Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 731

कर्णप्रयाग में हुंकार रैली की तैयारियों में जुटे कार्मिक

0

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग की बैठक में 18 दिसम्बर को कर्णप्रयाग में होने वाली पुरानी पेंशन हुंकार रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचकर शिक्षक-कर्मचारी से सफलता का आह्वान किया गया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जनपद अध्यक्ष अंकित रौथान की अध्यक्षता में हुई बैठक में रैली के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। इस मौके पर मोर्चा के मंडलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि कर्णप्रयाग की हुंकार रैली उत्तराखंड सरकार को लोकसभा चुनाव से पहले चेतावनी होगी। उन्होंने गढ़वाल मंडल से हर कार्मिक को बढ़-चढ़ कर रैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंधवाल ने कहा कि हुंकार रैली पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। जनपदीय संरक्षक शंकर भट्ट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कार्मिकों ने सरकार बदल कर पुरानी पेंशन प्राप्ति का रास्ता पकड़ा है किंतु उत्तराखंड का कार्मिक सड़क से सदन तक सरकार को घेर कर पुरानी पेंशन हासिल करके रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की जिला कार्यकारणी व तीनों ब्लॉकों की कार्यकारणी हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विभाग के कार्मिकों को जागरूक करेगी। जिला मीडिया प्रभारी एवं ऊखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गार्गी ने संयुक्त रूप कहा कि रैली में महिला कार्मिकों की अधिकतम भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा को राजकीय शिक्षक संघ का पूर्ण समर्थन प्रदान किया। इस मौके पर एनपीएस के तहत सेवानिवृत कार्मिक खेम सिंह रावत ने ऐलान किया कि वह अपनी एक महीने की पेंशन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और जनपद के विधायक को सौंपेगे कि वह इस राशि से एक महीने अपना घर चलाकर देखें। राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग से जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट, उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार ने पुरानी पेंशन हुंकार रैली को पूर्ण समर्थन प्रदान किया। मिनिस्ट्रियल फेडरेशन जिलाध्यक्ष रणजीत गुसाईं जिला महामंत्री सुखदेव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष अंकित रावत, सदस्य भरोसी भारती ने सामूहिक रूप से पुरानी पेंशन हुंकार रैली को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना जरूरी है। बैठक का संचालन जिला मंत्री अंकुश नौटियाल ने किया। बैठक को नोप्रुफ जखोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल, राजकीय शिक्षक संघ उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, आशीष शुक्ला,विरेंद्र बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट जी, पूर्व अध्यक्ष रणवीर पंवार जी, प्रमोद जगवाण जी, खेम सिंह रावत जी, सुधांशु बेंजवाल आदि ने संबोधित किया।

विश्व पर्वतीय दिवस के उपल्क्ष पर जोड़ी गांव के जंगल पर चलाया गया सफाई अभियान

0

देहरादून, विश्व पर्वतीय दिवस के उपलक्ष्य पर स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम देहरादून, आसरा ट्रस्ट, यूएनडीपी, एचडीएफसी बैंक (परिवर्तन), वेस्ट वॉरियर्स संस्था एवं अपने स्वयं सेवकों के साथ जाखन, जोड़ी गांव के जंगल में संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया |
नगर निगम की और से मिताली रावत द्वारा पहले सभी को आज विश्व पर्वतीय दिवस के बारे में जानकारी दी गई और फिर सफाई अभियान शुरू किया गया, यह अभियान हिमालयन गार्डन से शुरू किया गया, आसरा ट्रस्ट के बच्चों द्वारा सूखे कचरे को अलग अलग भाग यानी प्लास्टिक, कांच, पेपर, टेट्रा पैक आदि में एकत्रित किया गया. प्लास्टिक कचरे से होने वाले दुष्परिणाम एवं इसकी हानि से सभी बच्चों एवं स्वयंसेवकों को अवगत कराया गया, आज के इस कार्यक्रम में देवाशीष, आदित्य, युवराज,अंकित आदि ने भाग लिया |

 

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री को विधायक
विक्रम सिंह नेगी ने दी बधाईMay be an image of 5 people and people standing

