Friday, May 9, 2025
Home Blog Page 691

मोरारी बापू की अगली कथा 21 से 29 जनवरी तक देहूं गॉंव महाराष्ट्र से होगी प्रवाहित

0

 माघ मकरगत रबि जब होइ। तिरथपतिहि आव सब कोइ।। प्रति संबत अति होइ अनंदा। मकर मज्जि गवनहि मुनि बृंदा।। इन दो बीज पंक्तियों से प्रवाहित हुई रामकथा के आज विराम दिन पर उपसंहारक बातें करते हूए सीताजी के मुखसे निकला ये मंत्र का सजल संवाद करते हूए मोरारी बापू ने बताया कि सभी घाट पर कथा विराम ले रही है और गोस्वामी जी तुलसीदास जी ने अपनी कथा को विराम देते हुए सीता जी के पुनः वनगमन आदि कथा को छुआ नहीं क्योंकि गोस्वामी जी विवाद, प्रतिवाद,अपवाद और दुर्वाद से दूर रखते हैं।
इससे कुछ फलित नहीं होता, सिर्फ मानसिकता बिगड़ सकती है। वाल्मीकि सुंदरकांड का एक प्रसंग है: सीता जी के अग्नि प्रवेश की कथा है। शास्त्र गुरुमुख से होना चाहिए तो ही समझ में आता है।।बापू ने कहा कि मैं मनोरथ कर चुका हूं वाल्मीकि रामायण के कुछ प्रसंग गुरुमुख से संवाद करें,सीधे पढ़ लोगे तो अच्छा नहीं लगेगा। मानस के महत्व के पात्रों पर निष्ठा कम होगी। कथा तो सब गा सकते हैं। यहां शुक ने भी गाया,सूत ने भी गाया,बालक, नारी,पुरुष,नपुंसक,किन्नर,गंधर्व सुर,असुर,बंदर भालू सब गा सकते हैं।।फिर भी गुरु मुख से सुनने से संवाद स्थापित होगा। गोस्वामी जी ने यह विवादित प्रसंग दूर किया सिर्फ इतना ही लिखा है:कहे कछुक दुर्बाता सीता अग्नि प्रवेश पर लिखा।
वाल्मीकि ने इस बात पर विस्तार हुआ है। राम कितना बोले हैं कि हमें लगता है कहां गया वो लोकाभिरामं? कहां गए हो राजीवलोचन राम? इसलिए वाल्मीकि रामायण सिर्फ पढ़ ले और गुरुमुख से ही सुने।। राम बहुत बोले।लक्ष्मण को अच्छा नहीं लगा।राम का आदेश हुआ सीता को लाओ।। सीता तैयार होकर अग्नि प्रवेश के लिए आई तब सभी को याद करती है। सबसे पहले आदित्य सूर्यदेव को याद किया और दश लोगों को याद किया।।वेद का यह मंत्र जहां ञुषि कहता है हे आदित्य!आपका सबसे ऊंचा स्थान है,यज्ञ में आप प्रथम प्रतिष्ठित है और उदित होते ही व्यापकता से सबको भर देते हैं। न्याय किस से मांगना चाहिए? सबसे ऊंचा हो,सत्कर्म रूपी यज्ञ जिनकी प्रतिष्ठा है और असीम आकाश में जो छा जाता है।। इतना प्रभाव हो वहीं हम फरियाद कर सकते हैं।

ऐसा कोई ना मिले सद्गुरु तो ग्रंथ के रूप में भी वो हाजिर है,वहां फरियाद करें।।आदित्य को पहले याद करती है दो कारण हैं:एक आप मेरे ससुर है, प्रथम है,लौकिक ससुर दशरथ सूरधाम में है। बाद में वह चंद्र को याद करती है क्योंकि राम जी के नाम के पीछे चंद्र है। अग्नि को याद करती है।राम अग्नि से प्रकट हुए हैं।जैसे कहती है मेरी और कोई गति नहीं मैं अग्नि में जाउं या धरती में समा जाऊं! कहां जाऊं फिर वायु को याद करती है। हे पवन देव! आप तो मेरी निष्कलंकता के साक्षी है या ना है आपका बेटा तो साक्षी है। सूर्य चंद्र वायु और मुझे आकाश मार्ग से रावण ले गया,आकाश मेरी पवित्रता का साक्षी है। मुझे मालूम नहीं रावण किस दिशा में ले जा रहा है लेकिन दिशायें साक्षी है।वाल्मीकि में वह स्पष्ट प्रहार है।। राघवेंद्र! मैं परवश थी कहां बैठाई गई लेकिन मेरा मन कहीं बैठा है कि नहीं आप अंतर्यामी है आप ही देख लेना! जैसे मेरे राम आप सीता जी के तुलना में नहीं आ सकते।

रात और दिवस को याद किया।।कोई मेरी पवित्रता का साक्षी हो ना हो रात और दिन मेरी पवित्रता के साक्षी है।।मां जानकी ने पहले आदित्य को याद किया।।तुलसी जी सिर्फ दो शब्द ही लिखते हैं फिर सीता का अग्नि प्रवेश जो तुलसी जी ने नहीं उठाया।दूसरी बार का वनगमन भी नहीं बताया।।बापू ने कहा कि हम मिठाई या गुड़ खाते हैं तो चीटियां को हटा लेते हैं,गुरु विकारों और विवादों की चिट्टियां हटा कर देता है। इसलिए गुरुमुख जरूरी है।।मुझे सबसे ज्यादा खुशी है कि मैं गुरुमुख गा रहा हूं।। राम जैसा अन्य कोई पुरुष नहीं आंखों से सुनना पड़ेगा और गुरुमुख से यह स्थापित करना पड़ेगा।
रघुवंश के वारिस का नाम बताकर तुलसी जी ने कथा विराम किया।। गरूड और भुसुंडि का संवाद है। अति अनुराग प्रगट होता है तब कपट छूट जाता है।। उल्टा सूत्र भी सही है जब कपट छूट जाता है तो अति अनुराग प्रगट होता है।। आखिर में गरुड़ ने सात प्रश्न पूछे हैं और यह सात प्रश्न रामचरितमानस का सार है।।बापू ने कहा कि आगे महाराष्ट्र में मानस अभंग पर कथा करनी है।। और एक मनोरथ यह भी है मानस रामायण गांउं क्योंकि वाल्मीकि के प्रसंगों में बहुत भ्रांति है वह छूट जाए। सात प्रश्न है: सबसे बड़ा सुख क्या है? सबसे बड़ा दुख क्या है?सबसे बड़ा पाप कौन सा? सबसे बड़ा पुण्य कौन सा ?सबसे मूल्यवान शरीर कौन और मानस भवरोग की चर्चा।। मनुष्य के शरीर के सिवा मूल्यवान कोई शरीर नहीं। हम कर्मों से तो मनुष्य होने के लायक नहीं मगर करुणा से हमें मनुष्य का शरीर मिला है।। दारिद्रय के समान बड़ा दुख नहीं।संत मिलन समान कोई सुख नहीं। परनिंदा सबसे बड़ा पाप और सबसे बड़ा पुण्य है अहिंसा।
परम धर्म श्रुति बिदित अहिंसा।
पर निंदा सम अघ न गरिसा।।
अरे खुद के शरीर की भी निंदा नहीं करनी चाहिए। मानसिक रोग का एकमात्र वैध सद्गुरु है और ऐसी सतपंच चौपाई का मतलब है सात चौपाई। एक चौपाई के चार चरण का बंधारण तो 14 पंक्ति यदि उर धरें तो जैसे वाल्मीकि के 14 स्थान प्रभु राम के निवास है वो दारुण अयोध्या से प्रकट होने वाले विदाई करेंगे।

मोरारी बापू ने प्रसन्नता से कथा को विराम देते हुए इन कथा का सुकृत सूफल वृंदावनस्थ रमाभैया और चित्रकूटस्थ शुभोदय बाजोरिया की चेतनाओं के हाथों से भगवान अय्यप्पा को समर्पित करते हुए कथा को विराम दिया।
अगली-911वीं रामकथा 21 से 29 जनवरी के दरमियान देहूं गॉंव(महाराष्ट्र)से मानस अभंग पर गान होगा जो नियमित समय पर आस्था टीवी चेनल और चित्रकूटधाम तलगाजरडा यु-ट्युब पर जिवंत प्रसारित होगी।

सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

0

सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने सड़क पर आड़े तिरछे वाहन खड़े रने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर आड़े तिरछे वाहन खड़े कर जाम का कारण बनने वालों का चालान किया गया। पुलिस ने दर्जनों वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूल किया।
सोमवार को कोतवाली पुलिस ने पूरे बाजार में सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। मुख्य बाजार, किच्छा रोड, खटीमा रोड, जेल कैम्प रोड पर आड़े तिरछे खड़े दर्जनों वाहनों का चालान किया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे वाहन जाम का कारण बनते हैं। इनके खिलाफ इसी कारण कार्रवाई की गई है।

खास खबर : राज्य के 20 दरोगा एक साथ निलंबित, अपर पुलिस महानिदेशक ने जारी किए आदेश

0

देहरादून, राज्य में सरकारी नौकरी में भर्ती को लेकर हुई परीक्षाओं के पेपर लीक पर सरकार की खूब किकिरी हुई, इस क्रम में आज वर्ष 2015 में हुई दारोगा भर्ती धपले में 20 दारोगाओं पर गाज गिरी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला प्रभारियों को आदेश जारी कर 2015 में हुए 20 दरोगाओं को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि 20 दारोगा रुपये देकर भर्ती हुए थे। बता दें कि वर्ष 2015 में 339 दारोगाओं की भर्ती हुई थी। यूकेएसएसएससी की भर्ती घपले की जांच के बाद गिरफ्तार किए गए नकल माफिया से जब एसटीएफ ने पूछताछ की तो उस दौरान सामने आया की दारोगा भर्ती में भी नकल हुई थी।
बताते चलें कि करीब आठ वर्ष पूर्व वर्ष 2015 में हुई यह भर्ती तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में हुई थी। दारोगा के 339 पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा की जिम्मेदारी गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर को दी गई थी। उस दौरान भी भर्ती में घपले के आरोप लगे थे, लेकिन सरकार की ओर से जांच न कराने के कारण मामला दब गया।यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा की घपलेबाजी में पंतनगर यूनिवर्सिटी का एक रिटायर्ड अधिकारी भी गिरफ्तार हुआ था, जिसके तार नकल माफिया हाकम सिंह रावत के साथ जुड़े। जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि दोनों ने दारोगा भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी करवाई गई थी।

 

युवती पर टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड लैस होकर किया हमला, दुकानों में भी की तोड़फोड़May be an image of 4 people, people standing and road

हरिद्वार, जनपद के ज्वालापुर क्षेत्र में लेकर दो पक्षों में विवाद होने की खबर है । जहां एक युवती पर टिप्पणी करने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड लैस होकर हमला बोल दिया। दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही रेडी पर सामान बेचने वालों को भी जमकर पीटा। हंगामा बढ़ता देख क्षेत्र की सभी दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए, सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हंगामा करने वालों को खदेड़ा। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। मामला शनिवार देर शाम का है। जब मोहल्ला पांवधोई के रहने वाले एक युवक पर वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने एक लड़की पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया। लाठी-डंडों से लैस कुछ लोगों ने मोहल्ले में कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राहगीरों के साथ भी को भी जमकर पीटा। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद मोहल्ले के लोग भी लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर आ गए। हमला करने आए युवकों को दौड़ा दिया। कई हमलावरों को घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट आदि फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा।
पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
विवाद की सूचना मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल आदि भी पहुंच गए। क्षेत्र का मौका मुआयना करते हुए सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है। मौके पर फिलहाल पुलिस बल तैनात किया गया है। हंगामा करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

जोशीमठ के जेपी कॉलोनी में फूटी जलधारा के बढ़े प्रवाह ने बढ़ाई शासन-प्रशासन की चिंताMay be an image of outdoors and tree

चमोली (जोशीमठ), भू-धंसाव के कारण संकट से जूझ रहे जोशीमठ के जेपी कॉलोनी में फूटी जलधारा के बढ़े प्रवाह ने फिर शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। एक दिन पहले जल प्रवाह 177 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) पर था, जो बढ़कर 240 एलपीएम पर पहुंच गया।

जोशीमठ के सबसे निचले हिस्से में नगर से करीब नौ किमी दूर बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी में स्थित जेपी कॉलोनी में जलधारा दो जनवरी की रात फूटी थी। तब से लगातार मटमैला पानी निकल रहा है। रुड़की स्थित राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (एनआईएच) के वैज्ञानिकों ने इस पानी के नमूने भी भरे हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

शनिवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने खुद इसकी जानकारी दी। बताया, संभवत: शुक्रवार देर शाम हुई बारिश के चलते जल प्रवाह में तेजी आई है। संबंधित एजेंसियों से जल प्रवाह पर बराबर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के हल्दापानी क्षेत्र में एक साल से भूस्खलन और भू-धंसाव हो रहा है। अब भू-धंसाव से पड़ी दरारें चौड़ी हो रही है। लोग इन जर्जर भवनों में रहने को मजबूर हैं लेकिन अभी तक इन घरों का वैज्ञानिक निरीक्षण नहीं कराया गया है। हल्दापानी क्षेत्र में पिछले कई सालों से भूस्खलन होने से जमीन धंस रही है लेकिन एक साल से यहां भूस्खलन तेज होने से कई मकानों में दरारें आ गई हैं। हल्दापानी क्षेत्र के लगभग सभी घरों में दरारें आई हैं, लेकिन करीब 15 मकानों में ज्यादा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर पिछले साल से दरारें काफी बढ़ी हैं।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत ने बताया कि यहां के लोग एक साल से आवाज उठा रहे हैं लेकिन अभी तक उनके घरों का वैज्ञानिक सर्वे तक नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में सरकार और पूरा प्रशासन सक्रिय हुआ है, लेकिन हल्दापानी की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हल्दापानी में एक साल पहले अनिल रतूड़ी का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया जिसके चलते उनको घर छोड़ना पड़ा। इसके अलावा मधु नेगी, अनीता नेगी, दीपा भट्ट, शिव सिंह बिष्ट, अनीता झिंक्वाण, गुड्डी देवी, उमा थपलियाल, विमला रावत, दीपा फरस्वाण सहित अन्य के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई है।

शासन ने दिसंबर में हल्दापानी के ट्रीटमेंट के लिए 29 करोड़ 97 लाख रुपये जारी किए गए। इससे यहां पर भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट के साथ पानी निकासी सहित अन्य सुरक्षा के कार्य किए जाने हैं। सिंचाई विभाग इसके लिए कार्यदायी संस्था नियुक्त की गई है। ऊषा रावत ने बताया कि यह पैसा ट्रीटमेंट के लिए दिया गया है, लेकिन जिनके घर टूट गए या रहने लायक नहीं बचे उनके लिए सरकार ने कोई पैसा नहीं दिया है।

सब्जी मंडी परिसर से सटे आईटीआई मोहल्ले में कई घरों में भी पिछले एक साल से दरारें पड़ी है जिससे लोग खौफ के साये में रात काटने को मजबूर हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है। कर्णप्रयाग के बहुगुणानगर, आईटीआई, सब्जीमंडी के ऊपरी भाग, राजनगर व अपर बाजार मोहल्ले में बरसात में भू-धंसाव व भूस्खलन में तेजी आने पर प्रभावित लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

आईटीआई निवासी सोहन नौटियाल ने एसडीएम को पत्र देकर कहा कि उनके मकान में पिछले 2-3 सालों से दरारें आनी शुरू हुई लेकिन पिछले साल जुलाई-अगस्त में जमीन धंसने से मकान में दरारें बढ़ गई जो अभी भी जारी है। ऐसे में वे एक साल से दूसरी जगह पर किराये के मकान में रह रहे हैं। कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें कोई सहायता नहीं दी जा रही है।

धीरे-धीरे उनके मकान सहित आसपास की जमीन भी धंस रही है। कई बार प्रशासन से सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। बताया कि उन्हीं के मोहल्ले में प्रदीप रावत और सीता देवी सहित अन्य कई लोगों के घरों में भी दरारें पड़ी है। उन्होंने प्रशासन से जल्द ट्रीटमेंट की मांग उठाई है। वहीं, तहसीलदार एसएस देव ने कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। सुरक्षा के उपाय करने के प्रयास किए जा रहे हैं |

 

सीमा जौहर को योग गुरू उपाधि मिलने पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह, मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभागMay be an image of 7 people and people standing

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून राजपुर रोड़ स्थित स्वामी राम तीर्थ मिशन हाल में योग साधकों द्वारा उत्तराखंड महिला राज्य प्रभारी सीमा जौहर को योग रत्न पुरुस्कार एवं योग गुरू उपाधि मिलने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने आयोजित कार्यक्रम में योग गुरू उपाधि मिलने पर सीमा जौहर का शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सीमा जौहर को योग गुरू की उपाधि मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री जोशी ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ्य रहता है, इससे हम मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बन सकते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को योग के महत्व को समझते हुए इसे दैनिक दिनचर्या के रूप में अपनाना चाहिए ताकि सभी लोग स्वस्थ रह सके। गौरतलब है कि योगगुरू स्वामी रामदेव द्वारा सीमा जौहर को योग रत्न पुरुस्कार एवं योग गुरू उपाधि से सम्मानित किया गया है । जिसके पश्चात आज देहरादून में योग साधकों द्वारा उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कैंट विधायक सबिता कपूर, राकेश ओबराय, के.के. अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

0

(कुलभूषण) हरिद्वार, मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरकी पौडी सहित नगर के विभिन्न गंगा घाटों टर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया, बडे़ सवेरे से ही हरकी पौडी व अन्य घाटों पर लोग गंगा में स्नान करने के लिये पहुँचने लगे थे।उन्होंने गंगा में स्नान कर दान कर व गंगा पूजन किया। इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने सपत्नीक गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं व विश्व कल्याण की कामना की। उन्होंने बताया की आस्था के इस पर्व पर लगभग चार लाख श्रद्धालुओ ने गंगा में स्नान किया।

मकर संक्रांति स्नान पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार सहित उत्‍तराखंड़ के समस्‍त गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने गंगा के घाट पर हर हर गंगे और जय मां गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं पुण्य की डुबकी लगायी । स्नान ध्यान और गंगा पूजन के बाद तिल गुड़ वस्त्र इत्यादि का दान भी किया। मकर संक्रांति पर रविवार सुबह से गंगा स्नान के लिए हर की पैड़ी गंगा घाट सहित सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालु जुटे हैं।

वहीं सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कसी हुई है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के लिए मेला क्षेत्र को सात जोन व 17 सेक्टरों में बांटा गया था। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सीओ सिटी, शहर कोतवाल, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी व सिटी के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से भ्रमण करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व डायवर्जन आदि की व्यवस्था बनाये हुये थे।

मकर संक्रांति के अवसर पर पीएम मोदी ने दी देश को दी आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

0

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर देश को आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है जो अपने हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं देना चाहता है। यह उस भारत का प्रतीक है, जो गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है। पीएम ने आगे कहा, आज वंदे भारत को लेकर जिस तेजी से काम हो रहा है, वह सराहनीय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह, 2023 की पहली ट्रेन है। हमारे देश में 15 दिनों भीतर यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है। यह दिखाता है कि भारत में कितनी तेजी से वंदे भारत अभियान प्रगति कर रहा है। यह देश की ट्रेन है। इसकी रफ्तार के कितने ही वीडियो लोगों के दिलों-दिमाग में छाए हुए हैं। पीएम ने कहा, जब कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर साथ मिल जाते हैं तो यह सपनों को हकीकत से जोड़ता है। यह मैन्यूफैक्चरिंग को मार्केट से जोड़ता है। टैलेंट को उचित प्लेटफार्म से जोड़ता है। कनेक्टिविटी अपने साथ विकास की संभावनाओं का विकास करता है।

उन्होंने कहा, जहां-जहां गति है, वहां प्रगति है। हमने वह समय भी देखा है, जब हमारे यहां विकास और आधुनिक कनेक्टिविटी का लाभ बहुत ही कम लोगों को मिलता था। इससे देश में एक बहुत बड़ी आबादी का समय सिर्फ आने-जाने में ही खर्च हो जाता था। इससे सामान्य नागरिक, मध्यम वर्ग का नुकसान होता था। आज भारत उस पुरानी सोच को छोड़कर आगे बढ़ रहा है। वंदे भारत ट्रेन इसका एक बहुत बड़ा सबूत और प्रतीक है। जब इच्छाशक्ति होती है तो बड़े से बड़े मुश्किल लक्ष्यों को भी पाया जा सकता है।

ध्वनि की मात्रा हवाई जहाज की तुलना में 100 गुणा कम
कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, PM ने कहा था इस ट्रेन को देश के इंजीनियर, डिजाइनर, टेक्नीशियन बनाएंगे। इस ट्रेन में ध्वनि की मात्रा हवाई जहाज की तुलना में 100 गुणा कम है, ये इंजीनियरों के लिए गर्व की बात है। रेलवे और देश का विकास राजनीति से ऊपर है। जहां भी केंद्र की जरूरत पड़ेगी हम मौजूद रहेंगे।

यह रहेगा वंदे भारत का रूट
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, इस नई ट्रेन की नियमित सेवा 16 जनवरी को शुरू होगी। टिकटों की बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई है। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने बताया कि विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (20833) सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर विशाखापत्तनम से रवाना होगी और दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। वहीं, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम ट्रेन (20834) अपराह्न तीन बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम पहुंचेगी।

यह 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
रेलवे ने बताया कि 14 वातानुकूलित कुर्सीयान और दो एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सी यान डिब्बों के साथ इस ट्रेन में 1,128 यात्रियों की क्षमता है। सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी को यह ट्रेन करीब 8 घंटे में तय करेगी। भारतीय रेलवे की ओर से शुरू की गई यह 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन
लगभग 700 किलोमीटर की दूरी कवर करते हुए यह तेलुगू भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन है। यह ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

धूमधाम से मणिकर्निका घाट पर गंगा में लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी

0

(डॉ. रामचंद्र उनियाल)

उत्तरकाशी, गंगा तटों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए जन सैलाब के साथ दूर दराज से आयी देवडोलियों ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगा स्नान किया, यहां के मणिकर्निका घाट पर देवडोलियों और जनता ने स्नानकर सभी मंदिरों के दर्शन किए, मंदिरों में भी जन सैलाव देखने को मिला, अपने आराध्य काशी विश्वनाथ के दर्शनार्थ लोग लाइन में प्रतीक्षा करते नजर आये |

गंगा स्नान के बाद बाड़ाहाट के आराध्य कण्डार देवता गंगोत्री मंदिर की गंगाजी की छड़ी के संरक्षण में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, सचिव गंगोत्री मंदिर सुरेश सेमवाल ने स्नान हेतु पंहुंची सैंकड़ों देवडोलियों का स्वागत किया, मनकर्निका घाट पर नहाते हुए स्नान हेतु आयी एक महिला कर पैर फिसला पर कुछ आगे बहती हुई महिला को घाट पर ड्यूटी में उपस्थित एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों तत्काल सुरक्षित बचाया, इस युवती के नदी में गिरने से कुछ देर तक उपस्थित श्रद्धालुओं में अफरा तफरी का माहौल बना रहा, मकर संक्राति पर गंगा में स्नान दौरान मनुष्यों ओर देवताओं को एक ही घाट पर स्नान करता हुआ देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. पारंपरिक धुनों पर नृत्य करते लोग स्नान के बाद देव डोलियों के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए भी पहुंचे, इस दौरान कई विदेशी भी इस पल को करीब से देखने के लिए मौजूद रहे |

 

मकर संक्रान्ति / उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में मंत्री गणेश जोशी ने लोगों को खिचड़ी खिलाई

देहरादून, रविवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में मकर संक्रान्ति / उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खुद लोगों को खिचड़ी प्रसाद स्वरूप वितरित किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सभी को मकर संक्राति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ हमेशा हमें कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है, मंत्री जोशी ने कहा यह पावन पर्व मांगलिक कार्यों के शुभारम्भ से भी जुड़ा है उन्होंने कहा भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व हम सबके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी,ज्योति कोटिया, संध्या थापा, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, आरएस परिहार, पार्षद मंजीत रावत, सतेंद्र नाथ, प्रदीप रावत, अनुज रोहिला, निरंजन डोभाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया मकर संक्रान्ति उत्सव, खाई मिलकर खिचड़ी

देहरादून, भारतीय मजदूर संघ ने जीएमएस रोड स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर के हाल में मनाया मकर संक्रान्ति उत्सव और अंत में सभी ने प्रशाद के रूप में खिचड़ी खाई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि जोगिंद्र सिंह पुण्डीर, अध्यक्ष भारतीय किसान मोर्चा (भाजपा), मुख्य वक्ता राजेन्द्र पंत, प्रांतीय प्रमुख समरसता (आरएएसएस), लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, क्षेत्रीय प्रमुख समरसता (आरएएसएस), सुनील गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, जिला संरक्षक पीएस ममगाईं, प्रदेश उपाध्यक्ष भा.म.स.अवनीशकांत, राम किशन खंडूरी कार्यालय मंत्री, जिलाध्यक्ष अजयकांत शर्मा, जिला मंत्री पीएस धमान्दा ने किया।

समारोह में मुख्य वक्ता राजेन्द्र पंत ने भारतीय मजदूर संघ की कार्यप्रणाली और मकर संक्रान्ति पर्व के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी तथा लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने आरएसएस के संस्थापक बालाजी साहेव देवरस, गुरू गोलवलकर की कार्यशैली पर प्रकाश डाला तथा मुख्य अतिथि जोगिंद्र सिंह पुण्डीर ने सभी को मकर संक्रान्ति पर्व पर सभी को विदाई दी। राष्ट्रीय

आंगनवाड़ी संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगा गुप्ता व आशा कार्यकत्री संगठन की प्रान्तीय महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला ऐसा आयोजन है जिसमें बीएमएस की अधिकांश इकाईयों के पदाधिकारी एकठ्ठा हुए तथा अपील है कि संगठन हित में ऐसे आयोजन व बैठकें जल्दी जल्दी होती रहना चाहिए।

जिलाध्यक्ष अजयकांत शर्मा ने समारोह में सम्मिलित हुए सभी इकाइयों के उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का परिचय कराया तथा मंच संचालन जिला मंत्री पीएस धमान्दा ने किया।
समारोह में पूर्व जिला मंत्री पंकज शर्मा, स्वजल अरविन्द दयाल, जीएमवीएन वासुदेव थपलियाल, विपिन बडोनी, एमईएस कर्मचारी संघ के महामंत्री राजकुमार, ओएनजीसी यूनियन के महामंत्री धर्मपाल, उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौहान, पार्षद अंकित अग्रवाल, अंजू बिष्ट, पार्षद गीता कठैत, भाग प्रमुख आरएसएस उदयवीर जी, कर्नल चौबे जी, जगमोहन राणा जी, रणबीर रावत जी, पवन शर्मा, आरपी बहुगुणा, इंजीनियर सुनील घिल्डियाल, विकाश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

डायरी खोलेगी राज, लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का, एसटीएफ जांच में जुटी

0

देहरादून, लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाने वाले राज्य लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के घर से एक डायरी एसटीएफ के हाथ लगी है। डायरी में कुछ अभ्यर्थियों के नाम लिखे हैं, जिनकी एसटीएफ जांच कर रही है। एसटीएफ के अनुसार, यह डायरी काफी राज खोल सकती है। इसी डायरी के आधार पर यदि विवेचना आगे बढ़ती है तो टीम जल्द और नकलचियों तक पहुंच सकती है।

एसआइटी सूत्रों की मानें तो पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपित संजीव चतुर्वेदी व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने उनके घर को खंगाला तो कुछ नकदी और एक डायरी बरामद हुई।

डायरी में संजीव चतुर्वेदी व उनकी पत्नी रितु ने लेनदेन का हिसाब लिखा हुआ है। इसके अलावा डायरी में कुछ नाम भी लिखे हैं। संभावना जताई जा रही है कि ये वही अभ्यर्थी हैं, जिन्हें आरोपितों ने पेपर दिया था। ऐसे में एसटीएफ जल्द ही नकलची अभ्यर्थियों को बुलाकर उनके बयान दर्ज कर सकती है।

 

डायरी के आधार पर बढ़ सकती है आरोपितों की संख्या
पेपर लीक प्रकरण में अब तक सात आरोपित सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। डायरी में दर्ज नकलचियों से पूछताछ के आधार पर आरोपितों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। नकलचियों के बयान दर्ज करने के लिए एसएसपी की ओर से अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो गहनता से मामले की जांच कर रही हैं।

एसटीएफ की टीम को एसआइटी में शामिल न करने पर भी सवाल
लेखपाल की परीक्षा आठ जनवरी को हुई थी। दूसरे दिन पेपर लीक की गोपनीय सूचना एसटीएफ को मिली तो एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जांच करवाई। प्रारंभिक जांच में मामले की पुष्टि होने पर गुरुवार सुबह हरिद्वार के थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु के अलावा तीन अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे ही दिन दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। तत्काल कार्रवाई करने के बावजूद भी एसटीएफ के अधिकारियों को एसआइटी में शामिल न करने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद मुख्य आरोपित संजीव चतुर्वेदी उसकी पत्नी व अन्य का जांच टीम जल्द पुलिस रिमांड ले सकती है। आरोपितों से अभी पूरी पूछताछ नहीं हुई है। प्राथमिक जांच के आधार पर एसटीएफ दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी और कुछ नकद बरामद कर चुकी है। रिमांड मिलने पर खरीदने वालों के बारे में और जानकारी मिल सकती है।

लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के बाद राज्य लोक सेवा आयोग में काम करने वाले हर अधिकारी व कर्मचारी की निगरानी हो सकती है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस विभाग ने आयोग को पत्र लिखकर आयोग के बाहर से लेकर अंदर तक जांच करने की अनुमति मांगी है। यदि आयोग इसकी अनुमति देता है तो पुलिस विभाग आयोग में काम करने वाले हर अधिकारी व कर्मचारी पर निगरानी रखेगा |
लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने इसका ठीकरा पुलिस विभाग के सिर पर फोड़ा था। आयोग के अध्यक्ष की माने तो उन्होंने पेपर लीक होने की आशंका को देखते हुए 12 अगस्त को पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने प्रश्नपत्रों की निगरानी के लिए गोपनीय ढंग से एलआइयू की तैनाती करने की मांग की थी।

वहीं, पुलिस विभाग का कहना है कि आयोग के परिसर में बाहरी व्यक्तियों की गोपनीय जांच के लिए एलआइयू तैनात की गई थी। एलआइयू को आयोग के अंदर गोपनीय व अति गोपनीय अनुभागों में जाने की अनुमति नहीं थी, पुलिस विभाग जल्द ही राज्य लोक सेवा आयोग में तैनात स्टाफ की सूची मांग सकता है। सूची में अधिकारियों व कर्मचारियों, उनके अंतर्गत आने वाले अनुभाग व अन्य जानकारी मांगी जा सकती है, ताकि वहां एलआइयू तैनात करके हर स्टाफ की बारीकी से निगरानी की जा सके।

 

एसआईटी करेगी पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच

हरिद्वार, पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच के लिए एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी की कमान एसपी अपराध रेखा यादव को सौंपी गई है। आठ सदस्यीय एसआईटी हाईप्रोफाइल प्रकरण की जांच जल्द ही शुरू कर देगी। एसएसपी अजय सिंह ने भी जांच के लिए कई अहम बिंदुओं पर एसआईटी को फोकस करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र के लीक होने का पटाक्षेप करते हुए लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी, उसकी पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने दावा किया था कि अनुभाग अधिकारी संजीव चतर्वेदी की पत्नी रितु ने अपने एक परिचित पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल को प्रश्नपत्र हाथ से लिखकर उपलब्ध कराया था।

शिक्षक राजपाल ने अपने रिश्तेदार के दामाद रामकुमार एवं भतीजे संजीव कुमार के साथ मिलकर अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आठ से बारह लाख में प्रश्नपत्र तैयार कर 35 अभ्यर्थियों को बेच दिया था। बकायदा उन्हें लक्सर एवं बिहारीगढ़ सहारनपुर के एक रिजार्ट में ले जाकर ले जाकर प्रश्नपत्र रटाया गया था। एसटीएफ ने इस संबंध में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए अन्य दो आरोपी प्रमोद एवं मनीष को भी गिरफ्तार लिया था। इधर, आयोग ने अधिकारी को निलंबित कर दिया था।

एसटीएफ ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया था। आरोपियों के कब्जे से 41 लाख की रकम भी बरामद हुई थी। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने हाईप्रोफाइल प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी। एसआईटी की जिम्मेदारी एसपी अपराध रेखा यादव को दी गई है। उनके साथ एसआईटी में सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, निरीक्षक एसटीएफ यशपाल बिष्ट, एसओ कनखल नरेश राठौड़, एसआई सीआईयू ऋतुराज सिंह रावत, कांस्टेबल देवी प्रसाद, बलवंत एवं संजू सैनी को रहेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसआईटी हर पहलू पर अपनी जांच करेगी। उन्हें इस संबंध में कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

घंटाघर पर यमराज पर दिखे यमराज : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ

0

देहरादून, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत देहरादून के घंटाघर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान यातायात पुलिस ने 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में यमराम की वेशभूषा में खड़े व्यक्ति ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया। यमराज के माध्यम से
देहरादून के घंटाघर पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे दोपहिया वाहन चालकों को पुलिस ने जागरुक करने का अनोखा तरीका अपनाया।
पुलिस सड़क पर खुद यमराज बनकर खड़ी हुई और दोपहिया वाहन पर चालक समेत युवकों को पहले फूल की माला पहनाई फिर सुरक्षा को लेकर जागरुक किया गया। इस दौरान युवकों ने खुद गलती मानी और कान पकड़कर माफी मांगी।

निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार व प्रभारी निरीक्षक सीपीयू नरेश भोर्याल ने टीम के साथ घंटाघर, दिलाराम चौक, सर्वे चौक पर सीट बेल्ट, हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया। यमराज की वेश में व्यक्ति ने नियम तोड़ने वालों को फूलमाला पहनाने के बाद यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा थाना रायवाला में थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक मदन सिंह, सीपीयू देहरादून की ओर से यातायात चौपाल लगाई गई।

चौपाल में उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। साथ ही ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की ओर से एनसीसी कैडेट के माध्यम से ऋषिकेश शहर में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गई।
विकासनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एआरटीओ प्रवर्तन ने नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती की। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहन चलाने पर 35 का चालान काटा गया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने को कहा गया।

प्रवर्तन टीम ने विकासनगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया व कार चालक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए। चेकिंग में टीम ने मोबाइल पर बात करते समय वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाने व बिना हेलमेट के बाइक आदि चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी |
कई ने चालान न करने का अनुरोध किया, लेकिन प्रवर्तन टीम ने किसी को भी बिना चालान किए नहीं जाने दिया। एआरटीओ ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सीख दी |

राज्य सरकार बनायेगी सख्त नकल विरोधी कानून, अपराधियों को आजीवन सजा का होगा प्राविधान

0

चंपावत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाने जा रही है। कैबिनेट में इस पर निर्णय लिया जा चुका है। इस कानून में अपराधियों को आजीवन सजा का प्राविधान किया जा रहा है। साथ ही संपत्ति भी जब्त की जाएगी। जो अभ्यर्थी इसमें लिप्त पाए जायेंगे उन्हे 10 साल तक किसी भी परीक्षा में बैठने से अयोग्य कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सिस्टम में सुधार कर रहे हैं। परीक्षाओं की धांधली में शामिल लोगों को कानून की गिरफ्त में लाया गया है और उन पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है। पहले परीक्षाओं में गड़बड़ियों का पता ही नही लगता था। अगर पता लगता भी था तो कोई कार्यवाही नहीं होती थी।हमने गडबडी करने वालों को जेल भेजा,उनकी सम्पत्तियों को ध्वस्त किया। हमने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया है। किसी प्रकार की धांधली का न केवल पता चल रहा है बल्कि गड़बड़ी करने वालों को अविलंब पकड़ा भी जा रहा है। हम अपने युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। अब ये तो साफ है कि गड़बड़ी करके कोई बच नहीं सकता।

ब्रैकिंग : 72 यात्रियों को लेकर उड़ रहा विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, प्लेन में सवार सभी की मौत

0

काठमांडू, नेपाल के पोखरा में रविवार को 72 लोगों को लेकर जा रहा यात्री विमान एटीआर-72 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। यह कथित तौर पर हवाई अड्डे पर उतरने से दस सेकंड पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोगों के मारे जाने की खबर है। विमान पुराने घरेलू हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच बहने वाली सेती गंडकी नदी के तट पर स्थित जंगली भूमि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में आग लग गई और बचावकर्मी इसे उतारने की कोशिश कर रहे थे। यात्री घोषणापत्र से पता चलता है कि जहाज पर सवार यात्रियों में से 11 अंतरराष्ट्रीय आगंतुक थे और उनमें से तीन शिशु थे। हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, “दुर्घटना के समय विमान में 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश नागरिक, दो कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

 

पोखरा एयरपोर्ट पर यात्री विमान हादसे के बाद सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। नेपाल विमानन प्राधिकरण के सूत्रों ने आगे कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह 500 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति वाला एटीआर 72 प्लेन टर्बो क्रॉप था। उन्हें कम ऊंचाई पर उड़ान भरने के लिए बनाया गया है, और यति एयरलाइंस ज्यादातर पुराने विमानों का उपयोग करती हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में कम से कम 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यति एयरलाइंस ने कहा कि काठमांडू से करीब 72 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान आज सुबह नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने काठमांडू पोस्ट के हवाले से कहा, “पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए येति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे |

लैंडिंग से पहले हुआ प्लेन क्रैश :
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो पोखरा में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले के आखिरी पल को कैद करता है। यात्री विमान कथित तौर पर उतरने से सिर्फ दस सेकंड पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के स्टाफ के मुताबिक पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा में बना है। प्रारंभ में पायलट ने पूर्व में लैंडिंग के लिए कहा और अनुमति दी गई। हालांकि बाद में पायलट ने पश्चिम दिशा में उतरने की अनुमति मांगी और उसे फिर से अनुमति दे दी गई। लेकिन लैंडिंग से दस सेकंड पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

पोखरा घाटी में दिन साफ था और मौसम की स्थिति प्रतिकूल नहीं थी। दुर्घटनाग्रस्त विमान एटीआर-72 था, जो पर्वतीय क्षेत्र में एक विमानन कार्यक्षेत्र था। ब्लैकबॉक्स के डेटा का विश्लेषण करने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा। नया हवाई अड्डा, नेपाल का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिसे चीनी सहायता से बनाया गया है, का उद्घाटन केवल कुछ दिन पहले, 1 जनवरी, 2023 को किया गया था। बचाव अभियान चल रहा है और हवाई अड्डा फिलहाल बंद कर दिया गया है।
इस दुखद घटना के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और गृह मंत्री रबी लामिछाने विमान दुर्घटना के कारणों को समझने और बचाव अभियान की निगरानी के लिए त्रिभुवन हवाईअड्डे पहुंचे। स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पोखरा के लिए रवाना होंगे |