Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 704

मुख्यमंत्री से जोशीमठ भू धसांव से उत्पन्न स्थिति के बाद राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में चर्चा की

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) के अधिकारियों एवं सदस्यों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से जोशीमठ भू धसांव से उत्पन्न स्थिति के बाद राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में चर्चा की। सभी ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जोशीमठ भू धसांव क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों के प्रयासों की सराहना की तथा मुख्यमंत्री को जोशीमठ क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति एवं भूधसांव के कारणों की जांच तथा आपदा राहत में केंद्रीय मदद का भरोसा दिया। एनडीएमए सदस्यों का सुझाव था कि भूधसांव क्षेत्र में पानी कहां रूका हुआ है तथा भूधसांव के कारण क्या हैं, इसका पता लगाया जाना जरूरी है। इसके लिये सभी संबंधित संस्थानों के वैज्ञानिकों का सक्रिय सहयोग लिया जायेगा ताकि समस्या का समाधान हो। साथ ही आपदा पीड़ितों के पुनर्वास हेतु चयनित स्थलों का भी भूगर्भीय सर्वेक्षण पर ध्यान दिया जाय। इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में भी कार्य योजना बनाये जाने तथा इस संबंध में सभी संस्थानों द्वारा दी गई रिपोर्टों पर की जाने वाली कार्यवाही एक छत के नीचे हो ताकि अध्ययन रिपोर्टों का त्वरित लाभ प्राप्त हो।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एनडीएमए के अधिकारियों एवं सदस्यों से भू धसांव क्षेत्र की भूगर्भीय तथा अन्य आवश्यक जांच में सभी संबंधित संस्थाओं के समन्वय के साथ कार्य योजना में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने उत्तराखण्ड के अन्य शहरों की धारण क्षमता के आकलन हेतु भी आवश्यक वैज्ञानिक शोध एवं परीक्षण आदि की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ का सांस्कृतिक, पौराणिक के साथ सामरिक महत्व भी है। यह बदरीनाथ का प्रवेश द्वार है।

उन्होंने कहा कि इस शहर को उसके पूर्व स्वरूप में लाने के लिये हमें समेकित प्रयासों की जरूरत रहेगी। राज्य सरकार युद्ध स्तर पर आपदा पीड़ितों की मदद की जा रही है। किसी भी पीड़ित को कोई कठिनाई न हो तथा उन्हें सभी अवश्यक सुविधायें मिले इसके निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर सचिव गृह मंत्रालय श्री डी. एस. गंगवार, संयुक्त सचिव श्री एस के जिंदल, एनडीएमए के सदस्य श्री कमल किशोर, ले. ज. से.नि. सैयद अता हसनैन, श्री कृष्ण वत्स, श्री राजेन्द्र सिंह के साथ अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, इसी महीने लागू होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था, रद्द होगा नया पेंशन सिस्टम!

0

पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old Pension Scheme) को लागू करने के लिए देशभर में बहस छिड़ी हुई है. इस बीच ओल्ड पेंशन सिस्टम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. वहीं, कई राज्यों में आज भी नई पेंशन व्यवस्था (New Pension Scheme) को रद्द करके पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग की रही है.

पहली कैबिनेट में लागू होगा OPS
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस महीने हमारी कैबिनेट (गठित) हो जाएगी और इसके बाद सबसे पहली कैबिनेट मीटिंग में हम ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर देंगे, जिससे लाखों कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा.

जल्द होगा विस्तार
कैबिनेट पर विचार करते हुए उन्होंने अपने फैसले को सभी के सामने पेश किया है, जिसका विस्तार जल्द ही किया जाएगा. जैसे ही इसकी लिस्ट आ जाएगी वैसे ही इसको लागू कर दिया जाएगा.

कई और राज्यों में भी होगी लागू
साल 2022 के बजट में राजस्थान सरकार ने भी अगले वित्त वर्ष में ओल्ड पेंशन को फिर से शुरू करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार इसको लागू करने वाली है. केंद्र सरकार ने साल 2004 में पुरानी पेशन योजना को खत्म करके उसके बदले राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) शुरु किया था.