देहरादून, प्रताप नगर टिहरी से विधायक विक्रम सिंह नेगी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में हिमाचल में च हुमुखी विकास के आयाम छुएगा और कांग्रेस ने हिमाचल की जनता से जो वादे किए वो पूरे होंगे खुशहाली और संपनता आयेगी ।
उन्होंने समस्त हिमाचल प्रदेशवासियों को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी। कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने भी हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह जी को हिमाचल में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी ।

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए: मोर्चा

0

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट को जल्द सार्वजनिक करने की मांग की है। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि रिपोर्ट में जिन अधिकारियों को इस घोटाले के लिए जिम्मेदार बताया गया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। अस्पताल रोड स्थित कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ नेगी ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के सहकारी बैंकों में 423 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती कराई गई थी। भर्ती के प्रक्रिया के दौरान देहरादून, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर जनपद में जालसाजों ने बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम दिया। घोटाले की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने बीती एक अप्रैल को जांच कमेटी गठित की कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। कमेटी में नीरज बेलवाल उप निबंधक सहकारी समिति कुमाऊं मंडल को अध्यक्ष और मान सिंह सैनी उप निबंधक गढ़वाल मंडल को सदस्य नामित किया गया था। समिति ने जांच कर अक्तूबर माह में रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। दो माह बीत जाने के बावजूद अभी तक रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया, जिससे जाहिर है कि प्रदेश सरकार भर्ती घोटाले के दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि देहरादून जनपद की भर्तियों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी, यही स्थिति अन्य जनपदों की भी थी। एक पद को दस लाख से लेकर पंद्रह लाख तक में बेचा गया। इसकी पुष्टि जालसाजों और नौकरी पाए अभ्यर्थियों के बैंक खातों में हुए लेन देन की डिटेल से हो रही है। कहा कि इन जालसाजों ने मोटी रकम हासिल कर नौकरियां बांट दी थी। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान आकाश पंवार, दिलबाग सिंह आदि मौजूद

उत्तराखंड के दो होनहार स्वर्ण पदक विजेताओं को कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया सम्मानित

0

देहरादून, न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता निरंजन डोभाल के पुत्र अर्श डोभाल और मलेशिया में मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली अर्चना बिष्ट का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि अर्श डोभाल यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) में BA पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिट्रेशन के छात्र है । जिन्होंने (UPES) से बेच 2022 में ‘ स्कूल ऑफ़ बिज़नेस ‘ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं मलेशिया में मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में उत्तराखंड की बेटी अर्चना बिष्ट शाट पट में स्वर्ण पदक अपने नाम कर उत्तराखंड के साथ ही देश का मान बढ़ाया है।
वर्तमान में अर्चना बिष्ट ओएनजीसी के जनसंपर्क विभाग में कार्यरत है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने दोनो प्रतिभावान युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर मंत्री जोशी के साथ मसूरी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा पाधिकारिगण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, वंदना शर्मा, नंदनी शर्मा, ज्योति कोटिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।May be an image of 7 people and people standing

आयकर विभाग ने भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पैरागोन कंपनी में मारा छापा

0

हरिद्वार (भगवानपुर), आयकर विभाग की टीम ने भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पैरागोन इंडस्ट्रीज में छापा मारा है। पिछले चार दिन से आयकर विभाग की टीम कंपनी में डेरा डाले हुए है। कंपनी अधिकारियों व कार्यालय कर्मचारियों से जानकारी जुटाई जा रही है। कंपनी अधिकारी व कार्यालय कर्मचारी भी चार दिन से कंपनी में ही है। किसी को भी कंपनी से बाहर आने जाने की अनुमति नहीं दी गई है। बेहद गोपनीय ढंग से विभाग की यह कार्रवाई चल रही है। स्थानीय आयकर विभाग के अधिकारियों को भी इस कार्रवाई में शामिल नहीं किया गया है।

भगवानपुर में देहरादून रोड स्थित पैरागोन कंपनी में एल्युमिनियम के उत्पाद बनते हैं। आयकर विभाग की टीम ने बेहद गोपनीय ढंग से सात दिसंबर को कंपनी पर छापा मारा। आयकर विभाग की यह टीम दिल्ली की बताई गई है। आयकर विभाग के अधिकारी कंपनी के सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

