुआ और जांच कराए जाने पर डेंगू की पुष्टि हुई।
मंत्री पूर्व में भी बीमार थे लिहाजा शारीरिक कमजोरी महसूस होने की वजह से वह ना तो विधानसभा सत्र में भाग ले सकें ना ही विधानमंडल दल की बैठक में भी मौजूद थे। फिलहाल उनका उपचार मैक्स अस्पताल में चल रहा है और मंत्री तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं।

ब्रैकिंग : यूनियन बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले में फरार वांछित अभियुक्त पंचकुला से गिरफ्तार

0

टिहरी, यूनियन बैंक टिहरी में हुए करोड़ों के घोटाले में काफी समय से फरार वांछित अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने पंचकुला हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया | 4 सितम्बर 2022 को वादी मुकदमा श्री अविनाश कुमार शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मदन नेगी टिहरी गढ़वाल की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त राहुल शर्मा शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मदन नेगी टिहरी गढ़वाल आदि के विरुद्ध कोतवाली नई टिहरी पर मुकद्दमा अपराध संख्या 41/22 अंतर्गत धारा 420 467 468 471 409 व 120B आईपीसी मैं पंजीकृत होकर विवेचना उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा प्रचलित है श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियोग में गिरफ्तार अभियुक्त मदन सिंह पवार के द्वारा दिए गए कथनों के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त एवं वांछित सौरभ सुखीजा को सर्विलांस की मदद एवं आवश्यक सुरागरसी पतारसी के आधार पर विवेचक व पुलिस टीम द्वारा दिनांक 4-12-2022 को वांछित के हाल पते पंचकूला हरियाणा से अपराध में प्रयुक्त उपकरणों लैपटॉप व मोबाइल की बरामदगी सहित समय 13:30 बजे गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ सुखीजा उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
सौरभ सुखीजा पुत्र रमेश सुखीजा सीवन गेट थाना सिटी जिला कैथल हरियाणा हाल पता- 2ए फ्लैट नंबर 1002 सनसिटी परिक्रमा पंचकूला हरियाणा उम्र 38 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-
1-मु0अ0सं0-41/2022 धारा-420,467,468,471,409,120B IPC
इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा कैथल के थाना सिटी, चंडीगढ़ एवं हिमाचल प्रदेश के कसौली क्षेत्र से भी सट्टे के अपराध में जेल जाना बताया गया अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अपराध करने का तरीका:-ऑनलाइन सट्टा अपराध जगत के शीर्ष अपराधियों से सट्टे के लिए सॉफ्टवेयर जैसे-बेटफेयर, जेड अकाउंट आदि हजारों रुपए में खरीद कर अपने लैपटॉप पर डालना और उक्त सॉफ्टवेयर में सट्टा लगाने वालों का प्रतिदिन हिसाब किताब रखना। मोबाइल में गोल्डन एक्सचेंज, डायमंड एक्सचेंज आदि नामों से एप् रखना एवं ऐप के माध्यम से सट्टा अकाउंट खरीदना व सट्टा लगाने वाले लोगों को वितरित करना व उन पर लेनदेन करना।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-
1-अपराध में प्रयुक्त एक लैपटॉप डेल कंपनी
2-अपराध में प्रयुक्त मोबाइल आईफोन-14
पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 राजेंद्र कुमार थाना नई टिहरी टिहरी गढ़वाल ।
कां0 190 अरविंद कुमार थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल।
कां0 101 ना0पु0 आशीष नेगी सीआईयू जनपद टिहरी गढ़वाल।
कां0 69 सचिन कुमार सीआईयू जनपद टिहरी गढ़वाल।