Thursday, May 8, 2025
Home Blog Page 687

मेडिकल कॉलेजों व विभागीय निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

0

 

*बजट खर्च की धीमी गति पर स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार*

*कहा, माह फरवरी 2023 तक शत-प्रतिशत बजट खर्च करें विभाग*

*सचिव व निदेशक करेंगे पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण*

देहरादून,
कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न मदों में स्वीकृत बजट को खर्च करने की धीमी गति पर विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अधिकारी माह फरवरी 2023 तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत बजट को शत-प्रतिशत खर्च करें। यदि किसी परियोजना में नियत समय पर बजट खर्च नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। विभागीय मंत्री ने सचिव स्वास्थ्य एवं निदेशक चिकित्सा शिक्षा को एक सप्ताह के भीतर पिथौरागढ़ में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के स्थलीय निरीक्षण करने को कहा।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने वर्ष 2022-23 में स्वीकृत विभिन्न परियोजनाओं, निर्माण कार्यों के साथ ही मेडिकल उपकरण व दवा खरीद संबंधी बजट व्यय की विस्तृत समीक्षा की। डॉ0 रावत ने मेडिकल कॉलेजों एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बजट खर्च करने की धीमी गति पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। विभागीय मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत बजट को माह फरवरी 2023 तक शत-प्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी परियोजना का बजट नियत समय तक खर्च नहीं होता है और स्वीकृत धनराशि लैप्स होती है तो उसके जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में चिकित्सकीय उपकरण व दवा क्रय हेतु स्वीकृत बजट की भी विस्तार से समीक्षा की। डॉ0 रावत ने जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में सीटी स्कैन व एक्स-रे मशीनों की शीघ्र क्रय के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के निर्माण हेतु टेंटर प्रक्रिया में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई तथा विभागीय सचिव आर0 राजेश कुमार व निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ0 आशुतोष सयाना को मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। बैठक में एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के तहत स्वीकृत धनराशि के व्यय की धीमी गति पर भी विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुये नियत समय पर बजट खर्च करने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में स्वीकृत ट्रांजिस्ट हॉस्टल व सीसीबी के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने आईईसी के अंतर्गत योजनाओं के प्रचार-प्रसार व प्रशिक्षण के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सूबे के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्साकों की कमी पर चिंता जाहिर करते हुये विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को रेडियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, कार्डियो एवं न्योरो सर्जन की तैनाती के लिये प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये।

बैठक में सचिव स्वास्थ्य आर0 राजेश, मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 हेम चन्द्र, अपर सचिव अरूणेन्द्र चौहान, अमनदीप कौर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ0 आशुतोष सयाना, निदेशक गढ़वाल मंडल डॉ0 बनकोटी, वित्त नियंत्रक चिकित्सा शिक्षा विवेक स्वरूप, परीक्षा नियंत्रक मेडिकल विवि प्रो0 विजय जुयाल, कुलसचिव डॉ0 एम0के0 पंत सहित स्वास्थ्य विभाग एवं एनएचएम के अधिकार मौजूद रहे।

 

जोशीमठ में बेजुबान जानवरों की मदद करने के लिए आगे आयी कावेरी राणा की टीम

0

नई दिल्ली, ग्रेटर नोएडा की रहने वाली कावेरी भारद्वाज अपनी टीम के साथ जोशीमठ में बेजुबान जानवरों की मदद करने पहुंची है। वहां माइनस वन डिग्री तापमान में जगह-जगह घूमकर लावारिस और पालतू कुत्तों को खाना खिला रही है। अगर कोई कुत्ता घायल है तो रेस्क्यू कर उनका इलाज कर रही है। फिलहाल टीम अगले चार दिन वहां पर रहेगी। उसके बाद अगर जरुरत पड़ी तो और जरुरी सामान ग्रेटर नोएडा से लेकर जाएगी।

जोशीमठ में सड़कों, मकानों और खेतों में बड़ी दरार आ चुकी है। वहां की सरकार ने असुरक्षित मकानों को चिन्हित किया है। जिनको तोड़ने का काम शुरू हो गया है। जिन घरों को चिन्हित किया गया है। उनमें 194 पालतू कुत्ते हैं। जबकि वहां पर सैकड़ों की संख्या में लावारिस कुत्ते भी रहते हैं। उनको समय पर खाना नहीं मिल रहा है। द डॉग मदर से जाने वाली कावेरी राणा को इसकी जानकारी स्थानीय लोगों से मिली। पशु प्रेमी कावेरी राणा मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली है।

जानकारी मिलने पर उन्होंने ट्विटर पर उत्तराखंड की सरकार से मदद मांगी। सरकार ने हर संभवन मदद देने का आश्वासन दिया। जिस पर कावेरी राणा अपनी टीम स्मार्ट सेंचुरी के साथ जोशीमठ पहुंच चुकी है। वहां जाकर टीम ने पालतू और लावारिस कुत्तों व बिल्लियों को खाना खिलाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 70 कुत्तों को खाना खिलाया गया है।

इस दौरान दो कुत्तों को रेस्क्यू किया गया है। दोनों घायल थे। उनका इलाज किया जा रहा है। टीम के पास चार दिन का खाना है। अगर और खाने की जरुरत होगी तो मंगवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार और स्थानीय निवासी काफी मदद कर रहे है। अगर जो लोग अपने पालतू कुत्तों को ले जाने से इंकार करेंगे तो उनको सुरक्षित जगह ले जाया जाएगा। अभी लोगों ने अपने कुत्तों को घरों की रखवाली के लिए छोड़ा हुआ है |

तन्मय गुट ने तीनों पदों पर जीत कर गंगा सभा चुनावों मे फहराया जीत का परचम

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) गंगा सभा के चुनावों में सभापति पद पर कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम,व महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ ने बाजी मारते हुए दोनों विपक्षी खेमों को शिकस्त देकर बाजी मारने में सफल रहे।
देर शाम चुनावी परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी अश्विन जगता ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया की सभापति पद पर कृष्ण कुमार शर्मा को 351 मत प्रदीप झा को 291 मत व अनिल कुमार को 84 मत प्राप्त हुए इस प्रकार कृष्ण कुमार शर्मा सभापति पद पर 60 मतो से विजयी रहे।
अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम को 413 रामकुमार मिश्रा को 196 व वीरेंद्र श्रीकुंज को 95 मत प्राप्त हुए नितिन गौतम 235मतो के अन्तर से विजयी रहे।वहीं महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ को 400 श्रीकांत वशिष्ठ को 247 व आमेश को 78 मत मिले तन्मय वशिष्ठ 153 मतो के अन्तर से विजयी हुए इन चुनावों में तन्मय गुट ने तीनों पदों पर जीत दर्ज कर अपनी पकड़ को साबित करने में सफलता प्राप्त की

वेतन वृद्धि से खुश हुए संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मी

0

श्रीनगर गढ़वाल। नगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में संविदा, दैनिक वेतन एवं नियत वेतन कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के शासनादेश को स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से स्वीकृति मिल गई है। इस संदर्भ में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में लगातार स्वास्थ्य उपकरणों के साथ-साथ डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कहा कई डॉक्टरों को पहले रेगुलर करने के साथ-साथ अब मेडिकल कॉलेज के संविदा, दैनिक वेतन एवं नियत वेतन कर्मियों के वेतन में वृद्धि कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई है कि वह ईमानदारी से अस्पताल में आने वाले हर प्रकार के मरीजों एवं तीमारदारों का सहयोग करते रहेंगे। कहा कर्मचारी लंबे समय से समान कार्य, समान वेतन की मांग कर रहे थे। जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीरता से लिया और उनके वेतन में बढोत्तरी कर उनकी मांग को पूरा कर दिया है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के संविदा, दैनिक वेतन एवं नियत वेतन कर्मचारियों के समान कार्य, समान वेतन लागू करने का शासनादेश जारी होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है। कर्मचारियों का कहना है कि शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत का एक भव्य स्वागत एवं धन्यवाद कार्यक्रम श्रीनगर में रखा जाएगा। खुशी जताने वालों में पंकज रावत, विक्रम भंडारी, रणवीर नेगी,भास्कर भट्ट, मुकेश उनियाल आदि शामिल हैं।

किसानों के हित में सरकार की शानदार स्कीम, फसलों को नुकसान होगा तो मिलेगी आर्थिक मदद

0

सरकार की ओर से किसानों को कई लाभ प्रदान किए जाते हैं. इन लाभों में आर्थिक मदद भी शामिल है. इस क्रम में सरकार की ओर से किसानों के लिए कई स्कीम भी चलाई जा रही है.

इन योजनाओं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शामिल है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरडब्ल्यूबीसीआईएस) को 2016 में शुरू किया गया था. इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक जोखिमों के खिलाफ पूर्व बुवाई से लेकर कटाई के बाद के नुकसान तक व्यापक फसल बीमा कवरेज प्रदान करना है.

किसान स्कीम
इस योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में स्थायी उत्पादन का समर्थन करना है. इसके जरिए अप्रत्याशित घटनाओं से उत्पन्न फसल हानि/क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना, खेती में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आय को स्थिर करना, किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना, कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह सुनिश्चित करना शामिल है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
सरकार के मुताबिक ये योजनाएं किसानों को उत्पादन जोखिम से बचाने के अलावा खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण और कृषि क्षेत्र के विकास और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने में योगदान देंगी. ये योजनाएं किसानों के लिए खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत, रबी फसल के लिए 1.5 प्रतिशत और वार्षिक वाणिज्यिक/बागवानी फसलों के लिए 5 प्रतिशत की बेहद कम प्रीमियम दरों पर किसानों के लिए उपलब्ध एकमात्र जोखिम शमन उपकरण हैं.

फसल बीमा योजना
पीआईबी का कहना है कि बीमांकिक प्रीमियम का संतुलन केंद्र और राज्य सरकारों के जरिए 50:50 के अनुपात के आधार पर साझा किया जाता है. योजनाएं राज्यों के लिए स्वैच्छिक हैं और उन क्षेत्रों और फसलों में उपलब्ध हैं जिन्हें राज्य सरकारों के जरिए अधिसूचित किया गया है. इसके अलावा योजनाएं कर्जदार किसानों के लिए अनिवार्य हैं और गैर-कर्जदार किसानों के लिए स्वैच्छिक हैं.

PPF और सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को आसानी से पोस्ट ऑफिस से बैंक में कर सकते हैं ट्रांसफर, जानिए तरीका

0

हम अक्सर बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस में बचत योजनाओं में निवेश करके या अकाउंट खोलकर इस बार से परेशान होते हैं कि क्या हम इन्हें ट्रांसफर कर सकते हैं? पोस्ट ऑफिस की योजना को आप ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते, यही कारण है कि कई बार निवेशक पोस्ट ऑफिस में खुली स्कीम को बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
या कई बार उल्टा होता है, निवेशक पोस्ट ऑफिस स्कीम पर मिल रहे ज्यादा ब्याज के कारण बैंक में खोली योजना को पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करना चाहते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक या बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस स्कीम को बैंक – बैंक में खोली सेविंग स्कीम को पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं ट्रांसफर बचत योजनाओं के अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक या बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है। किसी भो पोस्ट ऑफिस में खुले बचत योजना अकाउंट को दूसरे CBS पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक या बैंक से पोस्ट ऑफिस में ऐसे करें ट्रांसफर SCSS खाते को ट्रांसफर करने के लिए आपको उस बैंक या डाकघर की ब्रांच में जाना होगा, जहां आपका खाता है। आपको उस डाकघर या बैंक का पूरा पता देना होगा जहां आपको ट्रांसफर करना है। एप्लिकेशन के साथ 100 रुपये फीस देनी होगी। क्लीयर हो जाने के बाद आपका अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा।

PPF और सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ऐसे कर सकते हैं ट्रांसफर PPF या सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को ट्रांसफर करने के लिए उस बैंक या डाकघर की शाखा में जाना होगा, जहां आपका खाता है। जहां आप अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस डाकघर या बैंक का पूरा पता एप्लिकेशन के साथ देना होगा। इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि योजना खाताधारकों को डाकघर में पासबुक और तय शुल्क जो कि 100 रुपये + जीएसटी के साथ एप्लिकेशन देना होगा। सभी वैरिफिकेशन के बाद अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा।

फ्री राशन में गहराने वाला है संकट, फरवरी महीने से डीलर नहीं उठाएंगे राशन

0

देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत समेत तमाम जिलों के पदाधिकारी जुटे। उन्होंने कहा कि एक साल से लाभांश का पैसा न मिलने, एनएफएसए का लाभांश बंद होने के कगार पर होने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। इसके चलते वे 23 जनवरी से राशन नहीं उठाएंगे। कोरोनाकाल में हर वर्ग को प्रोत्साहित किया गया, मगर उनका मानदेय तक नहीं दिया गया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी, प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा, राजेंद्र सिंह बांगा, जिलाध्यक्ष दून दिनेश चौहान, मनोज पांडे, नरेंद्र शर्मा, उमेद रावल, देवेंद्र सिंह चौहान, राममूर्ति गुप्ता, हरीश पंत, कृष्ण गुसाईं, दिनेश जोशी मौजूद रहे।

राशन डीलरों ने सरकार से उठाईं प्रमुख मांगें
सस्ता-गल्ला विक्रेताओं को 50 हजार रुपये मानदेय मिले। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभांश बंद न हो। राज्य खाद्य योजना का लाभांश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के बराबर 180 रुपये प्रति कुंतल हो। खाद्यान्न के साथ विक्रेताओं के माध्यम से उचित लाभांश पर कार्ड धारकों के लिए चीनी, रिफाइंड, नमक, तेल, साबुन जैसी नॉन पीडीएस वस्तुएं बांटने के लिए दी जाएं।

बायोमैट्रिक वितरण के लिए नेट के रीचार्ज की राशि दी जाए। राशन वितरण को उच्च गुणवत्ता के लैपटॉप और पीओएस मशीनें दी जाएं। डोर स्टेप डिलिवरी से विक्रेताओं को आ रही देर से खाद्यान्न डिलिवरी एवं घटतौली की शिकायतों का निस्तारण किया जाए।

नौगांव में तैनात रिश्वतखोर डॉक्टर को विजिलेंस रंगेहाथ किया गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड में विजिलेंस ने एक रिश्वतखोर डॉक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। डॉक्टर पशुपालन विभाग उत्तरकाशी के बड़कोट में तैनात है। विजिलेंस की टीम आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी को बकरी लोन की सब्सिडी (अनुदान) की राशि रिलीज कराने के एवज में 8 हजार रिश्वत ली है।

नगर निगम एवं अविरल परियोजना ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0

हरिद्वार ( कुलभूषण ) नगर निगम हरिद्वार एवं अविरल परियोजना के आपसी सहयोग से हरिद्वार शहर के दो ट्रांसफर स्टेशनों , कड़छ एवं भगत सिंह चौक ट्रांसफर स्टेशन पर दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य हरिद्वार शहर में काम कर रहे सफाई कर्मियों एवं उनके परिवार जनों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं उनके कार्य के दौरान होने वाली सामान्य दुर्घटनाओं के लिए प्राथमिक उपचार किट प्रदान करना था। इस जांच शिविर में नगर निगम द्वारा गठित डॉक्टर की टीम ने उचित स्वास्थ्य जांच के बाद लगभग 120 प्रतिभागियों को दवाइयां एवं प्राथमिक स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराए गए।
इस जांच शिविर में नगर निगम से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार एवं सैनिट्री इंस्पेक्टर श्री सुनीत जी,मनोज कुमार,सुनील कुमार, विकास छांछर, एवं कासा ग्रीन से श्री हिमांशु, के एल मदान से श्री दीपक कुमार जी, के अलावा अविरल टीम के सदस्य उपस्थित थे।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ० धीरेन्द्र कुमार जी ने कहा कि हमारे सफाई साथियों का ज्यादातर समय कचरे के आस पास ही व्यतीत होता है , इस स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि ये अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे अतः ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन आज दिनाँक 18 जनवरी को सम्पन्न हुआ जिसमें प्रतिभागियों एवं सभी लोगो का उत्साह देखने लायक था।

 

21 जनवरी को उत्तरकाशी जनपद में होने वाली बैठक की सभी तैयारियां पूर्ण 

हरिद्वार ( कुलभूषण ) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड की एक बैठक कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पदोन्नति, लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक, के पदों पर जो कर्मचारी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट है उनकी पदोन्नति एवं जो कर्मचारी कम पढ़े लिखे हैं उनको स्टाफ नर्सेस की भांति पोष्टिक आहार भत्ता और टेक्निकल कार्य करने के बदले 28 से30 वर्ष की सेवा में 4200 ग्रैड पे उद्यान विभाग की तर्ज पर के लिए गढ़वाल मंडल के प्रदेश पदाधिकारी एवं जनपदों के जिलाअध्यक्ष,जिलामंत्री उत्तरकाशी जनपद में दिनाँक 21 जनवरी 2023 को एकत्र होकर आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे इससे पूर्व कुमाऊं मंडल की बैठक इन्ही मांगो को लेकर दिसम्बर में हल्द्वानी में हो चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत प्रदेश उपाध्यक्ष नेल्सन अरोड़ा ने कहा कि महानिदेशालय स्वास्थ्य देहरादून द्वारा सभी संवर्गो की पदोन्नति, ग्रेड वेतन बढ़ाने की संस्तुति शासन को की और सभी संवर्गो की पदोन्नति कर दी गई है किंतु इस विभाग के सबसे छोटे संवर्ग की बात न तो महानिदेशालय/शासन समझने के लिए तैयार नही है जबकि उनको पशुपालन विभाग एवं उद्यान विभाग का उदाहरण देते हुए उनकी नियमावली, शाशनादेश देने के बाद भी करने को राजी नहीं है जबकि वही कार्य पशुपालन विभाग में कर दिया गया है एक प्रदेश में दोहरी व्यवस्था होना अत्यंत दुःखद है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने बताया कि इस संबंध में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से भी संगठन मिल चुका है और उनकी और से इस संबंध में सकारात्मक सहमति हुई किन्तु पेंच महानिदेशालय/शासन द्वारा ही फंसाया जाता है उत्तरकाशी की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लेते हुए आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी ।साथ ही प्रदेश में चुनाव कराए जाएं या आगे के लिए कार्यकाल बढ़ाया जाए इसमें भी अंतिम फैसला किया जायेगा बैठक उत्तरकाशी के महासंघ भवन में 21 जनवरी2023 को10 बजे से प्रारम्भ होगी। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय से उत्तरकाशी में होने वाली बैठक में पहुचे ताकि सभी के सुझावों को सुनकर अग्रिम रणनीति तैयार की जाये।

 

गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति दून देवभूमि शिक्षा समिति के वार्षिक चुनाव सम्पन्न, प्रबंधक कुंदन सिंह रावत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तडियाल बने

0

देहरादून, गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति दून देवभूमि शिक्षा समिति के फिर वार्षिक चुनाव 2023 – 26 शांतिपूर्ण तरीके से पीठासीन अधिकारी श्री दीपक राणा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मेंहूवाला तथा चुनाव पर्यवेक्षक श्री विनोद कुमार खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर के द्वारा संपन्न किए गए, जिसमें प्रबंधक पद हेतु कुल 17 मतों में से 13 मत कुंदन सिंह रावत तथा 4 मत श्री मोहन मंदोलिया को पड़े बाकी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुए |

नवीन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह तडियाल, उपाध्यक्ष श्री हरि मोहन सक्सेना, प्रबंधक श्री कुंदन सिंह रावत, सहायक प्रबंधक श्री विनोद कुमार बहुगुणा, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम शंकर तथा 6 कार्यकारिणी सदस्य श्री पंकज गुप्ता, श्री सौरभ मंमगाई, नीलय कुकरेती, श्री सिद्धार्थ जैन श्री अशोक कुमार सलानी तथा अखिल लापड निर्विरोध चुने गए |

 

ब्रेकिंग : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन आरक्षी और पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथियों में किया बदलाव

देहरादून, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आगामी वनआरक्षी और पीसीएस मुख्य परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। आयोग ने वन आरक्षी परीक्षा 09 अप्रैल और पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 फ़रवरी 2023 को आयोजित की गई है। इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने आदेश जारी किया है।