Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 630

नंदा गौरा योजना में धांधली करने वालों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

0

लोगो के हक़ के साथ नही किया जाएगा कोई भी खिलवाड़ : रेखा आर्या

देहरादून, विगत दिनों हरिद्वार में अपात्र लोगो को नंदा गौरा योजना का लाभ दिए जाने पर विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगो के विरुद्ध कारवाही करने के निर्देश दिए थे।इसी निर्देश के मद्देनजर आज पुलिस विभाग ने ऐसे लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।बताते चले कि कुछ रोज पूर्व महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने नंदा गौरा योजना में हुई गड़बड़ी का संज्ञान लिया था जिसके क्रम के उन्होंने ऐसे लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित जिलों को आदेशित भी किया । उसी के परिणामस्वरूप आज हरिद्वार पुलिस ने नंदा गौरा योजना में फर्जी तरीके से लाभ पाने वाले और अधिकारियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव ने साधकों के शरीर मन और आत्मा को किया तृप्त

0
देहरादून/ऋषिकेश,  हालिया संपन्न आरोग्य के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव ने देश विदेश से आए पर्यटकों को एक सुखद प्रवास प्रदान किया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित योग महोत्सव ने साधकों को राज्य के अभूतपूर्व आतिथ्य से परिचित तो कराया ही , साथ ही उन्हें मन की शांति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऋषिकेश में 1 मार्च से 7 मार्च तक चले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में देश भर के प्रतिष्ठित योग स्कूलों के योगाचार्यों, योग प्रशिक्षकों, योग स्कूल के छात्रों एवं देश विदेश से आए पर्यटकों  ने प्रतिभाग किया। योग स्कूलों में ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, शिवानंद आश्रम, राममणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णामचार्य योग मंदिरम के योगाचार्यों के सान्निध्य में योग साधकों योग के विविध प्रकार के आसन सीखे।
योग अभ्यासों के अलावा , विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के लिए विभिन्न आसनों से योग प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया, जो पहली बार आयोजित होने के साथ योग महोत्सव में आकर्षण का विषय भी रहा।  डायबिटीज, जोड़ों के दर्द, पीठ दर्द, पाचन संबंधी रोग, तनाव, रक्तचाप संबंधी शारीरिक समस्याओं के उपचार हेतु योग साधकों ने  योगाचार्यों से विभिन्न प्रकार के आसन सीखे।
योग महोत्सव में अधिक से अधिक पर्यटकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा  पहली बार नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। आयोजन में पर्यटकों को, प्रतिभागी छह स्कूलों के शिविरों में से किसी भी शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास करने की छूट दी गई थी।  सुबह  योग सत्रों के लिए विभिन्न योग स्कूलों के लिए गंगा तट के मंत्रमुग्ध कर देने वाले वातावरण में अलग अलग व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक योग स्कूल के लिए अधिकतम पचास प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित की गई थी। पहले ही दिन दो सौ से अधिक साधकों ने योग अभ्यास किया और अगले दो तीन दिन में यह संख्या 296 पहुँच गई। योग महोत्सव में इक्कीस देशों के योग प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया तथा उत्तराखण्ड सहित अठारह राज्यों के प्रशिक्षु भी जुटे।
योग महोत्सव में आए मेहमानों ने वापस लौटने के दौरान योग हेतु  मनमोहक वातावरण प्रदान करने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का विशेष  आभार जताया। उत्तराखंड राज्य की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने कहा  कि गंगा जी के तट पर योगाभ्यास ने पॉजिटिव एनर्जी का संचार किया।  इस वर्ष का योग महोत्सव बहुत ही व्यापक तरीके से आयोजित किया गया। इसमें प्रत्येक योग प्रणायाम की अलग अलग बारीकियां देखने और सीखने को मिली। उन्होंने बताया कि  योग के लिए सुंदर परिदृश्य प्रदान करने के साथ सफाई, स्वच्छता और प्रबंधन के मामले में पर्यटन विभाग का प्रयास काफी प्रशंसनीय है।
कोलंबिया निवासी एवं राममणि अयंगर स्मृति योग संस्थान के एंजेलो ने बताया कि वे कुछ सालों से ऋषिकेश आते रहे हैं। ऋषिकेश के मनमोहक वातावरण, बहती हवा और गंगा तट पर बैठकर योग साधना करना उनके लिए वरदान से कम नहीं था। उन्होंने कहा कि योग महोत्सव के लिए इतना सुंदर प्रबंधन देखकर वे अभिभूत हुए एवं इसके लिए उन्होंने  पर्यटन विभाग को धन्यवाद दिया।
वहीं आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ीं प्रियंका ने कहा कि वो अद्भुत वातावरण के बीच योग साधना कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहीं है और पर्यटन विभाग को इस आयोजन के लिए धन्यवाद देती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन ही योग को विश्व भर में प्रसिद्धि दिलाते हैं।
योग के अलावा, यह महोत्सव ध्यान योग सत्र एवं हास्य योग का भी साक्षी रहा जिसमें पहली बार  हृदय एवं आत्मीय शांति के लिए हर्टफुलनेस संस्था के द्वारा ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। अन्य ध्यान सत्रों का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग एवं ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा किया गया। लाफ्टर थेरैपी के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।

आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड (पंजी), मुख्य कार्यालय आर्य समाज मन्दिर धामावाला देहरादून के त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न

0

श्री डी पी यादव-प्रधान; श्री चन्द्र प्रकाश -मंत्री ; श्री नारायण दत्त पंचाल -कोषाध्यक्ष

हरिद्वार (कुलभूषण) । आर्य समाज मन्दिर कोटद्वार में आयोजित साधारण सभा/चुनावी सभा में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा मनोनीत पर्येवेक्षक श्री कृपाल सिंह आर्य जी की उपस्थिति में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड (पंजी) के त्रैवार्षिक चुनाव सौहार्द्य पूर्ण वातावरण में संपन्न हुए I श्री डी पी यादव जी को प्रधान; श्री चन्द्र प्रकाश जी को मंत्री तथा श्री नारायण दत्त पंचाल जी को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्ष के लिए चुना गया I
डॉ विनय खुल्लर जी- वरिष्ठ उप-प्रधान, श्री सुधीर गुलाटी जी, श्री महेन्द्र आहूजा जी एवं श्री आनन्द प्रकाश अग्रवाल जी – उप-प्रधान; श्री मनमोहन सिंह आर्य जी – वरिष्ठ उप-मंत्री ; श्री शंकर सिंह क्षेत्री जी, श्री मयंक गुप्ता जी एवं श्री प्रदीप शाह जी – उप-मंत्री; श्री संदीप यादव जी- सह-कोषाध्यक्ष, श्री योगेंद्र मेधावी जी-आर्यवीर दल अधिष्ठाता, श्री विभु ग्रोवर जी – सह-अधिष्ठाता आर्य वीर दल, श्रीमती संगीता चड्ढा जी – पुस्तकाध्यक्ष , श्री नरेन्द्र लाल जी – सह-पुस्तकाध्यक्ष, श्री पृथ्वीराज आर्य जी – लेखा निरीक्षक,तथा डॉ विनय विद्यालंकार जी, श्री विजय सिंह वर्मा जी, श्रीमती स्नेहलता खट्टर जी, श्रीमती सोनिका वालिआ जी, श्री चन्द्र प्रकाश आर्य जी को अन्तरंग सभा के सदस्य; श्री दयानन्द तिवारी जी, श्री प्रमोद गोयल जी एवं श्री प्रवीण वैदिक जी को -पदेन निवर्तमान पदाधिकारी के रूप में तथा जिला सभाओं के प्रतिनिधि के रूप में – श्री सत्य पाल आनन्द जी, डॉ. श्याम सिंह जी एवं श्री सुखदेव शास्त्री जी निर्वाचित किया गया I
निवर्तमान प्रधान श्री दयानन्द तिवारी जी ने विगत सत्र के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए सभी सभासदों, उत्तराखंड की समाजों व अन्य आर्य संस्थाओं के पदाधिकारियों/ सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद् प्रकट किया Iसार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक श्री कृपाल सिंह जी द्वारा नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को आर्य समाज एवं वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के संकल्प कृण्वन्तो विश्वमार्यम की पूर्ती के लिए कार्य करने की शपथ दिलवाई गई I

सतीश कौशिक मामले में नया मोड़ : मेरे पति ने 15 करोड़ के लिए की एक्टर की हत्या, महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

0

नई दिल्ली प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में ताजा घटनाक्रम में दिल्ली के व्यवसायी की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये के लिए कौशिक की हत्या कर दी, जो उसने दुबई में निवेश के उद्देश्य से अभिनेता से लिया था।

महिला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में दर्ज शिकायत में यह दावा किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कौशिक पैसे वापस मांग रहा था, जिसे उसका पति चुकाना नहीं चाहता था। उसने आरोप लगाया कि कौशिक की कुछ दवाइयों से हत्या की गई थी जो उसके पति द्वारा व्यवस्थित की गई थी।

इससे पहले शनिवार को, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली के फार्महाउस से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की हैं, जहां 66 वर्षीय अभिनेता अपनी मृत्यु से पहले एक पार्टी में शामिल हुए थे, कथित तौर पर उनका कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हुआ। महिला द्वारा दायर की गई शिकायत की प्रति देखने के बाद आईएएनएस ने भी उससे बात की, जिसने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।

महिला ने दावा किया कि उसने 13 मार्च, 2019 को व्यवसायी से शादी की थी, उसे कौशिक से उसके पति ने मिलवाया था और दिवंगत अभिनेता उनसे भारत और दुबई में नियमित रूप से मिलते थे। उसने दावा किया कि 23 अगस्त, 2022 को कौशिक दुबई में उनके घर आए थे और उसके पति से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी।

शिकायत में महिला ने कहा- मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी जहां कौशिक और मेरे पति दोनों बहस में उलझे हुए थे। कौशिक कह रहे थे कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है और तीन साल हो गए हैं जब उसने मेरे पति को निवेश के उद्देश्य से 15 करोड़ रुपये दिए। कौशिक ने यह भी कहा कि न तो कोई निवेश किया गया और न ही उनका पैसा लौटाया गया जिसके लिए वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने दुबई में एक पार्टी में ली गई व्यवसायी और कौशिक की तस्वीर भी साझा की। महिला का आरोप है कि पार्टी में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसका पति कई तरह के ड्रग्स का कारोबार करता है। मेरे पति ने कौशिक से वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे। जब मैंने अपने पति से पूछा कि मामला क्या है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कौशिक के पैसे को कोविड महामारी के दौरान खो दिया। मेरे पति ने कहा कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे हैं।

शिकायत में कहा गया है कि पैसे को लेकर 24 अगस्त 2022 को व्यवसायी की कौशिक से तीखी नोकझोंक हुई थी। महिला ने दावा किया कि उसके पति ने कौशिक से कहा कि भुगतान पहले ही कर दिया गया था, इसलिए इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन वह इसे चुकाने के लिए तैयार है, जिसके लिए उसे समय चाहिए।

शिकायत में महिला ने कहा- फिर मैंने कौशिक को मेरे पति को यह कहते हुए सुना कि उन्होंने उन्हें एक प्रॉमिसरी नोट दिया था। अब मैंने कौशिक के निधन की खबर पढ़ी। मुझे पूरा शक है कि यह मेरे पति ही थे जिन्होंने अपने साथियों के साथ साजिश रची और कौशिक को नशीला पदार्थ देकर मार डाला ताकि उन्हें पैसे वापस न करने पड़ें।

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। सूत्रों के मुताबिक फार्महाउस पर हुई पार्टी में शामिल हुए 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा (साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)|

 

तेलगू फिल्म आरआरआर के गीत ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर

RRR At Oscars 2023 | ऑस्कर जीतने पर अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण ने  कहा- यह भारत की जीत - actor jr ntr and ram charan said on winning oscar this
नयी दिल्ली, जिस पल का हम सभी को इंतजार था वह आ गया है। फैसला आ चुका है सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में जीतने वाला किसी भी भारतीय फिल्म का पहला गीत बनने का इतिहास रच दिया है। निर्देशक एस. एस. राजामौली की तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के मुख्य कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने फिल्म के गीत ‘नाटु नाटु’ के ऑस्कर जीतने पर कहा कि यह ‘‘ हर एक भारतीय की जीत है।’’ तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है।
गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। राम चरण ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर लिखा, ‘‘ यह पुरस्कार हर एक भारतीय अभिनेता, तकनीकी टीम के सदस्य, फिल्म देखने वाले हर एक शख्स का है। मैं दुनियाभर में बसे अपने प्रशंसकों का इस प्रेम व समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। यह हमारे देश की जीत है।’’
चरण ने एक बयान में कहा कि ‘आरआरआर’ उनके जीवन और भारतीय सिनेमा की हमेशा एक ‘‘बेहद खास फिल्म’’ रहेगी। उन्होंने राजामौली, कीरावानी और सह-कलाकार जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट का भी आभार व्यक्त किया। वहीं जूनियर एनटीआर ने कहा कि यह वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की शानदार यात्रा की महज शुरुआत है। अभिनेता ने मीडिया को जारी किए गए एक बयान में कहा, ‘‘ मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं है। यह केवल ‘आरआरआर’ की जीत नहीं, एक देश के तौर पर भारत की जीत है। मेरा मानना है कि यह महज शुरुआत है। यह दिखाता है कि भारतीय सिनेमा कहां तक पहुंच सकता है।’’ इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी। गीत की विदेशी धरती पर यह तीसरी जीत है, इससे पहले इसे गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में भी पुरस्कार मिल चुका है।

जूनियर एनटीआर ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को भी ऑस्कर जीतने पर बधाई दी। कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता है। गीत ‘नाटु नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने लॉस एंजिलिस से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि इस गीत का ऑस्कर जीतना ‘‘भारत के लिए गर्व का पल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बहुत-बहुत खुश हूं। मुझे अभी कुछ समझ नहीं आ रहा। मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं। पहली बार हमें यह (ऑस्कर) मिला है, (भावनाएं) बयां करने को शब्द नहीं है। यह भारत के लिए बेहद गर्व का पल है।’’

पुरस्कार जीतने के उत्साहपूर्ण क्षण के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी एक साथ बैठे थे। घोषणा होते ही हम खुशी के मारे पागल हो गए और एक-दूसरे को गले लगाने लगे।’’ गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार ए.आर. रहमान हैं और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं(साभार प्रभासाक्षी)।

यूपी के उपमुख्यमंत्री परिवार सहित पहुंचे हरिद्वार : देश की जनता का भरोसा पीएम मोदी के साथ है : बृजेश पाठक

0

हरिद्वार, यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक परिवार सहित हरिद्वार दौरे पर पहुंचे | भाजपा नेता बृजेश पाठक द्वारा कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की गई कल सुबह मां गंगा का आशीर्वाद लेकर उत्तर प्रदेश रवाना हो गए , बृजेश पाठक ने कानपुर की घटना को निंदनीय बताया और कहा इस मामले में जांच की जाएगी किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा समाजवादी पार्टी पर वार करते हुए बृजेश पाठक ने कहा जनता ने उन्हें चार चुनाव में नकार दिया है उनके कई गठबंधन बनाने के प्रयास भी असफल हुए हैं 2024 चुनाव को लेकर बृजेश पाठक ने कहा भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयार है और प्रचंड जीत दर्ज करेगी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि कानपुर की घटना की जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से मिली है, मेरे द्वारा इसमें जांच के आदेश दिए गए हैं जो भी आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए बृजेश पाठक ने कहा समाजवादी पार्टी को चार चुनाव में जनता ने नकार दिया है उनके कई गठबंधन के प्रयास भी असफल साबित हुए हैं बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी और बेटों के फरार होने के मामले पर बृजेश पाठक का कहना है कि यह पुलिस की जांच का विषय है हर रोज हमारे पास फाइल नहीं आती हमारी सरकार अपराध पर जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं किसी भी अपराधी को हम नहीं छोड़ेंगे, 2024 और निगम चुनाव को लेकर बृजेश पाठक का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है देश की जनता का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है प्रचंड बहुमत के साथ देश में एक बार फिर हम अपनी सरकार बनायेंगे |

अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन हुआ सख्त : तुरंत जगह खाली करने के प्रशासन ने निर्देश, जेसीबी मशीनें मौके पर पहुंची

0

(अनिल कुमार गुरु)

 

विकासनगर(दे?दून), जनपद देहरादून के डाकपत्थर उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड की भूमि पर लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं और मकान बना रखे हैं जिसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर इन्हें तोड़ा जाना है और कब्जा मुक्त कराया जाना है, जिसको लेकर उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने 11 मार्च 2023 तक का समय इन लोगों को खाली करने के लिए दिया गया था |लेकिन इन्होंने अभी तक जमीनों से कब्जे नहीं हटाए, जिसको लेकर प्रशासन सख्ती के मूड में है वही आज प्रशासन के द्वारा एक बैठक भी रेस्ट हाउस में की गई और क्षेत्र में एलाउंसमेंट करा कर लोगों को तुरंत वहां से जगह खाली करने के निर्देश दिए बताते चलें कि भारी पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और वही दर्जनों जेसीबी मशीनें भी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए तैयार खड़ी है और कभी भी इन पर बुलडोजर चलाया जा सकता है |

तीन दिवसीय अंडर 16 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ समापन

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, जनपद के सुमन नगर में वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के तीन दिवसीय अंडर सिक्सटीन के बीच खेले गए मैच के रोमांचक मुकाबले के बाद आज समापन किया गया, आपको बता दें कि देहरादून की टीम 1-3 मैच के गेम्स स्कोर से सुमन नगर टीम से विजय हुई।

अंडर 16 के बीच खेली गई वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया , प्रतिभाग करने वाली टीमों मे क्वार्टर फाइनल खेला चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी जिसमे से सीरीज की विजेता टीम में देहरादून और सुमन नगर बी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें देहरादून क़ी टीम विजय रही। विजय हुई टीम कों आयोजक मंडल के द्वारा ट्रॉफी और 21000 रुपय का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वही समिति की ओर से द्वितीय टीम को ट्रॉफी और 11000 हजार का इनाम देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विजय हुई टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके आलावा मैच के रेफरी को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
आयोजक मंडल के द्वारा खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता टीम को बधाई देने के साथ सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत और लगन से अपने खेल प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित भी किया।May be an image of 10 people, people standing and outdoors

लंदन में दिए बयान पर संसद में हंगामा, राजनाथ सिंह बोले, “माफी मांगें राहुल गांधी…

0

नई दिल्ली, संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। बजट सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान 17 बैठकें होंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ।

केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में भाजपा के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है। भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं। उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।”

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन के एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने विदेश की धरती से भारत का अपमान किया है। उन्हें संसद में आकर माफी मांगनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रतिभा ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

0

देहरादून, दून की प्रतिभा थपलियाल ने मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित नेशनल सीनियर वूमेन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब उनका अगला लक्ष्य पहले एशिया फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत हासिल करना है। इसके ट्रायल के लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि दो किशोरों की मां 41 वर्षीय प्रतिभा ने अपने मेहनत और जज्बे के बूते सिर्फ दो साल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कामयाबी पाई।

थायराइड डिसआर्डर के चलते शुरू हुए फिटनेस के सफर को उन्होंने उपलब्धि में बदल दिया। अब प्रतिभा पूरी दुनिया को बताना चाहती हैं कि पहाड़े को अपने कंधों पर उठाने वाली उत्तराखंड की महिलाएं न केवल कर्मठ होती हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होती हैं। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल में यमकेश्वर ब्लाक के आमड़ी गांव निवासी प्रतिभा की शिक्षा-दीक्षा ऋषिकेश में हुई। वर्तमान में वह अपने पति भूपेश थपलियाल और दो बेटों के साथ दून के धर्मपुर में रहती हैं। प्रतिभा ने बताया कि स्कूल के दिनों में वो खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी, लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि बॉडी बिल्डिंग में हाथ आजमाएंगी।

2018 में थायराइड बढ़ने से वजन बढ़ने पर डाक्टर ने उन्हें फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्होंने पति के साथ जिम जाना शुरू किया और कुछ ही महीने में 30 किलो वजन कम कर लिया। एक दिन पति ने उनके मसल देखे और कहा कि, तुम बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हो। उन्होंने इस सलाह को गंभीरता से लिया और 2021 से बॉडी बिल्डिंग की तैयारी शुरू कर दी। 2022 में उन्होंने सिक्किम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और चौथा स्थान प्राप्त किया। वह उत्तराखंड से बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली पहली महिला थीं।

उन्होंने अपनी कमजोरियों से सीखा और इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभा ने ट्रेनिंग कोच और अपने पति भूपेश के साथ चार महीने का कठोर प्रशिक्षण किया। साथ ही डाइट पर भी ध्यान दिया और नतीजा जीत के रूप में सामने आया। प्रतिभा कहती हैं, बॉडी बिल्डिंग को खासतौर से पुरुषों का खेल माना जाता है। ऐसे में इस क्षेत्र में जाने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन मुझे कुछ अलग करना था। हालांकि ससुराल से लेकर मायके तक परिवार ने उन्हें पूरा सहयोग किया, लेकिन आस-पड़ोस की महिलाएं तरह-तरह की बातें करती थीं। उनकी नजर में यह खेल महिलाओं के लिए सही नहीं है।

शुक्र है कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनका नजरिया तो बदला ही है, मेरे प्रति व्यवहार भी बदल गया है। दोनों बेटों ने भी मुझे काफी हिम्मत दी। प्रतिभा ने बताया कि उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के जनरल सेकेट्री मुकेश पाल की पहल पर प्रदेश में पहली बार बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (आइबीबीएफ) की ओर से हल्द्वानी में 14 और 15 अप्रैल को किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देशभर से 600 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे।

 

घटिया निर्माण : ट्रक का वजन भी नहीं सड़क दो सप्ताह पहले लगाया पुस्ता ट्रक समेत खाई मेी समाया

May be an image of road

पौड़ी, विकास कार्यो की बानगी देखिये कि 15 दिन पूर्व बनी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गये, जहां जनपद के मोटर मार्ग पर बैंज्वाड़ी गांव के पास एक ट्रक देखते ही देखते खाई में जा गिरा, गनीमत रही कि ट्रक के खाई में गिरने से पहले ही ट्रक चालक और परिचालक सुरक्षित ट्रक से बाहर. निकल गए | पास स्थित गांव के कुछ लोगों ने खाई में गिर रहे ट्रक का वीडियो भी बना लिया जो खूब देखा जा रहा |

यह घटना पौड़ी जनपद के बैंज्वाड़ी गांव के पास है।जानकारी के मुताबिक ट्रक सड़क पर पेंटिंग कार्य में लगा हुआ था… जिस जगह पर ट्रक खाई में गिरा उस स्थान पर सड़क पर खाई की तरफ से दो सप्ताह पूर्व दीवार/पुस्ता का निर्माण किया गया था।इस जगह पर सड़क पर चल रहे ट्रक का पहले पिछला टायर धसा और धीरे-धीरे ट्रक खाई में गिर गया। ट्रक के खाई में गिरने से सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल भी खुल गयी।ग्रामीण सड़क का चौड़ीकरण की लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं लेकिन विभाग के द्वारा सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है और ट्रक भी डामरीकरण के कार्य पर लगा हुआ था। आपको यह भी बता दें कि केंद्रीय विद्यालय भी इसी मोटर मार्ग पर स्थित है और रविवार होने के कारण एक बड़ा हादसा होते होते इस मोटर मार्ग टला है, गनीमत रही कि यह घटना रविवार की थी और इस मार्ग पर केंद्रीय विद्यालय जाने वाले सभी वाहन छुट्टी में थे।

 

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में विश्व के 90 देशों के योग साधक, भारतीय परिधानों की ओर हो रहे आकर्षित

May be an image of 2 people

ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में विश्व के नब्बे देश से 1100 से अधिक योग साधक पहुंचे हैं। योग महोत्सव का यह आयोजन एक लघु विश्व की झलक प्रस्तुत कर रहा है। इन योग साधकों की बोली, भाषा, वेशभूषा और खान-पान भले ही अलग-अलग है। मगर, सबके मन में योग की ही एक धुन है। खास बात यह भी है कि विदेशी साधक भारतीय परिधानों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। संस्कृति और परिधान का ताल-मेल बहुत पुराना है। किसी भी देश की संस्कृति को जानना हो तो वहां के दैनिक जीवन के तौर-तरीके और वेशभूषा को देखा जाता है। मुख्य रूप से भारतीय परंपरा व संस्कृति इस मामले में सर्वोत्तम रही है।

यही वजह है कि योग महोत्सव में बड़ी संख्या में ऐसे भी विदेशी साधक हैं जो भारतीय पारंपरिक परिधान पहनकर योग कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। विदेशी महिला साधकों को साड़ी पहनना, बिंदिया और कुमकुम लगाना खूब भा रहा है। आस्ट्रेलिया निवासी मारिया अपनी तीन साथियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंची हैं। यह तीनों अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कान) से भी जुड़ी हैं। इन्हें भारतीय संस्कृति और खास तौर पर भारतीय परिधान पसंद आते हैं। उन्होंने अपना पहनावा पूरी तरह से भारतीय परिधान को बनाया है। यह तीनों साड़ी, ब्लाउज पहने रहती हैं।

इसके अलावा उन्हें हाथों में हल्की चूड़ियां और माथे पर बिंदी और कुमकुम के टीके लगाना पसंद है। कनाडा की जेश विल का कहना है कि भारतीय परिधान में साड़ी एक सबसे सुंदर पोशाक है। इस पांच से छह गज लंबी साड़ी को पहनने के लिए शुरुआत में खासी मशक्कत करनी पड़ी। मगर अब वह स्वयं तथा अन्य साथियों को भी साड़ी पहनाती हैं। इतना ही नहीं योग महोत्सव में कई विदेशी महिलाएं साड़ी और सलवार-कुर्ता पहनने के साथ सिर पर शीशफूल और कजरा भी सजा रही हैं। विदेशी महिलाओं में ही नहीं पुरुषों में भी भारतीय परिधानों के प्रति खासी रुचि है। इसमें सबसे अधिक लोकप्रिय पारंपरिक भारतीय पोशाक कुर्ता-पायजामा है।

इंग्लैंड निवासी जानथिन मैन्न ने बताया कि उन्हें सूती कुर्ता-पायजामा पहनना सबसे अच्छा लगता है। ध्यान तथा योगाभ्यास करने में कुर्ता-पायजामा अधिक आरामदायक है और इसे पहनना भी बेहद आसान है। बहरहाल अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में जीवन के कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। भारतीय संस्कृति में रंगे विदेशी योग साधकों को देखकर यह अहसास जरूर होता है कि योग में वास्तव में पूरी दुनिया को जोड़ने की ताकत है।

गैरसैंण : कैबिनेट बैठक का बड़ा फैसला, विधायक निधि को बढ़ाकर किया 5 करोड़

0

चमोली(गैरसैंण), विधानसभा सत्र इस बार देहरादून की जगह गैरसैंण में हुआ, वहीं धामी कैबिनेट में बड़े फैसले लिए गए हैं। चमोली के गैरसैंण में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। जिस पर मुहर लग गई। धामी कैबिनेट ने नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी दी है। इसके अलावा विधायक निधि को 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ प्रतिवर्ष की गई है।
मंदिरों के सौन्दर्य करण के लिए सालाना 25 लाख मिलते थे जो अब 50 लाख मिलेंगे। राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण देने का फैसला किया है।

राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का वर्ष 2011 से लाभ नहीं मिल पा रहा था।
पूर्व में इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था, लेकिन राजभवन की ओर से कुछ आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र जुगरान के मुताबिक उन्होंने इस मसले पर मंत्री एवं सब कमेटी के चेयरमैन सुबोध उनियाल से बात की। मंत्री का कहना है कि इस सत्र में इस पर सकारात्मक कार्यवाही होगी।

 

भाजपा की डाटा प्रबंधन टोली की बैठक,यसरल एप से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर जोर

May be an image of 4 people and people standing
ऋषिकेश, भाजपा डाटा प्रबंधन टोली की बैठक में अधिक से अधिक लोगों को सरल एप जोड़ने पर जोर दिया गया। इसके तहत ऋषिकेश नगर मंडल में हो रहे कार्यों की जानकारी ली गई। ऋषिकेश जिले की डाटा प्रबंधन टोली की बैठक आयोजित की गई जिसमें अब तक किए गए कार्यों की प्रगति और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की योजना रूपरेखा तैयार की गई।

इस अवसर पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट जी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सरल ऐप से जोड़ने की जानकारी दी और सभी से सरल ऐप को 100ः पूर्ण करने के लिए आवाहन भी किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष और संयोजक डेटा प्रबंधन मनोज ध्यानी जी ने कहा है कि सरल एप के द्वारा प्रत्येक कार्यकर्ता और वोटर को पार्टी से जुड़ने का उद्देश्य लेकर भाजपा चली है जिसे जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा है कि मंडल की पूरी टीम अपनी डाटा प्रबंधन टोलियों के साथ में सरल ऐप को अधिक से अधिक लोगों तक जुड़ेगी और पार्टी की उपलब्धियों पार्टी की योजनाओं और जनकल्याण के लिए तैयार की गई कार्य योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएगी।

इस अवसर पर पार्षद शिव कुमार गौतम, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, आईटी प्रभारी रोहित भारद्वाज, मंडल रानीपोखरी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ,मंडल अध्यक्ष माजरी प्रताप सिंह ,मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र सिंह सुमन, जिला कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना ,पवन शर्मा ,मंडल कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,आईटी प्रभारी नवीता अग्रवाल ,मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, आशीष जोशी सहित जिले और मंडल के सभी डाटा प्रबंधन समितियों के सदस्य और पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

 

उत्तराखंड का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू, सदन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

चमोली (भराड़ीसैंण), उत्तराखंड विधानसभा का छह दिवसीय ग्रीष्मकालीन बजट सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया। उत्तराखंड के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हुआ। राज्यपाल को विधानसभा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहा है। इस बजट सत्र में विपक्ष सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर चुका है। विपक्षी विधायकों ने प्रदेश में हो रही परीक्षाओं में धांधली, महंगाई, अंकिता हत्याकांड जैसे कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के विधायक विधानसभा भवन के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं। सत्र के लिए सत्ता और विपक्ष के कई विधायक भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में पहुंच गए हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के लिए सरकार का विजन इस बजट में झलकता है। हमें उम्मीद है कि सभी नेता राज्य के विकास में योगदान देंगे। ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी अपनी-अपनी परीक्षाओं से गुजरेंगे। इस बार करीब आठ महीने बाद सत्र हो रहा है। इस अवधि में तीनों दिग्गजों ने अपने-अपने किस्म की राजकाज से लेकर सियासी उलटबासी देखी हैं।

मुख्यमंत्री धामी के सामने उनकी सरकार को विपक्ष के हमले से बचाने की चुनौती है। उन्हें रोजगार, भर्ती घोटाला और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर न सिर्फ विपक्ष के प्रश्नों के उत्तर देने हैं, बल्कि विपक्षी हमलों को नाकाम करने का दबाव भी उन पर रहेगा।

गैरसैंण में आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आ सकता है। मंजूरी के लिए दूसरी बार राजभवन भेजने पर इसे मंजूर किया जाना राजभवन की सांविधानिक बाध्यता होगी। राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का वर्ष 2011 से लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था, लेकिन राजभवन की ओर से कुछ आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया।

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र जुगरान के मुताबिक उन्होंने इस मसले पर मंत्री एवं सब कमेटी के चेयरमैन सुबोध उनियाल से बात की। मंत्री का कहना है कि इस सत्र में इस पर सकारात्मक कार्यवाही होगी। जुगरान ने कहा, पिछले 11 साल में हजारों की संख्या में जो भर्ती परीक्षाएं हुईं उनमें आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण कोटे से एक भी भर्ती नहीं हो पाई है। जुगरान ने कहा कि शहीदों, गोलीकांड में घायल आंदोलनकारियों, जेल गए आंदोलनकारियों और सक्रिय आंदोलनकारियों के आश्रितों को यह सम्मान मिलना चाहिए था, लेकिन उन्हें नहीं मिला