Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 575

केदारनाथ यात्रा व्यवस्था में मुस्तैद जिला प्रशासन, जिलाधिकारी के निर्देशन में तत्परत से की जा रही सभी व्यवस्थाएं

0

रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सरल बनाने लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं सम्बंधित अधिकारी निरन्तर प्रयासरत है तथा यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओ एवं व्यवस्थाओं को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं तत्परता की जा रही है ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग के संवेदनशील स्थानों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीआर एफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान हर समय तैनात हैं,जो यात्रियों की हर संभव मदद कर रहे हैं। अतिसंवेदनशील स्थान कुवेर ग्लेशियर एवं भैरव ग्लेशियर प्वाइंट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान तैनात है जो यात्रियों को ग्लेशियर से आर- पार कराने में उनकी मदद कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाएं। कुवेर ग्लेशियर से यात्रा मार्ग को घोड़े खच्चरो के लिए आज सुचारू कर दिया गया है।

अवर अभियंता डीडीएमए सुरेन्द्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि भैरव ग्लेशियर पर ग्लेशियर आने से जो रैलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रैलिंग का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है ताकि यात्रियों को ग्लेशियर प्वाइंट पर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।

“साइबर एनकाउंटर्स” साइबर क्राइम के खिलाफ डिजिटल एनकाउंटर्स टिप्स के साथ लॉन्च किया गया बहुप्रतीक्षित हिंदी संस्करण

0

देहरादून, साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों को दर्शाती बहुप्रतीक्षित पुस्तक “साइबर एनकाउंटर्स” का हिन्दी संस्करण आज लांच किया गया। श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं श्री ओ.पी. मनोचा, पूर्व डीआरडीओ वैज्ञानिक की पुस्तक का विमोचन सेंट जोसेफ अकादमी सभागार, देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह के बीच हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, श्री पुष्कर सिंह धामी जी रहे। उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अनिल के0 रतूड़ी एवं दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 सुरेखा डंगवाल सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डॉ. अलकनंदा अशोक, शक्ति मनोचा और डॉ. पीयूष कुमार द्वारा सम्मान के रूप में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, सहित समस्त सम्मानित अतिथियों को पौधे भेंट किए। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात सेंट जोसेफ अकादमी के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। कविन्द्र सिंह मेहता (RJ काव्या) द्वारा कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन करते हुए समस्त अतिथियों एवं पाठकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पुस्तक के शॉर्ट वीडियो प्रोमो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. पीयूष कुमार के आकर्षक स्वागत भाषण के साथ ही पुस्तक के सह-लेखक ओपी मनोचा ने साइबर एनकाउंटर्स पुस्तक के उद्देश्य और दायरे के बारे में बताया, साथ ही पाठकों को साइबर खतरों को समझने और मुकाबला करने में इस पुस्तक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

दून विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि आज के युग में किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे कीमती चीज उसका डेटा है । उन्होंने कहा कि समाज व पुलिस को साथ मिलकर सजग रहकर इस दिशा में कार्य करना है ताकि आमजन साईबर फ्रॉड से बच सकें । इसके अतिरिक्त उन्होंने साईबर अपराध की रोकने हेतु डिजीटली स्मार्ट युवाओं की आवश्यकता बतायी ।

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा बताया कि तेजी से बदलती टेक्नॉलाजी के कारण पूरा जीवन आनलाइन हो गया है और कोविड-19 के कारण जीवन के हर सेगामेंट में तकनीक का दायरा भी बढ़ा गया है । साईबर अपराधियों का हजारों मील दूर होना, डिजीटल फुटप्रिन्ट का न होना मुख्य चुनौतियां बनकर सामने आयी है । इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आम अपराधों की तुलना में साईबर क्राइम का ग्रॉफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि साईबर टिप्स के माध्यम से साईबर अपराधियों का डिजीटल एनकाउंटर्स कर साईबर अपराधों को रोका जा सकता है ।

पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अनिल के. रतूड़ी ने कहा कि पुस्तक महत्वपूर्ण विषय के साथ ही काफी रोमांचक है । उनके द्वारा कानून प्रवर्तन और व्यक्तियों के लिए समान रूप से इसके महत्व को रेखांकित करते हुए पुस्तक की सामग्री पर अपने विशेषज्ञ दृष्टिकोण को साझा किया गया ।

पुस्तक विमोचन समारोह में मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अनिल के. रतूड़ी, डॉ. पीयूष, डॉ. अलकनंदा अशोक, श्रीमती शक्ति मनोचा श्री अंकुश मिश्रा, सुनीता नेगी, श्री काव्या, और सुश्री चारुल शर्मा (संपादक) सहित एक विशिष्ट जनसमूह उपस्थित रहा। अतिथिगणों द्वारा मंच पर “साइबर एनकाउंटर्स” पुस्तक के हिंदी संस्करण का अनावरण किया, जो साइबर अपराधियों द्वारा साइबर स्पेस में उपयोग किए जाने वाले शार्टकटस् से आम जनता को रूबरू कराने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी में दोनों लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि “साइबर एनकाउंटर्स” पुस्तक गागर में सागर भरने का कार्य कर रही है । आज के दौर में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध के परिदृश्य में यह पुस्तक काफी प्रासंगिक है। साइबर क्राइम आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है और प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस चुनौती के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करना इस पुस्तक की प्रासंगिकता को और बढ़ा देता है। उत्तराखण्ड पुलिस साइबर क्राइम से निपटने में बहुत अच्छा काम कर रही है और देश के कोने कोने से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण है ,यह पुस्तक साइबर क्राइम से संबंधित जागरूकता संदेश को जन-जन तक पहुंचाएगी।

समापन से पूर्व पुस्तक के लेखकों के साथ एक विशेष हस्ताक्षर सत्र हुआ, जिसमें लम्बी-लम्बी लाइन लगी थी। इसी क्रम में क्रार्यक्रम को आगे बढाते हुए युवाओं व लेखकों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवाओं के द्वारा आनलाइन गेंमिग, फेसबुक पर कम उम्र के बच्चों द्वारा प्रोफाइल बनाने, ब्रेन वास से सम्बन्धित सवाल किये गये । साथ ही युवाओं के द्वारा साईबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस का सहयोगी बनने का सुझाव दिया गया । इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक में साईबर एजुकेशन को शामिल करने का सुझाव दिया गया । युवाओं के सवालों के जवाब देते हुए डी0जी0पी0 श्री अशोक कुमार ने युवाओं से पुलिस के साथ मिलकर साईबर वॉरियर बन आम लोगों की मदद करने की अपील की । कार्यक्रम का समापन डॉ. अलकनंदा अशोक द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

माँ जगदीशिला डोली रथ यात्रा का लालकुआँ में हुआ स्वागत, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा व पूजा अर्चना

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, उत्तराखण्ड भ्रमण पर बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोली रथ यात्रा का आज लालकुआँ में श्रद्धालुओ ने भव्य रूप से स्वागत किया ।
आज उत्तराखण्ड भ्रमण पर रवाना हुई गौरतलब है कि बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोली रथ यात्रा ने अपने 24 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए शुक्रवार को उधम सिंह नगर में भ्रमण के पश्चात नैनीताल जनपद में प्रवेश करते हुए लालकुआँ नगर में भ्रमण किया, इस दौरान अवंतिका कुंज देवी मंदिर में पूजा अर्चना एवं परिक्रमा की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत करते हुए आशीर्वाद लिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, मंदिर कमेटी के सदस्यों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं ने डोली रथ यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ।
सैकड़ों भक्तों ने डोली यात्रा में शिरकत करते हुए माँ का आशीर्वाद लिया इसके पश्चात बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोली रथ यात्रा लालकुआँ अवंतिका देवी मंदिर से अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मन्दिर बेरीपड़ाव पहुंची, जिसके बाद यात्रा गौलापार हल्द्वानी के लिये रवाना हुई ।

लिफ्ट देने के बहाने महिला से दुष्कर्म और लूटपाट, मामले का चंद घंटों में पुलिस ने किया खुलासा

0

देहरादून, अगर आप रात के समय में किसी से लिफ्ट लेते हैं तो सावधान रहिये क्योंकि दून के क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में बुधवार 3 मई की रात को एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर टैक्सी चालक ने दुष्कर्म कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जिसका पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा किया, एसएसपी ने बताया कि युवती अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में आई थी और वो नशे में थी। युवती ने शिमला बाईपास से आईएसबीटी जाना था तो इस बीच टैक्सी चालक ने उसे लिफ्ट दी और युवती को आईएसबीटी की जगह आशारोडी के जंगल की ओर ले गया और वहां उसका रेप करके लूटपाट की। युवती रात भर जंगल‌ में रही और सुबह वो दोस्त के साथ थाने पहुंची, आरोपी को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया है, एसएसपी ने बताया कि चालक देहरादून से सहारनपुर एवं अन्य रूटों पर टैक्सी चलाता है।

प्रदेश महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर किया सचिवालय कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर महिला प्रदर्शनकारियों को रोका

0

देहरादून, अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम उजागर करने, मंत्री के मारपीट वाले प्रकरण में एफआईआर में मंत्री का नाम दर्ज ना होने और दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की मांगों की सुनवाई न होने को लेकर महिला कांग्रेस ने सचिवालय कूच किया, इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में प्रदेश महिला कांग्रेस की महिलाओं ने कांग्रेस भवन में इकट्ठा होकर नारा लगाते हुए सचिवालय के लिए कूच किया, प्रशासन की तरफ से सुभाष रोड पर सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर महिला प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया। इसके बाद कांग्रेस की महिला प्रदर्शनकारियों ने वहीं पर बैठकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए सरकार से वीआईपी के नाम उजागर करने की मांग की।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद व हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण

0

 

हरिद्वार  (कुलभूषण)  प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास,खेल एवं युवा कल्याण,खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री  रेखा आर्य  ने शनिवार को रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं खेल छात्रावास का निरीक्षण किया।
खेल मंत्री ने निर्माण कार्यों, जिसमें मल्टीपर्पज हॉल, हॉस्टल के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से ली और समस्त निर्माण कार्याे को जल्द पूरे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्याे में किसी भी प्रकार भी लापरवाही न बरती जाए, इसके निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने बताया कि वंदना कटारिया स्टेडियम में चल रहे छात्रावास आदि के निर्माण कार्य इसी वर्ष माह अक्टूबर तक पूर्ण कर लिये जायेंगे।
वहीं अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्या बालिका छात्रावास पहुंची जहां जाकर उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया। साथ ही उनको छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन मे अपना एक लक्ष्य निर्धारित करंे और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि आज हमारी लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नही है। आज लड़कियां हर एक क्षेत्र में लड़कों से आगे बढ़ते हुए बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग के जरिए कई सारी सुविधाएं विकसित की हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अपने बच्चों में बचपन से ही खेल की ललक पैदा करें, जिसके लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है। इस दौरान खेल मंत्री ने खिलाड़ियो को खेल किट भी वितरित की।May be an image of 11 people, people practicing yoga, people studying and flute
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या तत्पश्चात रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल संप्रेषण गृह पहुंची जहां पर उन्होंने बच्चों को मिलने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाल गृह में शौचालय, किचन, बच्चों के रहने के कक्षों सहित अन्य व्यवस्थाएं परखी। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी बच्चों से कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो हमें हर हाल में मजबूत होना चाहिए और सदैव अपने आपको साबित करने का प्रयास करना चाहिय।
इस अवसर पर सहायक निदेशक खेल श्री सुनील डोभाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल,जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, राजकीय बाल गृह अधीक्षक श्री विजय दीक्षित, हॉकी कोच श्रीमती शिखा बिष्ट, श्री अनुराग राठी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।May be an image of 9 people

 

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 6 और  सचिव  पद पर 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

0

हरिद्वार  (कुलभूषण ) चुनाव अधिकारियो ने आज 6 मई को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के 8 मई को होने वाले बार संघ चुनाव के नामांकन पत्रों की जाँच कर अध्यक्ष पद पर,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,जगदीप शर्मा, जशमहेन्दर सिंह मोंटू, मुहम्मद हनीफ, तरसेम सिंह चौहान, विश्व बंधु बाली, और सचिव पद अनुराग चौधरी , नीरज कुमार, राकेश कुमार राजपूत, रमन सैनी संगीता बंसल तथा उपाध्यक्ष पद पर दुश्यंत कुमार लोकेश कुमार दक्ष रूचि बगवाड़ी विपिन चन्द्र देवेदी तथा सहसचिव पद पर रश्मि उपाधियाय संदीप कुमार सतपुरिया सौपिन चौधरी संचय मानियाल कोषाध्यक्ष पद पर अमित कश्यप कविता वैभव राकेश नेगी शिवम् शर्मा तथा आय व्यय पर आशुतोष शर्मा रजत जैन पुस्तकल्य अध्यक्ष पर जीशान्त कुमार,सागर वशिष्ठ राज लक्ष्मी, एडवोकेटस के नामांकन सही पाए गए तथा सदस्य कार्य कारिणी पर 10 प्रतियासी मैदान मे है नामांकन पत्रों की जाँच मे मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विजय कुमार शर्मा अपर मुख्य चुनाव अधिकारी श्री बलबीर सिंह सहायक चुनाव अधिकारी श्री योगेश शर्मा सहायक चुनाव अधिकारी श्री पवन कुमार चौहान सहायक चुनाव अधिकारी श्री विनोद चंद्रा सहायक चुनाव अधिकारी सतीश चौधरी सहायक चुनाव अधिकारी राव फरमान अली मौजूद रहे सभी चुनाव अधिकारियो ने चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल तथा ईमानदारी पूर्वक कराने तथा समस्त अधिवक्ताओ से सहयोग की अपील की ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके।

 

हरिद्वार में मुख्य प्रशिक्षण व्यास कथाकार वर्ग का समापन

हरिद्वार  (कुलभूषण ) एकल अभियान सम्पूर्ण भारत मे एक लाख गाँव मे शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। इसके एक आयाम संस्कार शिक्षा के अंतर्गत वनवासी बच्चों को गाँव से लाकर सात माह का प्रशिक्षण देकर व्यास कथाकार बनाकर उसी क्षेत में पुनः कथा करने में लिये भेझ दिया जाता है। आज दिनांक 5 मई 2023 को अखण्ड परम् धाम हरिद्वार में मुख्य प्रशिक्षण व्यास कथाकार वर्ग का समापन सत्र रहा। इसमे सभी बहिनो को प्रशिक्षण केंद्र की समिति ने उपहार एवम प्रमाण पत्र देकर समानित किया। इस मौके पर दिल्ली चेप्टर से श्रीमान प्रमोद जी एवम उनके सहयोगी श्रीमान राजेश जी एवम अन्य सदस्य उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जगदीश पावा जी एवम श्रीमान शिवकिंगर जी एवम श्रीमान प्रमोद शर्मा जी ने सभी बहिनो को प्रमाण पत्र देकर समानित किया। इस प्रशिक्षण वर्ग में 8 बहिन मध्यभारत से एवम 8 बहिन पश्चिमी उत्तरप्रदेश की एवम तीन बहिन उत्तराखंड की भाग ले रही है।सभी ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा संकल्प लिया वह अपने वनवासी क्षेत्र में भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिये काम करेगी। अखण्ड परम् धाम में सभी को समय समय परम् पूज्य स्वामी परमानंद जी का आशिर्वाद मिलता रहा। समापन सत्र के समय केंद्रीय अधिकारी श्रीमान सत्यवान जी एवम परम् पूज्य स्वामी सूर्या आनन्द जी का भी आशीर्वाद मिला तथा कार्यक्रम का संचालन बहिन दिव्या नेगी ने किया। जो कि हरिद्वार केंद्र की प्रमुख है देश करीब इस प्रकार के 20 केंद्र चलते है तथा कार्यक्रम आयोजक श्रीमान उत्तमसिंह प्रभाग योजना संस्कार शिक्षा प्रमुख एवम श्रीमान मुकेश कुमार भी रहे।

हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला से मंत्री गणेश जोशी ने की भेंट, मांगा मसूरी के विकास के लिए सहयोग

0

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को हंस फाउन्डेशन की संस्थापक माता मंगला से उनके निजी आवास में भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी कैंट में परमवीर चक्र से अंलकृत मेजर धन सिंह थापा द्वार तथा कैप्टन दल बहादुर थापा द्वार का निर्माण करने का अनुरोध किया। मसूरी में बाल्मीकि मंदिर के निकट टिन शेड का निर्माण एवं मसूरी के आईडीएच बिल्डिंग के निकट शिफन कोट के प्रभावित परिवारों के लिए आवासीय भवन निर्माण के कार्य तथा विलासपुर काड़ली में 11 जीआरआरसी जूनियर हाईस्कूल, विलासपुर काड़ली के विद्यालय भवन निर्माण को लेकर भी सहयोग का अनुरोध किया। मंत्री गणेश जोशी ने हंस फाउन्डेशन द्वारा प्रदेश में किए जा कार्यों की भी सराहना भी की।
हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया।

अच्छी खबर : “कैलाश मानसरोवर” के नाम से बाजार में आयेगा अगरबत्ती एवं धूप

0

-धारचूला में व्यास घाटी की महिला स्वयं सहायता समूहों से हुआ संवाद

-हिमालय क्षेत्र के कच्चे माल से बनेगा यह उत्पाद

-‘एक गांव एक उत्पाद’ पर छह न्याय पंचायतों में होगा अभिनव प्रयोग

धारचूला(पिथौरागढ़), कैलाश मानसरोवर की भूमि में स्थित व्यास घाटी के महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लोकल उत्पादों से अगरबत्ती,धूप तथा मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आज स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के साथ जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि ” कैलाश मानसरोवर”के नाम से अगरबत्ती,धूप तथा मोमबत्ती को बाजार में लांच किया जाएगा।
विकास खंड सभागार में आयोजित एक दिवसीय संवाद में व्यास घाटी के सात ग्राम पंचायतों की महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया।
उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम देहरादून द्वारा सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ के माध्यम से इस प्रशिक्षण को आयोजित किए जाने की योजना है।
ब्लाक सभागार में आयोजित संवाद में जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि हिमालय क्षेत्र के स्थानीय कच्चे माल से अगरबत्ती,धूप बनाया जाएगा। इसके लिए महिलाओं को एक माह का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा।
उसके बाद इन हिमालय क्षेत्र की महिलाओं के हाथों से बने अगरबत्ती एवं धूप को बाजार में लाकर स्वरोजगार के नये आयाम स्थापित किए जा सकते है। उन्होंने कहा विकास खंड धारचूला के 6 न्याय पंचायतों में एक न्याय पंचायत एक उत्पाद तथा एक गांव एक उत्पाद के लिए विशेष सर्वे अभियान भी चलाया जा रहा है।
बैठक में विकास खंड के एनआरएलएम के एरिया कोडिनेटर खजान सिंह जंगपांगी, समूहों से रजनी देवी, कवियत्री देवी,अरुणा गुंज्याल, कला, पर्मिला गर्ब्यांल, अंजलि देवी, नीमा नबियाल, कुसुम देवी, मुन्नी परिहार, लक्ष्मी देवी, रैबिना देवी आदि मौजूद रहे।

चंडिका मंदिर महड में 29 मई से होगा भव्य रामकथा का आयोजन

0

रुद्रप्रयाग, दशज्यूला क्षेत्र की आराध्य देवी मां चण्डिका दिवारा बन्याथ के सफल आयोजन के एक वर्ष पूर्ण होने पर चंडिका दिवारा बन्याथ समिति द्वारा भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 29 मई से मंदिर प्रांगण महड में राम कथा का आयोजन किया जायेगा। चंडिका दिवारा समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुये बताया कि 29 मई से 4 जून तक चलने वाली राम कथा की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। दिवारा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट व सचिव देवेन्द्र जग्गी ने बताया कि मां चंडिका के प्रांगण बानातोली महड में राम कथा का आयोजन 29 मई से प्रांरंभ होगा व 4 जून को पूरणाहुति व प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।
उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध कथा वाचक नीलकंठ पुरोहित जी महाराज द्वारा कथा प्रवचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों व भक्तजनों के सहयोग से मां चंडिका के मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर कथा श्रवण कर पूण्य अर्जित करने का आग्रह किया है।