Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 615

महंगाई के मुद्दे आम आदमी पार्टी का दून में प्रदर्शन

0

देहरादून, आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ दून के भूरा चौक में प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने कहा कि सरकार शराब सस्ती कर रही है। दूध, गैस, डीजल, पेट्रोल, सब्जी, बिजली महंगी कर दी है। जिससे आम जनता परेशान है। सरकार के खिलाफ आप का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, विपिन खन्ना, सुधा पटवाल, कमलेश रमन, डीके पाल, नितिन जोशी, अशोक सेमवाल आदि मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने ज्यूला में किया आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

0

सोमेश्वर(अल्मोड़ा), कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा स्थित ज्यूला में आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस आंगनबाड़ी केंद्र के बनने से यहां पर गर्भवती महिलाओ,बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो को सुविधा प्राप्त होगी।कहा कि क्षेत्र वासियो की काफी लंबे समय से मांग थी कि यहां पर एक नवीन भवन बने क्योंकि पहले जो भवन था वह किराए के भवन में चलता था जिसके कारण काफी दिक्कतें होती थी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी की घोषणा के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में 200 केंद्र खोले जाएंगे जिसके तहत अल्मोड़ा जिले में 40 केंद्र खोले जा चुके है और अन्य पर काम चल रहा है।कहा कि यह वह स्थान होता है जहां पर बच्चो को शिक्षा दीक्षा के साथ गर्भवती महिलाओं को पोषण मिलता है।कहा की विभागीय मुखिया होने के नाते उनकी हमेशा यह कोशिश रहती है कि वह विभागीय अधिकारियो, कर्मचारियों के हित में हर संभव कार्य करें। साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा की आंगनबाड़ी बहने विभाग की एक मजबूत कड़ी हैं,आंगनबाड़ी बहनों ने कोरोना काल हो और अन्य समय पर भी विभाग के कार्यों को सफल बनाने का कम किया है।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीताम्बर प्रसाद जी,बीडीओ हवालबाग श्री भगवान सिंह बिष्ट जी,डीपीओ श्री पंकज मेहरा जी,ग्राम विकास अधिकारी श्री हरिहर मेहता जी,कनिष्ठ अभियंता श्री प्रमोद कुमार जी सहित अधिकारीगण और समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

विश्व बैंक ने 2023-24 में भारत की वृद्धि का अनुमान घटाकर 6.3 फीसदी किया

0

नईदिल्ली,। भारत की जीडीपी वृद्धि 2023-24 में खपत में कमी आने की वजह से धीमी पडक़र 6.3 फीसदी पर आ सकती है जो पहले के 6.6 फीसदी के अनुमान से कम है। विश्व बैंक ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह कहा।
विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि के अपने ताजा अनुमान में कहा कि खपत में धीमी बढ़ोतरी होने और चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों की वजह से वृद्धि बाधित हो सकती है। इसमें कहा गया, ‘आय में धीमी वृद्धि और कर्ज के महंगा होने का असर निजी उपभोग की वृद्धि पर पड़ेगा। महामारी से संबंधित वित्तीय समर्थन के कदमों को वापस लेने की वजह से सरकारी खपत की रफ्तार भी कम रहने का अनुमान है।’
रिपोर्ट में कहा गया कि चालू खाता घाटा 2023-24 में कम होकर 2.1 फीसदी पर आ सकता है, जो तीन फीसदी था। मुद्रास्फीति के बारे में अनुमान जताया गया है कि यह 6.6 फीसदी से घटकर 5.2 फीसदी पर आ सकती है।

शिक्षा विभाग में शीघ्र भरे जायेंगे शिक्षकों के रिक्त पदः डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून,  विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में लम्बे समय से रिक्त शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को दो टूक निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा प्रदेशभर के विद्यालयों में ढ़ांचागत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। साथ ही कलस्टर स्कूलों के मानक निर्धारण के लिये भी अधिकारियों को कहा गया।

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में लम्बे समय से रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये आयोग को तत्काल अधियाचन भेजा जाय ताकि विभाग को समय पर नये शिक्षक उपलब्ध हो सके और स्कूलों में पठन-पाठन सुचारू हो सके। विभागीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा में गुणावत्ता लाने के उद्देश्य से प्रदेश में कलस्टर मॉडल स्कूल बनाये जाने हैं, इन स्कूलों के मानक निर्धारण के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं, साथ ही उन्हें शासन को जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों को एक साथ जोड़कर कलस्टर स्कूल स्थापित किये जायेंगे। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी साथ ही विद्यालयों को साधन सम्पन्न बनाने में भी आसानी होगी। डा. रावत ने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में ढ़ांचागत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये हैं। स्कूलों के नवीन एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों के निर्माण को जनपदवार शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक बेसिक शिक्षा वन्दना गर्ब्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तरकाशी दौरे पर रवाना हुये कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज उत्तरकाशी जनपद के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुये। मीडिया को जारी एक बयान में उन्होंने बताया कि वह चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत बुद्धवार को उत्तरकाशी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखेंगे। इस दौरान वह कार्डिक केयर यूनिट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत डॉ. रावत स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री उत्तरकाशी जनपद में विद्यालयी शिक्षा विभाग एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के उपरांत डा. रावत जौनपुर ब्लॉक के श्रीकोट में जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन कर स्थानीय लोगों को सहकारी बैंक की सौगात देंगे।

नगर की सड़कों में पड़े गड्ढों को दो दिन के भीतर पीडब्ल्यूडी ने नहीं भरे तो सड़क में धरना देंगे विधायक मनोज तिवारी

0

“7 अप्रैल को 11 बजे से शिखर तिराहे में धरने का ऐलान”

अल्मोड़ा, क्षेत्र के विधायक मनोज तिवारी ने काफी सख्त लहजे में प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियन्ता को फटकार लगायी हैं। कि अगर दो दिन के भीतर नगर की मुख्य सड़क में पड़े गड्ढों को नहीं भरा गया तो वह 7 अप्रॆल शुक्रवार को 11 बजे से काँग्रेसजनों एंव जनता को लेकर प्रदेश की सरकार ओर विभाग के खिलाफ शिखर तिराहे में सड़क के बीचोबीच पड़े गड्ढों में धरना देंगे!
श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले एक वर्ष में एक दर्जन बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गडढा मुक्त करने के आदेश दे दिये हैं। उनके स्वयं के द्वारा विभागों को सड़क को गडढा मुक्त करने के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं लेकिन, विभागीय अधिकारियों के कानों में जूँ तक नहीं रेंग रही हैं। जनता आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। दोपहिया एंव चॊपहिया वाहनों की दुर्घटना का भय बना हुआ हैं। हालात इतनी खराब हो चुकी हैं। कि मुख्यमंत्री के आदेशों को ही हवा में उडा़ दिया जा रहा हैं। प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो चुकी हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मुख्यमंत्री के एक दर्जन बार के सड़कों को गडढा मुक्त करने के आदेश को देखा जा सकता हैं। उन्होंने सख्त लहजे में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय एंव निर्माण खण्ड सहित राष्ट्रीय राज मार्ग के जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को चेता दिया हैं। कि उनकी विधानसभा की सड़कों को अगर गडढा मुक्त करने में लापरवाही हुई तो विभागीय अधिकारी बड़े आन्दोलन का दवाब झेलने के लिए तॆयार रहें। श्री तिवारी ने नगर की आम जनता ऒर काँग्रेसजनों से 7 अप्रॆल को शिखर तिराहे में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन में मुखर होकर आने का आह्वान किया।

खास खबर : गिरफ्तारी की तलवार लटकते ही डाक्टरों को अलग अलग ढ़ंग से उलझा रहा कोच नरेन्द्र शाह, स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण को बनी चार सदस्यीय समिति

0

देहरादून, लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के नाम से एकेडमी चलाने वाले क्रिकेट के कोच नरेन्द्र शाह की की मुश्किले अब और पेंचीदा होने वाली है, नाबालिग और कई अन्य महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अश्लील बात करने और उनको क्रिकेट कैरियर खराब करने की धमकी देने के आरोपी उत्तराखंड़ क्रिकेट एसोसियेशन के के महिला विंग के प्रमुख तथा चमोली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शाह पर जल्द ही गिरफ्तारी की तलवार लटके वाली है, दून अस्पताल में भर्ती नरेन्द्र शाह बार-बार पुलिस से बयान बदलने और गिरफ़्तारी से बचने की कोशिश करता दिख रहा और डाक्टरों को भी वह कभी कुछ तो कभी कुछ और समस्या होने की बात कर उलझा रहा है, जबकि मेडिकल जांच में सब ठीक है | कोच शाह के इन्हीं पैंतरों को देखते हुए अब दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना ने डॉ. (प्रो) हेमा सक्सेना की अध्यक्षता में चिकित्सकों का चार सदस्यीय दल गठित कर उनसे पूरी स्वास्थ्य सम्बन्धी रिपोर्ट तलब की है, समिति गठन और जाँच के आदेश दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वाई रिजवी ने डॉ. सयाना के निर्देश पर दिए | वहीं इस केस को देख रहे सीओ (सिटी) पंकज गैरोला ने कहा कि शाह के खिलाफ नाबालिग महिला क्रिकेटर ने बयान में आरोपों को दोहराया, एससी एसटी एक्ट और पोस्को का मामला होने के कारण इसमें शाह की गिरफ़्तारी अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही हो जाएगी. वहीं उसके वार्ड के बाहर पुलिस का पहरा लगाया गया है |

क्षेत्रीय दल उक्रांद कोच शाह के मामले काफी मुखर है, उक्रांद की युवा शाखा कहना है कि इस मामले जो भी शामिल हैं, चाहे वे संरक्षण देने वाले ही क्यों न हो, उनकी भी गिरफ़्तारी होनी चाहिए, युवा उक्रांद के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि बीसीसीआई तत्काल उत्तराखंड़ क्रिकेट एसोसियेशन को भंग कर यहां रिसीवर बिठाए | यूकेडी महिला खिलाड़ियों के सम्मान की रक्षा के लिए व्यापक जन आन्दोलन शुरू कर देगा |

गौरतलब हो कि फोन पर अश्लील बातें करने के गंभीर आरोप लगने और अश्लील बातों की रिकॉर्डिंग का खुलासा होते ही कोच नरेन्द्र शाह पिछले दिनों दून अस्पताल भर्ती हो गया था, उसने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था लेकिन अब वह डॉक्टर के मुताबिक पूरी तरह खतरे से बाहर हो चुका है |

वहीं डॉ. सयाना ने कहना है कि वह कभी कुछ समस्या तो कभी कुछ और दिक्कत बता रहा, इसके चलते हम उसको छुट्टी नहीं दे पा रहे हैं. हम उसकी हर दिक्कत की शिकायत पर जाँच कर रहे हैं | परीक्षण में कुछ भी नहीं मिल रहा है, अब चार सदस्यीय समिति का गठन कर उससे रिपोर्ट मांगी है | समिति तय करेगी कि शाह को अस्पताल में रखना है या घर में ही इलाज के लिए छुट्टी कर के भेजना है |

स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण हेतु गठित समिति :

डॉ. (प्रोफे.) हेमा सक्सेना अध्यक्ष
डॉ. (प्रोफे.)अनुराग अग्रवाल
डॉ. (प्रोफे.) नारायणजीत सिंह
डाॕ. जे एस बिष्ट

खास खबर : चारधाम यात्रा को लेकर वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने हुये शुरू, यहां करें रजिस्ट्रेशन

0

ऋषिकेश। इस वर्ष चारधाम यात्रा में चलने वाले व्यवसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड वाहनों की फिटनेस जांचने के बाद ही जारी किए जाएंगे। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए पोर्टल https://greencard.uk.gov.in/ सोमवार से शुरू हो गया है। पोर्टल में ग्रीन कार्ड बनाने संबंधी जरूरी जानकारी डालने और फीस जमा करने के बाद एक रसीद जारी होगी। इसे लेकर आवेदकों को आरटीओ कार्यालय जाना होगा, जहां वाहन की फिटनेस के बाद ग्रीन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित सहायक परिवहन कार्यालय में सोमवार को चार धाम यात्रा में संचालित वाहन को पहला ग्रीन कार्ड परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने जारी किया। इस दौरान उन्होंने एआरटीओ परिसर में स्थित नवनिर्मित चारधाम यात्रा प्रशिक्षण केंद्र का भी लोकार्पण किया। उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि चार धाम यात्रा हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। पिछले वर्ष 47 लाख श्रद्धालु यहां आए थे। इस बार यह संख्या बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अत्यधिक भीड़ के कारण बसों की की परेशानी उठानी पड़ी थी। इस बार हम पहले से ही व्यवस्था करके चल रहे हैं। चार धाम यात्रा में स्कूल बस नहीं भेजी जाएगी, बल्कि अन्य प्रांतों से 350 वाहन हम आरक्षित रखेंगे। परिवहन निगम की पिछली बार 90 बस सेवा उपलब्ध कराई गई थी इस बार यह संख्या 120 कर दी गई है। 12 अप्रैल को सभी परिवहन कंपनियों और एजेंसियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी। कार्यक्रम में मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, जिला मंत्री पंकज शर्मा, एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडे, एआरटीओ परिवर्तन मोहित कोठारी आदि भी मौजूद रहे।

गत वर्ष जारी किए गए थे 22 हजार वाहनों के ग्रीन कार्ड
गत वर्ष छोटे वाहनों के ग्रीन कार्ड में अनिवार्य फिटनेस की शर्त नहीं थी। प्रदेश में इस वर्ष चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के कागजात और फिटनेस जांचने के बाद ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है। ग्रीन कार्ड के आधार पर ही आवेदकों को यात्रा मार्ग पर वाहन चलाने की अनुमति दी जाती है। गत वर्ष 22 हजार वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी किए गए थे। इनमें 12 हजार कार्ड राज्यों के वाहनों और आठ हजार कार्ड दूसरे राज्य के वाहनों को जारी किए गए थे।

आवेदक को ग्रीन कार्ड बनाने के लिए जारी वेबसाइट पर जाना होगा। यहां वह अपने वाहन का नंबर और चेसिस नंबर डालेगा। ऐसा करने से वाहन साफ्टवेयर से वाहन की सारी जानकारी आ जाएगी। यह भी पता चल सकेगा कि वाहन के सभी कागजात सही हैं या नहीं। इसके बाद वह आनलाइन फीस जमा करेगा, जिस पर उसे एक रसीद मिलेगी। रसीद के साथ वह वाहन को लेकर आरटीओ कार्यालय जाएगा, जहां वाहन की फिटनेस के बाद ग्रीन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

पर्यटन विभाग की वेबसाइट में भी खुल सकेगा पोर्टल
यात्रियों को सहूलियत देने के लिए परिवहन विभाग का यह पोर्टल पर्यटन विभाग की वेबसाइट में भी खुल सकेगा। यहां यात्रा का पंजीकरण कराने वाले यात्रियों को ग्रीन कार्ड बनाने का विकल्प भी नजर आएगा, जिसमें जाकर वे उपरोक्त प्रक्रिया अपनाते हुए ग्रीन कार्ड की रसीद प्राप्त कर सकेंगे। व्यावसायिक वाहनों को ट्रिप कार्ड बनाना जरूरी होगा। इसके लिए वह पोर्टल में ही ट्रिप कार्ड के आप्शन पर जाकर अपना लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि डालेगा। इससे उसके लाइसेंस के संबंध में सारी जानकारी आ जाएगी। इससे यह पता चल सकेगा कि किस वाहन में कितने लोग किस तिथि को यात्रा पर जा रहे हैं। विभाग चेकपोस्ट पर भी जांच आसान करने की प्रक्रिया अपना रहा है।

एनसीईआरटी ने इतिहास की किताब में किया बड़ा बदलाव, हटाए गए मुगल साम्राज्य समेत कई अध्याय

0

नई दिल्ली। एनसीईआरटी द्वारा इतिहास की पुस्तक के सिलेबस में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 12वीं कक्षा में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की पाठ्य पुस्तक में किया गया है। इसके तहत मुगल साम्राज्य के अध्याय को हटा दिया गया है। इसके साथ ही एनसीआरटी ने कई अध्याय हटाने का निर्णय लिया है। पाठ्य पुस्तकों में किए गए बदलाव के अंतर्गत एनसीईआरटी ने ‘किंग्स एंड क्रॉनिकल्स, मुगल दरबार (सी. 16वीं और 17वीं सदी)’ ‘थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट 2’ से हटा दिया है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी एनसीईआरटी द्वारा किए गए बदलाव के बाद अब 12वीं कक्षा के छात्र मुगल साम्राज्य का इतिहास नहीं पढ़ेंगे। सिलेबस में यह बदलाव देशभर के उन सभी स्कूलों व छात्रों के लिए लागू होगा जहां एनसीईआरटी की किताबें कोर्स का हिस्सा हैं।

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में एनसीईआरटी द्वारा तैयार की गई पुस्तकें लागू होती हैं, इस हिसाब से सीबीएसई बोर्ड के लगभग सभी स्कूलों में यह बदलाव देखने को मिलेगा। सीबीएसई के अलावा यूपी बोर्ड ने भी एनसीईआरटी की कई किताबों को लागू किया है, इसलिए वहां भी इतिहास की पाठ्यपुस्तक में यह बदलाव देखने को मिल सकता है। एनसीईआरटी ने इसी तरह से हिंदी की पुस्तकों में से भी कुछ कविताएं व पैराग्राफ हटाने का निर्णय लिया है। एनसीईआरटी के मुताबिक सिलेबस में जो भी बदलाव किया गया है उसे मौजूदा शैक्षणिक सत्र यानी बदलाव 2023-24 से ही लागू कर दिया जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं है कि एनसीईआरटी ने केवल यही बदलाव किया है बल्कि इतिहास के अलावा भी अन्य पुस्तकों में कई छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं।

एनसीईआरटी ने सिविक्स की पुस्तक में बदलाव करते हुए ‘विश्व राजनीति में अमेरिकी आधिपत्य’ और ‘द कोल्ड वॉर एरा’ नामक अध्याय हटाने का निर्णय लिया है। बदलावों को जारी रखते हुए एनसीईआरटी ने कक्षा 12वीं की पाठ्यपुस्तक ‘स्वतंत्रता के बाद भारतीय राजनीति’ से ‘लोकप्रिय आंदोलनों का उदय’ और ‘एकदलीय प्रभुत्व का युग’ अध्याय हटाए हैं।
मौजूदा शैक्षणिक सत्र से होने जा रहे बदलाव केवल 12वीं कक्षा तक ही सीमित नहीं है बल्कि 10वीं और 11वीं कक्षा की पुस्तकों से भी कई अध्यायों को हटाया गया है। कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक ‘थीम्स इन वल्र्ड हिस्ट्री’ से ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’, ‘संस्कृतियों का टकराव’ और ‘औद्योगिक क्रांति’ जैसे अध्याय हटा दिए गए हैं। इसी प्रकार कक्षा 10वीं की पाठ्यपुस्तक ‘लोकतांत्रिक राजनीति-2’ से ‘लोकतंत्र और विविधता’, ‘लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन’, ‘लोकतंत्र की चुनौतियां’ पर अध्याय हटा दिए गए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने इन बदलावों की पुष्टि करते हुए कहा है कि तैयार किए गए नए सिलेबस व पाठ्य पुस्तकों को इसी वर्ष से अपडेट किया गया है और इन्हें विभिन्न स्कूलों में लागू किया जा रहा है। वहीं यूपी बोर्ड ने भी बदलाव के साथ नए सिलेबस को अपने स्कूलों में अपडेट किया है।

मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड बने दून के तुषार शाही और साइना रौतेला, हिमालयन बज ने किया था आयोजन

0

देहरादून, हिमालयन बज द्वारा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2023 पेजेंट का खिताब देहरादून के तुषार शाही व साइना रौतेला ने जीत लिया।

हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षाग्रह में आयोजित ग्रैंड फिनाले में उत्तराखंड के सभी जिलों के 28 युवक और युवतियों ने भाग लिया। पेजेंट के दौरान जज के रूप में मॉडल और मिस नॉर्थ इंडिया 2021 सुहाना लेटका, एथलीट और स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप विजेता अमन वोहरा और फैशन फोटोग्राफर सिद्धार्थ शंकर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में कोटद्वार की अंजलि आर्य और देहरादून के भरत लूथरा ने फर्स्ट रनर-अप का खिताब हासिल किया। वहीं पौड़ी गढ़वाल की शिखा भारती और नैनीताल के अंशुल आर्य ने सेकेंड रनर-अप का खिताब जीता। मॉडल ऑफ द ईयर 2023 का खिताब रुद्रपुर की राशि धीमान और देहरादून के अभिमन्यु बडोला को दिया गया। पेजेंट के दौरान मुख्य खिताब के अलावा विभिन्न उप-प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें गौरव भगत को मिस्टर टैलेंटेड, अनन्या केस्टवाल को मिस मल्टीमीडिया और यशस्वी पंवार को मिस मेलोडियस के खिताब से नवाजा गया। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय की दीपा आर्या ने कहा प्रतियोगिता की मेजबानी को अद्भुत अनुभव बताया। हिमालयन बज़ के अनिरुद्ध बडोला ने कहा कि प्रतियोगिता को प्रतिभागियों और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस प्रतियोगिता से राज्य के कई प्रतिभाशाली युवाओं को फैशन और मनोरंजन की दुनिया में प्रवेश करने का एक सुनहरा मौका मिलेगा।

 

सीडीएस अनिल चौहान से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, दून के सेना अस्पताल में कार्डियो सुविधा का किया अनुरोध

May be an image of 2 people and people standing

नई दिल्ली, सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सोमवार को देश के सीडीएस जनरल अनिल चौहान से मुलाक़ात की। मंत्री ने सीडीएस को उत्तराखंड का जैविक मिलेट भी भेट किया। उन्होंने सीडीएस को निर्माणाधीन जनरल बिपिन रावत स्मारक के उद्घाटन के लिए 14 अप्रैल को देहरादून आने का आमंत्रण दिया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस से अनुरोध किया कि देहरादून के सेना अस्पताल में कार्डियो (कैथलेब) की सुविधा न होने से पूर्व सैनिकों को अत्यधिक परिशानी होती है। पूर्व सैनिकों को एमएच से सामान्य जॉच के बाद रेफर कर दिया जाता है। मंत्री ने बताया कि कार्डियो की सुविधा होने के बाद पूर्व सैनिकों को इसका अत्यधिक लाभ मिलेगा।
इसके अतिरिक्त, मंत्री ने सीडीएस का धन्यवाद किया कि उनके अनुरोध पर सेना मुख्यालय ने देहरादून में निर्माणाधीन सैन्यधाम के लिए एक और सैन्य टैंक सहित जनरल बिपिन रावत स्मारक के लिए दो आरसीएल गन प्रदान की गई हैं।
इसके अतिरिक्त, मिलेट मिशन पर भी दोनों के बीच बात हुई।

 

उत्तराखण्ड़ का जांबाज कमांडेंट टीकम सिंह नेगी देश की रक्षा में हुआ शहीद, लद्दाख के नॉर्दर्न सब सेक्टर में थे तैनातMay be an image of 1 person and standing

देहरादून, देश की रक्षा करते उत्तराखंड़ का एक जांबाज शहीद हो गया, शहीद जांबाज भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख के नॉर्दर्न सब सेक्टर में तैनात था । एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने बताया कि कमांडेंट टीकम सिंह नेगी स्पेशल मिशन पर थे। वे वर्तमानम में राजावाला सहसपुर देहरादून में रहते हैं। परिवार को शहीद के बारे में खबर दे दी गई है। शहीद के पिता आरएस नेगी सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर हैं।
बेटे के शहीद होने की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के मुताबिक शहीद की अंत्येष्टि मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ की जाएगी।

 

नैनीताल में ग्रीष्मकालीन सीजन का शुभारंभ, दिनभर बन रही जाम की स्थितिMay be an image of 6 people, motorcycle and road

नैनीताल, सरोवर नगरी में वीकेंड पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। नगर के अधिकांश होटल सैलानियों से पैक हो गए। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि इस बार ग्रीष्मकालीन सीजन का शुभारंभ समय से पहले शुरू हो गया है। वहीं वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण शहर में दिनभर जाम की स्थिति बन रही है। जिसके प्रबंधन के लिए पुलिस ने पर्यटक वाहनों रोक रोककर शहर में प्रवेश दिया। अमूमन 15 अप्रैल के बाद ग्रीष्मकालीन सीजन शुरू होता है, लेकिन इस बार 15 दिन पहले ही शुरू हो हो चुका है। जिस कारण नगर की रंगत में निखार आ गया है। रविवार को नगर के मुख्य स्थानों के होटल दोपहर में ही पैक हो गए। शाम के समय पहुंचे सैलानियों को होटल के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।

यही हाल पार्किंग स्थलों का भी रहा। डीएसए और मेट्रोपाेल पार्किंग सुबह से ही पैक हो गए। डे विजिट पर आने वाले सैलानियों की भारी भीड़ पहुंची । स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, किलबरी, केव गार्डन, चिड़ियाघर, सरिताताल, वॉटर फॉल, बोटनिकल गार्डन व हनुमानगढ़ी में पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही रही। मालरोड में चहल कदमी करने वाले सैलानियों की भीड़ रही। नौका विहार करने वाले सैलानियों का तांता लगा रहा। पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी बेहद खुश हैं। इधर भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, पंगोट, बजून व आदि समीपवर्ती पर्यटन स्थलों में भी चहल पहल बढ़ गई है।

नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के अनुसार इस बार सैलानियों की आमद में इजाफा हुआ है। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए स्थानीय प्रशासन को मुकम्मल व्यवस्थाएं करनी होंगी। पर्यटन सीजन की शुरूआत से ही पुलिस की यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई है। शहर के भीतरी पार्किंग स्थल फुल होने के कारण सुबह से ही तल्लीताल डांठ, मालरोड, मस्जिद तिराहा, हाई कोर्ट मार्ग में जाम लगा रहा। पार्किंग की तलाश में पर्यटक वाहन घंटो रेंगते रहे।

इधर दबाव बढ़ा तो व्यवस्था बनाने को पुलिस ने हल्द्वानी व भवाली मार्ग में टूटा पहाड़ व हनुमानगढ़ी के समीप वाहनों को रोक दिया। जहां से शहर के भीतर दबाव कम होने बाद धीरे धीरे वाहनों को भीतर प्रवेश दिया गया। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में पर्यटक सड़क किनारे वाहन पार्क कर घूमने चला गया। काफी पुलिस द्वारा मुनादी करने के बाद भी जब सड़क से वाहन नहीं हटा तो पुलिस ने जैमर लगा दिया। वापस पहुंचने के बाद वाहन में जैमर लगा देख पर्यटक तिलमिला गया और उसने जैमर ही तोड़ दिया। पुलिस ने पर्यटक के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करने के साथ ही जैमर का शुल्क भी वसूल किया। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर मल्लीताल क्षेत्र में भारी जाम लग गया।

पुलिस ने गश्त कर सड़क किनारे वाहन हटवाये। मगर इस बीच एक वाहन काफी मुनादी करने के बाद भी नहीं हटाया गया तो पुलिस ने जैमर लगा दिया। करीब आधे घंटे बाद पर्यटक वापस पहुंचा तो वाहन में जैमर लगा देख हंगामा करने लगा। जब पुलिसकर्मियों ने उसे चालान करने के बाद ही जैमर खोलने की बात कही तो उसने जैमर तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ कोतवाली ले गई। जहां पर्यटक छोड़ने की गुहार लगाने लगा। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि यूपी निवासी अभिषेक के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के साथ ही जैमर शुल्क वसूल किया गया है |

 

मसूरी मार्ग पर हुई बस दुर्घटना : निगम प्रबंधन की लापरवाही को माना जा रहा दुर्घटना की वजह

देहरादून, उत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाह कार्यशैली का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि अपनी बसें होने के बावजूद अनुबंधित बसों को निर्धारित मार्ग से हटाकर दूसरे मार्गों पर भेजा जा रहा है। रविवार को मसूरी मार्ग पर हुई बस दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण निगम प्रबंधन की इसी लापरवाही को माना जा रहा है। जिस बस का अनुबंध दून-सहारनपुर मार्ग के लिए है, उसे मसूरी मार्ग पर भेज दिया गया, जबकि बस के चालक के पास पर्वतीय मार्ग पर नियमित बस संचालन का अनुभव भी नहीं था। पर्वतीय डिपो (मसूरी डिपो) में परिवहन निगम की अपनी कुल 87 बसें हैं। इनमें सात बसें लंबी दूरी के मैदानी मार्गों की हैं। इन बसों में से एक का व्हीलबेस 218, जबकि छह बसों का व्हीलबेस 205 है। ये बसें पर्वतीय मार्गों पर संचालित नहीं हो सकतीं। इनके अलावा डिपो में 80 बसें पर्वतीय मार्गों की हैं, जिनका व्हीलबेस 166 है।

निगम प्रबंधन के अनुसार दूरस्थ पर्वतीय मार्गों पर 169 व्हीलबेस तक की बस को संचालन की अनुमति है, जबकि देहरादून-मसूरी मार्ग पर 195 व्हीलबेस तक की बस संचालित की जा सकती है। पर्वतीय डिपो की रोजाना 30 बसें मसूरी मार्ग पर संचालित होती हैं। इनमें 25 बसें देहरादून-मसूरी, जबकि शेष बसें मसूरी होकर दूसरे पर्वतीय स्थलों तक जाती हैं। नियमानुसार दून-मसूरी मार्ग पर संचालित 25 बसों को एक दिन में तीन ट्रिप यानी तीन बार आवाजाही करनी चाहिए, लेकिन ये बसें अधिकतम दो ही ट्रिप करती हैं। ऐसे में निगम यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरे मार्गों की अनुबंधित बसों को मसूरी भेजने को मजबूर रहता है।

रविवार को जेएनएनयूआरएम की जो बस मसूरी-देहरादून मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हुई, वह वर्ष 2019 माडल की है। तीन वर्ष पहले इस बस का अनुबंध परिवहन निगम में देहरादून-सहारनपुर मार्ग के लिए हुआ था और यह नियमित उसी मार्ग पर संचालित हो रही थी। अनुबंधित बसों में चालक बस आपरेटर का होता है, जबकि परिचालक परिवहन निगम का। इस बस में तैनात चालक रोबिन सिंह को मैदानी मार्ग पर नियमित बस संचालन का अनुभव तो था, लेकिन पर्वतीय मार्ग पर नियमित संचालन का अनुभव उसके पास नहीं था।

इसके बावजूद दून जेएनएनयूआरएम डिपो के कनिष्ठ केंद्र प्रभारी चंद्र किरण ने चालक रोबिन सिंह को सहारनपुर के बजाय मसूरी भेज दिया। दुर्घटना में चालक के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। नियमित कर्मी नहीं करते ज्यादा ट्रिप पर्वतीय डिपो में मसूरी मार्ग पर ज्यादातर चालक-परिचालक नियमित श्रेणी के हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर चालक-परिचालक एक या अधिकतम दो ही ट्रिप बस संचालन करते हैं। दून-मसूरी की आवाजाही 80 किमी की होती है। चूंकि, नियमित चालक-परिचालकों के लिए किमी की बाध्यता नहीं है, ऐसे में वह एक या दो ट्रिप के बाद ही बस डिपो में खड़ी कर चले जाते हैं। ऐसे में जब यात्रियों की भीड़ होती है तो निगम प्रबंधन अनुबंधित बस आपरेटरों पर दबाव बनाकर उनकी बसें मसूरी भेजता है।

उत्तराखंड में अब शराब हुई सस्ती, लिस्ट के मुताबिक बिकेगी शराब, नई कीमतें लागू

0

देहरादून, उत्तराखंड में शराब की नई कीमतें लागू हो गई है प्रमुख ब्रांड की बात करें तो 8 पीएम की बोतल जो पहले ₹560 की थी अब वह ₹500 की बाजार में उपलब्ध होगी ₹820 की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब ₹730 की मिल सकेगी ₹1020 की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब ₹920 की मिलेगी जबकि बीयर की बात करें तो बीयर की कीमतों पर खास अंतर नहीं आया है बीयर की कीमतें 10 से ₹5 रुपए तक सस्ती हुई है ओवर ऑल देखे तो वेट व अधिभार में कमी की गई है इस वजह से कीमतें कम हुई है जबकि कोटा बढ़ गया है नई आबकारी नीति की नई कीमतों में देसी शराब को कोई रियायत नहीं मिली है देसी शराब अपनी पूर्ववर्ती कीमतों पर ही बिकेगी। वहीं 1 अप्रैल होने के बावजूद भी कई शराब ठेकों का राजस्व अभी तक बकाया चल रहा है कई राजधानी में ही ऐसी दुकानें हैं जिनका जुलाई-अगस्त से पैसा लगातार बकाया चल रहा है ऐसे में सचिव आबकारी के आदेशों पर भी सवाल उठ रहे हैं जो समय से पैसा जमा कराने का दावा कर रहे थे ऐसे में यह पैसा कैसे जमा कराया जाएगा और ठेको का संचालन सुगम तरीके से हो सकेगा यह भी एक सवाल है।