पिछले चार दिन से आयकर विभाग के अधिकारी कंपनी में ही हैं। यही नहीं कंपनी कार्यालय स्टाफ भी कंपनी में ही है। उन्हें कंपनी से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि कंपनी में श्रमिक आदि कार्य कर रहे हैं। स्थानीय आयकर विभाग के आयकर अधिकारी शमीम अहमद से जब कंपनी पर छापे के संबंध में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। छापे में स्थानीय अधिकारी शामिल नहीं है। बाहर की टीम ही यह कार्रवाई कर रही होगी।
भगवानपुर की पैरागोन कंपनी में आयकर विभाग की कार्रवाई 15 अन्य स्थानों पर भी चल रही है। एक साथ आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को कंपनी के संचालक दलजीत सिंह व उनके साझेदार कमर अहमद के आवास और कंपनी आदि पर छापे मारे थे। यह छापे दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा आदि में मारे गए हैं। बताया गया है कि बड़ी आयकर चोरी की आशंका में यह छापे मारी की गई है।

आईएमए की पासिंग आउट परेड : अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना को मिले 314 जांबाज युवा अफसर

0

देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड में 314 जेंटलमैन कैडेट अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट भी पास आउट होकर अपने देश की सेना में अफसर बने। मध्य कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने परेड की सलामी ली।

देश की सेवा के लिये समर्पित जेंटलमैन कैडिटों की शनिवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। कंपनी सार्जेंट मेजर प्रियांशु त्यागी, नकुल सिंह तोमर, ओंकार, हिमाल श्रीश थापा, असीम आनंद और गौरव चौहान ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। नौ बजे एडवास कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते वामशी कृष्णा के नेतृत्व में परेड के लिए पहुंचे। परेड कमांडर पवन कुमार ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। स्वार्ड ऑफ ऑनर पवन कुमार को (गोल्ड मेडल), जगजीत सिंह को सिल्वर, एसपी लिखित को ब्रॉन्ज, बांग्लादेश मेडल अश्विन सिकधर और चीफ आर्मी स्टाफ बैनर जोजिला कंपनी को मिला। जेंटलमैन कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्स को मंत्रमुग्ध किया। आईएमए बैंड, डोगरा रेजीमेंट बैंड और आर्मी बैंड की धुनों और गुनगुनाती धूप के बीच जांबाजों के एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने ने दर्शक दीर्घा में ऊर्जा का संचार किया।

आईएमए से पासआउट होकर 314 कैडेट भारतीय सैन्य में अफसर बने। इनमें यूपी से सबसे ज्यादा 51 जेंटलमैन कैडेट पासआउट हुए। उत्तराखंड के युवाओं ने इस बार भी बढ़त बनाई है। तीसरे नंबर पर उत्तराखंड के 29 जांबाज युवा भारतीय सेना में अफसर बने। हरियाणा 30 कैडेट के साथ दूसरे नंबर और उत्तराखंड 33 कैडेट के साथ तीसरे नंबर पर रहा। 22 जेंटलमैन कैडेट देने वाला बिहार चौथे स्थान पर और महाराष्ट्र व पंजाब (21-21) के साथ पांचवें स्थान पर रहे। पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के युवा पीढ़ी दर पीढ़ी सैन्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। आबादी के हिसाब से उत्तराखंड देश में 20वें स्थान पर है। ऐसे में उत्तराखंड सैन्य अफसर देने में कई बड़े राज्यों से कहीं आगे है। बिहार, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य पीओपी में कैडेटों के संख्या के हिसाब से उत्तराखंड से पीछे हैं।

किस प्रदेश से कितने कैडिट हुये भारतीय सेना में शामिल :
उत्तर प्रदेश 51, हरियाणा 30, उत्तराखंड 29, बिहार 24, महाराष्ट्र 21, पंजाब 21, हिमाचल प्रदेश 17, राजस्थान 16, मध्यप्रदेश 15, दिल्ली 13, केरल 10, जम्मू एंड कश्मीर 9, कर्नाटक 9, पश्चिम बंगाल 8, तमिलनाडू 7, गुजरात 5, असम 4, छत्तीसगढ़ 4, आंध्र प्रदेश 4, मिजोरम 3, मणिपुर 2, झारखंड 2, तेलंगाना 2, चंडीगढ़ 2, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, उड़िसा, त्रिपुरा, लद्दाख और नेपाल मूल (भारतीय सेना) से एक-एक कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बनेगा।

30 विदेशी कैडेट भी पास आउट
पासिंग आउट परेड में भूटान के 13, मालदीव के 3, नेपाल के 2, म्यामार का एक, श्रीलंका के चार, सुडान का एक, तजाकिस्तान के 2, तंजानिया एक, तुर्कमेनिस्तान 1, वियतनाम एक कैडेट समेत कुल 30 कैडेट पास होंगे।

भारत के ‘पहले’ गांव माणा में भी बजी मोबाइल की घंटी, Jio की 4G सर्विस शुरू

0

भारत के अंतिम गांव माणा (India last village) में 4जी सेवा शुरू (4G service started in Mana village) होते ही मोबाइल की घंटी बज गई. सीएम धामी ने माणा गांव में वर्चुअली 4G सेवा का शुभारंभ (CM Dhami launched 4G service) किया.

इस दौरान सीएम धामी ने रिलायंस जियो की प्रशंसा की.

चमोली/देहरादून: चमोली जिले में स्थित भारत के आखिरी और सीमांत गांव माणा में आज से 4G सेवा शुरू (4G service started in Mana village) हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली जियो की 4G सेवा का शुभारंभ (Reliance 4G service launched virtually in Mana) किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड चारधाम, हेमकुंड साहिब सहित सुरक्षा की दृष्टि एवं तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनमानस को 4G सेवा का लाभ मिलेगा.

दरअसल, लंबे समय से इस क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी की मांग चल रही थी. जिसके बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली 4G सेवा का शुभारंभ किया. जियो ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव माणा में 4जी सर्विस शुरू की. चमोली जिले के माणा गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है.

रिलायंस जियो माणा गांव क्षेत्र में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. अब तक इस क्षेत्र में किसी भी तरह की दूरसंचार सेवा उपलब्ध नहीं थी. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम तथा देश की सीमा के निकट देश के आखिरी गांव माणा में 4G सेवा शुरू करने के लिए जियो की प्रशंसा की.

4G सेवा से तीर्थयात्रियों, देश की सुरक्षा में तैनात सैन्यबलों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा. यही नहीं, 4700 से अधिक रिलायंस जियो टावरों से उत्तराखंड के हजारों गांवों को कनेक्टिविटी सुविधा मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा देश के प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का विजन साकार हो रहा है. बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टीविटी लाइनें उपलब्ध करायी गयी हैं.

यात्रा साल 2022 में सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक जियो ने 4G कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है.सीएम धामी ने आशा जताई कि शीघ्र रिलायंस जियो उत्तराखंड में रिलायंस जियो 5G सेवा शुरू करने के लिए आगे आएगा.

पीएम ने दिया था पहले गांव का दर्जा: गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने में उत्तराखंड दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बाबा बदरी-केदार के दर्शन किए. इसके बाद पीएम ने भारतीय सीमा पर बसे आखिरी गांव माणा से सभा को संबोधित किया था. यहां उन्होंने कहा था कि माणा गांव, भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन उनके लिए सीमा पर बसा हर गांव, देश का पहला गांव है. तभी से इसे भारत के आखिरी के स्थान पर पहला गांव कहा जाने लगा है.

पत्नी की इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बना कर मारपीट के दोषी आईटीबीपी के सिपाही को हुई दो साल की सजा

0

बागेश्वर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) मंजु सिंह मुंडे की अदालत ने पत्नी की इच्छा के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बना कर मारपीट में दोषी करार देते हुए आईटीबीपी के सिपाही को दो साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। दोषी को दस हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है। अर्थदंड जमा नहीं करने पर एक महीने का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा।

पीड़िता ने 13 अगस्त 2019 को कांडा थाने में अपने पति के खिलाफ तहरीर दी। इसमें उसने बताया कि थाना बेड़ीनाग जिला पिथौरागढ़ के खनात क्षेत्र निवासी उसका पति आईटीबीपी का जवान है। वह लेह में तैनात है। तहरीर के अनुसार पीड़िता का पति 12 अगस्त को उसके मायके कांडा के एक गांव में आया और उसे साथ ले गया कि उसने सरकारी आवास मंजूर करा लिया है।

उसकी बातों पर भरोसा कर पीड़िता उसके साथ चली गई लेकिन वह उसे चौकोड़ी के पर्यटक आवास गृह में ले गया, जहां इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाने के बाद तलाक देने की बात करने लगा। आरोपी ने महिला से पिथौरागढ़ जाकर उसे तलाक देने के लिए कहा और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह बचकर पीड़िता वापस मायके आई और पति के खिलाफ कांडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सभी सजाएं एक साथ चलेंगी
तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 498 ए, 323, 504, 506 के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। विवेचक प्रह्लाद सिंह ने मामले की विवेचना कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। अभियोजन पक्ष की ओर से नामिका अधिवक्ता मोहन राम आर्या ने मामले की पैरवी कर आठ गवाह पेश कराए।
कोर्ट ने गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर युवक को धारा 504 और 506 से दोषमुक्त करने का निर्णय सुनाया जबकि धारा 498 ए में आरोपी को दो साल के साधारण कारावास और दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। धारा 323 के तहत छह महीने का साधारण कारावास और एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड जमा न करने पर एक महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भोगना होगा। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।

बिजली बिल के नाम पर ठगी करने वाला साइबर ठग हुआ राजस्थान से गिरफ्तार

0

देहरादून, बिजली बिल जमा नहीं होने का मैसेज भेजकर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को एसटीएफ ने राजस्थान के चूरू जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस वहां से रिमांड पर लेकर दून आ रही हैं। यहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक एसटीएफ के अधीन साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में रविकांत उपाध्याय ने केस दर्ज कराया। आरोप है कि उन्हें बिजली बिल जमा नहीं होने का मैसेज भेजा गया। मैसेज में आए नंबर पर संपर्क किया गया तो खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया।

इसके बाद मदद के नाम पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराई। मदद के झांसे में उनके खाते से 9.93 लाख रुपये कट गए। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ तो जांच शुरू की गई। इस दौरान पता लगा कि ठगी राजस्थान के चूरू जिले से की जा रही थी। वहां दबिश देकर एसटीएफ ने प्रभु राम खीचड़ निवासी छाजूसर थाना रतनगर जनपद चुरू राजस्थान को गिरफ्तार किया है। उससे ठगी प्रयुक्त मोबाइल और क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है।

बड़ी खबर : गेस्ट टीचर अपनी मांगों को लेकर 13 दिसंबर से करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

0

देहरादून, प्रदेश के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत गेस्ट टीचर अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अपनी मांगों को लेकर गेस्ट टीचर 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।
संगठन के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड के अनेक विद्यालयों में करीब 4000 गेस्ट टीचर पिछले कुछ वर्षों से समर्पित भाव से शिक्षण सेवाएं दे रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार को उनके भविष्य की कोई चिंता नहीं है लिहाजा अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए राज्य के गेस्ट टीचर 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

निम्न मांगों को लेकर गेस्ट टीचर करेंगे धरना प्रदर्शन :

-अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर मुख्यमंत्री धामी द्वारा कैबनिट में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से शासनादेश निकाल कर लागू किया जाए।

-अतिथि शिक्षकों को तुरंत तदर्थ किया जाय।

-प्रदेश के कई जनपदों और ब्लॉकों के अतिथि शिक्षकों को

-अभी तक जनवरी और जून माह की मानदेय नही दिया गया है इसका तत्काल भुगतान किया जाय।
-प्रदेश में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों को पहचान पत्र
जारी किए जाए।

-अतिथि का नाम बदल कर आदर्श शिक्षक किया जाय।

-किसी भी जनपद और ब्लॉक स्तर से प्रभावित सभी संवर्ग अतिथि शिक्षक प्रवक्ता/एलटी को तत्काल समायोजित किया जाय।