Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 643

मेडिकल स्टोरों पर पंजीकृत फार्मासिस्ट रखना अनिवार्य : डा. धन सिंह रावत

0

देहरादून, सूबे में नशीली एवं नकली दवाओं की रोकथाम के लिये प्रदेशभर में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर एक पंजीकृत फार्मासिस्ट की तैनाती का भी सत्यापन अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश में नकली एवं नशीली दवाओं की बिक्री को रोकने के लिये राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत प्रदेशभर में फुटकर दवा बिक्री के लिये पंजीकृत 12500 से अधिक मेडिकल स्टोरों के निरीक्षण के साथ ही वहां पर तैनात फार्मासिस्टों का भी भौतिक सत्यापन किया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को पूरे अप्रैल माह में विशेष अभियान के निर्देश दे दिये गये हैं।

डा. रावत ने कहा कि औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम-1940 एवं 1945 की नियमावली के नियम 65(2) के अंतर्गत प्रत्येक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस होने के साथ ही स्टोर पर दवा बिक्री के लिये पंजीकृत फार्मासिस्ट की तैनाती अनिवार्य रूप से होनी चाहिये। इसी प्रकार थोक दवा विक्रय के लिये भी नियम 64 के तहत अनुभवी व्यक्ति को ही लाइसेंस दिये जाने का प्राविधान है। इन्हीं नियमों का सख्ती से पालन करने के लिये खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सभी पंजीकृत मेडिकल स्टोरों का मुआयना करने के निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 22 हजार फार्मासिस्ट पंजीकृत है, जिनमें से साढ़े बारह हजार से अधिक फार्मासिस्टों के नाम पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस जारी किये गये हैं, जबकि एक हजार के करीब फार्मासिस्ट राजकीय सेवा में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर यह भी शिकायत मिलती रही है कि एक लाइसेंस पर एक से अधिक मेडिकल स्टोर संचालित किये जा रहे हैं तथा उन पर पंजीकृत फार्मासिस्ट तैनात नहीं किये गये हैं, जो कि नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन है। इन्हीं तथ्यों को मध्यनजर रखते हुये विभागीय अधिकारियों को प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोरों का भौतिक सत्यापन कर वहां पर पंजीकृत फार्मासिस्टों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि सूबे के बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों को मेडिकल स्टोरों पर रोजगार मिल सके।

 

 

समूह ‘ग’ की भर्तियों में इंटरव्यू समाप्ति, पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम : चौहान

देहरादून, भाजपा ने समूह ‘ग’ की भर्तियों में साक्षात्कार समाप्त करने के निर्णय को धामी सरकार का पारदर्शिता की दिशा मे एक और ऐतिहासिक कदम. बताया है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की इस घोषणा को सराहनीय बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की भावनाओं के अनुरूप हर कदम उठा रही है जो उनके बेहतर भविष्य व पारदर्शी परीक्षा के लिए जरूरी है ।

मनवीर चौहान ने कहा सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार राज्य में होने वाली भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 3 स्तरों पर लगातार काम कर रही है। पहला अब तक की भर्तियों में जो भी धांधली सामने आई हैं उन पर कठोरतम कार्यवाही करना और नकल करने या कराने की मंशा रखने वालों के लिए देश का सबसे सख्त कानून लाना, दूसरा भर्ती कैलेंडर के अनुसार परीक्षा आयोजित कर शीघ्र से शीघ्र सभी खाली पदों को भरना तथा तीसरा युवाओं की शंकाओं और भावनाओं के अनुसार तमाम भर्ती प्रक्रिया में बदलाव लाना है। इसी क्रम में आज समूह ग की परीक्षाओं में इंटरव्यू समाप्त करने की घोषणा की गई ताकि इसमें होने वाली गड़बड़ी की आशंकाओं पूरी तरह से समाप्त किया जाए । इसके साथ सीएम का प्रदेश के उच्च पदों की भर्ती में इंटरव्यू को मात्र 10 फ़ीसदी तक सीमित करने और उसमें भी दिए जाने वाले अंको की सीमा को 40 से 70 फ़ीसदी के बीच रखने की घोषणा भी आने वाले दिन में भेदभाव रहित भर्ती प्रक्रियाओं के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली हैं ।

चौहान ने कहा भाजपा सरकार की नीति और नीयत युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर एकदम स्पष्ट है और इसी कारण सीएम धामी ने हल्द्वानी रैली में सार्वजनिक तौर पर परीक्षा प्रक्रिया को अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए सभी से सुझाव मांगे हैं । अब सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि आगे आकर इस विषय पर अधिक से अधिक रचनात्मक और सकारात्मक विचार या सुझाव सरकार से साझा करने चाहिए।

 पलायन और बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर करेंगे संघर्ष, उत्तराखंड को देंगे मजबूत विकल्प: प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल  सिंह

0
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले ने अपनी सक्रियता को बढ़ाने तथा पलायन एवं बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं को उठाकर उनको दूर करने के साथ ही समाधान के लिए संघर्ष करने का बड़ा ऐलान किया है   बुधवार को पार्टी के उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने आज यहां किशन नगर चौक स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में पलायन एवं बेरोजगारी की जिस तरह से समस्या बढ़ रही है, उससे राज्य का युवा वर्ग बहुत ही ज्यादा परेशान हाल है   इसलिए प्रदेश के बेरोजगारों, शिक्षित नौजवानों को न्याय दिलाने एवं उनकी ज्वलंत समस्याओं को त्वरित गति से उठाकर समाधान करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले ने बीड़ा उठाने का फैसला लिया है   उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यह दोनों ही समस्याएं काफी गंभीर एवं ज्वलंत है और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही इन मुद्दों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के पदाधिकारी गण तथा कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर संघर्ष करते हुए समाधान कराने के प्रयास करेंगे I आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में सेठ पाल सिंह ने कहा कि आने वाले समय में शीघ्र ही हमारी यह पार्टी उत्तराखंड राज्य के अंदर बहुत ही अच्छा विकल्प बनकर  उभरेगी I उन्होंने आगामी नगर निगम के होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले द्वारा पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उनकी यह पार्टी न सिर्फ सत्ता में रही है बल्कि आज केंद्र में भी सरकार के साथ कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि सक्रिय होकर देश भर में  अपने कदम जनहित की दिशा में आगे बढ़ाने में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले कामयाब हुई है  
उत्तराखंड राज्य के अंदर भी शक्तिशाली होकर उनकी पार्टी जनहित की समस्याओं को उठाते हुए संघर्ष करेगी I सेठपाल सिंह ने यह भी कहा कि शीघ्र ही प्रदेश भर में संपूर्ण कार्यकारिणी का विधिवत रूप से गठन कर दिया जाएगा तथा सदस्यता अभियान चलाकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले को तीव्र गति देते हुए सक्रिय करने का काम किया जाएगा   पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने कुछ जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की   जिनमें सुमित वेदी को देहरादून का जिलाध्यक्ष बनाया गया  
इसी के साथ अंकित कुमार को हरिद्वार का जिलाध्यक्ष, हरीश पटवाल को रुद्रप्रयाग का जिलाध्यक्ष तथा विनोद भंडारी को टिहरी जिले का अध्यक्ष बनाया गया है  पत्रकार वार्ता में टिहरी के बनाए गए जिलाध्यक्ष विनोद भंडारी ने राष्ट्रीय पार्टियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता में रहकर हमेशा ही युवाओं, बेरोजगारों को धोखा देकर उनके साथ छल कपट किया है। उन्होंने पलायन की समस्या को लेकर गंभीरता भी जताई  जबकि देहरादून के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सुमित बेदी ने कहा कि वह युवाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर कर कार्य करेंगे   इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे I

एक साल में भी प्रदेश टीम गठन की हिम्मत नहीं जुटा पाए माहरा : बिपिन कैंथोला

0

देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके संगठन नही बनाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो एक साल बीतने के बाद भी अपनी टीम नही बना पाए वो भारत जोड़ने और हाथ से हाथ जोड़ने का दावा कर रहे हैं । पार्टी प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने व्यंग किया, अपनी टीम के लिए चुन चुन कर योद्धा लाने की बात करने वाले माहरा आज तक ऐसे योग्य पदाधिकारियों को दूरबीन लगाकर भी नही ढूंढ पाए हैं ।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए विपिन कैंथोला ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 2024 के चुनावों को लेकर भाजपा के सांगठनिक क्षमता पर निशाना साध रहे हैं, जबकि उनकी हालत यह है कि पद पर बैठे हुए लगभग एक साल बीतने जो आये हैं लेकिन अपनी प्रदेश टीम बनाने की हिम्मत नही जुटा पाए । वे भाजपा संगठन पर बड़े- बड़े बयान देते रहते है , लेकिन जिन योद्धाओं को वो कांग्रेस संगठन के लिए ढूंढ रहे थे उनको वो उनको दूरबीन लगाकर भी 1 साल से नही ढूंढ पाए हैं ।

कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ तरह तरह की जोड़ो यात्राओं की नोटँकी कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि आज तक अपने कुनबे तक को नही जोड़ पाये हैं । कांग्रेस पार्टी के नेता जगह जगह यात्रा यात्रा का खेल खेल रहे है । उनके हालत इतने खराब हो गए हैं कि उनके प्रदेश अध्यक्ष के बयान को उनके पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष गम्भीरता से नहीं लेते है ओर उनके बयानों पर ही अक्सर प्रश्नचिन्ह लगाते नजर आते है । उनके नेता व कार्यकर्ता केवल हवा हवाई बयान देते है । आज कांग्रेस के हालात ऐसे हो गये है कि विपक्ष की अपनी भूमिका का निर्वहन तो वह कर नही पाए, लेकिन दूसरे के आंदोलनों की बदौलत अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जरूर लगे है, हालांकि वहाँ भी मुंह की खाते है ।

कैंथोला ने सलाह देते हुए कहा, उन्हें अपनी पार्टी व संगठन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि दूसरे के बारे में हवाई बयान बाजी करने व दूसरे के कंधो पर बंदूक चलाने से कुछ होने वाला नही है । उत्तराखंड की जनता कांग्रेस को पहले भी कई बार आईना दिखा चुकी है और 2024 में भी दिखाएगी ।

योग सनातन है पहले भी था आज भी है और हमेशा रहेगा:  पुष्कर सिंह धामी

0

— मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ किया
— पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज, वन मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