पुरानी पेंशन योजना के फायदे क्या हैं?
पुरानी पेंशन योजना के फायदे की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है. इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है. जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में इजाफा होता है.

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर

0

रकारी तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। रोजाना की तरह सुबह 6 बजे जारी होने वाले नए रेट के मुताबिक आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर है।

वही, सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तों करीब 23 रुपये का अंतर है।

वहीं, क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्यूटीआई का फरवरी वायदा भाव 74.11 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि,अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 78.94 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में 232वें दिन भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

अलग-अलग शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44

: चुनाव खत्म होते ही इस राज्य मे डीजल हुआ महंगा, 85 रुपये के पार पहुंचा भाव

मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60

आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89

: बजट उम्मीद: पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स की दरों में हो सकता है बड़ा फेरबदल, क्या सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल

कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26

फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

घने कोहरे में खंबे से टकराई अनियंत्रित बस, चालक की मौत, कंडक्टर सहित दो लोग घायल

0

विकासनगर। सोमवार सुबह डाकपत्थर से देहरादून जा रही बस हरबर्टपुर में घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर खंबे से टकरा गई। इससे बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। इस दौरान बस चालक की गंभीर चोटें लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस के कंडक्टर सहित दो लोग घायल हो गये। बस में करीब सोलह लोग सवार थे, जो सुरक्षित हैं। घायलों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।सोमवार तड़के निजी बस डाकपत्थर से सवारियों को लेकर देहरादून के लिए सुबह छह बजे निकली थी। करीब साढ़े छह बजे जब बस हरबर्टपुर पहुंची तब घना कोहरा छाया हुआ था। इससे सड़क साफ नजर नहीं आ रही थी। इस दौरान रोडवेज की बस भी देहरादून की ओर जा रही थी। चालक ने रोडवेज की बस को ओवरटेक किया और बस आगे निकल गयी। लेकिन घने कोहरे में बस चालक को डिवाइडर और खंभा नजर नहीं आया। इससे बस डिवाइडर पर चढ़कर खंबे से टकरा गई, जिससे बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में बस चालक अशोक कुमार शर्मा (56) पुत्र हंसराज शर्मा निवासी शिवपुरी डाकपत्थर के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस कंडक्टर अनस पुत्र ताहिर निवासी ढाकी सहसपुर और रमेश कुमार पुत्र हरीश चंद्र निवासी चंदेली पुरोला उत्तरकाशी को गंभीर चोटें आयी। मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोगों और पुलिस ने दोनों घायलों को लेहमन अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। बस में सवार अन्य लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया। चौकी प्रभारी मिथुन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।  शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

