Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 610

“लव फॉर दी सिटी” वाॕल पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को मिली पुरस्कार की धनराशि

0

देहरादून, दून शहर में नगर निगम द्वारा मार्च में शुरू की वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का निगम सभागार में प्रतिभागियों को सम्मानित कर समापन हो गया। स्वच्छता मिशन को लेकर आयोजित इस प्रतियोगिता में अपने शहर दून को आप कैसा देखना चाहते है और राज्य की देवतुल्य संस्कृति को खूबसूरती को खूबसूरती से पेंटिंग के माध्यम से बच्चों के द्वारा दीवारों पर दर्शाया गया | इस प्रतियोगिता के लिए 36 समूहों ने नामांकन भी किया था एवं उनके द्वारा दीवारों पर बनने वाली चित्रकला का नमूना भी नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। नगर निगम द्वारा इस बार चित्रकला का हुनर रखने वालों को यह मौका दिया गया है एवं लोगों में इसको लेकर बहुत उत्सुकता भी देखने को मिली। लोगों की जागरूकता की वजह से नगर निगम देहरादून अब कचरा प्रबंधन को बेहतर कर स्वच्छ और सुंदर दून की और अग्रसर है |

दून के विभिन्न स्थानों में कचहरी के छप्पन भोग के नजदीक, ईसी रोड एवं आईटीआई पटेल नगर आदि क्षेत्र की दीवारों पर चित्रकला की बारीकियों की पहल ने शहर को स्वच्छता का सार्थक संदेश दिया, समापन समारोह में आज नगर निगम द्वारा पहले तीन विजेताओं के लिए रुपए 40000/-, रुपए 30000/- और रुपए 20000/- पुरस्कार एवं अन्य 07 विजेताओं के लिए रुपए 5000/- प्रति विजेता पुरस्कार राशि प्रदान की गई |
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि देहरादून राजधानी के साथ पर्यटक दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण है और स्वच्छता के प्रति हमारी प्रथम जिम्मेदारी होने के नाते हमारा पहला फर्ज बनता है कि देहरादून को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए समर्पण भाव से कार्य भी करें । इसी को ध्यान मे रखते हुए वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया, नगर निगम द्वारा ऐसे बहुत सारे कार्यक्रम कर शहर की अधिकतम दीवारों पर जिन्हें पोस्टर या पान गुटके से खराब व बदरंग कर दिया जाता है को चित्रकला एवं जन सहभागिता से सकारात्मक संदेश दिया |May be an image of 1 person

इस वाॕल पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन सतपाल सिंह गांधी, कर्नल (सेनि.) विजय दुगल एवं अभिषेक वर्मा द्वारा किया गया |

इनको मिला पुरस्कार :

प्रथम पुरस्कार रुपए 40000/- विशाल पाल

द्वितीय पुरस्कार रुपए 30000/- सौरभ कुमार

तृतीय पुरस्कार रुपए 20000/- डॉ. दीपजीत और नीलोथा पाल नाथ

रुपए 5000 प्रति सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले 7 प्रतिभागियों के नाम : शबीना, राहुल कुमार, काजल सिंह, रवि कुमार, हिमानी डांगी, दैनिस और मनीषा रावत |

आज के इस कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त श्री शांति प्रसाद जोशी, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना,पूजा , मिताली और ओसनीका मौजूद रहे |

 

विशाखापट्टनम से ऋषिकेश पहुंचा 90 किलोग्राम गांजा, पकड़े गए तस्कर

ॠषिकेश, विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश से टाटा सूमो गाड़ी में 90 किलोग्राम गांजे जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत छत्तीस लाख रुपए आंकी गयी को पुलिस दो तस्करों के साथ पकड़ लिया, ऋषिकेश पुलिस की गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज चेकिंग के दौरान श्यामपुर फाटक पर एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06R8576 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी से कुल 90 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके से गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्तगण :

रोहित पुत्र नरेश निवासी केशवपुरी बस्ती राजीव नगर थाना डोईवाला देहरादून
मनजीत पुत्र लल्लन राजभर निवासी प्रेमनग बाजार थाना जनपद देहरादून

बरामदगी :
कुल 90 किलोग्राम अवैध गांजा (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 36,00,000)
एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06R8576

पूछताछ विवरण:

पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया हम लोग दिनेश यादव, जो कि पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती डोईवाला में रहता है, के लिए काम करते हैं, उसके द्वारा हमें यह गाड़ी दी गई थी, जिसको लेकर हम विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश गए थे। वहीं पर दिनेश के द्वारा बताए गए उसकी जान पहचान के किसी व्यक्ति द्वारा हमें यह सारा गांजा दिया गया था, जिसका नाम पता हम लोग नहीं जानते हैं। उक्त गांजे को हम आंधप्रदेश से लेकर आ रहे है जिसे हमें ऋषिकेश, मुनिकीरेती एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दिनेश यादव द्वारा बताये गये अलग अलग स्थानों पर सप्लाई करना था। दिनेश यादव निवासी पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून को उपरोक्त अभियोग में वांछित किया गया है तथा अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

सीडीओ ने सुनी जनता की समस्याएं, सभासद जोशी ने चम्बा क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनवाने का किया अनुरोध

May be an image of 5 people and newsroom

नई टिहरी, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में आज जनता मिलन कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा जिला सभागार नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 35 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित करने के साथ ही शिकायतकर्ताओं को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर सभासद वार्ड संख्या 07 नगरपालिका परिषद् चम्बा शक्ति प्रसाद जोशी ने बादशाहीथौल नगर पालिका परिषद् चम्बा क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनवाने अनुरोध किया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम एवं ईओ नगरपालिका को प्रकरण पर नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने एवं एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम कठूली की गुगरा देवी ने आपदा में मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम प्रतापनगर को आपदा प्रभावित होने की जांच कर आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने तथा शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम कोलधार पट्टी रैका की कुसुम देवी ने वात्सल्य योजना का लाभ दिलाये जाने की प्रार्थना की गई, जिस पर बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि निमयानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज ही संबंधित को योजना के तहत जानकारी देना सुनिश्चित करें

जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन रविन्द सिंह राणा ने ग्राम पंचायत मंजखेत के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त बेल्डागांव खाला पुलिया के पुनर्निमाण हेतु आर्थिक सहायता की मांग की गई, जिस पर बीडीओ थोलधार को डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष प्रधान संगठन विकास खण्ड भिलंगना दिनेश भजनियाल ने घाट मोटर मार्ग निर्माण से ग्राम वाड अणुवां के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त कफैडी तोक व रा.प्रा.वि. के पीछे सुरक्षा दीवार/रास्ता निर्माण करने कहा गया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी विकास खण्डों की मनरेगा की वित्तीय वर्ष 2022-23 की लंबित योजनाओं हेतु प्रशासनिक स्वीकृति, मकान के पीछे की दीवार ठीक करने, भूमि प्रतिकर भुगतान किये जाने आदि अन्य शिकायतें दर्ज की गई।

जनता मिलन कार्यक्रम में एडीएम के.के. मिश्र, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, जिला आबकारी अधिकारी केलाश बिंजोला, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

बागेश्वर में पहली बार पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का आयोजन

May be an image of 2 people, people skydiving and text that says 'Lets make memories sogether... …Û Government GveU Uttarakhand उत्तराखण्ड शासन District Tourism Developement Committee, Bageshwar 1 Uttarakhand Simply Heaven! LELLEEG st National Open Paragliding Accuracy Championship 12th 14th April, 2023 Kapkot, Bageshwar'

बागेश्वर, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और जिला प्रशासन बागेश्वर की ओर से पहली पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक कपकोट में आयोजित की जा रही है। जो कि केदारीबगड़ मैदान से जालेख तक होगी। इस संबंध में बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए देशभर से पायलट प्रतिभाग करने बागेश्वर पहुंच चुके हैं। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि इस पहली बार होने वाली चैंपियनशिप में आर्मी, नेवी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय, आसाम रेजिमेंट, हरियाणा सहित सिक्किम के पायलेट हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को पिथौरागढ़ के पायलेट मनीष मखोलिया द्वारा हवा में 53 किलोमीटर की दूरी तय की गई। बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर सभी में बेहद उत्साह है। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी ये बेहद ही रोमांचक भरे क्षण होंगे।

दर्दनाक हादसा : पिकअप वाहन की दुर्घटना का शिकार, 3 बच्चों की हुई मौत

0

टिहरी, प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौणद रमोली के पुजार गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पिकअप वाहन के एक दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 बच्चों की जान चली गई है। मृतक बच्चों की उम्र 11 से 14 वर्ष के बीच थी।

तीनों बच्चे क्रिकेट खेलकर शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में रेत लेकर ल्वार्खा से पुजार गांव जा रहे यूटिलिटी से उन्होंने लिफ्ट ली थी। गांव से कुछ दूर पहले ही वाहन बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गया। चालक ल्वार्खा गांव निवासी विजेंद्र लाल (50) ने छलांग लगाकर जान बचा ली, लेकिन बच्चे कूद नहीं पाए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद सूचना पर थाना लम्बगांव से पुलिस बल, चौंड नौघर अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिनके साथ एसडीआरएफ और स्थानीय लोग भी मौजूद लोगो ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया था।