ऋषिकेश, । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि योग सनातन है, पहले भी था आज भी है और हमेशा रहेगा। श्री धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पूरी दुनिया में योग को ले जाने का काम किया और भारत की ऐसी प्राचीन विधियां सबके लिए उपयुक्त है इसलिए आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है।

श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं बल्कि योग और वेलनेस का भी उत्कृष्ट केंद्र है। सरकार का भी प्रयास है कि प्रदेश में ऐसे अनेक योग व वेलनेस केंद्रों का विकास हो। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित योग महोत्सव भी इस दिशा में उठाया गया कदम है। योग ने उत्तराखंड के लोगों को देश विदेश में नई पहचान दी है। केंद्र सरकार ने भी योग के लिए काम कर रहे उत्तराखंड के लोगों को सम्मानित किया है। श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में जी 20 सम्मेलन कराने का निर्णय किया है जो राज्य के लिए गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज जब भारत, विश्व को योग का संदेश दे रहा है; ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का महत्व और भी बढ़ जाता है। यूं तो ऋषिकेश की नैसर्गिक सुंदरता भी ऐसी है कि लोग खुदबखुद यहां प्रकृति का आनंद लेने के लिए आ जाते हैं, लेकिन योग महोत्सव के दौरान यह सौंदर्य और आनंद अपने चरम को छू लेता है। वसंत ऋतु में जहां एक और आसपास की वादियों के पुष्पों की खुशबू से वातावरण महक उठता है वहीं दूसरी ओर मां गंगा का पवित्र जल इन दिनों और भी स्वच्छ और निर्मल हो जाता है। श्री धामी ने इस अवसर पर गंगा सेतु का विस्तार करने की घोषणा की।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश की ख्याति अब पूरी दुनिया में फैल चुकी है। यहां का जो वातावरण है वो योग का वातावरण है। उन्होंने कहा कि आज योग का प्रचार भारत की सीमाओं को लांघता हुआ पूरी दुनिया में फैल चुका है। चीन का मार्शल आर्ट भारत के योग से ही प्रभावित है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने योग को यूनाइटेड नेशन में मान्यता दिलाई जिसकी वजह से पूरी दुनिया में योग का प्रभाव हो रहा है। योग को दुनिया ने अपनाया है। श्री महाराज ने कहा कि योग के प्रचार प्रसार के लिए निश्चित तौर पर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस महोत्सव के माध्यम से योग साधकों को अनेक विधाएं सीखाई जाएगी।

7 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में योग की जहां बारीकियों को सीखने का मौका मिलेगा, वहीं मन की शांति और स्वस्थ शरीर का अनोखा अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही यहां आने वाले योग साधक नृत्य, संगीत के साथ-साथ योग के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा का लुत्फ भी उठा सकेंगे। हर साल की भांति इस साल भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज होगी। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, पदमश्री शिवानंद जी, पद्मश्री रजनीकांत जी, ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगई, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती रोशन रतूड़ी आदि गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

बॉक्स

औपचारिक उद्घाटन से पहले योग महोत्सव के कार्यक्रमों की शुरुआत आज सुबह हुई। सबसे पहले छह प्रसिद्ध योग संस्थानों ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, राममणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम और शिवानंद योगा स्कूल के प्रशिक्षकों की मौजूदगी में साधकों के लिए योग शिविरों का आयोजन किया गया। तत्पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग ने ध्यान सत्र का आयोजन किया। आर्ट ऑफ लिविंग की ही तरफ से डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया। शाम को औपचारिक उद्घाटन के बाद प्रसिद्ध रेत कलाकार नीतीश भारती ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी मक्कड़ ने शास्त्रीय नृत्य और सुजीत गुप्ता ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी। इसके अलावा गंगा आरती और भव्य ड्रोन शो का आयोजन भी किया गया। योग साधकों के लिए सात दिन की दिनचर्या तय रहेगी और अलग-अलग विषयों पर साधकों को प्रशिक्षिण दिया जाएगा। प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किए जायेगें।

हल्द्वानी में आयोजित रैली में 10 से 15 हज़ार युवाओं ने किया प्रतिभाग

0

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामलीला मैदान, हल्द्वानी, में नकल विरोधी कानून लागू करने के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आयोजित आभार रैली में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया।

युवाओं के भविष्य को सुरक्षित एवं परीक्षा में पारदर्शिता हेतु मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि *समूह ‘ग’ की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो। सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाय। इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी।*

*उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे- पी०सी०एस० या अन्य उच्च पद वहाँ भी साक्षात्कार का प्रतिशत *कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाय।*

*साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा।*

हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी में युवाओं द्वारा किए गए इस भव्य स्वागत से मैं, अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत के दम पर परीक्षा देने वाले नौजवान के हक पर कोई डाका डाले तो उस बच्चे को और उसके माता पिता को कैसा लगता होगा। आपके हिस्से की सफलता का कोई और लाभ न उठा सके इसके लिए हम कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इन्हीं कदमों के अंर्तगत प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हमने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है। ये कानून नकल माफिया को उसके गिरेबान से पकड़कर , घसीटता हुआ काल कोठरी के अंदर तक ले जायेगा। मेरे युवा साथियों , आप लोग अब निश्चिंत रहें, अब मेरे किसी भी युवा साथी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

आज हल्द्वानी में हजारों की संख्या में युवाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। नकल विरोधी कानून पर युवाओं का जोश देखते ही बनता था। हल्द्वानी में आयोजित आभार रैली में लगभग 10 से 15 हज़ार युवा थे।

नक़ल विरोधी कानून लाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने के लिए हल्द्वानी में जनसैलाब उमड़ा।

वहा मौजूद युवा बोले कि युवा मुख्यमंत्री ही समझ सकता है युवाओं का मुद्दा। सीएम पुष्कर सिंह धामी युवाओं के हित में निर्णय लें रहे हैं। समय पर परिक्षाओं का आयोजन बहुत जरुरी है।

बारातियों भरी मैक्स 70 मीटर नीचे खेतों में गिरी, दो की मौत, वाहन में 12 लोग थे सवार

0

चमोली, जनपद के जोशीमठ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर है, मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ के समीप मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्ग पर मंगलवार रात साढ़े आठ बजे बरातियों से भरी मैक्स थेंग से करीब ढाई किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई जबकि दस घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है। वाहन में 12 लोग सवार थे |
थाना प्रभारी जोशीमठ केसी भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। राहत, बचाव कार्य शुरू किया गया, जानकारी के मुताबिक थैंग गांव के कांडाखोला तोक में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की शादी की बरात मंगलवार सुबह उर्गम घाटी के किमाणा गांव गई थी। देर शाम कुछ बराती मैक्स से लौट रहे थे कि गांव से करीब ढाई किलोमीटर पहले मैक्स अनियंत्रित होकर थौली गदेरे के समीप करीब 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। राहत, बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को 108, पुलिस व एसडीआरएफ के वाहनों से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया गया। मैक्स में बैठे लोगों की पहचान संगीता देवी (32) पत्नी कुंवर सिंंह ग्राम भलागांव, थैंग गांव निवासी कमल सिंह नेगी (43) पुत्र राम सिंह, मोनिका देवी (28)पत्नी विकेश नेगी, भरत सिंंह (57)पुत्र स्व. फते सिंह, प्रकाश (29)पुत्र जवहार सिंह, कमली देवी (33)पत्नी मुकेश सिंह और भलगांव निवासी सुमित्रा देवी (45) पत्नी पूरण सिंंह, पुष्पा देवी (44)पत्नी कमल भट्ट और रजनी देवी (27 ) पत्नी दिनेश रमा देवी (40)पत्नी स्व. सुरेंद्र सिंह के अलावा रवड़ी देवी (52) पत्नी गौर सिंह, करछी गांव, जितेंद्र राणा (31) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी चांई गांव के रूप में हुई। अस्पताल ले जाए जाने पर इनमें से संगीता और कमल सिंह की मौत हो गई ।

तेज गति की कार मारी कई लोगों को टक्कर, फिर दिखाई दारोगा के बेटे ने दबंगई, पुलिस ने काटा चालान

0

ऋषिकेश, यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी पुलिस के एक दारोगा के बेटे ने तेज गति से चला रहे कार से कई लोगों को टक्कर मगर दी इस दौरान उसने से दो युवतियों सहित तीन दोस्तों के साथ खुलेआम दबंगई भी दिखाई। तेज गति से कार चलाते हुए कई बाइक को भी टक्कर मार दी, स्थानीय निवासियों ने कार का पीछा कर रोक दिया। उसके बाद दारोगा के बेटे ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए पुलिस की धौंस दिखाई। कार में बैठे उसके साथियों ने भी बदतमीजी की। पुलिस ने दारोगा के बेटे और उसके साथियों को फटकार लगाने के बाद एमवी एक्ट में कोर्ट चालान कर छोड़ दिया।

मंगलवार दोपहर एम्स रोड कोयल घाटी की ओर तेज गति से आ रही एक कार कई लोग से टकराते टकराते बची। नजारा देख एक बाइक सवार ने कार चला रहे युवक को सही तरीके से कार चलाने के लिए टोक दिया। बस यही बात कार चालक युवक को ना गवारा गुजरी और उसने युवक को गालियां देनी शुरू कर दी। कोयल घाटी पहुंचने तक कार सवार ने कई बाइकों को भी टक्कर मारी। पीछा करने के बाद लोगों ने कार सवार को रोक लिया। खुद को घिरा देखा तो युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा का बेटा बताते हुए रौब दिखाया। कार के शीशे के पास अपने पिता की खाकी रंग की टोपी भी रखी हुई दिखाई।
यह बात सुनने के बाद लोगों का पारा चढ़ गया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार, उप निरीक्षक विनेश कुमार पुलिस टीम लेकर पर मौके पर पहुंचे। पुलिस चारों को पकड़कर कोतवाली ले गई।

कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर में तैनात युवक के पिता दारोगा से फोन पर बात की। उन्होंने भी अपने पुत्र को जमकर फटकार लगाई। कोतवाल केआर पांडेय ने बताया कि कार को मोटर व्हीकल एक्ट एक्ट के तहत न्यायालय का चालान किया।

अच्छी खबर : होमगार्ड विभाग में अवैतनिक अधिकारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी

0

देहरादून, राज्य होमगार्ड विभाग के लिए अच्छी खबर है कि शासन ने होमगार्ड विभाग में अवैतनिक अधिकारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की है। शासन के इस आदेश के बाद विभाग में आवेदन अधिकारियों के वेतन में ₹500 की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद अब इनका वेतन बढ़कर आएगा।

होमगार्ड विभाग की तरफ से इसके लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया था। यही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी होमगार्डस के वेतन से जुड़ी घोषणा भी की थी। काफी समय से प्रस्तावित विभाग के अवैतनिक अधिकारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार अवैतनिक अधिकारी जिसमें प्लाटून कमांडर सहायक कंपनी कमांडर और कंपनी कमांडर शामिल हैं, इन सभी के वेतन में ₹500 की बढ़ोत्तरी की गई है।
शासन ने अवैतनिक प्लाटून कमांडर के मानदेय को 1500 प्रति माह बढ़ाया है। इससे अब इनका वेतन 26,500 हो जाएगा। इसके अलावा अवैतनिक सहायक कंपनी कमांडर के मानदेय को ₹1700 प्रतिमाह बढ़ाया गया है। अब इनका वेतन 26,700 हो जाएगा। उधर अवैतनिक कंपनी कमांडर का मानदेय ₹2000 प्रति माह बढ़ाया गया है। अब इनका वेतन 27,000 रुपए प्रति माह हो गया है। अवैतनिक अधिकारियों को होमगार्ड से अधिक मानदेय के रूप में प्रतिमाह यह धनराशि दी जाती थी जिसमें ₹500 की बढ़ोतरी की गई है।

पुलिस उपाधीक्षकों के हुए ट्रांसफर, स्थानांतरण आदेश जारी

देहरादून, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। इस संबंध में स्थानांतरण आदेश जारी किया है। स्थानांतरण आदेश में पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत को एसटीएफ से जनपद पिथौरागढ़ भेजा गया। जबकि विवेक कुमार को हरिद्वार से एसटीएफ भेजा गया है।
वहीं जूही मनराल को देहरादून से हरिद्वार भेजा गया। जबकि पंकज गैरोला को हरिद्वार से देहरादून लाया गया।
इसके अलावा अभिनय चौधरी को नैनीताल से देहरादून जनपद लाया गया। उनकी जगह पर संगीता को सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से नैनीताल भेजा गया है।

 

भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान के दौरान पार्टी नेताओं पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का कांग्रेस ने लगाया आरोप

Big breaking :- कांग्रेस ने क्यों लगाया बीजेपी नेताओं पर राष्ट्रीय ध्वज के  अपमान का आरोप, कहा प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद पर हो मुकदमा दर्ज ...

 

देहरादून,प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 24 फरवरी 2023 प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बूथ सशक्तिकरण अभियान के संदर्भ में आयोजित कार्यशाला के दौरान फूलों से तिरंगा बना कर उसे भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा पैरों तले रौंदा गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में ‘‘बूथ सशक्तिकरण अभियान’’ की कार्यशाला के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किये गये तिरंगे के अपमान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा नेता सत्ता के मद में इतने चूर हो गये हैं कि अब वे उस तिरंगे का अपमान करने से भी नहीं चूक रहे हैं जिसे देश की आन, बान और शान माना जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार को सार्वजनिक रूप से इस कृत्य के लिए देश एवं प्रदेश की जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि एक ओर एक फिल्म में भगवा वस्त्र पहनने पर पूरे देश में वैमनस्यता का माहौल बनाने का प्रयास किया जाता है वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता खुले आम देश की पहचान फूलों से बने तिरंगे को पैरों तले रौंद कर अपनी तुच्छ मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर फूलों से बने तिरंगे की प्रतीकात्मक छवि को पैरों तले रौंदने वाले भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और उनके वरिष्ठ पदाधिकारी है, इन तस्वीरों से भाजपा का छद्म राष्ट्रवाद और तिरंगे के प्रति सम्मान का दोहरा चरित्र उजागर होता है।

कांग्रेस मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा के नेताओं तथा पदाधिकारियों से तिरंगे के प्रति सम्मान की आशा करनी बेमानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा इस खबर को दबाने का भी प्रयास किया गया क्योंकि ये वही लोग हैं जिनके मातृ संगठन ने अपने मुख्यालय पर 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया। आज केवल राजनीतिक लाभ मात्र के लिए तिरंगे का सम्मान, घर-घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा जैसे आयोजन करते हैं, वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश चमोली ने कहा कि भाजपा ने हमेशा राष्ट्रवाद का झूठा चोला ओढ़ कर रखा है जो धीरे-धीरे सबके सामने भाजपा की पोल खोल रहा है। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा किये गये इस कृत के लिए पूरे देश से क्षमा मांगने को कहा।
प्रदेश प्रवक्ता श्री शीशपाल बिष्ट ने कहा भारतीय जनता पार्टी जो राष्ट्रवाद की बात करती है परन्तु काम इसके उलट करती है भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में तिरंगे की प्रतीकात्मक छवि को जिस प्रकार भाजपाइयों ने पैरों तले रौंदा उससे देश के आम जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं तथा भाजपा का तिरंगे के प्रति असम्मान परिलक्षित हुआ है यह बहुत ही घृणित एवं अक्षम्य अपराध है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए तुरंत सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए।

 

रामनगर में प्रस्तावित जी-20 सम्मिट की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने पंतनगर से रामनगर तक लिया पूरा जायजा

रामनगर में प्रस्तावित जी-20 सम्मिट की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव डॉ. एसएस  संधु ने लिया जायजा | Loksaakshya

रुद्रपुर/हल्द्वानी, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने मंगलवार को पन्तनगर एयरपोर्ट पहुँचकर 28 से 30 मार्च तक रामनगर में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु पन्तनगर एयरपोर्ट पहुॅचकर बैठक व व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

मुख्य सचिव ने पंतनगर एयरपोर्ट के कक्ष में जिला उधमसिंहनगर व नैनीताल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए G20 सम्मिट से संबंधित सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह गौरव का पल है कि राज्य में G20 समिट की तीन बैठकों का आयोजन होना है। रामनगर में होने वाली राउंड टेबल सम्मेलन में विदेशों से टॉप वैज्ञानिक शामिल होंगे तथा चीफ साइंस टेबल राउंड कॉन्फ्रेंस होंगी।
बैठक में मुख्य सचिव ने निदेशक एयरपोर्ट को एयरपोर्ट का सर्वे करते हुए कार्ययोजना तैयार कर एयरपोर्ट का सौंदर्यीकरण, भव्य व आर्कषक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकता अनुसार एयरपोर्ट में मरम्मत, रंग रोगन व प्रसाधन की बेहतर व्यव्यस्था करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से हेंगर, लॉन्ज व अन्य स्थलों पर सीसीटीवी स्थापित करने को भी कहा।

मुख्य सचिव ने मण्डलायुक्त को सम्मेलन में आने वाले आंगनतुकों हेतु लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट सहित, डेलीगेट्स की एयरपोर्ट से रामनगर तक की यात्रा के दौरान एम्बुलेंस व रामनगर में डाॅक्टर्स व विशेषज्ञों की टीम भी तैनात रखने के निर्देश दिए। साथ ही आसपास के चिकित्सालयों को भी हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। इसके अलावा पुलिस प्रशासन को सटीक मूवमेंट , ट्रैफिक प्लान तैयार करने को कहा।

जी 20 समिट के दौरान विदेशी डेलीगेट्स को राज्य की संस्कृति की झलक दिखाई जायगी :
मुख्य सचिव ने निदेशक संस्कृति विभाग को राज्य की संस्कृति की झलक से विदेशी डेलीगेट्स को रूबरू कराने के निर्देश दिए। कहा रामनगर में आयोजित होने वाली जी 20 समिट के माध्यम से हम अपने उत्तराखंड राज्य की वादियों के साथ ही संस्कृति (नृत्य,गान, परिवेश) से डेलीगेट्स को रूबरू कराएंगे। इससे राज्य को अपनी एक विशिष्ट पहचान मिलेगी। इसके लिए निदेशक संस्कृति विभाग को कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

पंतनगर से रामनगर तक किया स्थलीय निरीक्षण :
मुख्य सचिव ने पन्तनगर एयरपोर्ट से रूद्रपुर-दोराहा-बाजपुर गडप्पू-रामनगर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एनएच के अभियंताओं को सड़कों की व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही सड़कों पर साइनेज, आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक उपाय , सड़कों पर सही मार्किंग करने, डिवाइडर्स पेंट कराने, दूरी सूचक पत्थरों माइलस्टोनको सही कराने,आवश्यकता अनुसार मरमम्त व निर्माण कार्य कराने एवं रोड को चकाचक बनाने के निर्देश दिये।

जी 20 समिट का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए :
मुख्य सचिव ने जी 20 समिट के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश सम्बन्धित जिलाधिकारी को दिए। कहा कि प्रत्येक20 किलोमीटर की दूरी पर होर्डिंग, बैनर व अन्य आउटडोर एक्टिविटी के माध्यम से समिट का व्यापक प्रचार किया जाए।

इसके पश्चात मुख्य सचिव ने रामनगर पहुँचकर सीआरवीआर, ताज, नमहा होटल का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि विदेशी डेलीगेट्स के आवासीय व भोजन इत्यादि की समुचित व्यव्यस्था की जाएगी।

इस अवसर पर अपर प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव आर के सुधांशु, डॉ बीवी आरसी पुरुषोत्तम, डॉ पंकज पांडेय, मण्डलायुक्त दीपक रावत, आई जी नीलेश आनंद भरणे, विनोद कुमार सुमन, पीसीसीएफ समीर सिंहा, सीसीएफ पी के पात्रो, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, युगल किशोर पन्त, एस एस पी पंकज भट्ट, मंजूनाथ टीसी, यूकाडा के अपर सचिव अनिल गर्ब्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस : प्रदेश में महिला भागीदारी प्रोत्साहन विषय पर साप्ताहिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

International Womens Day Speech 2022 : 8 march happy women day speech essay  in hindi poster images photos - International Women's Day Speech 2022 :  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दे सकते हैं यह आसान भाषण

देहरादून, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला भागीदारी प्रोत्साहन विषय पर प्रदेश में साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में इस वर्ष 01 मार्च से 08 मार्च 2023 तक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग एवं गृह विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तर के साथ साथ जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न विभागों सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
2 मार्च को पूर्वाहन में मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास एवं गृह विभाग की संयुक्त भागीदारी रहेगी।जिसमें महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं हेतु ई-पेपर का अनावरण, किशोरियों की आत्मरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं मूवी का लोकार्पण एवं विभिन्न जनपदों में सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी गैर सरकारी महिला एवं पुरुषों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जायेगा।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे सप्ताह महिला सशक्तिकरण- महिला भागीदारी प्रोत्साहन एवं सुरक्षा सप्ताह के आयोजित किये जाने के भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में 01 से 06 मार्च 2023 तक विभिन्न दिवसों पर जनपद/विकासखण्ड स्तर पर जिला प्रशासन, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग श्रम विभाग एवं परिवहन विभागों के आपसी समन्वयन के माध्यम से कार्यक्रम संचालित भी किये जायेंगे।

 

 

पंचम विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पुलिस प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ विस अध्यक्ष ने ली बैठक

देहरादून, 13 मार्च से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शुरू हो रहे पंचम विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज विधान सभा भवन में शासन, पुलिस प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए।

बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी भी बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे। विधायकों की संस्तुति पर एक तथा मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की सत्र के दौरान किसी भी अधिकारी,मंत्री और विधायको को संपर्क अधिकारी(LO) नही दिए जायेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए बैठक में जिलाधिकारी चमोली को महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित भोजन के स्टॉल (स्थानीय व्यंजनों) सहित लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की स्वयं सहायता समूह को इससे बढ़ावा भी मिलेगा और उनको अपने व्यंजनों को क्रय करने का अवसर भी प्राप्त होगा जिसका भुगतान विधान सभा उत्तराखण्ड किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सत्र के दौरान स्कूल और कॉलेज के बच्चो को सत्र को कार्रवाई देखने के लिए आमंत्रित करने को कहा ।उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को कुछ नया सीखने को मिलेगा साथ ही उन्हें विधानसभा में कैसे कार्रवाई की जाती उसकी भी जानकारी प्राप्त होगी।
विधानसभा सत्र की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग एवं वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और आ०ईटी०डी०ए द्वारा की जाएगी|
सत्र के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं| चिकित्सा विभाग आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा| निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं|

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को सत्र शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से चलाए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की| उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवस्थाओं में व्यवधान ना हो इसके लिए अधिकारी चौक चौबंद व्यवस्था बनाकर रखें एवं किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका ना दें|
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को आपसी समन्वय के साथ सत्र को सुचारू रूप से चलाना है जिससे कि सत्र के दौरान जनमानस एवं उत्तराखंड के विकास से संबंधित विषयों पर सदन में चिंतन मंथन हो सके| इस दौरान अधिकारियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष को सत्र शांतिपूर्वक चलाए जाने के लिए अपने पूर्ण सहयोग की बात कही|

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतुड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, महानिदेशक सूचना एवम् जनसंपर्क विभाग बंशीधर तिवारी, कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार, एडीजी लॉ एंड आर्डर वि मुरुगेशन, एडीजी इंटेलिजेंस एपी अंशुमन, आईजी गढ़वाल के एस नगन्याल, एसपी चमोली पीएस डोभाल, अपर सचिव आईटी विजय कुमार सहित शासन एवम् प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

भर्तियों में गड़बड़ी की जांच: सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के महानिबंधक को लिखा पत्र

0

देहरादून, राज्य की धामी सरकार ने बड़ा फैसला किया है सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली की जांच हाईकोर्ट के जज से कराए जाने का फैसला लिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हाईकोर्ट के महानिबंधक को पत्र भी लिखा है |
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र में लिखा है कि बेरोजगार संघ एवं अन्य संगठनों द्वारा परीक्षाओं में धांधली की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग के दृष्टिगत उपरोक्त समस्त परीक्षाओं की विवेचना नामित मा० न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निकट पर्यवेक्षण में कराये जाने का शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है।

 

सोशल मीडिया में बतमीजी करने पर भड़के पत्रकार, सीओ सदर को सौंपा ज्ञापन

(मोहन कुमार मोंटी)

पौड़ी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद खंडूड़ी को नगर पालिका परिषद पौड़ी की एक सभासद के द्वारा सोशल मीडिया में देख लेने की धमकी देने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने व गाली देने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पौड़ी मुख्यालय की पत्रकारों में भारी आक्रोश व रोष बना हुआ है। आज मण्डल मुख्यालय के पत्रकारों ने सीओ पौड़ी से मुलाकात करते हुए कहा की सभासद के द्वारा पत्रकार प्रमोद खंडूरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करने और सरेआम मारपीट करने तक की धमकी दी गई है, पत्रकारों ने सीओ सदर से उक्त सभासद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद खंडूरी ने बताया कि उनके द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से वार्ड नंबर 9 व 10 में नगर पालिका द्वारा जलाए जा रहे कूड़े के संबंध में बताया गया था। जिस पर सभासद अनीता काला द्वारा फोन कर उन्हें धमकी दी गई और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसके बाद आज पौड़ी मुख्यालय के पत्रकारों ने मिलकर सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा को उक्त सभासद के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन दिया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी पुलिस द्वारा मामले की जांच कर सभासद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले सीओ सदर प्रेम लाल ने बताया कि पत्रकारों उन्हें इस सम्बंध में एक ज्ञापन दिया है जिस पर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

जिला बार एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न : अनिल शर्मा अध्यक्ष एवं राजबीर बिष्ट सचिव बने

 

देहरादून, जिला बार एसोसिएशन के कल हुए मतदान में आज हुई मतगणना के परिणाम शाम को घोषित हुए जिसमें अध्यक्ष : अनिल कुमार शर्मा – 1237, राजीव शर्मा – 951 एवं आलोक घिडियाल – 284 मत मिले। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर श्री अनिल कुमार शर्मा विजय हुए। वहीं
सचिव पद पर -अजय बिष्ट -343, अनिल पंडित – 423, आशुतोष गुलाटी – 07, दीपक कुमार – 167, मंजीत सिंह रौथाण – 33, प्रकाश टी पाल – 539, राजबीर बिष्ट – 617, राकेश कुमार -12, रनदीप सिंह ग्रेवाल- 192, रविंदर सिंह चौहान – 88, शम्भू प्रसाद ममगाईं – 47 इस प्रकार सचिव पद पर राजबीर सिंह बिष्ट विजय हुए। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती अल्पना जदली – 393, भानु प्रताप सिसोदिया – 839, मानवेन्द्र सिंह रावत- 296, परितोष बडोनी – 270, विजय कुमार नौटियाल – 166, एवं विनोद कुमार सागर – 488 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप सिसोदिया विजय हुए।
सह सचिव : अनिल सिंह बिष्ट – 1012, कपिल अरोड़ा -1046, कुलदीप कुमार – 117, संजय कुमार सिंहमार -271 वोट मिले। सह सचिव पद पर कपिल अरोड़ा विजय हुए।

ऑडिटर : जितेंद्र सिंह भंडारी – 460, ललित भंडारी – 1091, प्रभाकर कुमार – 316, राजीव कुमार रोहिल्ला – 574 मत मिले। ऑडिटर पर पर ललित भंडारी विजय हुए।

पुस्तकालय अध्यक्ष : सुभाष परमार – 1027, आर० एस० भारती -1376 मत मिलने से आर०एस० भारती विजय घोषित हुए।

10+ कार्यकारणी सदस्य : राहुल अमोली -1140, राम सूरत ठाकुर – 758, श्रीमती सुनीता रानी – 540 मत मिले। 10+ कार्यकारणी सदस्य पद पड़ राहुल अमोली जी विजय हुए।

7+ कार्यकारणी सदस्य : दीपक त्यागी निर्विरोध चुने/विजय हुए।

5+ कार्यकारणी सदस्य : अनिल कुमार – 948, अरुण कुमार – 270, आशीष भर्त्तवाल – 927, हज़ारा बानो – 273 मत मिले जिससे 5+ कार्यकारणी सदस्य पद पर अनिल कुमार विजय हुए।

3+ कार्यकारणी सदस्य : अजय कुमार – 1546, बलबीर चौहान – 887 इससे 3+ कार्यकारणी सदस्य पद पर अजय कुमार विजय हुए। तथा 3+ कार्यकारीणी सदस्य (महिला) आराधना चतुर्वेदी निर्विरोध चुनी/विजय हुई।

इन सभी विजेताओं को वधाई देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज पाण्डे ने अपेक्षा की, कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेगी और बार की गरिमा बढ़ातें हुए नये आयाम स्थापित करेगी। वधाई देने वालों में एडवोकेट एल आर डंगवाल, नितिन सिंघल, अहमद कमाल, गिरधारी जैन, शरद दहिया, अभिषेक रावत, परमेन्द्र कुमार, प्रवीन शर्मा, सतीश कुमार, कुंवर राजू, सहित सुनील गुप्ता आदि तमाम अधिवक्ता सम्मिलित हैं।

 

15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप के पदक प्राप्त खिलाड़ियों पुलिस महानिदेशक ने प्रेरित किया

15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप के पदक प्राप्त खिलाड़ियों पुलिस  महानिदेशक ने प्रेरित किया - Involvement

देहरादून, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। 20-26 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित हुई 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला डबल्स मुकाबले में श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर और श्रीमती कमलेश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने सिल्वर मैडल तथा महिला एकल मुकाबले में श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर नें कांस्य पदक जीतकर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया।

होली से पहले अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने की तैयारी में आबकारी विभाग ने बनाई कई टीमें

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, धर्मनगरी हरिद्वार में होली के त्यौहार के करीब अवैध शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं और बड़े पैमाने पर अवैध शराब का काला कारोबार करते हैं इसी को देखते हुए आबकारी विभाग अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है आबकारी विभाग होली से पहले अवैध शराब को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रहा है जिसके चलते अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कर सके इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा कई टीमें बनाई गई है साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि आबकारी विभाग होली से पहले बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रहा है जिसके तहत अवैध शराब के अड्डों को नष्ट किया जा सके आबकारी विभाग लगातार इसपर कार्यवाही पहले से भी कर रहा है जिससे होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो आबकारी विभाग द्वारा लक्सर रुड़की और हरिद्वार के लिए कई टीमें बनाई जा रही है हमारा विशेष फोकस पथरी नाले के आसपास का क्षेत्र है जहां पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है इसके साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में हमारी नजर बनी हुई है इसके साथ ही धार्मिक स्थानों के आसपास अवैध शराब ना बेची जाए यह भी विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में होली के त्यौहार के वक्त भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जाता है, कई बार कच्ची शराब के कारण लोगों ने अपनी जान भी गवाही है इसी को देखते हुए आबकारी विभाग होली से पहले बड़े अभियान की तैयारी कर रहा है जिससे अवैध शराब के काले कारोबार पर रोक लगाई जा सके | अब देखना होगा आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद अवैध शराब के काले कारोबार पर लगाम लगती है या नहीं |