Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 630

सूबे में टीबी को हराने में जुटें हैं आठ हजार नि-क्षय मित्र

0

देहरादून, उत्तराखंड को टीबी मुक्त करने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेशभर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अबतक प्रदेश में 8688 नि-क्षय मित्रों का पंजीकरण किया जा चुका है जो टीबी रोग को हराने के लिये टीबी मरीजों की मदद करने में जुटे हैं। इन नि-क्षय मित्रों की मदद से अबतक 11635 टीबी मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। उत्तराखंड देश के उन शीर्ष राज्यों में से एक है जहां सर्वाधिक नि-क्षय मित्रों का पंजीकरण किया गया है, इस उपलब्धि को हासिल करने में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अग्रणी भूमिका रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेशभर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सूबे में नि-क्षय मित्रों का पंजीकरण कराया जा रहा है, जो प्रदेशभर में चिन्हित टीबी मरीजों को गोद लेकर टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अकांड़ों के अनुसार प्रदेशभर में अबतक 8 हजार 688 नि-क्षय मित्रों का पंजीकरण कराया जा चुका है। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 473, बागेश्वर में 149, चमोली में 202, चम्पावत में 155, देहरादून में 1166, पौड़ी में 459, हरिद्वार में 1882, नैनीताल में 1274, पिथौरागढ़ में 240, रूद्रप्रयाग में 218, टिहरी गढ़वाल 306, ऊधम सिंह नगर में 1973 और उत्तरकाशी में 191 शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में 12 हजार 264 चिन्हित टीबी मरीज हैं जिनमें से 11 हजार 635 टीबी रोगी इन नि-मित्रों के सामुदायिक सहायोग से लाभान्वित हो रहे हैं। जिसमें अल्मोड़ा जनपद के 544, बागेश्वर के 130, चमोली के 316, चम्पावत के 232, देहरादून के 1664, पौड़ी के 370, हरिद्वार के 3494, नैनीताल के 1206, पिथौरागढ़ के 143, रूद्रप्रयाग के 237, टिहरी गढ़वाल के 435, ऊधम सिंह नगर के 2429 और उत्तरकाशी के 435 मरीज शामिल हैं। वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत लगातार प्रयासरत हैं, उन्हीं के प्रयासों और कुलश नेतृत्व का नतीजा है कि उत्तराखंड देश के उन शीर्ष राज्यों में शुमार है जहां टीबी मरीजों की देखभाल एवं सामुयिक सहयोग के लिये सर्वाधिक नि-क्षय मित्रों का पंजीकरण किया गया है। प्रदेश में नि-क्षय मित्रों के बढ़ते सहयोग से निश्चित ही उत्तराखंड टीबी मुक्त प्रदेश का लक्ष्य हासिल करने में शीघ्र कामयाब हो जायेगा।

उत्तराखंड को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे शीघ्र ही हासिल कर दिया जायेगा। बड़ी तादाद में लोग नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेने के लिये आगे आ रहे हैं जो कि एक सुखद अहसास है। प्रदेशव्यापी इस अभियान में सूबे के राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों, विभिन्न विभागों व संगठनों, व्यापारिक घरानों सहित अधिकारियों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है-

उत्तराखंड़ की आरुषि सुंद्रियाल बनी भारतीय युवा कांग्रेस में पहली राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट

0

नई दिल्ली, कांग्रेस हाई कमान ने अपने यूथ विंग की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट की सूची जॎरी की है, हाल ही में यूथ कांग्रेस की देशभर से 10 राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी की, जिसमें उत्तराखंड से आरुषि सुंद्रियाल का नाम शामिल है। इससे पहले आरुषि सुंद्रियाल 3 वर्षों से यूथ कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड के पद पर नियुक्ति थी।

पिछले वर्ष यूथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था जिसके बाद संगठन में सभी प्रवक्ताओं के पद रद्द हो गए थे जिसके लगभग 6 महीने के गहरे चिंतन मंथन के बाद पार्टी ने नई सूची जारी की है। जिसके बाद उत्तराखंड में आरूषी के समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें पोस्ट कर बधाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कम समय में इतना महत्वपूर्ण दायित्व प्राप्त कर लेना लंबे समय से पार्टी में जुड़े लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस मौके पर आरुषि सुंद्रियाल ने कहा, “लोगों ने मेरी बुलंदियां देखी किसी ने पांव के छाले नहीं देखे, अधिकतम लोग सारा जीवन पार्टी के साथ बिताने के बावजूद भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हिस्सा नहीं बन पाते। मेरे लिए यह है अत्यंत सौभाग्य की बात है कि मैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपनी जगह बना पाई। उन्होंने बताया कि वह एक साधारण परिवार का हिस्सा है और उनके लिए यह सफर बिल्कुल भी सरल नहीं था। आमतौर पर राजनीति में भाई भतीजावाद देखने को मिलता है और ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर बड़े नेताओं से संबंध रखने वालों को ही स्थान मिल पाता है साथ ही राजनीति में आई महिलाओं पर कुदृष्टि रखने वालों की भी कहां कमी होती है। परंतु कांग्रेस ऐसी पार्टी है जहां टैलेंट की कद्र है साथ ही यहां मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाता है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भराड़ीसैंण किया कूच, 100 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार

0

गैरसैंण, उत्तराखंड़ सरकार का इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है, इधर कांग्रेस सत्र को लेकर सरकार को घेरने के मूड़ में हैं, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने, यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने, बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच करने समेत कई मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भराड़ीसैंण कूच किया। वे जंगलचट्टी में लगी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिवालीखाल बाजार पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई। वे यहां से भी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे जिसमें कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। इसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश महिला अध्यक्ष रश्मि समेत कई कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने हरीश रावत, प्रदीप टम्टा समेत करीब 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अस्थायी जेल भेज दिया। वहीं गौतम अदाणी मामले में केंद्र सरकार की ओर से जेपीसी गठित करने, जोशीमठ के पुर्नरोत्थान के लिए पेकेज की घोषणा करने, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने समेत कई मांगों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा की अगुवाई में भराड़ीसैंण कूच किया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था जंगलचट्टी में लगी बैरिकेडिंग तोड़कर दिवालीखाल तक करीब दो किलोमीटर पैदल पहुंचा। यहां पुलिस व कांग्रेसियों के बीच धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई।

किसी तरह कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग पार की लेकिन उनको दूसरे बैरिकेडिंग पर रोक दिया गया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, प्रदीप टम्टा, पूर्व पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विजय सारस्वत, मनीष खंडूड़ी, ललित फरसवाण, प्रदेश महिला अध्यक्ष रश्मि रौतेला, मोहन भंडारी, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व विधायक जीतराम टम्टा के साथ सभी कार्यकर्ता यहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बैरिकेडिंग पार करने के प्रयास में सड़क पर गिरने से ललित फर्स्वाण व हरिकृष्ण भट्ट चोटिल हो गए। समझाने के बाद भी उन्होंने धरना समाप्त नहीं किया तो पुलिस ने पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदीप टम्टा समेत सौ से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तीन बसों में भरकर अस्थायी जेल जीआईसी मालसी भेज दिया। करीब एक घंटे बाद सभी को जमानत पर रिहा कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में ओम प्रकाश सती, बब्बन, वीरेंद्र पोखरियाल, मदनलाल, अजय सूद, चरण सिंह कौशल, महिपाल शाह, पिया थापा, मनवीर सिंह आदि शामिल रहे |

राज्य में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से होंगी शुरू

0

रामनगर (नैनीताल), राज्य में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इसी माह से आरंभ हो रही है, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से जारी डेट सीट के मुताबिक हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता नियमित रूप से जांच करेगा। बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 25 मई तक घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नकल करते पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 2,59,439 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,115 और इंटरमीडिएट के 1,27,324 छात्र-छात्राएं हैं। सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्रों को प्रारूप बदला गया है। प्रश्नपत्रों के सैंपल बोर्ड की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड किए जा चुके थे। छात्र-छात्राओं ने उनको डाउनलोड कर ही परीक्षाओं तैयारी की है। इससे पहले कई विषय सौ नंबर के होते थे लेकिन अब परिषद ने कुछ विषयों में 80 नंबर की लिखित व 20 नंबर की प्रयोगात्मक परीक्षा कर दी है।

 

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव, आठवीं बार चुने गए रजत अग्रवाल अध्यक्ष

(मनीष गंगोली)May be an image of 7 people and people standing

मसूरी, ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी के चुनाव में रजत अग्रवाल अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए, वहीं महामंत्री पद पर जगजीत कुकरेजा कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र उनियाल और उपाध्यक्ष पद पर अतुल अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए |
एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव प्रभारी धन प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आज नाम वापसी की अंतिम तिथि थी जिसमें तीनों पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है साथ ही उपाध्यक्ष पद पर अतुल अग्रवाल को चुना गया |
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि वह लगातार आठवीं बार मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं और संस्था के सदस्यों ने उन पर अपना जो विश्वास जताया है पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि संस्था को मजबूत बना रही है हर संभव प्रयास करेंगें उन्होंने कहा कि मसूरी क्षेत्र में जितने भी व्यापारी हैं उनको व्यापार संघ से जोड़ा जाएगा |

 

कर्मचारी के बेटे और मालिक का आपस में भिड़े मुकदमा दर्ज

(शहजाद अली)May be an image of 2 people

हरिद्वार, सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते होली के दिन मामूली कहा सुनी को लेकर दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया । पीड़ित मोनू वर्मा प्रॉपर्टी डीलर ने आरोप लगाते हुए बताया की उनके ऑफ़िस पर काम करने वाला एक कर्मचारी का बेटा शराब के नशे की हालत में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुस गया। आरोप है कर्मचारी ने बीते कुछ महीनों पहले भी पीड़ित के साथ झगड़ा किया, जिसमें आरोपी के ऊपर कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था । होली के दिन पैसे के लेने देन की बात कहते हुए आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिल कर पीड़ित मोनू वर्मा के सिर पर हमला करने का प्रयास किया। झगड़े के दौरान पीड़ित के एक साथी को हाथ पर चोट आई है। मेडिकल के आधार पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया है आरोपी युवक वॉइस कॉल के माध्यम से फोन करके 20 लाख की फिरौती मांग रहा है, जिसके बाद पीड़ित ने युवक अपनी सुरक्षा के लिए एसएसपी से मुलाकात कर सुरक्षा के लिए गनर की मांग की है। फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए पीड़ित ने अपने लिए प्राइवेट गनर रखे हैं।

जोशीमठ से औली तक स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस का आठ और नौ अप्रैल को होगा आयोजन

0

गोपेश्वर, अगले माह आठ और नौ अप्रैल को जोशीमठ से औली तक स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग प्रदेशों से 150 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह रेस हनुमानचट्टी से जोशीमठ और सुनील गांव होते हुए औली तक 48 किमी की होगी। रेस के माध्यम से सुरक्षित जोशीमठ का संदेश देने की कोशिश की जाएगी। औली में पर्याप्त बर्फ न होने के चलते इस बार नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन निरस्त कर दिया गया था। ऐसे में स्की माउंटेनियरिंग एसोशिएशन उत्तराखंड व स्काई रनिंग एसोशिएशन उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर की स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस का आयोजन किया जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्र में दो हजार मीटर की ऊंचाई पर दौड़ लगाने को स्काई रनिंग कहते हैं। इसमें चढ़ाई की कठिनाई (ग्रेड-2) अधिक नहीं होनी चाहिए और उतार-चढ़ाव 30 डिग्री से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जोशीमठ आपदा की वजह से होटल और होम स्टे व्यवसायियों को काफी नुकसान हो चुका है ऐसे में यह प्रतियोगिता व्यापार को संजीवनी देने का काम करेगी।
वहीं स्की माउंटेनियरिंग एसोशिएशन अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के टाप-5 प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजित दो अलग-अलग दिनों पर होना है, जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

महाराज को घेरने की विपक्षी कोशिशें हुई नाकाम, पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचे थे मंत्री

0

भराडीसैंण (गैरसैण), विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचे और प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष द्वारा दागे गए सवालों का बडे़ ही धैर्य के साथ बेबाकी से जवाब देकर विपक्ष को चारों खाने चित्त कर दिया।

प्रश्नकाल के दौरान विधायक विरेंद्र कुमार ने लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से प्रश्न किया कि सरकार राज्य के छतिग्रस्त मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के लिए क्या कर रही है और राज्य में कितने मार्ग गड्ढों से क्षतिग्रस्त थे। इसके अलावा विपक्ष के विधायक प्रीतम सिंह ने जानना चाहा कि प्रदेश में कितनी श्रेणियों के मोटर मार्ग विद्यमान हैं और किस श्रेणी के मोटर मार्गो पर सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया है। विपक्ष के प्रश्नों का जवाब देते हुए लोक निर्माण मंत्री ने सदन को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में शीतकाल के पश्चात कुल क्षेत्र 659 मार्ग गड्ढों से क्षतिग्रस्त थे। राज्य में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पुल 8436 मार्गों के सापेक्ष सुगम यात्रा के दृष्टिगत मार्गो को गड्ढा मुक्त किए जाने हेतु 659 मार्गों के 3086 किलोमीटर लंबाई में पैच मरम्मत कार्य का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 911 किमी लंबाई में माह फरवरी, 2023 तक पैच मरम्मत का कार्य पूर्ण किया गया है तथा अवशेष 2175 किमी लंबाई में पैच मरम्मत कार्य मार्च, 2023 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है और अप्रैल माह में भी कार्यवाही कर दी गई है।

मंत्री महाराज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में लोक निर्माण विभाग के अधीन क्षतिग्रस्त 903 राजमार्ग के लक्ष्य के सापेक्ष 244, मुख्य मार् मेजर डिस्टिक रोड के 421 के लक्ष्य के सापेक्ष 92, अन्य जिला मार्ग लक्ष्य 275 के सापेक्ष 78 और ग्रामीण मार्ग के लक्ष्य के 1344 के सापेक्ष 426 मार्गो को शीत ऋतु के पश्चात गड्ढा मुक्त किया गया है जबकि अन्य कार्यों के लिए अनुबंध कर लिए गए हैं और कार्यवाही युद्ध स्तर पर चल रही है।

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के मामले में जहां लोनिवि मंत्री ने विपक्ष को सदन में निरुत्तर कर दिया वहीं सत्ता पक्ष के सदस्य बृज भूषण गैरोला ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से जानना चाहा कि उत्तरकाशी पंचकोसी यात्रा ट्रैक रूट को विकसित करने के लिए सरकार ने क्या योजना बनाई है। सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री ने सदन को बताया कि पर्यटन की दृष्टि से इस हेतु काफी सहायता पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि 2006 और 2007 में पौराणिक पंचकोसी यात्रा में बासूंगा विकासखण्ड भटवाडी में बडेथी चुंगी से नालूखाला तक 1.30 लाख की लागत से पी.सी. मार्ग एवं रेलिंग का कार्य करवाने के साथ साथ 2014-15 में ग्राम सल्डा से पंचकोसी वारुणी क्षेत्र जगन्नाथ मंदिर के पास चार दीवारी का काम किया गया है। इतना ही नहीं अभी तक उक्त यात्रा मार्ग पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए जिला योजना के अंतर्गत 11.78 लाख की धनराशि निर्गत की जा चुकी है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से टिहरी मेगा पर्यटन सर्किट योजना के अंतर्गत टिहरी बांध की झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2.30 करोड़ की लागत से एक बार्ज का क्रय भी किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि झील प्रभावित क्षेत्र के किन्ही गांवों में जनसंपर्क मार्ग की समस्या है तो इस संबंध में टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग के माध्यम से ही मार्ग अथवा अन्य बार्ज की व्यवस्था के संबंध में विचार किया जा सकेगा।

प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा डोईवाला के अंतर्गत सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त नेहरों की मरम्मत के सवाल के बारे में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई विभाग की 38 नहरें निर्मित हैं, जिनमें से 17 नहरें क्षतिग्रस्त हैं जिनमें से 13 छतिग्रस्त नेहरों की मरम्मत हेतु 1392.95 लाख योजनाएं बनाई जा चुकी हैं तथा चार नेहरों पर निर्माण कार्य चल रहा है।

इसके अलावा विधानसभा के अन्य सदस्यों द्वारा सिंचाई, पर्यटन और पंचायतीराज विभाग से संबंधित पूछे गए सभी प्रश्नों का कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सदन में बेबाकी से जवाब देकर विपक्ष को निरुत्तर कर दिया।

 

सदन में हंगामा करते और कागज के गोले फेंकते कांग्रेस के सभी विधायक सस्पेंड

गैरसैंण (चमोली), उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस के सभी विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में यह पहली घटना है जब एक साथ विपक्षी पार्टी के सभी विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है।

गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में आयोजित हो रहे बजट सत्र के दूसरे दिन की भी शुरुआत हंगामे से हुई। सदन के भीतर हंगामा करने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने कांग्रेस के सभी विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। कांग्रेस के विधायक गन्ना किसानों के बकाया बिल के भुगतान, विधायकों के सवालों पर मंत्रियों के गोलमोल जवाब, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों को लेकर सदन के भीतर हंगामा कर रहे थे और कागज के गोले फेंक रहे थे। जिसके बाद नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही करते हुए कांग्रेस के सभी विधायकों को 1 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया और विधानसभा की कारवाही दोपहर बाद 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

गैरसैंण में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया गया। मंगलवार को सत्र हंगामेदार रहा। विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने नियम 310 में चर्चा की मांग की। जिसके बाद पीठ ने नियम 58 में सुनने की स्वीकृति दी और प्रश्नकाल शुरू हुआ।

 

 

कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंके :

विशेषाधिकार हनन के मामले में विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंके। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने माइक तोड़ा :

दोपहर तीन बजे बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान निलंबन के बावजूद कांग्रेस विधायक सदन में पहुंच गए। विधायकों के साथ बसपा विधायक और निर्दलीय विधायक भी वेल पर आ गए। विधायक विनोद चमोली ने राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव रखा। वहीं विपक्ष के विधायकों के हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने सदन में माइक तोड़ दिया। जिसके बाद विधानसभा अध्‍यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सदन छोड़ कर चली गईं।अब उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष को दबाने की कोशिश, अध्यक्ष ने सभी कांग्रेस  विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड किया

 

हनुमान जन्मोत्सव पर एक करोड़ महामंत्र और 16 करोड़ हरिनाम से गूँजेगा गौधाम हल्दूचौड़

Hanuman Jayanti 2023: 1600 श्रद्धालु 16 करोड़ बार करेंगे हरिनाम जप, अद्भुत  होगी हनुमान जयंती, harinam will be chanted sixteen crore times on hanuman  jayanti at halduchaud in haldwani
(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, कुमाऊँ की सबसे बड़ी गौशाला में हनुमान जन्मोत्सव पर एक करोड़ महामंत्र और 16 करोड़ हरि नाम का जाप श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ में आयोजित किया जायेगा ।
आज प्रेसवार्ता करते हुए गौधाम के संचालक स्वामी रामेश्वर दास जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हरे कृष्ण का 1 करोड़ महामंत्र और 16 करोड़ हरिनाम का जाप करके भगवान के नाम अर्पित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि इसमें 1600 भक्तों के द्वारा सामूहिक रूप से हिस्सा लिया जाएगा तथा एक भक्त द्वारा 64 माला हरी नाम का जाप अर्थात 1 लाख हरि नाम जपे जाएंगे उन्होंने कहा कि 16 सौ भक्तों द्वारा 64 माला के लिहाज से लगभग 17 करोड़ से ज्यादा हरि नाम का जाप होगा ।
बताते चले कि श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ वर्तमान में कुमाऊँ का सबसे बड़ा गौधाम है जहां निराश्रित गोवंश को आश्रय दिया जा रहा है जिनकी संख्या वर्तमान में पंद्रह सौ से अधिक है कार्यक्रम 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक हरिनाम महामंत्र जाप के पश्चात सायं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस महान ज्ञान यज्ञ में हिस्सा लेने की अपील की है जिसके लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है ।

नंदा गौरा योजना में धांधली करने वालों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

0

लोगो के हक़ के साथ नही किया जाएगा कोई भी खिलवाड़ : रेखा आर्या

देहरादून, विगत दिनों हरिद्वार में अपात्र लोगो को नंदा गौरा योजना का लाभ दिए जाने पर विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगो के विरुद्ध कारवाही करने के निर्देश दिए थे।इसी निर्देश के मद्देनजर आज पुलिस विभाग ने ऐसे लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।बताते चले कि कुछ रोज पूर्व महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने नंदा गौरा योजना में हुई गड़बड़ी का संज्ञान लिया था जिसके क्रम के उन्होंने ऐसे लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित जिलों को आदेशित भी किया । उसी के परिणामस्वरूप आज हरिद्वार पुलिस ने नंदा गौरा योजना में फर्जी तरीके से लाभ पाने वाले और अधिकारियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव ने साधकों के शरीर मन और आत्मा को किया तृप्त

0
देहरादून/ऋषिकेश,  हालिया संपन्न आरोग्य के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव ने देश विदेश से आए पर्यटकों को एक सुखद प्रवास प्रदान किया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित योग महोत्सव ने साधकों को राज्य के अभूतपूर्व आतिथ्य से परिचित तो कराया ही , साथ ही उन्हें मन की शांति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऋषिकेश में 1 मार्च से 7 मार्च तक चले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में देश भर के प्रतिष्ठित योग स्कूलों के योगाचार्यों, योग प्रशिक्षकों, योग स्कूल के छात्रों एवं देश विदेश से आए पर्यटकों  ने प्रतिभाग किया। योग स्कूलों में ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, शिवानंद आश्रम, राममणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णामचार्य योग मंदिरम के योगाचार्यों के सान्निध्य में योग साधकों योग के विविध प्रकार के आसन सीखे।
योग अभ्यासों के अलावा , विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के लिए विभिन्न आसनों से योग प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया, जो पहली बार आयोजित होने के साथ योग महोत्सव में आकर्षण का विषय भी रहा।  डायबिटीज, जोड़ों के दर्द, पीठ दर्द, पाचन संबंधी रोग, तनाव, रक्तचाप संबंधी शारीरिक समस्याओं के उपचार हेतु योग साधकों ने  योगाचार्यों से विभिन्न प्रकार के आसन सीखे।
योग महोत्सव में अधिक से अधिक पर्यटकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा  पहली बार नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। आयोजन में पर्यटकों को, प्रतिभागी छह स्कूलों के शिविरों में से किसी भी शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास करने की छूट दी गई थी।  सुबह  योग सत्रों के लिए विभिन्न योग स्कूलों के लिए गंगा तट के मंत्रमुग्ध कर देने वाले वातावरण में अलग अलग व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक योग स्कूल के लिए अधिकतम पचास प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित की गई थी। पहले ही दिन दो सौ से अधिक साधकों ने योग अभ्यास किया और अगले दो तीन दिन में यह संख्या 296 पहुँच गई। योग महोत्सव में इक्कीस देशों के योग प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया तथा उत्तराखण्ड सहित अठारह राज्यों के प्रशिक्षु भी जुटे।
योग महोत्सव में आए मेहमानों ने वापस लौटने के दौरान योग हेतु  मनमोहक वातावरण प्रदान करने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का विशेष  आभार जताया। उत्तराखंड राज्य की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने कहा  कि गंगा जी के तट पर योगाभ्यास ने पॉजिटिव एनर्जी का संचार किया।  इस वर्ष का योग महोत्सव बहुत ही व्यापक तरीके से आयोजित किया गया। इसमें प्रत्येक योग प्रणायाम की अलग अलग बारीकियां देखने और सीखने को मिली। उन्होंने बताया कि  योग के लिए सुंदर परिदृश्य प्रदान करने के साथ सफाई, स्वच्छता और प्रबंधन के मामले में पर्यटन विभाग का प्रयास काफी प्रशंसनीय है।
कोलंबिया निवासी एवं राममणि अयंगर स्मृति योग संस्थान के एंजेलो ने बताया कि वे कुछ सालों से ऋषिकेश आते रहे हैं। ऋषिकेश के मनमोहक वातावरण, बहती हवा और गंगा तट पर बैठकर योग साधना करना उनके लिए वरदान से कम नहीं था। उन्होंने कहा कि योग महोत्सव के लिए इतना सुंदर प्रबंधन देखकर वे अभिभूत हुए एवं इसके लिए उन्होंने  पर्यटन विभाग को धन्यवाद दिया।
वहीं आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ीं प्रियंका ने कहा कि वो अद्भुत वातावरण के बीच योग साधना कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहीं है और पर्यटन विभाग को इस आयोजन के लिए धन्यवाद देती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन ही योग को विश्व भर में प्रसिद्धि दिलाते हैं।
योग के अलावा, यह महोत्सव ध्यान योग सत्र एवं हास्य योग का भी साक्षी रहा जिसमें पहली बार  हृदय एवं आत्मीय शांति के लिए हर्टफुलनेस संस्था के द्वारा ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। अन्य ध्यान सत्रों का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग एवं ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा किया गया। लाफ्टर थेरैपी के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।

आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड (पंजी), मुख्य कार्यालय आर्य समाज मन्दिर धामावाला देहरादून के त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न

0

श्री डी पी यादव-प्रधान; श्री चन्द्र प्रकाश -मंत्री ; श्री नारायण दत्त पंचाल -कोषाध्यक्ष

हरिद्वार (कुलभूषण) । आर्य समाज मन्दिर कोटद्वार में आयोजित साधारण सभा/चुनावी सभा में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा मनोनीत पर्येवेक्षक श्री कृपाल सिंह आर्य जी की उपस्थिति में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड (पंजी) के त्रैवार्षिक चुनाव सौहार्द्य पूर्ण वातावरण में संपन्न हुए I श्री डी पी यादव जी को प्रधान; श्री चन्द्र प्रकाश जी को मंत्री तथा श्री नारायण दत्त पंचाल जी को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्ष के लिए चुना गया I
डॉ विनय खुल्लर जी- वरिष्ठ उप-प्रधान, श्री सुधीर गुलाटी जी, श्री महेन्द्र आहूजा जी एवं श्री आनन्द प्रकाश अग्रवाल जी – उप-प्रधान; श्री मनमोहन सिंह आर्य जी – वरिष्ठ उप-मंत्री ; श्री शंकर सिंह क्षेत्री जी, श्री मयंक गुप्ता जी एवं श्री प्रदीप शाह जी – उप-मंत्री; श्री संदीप यादव जी- सह-कोषाध्यक्ष, श्री योगेंद्र मेधावी जी-आर्यवीर दल अधिष्ठाता, श्री विभु ग्रोवर जी – सह-अधिष्ठाता आर्य वीर दल, श्रीमती संगीता चड्ढा जी – पुस्तकाध्यक्ष , श्री नरेन्द्र लाल जी – सह-पुस्तकाध्यक्ष, श्री पृथ्वीराज आर्य जी – लेखा निरीक्षक,तथा डॉ विनय विद्यालंकार जी, श्री विजय सिंह वर्मा जी, श्रीमती स्नेहलता खट्टर जी, श्रीमती सोनिका वालिआ जी, श्री चन्द्र प्रकाश आर्य जी को अन्तरंग सभा के सदस्य; श्री दयानन्द तिवारी जी, श्री प्रमोद गोयल जी एवं श्री प्रवीण वैदिक जी को -पदेन निवर्तमान पदाधिकारी के रूप में तथा जिला सभाओं के प्रतिनिधि के रूप में – श्री सत्य पाल आनन्द जी, डॉ. श्याम सिंह जी एवं श्री सुखदेव शास्त्री जी निर्वाचित किया गया I
निवर्तमान प्रधान श्री दयानन्द तिवारी जी ने विगत सत्र के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए सभी सभासदों, उत्तराखंड की समाजों व अन्य आर्य संस्थाओं के पदाधिकारियों/ सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद् प्रकट किया Iसार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक श्री कृपाल सिंह जी द्वारा नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को आर्य समाज एवं वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के संकल्प कृण्वन्तो विश्वमार्यम की पूर्ती के लिए कार्य करने की शपथ दिलवाई गई I

सतीश कौशिक मामले में नया मोड़ : मेरे पति ने 15 करोड़ के लिए की एक्टर की हत्या, महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

0

नई दिल्ली प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में ताजा घटनाक्रम में दिल्ली के व्यवसायी की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये के लिए कौशिक की हत्या कर दी, जो उसने दुबई में निवेश के उद्देश्य से अभिनेता से लिया था।

महिला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में दर्ज शिकायत में यह दावा किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कौशिक पैसे वापस मांग रहा था, जिसे उसका पति चुकाना नहीं चाहता था। उसने आरोप लगाया कि कौशिक की कुछ दवाइयों से हत्या की गई थी जो उसके पति द्वारा व्यवस्थित की गई थी।

इससे पहले शनिवार को, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली के फार्महाउस से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की हैं, जहां 66 वर्षीय अभिनेता अपनी मृत्यु से पहले एक पार्टी में शामिल हुए थे, कथित तौर पर उनका कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हुआ। महिला द्वारा दायर की गई शिकायत की प्रति देखने के बाद आईएएनएस ने भी उससे बात की, जिसने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।

महिला ने दावा किया कि उसने 13 मार्च, 2019 को व्यवसायी से शादी की थी, उसे कौशिक से उसके पति ने मिलवाया था और दिवंगत अभिनेता उनसे भारत और दुबई में नियमित रूप से मिलते थे। उसने दावा किया कि 23 अगस्त, 2022 को कौशिक दुबई में उनके घर आए थे और उसके पति से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी।

शिकायत में महिला ने कहा- मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी जहां कौशिक और मेरे पति दोनों बहस में उलझे हुए थे। कौशिक कह रहे थे कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है और तीन साल हो गए हैं जब उसने मेरे पति को निवेश के उद्देश्य से 15 करोड़ रुपये दिए। कौशिक ने यह भी कहा कि न तो कोई निवेश किया गया और न ही उनका पैसा लौटाया गया जिसके लिए वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने दुबई में एक पार्टी में ली गई व्यवसायी और कौशिक की तस्वीर भी साझा की। महिला का आरोप है कि पार्टी में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसका पति कई तरह के ड्रग्स का कारोबार करता है। मेरे पति ने कौशिक से वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे। जब मैंने अपने पति से पूछा कि मामला क्या है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कौशिक के पैसे को कोविड महामारी के दौरान खो दिया। मेरे पति ने कहा कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे हैं।

शिकायत में कहा गया है कि पैसे को लेकर 24 अगस्त 2022 को व्यवसायी की कौशिक से तीखी नोकझोंक हुई थी। महिला ने दावा किया कि उसके पति ने कौशिक से कहा कि भुगतान पहले ही कर दिया गया था, इसलिए इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन वह इसे चुकाने के लिए तैयार है, जिसके लिए उसे समय चाहिए।

शिकायत में महिला ने कहा- फिर मैंने कौशिक को मेरे पति को यह कहते हुए सुना कि उन्होंने उन्हें एक प्रॉमिसरी नोट दिया था। अब मैंने कौशिक के निधन की खबर पढ़ी। मुझे पूरा शक है कि यह मेरे पति ही थे जिन्होंने अपने साथियों के साथ साजिश रची और कौशिक को नशीला पदार्थ देकर मार डाला ताकि उन्हें पैसे वापस न करने पड़ें।

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। सूत्रों के मुताबिक फार्महाउस पर हुई पार्टी में शामिल हुए 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा (साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)|

 

तेलगू फिल्म आरआरआर के गीत ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर

RRR At Oscars 2023 | ऑस्कर जीतने पर अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण ने  कहा- यह भारत की जीत - actor jr ntr and ram charan said on winning oscar this
नयी दिल्ली, जिस पल का हम सभी को इंतजार था वह आ गया है। फैसला आ चुका है सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में जीतने वाला किसी भी भारतीय फिल्म का पहला गीत बनने का इतिहास रच दिया है। निर्देशक एस. एस. राजामौली की तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के मुख्य कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने फिल्म के गीत ‘नाटु नाटु’ के ऑस्कर जीतने पर कहा कि यह ‘‘ हर एक भारतीय की जीत है।’’ तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है।
गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। राम चरण ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर लिखा, ‘‘ यह पुरस्कार हर एक भारतीय अभिनेता, तकनीकी टीम के सदस्य, फिल्म देखने वाले हर एक शख्स का है। मैं दुनियाभर में बसे अपने प्रशंसकों का इस प्रेम व समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। यह हमारे देश की जीत है।’’
चरण ने एक बयान में कहा कि ‘आरआरआर’ उनके जीवन और भारतीय सिनेमा की हमेशा एक ‘‘बेहद खास फिल्म’’ रहेगी। उन्होंने राजामौली, कीरावानी और सह-कलाकार जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट का भी आभार व्यक्त किया। वहीं जूनियर एनटीआर ने कहा कि यह वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की शानदार यात्रा की महज शुरुआत है। अभिनेता ने मीडिया को जारी किए गए एक बयान में कहा, ‘‘ मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं है। यह केवल ‘आरआरआर’ की जीत नहीं, एक देश के तौर पर भारत की जीत है। मेरा मानना है कि यह महज शुरुआत है। यह दिखाता है कि भारतीय सिनेमा कहां तक पहुंच सकता है।’’ इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी। गीत की विदेशी धरती पर यह तीसरी जीत है, इससे पहले इसे गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में भी पुरस्कार मिल चुका है।

जूनियर एनटीआर ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को भी ऑस्कर जीतने पर बधाई दी। कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता है। गीत ‘नाटु नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने लॉस एंजिलिस से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि इस गीत का ऑस्कर जीतना ‘‘भारत के लिए गर्व का पल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बहुत-बहुत खुश हूं। मुझे अभी कुछ समझ नहीं आ रहा। मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं। पहली बार हमें यह (ऑस्कर) मिला है, (भावनाएं) बयां करने को शब्द नहीं है। यह भारत के लिए बेहद गर्व का पल है।’’

पुरस्कार जीतने के उत्साहपूर्ण क्षण के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी एक साथ बैठे थे। घोषणा होते ही हम खुशी के मारे पागल हो गए और एक-दूसरे को गले लगाने लगे।’’ गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार ए.आर. रहमान हैं और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं(साभार प्रभासाक्षी)।