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना में यूटिलिटी वाहन में सवार पुजार गांव के तीनों बच्चों गौरव ( 11 ) पुत्र मनोज व्यास, शंकर ( 10 ) पुत्र धर्मानंद, अखिलेश (14) पुत्र प्रकाश लाल की मौत हो गई।
पुजार गांव के प्रधान प्रतिनिधि पंकज उनियाल ने बताया कि तीनों मृतक बच्चे उन्हीं के गांव के थे। इस दुखद घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। प्रधान प्रतिनिधि ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा ऐसी दुखद घटना हृदय को झकझोरने वाली है।

यातायात नियम तोड़ने पर अब केवल चालान देकर नहीं छूटेगा पीछा, देखनी पडेगी 2 घंटे की फिल्म

0

देहरादून, दून में बढ़ती यातायात समस्या से निदान पाने के लिये पुलिस अब सख्ती के मूड में आ गयी, अगर आपने अब यातायात नियम तोड़ा तो केवल चालान भरकर पीछा नहीं छुट पायेगा। पुलिस की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सही से पाठ पढ़ाया जाएगा। जिससे लोग नियमों की गंभीरता को समझें और लगातार आ बढ़ रही शिकायतों को कम किया जा सके। यातायात नियम तोड़ने पर अब चालान भुगतने के साथ ही दो घंटे की फिल्म भी देखनी होगी। सड़क सुरक्षा जागरूकता पर बनी इस फिल्म में सोनू निगम और उदित नारायण ने गाने गाए हैं। शुक्रवार को फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए सभी राज्यों को निर्देशित किया है। इसके तहत चालान भरकर व्यक्ति को छोड़ा नहीं जा सकेगा। उसे जागरूक भी करना होगा। पहले दो घंटे तक काउंसिलिंग की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। इसके लिए देहरादून पुलिस ने एक फिल्म बनवाई है। इसकी कहानी दून फिल्म स्कूल के राइटर एवं डायरेक्टर विमल पांडेय ने लिखी है। आरटीओ में यह फिल्म खासतौर पर रैश ड्राइविंग और स्टंट ड्राइविंग करने वालों को दिखाई जाएगी। शुक्रवार को फिल्म स्कूल में रोड सेफ्टी पर आधारित तैयार इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। फिल्म में सड़क जागरूकता के लिए कई उदाहरण दिए गए हैं, साथ ही गानों के माध्यम से नियमों के उल्लंघन से उनके और दूसरों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव भी बताए गए हैं।

यातायात पुलिस देहरादून ने आम जनता और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए एक पहल की है। देहरादून के पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे की और से आराघर चौक स्थित दून फिल्म स्कूल के फिल्म राइटर और डायरेक्टर विमल पांडेय के साथ समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फिल्म तैयार करवायी गयी। तैयार की गयी फिल्म रोड सेफ्टी पर आधारित है। जिसके म्यूजिक डायरेक्टर व्यापक जोशी और मशहुर गायक कुमार सानू और उदित नारायण ने फिल्म में गानों को अपनी आवाज दी है।
पुलिस ने फिल्म के माध्यम से ये जागरुकता अभियान शुरू किया
यह जागरुकता फिल्म मनोरंजन के साथ- साथ सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जानकारी प्रदान करती है। दून फिल्म स्कूल उत्तराखण्ड का पहला यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड फिल्म स्कूल है, जो फिल्म इन्डस्ट्री के किसी भी क्षेत्र में जैसे फिल्म डायरेक्शन, सिनेमा, फोटोग्राफी, एक्टिंग, फिल्म एडिटिंग, साउण्ड रिकार्डिंग एवं साउण्ड डिजाइन और स्क्रिप्ट राइटिंग आदि की सुविधा प्रदान करता है। इस तरह पुलिस ने फिल्म के माध्यम से ये जागरुकता अभियान शुरू किया है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चों संग किया संवाद स्थापित, सुनी उनकी समस्याएं

0

‘खेल मंत्री रेखा आर्या ने समस्याओं के निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश’

देहरादून, आज प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या रायपुर, देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंच जहां उन्होंने पढ़ाई के साथ फुटबाल, वॉलीबॉल, एथिलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बॉक्सिंग, बैटमिंटन, टेबिल टेनिस, जुड़ो सहित आदि खेलों का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ संवाद करने का उनका मुख्य उद्देश्य यहां पर निवासरत बच्चों को यहां पर आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओं को सुनना रहा है।कहा कि इस दौरान यहां निवासरत बच्चों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है साथ ही बच्चो द्वारा कई सुझाव भी प्राप्त हुए हैं।खेल मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा सभी की समस्याएं सुनने के साथ उनके जल्द निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बच्चो से कहा कि आप सभी को अपने गेम को बेहतर करना है तो ओवर कॉन्फिडेंट न बनें,अपना कैरियर बनाना हो तो लक्ष्य पर मेहनत करनी होगी साथ ही कहा कि अब आप सभी को अपने परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं, अब ये हमारी जिम्मेदारी है।कहा कि अब खेलों में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें अपनाना अत्यंत आवश्यक है।इस अवसर पर निदेशक खेल श्री जितेंद्र सोनकर जी, संयुक्त निदेशक डॉ० धर्मेन्द्र भट्ट, एस०के० सार्की,स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित विभागीय अधिकारीगण और बच्चे उपस्थित रहे।

 

 

प्रदेश को आंचल के 100 बूथ खोले जायेंगे, बटर, आइसक्रीम भी बनायेगी कंपनी

देहरादून, उत्तराखंड सरकार आंचल कंपनी का विस्तार करने जा रही है। राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि सरकार की योजना है कि प्रदेशभर में आंचल के 100 बूथ खोले जाए। इसके साथ ही आंचल कंपनी का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे आंचल कंपनी की आय बढ़ सके। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि आंचल के विस्तारीकरण के तहत अब आंचल कंपनी बटर, आईसक्रिम आदि को भी बनाएगी। इसके तहत शुरआती चरण में आंचल के 53 बूथ खोले जाएंगे। इस महीने के अंत तक 13 अन्य कैफे खोले जाएंगे। साथ ही विभाग ने निर्णय लिया है कि अब आंचल बूथ को सरकारी जमीनों पर खोला जाएगा, जिससे विभाग पर वित्तीय भार ना बढ़े। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके।

 

एमडीडीए के अधिकारियों के साथ काबीना मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

May be an image of 7 people

देहरादून, 10 अप्रैल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अवस्थापना निधि के विकास कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने एमडीडीए द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी सड़के बनाएं वहां पानी की निकासी सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट राजपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के निर्माण कार्य तेजी के साथ ही तय समय सीमा के भीतर करने के भी निर्देश दिए। साथ ही मंत्री जोशी ने स्थानीय लोगों को आ रही आवासीय नक्शा पास कराने से सम्बन्धित सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कनक चौक में देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित स्मारक के अनावरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया सहित अन्य आधिकारीगण उपस्थित रहे।

May be an image of 3 people

 

जनहित के कार्यों में लापरवाही नहीं, उनका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान किया जाए : गणेश जोशी

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुवाखोली और पुरकुल के बिजली घर का निर्माण कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कार्यशैली में बदलाव लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा जनहित के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं की जाए। बल्कि उन्हें प्राथमिकता के तोर पर त्वरित समाधान किया जाए। मंत्री ने कहा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी पुराने व सड़े-गले खंभों को तत्काल ठीक करने या उनके स्थान पर नए खंभे लगाए जाने वाले कार्य शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। मंत्री जोशी ने मसूरी में भूमिगत ब्लिंग को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए । कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा जहाँ ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है, वहाँ तत्काल टांसफार्मर लगाये जाए। उन्होंने ट्रांसफर लगाने के कार्य और क्षेत्र में थ्री फेस एवं बंच केब्लिंग के कार्य को भी तत्परता से करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर सी.ई.यूपीसीएल एम.आर.आर्य,अधीक्षण अभियंता राहुल जैन, ई. ई. राकेश कुमार, ई.ई. प्रवेश कुमार, एसडीओ केवल सिंह, एसडीओ राजपाल सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, वीर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए 15 मई को ब्रिटिश पार्लियामेंट में एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा

0

हरिद्वार  (कुलभूषण)। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा की भारत विश्व गुरु कैसे बने, के लिए 15 मई को ब्रिटिश पार्लियामेंट में एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस परिचर्चा में विश्व के 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे । परिचर्चा में सर्वे भवंतु सुखिनः की मूल अवधारणा के साथ पूरी मानव सभ्यता को कैसे कल्याण के रास्ते पर ले जाया जाए, का रास्ता निकाला जाएगा। पंडित मिश्रा सोमवार को यहां मध्य हरिद्वार में स्थित एक अस्पताल परिसर में पत्रकारों से वार्ता करे थे । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण महासभा हमेशा से समाज के उत्थान के लिए कार्य करता रहा है। ब्राह्मण स्वयं के लिए नहीं राष्ट्रीय संस्कृति और मानवता के लिए जीता आया है। समाज और राष्ट्र जब भी दिग्भ्रमित हुआ है ,ब्राह्मण समाज ने आगे आकर उसे रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु कैसे बने इसको लेकर विश्व में पहली बार लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट के अंदर ग्लोबल ब्राह्मण लीडर्स एकत्रित होंगे।भारतीय ब्राह्मण समाज की तेजस्विता और विश्व भर में शांति और सामंजस्य पर चर्चा होगी । उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशन में ब्राह्मणीकाल वैल्यूज फॉर वर्ल्ड पीस एवं हामृनिज पर चर्चा होगी। संगोष्ठी चर्चा की अध्यक्षता यूनाइटेड ब्राह्मण यूके के अध्यक्ष एवं फाउंडर दिवाकर शुक्ला करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि लंदन से 5 बार के सांसद पंडित वीरेंद्र शर्मा होंगे। उन्होंने दावा किया कि यह ब्राह्मण समाज के लिए गौरवशाली दिन होगा कि लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में ब्राह्मण समाज का झंडा बुलंद होगा । महासभा के महिला प्रकोष्ठ की उत्तराखंड अध्यक्षा डॉ. सन्ध्या शर्मा ने कहा कि महासभा निरन्तर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा सभी के कल्याण की बात की है, कहा कि महासभा द्वारा लगातार समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का भी कार्य किया जा रहा है।महासभा के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर ने बताया कि महासभा द्वारा सात हजार से अधिक जोड़ो का विबाह करबाय व तीन हजार से अधिक मेधावी छात्रों को स्कोलरशिप देने का कार्य किया है। बताया कि आगामी 1 वर्ष में भगवान परशुराम जयंती के पूर्व 14 देशों में भगवान परशुराम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना प्रारंभ करवाई जाएगी। इस कार्य के लिए लंदन अमेरिका न्यूजीलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के मंदिर चिन्हित कर लिए गए हैं इस दौरान पंडित नरेश शर्मा भी उपस्थित थे।

छात्रों के स्किल को विकसित करेगी नयी शिक्षा नीति : प्रो. महावीर सिंह रावत

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज वार्षिक महोत्सव ‘उड़ान’ बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि प्रो. सी.डी. सूंठा, निदेशक उच्च शिक्षा, अध्यक्षता माननीय राज्यसभा सांसद नरेश बंसल तथा आशीवर्चन श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना कर किया गया। काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ. अवनीत कुमार घिल्डियाल, प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय माहेश्वरी व डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, प्रो. जे.सी. आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल आदि द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति-चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम वार्षिक महोत्सव के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के स्किल को निखारने का काम करेगी। हरिद्वार की पवित्र धरती और मंचासीन श्रीमहन्तों को आध्यात्मिक भावना से नमन करते हुए कहा कि विद्या अमृत तुल्य होती है, हमें अभय देती है। अपनी मंजिल पर अग्रसर होते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति आप सफल रहें, विद्यार्थियों के लिए मेरी यही शुभकामना हैं। काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रो. बत्रा के मार्गदर्शन में काॅलेज नई ऊँचाईयों को छू रहा है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित मनमोहन प्रस्तुतियों ने बदलते भारत की तस्वीर पेश की है। उन्होंने कहा कि काॅलेज में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसके माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवा भारत का गौरवशाली इतिहास जान पायेंगे। देश अमृतकाल में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है जोकि बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत विश्वगुरू पद पर आसीन हो रहा है।
उड़ान के विशिष्ट अतिथि माननीय निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. सी.डी. सूंठा ने वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम शीर्षक ‘उड़ान’ बहुत ही सार्थक है। प्रो. सूंठा ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में बहुत परिवर्तन हो रहे हैं। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि छात्र अपने स्किल को विकसित कर सके। उन्होंने एस.एम.जे.एन. काॅलेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि काॅलेज विशिष्टतम संस्था है।
काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि देश और समाज की सेवा के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को सभ्यता के दायरे में रहना चाहिए। समाज को जागरुक बनाने में विद्यार्थियों का बहुत बड़ा योगदान है। विद्यार्थियों को रचनात्मक कार्य के प्रति आगे आना चाहिए और अपना मार्ग प्रशस्त करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचे।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी सम्मानित अतिथियों और प्रबन्ध समिति का स्वागत करते हुए कहा काॅलेज की वार्षिक आख्या को उपस्थित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय को निरन्तर प्रगतिपथ पर अग्रसरित करने का संकल्प भी लिया। गुरू महिमा का गुणगान करते हुए प्राचार्य डाॅ. बत्रा ने कहा कि काॅलेज प्रबन्ध समिति के पूज्य श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज का आशीर्वाद सदैव उनको मिलता रहा है। इस अवसर महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
उड़ान के सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री गणेश स्तुति गौरव बंसल, सिद्धार्थ गौतम, विनायक मिश्रा, आदित्य सैनी, प्रिंस, धु्रव, कृश द्वारा, सरस्वती वन्दना आरती अग्रवाल, मानसी वर्मा, श्वेता द्वारा, आरम्भ प्रचण्ड है पर नृत्य कु. अंशिका, उर्वशी, खुशी, छाया, रीतू, आकांक्षा द्वारा, श्री विष्णुदशवतार गौरव बंसल, अर्शिका, आयुष सिंह, प्रिसं, आरती, आंचल, ममता, अंजली द्वारा, राधा-कृष्ण युगल नृत्य आरती असवाल, मानसी वर्मा, रिया, श्वेता, रिया, गौरव बसंल, आंकाक्षा, शालिनी, रितु, उर्वशी द्वारा, उत्तराखण्डी लोक नृत्य गौरव बंसल, सिद्धार्थ गौतम, विनायक मिश्रा, आदित्य सैनी, प्रिंस, धु्रव, कृश द्वारा, सती नाटिका दक्ष मन्दिर की स्थापना की कथा नीशू दक्ष, भास्कर, आयुष, आंचल, करिश्मा, शालिनी आर्यन वक्षी, ईशा प्रजापति, ममता मौर्या, चन्द्रदीप, खुशी ठाकुर, मुस्कान सिंह, प्रिया प्रजाति, सहित मुकुल पुण्डीर, आंचल देशवाल, डिम्पल, सोनाली, श्रुति, अनाया, कामना, मीनाक्षी, श्रेया, मुस्कान आदि छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. नलिनी जैन व विनय थपलियाल द्वारा संयुक्त रुप से किया।
वार्षिकोत्सव में मुख्य रूप से डाॅ. विशाल गर्ग, मधुसूदन अग्रवाल, दिनेश शर्मा सतीश वन, पुरषोत्तम शर्मा, राजवीर सिहं कटारिया वासु सिंह, अविक्षित रमन, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. पल्लवी, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, विनीत सक्सेना, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, अशोक चौहान, अश्वनी कुमार जगता, श्रीमती हेमवती, होशियार सिंह चौहान, संजीत कुमार के अतिरिक्त महाविद्यालय के हजारों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय माहेश्वरी एवं अर्शिका ने किया

देह व्यापार का भंडाफोड़ : संजीवनी रिसोर्ट में पुलिस का छापा, 14 लड़कियां पकड़ी पांच गिरफ्तार

0

देहरादून, विधानसभा सहसपुर के होरावाला में देर रात एएचटीयू और एएनटीएफ सहसपुर थाना पुलिस ने होरावाला संजीवनी रिजाॕर्ट में देर रात छापा मारा छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यहां से 14 लड़कियों को पकड़ा वहीं पांच लोगों को अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार किया है | पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है |
इस दल में एंटीह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट, थाना पटेल नगर ,केंट, वसंत विहार ,आदि थानों की पुलिस के बल को शामिल किया गया। रिजाॕर्ट से भारी मात्रा में चरस दूसरे राज्यों के शराब की बोतलें संदिग्ध अवस्था में तमाम युक्तियां बरामद हुई तमाम सावधानियों के बावजूद रिजाॕर्ट संचालक और संदिग्ध वस्तुओं के साथ कुछ लोग फरार होने में सफल हो गए रात 1:30 बजे सभी लोगों को अग्रिम पूछताछ के लिए थाना सहसपुर लाया गया।
सहसपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि छानबीन में आपत्तिजनक सामग्री मिली है, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही कर रही है | मानव तस्करी के विरूद्ध अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले एक्टीविस्ट ज्ञानेन्द्र सिंह को स्थानीय नागरिक काफी समय से इस रिजाॕर्ट पर होने वाली संदिग्ध परिस्थितियों और संदिग्ध लोगों के आवागमन की सूचना दे रहे थे | इस रिजाॕर्ट पर रेव पार्टी की भी खबरें मिल रही थी, जिसमें प्रदेश से बाहर के युवक युवतियों द्वारा भारी मात्रा में नशे का प्रयोग एवं देह व्यापार की भी सूचनायें थी, जिसमें स्थानीय थाना पुलिस की मदद से भी इंकार नहीं किया जा सकता था |

लैंड जिहाद पर सख्त हुए सीएम धामी बोले, अवैध निर्माण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

0

हरिद्वार, सीएम धामी रविवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा, हरिद्वार में रिंग रोड निर्माण, हरकी पैड़ी कॉरिडोर निर्माण समेत लैंड जिहाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिर से लैंड जिहाद पर बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिसने भी अवैध मजार बनाकर अतिक्रमण किया है, वो जल्द हटा लें। साथ ही उन्होंने किसी भी सूरत में अवैध निर्माण बर्दाश्त न करने की बात कही।

दरअसल, लैंड जिहाद पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कई सालों से देवभूमि में साजिश के तहत लैंड जिहाद चल रहा था, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका सभी से आग्रह है, जिन्होंने अवैध मजार बनाकर अतिक्रमण किया है। वो खुद ही हटा लें, नहीं तो प्रशासन इसे जल्द ही हटाएगा। अब किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आने वाले समय हरिद्वार का एक अलग ही स्वरूप देखने को मिलेगा। जाम से निजात दिलाने और हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रिंग रोड का काम चल रहा है। इसके अलावा हरिद्वार की सुंदरता को बढ़ाने के लिए जल्द ही हरकी पैड़ी क्षेत्र में कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद हरिद्वार का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा।

वहीं 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा पर सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा को सकुशल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना सरकार की प्राथमिकता है। जिसे लेकर सरकार की तरफ से सभी तैयारियां की जा रही हैं। अभी तक 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा 2023 के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखते हुए यह भी निर्णय लिया है कि जो लोग होटल में बुकिंग करा लेंगे। उनका स्वत: ही चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन करने आ रहे हैं, उन्हें सकुशल और व्यवस्थित ढंग से सभी धामों के दर्शन कराना सरकारी की प्राथमिकता है।

 

पुलिस का खौफ : खानपुर मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त ने किया यूपी की कोर्ट में सरेंडर

हरिद्वार, खानाबदोश की जिंदगी जी रहे अभियुक्त द्वारा अपने एक पुराने मुकदमे में जमानत तुड़वाकर खुद को किया कानून के हवाले करने की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के थाना खानपुर का लूट व पुलिस मुठभेड़ का नामजद एवं कुख्यात अपराधी तालिब पुत्र महबूब निवासी ककराला थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश जिस पर हत्या ,लूट ,डकैती, गैंगस्टर, आदि दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं, कुछ दिन पूर्व हरिद्वार पुलिस से मुठभेड़ के दौरान मौके से गन्ने के खेतों में भाग गया था।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु दिए गए स्पष्ट दिशा निर्देशों के क्रम में अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। जिस पर टीमों द्वारा वांछितों की तलाश में सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी फरार अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल कर हरिद्वार पुलिस के डर से भागा-भागा फिर रहा था, खानपुर पुलिस की लगातार दबिश व सख्त रवैये से परेशान होकर अभियुक्त तालिब ने उत्तर प्रदेश के अपने एक पुराने मुकदमें में जमानत तुड़वाकर मुजफ्फरनगर कोर्ट में आत्मसमर्ण कर दिया जहां से उसे माननीय न्यायालय के आदेश पर मुजफ्फरनगर जेल भेजा गया।

अमूल अभी नहीं बढ़ायेगा दूध के दाम, प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी

0

नयी दिल्ली, अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पाद बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) की दूध के दाम बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने दूध की कीमत के बारे में पूछे जाने पर कहा, “फिलहाल हमारी कीमतें बढ़ाने की योजना नहीं है।” उन्होंने कहा कि एक साल में लागत मूल्य 15 प्रतिशत बढ़ गया है जिससे संघ को पिछले साल खुदरा मूल्य में कुछ बढ़ोत्तरी करनी पड़ी थी।

महीने की शुरुआत में ही अमूल दूध के दाम गुजरात में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। इसके पहले देश के अन्य राज्यों में भी अमूल दूध के दाम फरवरी में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। मेहता ने पीटीआई-से बातचीत में कहा कि जीसीएमएमएफ ने कोविड महामारी के कारण 2020 और 2021 में कीमतें नहीं बढ़ाई थीं लेकिन पिछले साल कुछ मौकों पर कीमतें बढ़ाई गईं।

उन्होंने कहा कि जीसीएमएमएफ खुदरा कीमतों का लगभग 80 प्रतिशत दुग्ध उत्पादककिसानों को देता है। दूध की बढ़ती मांग के बीच कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ इसके 66,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 55,055 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो एक साल पहले की तुलना में 18.5 प्रतिशत अधिक है।

जीसीएमएमएफ ने कहा कि कोविड काल के बाद डेयरी उत्पादों की मांग काफी बढ़ गई थी, जिससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के राजस्व में एक मजबूत वृद्धि देखी। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि सभी उत्पादों की बिक्री इसी रफ्तार से चलती रहेगी। मांग अब असंगठित क्षेत्र से संगठित कंपनियों की तरफ जा रही है।

 

दो निहंगों के बीच हिंसक झड़प, चली तलवार, एक निहंग बुरी तरह से हुआ घायल

चंडीगढ़, पंजाब के चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर दो निहंगों के बीच रविवार को हिंसक झड़प हो गई है। इस दौरान एक निहंग सिख ने तलवार से दूसरे निहंग सिख पर हमला कर दिया। इस हमले में एक निहंग बुरी तरह से घायल हुआ है। निहंग की बाई कलाई पर गहरा घाव लगा है, जिसके बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के लिए भेजा गया है।
बता दें कि दोनों निहंगों के बीच लड़ाई उस समय हुई जब सजा पूरी कर चुके सिखों की रिहाई को लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा का प्रदर्शन चल रहा था। संगठन के जिन सदस्यों की सजा पूरी हो गई है उसकी रिहाई की मांग की जा रही थी। इस दौरान दो निहंगों में कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ी की एक निहंग ने दूसरे पर हमला कर दिया।
बता दें कि इस हिंसक झड़प में कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर भी है। जानकारी के मुताबिक जिस समय से हमला हुआ उस समय प्रदर्शन में कई निहंग उपस्थित थे। झड़प होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने दोनों को शांत करने की कोशिश की। हालांकि दोनों पर अन्य निहंगों द्वारा समझाए जाने का कोई फर्क नहीं पड़ा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले में अब तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि हमला करने वाला शख्स मेला सिंह है। पुलिस ये भी पता करने में जुटी है कि दोनों के बीच किस मामले को लेकर बहस हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित का बयान दर्ज नहीं हुआ है। उसके द्वारा बयान दिए जाने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

मनमानी करने वाले स्कूलों की एनओसी होगी निरस्त, प्रदेशभर के 256 निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने छापे मारे

0

देहरादून, प्रदेश के निजी स्कूलों में एनसीईआरटी के बजाए निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें लगाने की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को प्रदेशभर के 256 निजी स्कूलों में छापे मारे। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा नैनीताल के 21 और हरिद्वार के एक स्कूल को नोटिस दिया गया है। मनमानी करने वाले स्कूलों की एनओसी रद्द की जाएगी, शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश के निजी स्कूलों की विभिन्न माध्यमों से शिकायत आ रही थी, जिसे देखते हुए विभाग की ओर से जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर स्कूलों में छापे की कार्रवाई की गई है।
वहीं छापे के दौरान हरिद्वार में एक ऐसा भी मामला सामने आया जिसमें छात्र-छात्राओं को 3400 रुपये में समस्त विषयों की डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही थी। निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें लगाने के सबसे अधिक हरिद्वार और नैनीताल जिले में मामले सामने आए हैं।
शिक्षा महानिदेशक ने जानकारी दी की नैनीताल में 49, रुद्रप्रयाग में 10, बागेश्वरव में नौ, देहरादून में 21, चमोली में 77, हरिद्वार में 37, अल्मोड़ा में 31, टिहरी में 11 और उत्तरकाशी में 11 स्कूलों में छापे मारे गए। अभिभावकों पर महंगी किताबों के लिए दबाव बनाने की जिन स्कूलों के खिलाफ शिकायत सही मिली है, उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है। निजी स्कूलों की ओर से मनमानी फीस और किताबों के लिए अभिभावकों पर दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूलों में छापे की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बता दें की निजी स्कूलों की मनमानी फीस और महंगी किताबों के संबंध में शिक्षा महानिदेशक ने विभागीय अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक ली। उन्हें इस तरह के मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। महानिदेशक ने कहा कि फीस और महंगी किताब को लेकर किसी अभिभावक का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस तरह की जो भी शिकायत मिलें, अधिकारी उसे गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच कर कार्रवाई करें।
दरअसल,बैठक में एक जिले के अधिकारी ने निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई पर महानिदेशक के सामने यह कहते हुए बेबसी जताई कि निजी स्कूलों की ऊंची पहुंच है। इन स्कूलों में छापा मारना हमारे बस में नहीं है। यदि इन स्कूलों से किसी को कोई दिक्कत है तो अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं।