Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 628

मुश्किल में मनीष सिसोदिया : सीबीआई ने दर्ज किया एक और केस

0

नई दिल्ली, सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जासूसी मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की, जो सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के फीडबैक यूनिट से संबंधित है। उनके और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 मार्च को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्हें एलजी कार्यालय से इस संबंध में शिकायत मिली है। इसके बाद प्राथमिक जांच दर्ज की गई।

पीई ने खुलासा किया कि फीडबैक यूनिट (एफबीयू) के निर्माण को 29 सितंबर, 2015 को एक कैबिनेट निर्णय द्वारा अनुमोदित किया गया था, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री की स्वीकृति के साथ ‘टेबल्ड आइटम’ के आधार पर लिया गया था। एफबीयू का जनादेश था जीएनसीटीडी के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न विभागों/स्वायत्त निकायों/संस्थाओं/संस्थाओं के कामकाज के बारे में प्रासंगिक जानकारी और कार्रवाई योग्य प्रतिक्रिया एकत्र करें और ट्रैप मामलों का संचालन करें।

इसने आगे कहा, सचिव (सतर्कता) को एफबीयू की स्थापना के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। एफबीयू के लिए बनाए जा रहे पदों को शुरू में सेवारत और साथ ही सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा संचालित करने का प्रस्ताव था। सचिव (सतर्कता) ने प्रस्तुत किया एफबीयू की स्थापना के लिए विस्तृत प्रस्ताव, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित किया गया था। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के अनुसार, एफबीयू को सचिव (सतर्कता) को रिपोर्ट करना था।

सचिव (सतर्कता) सुकेश जैन ने इन पदों को भरने से पहले किसी भी स्तर पर सहमति के लिए एफबीयू में 20 पदों के सृजन के मामले को प्रशासनिक सुधार विभाग को संदर्भित करने से जानबूझकर परहेज किया।

प्राथमिक जांच में कहा गया, सुकेश जैन के एक प्रस्ताव पर, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 25 जनवरी, 2018 को इसे मंजूरी दे दी कि एफबीयू में 20 पदों को भ्रष्टाचार विरोधी शाखा में सृजित 88 पदों के विरुद्ध समायोजित किया जाए। ये 88 पद 2015 में सृजित किए गए थे। आगे, प्रस्ताव इन 88 पदों के सृजन के लिए सक्षम प्राधिकारी, यानी दिल्ली के एलजी के अनुमोदन के लिए नहीं भेजा गया था।

इसने कहा कि इन पदों को अधिसूचित नहीं किया गया था, एफबीयू बनाने वाले पदों के लिए कोई ‘भर्ती नियम’ नहीं बनाए गए थे। फिर भी, एफबीयू में 17 पद संविदा के आधार पर कार्मिकों की नियुक्ति से भरे गए थे, जिसके लिए वित्त विभाग के प्रभारों के लेखा शीर्ष से एफबीयू के संचालन हेतु 20,59,474 रुपये के व्यय हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मांगी गई थी।

जांच के मुताबिक यह अवैध डायवर्जन का एक अधिनियम है। एफबीयू में सेवानिवृत्त कर्मियों की नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी की कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। इसलिए ये नियुक्तियां स्थापना के समय से ही शून्य थीं, क्योंकि वे न केवल नियमों, दिशानिदेशरें और संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन थीं।

प्राथमिकी में कहा गया है कि एफबीयू ने फरवरी 2016 से काम करना शुरू कर दिया था। अन्य सामानों के अलावा, वर्ष 2016-17 के गुप्त सेवा व्यय के लिए 1 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया था, इसमें से 10 लाख रुपये दो किश्तों में एफबीयू को वितरित किए गए थे। क्रमश: 7 जून, 2016 और 13 जून, 2016 को प्रत्येक को 5 लाख रुपये। इसमें से 5.5 लाख रुपए एफबीयू द्वारा खर्च किए जाने को दिखाया गया था।

एसएस फंड से एक सिल्वर शील्ड जासूस (1.5 लाख रुपये) और डब्ल्यू.डब्ल्यू. को दो किश्तों में भुगतान किया गया। सुरक्षा निधि (60,000/- रुपये) 8 जून, 2016 को एसएसएफ की रिहाई के ठीक अगले दिन सतीश खेत्रपाल को दी गई, जो एसएस फंड का रखरखाव कर रहे थे।

हालांकि, जांच के दौरान यह पता चला है कि भुगतान के बदले में दिए गए वाउचर झूठे पाए गए हैं। उक्त दोनों फर्मों के मालिकों ने जीएनसीटीडी या एफबीयू के लिए कोई भी काम करने से इनकार किया और ऐसा कोई भुगतान प्राप्त करने से इनकार किया। उन्होंने यह भी कहा। कि उनकी फर्मों के नाम पर बनाए गए वाउचर गढ़े हुए हैं। एसएसएफ और उसके वाउचर फीडबैक अधिकारी सतीश खेत्रपाल के नियंत्रण में थे।

उक्त एसएस फंड में से 50,000 रुपये की राशि एसीबी में एक यूडीसी कैलाश चंद को जारी की गई थी, ताकि कालका पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को भावी माता-पिता से चंदा लेते हुए पकड़ा जा सके।

इस प्रकार जांच से पता चला है कि एफबीयू को सिसोदिया और सुकेश जैन, तत्कालीन सचिव सतर्कता, के. सिन्हा, (सेवानिवृत्त डीआईजी, सीआईएसएफ) के साथ अनियमित तरीके से सरकारी खजाने से जानबूझकर बनाया, स्टाफ, वित्त पोषित और प्रोत्साहन दिया गया था। सीएम के विशेष सलाहकार और संयुक्त निदेशक, एफबीयू, जीएनसीटीडी, और पीके पुंज, (सेवानिवृत्त संयुक्त उप निदेशक, आईबी) के रूप में काम करना, उप निदेशक, एफबीयू, जीएनसीटीडी के रूप में काम करना, नियमों और विनियमों के उल्लंघन में और अनिवार्य अनुमोदन के बिना, दुरुपयोग द्वारा उनकी आधिकारिक स्थिति और उन उद्देश्यों के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए एफबीयू का उपयोग करने के एक बेईमान इरादे स,े जिसके लिए इसे स्पष्ट रूप से बनाया गया था।

प्राथमिकी में कहा गया है, एफबीयू के अधिकारियों आर.के. सिन्हा, पी.के. पुंज, सतीश खेत्रपाल के अलावा मुख्यमंत्री के सलाहकार गोपाल मोहन ने गुप्त सेवा निधि का दुरुपयोग करने और राजनीतिक खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए एफबीयू के कर्मचारियों का उपयोग करने की अनुमति देने की साजिश रची।

 

तेजस्वी यादव को हाईकोर्ट से झटका, CBI ने चौथी बार 25 मार्च को किया तलबLand for job scam Delhi High Court Orders Tejashwi Yadav will have to appear before CBI on 25 march । लैंड फॉर जॉब घोटाला: तेजस्वी यादव को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका,

नई दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चौथा समन जारी किया। उन्हें 25 मार्च को जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। बता दें, इस पेशी के समन को रद्द करने के लिए तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया है।

तेजस्वी अब तक तीन समन टाल चुके हैं। इससे पहले उन्हें 4, 11 और 14 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया था। पिछली बार तेजस्वी पत्नी की तबीयत का हवाला देकर जांच में शामिल नहीं हुए थे। जांच एजेंसी ने हाल ही में इस मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद से पूछताछ की थी।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन जीएम और सीपीओ के साथ मिलकर साजिश रची और लालू के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर जमीन के बदले लोगों को नियुक्त किया।

सीबीआई ने तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों और 15 अन्य लोगों के खिलाफ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित मामला दर्ज किया था।

अधिकारी ने कहा, 2004-2009 की अवधि के दौरान, लालू ने रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में समूह ‘डी’ पदों पर स्थानापन्न की नियुक्ति के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन-जायदाद के हस्तांतरण के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त किया था।

पटना के कई निवासियों ने स्वयं या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और उनके और उनके परिवार द्वारा नियंत्रित एक निजी कंपनी के पक्ष में अपनी जमीन बेच दी और उपहार में दे दी।

जोनल रेलवे में स्थानापन्न की ऐसी नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था, फिर भी नियुक्त व्यक्ति, जो पटना के निवासी थे, को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया था।

इस कार्यप्रणाली को जारी रखते हुए, पटना में स्थित लगभग 1,05,292 वर्ग फुट भूमि, अचल संपत्तियों को यादव और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पांच बिक्री विलेखों और दो उपहार विलेखों के माध्यम से अधिग्रहित किया गया था, जिसमें अधिकांश में विक्रेता को किए गए भुगतान को दर्शाया गया था (साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

अमेरिकी पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप होटल में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत

0

सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका के ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप एक होटल में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एम्बेसी सुइट्स होटल में आज तड़के लगभग दो बजे हुई। पोर्ट ऑफ पोर्टलैंड पुलिस ने कहा कि इस घटना में एक पुरुष और एक महिला के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन उनकी पहचान नहीं हुई है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि फिलहाल पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे या इसके आसपास के इलाके में कोई खतरा नहीं है। संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। होटल में ठहरे मेहमानों ने कहा कि कम से कम एक दर्जन गोलियां चलीं और उन्होंने पुलिस ने जब शव ले जा रही थी तब फर्श पर खून भी देखा गया।

बड़ा हादसा: कोल्ड स्टोर की छत ढही, 25 लोगों के दबे होने की संभावना

0

लखनऊ, यूपी के संभल जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। जनपद में आज एक कोल्ड स्टोरेज की छत ढह गई। इस इमारत के गिरने से करीब 25 लोग मलबे में दब गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

संभल में गुरुवार दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक कोल्ड स्टोर की छत अचानक ढह गई। प्रथम जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 20-25 लोगों के छत के नीचे दबने की आशंका जताई जा रही है।

यह घटना फैजगंज के बेहटा थानाक्षेत्र के ओरछी की बताई जा रही है। राहत बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। घटनास्थल पर मलबा हटाने का कार्य चल रहा है ताकि दब लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके।

स्नातक एवं परास्नातक के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति

0

उच्च शिक्षा में तीन नई योजनाओं की होगी शुरूआतः डॉ. धन सिंह रावत

वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार ने किया बजट का प्रावधान

नवाचार के तहत की होगी शोध एवं विकास प्रकोष्ठ की स्थापना

महाविद्यालयों में दिया जायेगा उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण

देहरादून, राज्य सरकार ने नये शैक्षिक सत्र से उच्च शिक्षा विभाग में तीन नई योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके लिये वित्तीय वर्ष 2023-24 में बजट का प्रावधान कर दिया गया है। नई योजनाओं के तहत राजकीय महाविद्यालयों में शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अनुसंधान एव ंविकास प्रकोष्ठ की स्थापना, छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं कौशल विकास का प्रशिक्षण तथा स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जायेगी।

सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुये उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। जिनकी झलक वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में देखने को मिल रही है। राज्य सरकार ने नवीन वित्तीय वर्ष हेतु बजट में उच्च शिक्षा विभाग के लिये कुल रू0 817 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि शोध, उद्यमिता, कौशल विकास तथा नवाचार उच्च शिक्षा के महत्वपूर्ण घटक हैं जिन्हें इस बजट में सम्मिलित करते हुये राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इसी क्रम में नये शैक्षणिक सत्र से उच्च शिक्षा विभाग तीन नई योजनाएं शुरू करने जा रहा है। जिसके अंतर्गत राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिये राज्य अनुसंधान एव ंविकास प्रकोष्ठ की स्थापना हेतु बजट में रू0 2 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है। जबकि महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में उद्यमिता, कौशल विकास तथा नवाचार को बढ़ावा देने के लिये 7 करोड़ 11 लाख 95 हजार का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा तथा गुणवत्ता संवर्धन हेतु प्रत्येक संकाय के तीन श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति देने का भी निर्णय लिया गया है, जिस हेतु वर्तमान बजट में रू 10 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है। विभागीय मंत्री ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से पूर्व में ही देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता पत्र हस्ताक्षरित किये हैं, जिनमें भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद भी शामिल है जो कि राज्य में अपना एक केन्द्र स्थापित कर उद्यमिता, कौशल विकास व स्टार्टअप संस्कृति को विकसित करने की दिशा में कार्य करेगा।

 

नजूल भूमि प्रकरण को लेकर डीएम ने की बैठक, लंबित विभिन्न प्रकरणों के संबंध में दिये निर्देश

पौड़ी, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मोबाइल टॉवर हेतु भूमि हस्तांतरण, जेड0ए0एल0आर0 अधिनियम की धारा 154 के भूमि क्रय से संबंधित विवरण, नजूल भूमि प्रकरणों और सौर संयत्र के लंबित विभिन्न प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी ने विभिन्न मामलों में तहसिलों, नगर निगम कोटद्वार और नगर पालिकालिकाओं के स्तर पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने नजूल भूमि से संबंधित लंबित मामलों में 15 दिन, मोबाइल टॉवर लगाने से संबंधित भूमि प्रकरणों में 7 दिन तथा धारा 154 के अंतर्गत प्राप्त निवेश के आवेदनों के संबंध में स्पष्ट और विस्तृत स्टेट्स रिपोर्ट प्रस्तुत करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने धारा 154 से संबंधित प्रकरणों में तहसील सतपुली, लैंसडाउन व यमकेश्वर को सक्त चेतावनी जारी करते हुए यथोचित प्रगति करने के निर्देश दिये। साथ ही नजूल भूमि से संबंधित प्रकरणों के अधिक संख्या और लंबे समय तक लंबित रखने के चलते नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त कोटद्वार का उचित प्रगति ना होने तक वेतन आहरित न करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने टॉवर लगवाने के प्राप्त आवेदनों के लिए भूमि उपलब्धता के संबंध में लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारियों को संबंधित पटवारियों की जवाबदेही तय करने तथा भूमि उपलब्धता के संबंध में स्पष्ट प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिये ताकि इसमें किसी भी तरह की देरी ना होने पाय। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित चैकलिस्ट में ही सभी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सौर ऊर्जा प्लांट के संबंध में समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस अवधि तक प्लांट इन्स्टॉल किये जाने थे लगाना सुनिश्चित करें तथा यदि निर्धारित अवधि में किसी प्लांट लगाने की अवधि में सीमा विस्तार की आवश्यकता हो उन प्रकरणों को अवधि विस्तार हेतु शासन को समय से प्रेषित करें तथा व्यक्तिगत रूप से मामलों को परसु करने को परियोजना निदेशक उरेड़ा को निर्देशित किया ताकि त्वरित प्रगति हासिल हो सके।

इस दौरान बैठक में उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, लिड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, परियोजना निदेशक उरेड़ा राजेश्वरी सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लिफ्ट मांग कर गाड़ी में रखे 2 लाख अठासी हजार रूपए पर किया हाथ साफ

0

(मनीष गांगुली)

मसूरी, वाहन में लिफ्ट मांगकर वाहन में रखे दो लाख अठासी हजार रुपये चोरी करने वाले दो चोरों को मसूरी पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार शत प्रतिशत माल की बरामदगी कर किया घटना का सफल अनावरण 15-03-2023 को विजेन्द्र सिंह पुत्र किरेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी देहरादून द्वारा थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 14-03-2023 को मै सांझा दरबार कैम्पटी रोड़ से मसूरी आ रहा था। जीरो प्वाइन्ट के पास एक लड़के व एक लड़की द्वारा मुझसे मेरी गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी गयी। जिस पर मैने उन दोनो को अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा दिया, थोडी देर बाद वो दोनो लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मिकी मन्दिर के निकट उतर गये। कुछ देर बाद मुझे थोडा शक हुआ तो मैने अपनी कार के सीट कवर को चैक किया तो मैने पाया कि उसमें मेरे द्वारा रखे गये 02 लाख 88 हजार रू0 गायब थे, मुझे पूरा यकीन है कि उन दोनों के द्वारा ही चोरी किये गये । दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मु0अ0सं0: 22/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी मसूरी के सुपुर्द की गयी। घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को तत्काल सूचना दी गयी, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी पर्यवेक्षण/मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा वादी के द्वारा बताये गये घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। जिसमें वादी द्वारा बताये गये हुलिये से मिलते-जुलते एक पुरुष व एक महिला तेजी से निकलते हुए दिखाई दिये, जिसे वादी द्वारा तस्दीक किया गया कि यही वह दो लोग हैं जिन्होने मेरी गाड़ी में लिफ्ट ली थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर करते हुए उचित पतारसी सुरागरसी करते हुए 24 घन्टे की अन्दर ही दोनो अभियुक्तों को 15-03-2023 की सांय देहरादून मसूरी रोड़ पर पदमिनी निवास होटल के नीचे मय चोरी की गयी नगदी रुपये 2.88 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 धारा भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्तों को समय से मान0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
पूछताछ के दौरान दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं तथा आपस में भाई-बहन हैं, हम लोग मसूरी तथा आस-पास के क्षेत्रों में मजदूरी का काम करते हैं तथा वर्तमान में कैम्पटी रोड पर ठेेकेदार द्वारा बना की दी गयी एक झोपडी में रह रहे थे। उस दिन हम कैम्पटी से मसूरी आ रहे थे तभी रास्ते में हमें एक कार आती दिखाई दी जिसे रोककर हमने उनसे मसूरी तक के लिये लिफ्ट मांगी। जिस पर कार में बैठे व्यक्ति द्वारा हमें अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा दिया। रास्ते में हमें कार की सीट के सीट कवर के पीछे कुछ उभरा हुआ दिखा, सीट कवर को खोलकर देखा तो उसमें काफी सारे रूपये रखे दिखाई दिये, हमने इतने पैसे एक साथ कभी नहीं देखे थे। जिससे हम दोनो लालच में आ गये और हमने चुपचाप वो पैसे वहा से चोरी कर लिये और रास्ते में उतर गये। हम वो पैसा लेकर वापस नेपाल भागने की फिराक में थे तथा रोड पर खडे होकर बस का इन्तेजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने हम दोनो को चोरी के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। हमारे द्वारा लालच में आके इस घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। नारायण थारू पुत्र गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 19 वर्ष
शिवरात्री चौधरी पुत्री गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 21 वर्ष ।
वर्तमान में दोनो अभियुक्त कैम्पटी रोड पर ठेकेदार द्वारा बना कर दी गयी झोपडी में निवास कर रहे थे।

 

लक्सर में हुई लूट की घटना का किया खुलासा

(शहजाद अली)

हरिद्वार, पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के द्वारा लक्सर में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि 15 मार्च को ग्राम अलावलपुर लक्सर में तीन बदमाशों के द्वारा निरपाल सिंह पुत्र रतन सिंह के घर में दीवार फांद कर घर में घुसने के बाद धमकाते हुए नगदी लूटी गई थी इसी दौरान पिता पुत्र के द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने निरपाल सिंह के पुत्र उपलक्ष के ऊपर तमंचे से फायर किया जिसमें वह बाल-बाल बच गया, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट में घायल होने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए पिता और पुत्र के द्वारा एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया जबकि दो अन्य बदमाश मौके से भाग निकले थे |
खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई, पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त के द्वारा अपने भाई वतन को नितिन के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सपेरा गैंग के द्वारा क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है, अभियुक्त से मिली जानकारी के बाद दबिश देते हुए पुलिस टीम ने सपेरा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जिसमें 15 मार्च को वांछित अभियुक्तों नितिन तथा गौरव नाथ व पूजा को दबोचने में सफलता मिली और विभिन्न वारदातों से चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया |
एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 4 अभियुक्त फरार हैं जिनके धरपकड़ को लगातार दंबिश दी जा रही है।

May be an image of 5 people, people standing and indoor

पिता-पुत्र की बहादुरी बदमाशों पर भारी : सपेरा गैंग के चार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में, तीन की तलाश जारी

हरिद्वार, लक्सर इलाके में पिता-पुत्र की बहादुरी की वजह से घर में आए लूट करने बदमाशों पर उनका साहस भारी पड़ा. बदमाशों द्वारा फायर करने के बावजूद पिता-पुत्र ने एक बदमाश को मौके से धर दबोचा, जिसके बाद पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर हरिद्वार पुलिस टीम ने सपेरा गैंग के 03 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया | हालांकि तीन फरार हैं जिनकी तलाश जारी हैं, वही पकड़े गैंग की निशांदेही पर लक्सर क्षेत्र में हुई 04 चोरी और 01 लूट का माल व नगदी भी बरामद की गई, उधर बदमाशों से लोहा लेकर शोर्य का परिचय वाले पिता-पुत्र को हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने सम्मानित किया |

बदमाश को पकड़ने में पिता पुत्र ने दिखाया साहस :

हरिद्वार पुलिस के मुताबिक मामला 15 मार्च 2023 लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अलावलपुर का है | इस दिन तडक़े 03 बदमाश नीरपाल सिंह पुत्र रत्न सिंह के घर में दीवार फांदकर घुसे और पिस्टल की नोक पर धमकाते हुए नकदी लूटी | इस दौरान घर पर पिता-पुत्र द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने नीरपाल सिंह के उपर तमंचे से फायर कर दिया, हालांकि नीरपाल इस घटना में बाल बाल बच गया. लूटपाट करने आए बदमाशों से मारपीट और फायर से घायल होने के बावजूद पिता-पुत्र ने साहस का परिचय देते हुए मौके से 01 बदमाश को पकड लिया.जबकी 02 अन्य बदमाश वारदात के बीच ग्रामीणों की भीड़ जमा होते देख मौके से फरार हो गए | उधर इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर पिता-पुत्र द्वारा पकड़े गए बदमाश गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी घीस्सोपुरा पथरी को धरदबोचा. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा (315 बोर)जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस के साथ हिरासत में लिया | इतना ही नहीं पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर फरार बदमाशों की धरपकड़ का जाल बिछाया, जबकि बदमाशों से भिड़ंत के दौरान चोटिल हुए नीरपाल सिंह व उनके पुत्र को तत्काल घायल अवस्था में उपचार के लिए सी०एच०सी० लक्सर भिजवाया |

ताबड़तोड़ छापेमारी से सपेरा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, 3 फरार :
उधर गिरफ्तार अभियुक्त गगन से पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली कि अभियुक्त द्वारा अपने भाई वतन व नितिन के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था | इतना ही नहीं कड़ी पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि इसी सपेरा गैंग द्वारा लक्सर क्षेत्रांतर्गत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका हैं | जानकारी के आधार पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने सपेरा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर फरार अभियुक्त नितिन,गोरवनाथ व पूजा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, गिरोह के सदस्यों की निशांदेही पर अलग-अलग वारदातों से सम्बंधित चोरी-लूट का माल बहु बरामद किया गया हैं, वहीं पुलिस अभी सपेरा गैंग के तीन फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है |

जल्द पूरा गैंग सलाखों के होगा पीछे : एसएसपी

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक दबोचे गए अभियुक्त गगन ने अपने भाई व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सपेरा गैंग बनाया हैं.गिरोह द्वारा चोरी लूट जैसी कई संगीन वारदातों को अब अंजाम दिया जा चुका हैं.गैंग के फरार सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है. एसएसपी अजय सिंह के अनुसार जल्द ही सपेरा गैंग का पूरा पर्दाफाश कर फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला जाएगा |

गिरफ्तार अभियुक्त :

+गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार

+नितिन पुत्र विनोदनाथ निवासी-उपरोक्त

+पूजा पत्नी सोनू बंगाली निवासी-उपरोक्त

+गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी सपेरा बस्ती चण्ड़ीघाट निकट कुष्टा आश्रम थाना श्यामपुर

फरार अभियुक्त :

वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार |
घमीर पुत्र नीटू निवासी-उपरोक्त
नीटू पुत्र कमलू निवासी-उपरोक्त

 

रवि रोटी बैंक द्वारा लावारिस शव का विधिवत रीति रिवाजों से कराया अंतिम संस्कार

May be an image of 2 people, people standing and outdoors

 

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, रवि रोटी बैंक हल्द्वानी द्वारा आज 16 मार्च 2023 को लावारिश शव का अंतिम संस्कार कराया गया। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी को भोटिया पड़ाव चौकी एसआई मंजू ज्वाला एवं कांस्टेबल संजीव जी के माध्यम से सूचना मिली कि सुशीला तिवारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक शव लाया गया है, जो कि 15 फरवरी को 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 मार्च को इनका देहांत हो गया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। रवि रोटी बैंक द्वारा शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया गया। जब प्रयास सफल नहीं हुआ तो पुलिस की मौजूदगी में रवि रोटी बैंक द्वारा शव का विधिवत रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी यूं तो विगत 4 वर्षों से हर रोज दोपहर और रात को गरीबों, विकलांगों, अनाथ, असहाय लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का काम करता है लेकिन इसके साथ ही अन्य जनसेवा कार्य भी संस्था द्वारा किए जाते हैं। जब भी पुलिस प्रशासन हल्द्वानी द्वारा अज्ञात शव के विषय में सूचना दी जाती है तो रोटी बैंक उसकी शिनाख्त से लेकर अंतिम संस्कार का प्रबंध करता है।

जनरल रावत की सीमाओं की सुरक्षा और सेना को मजबूत करने में अहम भूमिका : त्रिवेंद्र

0

‘देश के पहले सीडीएस जनरल रावत की जन्म जयंती पर दून विवि में द्वितीय व्यायख्यान माला’

देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत ने देश की सुरक्षा को बहुत मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चीन से तनातनी के बीच देश की एक इंच जमीन नहीं जाने दी। पाकिस्तान ही नहीं चीन की धमकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना को स्वनिर्मित हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नई सोच के साथ काम किया।
दून विश्वविद्यालय ने देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की जन्म जयंती पर सीमांत सुरक्षा-राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर द्वितीय व्यायख्यान माला का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद जनरल रावत के चित्र पर श्रद्धांजलि के साथ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनरल रावत की खासियत यह थी कि वो सबसे हटकर सोचते और करते थे। खुली सोच के साथ वो सभी की बातों को सुनते और उसके बाद उस पर अपना निर्णय देने में देरी नहीं करते थे।
पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि जब डोकलाम हुआ, तब उन्होंने पूरी दृढता के साथ चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में देरी नहीं की। देश की एक इंच जमीन नहीं जाने दी। भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जो आज लागू भी हो रहे हैं। उत्तरकाशी के जादौन में सड़क पहुंचने पर उन्होंने वहां के ग्रामीणों को वहीं पुनर्वासित करने पर सहमति दी। साथ ही टिंबरसैण महादेव को भी धार्मिक लोगों के दर्शन के लिए खोलने की अनुमति दी थी। उनके फैसले के कारण ही आज भारतीय सेना स्व निर्मित हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर है। उत्तराखंड में सीमा तक सेना की पहुंच को आसान बनाने के लिए आल वैदर रोड बनाने में भी उनकी ही सकारात्मक सोच रही है। दिल्ली जयपुर हाईवे भी सेना क्षेत्र से गुजरने के कारण यह रोड भी काफी समय से लंबित थी। उनकी सहमति के बाद ही यह हाईवे भी आज बन सका है। जनरल रावत की रिटायरमेंट के बाद दो सैनिक स्कूल खोलने की इच्छा थी। लेकिन उनके असमय शहीद होने के कारण यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।
मेजर जनरल (रि.) और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह रावत और मेजर जनरल (रि.) मोहन लाल असवाल ने सेना में सेवा के दौरान जनरल रावत के साथ बिताए सस्मरणों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस गहराई के साथ जनरल रावत सोचते थे और काम करते थे। भारतीय सेना को मजबूत करने की दिशा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। जनरल रावत एक सहज और शालीन व्यक्ति थे। उनसे मिलकर हर कोई प्रभावित होता था। सीडीएस रहते हुए उन्होंने तीनों सेनाओं में सुधार लाने के लिए अनेक सुझाव दिए और उन पर कार्य भी किया। पुलवामा, उड़ी और डोकलाम में दुश्मन सेना को मुंहतोड़ जवाब देने में उनकी बड़ी भूमिका रही। विश्व संवाद केंद्र के प्रमुख विजय जी ने कहा कि हिंदुस्तान की सीमाएं कभी अफगानिस्तान से लेकर हिंद महासागर तक थी। इसलिए भारत की सीमाओं की सुरक्षा का प्रश्न महत्वपूर्ण है।
दून विवि की कुलपति डा. प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि जनरल रावत की स्मृति में पिछले साल से विवि ने यह व्यायख्यान माला शुरू की। उनकी कोशिश है कि हर साल यह व्यायख्यान माला का कार्यक्रम् आयोजित किया जाए, जिससे हमारी युवा पीढ़ी को जनरल रावत जैसे देश के महान पुरुषों के बारे में जानकारी मिल सके और वीर सैनिकों को याद कर सकें।
उधर, प्रेमनगर सनातन धर्म मंदिर के हाल में वीर फाउंडेशन द्वारा जनरल विपिन रावत की जन्म जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनरल रावत को श्रद्धांजलि के लिए युवाओं द्वारा रक्तदान की पहल बहुत ही सराहनीय है। शिविर में करीब 100 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष शंशाक रावत और कार्यक्रम आयोजक राजेश रावत ने सभी सहयोगियों को आभार जताया।

प्रदेश के हर जिले में जल्द होगी महिला होमगार्ड की भर्ती

0

देहरादून, राज्य के सभी जिलों में महिला होमगार्ड की भर्ती की जाएगी और उन्हें अब कमांडों जैसा तेज तर्रार बनाया जायेगा।

उत्तराखंड होमगार्ड मुख्यालय द्वारा महिला होमगार्ड के आदेश जारी कर दिए गए हैं। होमगार्ड मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के शेष 10 जिलों में भी महिला होमगार्ड की भर्ती कराने को कहा गया है। भर्ती के बाद महिला होमगार्ड को शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से महिला होमगार्डस को (सेल्फ लोडिंग रायफल) एसएलआर चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि महिला जवान भी पुरुष जवानों की बराबरी कर सकें। जबकि अभी तक देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में महिला होमगार्ड की भर्ती की जाती थी।

बजट पेश करने के बाद फिर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून। बुधवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) से धामी सरकार समावेशी बजट पेश कर चुकी है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद मुख्यमंत्री धामी आमजन को अधिक से अधिक समय देने की कोशिश करते हैं। आज भी कुछ इसी तरह का नजारा सुबह सवेरे भराड़ीसैंण परिसर में देखने को मिला। दरअसल, सीएम धामी सुबह की मॉर्निंग वॉक पर अपने चिर परिचित अंदाज में निकले तो इस दौरान वे उन तमाम स्वच्छता कर्मियों और पुलिस कर्मियों से मिले जिनके ऊपर भी सत्र के सफल संचालन की अहम जिम्मेदारी है। सीएम धामी ने इस दौरान स्वच्छता कर्मियों एव पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल जाना और शानदार सेवाएं देने पर उनकी हौसला अफजाई की। सीएम इस दौरान पूरे परिसर में घूमे और यहां चल रही गतिविधियों की जानकारी भी ली और जरूरी निर्देश भी दिए।

बता दें कि सीएम धामी जब जिला दौरों पर जाते हैं तो वे सुबह सवेरे आसपास के गांव आदि में जाकर धरातल पर जनता से सरकार का फीडबैक लेते हैं।

जिला स्तर पर टीम गठन के लिये क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान लीग/ट्रायल का हुआ शुभारंभ

0

रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिकेट लीग /ट्रायल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन अगस्त्यमुनि की नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अरूणा बेंजवाल और ज़िला खेल अधिकारी सुश्री महेशी आर्य ने संयुक्त रुप में किया । इस मौके पर पूर्व खिलाड़ी होने के नाते नरेन्द्र जमलोकी अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, सचिव अरुण तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राणा, पत्रकार हरीश गुसांई, आयोजन सचिव एवं व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट ठाकुर, सौरभ सिंह बिष्ट जयदीप नेगी, दीपक सहित कई लोग उपस्थित थे । मीडिया प्रभारी हरीश गुसांई ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) जो कि बीसीसीआई की एक इकाई है, के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 के लिए जिला स्तर पर लीग मैच आयोजित कर टीम का गठन किया जाना है। जिसके बाद एसोसियेशन द्वारा 11 मार्च को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया था। जिसके बाद 5 टीमों का गठन करते हुए उनके बीच लीग प्रतियोगिता कराई जा रही है। लीग में खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम का गठन किया जायेगा। इस लीग में आने वाले मैचों में रणजी, कूचबिहार और सीके नायडू ट्रॉफी के लिए ख़ेले खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन करेंगे |

 

पीआईबी का मीडिया से वार्तालाप : जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए मीडिया सशक्त माध्यम : जिलाधिकारी

वार्तालाप क्षेत्रीय मीडिया के साथ कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ - Uk live  uttrakhand
उत्तरकाशी, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के देहरादून स्थित पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के तत्वाधान में बुधवार को जिला सभागार उत्तरकाशी में आयोजित वार्तालाप क्षेत्रीय मीडिया के साथ कार्यशाला का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यशाला में जिले के दूर-दराज से आए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में कृषि,स्वास्थ्य,जल निगम,ग्राम्य विकास एवं अभिकरण, पूर्ति विभाग,लीड बैंक,शहरी विभाग,पीएमजीएसवाई आदि विभागों ने भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं की जानकारी मीडिया को दी एवं संवाद स्थापित किया गया।

जिलाधिकारी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए मीडिया सशक्त माध्यम है। भारत सरकार की योजनाओं को पीआईबी द्वारा दूर दराज के ग्रामीणों तक मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है,जो सराहनीय प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत जिले के सुदरवर्ती गांव तक व्यापक प्रचार-प्रसार होने से सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार होने से आर्थिक,समाजिक क्षेत्र में सुधार हो सकेगा।

कार्यशाला में सीडीओ गौरव कुमार ने मीडिया को ग्राम्य विकास,मनरेगा, एवं ग्राम्य विकास अभिकरण की योजनाओं की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।
कार्यशाला का संचालन कर रहे पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि पीआईबी द्वारा भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों को दूर-दराज के गांव के आमजन तक पहुंचाने का कार्य है। उन्होंने कहा कि गांव तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया सशक्त माध्यम है। इसी को लेकर आज मीडिया के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें सम्बंधित विभागों द्वारा विस्तृत रूप में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मीडिया को दी है।

कार्यशाला में सीडीओ गौरव कुमार,परियोजना निदेशक रमेशचंद्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा,जिला सूचना अधिकारी सुरेश बरसियाटा,सहायक निदेशक सीबीसी संतोष आशीष,सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

मौन पालन राज्य में लोगों को आर्थिक समृद्ध बनाने में सहायक होगा : राज्यपाल

देहरादून, पुष्प प्रदर्शनी के दौरान राजभवन में लगाए गए मधुमक्खियों के बक्सों से प्रथम चरण में 8 बक्सों से लगभग 41 किलोग्राम शहद प्राप्त हुआ। मेलीफेरा प्रजाति की मधुमक्खियां से तैयार राजभवन में उत्पादित शहद राज्यपाल द्वारा प्रतिवर्ष देशभर के अतिविशिष्ट महानुभावों को उत्तराखण्ड की ओर से उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने हनी बी प्रोसेसिंग(शहद निकालने की प्रक्रिया) का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मौन पालन राज्य में लोगों को आर्थिक समृद्ध बनाने में सहायक होगा। आने वाले समय में उत्तराखण्ड, शहद में उत्पादित शहद विश्व भर में एक अलग पहचान बनाएगा। यहां के शहद की एक अलग ब्रांड स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र होने के साथ-साथ यहां पर मधुमक्खी पालन को भी ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि भूमि कम है तथा जोते छोटी है। यहां पर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय लोगों के लिए बेहद लाभकारी होगा। मधुमक्खी पालन छोटे किसान तथा भूमिहीन लोग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति ने औषधीय पौधों, एरोमेटिक पौधों, जैविक तथा प्राकृतिक खेती के रूप में अमूल्य उपहार दिये है।

इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित, नेशनल बी बोर्ड सदस्य अजय सैनी आदि उपस्थित रहे।

 

धरने पर बैठे छात्रों से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के डीजीपी ने दिये निर्देश

धरने पर बैठे छात्रों से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डीजीपी  अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए
देहरादून, शुल्क बढ़ोतरी व इंटर्नशिप के मामले को लेकर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे छात्रों से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर को निर्देश जारी किए हैं। मेडिकल छात्र फीस बढ़ोतरी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि सोमवार शाम को कुछ व्यक्तियों ने उनका टैंट उखाड़ लिया और छात्रों के साथ मारपीट की।
एसजीआरआर मेडिकल कालेज के एमबीबीएस 2018-बैच के छात्रों ने अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया। छात्र सोमवार से कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठे हैं। आंदोलित छात्रों का कहना था कि वह शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार सुबह बीच कुछ लोगों ने धरना स्थल पहुंचकर उनके साथ मारपीट और अभद्रता की, आरोप लगाया कि धरनास्थल पर लगाया गया टेंट भी उखाड़ दिया गया। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान व पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और आंदोलनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता की। छात्र-छात्राओं ने बुधवार से हड़ताल की चेतावनी दी है। इस बीच, डीएवी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज क्षेत्री ने भी छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पहुंचे। छात्र देर रात तक धरना स्थल पर डटे थे
इधर, मेडिकल कालेज प्रबंधन ने मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। कालेज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी के अनुसार प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति ने शुल्क का निर्धारण किया है, छात्रों से इसी अनुरूप शुल्क जमा कराने को कहा जा रहा है। अधिकांश छात्र निर्धारित शुल्क का भुगतान करने को तैयार हैं, पर कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
छात्रों ने एक दिन पहले कालेज के गेट पर धरना शुरू किया था, मंगलवार को टेंट लगाकर कालेज का प्रवेश द्वार बंद कर दिया। छात्र पुलिस-प्रशासन, मेडिकल कालेज प्रबंधन व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जिससे जब-तब विवाद की स्थिति बन रही है।

 

धरनास्थल पर कुछ असमाजिक तत्वों ने प्राचार्य से मारपीट की भी कोशिश की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज गेट के सामने धरना समाप्त करवाने और हंगामा, तोड़फोड़ व शांति भंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

 

अंकिता हत्याकांड़ : कोर्ट ने आरोपी सौरभ की जमानत याचिका की खारिज, 18 मार्च को तय होंगे आरोप

Ankita Murder Case:आरोपी सौरभ भास्कर की जमानत याचिका खारिज, तीनों आरोपियों  पर 18 मार्च को तय होंगे आरोप - Ankita Murder Case: Kotdwar Adj Court  Rejected Bail Plea Of Accused Saurabh ...

कोटद्वार , पिछले साल 18 सितम्बर को हुये अंकिता हत्याकांड के एक आरोपी सौरभ भास्कर की जमानत याचिका पर कोटद्वार एडीजे कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सौरभ भास्कर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
वहीं, नियमित केस में तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित गुप्ता पर आरोप तय करने की तिथि यथावत 18 मार्च रखी गई है। आरोप तय होने के बाद सत्र परीक्षण शुरू हो जाएगा।

गौरतलब हो कि बता 18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी। पता चला कि पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।

 

अतिक्रमण की जद में आ रहे प्रभावित परिवारों ने भीम आर्मी के बैनर तले खोला मोर्चा

(महिंदर तोमर)

देहरादून(विकासनगर), यूजेवीएनएल भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने के मामले में जहां एक ओर विभाग बैकफुट पर नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर अब अतिक्रमण की जद में आ रहे प्रभावित परिवारों और ग्रामीणों ने भीम आर्मी के बैनर तले विभाग और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना दे रहे लोगों की अगुवाई कर रहे भीम आर्मी का कहना है कि विभाग और सरकार मिलकर जिन लोगों को बेघर करने की साज़िश रच रही है, वह लोग पुश्तों से यहां रहते आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि जलविद्युत परियोजना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया और उन्हें सरकारी नौकरी देने का वायदा किया गया, लेकिन न नौकरी मिली और न ही जमीनों का मुआवजा। अब ऐसे में उन्हीं लोगों को बेघर करने की कोशिश की जा रही जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

शांतिपूर्वक आंदोलन करना हो गया दुश्वार, पुलिस युवाओं और छात्रों के आंदोलन को चाहती है कुचलना : पंकज क्षेत्री

0

‘पुलिस के दमनकारी रवैया के खिलाफ पुलिस शिकायत प्राधिकरण एवं मानव अधिकार की शरण में जायेंगे अधिवक्ता पंकज क्षेत्री’

देहरादून, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स के शांतिपूर्ण आंदोलन को बाहरी तत्वों के द्वारा कुचलना चाहती है पुलिस, यह आरोप लगाया डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज क्षेत्री ने, स्थानीय प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के माध्यम से एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 14 मार्च को हुए घटनाक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी | स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री क्षेत्री ने कहा कि कल शाम लगभग 5 बजे पटेल नगर स्थित डीडी मोटर मैं अपनी कार में कुछ तकनीकी खराबी दिखा रहा था, इसी दौरान तभी एक जानकार का फोन आया कि एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनरत स्टूडेंट्स पर कुछ बाहरी तत्वों ने हमला कर दिया है और वे उनका आंदोलन खत्म कराना चाहते हैं। जबकि स्टूडेंट्स एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के भीतर आने-जाने वाले वाहनों के लिए आवाजाही छोड़कर किनारे पर धरने पर बैठकर सत्याग्रह कर रहे थे। तभी बाहरी तत्वों ने वहां बैठी छात्राओं के साथ भी अभद्रता की गाली गलौज एवं मारपीट के साथ-साथ उन्हें आंदोलन खत्म करने की धमकी देते हुए उनके टेंट उखाड़ दिया। उनके साथ आई एक महिंद्रा थार गाड़ी जो कि पंजाब नंबर की थी, उसमें भी कुछ लोग मौजूद थे।

श्री क्षेत्री ने कहा कि जब मैं वहां पहुंचा तो छात्र छात्राओं ने उस महिंद्रा थार को घेरा हुआ था और उसमें चालक एक महिला जिसने भीड़ को देखकर मास्क पहने लिया और सफारी सूट में एक पुरुष बैठा था जिसको छात्र पहचान चुके थे कि दोनों बाहरी तत्व हमलावरों के साथ आए थे और वे भी उनके साथ मारपीट कर रहे थे। छात्रों की मांग थी कि पंजाब नंबर की थार में आई उस महिला एवं नाम पता उनको बताया जाए ताकि वह तहरीर में लिख सकें परंतु इतना सुनते ही एसपी सिटी श्रीमती सरिता डोभाल भड़क गई और आनन-फानन में दो पुलिस वालों को उस महिंद्रा थार में बैठा कर गाड़ी को रवाना करने लगी। जैसे ही छात्र छात्राओं ने गेट पर जाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और मैंने भी पुलिस से यह सवाल किया कि पंजाब नंबर की गाड़ी में आए ये बाहरी लोग कौन हैं, इनका नाम, पता लगाया जाए। इतने में ही एसपी सिटी सरिता डोभाल ने जोकि वीडियो में पीछे से सुनाई दे रहा है, मुझ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए पुलिसकर्मियों को आदेश दिया जिस पर चार-पांच पुलिस वाले मुझे धक्का देते हुए बाहर गिराने लगे। इसी दौरान एक सब इंस्पेक्टर ने मेरा गला दबाने का प्रयास करते हुए मुझे अपशब्द (गाली) भी कहीं, जबकि मेरा सवाल सिर्फ इतना सा था कि जिस प्रकार पंजाब में माहौल खराब हो रहा है, पंजाब नंबर की गाड़ी में आए उपद्रवियों की शिनाख्त होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि उपद्रवी कहीं कोई बड़ी साजिश करने तो नहीं आये थे। अधिवक्ता पंकज क्षेत्री ने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट्स के शांतिपूर्ण सत्याग्रह पर हमला करने वाले बाहरी तत्वों पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस छात्रों का दमन करने पर उतारू है।

श्री पंकज क्षेत्री ने कहा कि ठीक इसी तरह उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आंदोलन में भी पुलिस द्वारा बीते माह 8 फरवरी को इसी प्रकार बर्बरता दिखाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है। कल मेरे साथ भी ठीक उसी प्रकार पुलिस व्यवहार करना चाहती थी जैसा की 8 तारीख की रात को भाई बॉबी पंवार व बेरोजगार युवाओं के साथ किया था।

श्री क्षेत्री का कहना है कि आंदोलन के दम पर बने इस 22 वर्षीय प्रदेश में शांतिपूर्वक आंदोलन करना दुश्वार हो गया है। पुलिस युवाओं और छात्रों के आंदोलन को कुचलना चाहती है मैं भी डीएवी महाविद्यालय के छात्र संघ का अध्यक्ष रहा हूं इसीलिए युवाओं और बेरोजगारों के आंदोलन के दर्द को समझ सकता हूं इसीलिए उनका सहयोग एवं समर्थन करता हूं और जो कोई भी कानूनी सलाह लेना चाहता है उन्हें नि:शुल्क सलाह भी देता हूं ताकि वह शांतिपूर्वक अपने अधिकारों के लिए लड़ सके। परंतु मेरी इस पहल से मैं पुलिस की आंखों में खटकने लगा हूं। एक राष्ट्रीय पार्टी का प्रवक्ता एवं उच्च न्यायालय का अधिवक्ता होने के बावजूद जब मेरे साथ पुलिस का यह रवैया है तो आम जनता और युवा बेरोजगारों के साथ क्या होता होगा जरा सोचिए युवाओं, बेरोजगारों एवं अपने हक की लड़ाई के लिए मैं पुलिस के दमनकारी रवैया के खिलाफ पुलिस शिकायत प्राधिकरण एवं मानव अधिकार की शरण में जाऊंगा। पत्रकार वार्ता में उत्तराखण्ड़ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॕबी पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता सुजाता पाॕल, हरिओम भट्ट आदि के साथ बेरोजगार छात्र भी मौजूद थे |

 

महाराज ने की सड़कों को गढ्डा मुक्त करने वाले “ऐप” की घोषणा, शिकायतकर्ता को काम होने पर मिलेगी चित्र सहित जानकारीमहाराज ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने वाले एप की घोषणा

भराडीसैंण(चमोली), विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने लोक पर्व पूलदेई पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए सड़कों को गढ्डा मुक्त करने में सहयोग करने वाले एक “ऐप” की भी घोषणा की है।

उत्तराखण्ड विधानसभा के प्रथम सत्र 2023 के तीसरे दिन बुद्धवार को प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों को लोक पर्व फूलदेई की बधाई देते हुए एक ऐसे “ऐप” का तोहफा देने की घोषणा की है जिससे अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ उस पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता को “ऐप” के माध्यम से दर्ज शिकायत पर हुई कार्यवाही के विषय में चित्र सहित जानकारी भी उपलब्ध हो सकेगी |

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री महाराज ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में सहयोग करने वाले ऐप की घोषणा करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सुगम सुरक्षित यात्रा हेतु मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने और आमजन से परस्पर संवाद बनाये रखने हेतु एक मोबाइल “ऐप” विकसित किया जा रहा है। ऐप के माध्यम से आम जनता मार्गो में गड्ढों की सूचना चित्र सहित विभाग को भेज सकती है। उन्होंने बताया कि गड्ढे वाले स्थान की लोकेशन की सूचना अक्षांश, देशांतर भी ऐप द्वारा स्वतः ही प्रदर्शित होगा।

महाराज ने कहा कि इस “ऐप” से प्राप्त सूचना के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किए गए कार्य का विवरण चित्र सहित संबंधित शिकायतकर्ता एवं उच्च अधिकारी को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से और प्रदेश की जनता के सहयोग द्वारा निःसंदेह सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में बडी मदद मिलेगी।

 

अतिक्रमण की जद में आ रहे प्रभावित परिवारों ने भीम आर्मी के बैनर तले खोला मोर्चा

(महिंदर तोमर)

देहरादून(विकासनगर), यूजेवीएनएल भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने के मामले में जहां एक ओर विभाग बैकफुट पर नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर अब अतिक्रमण की जद में आ रहे प्रभावित परिवारों और ग्रामीणों ने भीम आर्मी के बैनर तले विभाग और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना दे रहे लोगों की अगुवाई कर रहे भीम आर्मी का कहना है कि विभाग और सरकार मिलकर जिन लोगों को बेघर करने की साज़िश रच रही है, वह लोग पुश्तों से यहां रहते आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि जलविद्युत परियोजना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया और उन्हें सरकारी नौकरी देने का वायदा किया गया, लेकिन न नौकरी मिली और न ही जमीनों का मुआवजा। अब ऐसे में उन्हीं लोगों को बेघर करने की कोशिश की जा रही जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

 

मौसमी इन्फ्लुएंजा की रोकथाम की तैयारियों को लेकर अपर सचिव स्वास्थ्य ने की अहम बैठकHealth: मौसमी इन्फ्लुएंजा की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां  तेज, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने दिए अहम निर्देश - Mukhyadhara

देहरादून, प्रदेश में मौसमी इन्फ्लुएंजा के नियंत्रण एवं रोकथाम की तैयारियों की जनपद स्तरीय समीक्षा अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से ली गई। बैठक में इन्फ्लूएंजा के संक्रमण को फैलने से रोकने की तैयारियों पर चर्चा की गई।
अपर सचिव द्वारा इन्फ्लूएंजा वायरस के मद्देनजर सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। जिसपर मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मौसमी इन्फ्लुएंजा जैसे एच3एन2 इन्फ्लुएंजा, एच1एन1 इन्फ्लुएंजा, इन्फ्लुएंजा बी, आदि के बचाव हेतु स्वास्थ्य इकाइयों में समय रहते दवा, आईसोलेसन सुविधा, बैड, ऑक्सीजन, मास्क और अन्य जरूरतों के इंतजाम कर लिए गये हैं।
अपर सचिव ने बताया की राज्य स्तर से जनपदों द्वारा मौसमी इन्फ्लुएंजा के संबंध में किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौसमी इन्फ्लुएंजा के अधिकांश रोगियों में बुखार व खांसी के सामान्य लक्षण होते हैं, जो कि स्वत: ही ठीक हो जाते हैं। वर्चुअल बैठक के दौरान अन्य रोगों जैसे, मधुमेह, हृदय रोग, क्रोनिक रीनल और लीवर डिजीज आदि से ग्रसित लोग एवं अति संवेदनशील वर्ग जैसे वृद्ध लोग, गर्भवती महिलाएं, मोटापे से ग्रस्त एवं बच्चों आदि में विशेष सावधानियां बरतने पर भी बल दिया गया।
मौसमी इन्फ्लूएंजा (एच3एन2) के बारे मे जनमानस में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करने के लिए जागरूकता एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मौसमी इन्फ्लुएंजा (एच3एन2) से बचाव संबंधित जागरूकता के लिए आम जनमानस में क्या-करें, क्या ना करें पर आधारित सन्देशों को प्रसारित किया जाए।
बैठक के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में सामुदायिक जागरूकता जैसे- हाथ धोना, खांसी या छींक आने पर अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढकना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचना, भीड़भाड़ वाले वातावरण में मास्क का उपयोग करना आदि को आम जनमानस के बीच बढावा दिए जाने पर बल दिया गया।
साथ ही बैठक के दौरान सभी 13 जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों से अपेक्षा की गई कि इन्फ्लुएन्जा रोकथाम एवं बचाव हेतु जुड़ी जानकारियों को समय-समय पर अपने स्तर से मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पुहंचाए जिससे सही सूचना सही समय पर समुदाय तक पहुंचे ताकि किसी भी प्रकार की भ्रांती न फैले।
वर्चुअल बैठक के दौरान एन.एच.एम. निदेशक डॉ सरोज नैथानी, राज्य नोडल अधिकारी आई.डी.एस.पी. डॉ. पकंज कुमार सिंह, जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी, आई.डी.एस.पी. यूनिट के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

प्रदेश के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है बजट : रेखा आर्या

 

गैरसैण(चमोली), ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में आज राज्य का बजट पेश किया गया। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा भवन में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 77,407 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा के पटल पर रखा।कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है।खासकर कि किसान, महिलाओ, युवाओ के लिए यह बजट लाभदायक सिद्ध होगा।कहीं ना कहीं आज के बजट में राज्य के सभी क्षेत्रों के लिए सरकार ने प्रावधान किया हुआ है। कहा कि यह बजट सशक्त उत्तराखण्ड का विकासोन्मुखी बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आज प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जनआकांक्षाओं को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2023-24 के लिए सर्वस्पर्शी बजट पेश किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बजट पेश होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व धन्यवाद वक्त करने के साथ ही सभी प्रदेशवासियों को भी बधाई दी है साथ ही कहा कि यह बजट उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा।