देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महाकाली नदी एवं टनकपुर क्षेत्र भारत के साथ ही पूरे विश्व के नक्शे में आए इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा साहसिक खेल को बढ़ावा देकर हम इस क्षेत्र को एक नई पहचान दिलवाना चाहते हैं।
आगामी सितंबर माह में महाकाली नदी में नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न राज्य के प्रतिभागी भाग लेंगे। इस हेतु 50 लाख की धनराशी जारी की गई है। उन्होंने कहा राज्य सरकार के नए उत्तराखंड के संकल्प में साहसिक पर्यटन प्राथमिकता है। इसे बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर कई कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में टनकपुर क्षेत्र को भी राफ्टिंग से जोड़ने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मां पूर्णागिरि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के साथ साहसिक गतिविधियों का भी आनंद लेंगे। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। जिससे जिले एवं राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालु चंपावत एवं अन्य जिलों के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों तक पहुंचे उस पर भी कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान सांसद अजय टम्टा जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
सीएम धामी ने टनकपुर में स्थित चरण मंदिर से बूम तक महाकाली नदी ( शारदा नदी) में लगभग 11 कि.मी. राफ्टिंग की
पीएम किसान की अटकी हुई 13वीं किस्त दिलाने में मदद करेंगे ये हेल्पलाइन नंबर्स, जानिए
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (pm kisan 13th installment) जारी हो चुकी हैं. इस योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिला हैं और जिन किसानों की किस्त लटक गई हैं, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
वे लोग पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर से जानकारी ले सकते हैं.
गौरतलब है कि सरकार हर साल विभिन्न लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च करती है. इन योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभ पहुंचाया जाता है. इन योजनाओं का लाभ शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलता है. इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसान को तीन किस्तों में 2000 रुपये की मदद की जाती है.
BJP नेता के कुएं से मिली 30 किलो चांदी, गुजरात की 1400 किलो चांदी लूट से जुड़े तार, जानिए मामला
हर चार महीने में 2-2 हजार और ऐसा करने पर किसानों को 6000 रुपये का लाभ दिया जाता है. साल में छह हजार इसी कड़ी में इस बार 13वीं किस्त जारी हो गई, लेकिन कई किसान ऐसे हैं. जिन्हें किस्त का लाभ नहीं मिला. ऐसे में अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो आप योजना के कुछ हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबरों पर मदद ले सकते हैं. इससे आपको अपनी अटकी हुई किस्त मिल सकती है तो आइए जानते हैं इसके बारे में
– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 13वीं किस्त भेज दी गई. इस योजना के तहत पात्र किसानों के खाते में लगभग 16 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. अब हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर्स के बारे में जानें
-अगर आपको 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है तो आप हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकते हैं. आप इस नंबर 011-24300606 पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सकते हैं.
– किसान चाहें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके लिए आप 155261 नंबर पर और टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने पर किसानों को उचित साहयता मिल जाती है.
– यदि किसी किसान की किस्त अटक गई है तो उसे अटकी हुई किस्ते के बारे में जानकारी चाहिए या इस योजना से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए. इसके लिए पीएम किसान के लैंडलाइन नंबर 011-23381092 या 011-23382401 पर कॉल कर सकते हैं.
UIDAI ने किया बड़ा ऐलान, आधार कार्ड रखने वाले करोड़ों लोगों को लगा झटका!
Aadhaar Card: कई बार हम आधार कार्ड बनवाते समय गलत जानकारी दर्ज कर देते हैं या कुछ न कुछ चीजें दर्ज करना भूल जाते हैं, जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसलिए आधार कार्ड बनाते समय सही जानकारी दर्ज करना बहुत जरूरी है. हम आपको बता दें कि आधार कार्ड (Aadhar card) में UIDAI ने नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, लिंग को अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है, लेकिन हम आपको बताते हैं कि आप कितनी बार जानकारी को अपडेट कर सकते हैं आप जानकारी को बार-बार अपडेट नही करवा सकते हैं.
आधार कार्ड बाकी कागजातों से क्यों है अलग
आधार कार्ड (Aadhar card) अन्य कागजातों से अलग है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक होता है. इसलिए इसे सही जानकारी के साथ अपडेट करना जरूरी है. नहीं तो आपको भी दिक्कत हो सकती है.
आधार कार्ड मे कितनी बार कर सकते हैं नाम चेंज (Name Update in Aadhar card)
आधार कार्ड मे आप केवल 2 बार ही नाम चेंज करवा सकते हैं अगर आपके नाम की स्पेलिंग में कोई गलती है या शादी के बाद अपने सरनेम को बदलाना चाहते हैं तो आप चेंज करवा सकते है.आप इसको ऑलनाइन या ऑफलाइन दोनो तरीको से कर सकते हैं
आधार कार्ड मे जेंडर कितनी बार कर सकते हैं चेंज (Gender Update in Aadhar card)
कई बार ऐसा होता है की आधार कार्ड बनवाते समय लिंग गलत दर्ज हो जाता है. तो आप इसे केवल 1 बार ही चेंज करवा सकते हैं
आधार कार्ड मे जन्मतिथि कितनी बार कर सकते हैं चेंज (Date Of Birth Update in Aadhar card)
जन्मतिथि गलत दर्ज होने पर आप केवल 1 बार ही इसे चेंज करवा सकते हैं
कौन सी जानकारियां को हम कभी भी बदल सकते हैं
आधार कार्ड मे पर कुछ जानकारियां जैसे घर के एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन इन सब को आप बार-बार बदलवा सकते हैं
शूटिंग और सब्सिडी के लिए फिल्म निर्माता कंपनी ने सीएम धामी को दिया धन्यवाद
देहरादून, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कम्पनी जंगली पिक्चर्स ने अपनी फिल्म बधाई दो की शूटिंग और सब्सिडी के लिए उत्तराखण्ड में मिले सहयोग हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया है। जंगली पिक्चर्स ने मुख्यमंत्री धामी को अपने सोशल मीडिया पोस्ट (ट्वीट और इंस्टा) पर टैग करते हुए लिखा हैः-
‘‘ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद का उनके सहयोग और गर्मजोशी से भरे आतिथ्य हेतु हार्दिक धन्यवाद। बधाई दो फिल्म के लिए शूटिंग की अनुमति देने से लेकर सब्सिडी स्वीकृत करने तक उनकी कार्यप्रणाली वास्तव में सराहनीय है। हम एब बार फिर सुरम्य राज्य उत्तराखण्ड में शूटिंग करने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जंगली पिक्चर्स के इस पोस्ट को बधाई दो के अभिनेता प्रसिद्ध स्टार राजकुमार राव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा ‘‘धन्यवाद सर’’।
उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने फिल्म निर्माता को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माताओं के लिए एक आदर्श वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को एक उद्योग की भांति बढ़ावा दिया जायेगा। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में रोजगार सृजन पर फोकस किया जा रहा है। नई फिल्म नीति में क्षेत्रीय फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए उनको दी जाने वाली सब्सिडी में उल्लेखनीय वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य के अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर शूटिंग को प्रोत्साहन देने के लिए भी नीति बना ली गई है। श्री तिवारी ने बताया कि राज्य के शूटिंग लोकेशनों और फिल्म निर्माण से जुड़े कलाकारों तथा तकनीशियनों हेतु डायरेक्ट्री बनाने के लिए सूचना संकलन का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल में ही लागू की गई निजी औद्योगिक क्षेत्र स्थापना नीति-2023 के अंतर्गत भी निजी फिल्म सिटी, स्टूडियो एवं अन्य उपक्रमों को बढ़ावा मिलेगा। कई बड़े फिल्म निर्माता राज्य में फिल्म निर्माण, फिल्म सिटी, फिल्म संस्थान हेतु बातचीत कर रहे हैं।
उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष बड़े बैनर की दो हिन्दी फिल्मों बधाई दो (जंगली प्रोडक्शन) तथा तड़प (साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन) को सब्सिडी दी गई है। जिन्होंने अपनी कुल शूटिंग का 75% से अधिक उत्तराखण्ड में शूट किया है। कुछ अन्य हिन्दी और क्षेत्रीय फिल्मों की सब्सिडी हेतु भी कार्यवाही गतिमान है। पिछले वर्ष बनी कई फिल्में रिलीज होने के बाद सब्सिडी हेतु आवेदन करेंगी। पिछले एक वर्ष में लगभग 200 फिल्म शूटिंग अनुमतियां जारी की गई हैं। अभी राज्य में कई फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग चल रही हैं या शीघ्र प्रस्तावित हैं। इन फिल्मों में फिर आई हसीन दिलरूवा, राज और डी के निर्मित वेब सीरीज सिटाडेल इंडिया, पुतुल, मेघना गुलजार की सैम बहादुर प्रमुख हैं।
कार्तिक स्वामी मन्दिर में तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ का हुआ शुभारंभ
ऊखीमठ, जनपद के क्रौंच पर्वत की तलहटी व पतित पावनी सुरगंगा नदी के किनारे बसे ग्वांस गाँव में नव निर्मित देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी मन्दिर में तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ का शुभारंभ वेद ऋचाओं के साथ शुरू हो गया है। ग्वांस गाँव के कार्तिक स्वामी मन्दिर में पहली बार तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के आयोजन से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है तथा विद्वान आचार्यों द्वारा हवन कुण्ड में अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों की आहूतियां डालकर विश्व समृद्धि की कामना की जा रही है। तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ में कल भव्य जल कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा। गुरूवार को ग्वास गाँव के पंचायत चौक से स्थानीय वाध्य यंत्रों की मधुर धुनों व श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ भगवान कार्तिक स्वामी का प्रतीक चिह्न ( रूपछडी) नागखाल नव निर्मित मन्दिर के लिए रवाना हुए तथा भगवान कार्तिक स्वामी के प्रतीक चिह्न के मन्दिर परिसर पहुंचने पर वहाँ पूर्व से मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रो से भगवान कार्तिक स्वामी के प्रतीक चिह्न का भव्य स्वागत किया। ठीक 11 बजे स्थानीय वाध्य यंत्रों की मधुर धुनों पर भगवान कार्तिक स्वामी नर रूप में अवतरित हुए तथा ग्रामीणों को तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के निर्विघ्नं सम्पन्न होने का आशीष दिया। दोपहर को विद्वान आचार्यों द्वारा भगवान कार्तिक स्वामी के नव निर्मित मन्दिर के सुधीकरण करने के बाद भगवान कार्तिक के निर्बाण लिंग को स्थापित करने के बाद हनुमान ध्वज स्थापना व वन देवियों की स्थापना के साथ ही तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ विधिवत शुभारंभ किया गया।
विद्वान आचार्य सुधीर नौटियाल, संजय नौटियाल, गीता राम भटट्, सुखदेव नौटियाल के हवन कुंड में अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों की आहूतियां डालकर विश्व समृद्धि की कामना की जा रही है। इस अवसर पर रमेश नेगी द्वारा भक्तों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि भगवान कार्तिक स्वामी के नव निर्मित मन्दिर के निर्माण में लगभग एक वर्ष का समय लगा है तथा ग्रामीणों सहित विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों के सहयोग से मन्दिर का निर्माण किया गया। नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक नेगी ने बताया कि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के सहयोग से विधायक निधि से चार लाख रुपये की लागत से मन्दिर के चारों ओर सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य गतिमान है। इस मौके पर पूर्व प्रधान रघुवीर नेगी, वन पंचायत सरपंच बीरेंद्र सिंह नेगी, कार्तिकेय कीर्तन मण्डली अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, कोषाध्यक्ष,मुन्नी देवी, भीम सिंह नेगी, बचन सिंह नेगी, महेश सिंह नेगी, चैत सिंह नेगी, चैन सिंह नेगी, विपिन सिंह, प्रदीप सिंह, बलवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अनिल सिंह पृथ्वी सिंह नेगी, जय कैलाश नेगी सहित सैकड़ों श्रद्धालु , विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
नये स्वरूप में नज़र आयेंगे आंगनबाडी केन्द्रः शिक्षा मंत्री
भौतिक संसाधन जुटाने को जनपदों को जारी की 623 लाख की धनराशि
बच्चों के लिये खरीदे जायेंगे फर्नीचर्स और आउटडोर प्ले मैटिरियल
देहरादून, प्रदेशभर में राजकीय विद्यालयों में संचालित 799 आंगनबाडी केन्द्रों की सूरत बदलने जा रही है। भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा के तहत वर्ष 2022-23 हेतु चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर एवं आउटडोर प्ले मैटिरियल के लिये 623 लाख की धनराशि जारी कर दी है। राज्य परियोजना कार्यालय उत्तराखंड द्वारा यह धनराशि सभी जनपदों को उपलब्ध करा दी गई है।
सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वप्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किया जा चुका है। राज्य सरकार ने प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों के आधुनिकीकरण एवं साज-सज्जा के लिये भारत सरकार को कार्ययोजना भेजी थी, जिसके क्रम में केन्द्र सरकार द्वारा सूबे के 799 आंगनबाडी केन्द्रों में भौतिक संसाधान उपलब्ध कराने के लिये 623.22 लाख की धनराशि जारी की है, जिसको राज्य परियोजना समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा जनपदों को आवंटित कर दी गई है। डा. रावत ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र को चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर एवं आउटडोर प्ले मैटिरियल हेतु 39-39 हजार की धनराशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में शेष आंगनबाडी केन्द्रों के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा जायेगा ताकि प्रदेश भर के साढ़े चार हजार आंगनबाडी केन्द्रों का भी कायाकल्प किया जा सकेगा। प्रथम चरण में सूबे के जिन आंगनबाडी केन्द्रो को चयनित किया गया है उनमें अल्मोड़ा जनपद के 198, बागेश्वर 20, चमोली 58, चम्पावत 24, देहरादून 82, हरिद्वार 9, नैनीताल 69, पौड़ी 100, पिथौरागढ़ 47, रूद्रप्रयाग 10, टिहरी 39, ऊधमसिंह नगर 93 एवं उत्तरकाशी में 50 आंगनवाडी केन्द्र शामिल है। उन्होंने परियोजना में कार्यरत अधिकारियों एवं जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परियोजना का कार्य नियत समय पर पूर्ण करें ताकि आंगनबाडी केन्द्रों में अध्ययनरत नौनिहालों को बेहत्तर शिक्षा दी जा सके। विभागीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस योजना के लागू होने से जहां एक ओर आंगनबाडी केन्द्रों की दशा और दिशा सुधरेगी वहीं इन केन्द्रों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को एजुकेशन मिल सकेगी, जो कि देश के लिये एक मिशाल साबित होगी।
लापरवाही- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल सुंरग में मजदूर की दर्दनाक मौत कम्पनी के खिलाफ स्थानीय जनता का फूटा गुस्सा
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के एडिट (7 )जवाड़ी बाईपास सुरंग के अंदर कार्यरत एक स्थानीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसे कार्यदायी संस्था की घोर लापरवाही का नतीजा बताया। लोगों का कहना है कि सुरंग में मजदूरों की सुरक्षा के प्रति कंपनी गंभीर नहीं है जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही है। पूर्व में भी एक स्थानीय ब्यक्ति की मौत इसी सुंरग मे हुई थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग तीन घंटे ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे जाम कर कम्पनी व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के तीखी नोक झोक भी देखने को मिली।
मिली जानकारी के अनुसार आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन का कार्य कर रही मेगा कंपनी में कार्यरत भाणाधार रुद्रप्रयाग निवासी 37 वर्षीय सुनील गोस्वामी पुत्र बृजमोहन गोस्वामी गुलाबराय जवाडी बाईपास स्थित सुरंग के अंदर एक वाहन साफ कर रहा था कि इसी बीच वह विपरीत दिशा से आ रहे एक भारी ट्रक की चपेट में आ गया ओर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टनल के अंदर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे जिस कारण इस तरह का हादसा हुआ। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित होकर मौके पर पहुंच गए। करीब आधा घण्टा टनल पर हंगामा और प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय लोगों ने ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुलाबराय के पास जाम कर दिया। मेघा कंपनी के काम करने वाले वाहन चालक और मजदूर भी समर्थन में प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर बैठ गए। इस दौरान हाईवे के दोनो ओर वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई। आक्रोशित लोगों ने रेलवे की कार्यदायी संस्था मेगा कंपनी के साथ ही पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक नारेबाजी के बीच पुलिस प्रदर्शनकारियों से हाईवे खोलने का आग्रह करती रही लेकिन प्रदर्शन कारियों के सामने पुलिस प्रशासन की एक न चली। कई बार पुलिस व प्रदशर्न कारियों के बीच तीखी नोक झोक भी हुई। इस बीच रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, प्रशासन की ओर से एडीएम दीपेंद्र नेगी, सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल, सीओ यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन, तहसीलदार मंजू राजपूत, एसडीएम परमानंद, कोतवाल जयपाल नेगी मौके पर पहुंचे।
उनके द्वारा भी प्रदर्शनकारियों से वार्ता की गई लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जब तक रेलवे की कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित प्रमुख अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते वह तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। काफी प्रयासों के बाद एक शिष्टमंडल द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी के नेतृत्व में कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की गई। वार्ता में कंपनी द्वारा उचित मुआवजा देने की बात कही गई। तब जाकर सांय 4 बजे जाम प्रदर्शन कारियों द्वारा जाम खोला गया। प्रदर्शन करने वालों में सभासद लक्ष्मण सिंह कप्रवाण, संतोष रावत, शैलेंद्र भारती, विकास डिमरी, राजेंद्र नौटियाल, संजू, गणेश, मुकेश नौटियाल सहित बड़ी संख्या में मेगा कंपनी में कार्यरत वाहन चालक और मजदूर शामिल थे।
घटना के बाद पीड़ित परिवार और मेगा कंपनी के अधिकारियों की वार्ता हुई प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए समझौते में कंपनी द्वारा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही गई। जबकि उन्हें बीमा आदि का भुगतान किया जाएगा। कंपनी के जनरल मैनेजर एचएन सिंह ने बताया कि मृतक वाहन चालक को कंपनी की ओर से उचित मुआवजा दिया जाएगा। इधर, प्रदर्शनकारियों की कंपनी से एक करोड़ मुआवजा देने की मांग थी।
राज प्लाजा में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाडियों ने डेढ़ घंटे बुझाई आग
अभिनेता और डायरेक्ट सतीश कौशिक नहीं रहे, हिंदी फिल्म जगत में सन्नाटा
विभिन्न संगठनों द्वारा रेखा जोशी को किया गया सम्मानित किया
पिथौरागढ़, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कि पूर्व संध्या पर सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडेय की सार्थक पहल पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क कौशल विकास की शिक्षा देकर अंग्रेजी विषय में प्रवीण बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली श्रीमती रेखा जोशी को विभिन्न संगठनों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि श्रीमती रेखा जोशी ने ग्रामीण अंचल के बच्चों को पूर्ण मनोयोग के साथ अंग्रेजी की शिक्षा देकर उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, कार्यक्रम में डा. गुरुकुलानन्द कच्चाहारी, सोनम पाण्डे, डी.एस भंडारी, नरेन्द्र गुरंग, धनीराम चन्याल, जावेद खान, बुद्धिबल्लभ महू, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, बसंत मेहता, मथुरादत्त चौसाली, सुभाष जोशी आदि मौजूद रहे।