Thursday, March 28, 2024
HomeStatesUttarakhandवेतन वृद्धि से खुश हुए संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मी

वेतन वृद्धि से खुश हुए संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मी

श्रीनगर गढ़वाल। नगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में संविदा, दैनिक वेतन एवं नियत वेतन कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के शासनादेश को स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से स्वीकृति मिल गई है। इस संदर्भ में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में लगातार स्वास्थ्य उपकरणों के साथ-साथ डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कहा कई डॉक्टरों को पहले रेगुलर करने के साथ-साथ अब मेडिकल कॉलेज के संविदा, दैनिक वेतन एवं नियत वेतन कर्मियों के वेतन में वृद्धि कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई है कि वह ईमानदारी से अस्पताल में आने वाले हर प्रकार के मरीजों एवं तीमारदारों का सहयोग करते रहेंगे। कहा कर्मचारी लंबे समय से समान कार्य, समान वेतन की मांग कर रहे थे। जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीरता से लिया और उनके वेतन में बढोत्तरी कर उनकी मांग को पूरा कर दिया है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के संविदा, दैनिक वेतन एवं नियत वेतन कर्मचारियों के समान कार्य, समान वेतन लागू करने का शासनादेश जारी होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है। कर्मचारियों का कहना है कि शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत का एक भव्य स्वागत एवं धन्यवाद कार्यक्रम श्रीनगर में रखा जाएगा। खुशी जताने वालों में पंकज रावत, विक्रम भंडारी, रणवीर नेगी,भास्कर भट्ट, मुकेश उनियाल आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments