Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 627

खाता रखने वाले करोड़ों ग्राहकों को लगा झटका, वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान!

0

मोदी सरकार (Modi Government) के द्वारा देशभर के कई बैकों का निजीकरण (Bank Privatisation) किया जा रहा है. सरकार इस साल एक और सरकारी बैंक को प्राइवेट बनाने जा रही है.

इस पर तेजी से काम हो रहा है. अगर आपका भी सरकारी बैंक (Government Bank) में खाता है तो आप उससे पहले जान लें कि अब कौन से बैंक का प्राइवेटाइजेशन होने जा रहा है. दीपम सचिव ने आज जानकारी देते हुए बताया है कि IDBI Bank के निजीकरण (IDBI bank privatisation news) की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.

मीडिया की खबरों को किया खारिज
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रकिया निर्धारित रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया के मुताबिक चल रही है. उसने मीडिया में आई उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि आईडीबीआई का विनिवेश टल सकता है.

दीपम सचिव ने किया ट्वीट
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने कहा कि बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री अभिरुचि पत्र (EoI) के चरण से आगे निकल गई है. दीपम सचिव तुहीन कांत पांडेय ने ट्वीट किया है कि विभिन्न ईओआई मिलने के बाद लेनदेन अब निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ रहा है.

LIC की है 61 फीसदी हिस्सेदारी
सरकार को आईडीबीआई बैंक में उसकी तथा एलआईसी की करीब 61 फीसदी हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिए जनवरी में शुरुआती दौर की कई बोलियां मिली थीं.

सरकारी की कितनी है हिस्सेदारी?
आईडीबीआई बैंक में सरकार की 30.48 फीसदी और एलआईसी की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी समेत कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए गत अक्टूबर में संभावित खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की गई थीं. फिलहाल इस बैंक में सरकार और एलआईसी दोनों की मिलाकर 94.72 फीसदी हिस्सेदारी है.

भाषा – एजेंसी

अतिक्रमण पर चला शासन का बुल्डोजर, धारा 144 लागू, अवैध दुकानों के ध्वस्तिकरण की कार्रवाही जारी

0

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में अतिक्रमण पर शासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है और रुद्रपुर में धारा 144 लागू की गई है। यहां भारी पुलिस बल के बीच शुक्रवार को रोडवेज के सामने अवैध दुकानों को प्रशासन ने ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। तो वहीं पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रशासन द्वारा डीडी चौक से इन्द्रा चौक तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार की सुबह से राममनोहर लोहिया स्थित दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है । पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों की मदद से दुकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि इसके लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस अफसर व कर्मी, एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। करीब साढ़े सात बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। मार्केट में मौजूद ठेलों को पुलिस ने हटाया। डीडी चौक से इंदिरा चौक तक मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर वनवे कर दिया गया। यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए रुट डायवर्ट कर दिया गया है। कुछ दुकानदार खुद सामान समेटने लगे।
इससे पूर्व प्रशासन द्वारा गत रात्रि को ही नगर में धारा 144 लगा दी गई थी। पड़ोसी राज्य से भी पुलिस बल मंगाया गया है। वहीं व्यापारी नेताओं को देर रात नजरबंद कर लिया गया है। साथ ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को वैशाली स्थित घर से हिरासत में लिया गया है।

 

उक्रांद ने जलाई आम बजट की प्रतियां, जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत के नेतृत्व में होटल द्रोण चौक पर आम बजट की प्रतियां जलाई गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सरकार जनता को गुमराह कर रही है राज्य सरकार एक ओर प्राकृतिक संसाधनों, जो आय के साधन है उनको माफियाओं को बेच रही है दूसरी और विकास की बात कर रही है।

राज्य की वास्तविक आय मात्र 40 हजार करोड रुपए से अधिक नहीं है जबकि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सरकार की आय से दोगुना है । सरकार आधे पैसे की व्यवस्था किस प्रकार करेगी इसका कोई उल्लेख नहीं है ।सरकार ने अपने विधायकों , मंत्रियों की आय बढ़ाने के लिए बजट में प्रावधान तो किया,, किंतु जनता के लिए उसकी आय बढ़ाने के कोई उपाय नहीं किए गए । राज्य के बेरोजगारों के लिए बजट में कोई ठोस योजना नहीं लाई गई । दल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष किरण रावत ने कहा की 7740 करोड रुपए के बजट में आपदा प्रबंधन पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए रोजगार का सृजन शिक्षा स्वास्थ्य गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाना राज्य के कृषकों के हित के लिए कोई ठोस योजना प्रस्तुत नहीं की गई जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य की आय बढ़ाने के साथ राज्य में बेरोजगारी भत्ता लागू करने की अत्यंत आवश्यकता है । राज्य सरकार के पास आय बढ़ाने के अनेकों साधन विद्यमान है किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश और केंद्र को खुश करने के लिए राज्य के संसाधनों को माफियाओं के हाथों में देकर आर्थिक लूट करवा रही है ।
वहीं युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा राज्य का पैसा बजट से अधिक लूट में चला जा रहा है जिससे राज्य का अहित हो रहा है। राज्य में शराब और जमीन बेचकर सरकार आय के साधन बढ़ा रही है जिससे उत्तराखंड के लोगों का ही शोषण हो रहा है । राज्य सरकारें अब तक कोई संतुलित बजट पेश नहीं कर पाई है । उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार यदि होती तो आज राज्य में संतुलित और खुशहाल बजट पेश किया जाता, हम जितना पैसा अर्जित करते हैं उतना ही खर्च करते और अपने आय के संसाधन बढ़ाने के लिए नॉन प्लान को कम कर प्लान के बजट का प्रावधान कर युवाओं के रोजगार सृजन करने अपने कृषि और उद्यान ,कुटीर उद्योग को बढ़ाने अपने राज्य की आय के बढ़ाने के लिए जल परियोजनाओं एवं ऊर्जा की परियोजनाओं के लिए प्रावधान करते।
युवा प्रकोष्ठ महामंत्री बृजमोहन सजवान ने कहा आज का बजट इस बात का घोतक भी है की कृषि प्रधान राज्य मे कृषि आय नगण्य हो गई है जबकि हमारा पड़ोसी प्रदेश हिमाचल अपने बजट का 25% आय केवल कृषि से प्राप्त करता है । राज्य सरकार का यह आम बजट आत्मनिर्भर ना होकर केंद्र पर निर्भर रहने वाला बजट है । केंद्रीय योजनाओं के आंकड़ों की बाजीगरी कर बजट पेश किया गया है जिससे उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पुनः पलीता लगाया गया है सरकार के इस बजट से युवा महिलाएं और गरीब जनता हताश है ।

उत्तराखंड क्रांति दल सरकार का पूर्ण विरोध करती है और इस बजट को जनविरोधी करार देती है और राज्य के बुद्धिजीवियों छात्रों के बीच प्रस्तुत किए गए बजट पर स्वयं आकलन कर चर्चा कर प्रसारित करने का आह्वान करती है ।

यूपी में पिछले 6 साल में हुए 10 हजार से ज्यादा एनकाउंटर, मेरठ सबसे आगे

0

लखनऊ, यूपी में भाजपा शासित योगी सरकार लगातार राज्य में शानदार कानून व्यवस्था का दावा करती है। योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद राज्य में माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा दावा किया है। दावे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सरकार के छह साल के कार्यकाल में 10,713 मुठभेड़ों में 5,967 अपराधियों को पकड़ा गया, जबकि 1,708 अपराधी घायल हुए। वहीं, मुठभेड़ों में 179 अपराधी मारे गए, जबकि एक बहादुर सिपाही भी शहीद हुआ है। दावा किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही राज्य की बागडोर संभाली, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना उनकी प्राथमिकता बन गई।
बताया गया है कि प्रदेश में एनकाउंटर की संख्या के मामले में मेरठ सबसे आगे है। 2017 के बाद से सबसे अधिक 3152 मुठभेड़ मेरठ में ही हुए हैं। यहां 1,708 गिरफ्तार किए गए हैं। इसके बाद आगरा पुलिस है, जिसने 1,844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें 14 खूंखार अपराधी मारे गए, 4,654 गिरफ्तार किए गए, जबकि 55 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि आदित्यनाथ का सरकार ने “यूपी की कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई” की नीति अपनाई है। बरेली मंडल के तहत पिछले छह वर्षों में 1,497 मुठभेड़ हुई, जिसमें 3,410 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सात मारे गए और 437 घायल हुए है।
यूपी सरकार ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुठभेड़ राज्य पुलिस की शीर्ष रणनीति थी। दावा किया गया है कि यूपी ने अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया। एनकाउंटर ही शीर्ष रणनीति थी, जिससे अपराधियों में भय पैदा हो गया, जिसके बाद वे राज्य से भागने लगे। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि पुलिसिया कार्रवाइयों के कारण कभी लचर कानून-व्यवस्था और माफियाओं के अत्याचारों के लिए जाना जाने वाला प्रदेश आज देश ही नहीं विदेशों में अपराध-भय मुक्त राज्य के रूप में जाना जा रहा है।

प्रेमिका और उसकी बेटी के साथ किया दुष्कर्म, किसी को बताने पर दी तेजाब डालने की धमकी

0

देहरादून, पटेलनगर क्षेत्र में एक आरोपित ने पहले प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसके बाद प्रेमिका की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने यह बात किसी को बताने पर चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी के अनुसार सहारनपुर निवासी एक महिला ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी है कि उसकी बहन आईएसबीटी क्षेत्र में रहती है, उसकी तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 18 साल जबकि दो अन्य छोटी हैं।

आरोपित जावेद के शिकायतकर्ता की बहन के साथ लंबे समय से शारीरिक संबंध हैं और वह दो साल से उसकी बहन के ही घर पर रहता है, क्योंकि महिला का पति गूंगा व बहरा है। इसके बाद सितंबर 2022 में आरोपित ने 18 वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। डर के मारे में बेटी अपनी मौसी के पास सहारनपुर चली गई। नौ फरवरी 2023 को आरोपित जावेद सहारनपुर पहुंचा और बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। आठ मार्च 2023 को पीड़ित बेटी ने अपनी मौसी को जावेद के बारे में सब कुछ बताया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सहारनपुर के मंडी थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कहा कि घटनास्थल देहरादून का है, इसलिए शिकायत देहरादून में ही देनी पड़ी। जब वह देहरादून पहुंची तो आरोपित ने बेटी को धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसका चेहरे पर तेजाब डाल देगा।

वहीं शिकायतकर्ता महिला को भी घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नगर निगम भवन कर देने में कोताही बरतने वालों के खिलाफ हुआ सख्त, भुगतान न होने पर होंगे भवन सील

0

देहरादून, भवन कर देने में कोताही बरतने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्ती कर रहा है, इस वर्ष शत प्रतिशत भवन कर वसूलने पर निगम जोर दे रहा है। जनपद के लगभग 25 ऐसे व्यवसायिक भवन निगम द्वारा चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने भवन कर नहीं जमा किया है। साथ ही ऐसे भवन स्वामियों को निगम द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है हालांकि नोटिस मिलने के बाद कई भवन स्वामियों द्वारा भवन कर भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन अभी भी कुछ भवन ऐसे हैं जिनका कर अभी तक बकाया है। आपको बता दें कि नगर निगम की चिन्हित की गई लिस्ट में कई बड़े नाम जैसे कि विशाल मेगा मार्ट और होटल रिडिएंस भी शामिल है, देहरादून नगर आयुक्त मनुज गोयल के अनुसार यदि इन सभी भवन स्वामियों द्वारा समय पर कर का भुगतान नहीं किया जाता, तो नगर निगम इन भवनों को सील करने की कार्यवाही करेगा।
गौरतलब हो कि निजी भवन ही नहीं बल्कि कई सरकारी संस्थानों पर भी भवन कर अभी तक बकाया है। तकरीबन 97 करोड रुपए का भवन कर इन सभी सरकारी संस्थानों ने नगर निगम को जमा नहीं करवाया है। जिसमें पुलिस विभाग, नाबार्ड, दून मेडिकल कॉलेज समेत तकरीबन 47 संस्थान शामिल है, वहीं इन सभी संस्थानों की ओर से निगम को यह आश्वासन दिया गया है कि मार्च माह तक यह सभी संस्थान अपना बकाया भुगतान निगम को जमा करवाएंगे। यदि सरकारी संस्थानों की तरफ से भी कोई देरी होती है तो निगम उन पर भी कोई भी कार्रवाही सेभी नहीं चूकेगा।

छह वर्षों से फरार गैंगरेप व हत्या में वांछित 25 हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार

0

देहरादून, गैंगरेप व हत्या में 6 साल से फरार 25 हजार के ईनाम को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है ।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि 13 जुलाई 2017 को मसूरी से करीब 02 किमी नीचे चूनाखाला के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था, जिसका चेहरा झुलसा हुआ था। मौके पर फॉरेन्सिक टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन करते हुए हत्या की आशंका प्रकट की गयी थी। पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु किये गये प्रयासों से शव की पहचान पुरोला उत्तरकाशी निवासी बालिका के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली मसूरी में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा की जांच के दौरान प्रकाश में आया कि उक्त महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी थी तथा उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया था। जिसके आधार पर घटना के बाद प्रकाश में आये फरार कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था । जिनमें अब तक 07 आरोपियों को भिन्न—2 स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है । शेष दो आरोपी बिटृू उर्फ सुरेन्द्र साहनी व जयकरण भगत बहुत प्रयासों के बाद भी लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहे थे। जिनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट व धारा 82/83 के नोटिस जारी किये गये थे, बिटृू साहनी व जयकरण लगातार फरार चलने पर श्पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा 25—25 हजार का पुरुस्कार घोषित किया गया था। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा ईनामी व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सभी जनपदों मे अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ईनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक आदेश/निर्देश निर्गत किये गये। प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा टीम गठित की गयी। उक्त्त गठित टीम द्वारा बिटृू साहनी उर्फ सुरेन्द्र साहनी निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहियारा जिला सीतामड़ी बिहार के मस्कन/सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गयी तथा मुखबिर मामूर किये गये । इसी क्रम में 15 मार्च 2023 को वांछित/ईनामी बिटृू साहनी उपरोक्त को टीम द्वारा सीतामड़ी बिहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय में ट्रांजिक्ट रिमाण्ड लेते हेतु देहरादून लाया जा रहा है, जिसे समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

जिम करने के बहाने फंसाया ट्रेनर को हुस्न के जाल में, पुलिस ने मां बेटी को किया गिरफ्तार

0

हरिद्वार, जनपद के कनखल थाना क्षेत्र से पुलिस के पास लाखों रूपये ऐठनें का मामला सामने आया, मिली जानकारी के मुताबिक एक शातिर मां और बेटी ने जिम संचालक को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने जिम संचालक की शिकायत के आधार पर दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक पिछले काफी समय से कनखल जगजीतपुर के राजा गार्डन इलाके में रहकर जिम का संचालन करता है। कुछ समय पहले पीड़ित के जिम पर तान्या शर्मा नामक लड़की आई और कुछ दिन जिम करने के बाद लड़की जिम संचालक के करीब आने का प्रयास करने लगी। आरोप है कि उसने जिम संचालक के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजे। उसके बाद जिम संचालक के आगे शादी का ऑफर रख दिया. लेकिन जिम संचालक ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया तो आरोपी लड़की ने अपनी मां के साथ मिलकर जिम संचालक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, आरोप है कि जिम संचालक विवेक से 5 लाख की मांग की गई। परेशान होकर जिम संचालक बुधवार शाम थानाध्यक्ष कनखल के पास पहुंचा और उसने अपनी आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि यह पहली बार नहीं है कि इन दोनों ने ऐसी हरकतें की हों, बल्कि पहले भी दोनों इस तरह की हरकतें कर चुकी हैं और यह मां बेटी पहले भी कई लोगों को इसी तरह जाल में फंसाकर पैसा ऐंठ चुकी हैं। यहां तक कि कुछ समय पूर्व एक थाने में एक एक व्यक्ति के खिलाफ इसी तरह की रिपोर्ट दर्ज करा कर उससे 2 लाख ऐंठ लिए थे।

थानाध्यक्ष कनखल नरेश राठौर ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बेलनी पुल पर फिर दौड़ेंगे वाहन, जिला प्रशासन के निर्णय के बाद एन एच द्वारा पुल के मरमम्त व रंग रौगन का कार्य जोरों पर

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विगत कुछ महीनों से बड़े वाहनों के लिए बंद जीर्ण शीर्ण हो चुके वेलणी पुल को यातायात हेतु खोलने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। आगामी यात्रा काल में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए पुल पर अब एंबुलेंस, व 20 सीटर तक के वाहनों का आवागमन हो पायेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा पुल की मरम्मत व रंग रोगन का कार्य जोरों पर चल रहा है।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राज मार्ग पर अलकनंदा नदी पर वेलणी में वर्षो पूर्व बने मोटर पुल की जीर्ण शीर्ण स्थिति को देखते हुये विगत कुछ माह पूर्व सुरझा की दृष्टि से जिला प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बैरियर लगाकर भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया था। अब चारधाम यात्रा के दौरान बढ़ते यातायात के दबाव व आते दिन लगने वाले जाम की संभावनाओं को देखते हुये प्रशासन और पुलिस ने बेलनी पुल पर छोटे वाहनों के साथ ही एम्बुलेंस और 20 सीटर वाहन को चलने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा सीजन में नगर में जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए कि बेलनी पुल की मरम्मत का कार्य तत्परता से किया जाए ताकि पुल पर छोटे वाहन एवं एम्बुलेंस का संचालन किया जा सके। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशों पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बेलनी पुल के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। आज पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बेलनी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए रुद्रप्रयाग बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए बेलनी पुल से जो टैंपो ट्रैवल एवं एंबुलेंस की आवाजाही प्रतिबंधित की गई थी उसे अब हटाने का निर्णय लिया गया है अब 20 सीटर वाहन एवं एंबुलेंस के लिए बेलनी पुल से आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

महिला और तीन बच्चों के शव मिलने से हड़कंप, सड़ी-गली अवस्था में शव घर के अंदर मिले

0

बागेश्वर, महिला और उसके तीन बच्चों के एक मकान में शव मिलने की घटना से हड़कंप मच गया। मामला बागेश्वर के जोशीगांव का है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो शव सड़ी-गली अवस्था में थे। जिसने भी घटना के बारे में सुना या देखा वे हैरान रह गए।

मृतकों में एक 5-6 महीने का बच्चा भी है, वहीं, लोगों की मानें तो कुछ दिन पूर्व घटनास्थल के आसपास से बच्चे के रोने जैसी आवाज भी लोगों ने सुनी। इसके पीछे अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक बच्चा भाष्कर तब शायद जिंदा हो लेकिन लोग बच्चे के रोने का सटीक अनुमान नहीं लगा सके। लोगों ने इसे मन का भ्रम मानकर गंभीरता से नहीं लिया। वहीं, जोशीगांव की घटना को होली के आसपास की मानी जा रही है। तब से गांव के लोगों ने मृतका और उसके बच्चों को नहीं देखा था।
सीओ अंकित कंडारी ने कहा कि घटना होली के बाद की हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक जोशीगांव निवासी गोविंद सिंह बिष्ट का मकान गांव के अन्य मकानों से हटकर था। दो साल पहले यह मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया था। गोविंद सिंह के परिवार ने यह मकान छोड़ दिया था। करीब दो साल से इस मकान में भूपाल राम परिवार सहित रहने लगा था। गांव के अन्य मकानों से करीब सौ मीटर की दूरी पर होने से इस मकान की ओर गांव के लोगों की आवाजाही कम थी। बृहस्पतिवार को गांव के कुछ लोग इस मकान के पास से गुजरे तो उनको बदबू महसूस हुई। इसकी चर्चा गांव में हुई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घर के दोनों दरवाजे भीतर से बंद थे। कमरों से बदबू आ रही थी। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और जब पुलिस पहुंची तो घर से तीन बच्चों समेत चार शव बरामद हुए।
पुलिस की पड़ताल में घर के भीतर भूपाल राम की पत्नी नीमा देवी (40), पुत्री अंजलि (14), पुत्र कृष्णा (8), पुत्र भाष्कर (5-6 माह) के शव होने की पुष्टि हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है आखिर घटना किस कारणों से घटित हुई |

द पॉली किड्स ने ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित किया

0

देहरादुन- द पॉली किड्स ने अपनी सभी 25 शाखाओं के लिए स्टाफ ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हेड ऑफिस, डालनवाला देहरादून कि ओर से किया गया जिसमें सभी शाखाओं के 250 शिक्षकों व प्रधानाध्यापिका ने भाग लिया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए दिल्ली से आई टीम ने नई शिक्षा नीति, नई तकनिक जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है एवं उनके गतिविधियों को कैसे संचालन किया जाए और शिक्षाविदों में डिजिटल सामग्री का उपयोग कैसे किया जाए, पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। वही कार्यक्रम में सुश्री नंदिता सिंह ने ’तनाव मुक्त शिक्षण तकनीक’ पर एक सत्र का संचालन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने शाखाओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना की एवं उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से हमारे शिक्षक एवं टीचिंग स्टाफ सशक्त होंगे और हमारे संस्थान के बच्चों को आधुनिक स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी, उत्तराखंड में इस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग कराने वाला द पॉली किड्स स्कूल प्रथम स्तर पर है और हम चाहते हैं कि आने वाले समय में भी हम इसी तरह से अपने स्टाफ एवं टीचर्स के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन करते रहे जिससे कि वें एक आधुनिक ट्रेनिंग प्राप्त कर हमारे बच्चों को आधुनिक शिक्षा दे सके एवं इन नन्हे-मुन्हें बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना हमारा कर्तव्य भी है।

कार्यक्रम का समापन वार्षिक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ जिसमें देहरादन के द पॉली किड्स के सभी शाखाओं के निदेशक, प्रधानाध्यापिका एवं स्टाफ ने भाग लिया।

दिए गए विभिन्न पुरस्कार इस प्रकार है।

एक्सीलेंस इन इवेंट एंड सेलिब्रेशन- प्रथम वसंत विहार, द्वितीय राजपुर रोड 2, एक्सीलेंस इन अकादमिक्स – प्रथम राजपुर रोड ब्रांच, द्वितीय जोगीवाला ब्रांच, डिसिप्लिन एंड कोआपरेशन – प्रथम रांझावाला ब्रांच, द्वितीय तुनवाला ब्रांच, बेस्ट इंडिविजुअल अटेंशन – प्रथम आईएसबीटी ब्रांच, द्वितीय रायपुर ब्रांच, बीइंग आर्टफुली क्रिएटिव- डालनवाला ब्रांच, क्रिएटिविटी इन टीचिंग – आमवाला ब्रांच और इन्नोवाटिव आइडियाज एंड क्रिएटिविटी इन इम्प्लीमेंटिंग द पाली किड्स सिस्टम – आगरा ब्रांच, मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांच – निम्बुवाला ब्रांच, बेस्ट मैनेजमेंट प्रैक्टिसस – जॉली ग्रांट ब्रांच, सोशल मीडिया एक्सीलेंस – डी.एल. रोड ब्रांच, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट – बंजारावाला ब्रांच , मोस्ट प्रोग्रेसिव ब्रांच- डालनवाला ब्रांच, द्वितीय वसंत विहार ब्रांच, तृतीय राजपुर रोड ब्रांच को दिया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रू, निदेशक -श्रीमती रंजना महेन्द्रू, कैप्टन रोहित सिंह और श्रीमती नंदिता सिंह, श्रीमती गीतिका, श्री ऋषभ डोभाल, श्रीमती गीतिका चल्गा और श्री शोभित चल्गा, श्री विनोद भट्ट, श्री माधवी भाटिया, श्री ऋषभ डोभाल, श्री सिद्धार्थ चंदोला, श्रीमती वंदना छेत्री, श्री तरुण ठाकुर, श्रीमती शिप्रा आनंद, सुश्री अपराजिता और सिस्टम को-ऑर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर-श्रीमती दीप्ति सेठी, सभी शाखाओं की प्रधानाध्यापिकाएं एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।