18 जनवरी को होगे हरकी पौडी प्रबन्ध समिति गंगा सभा के चुनाव

0

हरिद्वार 9 जनवरी (कुलभूषण) हरकी पौडी प्रबन्ध समिति गंगा सभा के चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर गठित तीन सदस्य चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश जगता ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया की नव गठित प्रधान सभा का अधिवेशन 17 जनवरी दिन मंगलवार को ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम घुघाल रोड पर आयोजित किया गया है। जिसमें गंगा सभा की कार्यकारणी हेतु सभापति अध्यक्ष व महामंत्री पदो ंके लिए नामांकन किया जायेगा। यदि आवश्यक हुआ तो 18 जनवरी दिन बुधवार को मालवीय भवन ज्वालापुर में प्रात नौ बजे से सायं तीन बजे तक विभिन्न पदो के लिए मतदान कराया जायेगा तथा इसी दिन शाम चार बजे के बारद मतगणना का कार्य सम्पन्न हो चुनाव परिणामों की घोषणा की जायेगी। मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओ को प्रधानसभा का परिचय पत्र साथ लाना आवश्यक होगा।
विदित हो की गंगा सभा चुनावों हेतु विभिन्न तीन गुटो ने अपने अपने प्रत्याशीयो को मैदान में उतारा है। जिसके चलते सभापति पद पर वर्तमान मंे सभापति कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप झा तथा अनिल कौशिक ने दावेदारी की है वही अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम पूर्व में लम्बे समय तक महामंत्री रहे वीरेन्द्र श्रीकुंज व पूर्व में अध्यक्ष व महामंत्री रहे रामकुमार मिश्रा मैदान में है। वही महामंत्री पद पर वर्तमान महामंत्री तन्मय वशिष्ठ आमेश शर्मा व श्रीकांत वशिष्ठ मैदान में अपनी दावेदारी कर रहे है।
वास्तु स्थिति प्रधान सभा के अधिवेशन के दिन 17 जनवरी को स्पष्ट होगी की कितने प्रत्याशी सभापति अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए आवेदन करते है।
इस बार गंगा सभा के चुनावों में पुराने दिग्गजो के साथ ही नये चेहरे के चुनावी समर में ताल ठोकने से चुनाव रोचक हो गया है। गंगा सभा की चुनावी समर में दिग्गज कृष्ण कुमार शर्मा राम कुमार मिश्रा व वीरेन्द्र कुंज की प्रतिष्ठा को जोडकर देखा जा रहा है। गंगा सभा के यह तीनो दिग्गज अलग अलग गुट के साथ चुनावी समर में एक दूसरे के सामने है। जबकी पूर्व में कुष्ण कुमार शर्मा व रामकुमार मिश्रा एक खेमें के रूप में गंगा सभा के चृनाव लड चुुके है वही इस बार पिछले चुनावों में साथ चुनाव लडकर जीते वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप झा तथा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ अलग अलग गुट के रूप में इस बार एक दूसरे के सामने मैदान में है।

 

परिश्रम स्वास्थ्य की कुंजी शिवकुमार

हरिद्वार 9 जनवरी (कुलभूषण) खेल मे किया गया परिश्रम स्वास्थ्य की उत्तम कुंजी है। जीवनदायनी आक्सीजन की सक्रियता खेलो से सीधा प्रभावित होती है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के एसो0 प्रोफेसर डाक्टर शिवकुमार चौहान ने अभ्युदय संस्था द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर यह बात कही। उन्होने कहा कि शोध मे अनेक प्रमाण इसकी पुष्टि करते है। जिसमे खेल के अंतर्गत शरीर अधिक परिश्रम करता हैए परिणामस्वरूप अधिक मात्रा में ऑक्सीजन शरीर के अंदर जाती है। यही ऑक्सीजन हमारे रक्त को शुद्व करती है तथा भोजन को पचाने में सहायता करती है जिसने खेलों को महत्व दिया है वह सदैव प्रसन्न स्वस्थ तथा मजबूत रहता है उसमें आत्मविश्वास रहता है नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होती है । इच्छाशक्ति सदैव बलवती रहती है संगठन की शक्ति का अहसास होता है। अतरू खेल स्वास्थ्य का पर्याय है।

फैक्ट्री में हुई डकैती का खुलासा, देसी तमंचा, कारतूस और चाकू के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

