Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 732

हिमाचल : सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम सीएम के लिये तय, रविवार को लेंगे शपथ

0

शिमला, हिमाचल में सीएम पद को लेकर जारी घमासान अब खत्म हो गया है। कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है। आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी है।
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे। वह रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे। वहीं, मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज हिमाचल प्रदेश में विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लग गई। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हमें हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम करना है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा कि हम कांग्रेस आलाकमान द्वारा लिए गए निर्णय को स्वीकार करते हैं। अपने बयान में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डिप्टी सीएम नामित मुकेश अग्निहोत्री और मैं एक टीम के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी। सुक्खू ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे लिए जो किया है, उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश की जनता का शुक्रगुजार हूं। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सरकार लाएगी बदलाव हमने हिमाचल प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है। हमें प्रदेश के विकास के लिए काम करना है। रविवार सुबह 11:00 बजे हिमाचल प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह होगा। खबर यह भी है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के भी कार्यक्रम में शामिल होने की खबर है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा कि हम बहुत अच्छी सरकार चलाएंगे। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर काफी समय से सस्पेंस था। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थक लगातार उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से जो खबर आई है उसके मुताबिक के सुखविंदर सिंह सुक्खू के पक्ष में ज्यादा विधायक खड़े थे। यही कारण है कि आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम को आगे बढ़ाया।

 

सुखवि़दंर सिंह सुक्खु का राजनैतिक सफर :

हिमाचल के नादौन के मूल निवासी, सुक्खू ने लॉ की डिग्री प्राप्त की है। जिसके बाद वो कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई में शामिल हो गए और 1989 में इसकी राज्य इकाई के अध्यक्ष चुने गए। 1998-2008 के बीच, उन्होंने राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। सुक्खू 1992 और 2002 के बीच की अवधि में दो बार शिमला नगर निगम के पार्षद चुने गए। युवा कांग्रेस के साथ रहने के बाद, वह 2008 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बने। सुक्खू अपने समय-प्रबंधन कौशल और लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं। सुक्खू को 2013 में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव 2003 में नादौन से लड़ा था, 2007 और 2017 में सीट जीती थी, कई अन्य नेताओं की तरह, सुक्खू ने छात्र राजनीति में अपना करियर शुरू किया और प्रदेश अध्यक्ष के पद तक पहुंचे। 58 वर्षीय नेता पिछले कुछ वर्षों में स्थानीय लोगों और पार्टी कैडर के बीच एक समर्थन आधार विकसित करने में सक्षम रहे हैं। पार्टी में उनकी स्थिति विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव अभियान समिति के प्रमुख के रूप में स्पष्ट थी। हिमाचल के परिणाम आने के बाद से ही सुक्खू लगातार विधायकों के संपर्क में बने रहे। उन्होंने 20 से 21 विधायकों के साथ बैठक भी की।
सुक्खू कांग्रेस से दशकों से जुड़े हुए हैं, लेकिन हमेशा से उनकी पहचान वीरभद्र सिंह के विरोधी गुट के नेता के तौर पर रही है। उन्होंने वीरभद्र सिंह के कई फैसलों का विरोध भी सार्वजनिक तौर पर किया था। वीरभद्र सिंह के विरोध के बावजूद न केवल उन्होंने हमीरपुर के नदौन से चुनाव लड़ा व जीता भी। इसके साथ ही वो लगातार 6 सालों तक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी बने रहे।

जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जबकि हमीरपुर सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की। यानी पूरी की पूरी सीट बीजेपी मुक्त हो गई। जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों में नादौन में सुखविंदर सिंह सुक्खू, बरसर में इंदर दत्त लखनपाल, सुजानपुर में राजिंदर राणा और भोरंज में सुरेश कुमार शामिल हैं। सुक्खू ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के विजय अग्निहोत्री को 3,363 मतों के अंतर से हराया जबकि इंदर दत्त लखनपाल ने भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा को 13,792 मतों के अंतर से हराया।

शासन ने किये आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्य में फेरबदल, आदेश जारी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री धामी सरकार से शासन ने बड़ी फेरबदल की खबर है, सरकार ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्य में बदलाव करते हुए ट्रांसफर आदेश जारी कर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए। विजय कुमार जोगदंडे को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी और विज्ञान प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई वरुण चौधरी को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया वैभव गुप्ता को नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार बनाया गया किशन सिंह नेगी को विशेष भूमि आज्ञापति अधिकारी देहरादून बनाया गया सोहन सिंह सैनी को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया |

ट्रैफिंक बांधित होने पर बैकेट हॉल व बैंड बाजें वालों की ज़िम्मेदारी, तत्काल हो कार्यवाही : एसएसपी नैतीताल

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी (नैनीताल), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा पुलिस बहुदेदशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, थानाध्यक्ष काठगोदाम, प्रभारी थाना मुखानी, प्रभारी सीपीयू के साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने हेतु निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारी हल्द्वानी को निर्देशित किया गया कि सड़क पर अतिक्रमण करने वाले फड़,ठेली आदि के द्वारा जाम लगाने वालों को तत्काल हटाना सुनिश्चित करेंगे जिनके कारण यातायात प्रभावित होता है।
प्रभारी सी0पी0यू0 हल्द्वानी को निर्देशित किया गया कि वह आगामी विवाह समारोह को देखते हुए सीपीयू की हांक को टीपी नगर क्षेत्र में लगाना सुनिश्चित करेंगे जिनके द्वारा याताया व्यवस्था को दुरस्त किया जायेगा व यातायात का उल्लघन करने वालों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
उपस्थित सभी थाना प्रभारियों/ चौकी प्रभारियों को निर्देश किया गया है कि वह अधिक से अधिक प्रभावी चैकिंग अभियान चालते हुये यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखेगें तथा जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।
डायल 112 को मुख्य स्थानों पर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि किसी प्रकार की सूचना उपलब्ध होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर इसका निस्तारण किया जा सके।
सभी को यह भी निर्देशित किया गया है रात्रि के समय थाना प्रभारी चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में निकले एवं यातायात व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करेंगे।
सीपीयू की हांक को अग्रिम आदेश तक देवलचौड में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि यदि बारातियों के द्वारा सड़क पर जाम अथवा सड़क पर ही वाहन पार्क किया जाता है तो जिस बैंकेट हॉल, में बारात जानी हो व बैंड बाजा संचालकों को तत्काल नोटिस भेजकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करना
सुनिश्चित करेंगे।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त सुगम रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा चौकी मंडी एवं चौकी टीपी नगर को 02 वाहन उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

महापौर के साथ ट्रैंचिंग ग्राउंड निस्तारण प्लांट का किया निरीक्षण

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नगर निगम मुख्य आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं उनकी टीम के द्वारा वार्ड नंबर 11 बद्रीपुरा में डोर टो डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य का निरीक्षण किया गया, घर घर जाकर कूड़ा वाहन में कूड़ा देने, यूजर चार्ज देने की अपील करते हुए क्षेत्र के निवासियों से संवाद किया गया | सफाई कर्मियों, वाहन चालक/हेल्पर की कार्य प्रणाली के विषय में जानकारी ली गई, मौके पर उपस्थित सफाई नायक, सफाई कर्मचारी, वाहन चालक, हेल्पर, सुपरवाइजर को प्रत्येक घर/प्रतिष्ठान का कूड़ा अनिवार्य रूप से लेने के तथा सफाई कर्मचारी को मानक अनुरूप 8 घंटे सफाई कार्य करने के निर्देश दिए. बैंणी सेना के सदस्यों को प्रत्येक घर से कूड़ा प्रबंधन पर संवाद करने, और यूजर चार्ज संकलित करने के निर्देश दिए. सफाई एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन संबंधित कोई शिकायतें प्राप्त होने पर व्हाटएप ग्रुप के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश दिए |
महापौर महोदय के साथ ट्रैंचिंग ग्राउंड में कार्यरत legacy west के निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया गया. कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से प्रत्येक दिन मानक अनुरूप कूड़ा प्रोसेस करके नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिए गए |

अजब गजब : जब 11 साल के बच्चे ने खुद रच ली अपने ही अपहरण करने की कहानी

0

हरिद्वार, सुनने में आपको अजीब लगेगा कि कोई नाबालिग बच्चा अपने अपहरण स्क्रिप्ट खुद ही तैयार कर दे, मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक 11 वर्षीय बच्चे ने बना डाली अपहरण की कहानी। बताया जा रहा है कि अपहरण की कहानी में कई बार बयान को बदले के बाद उसने सच उगला। उसने बताया कि ट्यूशन जाने से बचने के लिए उसने यह कहानी रची।

जानकारी के अनुसार बाताया जा रहा है कि बच्चे की रची गई कहानी से पुलिस को कुछ घंटों तक खूब दौड़ाया और उस दौरान पुलिस ने करीब दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। लेकिन फिर भी न तो बच्चा दिखा और न ही कोई अपहरण करने वाला। जिसके बाद रात तक पुलिस ने रची गई कहानी का पर्दा उठाकर यह स्पष्ट कर दिया कि ट्यूशन जाने से बचने के लिए उसने अपहरण की यह कहानी रच ली। बच्चे ने से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने परिजनों की डांट से नाराज और परेशान था। इसलिए उसने ट्यशन न जाने के लिए यह कहानी रच डाली, और विचार उसने फिल्मों में देखकर बनाया था।

पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीठ बाजार निवासी अनुराग झा के शहर में अलग-अलग जगहों पर तीन बैक्वेट हैं। उनका 11 साल का बेटा देव पांचवी कक्षा में पढ़ाई करता है। देव पीठ बाजार में संगीता टॉकीज के पास हर रोज साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता है। जहां उसने बीती शाम को भी घर से साइकिल पर ट्यूशन के निकला और ट्यूशन नहीं पहुंचा। उसके कुछ देर बाद उसने घर पहुंचकर बताया कि उसे चार लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और चारों दो वाहनों पर थे।
दो युवकों ने उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया। जबकि दूसरे बाइक का एक युवक उसकी साइकिल लेकर चला गया। चौथा युवक दूसरी बाइक से उनके पीछे आने लगा। देव ने पुलिस को बताया कि लोधमंडी में उसे युवक लेकर पहुंचे। जहां एक साधु रास्ते में खड़ा था। जिसे देखकर युवकों ने बाइक रोक दी। युवक उससे बात करने लगे और साधु के चरण स्पर्श करने लगे।

इसी बीच वह उनके चंगुल से निकल गया और किसी तरह बचकर घर पहुंचा। देव ने मां को इसकी जानकारी दी और पुलिस घटना के बारे में बताया। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल मामले की जांच करने के निर्देश दिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई अंशुल अग्रवाल, रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक सहित तमाम पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे। बच्चे से पूछताछ की। उसके साथ ट्यूशन जाने वाले रास्ते का मुआयना किया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दो दर्जन से ज्यादा लगे सीसीटीवी को चेक किया लेकिन कहीं भी देव या उसके बताए युवक नजर नहीं आए।
बच्चा बार बार बयान बदलते रहा। जबकि देव घर साइकिल से पहुंचा था। जबकि कहानी में उसने बताया था कि उसकी साइकिल एक युवक लेकर चला गया। वह युवकों के चंगुल से कहां से भागकर आया, उस जगह को भी नहीं बता सका। शंका होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। बताया कि ट्यूशन नहीं जाना चाहता है। मां की डांट और ट्यूशन जाने से बचने के लिए उसने झूठ बोला।

बच्चा ट्यूशन नहीं जाना चाहता था। जिसको लेकर उसकी मां ने उसे दोपहर में डांट दिया था। सिर्फ ट्यूशन जाने से बचने के लिए और घर पर ही रहने के लिए उसने अपने अपहरण की फर्जी कहानी आकर घरवालों को बताई। परिवार ने ज्वालापुर पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन जांच में कहीं भी अपहरण की पुष्टि नहीं हो पाई। बाद में बच्चे ने भी स्वीकार किया कि उसने सिर्फ ट्यूशन जाने से बचने के लिए उसने यह सब किया।

राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक : सरकार ने अनुग्रह राशि 4 लाख से बढाकर की 6 लाख

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में मानव वन्यजीव संघर्ष में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिवार को देय अनुग्रह राशि 04 लाख रूपये से बढ़ाकर 06 लाख रूपये दी जायेगी। गंभीर रूप से घायल होने पर अनुग्रह राशि 50 हजार रूपये से बढ़ाकर 01 लाख रूपये दी जायेगी। मानव वन्यजीव संघर्ष में क्षतिपूर्ति के लिए 02 करोड़ रूपये का कॉरपस फण्ड बनाया जायेगा। शिवालिक एलीफेन्ट रिजर्व की पुर्नस्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया |
राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में जिम कार्बेट ट्रेल की स्थापना की जायेगी। जिम कार्बेट से जुड़े स्थानों को विश्व पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से एक कार्ययोजना बनाई जायेगी। इसमें जिम कार्बेट से जुड़े विभिन्न स्थानों पर पट्टिका का निर्माण, ट्रैक मार्गों का जीर्णोधार किया जायेगा एवं होम स्टे को बढ़ावा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू किये जाएं।

राजाजी टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत स्थित चौरासी कुटिया का अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकास किया जायेगा। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। पर्यटन विभाग के सहयोग से यह कार्य किया जायेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में जन सुविधा एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा पुरोला के विकासखण्ड मोरी में धौला से वरी सेवा डोखरी 12.9 किमी मोटर मार्ग एवं दुगड्डा ब्लॉक के पुलिण्डा-तच्छाली-स्यालिंगा 05 किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा। योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामबाड़ा में संग्रहालय एवं छोटी लिनचोली में चिन्तन स्थल के निर्माण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए वन विभाग एवं प्रशासन को सामंजस्य से कार्य करना होगा। मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना की सूचना प्राप्त होते ही संबंधितों को अनुग्रह राशि 15 दिन के अन्दर प्राप्त हो जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि बुग्यालों के संरक्षण की दिशा में भी विशेष ध्यान दिया जाए। बंदरों से फसलों को होने वाली क्षति को रोकने के लिए प्रभावी प्रयासों की जरूरत है, इसके समाधान के लिए एक व्यापक कार्ययोजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों के संरक्षण एवं मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग के अधिकारी जन सहयोग भी लें, जन भागीदारी एवं जन सहयोग से अनेक समस्याओं का समाधान हो सकता है। उन्होंने बायो फेंसिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये |
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाकर आगे बढ़ना है। पर्यावरण संतुलन के साथ ही विकास पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मिशन लाइफ का जो मंत्र दिया है, उनका अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना है। जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। जलवायु परिवर्तन के शमन की दिशा में हमें प्रभावी प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आज बैठक में जो निर्णय लिये गये हैं, अगली बैठक में इन निर्णयों पर कार्य प्रगति की पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया जाए।
वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जगंलों को बचाने के लिए जन सहयोग बहुत जरूरी है। वनों से लोगों की आजीविका बढ़ाने की दिशा में और प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड वन सम्पदाओं वाला राज्य है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखण्ड की जिम्मेदार और बढ़ जाती है। प्रदेश में पिछले 05 सालों में हिम तेन्दुओं की संख्या 86 से बढ़कर 121 हो गई है।
बैठक में विधायक सुश्री रेनू बिष्ट, श्री राम सिंह कैड़ा, श्री अलिन नौटियाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक श्री विनोद कुमार सिंघल, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखण्ड डॉ. समीर सिन्हा, एडीजी श्री वी. मुरूगेशन एवं उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

घर से आठ माह का बच्चा चोरी, साधु और एक बाइक सवार युवक पर संदेह, पुलिस ने की क्षेत्र की नाकेबंदी

0

हरिद्वार, जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के कडच्छ मोहल्ले में घर से आठ माह का बच्चा चोरी हो गया। एक साधु और एक बाइक सवार युवक पर संदेह है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी गई है। घटना शनिवार दोपहर की है। जब कडच्छ मोहल्ले में एक पीले वस्त्र पहने एक साधु शनि दान मांगने के लिए रविंद्र और पीकू के घर पर पहुंचा। रविंद्र की पत्नी राखी दरवाजा बंद कर कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गई। कुछ देर बाद जैसे ही वह नीचे उतर कर आई तो कमरे से उनका आठ महीने का बच्चा शिवांग गायब था।बच्चा चोरी होने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई अंशुल अग्रवाल, रेल चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक सहित आसपास की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इलाकों में नाकाबंदी कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई। जिलेभर में सूचना फ्लैश कर चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम शहर में अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है।

पहाड़ के अंतिम छोर तक टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें – डॉ० आर० राजेश

0

देहरादून , पहाड़ के अंतिम छोर तक टेलीमेडीसीन सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें यह बात डॉ० आर० राजेश, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड शासन द्वारा यू०के०एच०एस०डी०पी० के अर्न्तगत संचालित टेलिमेडीसीन व्यवस्था का समिक्षा जिसका आयोजन स्वास्थ्य महानिदेशालय में किया गया। समिक्षा के अर्न्तगत यू०के०एच०एस०डी०पी० द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया गया कि टेलीमेडीसीन परियोजना के अर्न्तगत प्रदेश में 400 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 4 मेडिकल कालेज (दून मेडिकल कालेज, श्रीनगर मेडिकल कालेज गढ़वाल, डॉ० शुशीला तिवाड़ी मेडिकल कालेज हल्द्वानी, राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा) से जोड़ दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्ष के साथ-साथ इलाज भी दिया जा रहा है।

इसके अर्न्तगत प्रथम फेज़ में दून मेडिकल कालेज देहरादून में देहरादून (20 पी0एच0सी0), हरिद्वार (20 पी०एच०सी०), उत्तरकाशी (30 पी0एच0सी0), टिहरी (30 पी०एच०सी०) को जोड़ा जा चुका है। इसके अर्न्तगत 06 अगस्त 2000 से अबतक 2189 मरीजों को लाभ दिया जा चुका है। फेज-2 के अर्न्तगत शेष 300 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 3 राजकीय मेडिकल कालेज से जोड़ा जा चुका है।

सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्देश दिये गये कि यह प्रयास किये जाये कि ओ०पी०डी० का समय सांय 5 बजे तक किया जा सके। साथ ही टेलीमेडीसीन का उपयोग बढ़ाये जाने तथा आमजन में इसके प्रचार-प्रसार हेतु सघन प्रयास किये जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता को इस सुविधा का लाभ मिल सकें।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ० सरोज नैथानी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ० आशुतोष सयाना, डॉ० यू0एस0 कंडवाल, अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, दून मेडिकल कालेज से डॉ० सुशील अपेक्षा, अपर परियोजना निदेशक यू०के०एच०एस०डी०पी० डॉ० बिपुल कुमार बिसवास, डॉ० अमित शुक्ला संयुक्त निदेशक यू०के०एच०एस०डी०पी०, धानुष हैल्थकेयर प्राइवेट लि0 के प्रतिनिधि श्री ताराकेश राव, श्री विकास राणा सहित स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

UPI यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, GPay, PhonePe, Paytm से अब हर दिन सिर्फ इतने रुपये कर सकेंगे ट्रांसफर

0

UPI Transaction Limit: आज के समय में हर कोई यूपीआई का इस्तेमाल कर रहा है. अगर आप भी यूपीआई के जरिए पेमेंट (UPI daily limit) करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. गूगल पे (GPay), फोन पे (PhonePe), अमेजन पे (Amazon Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसी सभी कंपनियों ने हर दिन ट्रांजेक्शन करने की लिमिट को तय कर दिया है, जिसका असर देश के करोड़ों यूपीआई यूजर्स पर पड़ेगा.

NPCI की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई है.

चेक करें हर दिन कितना कर सकते हैं ट्रांजेक्शन?
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक, अब आप यूपीआई से हर दिन सिर्फ 1 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं, कुछ छोटे बैंकों ने इस लिमिट को 25,000 तक तय कर दिया है. आइए चेक करें अब आप किस ऐप के जरिए कितना ट्रांजेक्शन हर दिन कर सकते हैं.

Amazon Pay की कितनी है लिमिट?
Amazon Pay ने UPI के जरिए पेमेंट करने की अधिकतम लिमिट 1,00,000 रुपये तय की है. Amazon Pay UPI पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद शुरुआती 24 घंटों में यूजर सिर्फ 5000 रुपये तक का ही लेनदेन कर सकता है. वहीं, बैंक के आधार पर हर दिन लेनदेन की संख्या 20 तय की गई है.

Paytm ने भी तय की लिमिट
Paytm UPI ने यूजर्स के लिए 1 लाख रुपये तक की लिमिट तय की है. इसके साथ ही पेटीएम ने प्रति घंटे की भी लिमिट ट्रांसफर की है. Paytm ने बताया है कि अब हर घंटे में आप सिर्फ 20,000 रुपये का ही लेनदेन कर सकते हैं. इसके अलावा प्रति घंटा 5 ट्रांजेक्शन और एक दिन में सिर्फ 20 लेनेदन ही कर सकते हैं.

PhonePe की कितनी है लिमिट?
PhonePe ने डेली UPI लेनदेन की सीमा 1,00,000 रुपये निर्धारित की है. इसके साथ ही एक व्यक्ति बैंक के दिशानिर्देशों के आधार पर PhonePe UPI के जरिए प्रति दिन अधिकतम 10 या 20 लेनदेन कर सकता है.

Google Pay से कर सकते हैं सिर्फ 10 ट्रांजेक्शन
Google Pay या GPay ने सभी UPI ऐप और बैंक खातों में कुल 10 लेन-देन की सीमा तय की है. यूजर एक दिन में सिर्फ 10 लेनदेन कर पाएंगे. इसके साथ प्रति दिन एक लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

इन ऐप में हर घंटे की लिमिट नहीं है तय
आपको बता दें गूगल पे और फोन पे पर हर घंटे के हिसाब से कोई भी लिमिट तय नहीं की गई है. हालांकि अगर कोई भी व्यक्ति आपको 2000 रुपये से ज्यादा की मनी रिक्वेस्ट इन ऐप के जरिए भेजता है तो ऐप उसको हॉल्ट कर देगा.

 

भाजपा के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी का गुजरात में चला जादू, 72% का रहा स्ट्राइक रेट, 25 रैलियों में से 18 सीटों पर फहराया भगवा

0

अहमदाबाद, गुजरात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान में 72% स्ट्राइक रेट देखा गया। कुल मिलाकर, उन्होंने 25 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार किया, जिनमें से बीजेपी ने 18 जीते। उनकी रैलियों की पार्टी के उम्मीदवारों से काफी मांग थी। आंकड़े बताते हैं कि इन 25 सीटों में से 11 सीटें 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस या निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती थीं। भाजपा ने उनमें से पांच पर, ध्रांगधरा, सावरकुंडला, वीरमगाम और धंधुका जीत हासिल की, जो अंततः कांग्रेस के एक बड़ा झटका साबित हुआ। हालाँकि, पोरबंदर, गरियाधर और वाघोडिया जैसी कुछ सीटों के मामले में ऐसा नहीं था, जो क्रमशः भाजपा से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय में स्थानांतरित हो गईं।
हालाँकि, हिमाचल प्रदेश में उनके कैंपेन का मिला-जुला असर रहा, क्योंकि कांग्रेस को बहुमत हासिल हो गई। योगी ने हिमाचल प्रदेश की 16 सीटों पर प्रचार किया, जिनमें से भाजपा छह सीटों पर जीत हासिल कर सकी। नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस ने छह सीटों कसौली, जवाली, ज्वालामुखी, घुमारवीं, दून और गगरेट पर जीत दर्ज की है, जो पहले भाजपा के पास थीं। विशेषज्ञों ने कहा कि योगी कांग्रेस पर लगातार हमले करते नजर आएऔर लोगों से ‘महात्मा गांधी की इच्छा के अनुसार’ ‘भंग’ करने के लिए कहते रहे। आदित्यनाथ इस बात पर भी प्रकाश डाल रहे हैं कि कैसे गुजरात ने पीएम नरेंद्र मोदी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी जैसे नेताओं को दिया।
साथ ही, वह आम आदमी पार्टी (आप) पर जुबानी हमले कर रहे थे, जो पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रही थी। जानकारों का कहना है कि योगी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ‘नमूना’ बताते हुए उन पर तीखे हमले किए, जो गुजरात से ‘सब कुछ’ छीन लेंगे। योगी ने गोधरा में एक रोड शो आयोजित करके हिदुत्व को नई धार भी दी। जिस निर्वाचन क्षेत्र में 2002 में हिंदू तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन में आग लगने के बाद उग्र हिंसा देखी गई थी। आदित्यनाथ भी लगातार अयोध्या का जिक्र कर रहे थे जहां राम मंदिर बन रहा है। इसके अलावा उन्होंने रामभक्तों के बलिदान की भी याद दिलाई(साभार प्रभासाक्षी)।

दिलचस्प मामला : युवक ने रचाईं तीन शादियां तो पत्नियों ने किया चौकी में हंगामा

0

कोटद्वार, कोतवाली में एक ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। इसके बाद उसने दूसरी शादी से तलाक ले लिया तो बुधवार को तीसरी शादी कर ली। इसकी भनक लगते ही बृहस्पतिवार को पहली और दूसरी पत्नी बाजार चौकी पहुंची और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों महिलाओं को थाने भेज दिया।

मामले में पहली पत्नी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। आरोपी युवक की पूर्व की दो पत्नियों से तीन संतान भी हैं। बृहस्पतिवार को दो महिलाएं बाजार चौकी पहुंचीं। दोनों महिलाओं ने स्वयं को नजीबाबाद रोड निवासी एक युवक (32) की पत्नी बताया और हंगामा किया। इस पर पुलिस आरोपी युवक को उसके घर से दबोच कर बाजार चौकी ले आई।

युवक की पहली पत्नी ने बताया कि उसका विवाह युवक के साथ वर्ष 2012 में हुआ था। उनका नौ साल का एक बेटा भी है। मगर ससुरालियों ने उसे तंग करना शुरू किया तो वह वर्ष 2016 में अपने मायके चली आई। अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है। वहीं दूसरी पत्नी का आरोप है कि युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ जिस पर युवक के परिजनों की रजामंदी के बाद गुरुद्वारे में शादी कर ली गई।
दोनों महिलाओं को थाने भेजा

उसकी दो बेटियां तीन और दो साल की हैं लेकिन युवक उसे दोनों बेटियों से बात नहीं करने देता और बच्चियों को उसके खिलाफ भड़काता है। इसके बाद आपसी सहमति से उनका तलाक हो गया और कोर्ट ने कस्टडी युवक को दे दी। बाजार पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों महिलाओं को थाने भेज दिया। पुलिस ने दूसरी पत्नी के साथ तलाक होने की बात का हवाला देते हुए उसे वापस भेज दिया। जबकि पहली पत्नी की ओर से मामले में थाने में तहरीर दी गई है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि मामले में पहली पत्नी की ओर से तहरीर मिली थी। अभी वे इसे खुद ही सुलझाने के प्रयास करने की बात कह रहे हैं। पुलिस की मदद मांगेंगे तो कार्रवाई की जाएगी |