Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 636

नागरिक कल्याण समिति राजेश्वर नगर ने होलिका दहन के साथ हर्षोल्लास से मनाया रंगोत्सव

0

देहरादून, प्रदेश में होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | रंगों के इस सात्विक उत्सव में जनपद देहरादून में विभिन्न समितियों के साथ साथ रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशनों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में सुबह से होली के गीतों की धूम रही | सहस्त्रधारा रोड़ स्थित राजेश्वर नगर फेस दो में केंद्रीय कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी में भी होलिका दहन के साथ रंग गुलाल के साथ होली का त्यौहार मनाया गया | कालौनीवासी सुबह से ही नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक रंगोत्सव में सामुदायिक भवन पर एकत्रित होकर एक दूसरे रंग लगाकर होली की बधाई दी | समिति के सौजन्य से आयोजित होली का त्यौहार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गया। रंगोत्सव से एक दिन पूर्ल पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया। अगले दिन समस्त कालौनी के लोग अपने अपने घरों से निकल विभिन्न सांस्कृतिक गीतों के साथ के साथ एक दूसरे को रंग लगाते सामुदायिक केन्द्र में एकत्रित हुये, यहां समिति की कार्यकारिणी द्वारा समस्त निवासियों के लिए सुबह के नाश्ता और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गयी थी | सामुदायिक केन्द्र में कालौनी में अलग अलग प्रांतों के रहने वाले निवाससियों ने परिवार सहित भाग लेकर रंगारंग कार्यक्रम के साथ गीत प्रस्तुत किये, मनोरंजन का यह कार्यक्रम एकता का सारगर्भित संदेश देते हुये सायं चलता रहा। रंगोत्सव के समापन पर अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया और सभी को होली शुभकामनाएं दी गई l

 

होली के रंगों में रंगा प्रदेश, ढोल पर जमकर झूमे लोग, विदेश पर्यटक भी भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे नजर आए

Holi:ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में विदेशी पर्यटकों ने जमाया होली का रंग,  ड्रम की थाप पर जमकर झूमे, तस्वीरें - Holi 2023 Foreign Tourists Celebrated  In Parmarth Niketan ...

देहरादून, प्रदेश में होली का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लोगों में होली से एक दिन पहले से ही उत्साह नजर आया। सुबह होते ही कहीं फूलों से होली खेली गई तो कहीं, रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।
रंगोत्सव के पर्व की मस्ती में पहाड़ से मैदान तक सराबोर नजर आया। बाजार भी होली के उत्साह में रंगे रहे। होली पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो, प्रशासन की ओर से इसका पूरा ध्यान रखा गया है। बाजार में मिलावट को रोकने के लिए अभियान चल रहा है। दून में डीएम सोनिका ने सभी अफसरों को होली के पर्व पर हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए थे। जिसके चलते पुलिस का चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा रहा।
वहीं विधायक बंशीधर भगत ने कुमाऊं में अपने आवास पर होली खेली। ठस दौरान समारोह में बड़ी संख्या में लोग जुटे। गढ़वाल में भी होली की धूम रही। लोगों ने पहाड़ी गीतों पर ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया।
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में विदेश पर्यटक भी भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे नजर आए। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंचे विदेशी साधकों ने रंगों और फूलों से जमकर होली खेली। पर्यटक ड्रम की थाप पर थिरकते दिखे।देश भर में 'रंगों के त्योहार' होली की धूम, गिले-शिकवे भूलाकर लोगों ने  एक-दूसरे को लगाया गले । Holi Celebration in India, Festival of Colors

बुधवार को परमार्थ निकेतन प्रमुख स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पर्यटकों के साथ होली मनाई। आश्रम में आयोजित होली महोत्सव में प्रसिद्ध ताल वादक आनंदन शिवमणि की धुनों पर विदेशी पर्यटक खूब झूमे। वहीं इस बार योग महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए 100 देशों के 1500 से अधिक साधक ऋषिकेश पहुंचे जिन्होंने होली के में रंगों का खूब लुफ्त उठाया ।

 

सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन कियासबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली  मिलन समारोह का आयोजन किया - Involvement

देहरादून, सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट, गोर्खाली सुधार सभा ,महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति एवं भारतीय गोर्खा परिसंघ महिला द्वारा संयुक्‍त तत्वावधान में मानेकशाॕ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूरजी , सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, तीज कमेटी की अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापाजी, भारतीय गोर्खा परिसंघ की अध्यक्षा श्रीमती उपासना थापाजी एवं श्रीमती विमलेश थापाजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया ।श्रीमती पूजा सुब्बा चंद एवं मातृशक्‍तियों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दीं ।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती सोनिया आनंद रावत जी ने महिला दिवस पर अपने अनुभव साँझा किये और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर जी ने इस अवसर पर समाज में अपने उत्कृष्ठ योगदान हेतु निम्नलिखित महिलाओं को सम्मानित भी किया श्रीमती अम्बिका बर्थवाल धस्माना (प्रिंसिपल आशा स्कूल , श्रीमती मीनू क्षेत्री प्धान ग्राम पुरोहितवाला, 3 श्रीमती वीना अग्रवाल भरत नाट्यम गुरू, श्रीमती नीलम नेगी(संस्थापक तृण प्रयास पाठशाला सेलाकुई, 5 श्रीमती रमनप्रीत कौर अध्‍यक्ष मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट । इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के सिलाई कढा़ई प्रशिक्षुओं एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्‍कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। श्री देविन शाही , श्री आशीष ठाकुर, श्री सतीश थापा, श्रीमती दीप्ति राना ,श्रीमती ज्योति झा एवं श्री सुरेश राई के होली मिलन गीतों की प्रस्तुतिओं पर सभी झूम कर नाचे ।

इस अवसर पर श्रीमती विमलेश थापा, सूश्री विनय गुरूंग, श्रीमती आशा गुरूंग , श्रीमती रीना वर्मा ,श्रीमती रीता विशाल,योगगुरू सुश्री यशोदा गुरूंग, श्रीमती कृष्णा गुरूंग , श्रीमती सुनीता क्षेत्री , श्रीमती माया पँवार, श्रीमती मोनिका थापा गुरूंग , श्रीमती पुष्पा क्षेत्री, श्रीमती श्रीमती संध्या राई, श्रीमती निर्मल मल्ल , श्रीमती शमा गुरुँग, श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमती मीना राई, श्रीमती पूनम लामा गुरुँग, श्रीमती रीना वर्मा, श्रीमती ज्योति कोटिया, श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती लक्ष्मी थापा, श्रीमती सुषमा थापा, श्रीमती करुणा छेत्री, श्रीमती विनिता क्षेत्री, श्रीमती मधु खनाल , श्रीमती मधु क्षेत्री, सबकी सहेली फाउंडेशन , तीज कमेटी एवं भारतीय गोर्खा परिसंघ की मातृशक्‍तियाँ उपस्थित थीं।

 

वुमनिया बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन का गीत रिलीज़

देहरादून, विश्व महिला दिवस २०२३ के अवसर पर वुमनिया बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन मिलकर एक गीत रिलीज़ किया है। इस गीत के बोल हैं “ मैं रौशनी “ और इस गीत के रिलीज़ के साथ ही बैंड एक पहल ले कर आ रहा है जिसका नाम है प्रोजेक्ट रौशनी ।प्रोजेक्ट रौशनी संगीत के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का एक प्रयास है ।वुमनिया बैंड की फाउंडर स्वाति सिंह ने बताया की जिसके अंतर्गत देहरादून के अलग अलग केन्द्रों और संस्थानों में हर वर्ग और उम्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए संगीत की निशुल्क कार्यशालाएं लगायी जाएँगी तथा उन्हें संगीत की शिक्षा दी जाएगी ।स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर अरिजित साहा ने कहा कि इसके बाद अगले म्यूजिक विडियो में इन्ही में से चयनित लड़कियों को परफॉर्म कराने की योजना है।

वुमनिया बैंड के अन्य सदस्य शाकुम्भरी कोटनाला , श्रीविद्या कोटनाला और विजुल चौधरी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं । शाकुम्भरी का कहना है कि प्रोजेक्ट रौशनी एक अच्छा माध्यम बनेगा उन लड़कियों और महिलाओं के लिए जो संगीत में अपना करियर तलाश रहीं हैं । इसी के सम्बन्ध में उत्तराँचल प्रेस क्लब , देहरादून में दिनांक 07-03-2023 को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे ये जानकारी दी गयी। रोशनी टीम, जो कि स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शंस और वूमेनिया बैंड है, को उम्मीद है कि संगीत वीडियो महिलाओं को आगे आने और इस योजना में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा, खुद को सशक्त बनाएगा और दूसरों को प्रेरित करेगा। टीम शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वंचित महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों का समर्थन करने के लिए वीडियो का उपयोग करने की भी उम्मीद करती है।इस गीत को ‘studio6productions’यू टियूब चैनल पर देखने के लिए उपलब्ध है ।टीम सभी को वीडियो देखने, इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने की अपील करती है ।

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है होली : बुआ (रेखा आर्या) ने शिशु सदन के बच्चों संग खेली होली

0

‘कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शिशु सदन में बच्चों संग खेली होली,प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं’

 

देहरादून, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या अपनी बेटी वैष्णवी, बेटे रुद्राक्ष व कृष्णा के साथ होली के अवसर पर केदारपुरम स्थित शिशु सदन पहुंची जहां उन्होंने बच्चों और महिलाओं संग जमकर होली खेली। उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों को इस अवसर पर होली की अग्रिम शुभकामनाएं देने के साथ प्रदेशवासियों की उन्नति, सुख व समृद्धि की कामना की कहा कि सभी के जीवन में उन्नति और उमंग का रंग सदा छाया रहे और हम प्रदेश व राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा समर्पित रहें।कहा कि होली रंग और उल्लास के त्यौहार के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। कहा कि रंगों का यह उत्सव नकारात्मक उर्जा की समाप्ति तथा सुख, समृद्धि व खुशहाली की संवाहक है। बुराई पर अच्छाई के विजय के का प्रतीक होली यह संदेश लेकर आती है कि जीवन में आनंद, प्रेम, संतोष एवं दिव्यता होनी चाहिए,जब मनुष्य इसका अनुभव करता है तो उसका जीवन स्वाभाविक रूप से रंगमय हो जाता है।
रंगों का यह उत्सव नकारात्मक उर्जा की समाप्ति तथा सुख, समृद्धि व खुशहाली की संवाहक है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

चारधाम यात्रा के दौरान हार्टअटैक से होने वाली मौतों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठाने जा रहा है कई बड़े कदम

0

देहरादून, चारधाम यात्रा के दौरान हार्टअटैक से होने वाली मौतों को कम करने के लिए एम्स ऋषिकेश ने स्क्रीनिंग फार्म भरवाने की व्यवस्था को पुख्ता तरीके से लागू करने का सुझाव दिया है। एम्स के हृदय रोग विभाग के डॉ. अभिमन्यु निगम का कहना है कि स्क्रीनिंग फार्म में 10 सवालों के जवाब और कुछ प्राथमिक जांच से यात्री के स्वास्थ्य व जोखिम का पता लगाया जा सकता है। इस साल यात्रा की शुरुआत से ही पहले पड़ाव पर ही स्क्रीनिंग की तैयारी की जा रही है। डॉ. अभिमन्यु निगम का कहना है कि लंबी पैदल यात्रा के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी होती है। पैदल यात्रा से अचानक शारीरिक तनाव भी बढ़ जाता है।

ऐसे में दिल के पुराने रोगी, उच्च रक्तचाप, डायबिटिज, धूम्रपान करने वाले, गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अटैक की आशंका बढ़ जाती है। कुछ दूर चलने पर सांस फूलना और छाती में दर्द जैसे लक्षणों पर तत्काल यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए। यात्रा के पहले पड़ाव ऋषिकेश में स्क्रीनिंग की व्यवस्था से उच्च जोखिम वाले तीर्थयात्रियों की समय पर पहचान की जा सकती है। इसके लिए स्क्रीनिंग फार्म में केवल 10 सवालों को शामिल करने और कुछ जांच की जरूरत होगी।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के मुताबिक चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से स्वास्थ्य विशेषज्ञों के जो भी सुझाव होंगे, उन पर अमल किया जाएगा। यात्रा से पहले एम्स प्रशासन से समन्वय बनाकर यात्रियों के स्वास्थ्य के लिहाज आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इन 10 सवालों के जवाब हों अनिवार्य

मरीज की उम्र (60 से अधिक उच्च जोखिम)
उच्च रक्तचाप
डायबिटिज
धूम्रपान
पारिवारिक इतिहास
पूर्व में हृदयाघात या लकवा का अटैक
सांस फूलना
छाती में दर्द
गंभीर या एक साथ कई बीमारियों से ग्रस्त
अत्याधिक वजन

यात्रा से कराएं ये जांचें
ईसीजी, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच

दवाएं, उपकरण और सावधानी
दिल, उच्च रक्तचाप और डायबिटिज के मरीज दवा साथ रखें।
पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर रखें, ठंड से बचाव करें।
रोजाना 1.5 से 2 लीटर पानी पीएं (हृदय रोगी चिकित्सक की सलाह पर)

इनको अधिक खतरा
हृदय की पंप कैपेसिटी 60 फीसदी से कम हो।
एंजियोग्राफी, ब्लॉकेज या स्टंट लगे हों।
पूर्व में हृदयाघात हुआ हो।

‘‘हमारी पहचान-रंगमंच‘‘ के होलियारों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खेली होली

0

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंलगवार को होली के शुभ अवसर पर अपने सरकारी आवास में ‘‘हमारी पहचान-रंगमंच‘‘ के होलियारों ने पारंम्परिक कुमाऊंनी होलियां गीत गाकर उनके परिवारजनों, उपस्थित लोगो एवं राज्य के नागरिकों को शुभाशीष दिया और प्रदेशवासियों की उन्नति, सुख व समृद्धि की कामना की।
कैबिनेट मंत्री ने होलियारों के साथ फाग एवं नृत्य कर होली आयोजन का आनन्द लिया। कार्यक्रम के दौरान पारंम्परिक पोशाक में सभी होलियार, छोलिया नृतक एवं मसकबीन व ढ़ोल-दमाऊं की थापो ने होली के रंग जमाये।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक एवं व्यक्तिगत बुराईयों को नष्ट करने तथा होली के मोहक रंगों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए।
मंत्री गणेश जोशी ने होली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाए लेकिन हमें इस होली पर सभी को संकल्प लेना होगा होली के दिन अपने अंदर की सभी बुराइयों को समाप्त करें तभी जाकर होली मनाना सार्थक होगा। मंत्री गणेश जोशी ने मंगल कामना करते हुए कहा यह होली सभी के जीवन में होली के रंगों को तरह खुशियां आए।
इस अवसर पर बीजेपी महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल, बीजेपी नेता नेहा जोशी, सुरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, प्रदीप रावत, आर.एस. परिहार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

होली के लिए दून पुलिस की पूरी तैयारी, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर , सुरक्षा की दृष्टि से जनपद को 08 जोन, 21 सैक्टर में किया विभाजित

देहरादून, जनपद में होली का पर्व का हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, इस दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम व होली का रंग खेला जायेगा। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किये गये हैं, सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण जनपद को 08 जोन, 21 सैक्टर, 50 सब सैक्टरों में विभाजित किया गया है। जोन के प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी को, सैक्टर प्रभारी सम्बन्धित निरीक्षक/थाना प्रभारी को तथा सब सैक्टर प्रभारी उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को बनाया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें, साथ ही पर्वों के दौरान में हुए विवादों का सज्ञान लेते हुए असामाजिक/अराजक तत्वों के विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि होली के पर्व के दौरान हुडदंग करने वाले व्यक्तियों से सख्ती से निपटा जाये तथा उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये। होली के पर्व के दौरान जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरे के सहायता से हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी।

 

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सीरीज को लेकर उठे सवाल

देहरादून, प्रदेशभर में रविवार को आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्र को लेकर बेरोजगार संघ ने सवाल उठाए हैं। संगठन ने पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए दावा किया कि पेपर के चार सेट में न तो सवालों के क्रम बदले गए और न ही विकल्प के। चारों सेट में 1 से लेकर 100 तक प्रश्न और उत्तर के ऑप्शन का क्रम एक जैसा है जो कि गंभीर विषय है।
मामले पर आयोग का कहा है कि प्रश्नों के एक ही क्रम में होने से परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा है। यह परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ हुई है।

जन संघर्ष मोर्चा ने पत्थरबाजों व फंडिंग करने वालों पर रासुका लगाने को तहसील में भरी हुंकार

0

विकासनगर(दे.दून), जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी नेतृत्व में तहसील घेराव/प्रदर्शन कर बेरोजगारों के आंदोलन को फंडिंग करने वाले व पत्थर बरसाने वाले पत्थरबाजों को चिन्हित कर इनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी, विकासनगर श्री विनोद कुमार को सौंपा।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेगी ने कहा कि लगभग 20-25 दिन पहले एसएसपी/डीआईजी, देहरादून श्री दिलीप सिंह कुंवर ने दावा किया था कि बेरोजगार आंदोलन को कुछ कोचिंग सेंटर्स व राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं द्वारा किसी खास मकसद से फंडिंग की गई, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई, जोकि अपने आप में एक सवालिया निशान खड़ा करता है।उक्त फंडिंग मामले का पर्दाफाश होना देशहित में बहुत जरूरी है।अगर इसी प्रकार फंडिंग के माध्यम से आंदोलन हुए तो उत्तराखंड जैसे प्रदेश को जे एंड के जैसा प्रदेश बनने में देर नहीं लगेगी।अगर आंदोलन में कोई फंडिंग नहीं हुई है तो डीआईजी का बयान निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है।

नेगी ने कहा कि फंडिंग के माध्यम से आंदोलन करने को उकसाने वाले व पत्थरबाजों के आकाओं/ साजिशकर्ताओं पर भी रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई होनी चाहिए | मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते बेरोजगारों पर लाठीचार्ज की नौबत आई, जिसकी मोर्चा घोर निंदा करता है एवं पुलिस- प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग सरकार से करता है| मोर्चा पहले भी राज्य गठन से लेकर आज तक हुई तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर चुका है।हैरान करने वाली बात यह है कि डीआईजी का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई, तो फिर बेरोजगारों पर क्यों मुकदमे दर्ज किए गए ।

घेराव/ प्रदर्शन में- विजय राम शर्मा, विनय कांत नौटियाल, हाजी असद , सलीम (मुजीब-उर-रहमान), बृजलाल टम्टा, के.सी. चंदेल, भजन सिंह नेगी, जयदेव नेगी, इदरीश, प्रवीण शर्मा पिन्नी, अमित जैन, रहबर अली, किशन पासवान, भगत सिंह नेगी , विक्रम पाल, मुकेश पसबोला, रूपचंद, शहजाद, राजेंद्र पंवार, नरेंद्र तोमर, आशीष सिंह, दीपांशु अग्रवाल, दिनेश राणा, अमित कुमार, गोविंद सिंह नेगी, सलीम मिर्जा, गुरविंदर सिंह, सुशील भारद्वाज, मनोज राय, संजय पटेल, कुंवर सिंह नेगी, संगीता चौधरी, नीरज ठाकुर ,प्रमोद शर्मा, देव सिंह चौधरी,चौधरी मामराज,प्रवीण कुमार, मो.आसिफ, जयपाल सिंह, फकीर चंद पाठक, विनोद रावत, सुरजीत सिंह,मदन सिंह, समून, संध्या गुलेरिया आदि मौजूद थे।

 

गौधाम हल्दूचौड़ में बृज होली महोत्सव का आयोजन हुआ

(मुन्ना अंसारी)

यूएस नगर, लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ स्थित गौधाम में बृज होली महोत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्री हरि के भजन कीर्तनों के साथ हुआ ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भट्ट, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सीआईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर दयाल शरण सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने होली महोत्सव में पहुँचकर बृज की होली का आनंद लिया ।
होली उत्सव में राधा-कृष्ण झांकी, पुष्प होली सहित धार्मिक भक्तिगीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । राधे-कृष्ण की भक्ति में डूबे भक्तों ने होली महोत्सव व हरि भजनों का भरपूर आनंद लिया ।
इस दौरान गौधाम आश्रम के संस्थापक रामेश्वर दास ने सभी को होली की शुभकामनाएं ने दी |

 

वसंतोत्सव का समापन, पुष्पों की प्राकृतिक सुंदरता और अन्य कार्यक्रमों का जनता ने लिया आनंद, विजेताओं को राज्यपाल ने किया पुरस्कृतवसंतोत्सव 2022:राजभवन में सजा फूलों का संसार, आमजन के लिए शाम छह बजे तक  खुली रहेगी प्रदर्शनी, तस्वीरें... - Vasantotsav 2022: Raj Bhavan Decorated  With Flowers, Exhibition ...

देहरादून, राजभवन में तीन दिन तक चले वसंतोत्सव का रविवार को समापन हो गया। वसंतोत्सव के इन तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पों की प्राकृतिक सुंदरता और अन्य कार्यक्रमों का आनंद लिया। वसन्तोत्सव-2023 में इस वर्ष की चल वैजयंती (रनिंग ट्राफी) आईआईटी रूड़की को मिली। इस वर्ष आईआईटी रूड़की को 13 श्रेणियों में, ओएनजीसी को 10 श्रेणियों में, उत्तराखण्ड वन विभाग को 03 श्रेणियों में, बीएचईएल को 02 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए।

वही इस वसंतोत्सव में 16 श्रेणियों की 62 उपश्रेणियों में 186 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किये गये। राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पुष्प प्रतियोगिताओं, रंगोली तथा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, फोटो प्रतियोगिता आदि श्रेणियों के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा कमल कांत शर्मा के सहयोग से बनाये गए डिजिटल एप का लोकार्पण किया। इस एप का मुख्य उद्देश्य सभी जैविक किसानों को उनके उत्पादों के विक्रय हेतु उपभोक्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करवाना है। वसन्तोत्सव-2023 समापन के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष पुष्प प्रदर्शनी में लोगों का उत्साह और प्रतिभाग देखने लायक रहा। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में राजभवन के चारों ओर हर्ष व उल्लास का वातावरण था। राज्यपाल ने कहा कि संकल्प से सिद्धि और फूलों से समृद्धि के मंत्र के साथ आगे बढ़कर देहरादून को फूलों की राजधानी व उत्तराखण्ड को फूलों का प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि पूरे भारत में पुष्पों की जरूरत उत्तराखण्ड पूरी करे। राज्यपाल ने कहा कि उद्यान विभाग एवं राज्य के किसानों के सम्मिलित प्रयासों ने पुष्प उत्पादन को व्यवसायिक स्वरूप प्रदान किया है। राज्य में पुष्प उत्पादन हेतु विद्यमान अवसरों एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त करते हुए पुष्प उत्पादकों द्वारा इसे विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया जायेगा, जो उनकी आय में अपेक्षित वृद्धि में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि कृषि बागवानी और पर्यटन विभाग के क्षेत्र से उत्तराखण्ड में समृद्धि, खुशहाली आयेगी। हमें अपने उत्पादन को बढ़ाकर आर्थिक क्रांति लानी है। उत्तराखण्ड की फसलें अमूल्य धरोहर के समान है, जिनका संरक्षण, संवर्धन एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। प्रदेश में जैविक खेती के साथ-साथ एक कदम और आगे बढ़ते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिससे लोगों को उनके थाली में स्वास्थ्य वर्धक भोजन मिल सके। समापन समारोह में राज्यपाल ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों, तथा प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक उद्यान विभाग, संस्कृति विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों को इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर कृषि मंत्री उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी ने कहा कि इस वसंतोत्सव-2023 में लोगों ने रिकॉर्ड भागीदारी की है। आने वाले समय में यह उत्सव और भी भव्य रूप लेगा। उन्होंने कहा कि कृषि-उद्यान के क्षेत्र में सरकार नये आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड उद्यायानीकरण, पुष्प उत्पादन के क्षेत्र में उत्पादन को दोगुना करेगा, जिससे पलायन रोकने में भी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने कई विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

वही इस वसन्तोत्सव समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री कि उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति का एक अलग ही वरदान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां जीवन देने वाली औषधियां हैं, यहां शहद, घी सहित अन्य उत्पादों की देश एवं विदेशों में भारी मांग है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से किसानों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ उन्हें मार्केटिंग करने का भी मौका मिलता है।

वही स अवसर पर वसन्तोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, पद्मश्री प्रेमचन्द्र शर्मा, विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव रणीवर सिंह चौहान, निदेशक उद्यान डा. एच एस बावेजा, निदेशक कृषि गौरी शंकर, अपर निदेशक डॉ.जे.सी.केम, संयुक्त निदेशक डॉ. रतन कुमार, डॉ.सुरेश राम, डॉ.बृजेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में प्रदर्शनी में आये दर्शक भी उपस्थित थे।

देशभर में जन औषधि केंद्र खोलकर लोगों को सस्ती और सुलभ दवाइयां उपलब्ध कराने का पीएम मोदी ने किया कार्य : मुख्यमंत्री

0

‘कैबिनेट ने राज्य में 500 से अधिक विकलांग बच्चों को घर पर ही शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था का लिया निर्णय’

देहरादून, राज्य के जिन मेडिकल कॉलेजों में कैथ लैब नहीं हैं, उन सभी मेडिकल कॉलेजों में कैथ लैब बनाये जायेंगे। राज्य के सभी चिकित्सा इकाइयों में एमआरआई, सिटी स्कैन की पूरी व्यवस्था एवं टेक्निशियन की कमी को पूरा किया जायेगा, इसमें सभी जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज सम्मिलित हैं।

यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जन औषधि दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 2022-23 में जन औषधि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले डॉ. पूनीत धमीजा, जन औषधि मित्र के रूप में श्रेष्ठ कार्य करने वाले श्री मुकुल अग्रवाल एवं जन औषधि ज्योति के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली श्रीमती कुसुम गोयल को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को जन औषधि दिवस एवं होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखना अत्यंत आवश्यक है, शरीर की रक्षा करना और उसे निरोगी बनाये रखना मनुष्य का सर्वप्रथम कर्तव्य है। बीमारी लगने पर पहले लोगों को महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशभर में जन औषधि केंद्र खोलकर लोगों को सस्ती और सुलभ दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़ा कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे, इसके लिए केंद्र तथा राज्य की सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। आज सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है। जन औषधि योजना के अंर्तगत सरकार कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध करा रही है। इस योजना के द्वारा अभी तक 850 से ज्यादा दवाओं का मूल्य नियंत्रित किया गया है। इन केंद्रों द्वारा हमारी बहनों और बेटियों को सिर्फ एक रुपये में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जन औषधि योजना सेवा और रोजगार दोनों का एक सशक्त माध्यम बन गई है। इस योजना से सिर्फ पुरुषों को ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी बहुत लाभ हुआ है। देशभर में एक हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र तो ऐसे हैं, जिन्हें सिर्फ महिलाएं ही चला रही हैं। यह योजना बेटियों की आत्मनिर्भरता को भी बल दे रही है। इस योजना द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में, मलिन बस्तियों में, जनजातीय तथा पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले देशवासियों तक सस्ती दवा पहुंचाने में मदद मिल रही है। इस योजना से फार्मा सेक्टर में संभावनाओं का एक नया आयाम भी खुला है, आज मेड इन इंडिया दवाइयों और सर्जिकल्स की मांग बढ़ी हैं और मांग बढ़ने से उत्पादकता भी बढ़ी है, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत मुहिम को भी बल मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों के कारण ही आज लोगों को निःशुल्क इलाज के साथ ही सस्ती दवाएं मिल पा रही है। महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना आज देश भर में लाखों लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में फायदा पहुँचा रही है। प्रदेश में अभी तक आयुष्मान योजना के अंतर्गत भारत सरकार के सहयोग से, 70 हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र स्थापित किये जा चुके हैं। इन सभी 70 हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों में जनसामान्य की चिकित्सा सुविधा के लिए योग, आयुर्वेद, पंचकर्म सम्बंधित सभी सेवाओं के साथ-साथ लैब टेस्टिंग जैसी सुविधाओं और जन औषधि केंद्र को भी जोड़ा गया है, ताकि लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। राज्य सरकार प्रदेश में अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर लगातार कार्य कर रही है। राज्य में भी अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 05 लाख रूपये तक का सुरक्षा कवच दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस योजना की नियमित समीक्षा करने को भी कहा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में जो भी जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे हैं, उनमें सरकार द्वारा 05 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में जन औषधि केन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राज्य को अभी 400 जन औषधि केन्द्र खोलने का लक्ष्य मिला है, 225 जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की सभी 670 न्याय पंचायतों में कोपरेटिव सोसायटी में एक-एक जन औषधि केन्द्र खोला जायेगा। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कैबिनेट ने राज्य में 500 से अधिक विकलांग बच्चों को घर पर ही शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार 265 अध्यापकों की नियुक्ति करने जा रही है। राज्य के 850 अनाथ बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से 13 हॉस्टल बनाये जा रहे हैं, जिनमें से 10 पूर्ण हो चुके हैं। इन हॉस्टल में अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं रहने की व्यवस्था की गई है। हर जनपद में एक-एक डायलिसिस केन्द्र चल रहा है। राज्य में संस्थागत प्रसव में तेजी से वृद्धि हुई है, पिछले 05 सालों में संस्थागत प्रसव 37 प्रतिशत से बढ़कर 90 प्रतिशत हुआ है। शिशु मृत्युदर में भी कमी आई है। प्रति हजार शिशु पर शिशु मृत्युदर 29 से घटकर 24 हुआ है। इसे 10 से कम लाने का लक्ष्य रखा गया है।

जन औषधि दिवस कार्यक्रम में आईं श्रीमती दीपा शाह ने कहा कि उन्हें पेरालसिस के ईलाज के लिए पहले 7000 रूपये दवाई लेने में लगते थे, जन औषधि केन्द्रों से उनको यह दवाई मात्र 1500 रूपये में मिलने लगी। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेकर वह ठीक हुई। अब वे इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करती हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डॉ. कल्पना सैनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

श्रीझंडे जी मेला 12 मार्च से, तैयारियां जोरशोर से शुरु, जालंधर के संसार सिंह झंडेजी पर चढ़ायेंगे दर्शनी गिलाफ

0

देहरादून, दून का ऐतिहासिक श्री झंडेजी मेला का शुभारंभ 12 मार्च को झण्डे जी आरोहण के साथ ही हो जाएगा। इस वर्ष मेले में बहुत कुछ खास होने वाला है। तो वहीं बताया जा रहा हैकि श्री झंडेजी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का पवित्र सौभाग्य जालंधर के संसार सिंह को प्राप्त हुआ है, लेकिन उनके विदेश में होने के कारण उनके पुत्र बलविंदर जीत सिंह इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दरबार साहिब में झंडा साहिब की विशेष पूजा अर्चना व अरदास के साथ इस साल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दरबार साहिब, देहरादून के सज्जादानशीन महंत देवेन्द्र दास महाराज के नेतृत्व में एक दल अराईयांवाला, हरियाणा के लिए रवाना हुआ, वहां पर झण्डे जी का आरोहण किया गया। दरबार साहिब से सौ सदस्यीय जत्था अराईंयावाला, हरियाणा के लिए रवाना हुआ।
बताया जा रहा है कि ये जत्था अराईयांवाला पहुंचा, जहां पूरे श्रद्धाभाव से पुराने झंडे जी को उतारा गया। दूध, दही, घी, मक्खन, गंगा जल और पंचगब्यों के साथ झण्डे जी को स्नान कराया गया। हज़ारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 60 फीट ऊंचे झण्डे जी का आरोहण किया गया। इस अवसर पर संगतों को प्रसाद एवम् लंगर वितरित किया गया।

वहीं श्री झंडेजी मेले की तैयारियों और आवश्यक प्लान को लेकर मेला समिति, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें श्री झंडे जी के आरोहण और मेले की तैयारियों को लेकर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। प्रशासन से भी मेले के लिए व्यस्था को लेकर चर्चा की गई है।

श्रीझंडे जी में इस बार दिल्ली के जालंधर के संसार सिंह के पुत्र बलविंदर जीत सिंह दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे। बलविंदर सिंह के पिता संसार सिंह व माता सुरजीत कौर ने कई वर्ष पहले दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के लिए बुकिंग कराई थी। लेकिन उनके विदेश में होने के कारण बलविंदर गिलाफ की प्रक्रिया को पूरा करेंगे,
गौरतलब है कि झंडा मेला हर वर्ष होली के पांचवें दिन श्रीझंडे जी के आरोहण के साथ शुरू होता है और करीब एक महीने तक चलता है। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्ष में झंडा मेला का आयोजन सूक्ष्म रूप में किया गया। दरबार साहिब में शीश नवाने और श्री गुरु राम राय महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने को देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

महिला ने दो मासूस बेटों के साथ खाया जहर, संदिग्ध हालात में घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले तीनों के शव

0

देहरादून, सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में महिला और उसके दो मासूस बेटों के शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिए। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हालांकि दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी के चलते पारिवारिक कलह बताई जा रही है।
घटना स्थल से एक खाली शीशी भी मिली है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य संकलित किए। पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो सरोज पाल और दोनों मासूम बिस्तर में बेसुध पड़े थे। तीनों के शरीर ठंडे पड़ चुके थे। सरोज पाल बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि किचन में गैस के चूल्हे के ऊपर दाल और चावल पके हुए रखे थे।
किचन से लगते हुए कमरे में महिला और दोनों बच्चें बिस्तर में अचेत अवस्था में पड़े थे। खाने के झूठे बर्तन भी थे। कमरे में जगह-जगह उल्टियां की हुई थीं। कमरे से लगते टॉयलेट में भी उल्टी की हुई थी।
उन्होंने बताया कि जहर की पुष्टि के लिए उल्टी के सैंपल भी फॉरेंसिक टीम द्वारा लिए गए हैं। मौके पर एक खाली शीशी भी मिली है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता है। वह रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आई, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी तो अंदर का दृश्य देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी सरोजा (32) बेटा अंश पाल (12) और शिवापाल (8) एक कमरे में बेसुध स्थिति में पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

गेल उत्कर्ष सुपर 100′ के छात्रों को जेईई परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए आयोजित हुआ एक दिवसीय योग शिविर

0

‘योगाचार्य रोहित भट्ट ने प्राणायाम के माध्यम से एकाग्रता बेहतर बनाए जाने के तरीकों को किया साझा’

हल्द्वानी, आरोग्य योग के संस्थापक योगाचार्य रोहित भट्ट ने ‘गेल उत्कर्ष सुपर 100’ के 50 छात्रों को जेईई परीक्षा के तनावपूर्ण दिनों से निपटने के लिए एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया, इस शिविर में ‘गेल उत्कर्ष सुपर 100’ पीलीकोठी सेंटर फॉर सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड लीडरशिप (सीएसआरएल) का एक प्रोजेक्ट है जिसे गेल इंडिया स्पॉन्सर करती है यह सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित समाज के छात्रों को निशुल्क 1 वर्ष की जेईई मेन एंड एडवांस कोचिंग दी जाती है |
मंगलवार को इस योगा शिविर के दौरान योगाचार्य रोहित भट्ट ने प्राणायाम के माध्यम से एकाग्रता बेहतर बनाए जाने के तरीकों को साझा किया | शिविर में छात्रों को सूर्यभेदी प्राणायाम, चंद्रभेदी प्राणायाम, नाड़ी शोधन प्राणायाम अनुलोम विलोम प्राणायाम, शीतकारी, भ्रामरी प्राणायाम के लाभ तथा करने की विधि का वर्णन किया, वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर मनीषा ने छात्रों को योग को दिनचर्या में लाने का प्रोत्साहन दिया ताकि जेईई जैसी परीक्षा के तनावपूर्ण माहौल में छात्र अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे सके |
योग शिविर में आरोग्य योग के संस्थापक योगाचार्य रोहित भट्ट, मनीषा, तरुण, मनीष तिवारी, नेहा भट्ट, बंशीधर अनडोला, हेमचंद्र जोशी, दीपक, नितेश, मीनाक्षी, डॉ. नीलू जोशी, शिखा जोशी, हेमलता भट्ट, प्रीति पंत इत्यादि लोग उपस्थित रहे |

‘Gail utkarsh super 100’ में दाखिला पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है जिसे www.csrl.in पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है

महिलाएं स्वरोजगार के जरिये बन रहीं आत्मनिर्भर, राज्य की प्रगति में दे रहीं अपना योगदान : रेखा आर्या

0

*”कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर “सम्मान समारोह”(एकल महिला संघर्ष से सशक्तिकरण की ओर) व महिला सशक्तिकरण सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शिरकत”

देहरादून, आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित मुख्य सेवक़ सदन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ “सम्मान समारोह”(एकल महिला संघर्ष से सशक्तिकरण की ओर) व महिला सशक्तिकरण सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” की घोषणा की। कहा कि इस योजना से निश्चित ही हमारी एकल महिलाओं को स्वरोजगार में लाभ प्राप्त होगा।साथ ही इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर सभी मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि आज हमारी मातृशक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं।आज वह स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रही हैं।उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत को हमारी राज्य की महिलाएं साकार कर रही हैं।इस अवसर पर उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारी सरकार राज्य की महिलाओ के साथ सदैव खड़ी है।

वहीं इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अपने सम्बोधन में सभी को महिला दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।कहा कि आज यहां पर उपस्थित महिलाओं से जब उन्होंने बात की तो उन्हें यह जानकर बेहद प्रसन्नता हुई कि आज राज्य की महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं।कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है । इस दिशा में कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके तहत बेटी के पैदा होने पर महालक्ष्मी किट व 11 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। 12वीं पास करने पर नंदा-गौरा योजना के तहत बेटियों को 51 हजार रूपये की धनराशि दी जा रही है। विभाग द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग द्वारा पूरे सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है इससे निश्चित ही समाज की उन्नति में महिलाओ की भागीदारी बढ़ेगी।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री धामी व समस्त महिलाओं के साथ खेली होली, सभी ने जमकर किया नृत्य :

साथ ही इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मुख्यमंत्री ,अतिथियों व समस्त महिलाओं के साथ होली खेली व जमकर नृत्य किया। उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों को इस अवसर पर होली की अग्रिम शुभकामनाएं देने के साथ कहा कि सभी के जीवन में उन्नति और उमंग का रंग सदा छाया रहे और हम प्रदेश व राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा समर्पित रहें।कहा कि होली रंग और उल्लास के त्यौहार के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता तथा एकता की भावना को सुदृढ़ करता है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से यही मंगल कामना है कि रंगों का यह त्यौहार प्रदेश में समृद्धि और उन्नति का रंग लेकर आए और लोगों में स्नेह, सद्भाव और भाईचारा बना रहे।

इस अवसर पर लैंसडौन विधायक श्री महंत दलीप रावत जी,अपर मुख़्य सचिव राधा रतूड़ी जी,अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, सचिव महिला बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल सहित विभागीय अधिकारी व महिलाएं उपस्थित रहीं।

ब्रेकिंग-:प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिये मुख्यमंत्री ने किया  विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि समूहों के साथ संवाद। - Uttarakhand City News

ग्राम चौपाल जन समस्याओं के समाधान एवं उनके सुझावों को जानने का माध्यम बन रहे हैं : मुख्यमंत्री

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिये कृषि, बागवानी, उद्योग, व्यापार आदि समूह के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके सुझाव एवं विचारों से अवगत हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर उत्तराखण्ड को सशक्त राज्य बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि इस संवाद से प्राप्त होने वाले सुझावों को आगामी बजट में समावेश करने के प्रयास किये जायेंगे। सुझाव देने वालों को अपने अपने क्षेत्रों की क्रीम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में भी निश्चित रूप से मदद मिलेगी।

 

प्रदेश के विकास में जन सहभागिता को जरूरी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित हैं इसलिये हमें स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने को आंदोलन बनाना होगा। समस्याओं एवं सुझावों का भी हमें मिलकर समाधान ढूंढना है। हमारा प्रयास अंत्योदय की अवधारणा को सर्व स्पर्शी विकास के साथ पूर्ण करने का है। यही हमारा मूल मंत्र भी है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र विकास में अभिनव पहल के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों के सुझावों पर भी हम कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम चौपाल जन समस्याओं के समाधान एवं उनके सुझावों को जानने का माध्यम बन रहे हैं। होम स्टे योजना भी ग्रामीण आर्थिकी एवं स्वरोजगार के माध्यम बन रहे हैं। वे स्वयं जनपदों के भ्रमण के दौरान होम स्टे में निवास कर रहे हैं। इसका अनुभव अविस्मरणीय एवं आत्मीयता के भाव वाला रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास गंगा, यमुना, काली, शारदा जैसी नदियों के साथ 71 प्रतिशत भू-भाग वन व पर्वतों वाला है। देवों की हमारे ऊपर कृपा है। हमारे प्रदेश का हर क्षेत्र एक डेस्टिनेशन है। हम अपनी इन समृद्ध विरासतों के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भारत के अमृत काल का लक्ष्य भी देश व देशवासियों को विकास के नये शिखर पर पहुंचाना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगतिशील देश के रूप में पहचान बना रहा है। कोरोना के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में 10 वीं से 5वें स्थान पर पहुंची है। देश आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। निर्यात बढ़ रहा है, डिजिटल ट्रांजेक्शन 40 प्रतिशत देश में हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में नवाचार के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। यह संवाद समस्याओं के समाधान की भी राह प्रशस्त करेगा, इसकी भी उन्होंने उम्मीद जतायी।

वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि बजट से पूर्व विषय विशेषज्ञों से सुझाव एवं विचार आमंत्रित करने के ऐसे प्रयास गत वर्ष भी किये गये थे। यहां प्राप्त सुझावों को बजट का हिस्सा बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के प्रयासों में सरकार के साथ समाज के सभी जिम्मेदार नागरिक एवं विषय विशेषज्ञों की भी बड़ी भूमि रहती है।

अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपसी संवाद की यह अभिनव पहल की गई है। इससे अर्थ व्यवस्था को मजबूती तथा विकास की गति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास, नागरिकों की क्षमता, योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना तथा नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने के प्रयासों में ऐसे आयोजन प्रेरणा का भी कार्य करते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान एवं मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी अपने विचार रखे।

 

इस अवसर पर जिन्होंने अपने सुझाव रखे उनमें इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, उत्तराखण्ड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, दून स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के प्रो. ममगाई, सीआईआई की अध्यक्ष सुश्री सोनिया गर्ग, अध्यक्ष व्यापार मण्डल श्री अनिल गोयल, नथुवावाला वार्ड मेम्बर सुश्री स्वाति डोभाल, प्रधान संघ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भास्कर, आंचल समिति के अध्यक्ष दुष्यंत सिंह रावत, एपल फेडरेशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष विपिन पैन्यूली, चम्पावत के वागवान हरीश चन्द्र जोशी, मौन उत्पादक संघ की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला नेगी, अध्यक्ष स्वर्णा जैविक बासमती उत्पादक संघ यशपाल सिंह राणा आदि शामिल थे।

इस अवसर पर सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, डॉ पंकज कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में विषय विशेषज्ञ एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।

PMGSY के अर्न्तगत 104 सड़को को केन्द्र सरकार से मिली स्वीकृति : जोशी -

प्रदेश की 856.84 करोड़ लागत से बनने वाली 104 सड़कों को केन्द्र सरकार से मिली स्वीकृति

देहरादून, प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को विधानसभा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री जोशी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अर्न्तगत रुपये 856.84 करोड़ लागत से बनने वाली 104 सड़को (1090 किलोमीटर लम्बाई) को केन्द्र सरकार से स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके लिए ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जून 2022 में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से इस बाबत अनुरोध किया गया था।
मंत्री ने कहा PMGSY-III के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित 2288 किमी0 के आवंटन के सापेक्ष प्रथम बैच में 3 मार्च, 2023 को आहूत इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में 104 मार्गों, लम्बाई – 1091 किमी0, लागत रू0 857 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें अल्मोड़ा की 04, बागेश्वर की 04, चमोली की 18, देहरादून की 05, हरिद्वार की 11, नैनीताल की 05, पौड़ी की 35, रुद्रप्रयाग की 04, टिहरी की 15, उत्तरकाशी की 03 सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा भारत सरकार के मानकों के अनुरूप शेष पात्र डी०पी०आर० के भी गठन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, जिन्हें स्टेट टैक्निकल एजेन्सी से परीक्षण कराकर मार्च, 2023 के अन्त तक भारत सरकार को प्रेषित कर दिया जायेगा ।
मंत्री ने कहा सरकार का संकल्प 2025 के अनुरुप PMGSY-III के अन्तर्गत समस्त स्वीकृतियां प्राप्त कर मार्च, 2025 तक मार्गों के सुदृढीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अर्न्तगत 250 से अधिक जनसंख्या की कुल स्वीकृत 1866 बसावटों के सापेक्ष वर्तमान तक 1836 बसावटों को सड़क सम्पर्क से संयोजित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि शेष 30 बसावटों में से 16 बसावटों को मार्च, 2023 तक तथा 14 बसावटों को आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में सड़क सम्पर्क से संयोजित कर दिया जायेगा । मंत्री जोशी ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत मार्गों के डामरीकरण के उपरान्त पंचवर्षीय अनुरक्षण की व्यवस्था सम्मिलित हैं। मार्गों की पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि पूर्ण होने के उपरान्त मार्गों के समुचित रखरखाव हेतु राज्य सरकार द्वारा इन मार्गों को लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित किये जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान तक कुल 521 मार्गो में से 478 मार्ग, लम्बाई-3200 किमी0 तथा कुल 61 सेतु में से 32 सेतु हस्तान्तरित किये जा चुके हैं एवं सतत प्रक्रिया के अन्तर्गत पंचवर्षीय अनुरक्षण पूर्ण होते ही कार्यों के लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरण की प्रकिया गतिमान है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत द्वितीय फेज में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु 18602 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष कुल 18000 आवास आवंटित किये जा चुके है। (अल्मोड़ा में 748, बागेश्वर में 1360, चमोली में 1804, चम्पावत में 861, देहरादून में 1547, हरिद्वार में 1603, नैनीताल में 803, पौडी में 2093, पिथौरागढ़ में 1606, रूद्रप्रयाग में 1315, टिहरी में 1121, उधमसिंहनगर में 1864, उत्तरकाशी में 18641) 602 आवास का आवंटन तकनीकि कारणों से (भूमि इत्यादि) प्रक्रिया में है, जल्द ही इसका लाभ भी आवासविहीन परिवारों को मिलेगा।
इस योजना के अर्न्तगत आवास निर्माण हेतु कुल 01.30 लाख दिये जाते हैं, जिसमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार का अंश क्रमशः 90:10 होता है।वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में गत वर्षों के निर्माणाधीन 13274 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया तथा कुल रू. 151.26 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में अन्तरित की गयी। इस योजना के अर्न्तगत कुल 927 भूमिहीन परिवारों को भूमि पट्टा का आवंटन राज्य सरकार द्वारा किया गया है। और उसके बाद उनके लिए इस योजना के माध्यम से आवास भी निर्माण करवायें। मंत्री ने कहा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लक्ष्य 16472 आवास के लाभार्थियों हेतु प्रति परिवार रू. 5000/- दर से किचन सामाग्री, बर्तन आदि की खरीद हेतु मुख्यमंत्री घोषणा के अर्न्तगत अतिरिक्त धनराशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गयी है। मंत्री ने कहा आवासीय योजना के लाभार्थियों के स्किल में वृद्धि एवं आजीविका संवर्धन हेतु योजनान्तर्गत 508 लाभार्थियों को राजमिस्त्री प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा वर्तमान में योजनान्तर्गत राज्य की ऑल इण्डिया रैंकिंग 03 (तीसरे नम्बर) पर है। जिसमें पहले में झारखण्ड और दूसरे में गुजरात है । मंत्री ने कहा इस प्रकार योजना प्रारम्भ (2016- 17 से) से अब तक कुल 47654 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।कुल रू. 466.98 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में अन्तरित की जा चुकी है। जिसके सापेक्ष कुल 46768 आवासों को आवंटित करते हुए कुल 27923 आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है।

 

निगम में हुए टेंडरों में गोलमाल का आरोप : धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद

नगर निगम में टेंडर घोटाला, मेयर पर चहेती कंपनियों में पार्टनरशिप का आरोप, धरने  पर बैठे कांग्रेस पार्षद |

रुद्रपुर, नगर निगम में हुए टेंडरों में गोलमाल का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पार्षदों ने सीडीओ कार्यालय पर धरना दिया। सीडीओ पर नगर आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण उन्होंने आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेंडरों में पूल हो रहा है और मेयर अपने ही लोगों को कार्य वितरित कर रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि कई वार्डो में तो एक भी काम नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मनमानी को लेकर धरना जारी रहेगा। सीडीओ विशाल मिश्रा ने आश्वासन दिया कि पार्षदों के आरोपों की जांच कराई जाएगी और किसी भी हाल में मनमानी नहीं होने दी जाएगी।

पार्षदों के धरने को समर्थन देने उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी पहुंचे। इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने भी विकास भवन पहुंचकर पार्षदों को भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में वह उनके साथ हैं। भुवन कापड़ी ने कहा कि पार्षदों को कार्य का समान विभाजन होना चाहिए लेकिन नगर निगम में ऐसा नहीं हो रहा, मेयर मनमानी कर रहे हैं जो सही नहीं है। सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि सरकार मनमानी पर उतारू है। एक तरफ युवाओं का शोषण किया जा रहा है तो दूसरी ओर पार्षदों के जरिए क्षेत्र की जनता का। उन्होंने कहा कि आम लोगों की लड़ाई में वह हर समय साथ खड़े हैं।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने भी मेयर पर गंभीर आरोप लगाए। वही पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा और पार्षद मोनू निषाद व मोहनखेड़ा ने कहा कि नगर निगम में मेयर की मनमानी अब और नहीं चलेगी। उन्होंने नगर आयुक्त को कुछ कंपनियों के भी नाम दिए और बताया कि मेयर इसमें पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं और इन्हीं कंपनियों को काम दिया गया है। प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, अनिल शर्मा, प्रीति साना, साधना, सोफिया नाज आदि मौजूद थे।