0

हरिद्वार। सिडकुल की फाइन ऑटोमेटिक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्डों को तमंचे के दम पर बंधक बनाकर हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चार लोगों को एक देसी तमंचा, कारतूस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया माल और दो बाइक भी बरामद की है। मेडिकल जांच के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। तीन आरोपी फरार हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस मुख्यालय में सोमवार दोपहर को मामले का खुलासा कर पुलिस टीम को 12 घंटे में मामला खोलने पर नगद दस हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। डकैती के मुख्य आरोपी गुलफाम पर हत्या से संबंधित मुकदमा दर्ज है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। फरमान के खिलाफ सिडकुल थाने में चोरी एवं नकबजनी के मुकदमे भी दर्ज हैं।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी बंद पड़ी फैक्ट्रियों की रेकी किया करते थे। अपने साथियों के साथ मिलकर दिन और समय निर्धारित कर डकैती की घटना को अंजाम दिया करते थे। एसएसपी ने बताया कि आसिफ उर्फ पुष्पा एवं फरमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने डकैती डालने की घटना की बात कुबूल कर ली। आसिफ और फरमान के पास 315 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस एवं चाकू बरामद हुआ है। आरोपियों की निशानदेही पर आसिफ के कबाड़ के गोदाम पर छापेमारी कर गुड्डू और अमजद को दबोच लिया गया। जिनके पास से फैक्ट्री से लूटा गया पूरा सामान बरामद कर लिया। तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आसिफ पुत्र इस्माइल और अमजद पुत्र सलीम उर्फ कालू निवासी ढ़लावली थाना गंगोह हाल अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर निवासीगण ढ़लावली थाना गंगोह सहारनपुर, गुड्डू पुत्र नवाब निवासी ढलावली रसूलपुर कोतवाली देहात सहारनपुर, और फरमान पुत्र महबूब उर्फ काला निवासी पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोयब पुत्र शाहीन, मोहसिन पुत्र निसार निवासी पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर फरार है। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

होटल कारोबारी पर जानलेवा हमले के फरार 5 आरोपियों ने किया सरेंडर

0

हरिद्वार। होटल कारोबारी और उसके जीजा पर कातिलाना हमला करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों ने मायापुर चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पिछले माह मोटरसाइकिल टकराने को लेकर देवपुरा चौक के पास होटल ग्रेंड शिवमूर्ति के मैनेजर पवन ठाकुर का अभिषेक राणा उर्फ लवी निवासी ब्रह्मपुरी से विवाद हो गया था। उस वक्त अभिषेक राणा मौके से चला गया था लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ होटल में आ धमका था। आरोप था कि मैनेजर से उलझ रहे युवकों ने होटल स्वामी हेमंत बडगोती एवं उसके जीजा चेतन मान पर हमला बोल दिया था। लोहे की रॉड से एवं डंडे से वार कर होटल स्वामी को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
इधर, पुलिस ने इस संबंध में हत्या के प्रयास समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया गया था। पिछले दिनों पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।
सोमवार को मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों ने मायापुर चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों के नाम अभिषेक राणा उर्फ लवी पुत्र संजय राणा, संजय राणा पुत्र कमल सिंह राणा, कन्हैया झा, उसके भाई सत्यम झा पुत्रगण श्यामसुंदर झा निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी एवं मनोज कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ललतारा पुल के पास, गुरुद्वारा के पीछे है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड : नार्को टेस्ट के लिए पुलकित की शर्तें पुलिस ने की मंजूर, 10 जनवरी को अब अदालत में होगी सुनवाई

0

देहरादून, नार्को टेस्ट के लिए पुलकित की शर्तें पुलिस को मंजूर हैं। लेकिन, पुलकित जिन प्रश्नों के उत्तर देना चाहता है उनसे अलग भी पुलिस उससे सवाल करेगी। इनमें वीआईपी और मोबाइल की जानकारी भी मांगी जाएगी। इस मामले में अब 10 जनवरी को अदालत में सुनवाई होनी है। इसके साथ ही इसी तारीख को चार्जशीट को सत्र न्यायालय में भेजे जाने का निर्णय लिया जाएगा।

दरअसल, गत पांच जनवरी को पुलकित ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सशर्त सहमति दी थी। इसमें उसने टेस्ट के दौरान वीडियोग्राफी और पारदर्शिता बनाए रखने की शर्त रखी थी। इसके साथ ही उसने अपनी तरफ से कुछ सवालों को भी शामिल किया था। पुलकित चाहता है कि उससे घटनाक्रम की जानकारी नार्को या पॉलीग्राफ टेस्ट में ली जाए।

मसलन, उनका षडयंत्र था या नहीं। अंकिता को धक्का किसने दिया आदि। इसके लिए अदालत ने सुनवाई को 10 जनवरी की तिथि मुकर्रर की थी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलकित की शर्तें उन्हें मंजूर हैं। पुलकित जिन सवालों के उत्तर खुद देना चाहता है वह सवाल तो पूछे ही जाएंगे।

इसके अलावा अन्य सवाल भी पुलकित से पूछे जाएंगे। इसके संबंध में अदालत में प्रार्थनापत्र दाखिल कर दिया जाएगा। यह सवाल पहले की तरह वीआईपी और पुलकित व अंकिता के मोबाइल के संबंध में हो सकते हैं। हालांकि, पुलिस की लिस्ट में क्या-क्या सवाल हैं यह जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर अखिलेश ने पुलिस पर जताया अविश्वास, कहा- आप चाय में जहर दे दोगे…

0

लखनऊ, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर अविश्वास जताया है। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और यहां उन्होंने पुलिस को लेकर ऐसा बयान दिया चर्चा का विषय बन गया है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के संचालक मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के सिलसिले में अखिलेश पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे।
मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मनीष पर समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल के जरिए अभद्र भाषा उपयोग करने का आरोप है। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज कोतवाली में तीन मामले दर्ज किए है। वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी का कहना है कि मनीष की गिरफ्तारी निंदनीय और शर्मनाक है।

 

अखिलेश ने पुलिस पर जताया संदेह

मनीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव को देखकर पुलिस वालों ने उनके लिए चाय मंगवाई। इस बीच अखिलेश यादव ने चाय पीने से इंकार कर दिया। अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि वो पुलिस मुख्यालय की चाय नहीं पियेंगे। हम अपनी चाय लाएंगे। कप आपका ले लेंगे। हम नहीं पी सकते, जहर दे दोगो तो? हमें भरोसा नहीं है। हम बाहर से मंगा लेंगे।

 

कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजीपी मुख्यालय के बाहर धरना भी दिया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि मनीष को रिहा किया जाए। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारे बाजी भी की।

 

मनीष के खिलाफ तीन मामले

बता दें कि मनीष अग्रवाल के खिलाफ तीन मामले दर्ज है। बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के नाम के ट्विटर हैंडल से रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। ऋचा ने मनीष के साथ ही समाजवादी पार्टी के समन्वयक आशीष यादव और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह के खिलाफ भी शिकायत दी थी।

 

बीजेपी ने किया पलटवार

अखिलेश यादव द्वारा चाय वाले बयान पर बीजेपी भी हमलावर हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। अखिलेश यादव ने आतंकवादियों पर भरोसा किया। अखिलेश ने आतंकवादियों को रिहा किया मगर उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा करने में उन्हें परेशान है।

कंझावला एक्सीडेंट मामला : आरोपियों ने कहा कि उन्हें पता था अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी है…

0

नई दिल्ली, दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि उन्हें पता था कि एक्सीडेंट के बाद में अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी हुई है। मगर आरोपियों ने गाड़ी रोक कर अंजलि को बचाने की जगह लगातार गाड़ी चलाना तय किया। आरोपियों का कहना है कि अंजलि के गाड़ी के नीचे आने से वो डर गए थे इसलिए उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी थी।

पुलिस को इस मामले में पांचों आरोपी लगातार गुमराह कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपियों ने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि अंजलि गाड़ी के नीचे आ गई है। वहीं अब माना जा रहा है कि आरोपियों के कबूलनामे के बाद धाराओं में बदलाव किया जाएगा। आरोपियों के इस कबूलनामे के बाद पुलिस की जांच एंगल में भी बदलाव होने की संभावना है।

पुलिस ने इस मामले में पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। बाद में, आशुतोष और अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अंकुश खन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 201, 212, 182 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया था।

ये है मामला
गौरतलब है कि रविवार तड़के अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई। घटना में युवती की मौत हो गई थी। दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के पीड़िता की दोस्त को इससे पहले उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह जमानत पर है। सूत्रों ने बताया कि उसे दो अन्य लोगों के साथ छह दिसंबर, 2020 को आगरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में गांजा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।