Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 637

2158 परीक्षार्थियों ने दी कनिष्ठ सहायक की परीक्षा

0

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान जनपद में 11 परीक्षा केंद्रों में कुल 2158 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 616 परीक्षार्थी अनुपस्थपित रहे। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कनिष्ठ सहायक की परीक्षा के लिए जनपद में 11 केंद्रों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
जिसमें अटल उत्कृष्ट राइका रुद्रप्रयाग, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी, राजकीय पालीटेक्निक रतूडा, राइंका रतूड़ा, राइंका नगरासू, अटल उत्कृष्ट राइंका अगस्त्यमुनि, राबाइंका अगस्त्यमुनि, चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि तथा राइंका तिलकनगर शामिल हैं। उक्त सभी केन्द्रों में पंजीकृत 2774 अभ्यर्थियों मे से 2158 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 616 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों केसाथ ही वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी की गई।

देहरादून कैंट बोर्ड ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम : 29 मार्च को नामांकन, 30 अप्रैल को होगा मतदान

0

देहरादून, छावनी परिषद चुनाव के लिये उम्मीदवारों ने अभी से बिसात बिछानी शुरू कर दी, इसके साथ ही देहरादून कैंट बोर्ड ने भी चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत 29 मार्च को नामांकन और 30 अप्रैल को मतदान होगा। छावनी परिषद देहरादून के अंतर्गत आने वाले आठ वार्डों में रहने वाले मतदाता आगामी 10 मार्च तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। वहीं 17 मार्च तक नए मतदाताओं के नाम शामिल करने पर आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद कैंट बोर्ड कार्यालय में आपत्तियों पर सुनवाई कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। फिर नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों पर सुनवाई और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस बार कैंट बोर्ड के चुनाव ईवीएम से होंगे। विशेष परिस्थितियों में चुनाव आयोग से ईवीएम उपलब्ध नहीं होने पर बैलेट पेपर का विकल्प भी रखा गया है।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तारीख- 10 मार्च
नए मतदाताओं को लेकर आपत्तियां – 17 मार्च तक
कैंट बोर्ड अध्यक्ष या नामित व्यक्ति की ओर से आपत्तियों पर सुनवाई- 20-21 मार्च
नामित व्यक्ति के आदेश पर अपील -23 मार्च
अध्यक्ष की ओर से अपील पर सुनवाई-24 मार्च
अंतिम मतदाता सूची जारी-25 मार्च
नामांकन की तिथि- 29 मार्च
मतदान की तिथि- 30 अप्रैल

वार्ड नंबर-मतदान केंद्र का नाम

वार्ड-01, श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर काॅलेज प्रेमनगर

वार्ड-02, कैंट जूनियर हाईस्कूल स्पेशल विंग प्रेमनगर

वार्ड-03, बैडमिंटन कोर्ट ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर

वार्ड-04, केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी विंग एफआरआई

वार्ड-05, ब्लूमिंग बड्स स्कूल गढ़ी कैंट

वार्ड-06, शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट गर्ल्स इंटर काॅलेज गढ़ी कैंट

वार्ड-07, सेंट जाॅर्ज एकेडमी बलबीर भवन गढ़ी कैंट

वार्ड-08, गंगोत्री गेस्ट हाउस, समीप कैंट बोर्ड अस्पताल

 

लंढौर में 21 मार्च को नामांकन

लंढौर कैंट में नामांकन प्रक्रिया 21 मार्च को होगी। 23 मार्च तक नाम वापसी होगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों पर सुनवाई व चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 30 अप्रैल को मतदान होगा।

 

शहीद दुर्गामल की प्रतिमा का 9 मार्च को होगा लोकार्पण

(आरती वर्मा)

देहरादून, डोईवाला चौक पर लगी शहीद दुर्गामल्ल की घोड़े पर सवार प्रतिमा और 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण और लोकार्पण 9 मार्च को किया जाएगा। स्वतंत्रता शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज का भूमि पूजन हुए छह माह से अधिक का समय बीत चुका है और अब 9 मार्च को इसका लोकार्पण शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। जिसकी तैयारियों में नगर पालिका प्रशासन जुटा है, इसके साथ ही 100 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराने की भी तैयारी में है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नौ मार्च को सुबह 11 भजे प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। बताया की मूर्ति की सुरक्षा के लिए एसएस की रेलिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

(मनीष गंगोली)

मसूरी, भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा के तत्वाधान में महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, वहीं मंत्री गणेश जोशी, मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत, निर्मला जोशी, मसूरी मंडल अध्यक्ष गीता कुर्माइं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया | वहीं महिलाओं ने तांदी नृत्य कर माहौल को रंगीन बना दिया
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गीता रावत, विशिष्ठ अतिथि मंत्री गणेश जोशी, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी, मसूरी मंडल अध्यक्ष गीता कुमांई, निर्मला जोशी ने विधिवत शुभारंभ किया
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत ने कहा कि महिलाओं के लिए हर दिन महिला दिवस है क्यों कि मातृ शक्ति आदरणीय, देवताओं में पूजनीय और धरती पर नव दुर्गा के रूप में पूजनीय है |
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने को स्थापित किया है वहीं भाजपा ने महिलाओं को सम्मान दिया है साथ ही संसद से लेकर विधायक और मंडल अध्यक्ष तक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की है उन्होंने सभी को होली की बधाई दी |
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी ने कहा कि मसूरी महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई ने महिला दिवस और होली मिलन का कार्यक्रम रखा जो बहत ही सुंदर रहा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया |
इस मौके पर मसूरी मंडल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि दिन की शुरूआत महिलाओं से होती है ऐसे मौके पर उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में आदर्श स्थापित किया उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन इसमें पुरूषों का भी धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने अपने घर की महिलाओं और बेटियों को आगे बढने का मौका दिया |

 

शिवालिक नगर में लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(शहजाद अली)

हरिद्वार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र शिवालिक नगर में हथियार के बल पर लूट करने के दो आरोपियों को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सीसीआर टावर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी पुलिस ने बरामद की है। साथ ही एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बदमाशों के पास से पुलिस को बरामद हुई है।
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को शिवालिक नगर क्षेत्र के एन क्लस्टर निवासी बृजेश नारायण गोयल के साथ दुकान में घुसकर दो बदमाशों ने लूटपाट की थी। बृजेश से लूट करने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे। रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई थीं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हुए थे। आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ रानीपुर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी सनी सैनी निवासी गणेश कालोनी थाना सीता रोड चंदौसी उत्तर प्रदेश हाल पता हरिपुर कलां रायवाला और सनी कुमार निवासी पंजाबी ढाबा सर्वानंद घाट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 

मां गंगा वाटिका के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

हरिद्वार, पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में मां गंगा वाटिका के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा मीडिया को भी आमंत्रित किया गया था, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने वाटिका में लगे पौधों के विषय में जानकारी ली और मां गंगा वाटिका का भ्रमण किया एसएसपी हरिद्वार अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मां गंगा वाटिका को ग्लोबल वार्मिंग को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाया गया था | जिसको आज एक वर्ष पूर्ण हो चुका है आज मां गंगा वाटिका पूरी तरह से हरी भरी नजर आ रही है, उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए बेहद जरूरी है पर्यावरण सुरक्षित होगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा | उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए सिर्फ पौधे लगाना ही सब कुछ नहीं है उन पौधों को सींचना भी बड़ा महत्वपूर्ण काम है पौधे लगाकर हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती उन्हें सींचने की जिम्मेदारी का निर्वाह भी हमें करना होगा तभी हमारी मेहनत सार्थक सिद्ध होगी |

 

खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआँ के कई प्रतिष्ठानों में की छापेमारी

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, खाद्य विभाग की टीम ने होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान चलाते हुए लालकुआं और क्षेत्र में औचक छापेमारी कर जनरल स्टोर, मिठाई की दुकान और एक डेयरी में खाद्य पदार्थों की जांच की जिसमें चार दुकानों से गुजिया, पनीर और किशमिश के सैंपल लिए जबकि एक दुकानदार को धारा 32 का नोटिस दिया गया और एक दुकान का चालान भी किया गया ।
खाद्य विभाग के जिला अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा लालकुआं के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की गई । जिसके बाद व्यापारियों में हड़कम्प मच गया । खाद्य विभाग द्वारा गौला रोड में दो मिठाई की दुकानों से गुजिया के सैंपल भरे। इसके अलावा गोला रोड स्थित जनरल स्टोर और गुज्जर डेयरी में दुकान का लाइसेंस नहीं होने पर दुकानदार का चालान किया गया ।
इस दौरान जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक दुकानदार को लाइसेंस के नियमों का ठीक प्रकार अनुपालन न करने के चलते धारा 32 का नोटिस दिया साथ ही हिदायत दी कि भविष्य में कमियां पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग की टीम ने गुज्जर डेयरी में छापेमारी की तो उक्त दुकान बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी, जिस पर विभाग ने दुकान का चालान किया तथा वहां पनीर के सैंपल भरे ।

ऑपरेशन मुक्ति अभियान की थीम है “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के तहत दाखिल कराई गई बालिका ने प्राप्त किये 88.73 अंक

0

पौड़ी, वर्ष 2022 में ऑपरेशन मुक्ति के तहत स्कूल में दाखिल कराई गई बालिका ने कक्षा 05 में 88.73 अंक प्राप्त किए। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड़ अशोक कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सुखवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी वैभव सैनी के सार्थक निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार, राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में माह लिए प्रदेश स्तर पर 02 माह के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान की थीम है “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व ” support to educate a chaild ” है।
5 मार्च को इरशाद हुसैन उर्फ अट्टू बादल के द्वारा ahtu कोटद्वार के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह को द्वारा फोन बताया कि उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति के द्वारा Saint Thereresa’s convent school श्रीनगर जनपद पौड़ी में बालिका Aksh का कक्षा 5 में दाखिला कराया गया था। इस बालिका ने 700 अंक में से 665.5 अंक 88.73 प्रतिशत प्राप्त करते हुए अपनी क्लास में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वर्ष 2022 में इरशाद हुसैन द्वारा ऑपरेशन मुक्ति टीम को सूचित किया गया था कि बालिका पढ़ने में बहुत होशियार है और इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। आप इसका स्कूल में एडमिशन करा दो। इसकी पढ़ाई छूट गई है। बालिका को कॉन्वेंट स्कूल में दाखिले के लिए स्कूल को प्रिंसिपल मेम और मैनेजर साहब से अपील की गई तो बालिका के पढ़ने की इच्छा और परिस्थिति को देखकर उत्तराखंड पौड़ी पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल महोदया और मैनेजर साहब ने बालिका कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक अपने स्कूल के खर्च पर अपने स्कूल में दाखिला कर लिया।
बालिका का स्कूल संबंधी हर संभव मदद के लिए इनकी इच्छा अनुसार बालिका को ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा गोद दिया गया था।
बालिका से उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल पुलिस समय समय पर स्कूल संबंधी मदद के लिए संपर्क करती रही। आज बालिका ने अपनी कढ़ी मेहनत तथा स्कूल टीचर सहयोग से अपने स्कूल का नाम रोशन करने के साथ – साथ ही उत्तराखंड “ऑपरेशन मुक्ति” को सफल बनाने में अहम किरदार निभाते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सोच को साकार कर दिया है। बालिका से फोन पर बातचीत की गई तो बालिका ने धन्यवाद ऑपरेशन मुक्ति मुस्कुराते हुए कहा।
उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा भी बालिका को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई दी गई।
पुलिस टीम :
1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2- अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
3-कांस्टेबल आशीष बिष्ट
4-कांस्टेबल मुकेश कुमार
5-कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल
6-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता।

योग महोत्सव में पांडवाज़ म्यूजिक बैंड ने मचाई धूम

0

देहरादून/ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के छठे दिन की संध्या “द पांडवाज़” म्यूजिकल बैंड के नाम रही। दिन के अंतिम सत्र में भारतीय संगीत और रॉक संगीत की फ्यूजन के साथ जब पांडवाज़ के कलाकारों ने उत्तराखंड की लोक गीत फुलारी, टाइम मशीन सीरीज और उत्तराखंड मेरी मातृभूमि पर जब अपनी प्रस्तुति दी तो वहाँ उपस्थित दर्शक रोमांचित हो गये और उत्साह के साथ झूमने लगे।

उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में आये योग अभ्यर्थियों को 6 पारंपरिक योग विद्यालयों द्वारा योग एवं प्राणायाम के साथ साथ आयुर्वेद, ख़ान पान, रोग निवारण – मदुमेह, हाइपरटेंशन आदि का भी ज्ञान अर्जित करने का यह एक अनूठा प्रयास है

कल कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह योग प्रशिक्षण तथा शाम को विभिन्न प्रकार की होली का आयोजन किया जाएगा।

पांडवाज़ उत्तराखंड आधारित संगीत और वीडियो प्रोडक्शन हाउस और एक प्रायोगिक लोक संगीत बैंड है जिसे 2008 में शामिल किया गया था जिसमें गुणवत्ता वाले काम के लिए जुनून और चमक रखने वाले कलाकारों की एक युवा टीम शामिल है। यह बैंड संगीत के साथ प्रयोग करने में सक्रिय रहा है। इस बैंड ने संगीत वीडियो, वृत्तचित्र, विज्ञापन फिल्में, वेब सीरीज आदि का निर्माण किया है, जिसे दर्शकों ने दुनिया भर में देखा और सराहा है।

पहाड़ की बेटी ममता पंवार का ग्रामीण महिला से लेकर नेता, शिक्षिका तक पहुंचने का सफर

0

(संदीप बेलवाल)

टिहरी, जंहा एक ओर लोग पहाड़ों को छोड़ पलायन कर रोजगार को लेकर दूर दराज शहरों की दहलीज पांव रख रहे हैं, वंही पहाड़ की कुछ बेटियां पहाड़ों में ही रहकर कामयाबी की इबारत भी लिख रही हैं। देवभूमि की कई बेटियां ऐसी हैं जिन्होंने शहरों का रुख न कर पहाड़ में ही रहकर सफलता की ऊंचाई को छूने का काम किया है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं टिहरी जनपद के चमियाला नगर पंचायत की वर्तमान अध्यक्षा ममता पंवार की, ममता पूर्ण रूप से पहाड़ के जीवन को जीने वाली वह महिला हैं जो घास काटने से लेकर जनता की सेवा और अब बच्चों को शिक्षा देने का काम करेंगी,यह उनकी विषम परिस्थितियों मे संघर्ष करने का नतीजा ही है, उन्होंने ठेठ पहाड़ी से ख़ास बातचीत मे बताया कि
एक तरफ लोग जहां पहाड़ में खेती-बाड़ी छोड़ पलायन कर रहे हैं,वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने बड़े पदों पर नियुक्ति होने के बाद भी खेती और पशुपालन जैसे परंपरागत व्यवसाय नहीं छोड़े। चमियाला की नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार ऐसा ही एक शानदार उदाहरण पेश कर रही हैं |

दरअसल सामान्य परिवार की ममता ने अपनी शिक्षा को जीवित और परिवार की देखभाल के लिए बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी मे नौकरी की,मिलन सार और गांव की समस्याओं को प्रमुखता से रखने वाली इस महिला ने बाल विकास विभाग मे नौकरी छोड़ जनता की सेवा करने का मन बनाया जिसमें इन्हें भारी मतों से नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त हुई जिससे ममता को चमियाला की पहली महिला अध्यक्ष होने का गौरव भी प्राप्त हुआ। ऐसा नहीं की वह पंचायत के कार्यों के साथ-साथ घर-गृहस्थी, खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है, बच्चों के लिए खाना एवं घर के कामों आदि निपटाने के बाद वे नियत समय पर आफिस पहुंचकर शाम तक अपने दफ्तर के कार्यों को निपटाती है। इसके अलावा उन्होंने अपने क्षेत्र में कई महिलाओं को समूह के माध्यम से जोड़ना शुरू किया है और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास भी वह लगातार कर रही हैं।
उनके व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो ममता के घर में बारह वर्षीय बेटा,16 वर्षीय बेटी के अलावा पति,सास-ससुर हैं। इन्हीं सबके बीच ममता की शैक्षिक योग्यता एमए बीएड भी पूरी हुई और वह दैनिक कार्यों को निपटाने के बाद रात मे टी ई टी को क्वालिफाइड करने के लिए पढ़ाई मे प्रयासरत रही यही नतीजा है कि ममता ने आज टी ई टी भी क्वालिफाइड कर दिया है। यह सब उनके परिश्रम का ही नतीजा है। सच मे कामयाबी की इबारत लिखने की यह मेहनत की ममता पंवार की कहानी पहाड़ की उन अन्य महिलाओं के लिए सीख है जो अक्सर हिम्मत हारकर अपने रास्ते बदल देते हैं।

क्या कहती हैं ममता :

जनता की सेवा के साथ साथ मैंने घर के कार्यों के साथ परिवार की देखभाल और अपनी पढ़ाई जारी रखी मेरा सपना था की मै शिक्षा के क्षेत्र मे कुछ बेहतर कर सकूं मेरे परिवार के सहयोग से मैने अपनी टी ई टी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जो कि मेरे लिए गौरवान्वित होने वाली बात है। कहती हैं कि जिस व्यक्ति के अंदर हुनर होता है वह कभी भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता हर क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है आवश्यकता है तो व्यक्ति को कभी भी हार नहीं मानने की,कोशिश करते रहनी चाहिए जो व्यक्ति प्रयास करता है उसे सफलता अवश्य मिलती है व्यक्ति को कभी भी अपने जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि संपूर्ण जिम्मेदारियों का डटकर सामना करना चाहिए। तभी निश्चित है कि सफलता हाथ लग पायेगी। वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष ममता की इस कार्य शैली की ठेठ पहाड़ी न्यूज़ भूरी भूरी सराहना करता है।

होली पर सस्ता गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, बाजार से 500 रुपए सस्ता मिल रहा है सोना

0

अगर आप होली (Holi 2023) के मौके पर सस्ता सोना खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक काफी बेहतरीन मौका है।
सरकारी स्कीम 6 मार्च 2023 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series IV) की चौथी सीरीज शुरू होने वाली है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथी सीरीज 6 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है। यह 10 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। कितनी है कीमत 6 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाली इस चौथी सीरीज में गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2022-23 की चौथी सीरीज के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 6 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 के बीच अवेलबल रहेगी। इसकी सबसे खास बात ये है कि अगर आप इसमें ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑनलाइन पेमेंट करने पर मिलेगा डिस्काउंट बता दें कि अगर आप इस सरकारी स्कीम में ऑनलाइन मोड में पेमेंट करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑनलाइन मोड से पेमेंट करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

यानी कि अगर आप 10 ग्राम तक सोना खरीदते हैं तो आपको प्रति दस ग्राम 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि पिछले शुक्रवार को 10 ग्राम गोल्ड की कीमत बाजार में 56,091 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस हिसाब से अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करके सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदते हैं तो आपको 55,610 रुपये खर्च करने होंगे। यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आपको 481 रुपये का फायदा होगा।

कहां से खरीद सकते हैं इसे गोल्ड बॉन्ड को RBI के द्वारा भारत सरकार की तरफ से जारी किया जाता है। बता दें कि गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत केवल भारत के निवासी व्यक्ति, अविभाजित हिंदू परिवार, न्यास, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ब्रिकी कॉमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि., क्लीयरिंग कॉरपोरेशन इंडिया लि., पोस्ट ऑफिस, NSE और BSE के जरिए ही की जाती है। मिलता है ब्याज का फायदा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में मेच्योरिटी पीरियड 8 साल का है। साथ ही इसमें ग्राहकों को पांच साल बाद बाहर निकलने का ऑप्शन भी मिलता है। इस योजना की सबसे खास बातों में से एक है इसमें मिलने वाला ब्याज। बता दें कि सॉवेरिन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर ग्राहकों को 2.50 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज दिया जाता है।

8 मार्च के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है दोहरी खुशी, इतनी बढ़ेगी सैलरी!

0

केंद्र सरकार कर्मचारियों के वेतन को लेकर कई ऐलान कर सकती है. केंद्र की सरकार 8 मार्च यानी होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को दोहरी खुशी दे सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लाखों कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत बढ़ाई जा सकती है. साथ ही फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.

केंद्रीय कर्मचारियों को मौजूदा महंगाई भत्ता 38 फीसदी के हिसाब से दिया जा रहा है और इसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है. ऐसे में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसी उम्मीद है कि सरकार होली के बाद इसकी घोषणा कर सकती है.

कब-कब डीए में होती है बढ़ोतरी

केंद्र की सरकार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. ये महंगाई भत्ता या डीए साल में दो बार महंगाई दर के मुताबिक संशोधित किया जाता है. पहला संशोधन जनवरी के दौरान और दूसरा संशोधन जुलाई दौरान किया जाता है. अगर इस बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है तो कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलाकर करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचेगा.

फिटमेंट फैक्टर बढ़ा सकती है सरकार

अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है और इसी आधार पर सैलरी दी जाती है. इसे छठवें वेतन आयोग के तहत दिया जाता है और 7वें वेतन आयोग के तहत इसे बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है. इसके तहत फिटमेंट फैक्टर 3.68 फीसदी करने की मांग की जा रही है.

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

अगर कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जाता है तो 15,500 रुपये के बेसिक सैलरी वाले का वेतन 39,835 रुपये तक जा सकता है. वहीं डीए भी बढ़ाया जाता है तो सैलरी 40 हजार रुपये से ज्यादा की हो सकती है. फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार कर दिया जाएगा.

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के बैनर तले 17 अप्रैल से निकाली जायेगी “सीमांत बचाओ” यात्रा

0

पिथौरागढ़, उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के बैनर तले मुनस्यारी तथा धारचूला में “सीमांत बचाओ” यात्रा 17 अप्रैल से निकाली जाएगी। मुनस्यारी तथा धारचूला को इनर लाइन की परिधि में पुनः लाने तथा भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने की मांग के इर्दगिर्द यात्रा चलेगी। यात्रा के लिए नौलड़ा से गाला तक की दूरी तय की गई है। 243 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह सीमांत क्षेत्र की पहली यात्रा है।
मुनस्यारी तथा धारचूला तहसील में एनजीओ तथा रिजोर्ट, होम स्टे,खेती के नाम पर पांच सालों के भीतर बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। जनजाति तथा अनुसूचित जाति समुदाय की भूमि पर ग़ैर क़ानूनी कब्जा किया जा रहा है। नियम विरुद्ध लीज किए जा रहे है। जिनका राजस्व विभाग में कोई भी लेखा जोखा नहीं है।
चीन तथा नेपाल सीमा क्षेत्र में बसे मुनस्यारी तथा धारचूला में बाहरी लोगों की बढ़ती आवाजाही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी ख़तरा बन सकता है। इस आशंका से चिंतित उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने मुनस्यारी के नौलड़ा से धारचूला के गाला तक “सीमांत बचाओ” यात्रा निकालने की घोषणा की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तथा सीमांत क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज इस यात्रा का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि सीमांत की आजीविका, संस्कृति एवं समाज के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह यात्रा ऐतिहासिक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जमीन को लीज में लेकर खेती की ठेकेदारी के द्वार खोलना उत्तराखंड सरकार की सबसे बड़ी भूल है।
उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय की जमीनों को नियम विरुद्ध लीज तथा स्टाम्प पेपर पर इकरार नामा बनाकर बाहरी लोगों द्वारा ख़रीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की भाषा में रह स्टाम्प ड्यूटी में चोरी है। इस पर दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अलावा सीमांत क्षेत्र में रहने वाली पिछड़ी जातियों की जमीन को सुरक्षित रखने के लिए नौलडा तथा जौलजीबी से पुनः इनर लाइन को लागू करने की मांग करेंगे।
इनर लाइन लागू होने के बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ ही शेष समुदाय की भूमि की खरीद भी प्रतिबंधित हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा में उत्तराखंड में एक सख़्त भू- कानून की मांग को भी उठाया जाएगा।
इनर लाइन को पहले एक साज़िश के तहत हटाया गया था, उसके बाद सीमांत क्षेत्र में हुई घुसपैठ की जांच कर बाहरी लोगों को चिन्हित कर सीमांत क्षेत्र से बाहर निकालने की मांग उठायेंगे।
उन्होंने कहा उत्तराखंड में कौसानी, चौकोड़ी, बिनसर, भीमताल, नैनीताल, मसूरी सहित चार धाम यात्रा क्षेत्र अब स्थानीय लोगों का नहीं रहा। इन क्षेत्रों में भारी घुसपैठ ने मूल निवासियों को नौकर तथा घुसपैठियों को मालिक बना दिया है। अब इनकी नजर तेजी से आदि कैलाश पर्वत तथा साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहे मुनस्यारी तथा धारचूला पर है।
उन्होंने कहा कि यात्रा का मक़सद स्थानीय लोगों को जागरूक करना भी है।
इसके लिए साहित्य भी वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा की सफलता के लिए राजनैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से भी सहयोग लिया जाएगा।

कहां जाओगे बांके बिहारी…होली होगी हमारी तुम्हारी…

0

*मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड ओर से होली मिलन समारोह आयोजित
* कुमाऊं की खड़ी होली ने किया झूमने पर मजबूर

देहरादून। मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन उत्तरांचल प्रेस क्लब में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्षा उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉक्टर सीता खन्ना मौजूद रही।
इस मौके पर उत्तराखंड की संस्कृति होली के महत्व को दर्शाते हुए उन्होंने कुमाऊं की खड़ी होली प्रस्तुत कर सभागार में मौजूद सभी को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी होलियार प्रेस क्लब के गेट से ही होगी गाते हुए सभागार में पहुंचे जिसे देखकर हर कोई खड़े होकर उनका स्वागत करने पर मजबूर हो गया और नाचने पर मजबूर हो गया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी मनवीर सिंह चौहान , अध्यक्ष उत्तरांचल प्रेस क्लब अजय राणा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अध्यक्ष जनसेवा मंत्र साधना जयराज, समन्वय फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अनिल मारवा , पार्षद अभिषेक पार्षद , पार्षद मोंटी कोहली, महानगर अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक महिला मोर्चा यास्मीन आलम खान , दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसन एवं समाजसेवी अभिनव थापर ने अपने अपने विचार व्यक्त एवं सभी को मोमेंटो देकर मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड के महासचिव कुंवर राज अस्थाना द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल उपाध्यक्ष डॉ प्रेम कश्यप महासचिव राजस्थान कोषाध्यक्ष पीके जैन सचिव राजीव वर्मा सचिव वासु सचिव समरजीत सिंह राजा डोगरा सुदेश शर्मा प्रश्न लखेरा अरविंद गुप्ता वैभव गोयल मोनिका डबराल पूनम आर्य देहरादून जिला चैप्टर के उपाध्यक्ष एसपी सिंह, प्रिया गुलाटी आदि मौजूद रहे

योग महोत्सव के 5 वें दिन आयुर्वेद की महत्ता पर हुई चर्चाएं

0

शाम का लेजर शो रहा मुख्याकर्षण

ऋषिकेश : ऋषिकेश स्थित मुनि की रेती पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज पाँचवा दिन रहा । पाँचवें दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटकों का आगमन ऋषिकेश में हो रहा है।

सर्वप्रथम दिन का प्रारंभ पर्यटन विभाग के छह सहयोगी योग संस्थानों द्वारा दैनिक आधार पर दो घंटे का योग सत्र के आयोजन से हुआ। सुबह की अन्य गतिविधियों में ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा ध्यान सत्र एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर का संचालन किया गया।

इन कार्यक्रमों के मध्य प्रसिद्ध हास्य योग विशेषज्ञ मनोज रंगढ़ द्वारा दूसरे दिन भी हास्य योग का सत्र संचालित किया गया। मनोज रंगढ़ ने बताया कि हास्य योग आज की व्यस्ततम दिनचर्या में अति फायदेमंद है क्योंकि यह चिंता और तनाव को कम करता है साथ ही यह मन को तरोताजा कर प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है।

अन्य गतिविधियों में “आयुर्वेद : जीवन का विज्ञान” विषय पर विशेषज्ञों ने एक पैनल परिचर्चा का आयोजन किया जिसमें उन्होंने हजारों वर्षों की इस चिकित्सीय प्रणाली के महत्व पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे पूरा विश्व आज के समय में आयुर्वेद की महत्ता समझ कर इसका अनुसरण कर रहा है। बैठक के पैनलिस्टों में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी, चरक संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो हरि मोहन, भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ जे एन नौटियाल एवं एमबीबीएस डॉ संजीवन देवधर आदि शामिल हुए।

दोपहर के सत्रों में तनाव से राहत के लिए डॉ रवि जोशी द्वारा एक योग सत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा प्रसिद्ध विचारक एवं धार्मिक गुरू स्वामी सुखबोधानंद, मुंबई के जुहू इस्कॉन मंदिर के प्रमुख गौरांग प्रभु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के अक्षत जोशी के भक्ति सत्रों एवं सत्संगों ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया।

शाम को गंगा आरती के बाद एक भव्य लेजर शो हुआ जिसकी रोशनी ने पूरे शहर को जगमगा दिया ।

अंत में मैहर संगीत बैंड एवं मिराकल ऑन व्हील्स समूह की मनमोहन प्रस्तुतियाँ एक ओर दर्शकों के लिए कौतूहल का विषय रहीं वहीं दूसरी ओर इन्होंने दर्शकों को थिरकने पर भी मजबूर कर दिया ।

चौथे दिन देर शाम ऋषिकेश गंगा रिजॉर्ट मुनी की रेती में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शिरकत करी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचली लोक बैंड ने अपनी प्रस्तुतियां दी। हिमाचली लोग बैंड ने अपनी धुनों पर प्रांगण में मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

 

चार धाम यात्रा के लिए कुल पंजीकरण 2 लाख के पार

देहरादून : आगामी चार धाम यात्रा के लिए 21 फरवरी से प्रारंभ हुए अब तक कुल पंजीकरण की संख्या 2 लाख पार पहुँच गई है। आज पर्यटन विभाग द्वारा जारी ताजे आँकड़ों के अनुसार केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धामों के कुल 2,033,24 श्रद्धालुओं के पंजीकरण किए जा चुके हैं। जिनमें केदारनाथ धाम के लिए अब तक कुल 1,118,71 और बद्रीनाथ धाम के लिए 91,453 श्रद्धालु पंजीकृत किए जा चुके हैं।

इस वर्ष चार धाम हेतु पंजीकरण के लिए चार माध्यम अपनाए गये हैं। श्रद्धालु यात्रा के लिए वेबसाइट, कॉल के द्वारा , व्हाट्सएप और मोबाइल ऐप के जरिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जहाँ अब तक ऑनलाइन माध्यम से 1,520,24 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया वहीं मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप
के जरिए क्रमश: 26,255 और 15,045 श्रद्धालु पंजीकृत किए गये। श्रद्धालु https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं । वहीं व्हाट्सएप द्वारा पंजीकरण कराने के लिए “Yatra” टाइप कर +91 8394833833
भेजना होगा।

श्रद्धालुओं के लिए यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है । इन हेल्पलाइन नम्बरों में चार धाम टोल फ्री नं. 1364 तथा 0135-1364 (अन्य राज्यों के लिए) , चार धाम कंट्रोल रूम नं.0135-2559898, 2552627, आपदा प्रबंधन नं. 0135-276066, 1070 (टोल फ्री) आदि नम्बरों पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

25 अप्रैल से शुरू होने वाले चार धाम यात्रा के लिए प्रशासन ने आने वाले श्रद्धालुओं की उचित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं जिनमें डॉक्टरों और चिकित्सीय पेशेवरों की तैनाती, पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का भंडारण आदि शामिल हैं।