Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 567

श्री अन्न महोत्सव 2023 का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ, प्रदेशभर से हजारों किसान कर रहे हैं प्रतिभाग

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में श्री अन्न महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया। चार दिन तक चलने वाले इस श्री अन्न महोत्सव में प्रदेशभर से हजारों किसान प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मिलेट्स पर आधारित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया एवं कृषि विभाग उत्तराखण्ड की पौष्टिक फसलों पर आधारित पुस्तक ‘‘स्वाद के साथ स्वास्थ्य’’ का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन ‘श्री अन्न’ को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इस तरह के आयोजनों से न केवल मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे किसानों को भी मोटे अनाजों से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त होंगी। देश में वर्ष 2023 को ’’मिलेट्स ईयर’’ के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन व दूरदर्शिता के कारण ही आज समस्त विश्व हमारे देश की परम्परागत फसलों के महत्व को समझ रहा है। भारत के प्रस्ताव पर ही ’’संयुक्त राष्ट्र संघ’’ ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ’’श्री अन्न’’ केवल खेती या खाने तक सीमित नहीं हैं, जहां ’’श्री’’ होता है वहां समृद्धि भी होती है, समग्रता होती है और विजय होती है। इसलिए प्रधानमंत्री जी ने मिलेट्स को ’’श्री अन्न’’ की संज्ञा दी है।’’श्री अन्न’’ भारत में समग्र विकास का माध्यम बन रहा है इसमें गांव और गरीब जुड़ा है और अब देश का प्रत्येक नागरिक भी इससे जुड़ रहा है। श्री अन्न फसलों में पौषणीय तत्व के साथ-साथ औषधीय गुण भी पाये जाते है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में मिलेट की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित करने और रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। राज्य के पर्वतीय जिलों के कृषकों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर रही है साथ ही किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है। इससे न सिर्फ किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है बल्कि मिलेट उत्पादों के उत्पादन हेतु किसान प्रोत्साहित भी हो रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन तथा आम जनमानस के भोजन में सम्मिलित करने हेतु लगभग 73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। जैविक कृषि के साथ-साथ राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन योजना का क्रियान्वयन प्रदेश के 11 जनपदों में इस वर्ष से आरम्भ किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा 6400 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 796 लाख के कृषि मिशन कार्यक्रम के संचालन की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। राज्य में ’’मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना’’ तथा नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि कॉरिडोर योजना“ द्वारा प्रदेश के अधिक से अधिक कृषि क्षेत्र को प्राकृतिक कृषि के अन्तर्गत आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन किये जाने हेतु नियमित अनुश्रवण एवं नियोजन के लिए “राज्य प्राकृतिक कृषि बोर्ड“ का गठन किया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि लोकपर्वों एवं त्योहारों में श्री अन्न को अवश्य शामिल करें।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में प्राचीन काल से ही श्री अन्न की खेती होती थी। देवभूमि उत्तराखण्ड मोटे अनाजों की राजधानी रही है। राज्य में किसानों से मंडुवे को एमसपी पर लेने एवं इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जो इन्सेन्टिव देने की व्यवस्था की गई यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया श्री अन्न के महत्व को समझ रही है। उत्तर प्रदेश में भी पौष्टिक आहारों को तेजी से प्रमोट किया जा रहा है।

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में मिलेट्स के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहे हैं। राज्य में अनाजों की उपज बढ़ रही है। किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन कर अच्छा मूल्य मिले इसके लिए राज्य में मंडुवे की एमएसपी 35 रूपये 78 पैसे रखी गई है। किसानों से एमएसपी पर मंडुआ लेने पर महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रति किलो मंडुवे पर 1.50 रुपये इन्सेंटिव की व्यवस्था की गई है। 2025 तक राज्य के सवा लाख बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जैविक खेती के क्षेत्र में भी राज्य में अच्छा कार्य हो रहा है। इसके लिए उत्त्राखण्ड को लगातार दो साल प्रथम पुरस्कार मिला है। ऐरोमा के क्षेत्र में भी राज्य में तेजी से कार्य हो रहे हैं। एप्पल मिशन मिशन में 35 करोड़ एवं कीवी मिशन में 20 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है। 2025 तक मिलेट्स एवं हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्पादन को दुगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री बृजभूषण गैरोला, श्री सुरेश गड़िया, किसान आयोग के अध्यक्ष श्री राकेश राजपूत, किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, सचिव कृषि श्री बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम, निदेशक कृषि श्री गौरी शंकर एवं प्रदेश भर से आये कृषक मौजूद थे।

भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री धामी से भेंट, जल्द होगा शेष निगमों को महंगाई भत्ते का भुगतान

0

देहरादून, भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश मंत्री सुमित सिंघल के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की, जिसमें मुख्य रूप से कर्मचारियों की समस्याओं के विषय गहन वार्ता हुई, गौलतलब हो कि भारतीय मजदूर संघ ने माह जुलाई 2022 से बड़े हुए चार परसेंट महंगाई भत्ते का भुगतान कुछ निगमों का किया जा चुका है पर शेष निगमों का भुगतान शीघ्र जारी हो उसको लेकर निवेदन किया गया जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने बहुत जल्द महंगाई भत्ते का भुगतान भी शेष निगमों को करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही शासन द्वारा समय-समय पर बढ़ाए जाने वाले महंगाई भत्ता का भुगतान राज्य कर्मचारियों के साथ ही निगम कर्मचारियों का भी किया जाए और उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश सरकार की भांति सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो का गठन किया जाए पर भी विचार विमर्श किया गया।
उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड दीप नगर रोड विष्णु विहार देहरादून के दो दो प्रबंध निदेशकों द्वारा संघ की सुदृढ़ वित्तीय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संघ के कर्मचारियों दिनांक 01-01-2016 से दिनांक 31/03/2016 तक के एरियर भुगतान की औपचारिक स्वीकृति चाही गई है जो निबंधक महोदय के स्तर पर लंबित है पर भी जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया।
सिडकुल में कर्मचारियों के साथ हो रही समस्याओं के बारे में उनको अवगत कराया गया इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने उक्त समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया और अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री सुमित सिंघल, जिला अध्यक्ष देहरादून अजय कांत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन चंद चौबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष आदर्श सकलानी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

श्री श्री रवि शंकर जी के जन्मदिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कुष्ठ रोगियों कॉलोनी में राशन एवम जलपान वितरित

0

देहरादून ,श्री रवि शंकर जी के 67 जन्मदिवस 13 मई के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग देहरादून के वॉलंटियर्स के द्वारा द्वारा कुष्ठ रोगियों कॉलोनी नालापानी ,सहस्त्रधारा रोड में 55 कुष्ठ रोगी उनके परिवार हेतु राशन के पैकेट एवम जलपान वितरित किया ।

आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ टीचर श्वेता गोलानी द्वारा अवगत कराया की आर्ट ऑफ लिविंग देहरादून में श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमे आज सुबह कुष्ठ रोगियो उनके परिवार हेतु
कुष्ठ कॉलोनी में सेवा कार्यक्रम में 13 मई, को
55 निवासियों के साथ दूध, आम, समोसा, जलेबी और सूखे राशन के पैकेट वितरित किए गए ।जिसमे सभी कुष्ठ रोगियो द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग को हार्दिक धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग से मनोज गुप्ता, आशीष मंगाई ,अवधेश कुमार , संजय भार्गव ,प्रियांशु , उषा,सुभाष आदि उपस्थित रहे । इसी कड़ी में 14 मई को रायपुर और डोईवाला स्थित गोशाला में सेवा भी प्रतावित है।

चोरी के शक में रेस्टोरेंट मालिक ने युवक को लगाई आग

0

लखनऊ ।  एक चौंकाने वाली घटना में, रेस्तरां मालिक ने चोरी का संदेह होने पर पहले एक युवक की पिटाई की और फिर उसे आग लगा दी। पीडि़त की पहचान इलाके के नीलमठ के सुनील राजपूत के रूप में हुई। वह गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे हजरतगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार का आरोप है कि रेस्टोरेंट से पैसे चोरी होने के शक में उसे प्रताडि़त किया गया।
उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बहराइच के रेस्टोरेंट मालिक बादशाह खान अपने सहयोगियों के साथ उसके घर पहुंचे और सुनील को उठा लिया।
पुलिस ने बताया कि,बादशाह और उसके आदमी उसे उठाकर अपने रेस्टारेंट में ले गए, जहां खान ने सुनील पर पैसे चुराने का आरोप लगाया और उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उसे अपना अपराध कबूल करने के लिए मजबूर किया।
पीडि़ता की बहन प्रीति ने कहा, बदमाश ने उसके शरीर के निचले हिस्से में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर इक_े हो गए और सुनील को बचाया, जो तब तक गंभीर रूप से जल चुका था।
डीसीपी (ईस्ट जोन) हिरदेश कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

“पिनाक” में बिखरेगा सोनू निगम का जलवा, 17 मई को होगा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी का कल्चरल फेस्ट

0

’16 मई को नवधारा टेक-फेस्ट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज होंगे मुख्य अतिथि’

देहरादून, अपनी मखमली आवाज़ के जादू से करोड़ों दिलों पर राज़ करने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम देहरादून में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं| देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में सोनू निगम युवा दिलों को धड़काने आयेंगे|
जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था आखिर वो पल आ ही गया | मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में 17  मई से कल्चरल फेस्ट “पिनाक” का आग़ाज़ हो रहा है, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं| 90 के दशक से लेकर आज तक सोनू निगम की आवाज़ का जादू चल रहा है और देवभूमि के “पिनाक” में भी वो अपने जादुई बॉलीवुड हिट नंबर्स से सभी के क़दमों को थिरकायेंगे |17 मई को सोनू निगम नाईट के पश्चात युवाओं के बीच खासे मशहूर इंडियन आयडल फेम विभोर पराशर 18 मई को अपने सुपरहिट चार्ट नंबर्स से “पिनाक” को धमाकेदार बनायेंगे| गौरतलब है कि पिछले साल “पिनाक” में ‘स्रीवल्ली’ फेम मशहूर गायक जावेद अली और उत्तराखंडी गायिका प्रियंका मैहर ने कल्चरल फेस्ट को यादगार बनाया था | इसके अलावा 16 मई को “नवधारा” टेक-फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उपस्थित रहेंगे| देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल ने बताया कि ‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट में सोनू निगम और ‘नवधारा’ टेक-फेस्ट में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सम्मिलित हो रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है| उन्होंने बताया कि “नवधारा” में देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा अन्य संस्थानों के छात्र विभिन्न वर्किंग मॉडल्स पेश करेंगे, जिसमें इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, बेसिक साइंसेज, आर्किटेक्चर आदि से जुड़े हुए मॉडल्स शामिल होंगे | विजेताओं को तीन लाख रुपये तक की इनामी राशि से पुरस्कृत किया जायेगा | इसके अलावा कोडिंग प्रतियोगिता, ब्रिज बिल्डिंग, जंकयार्ड वार्स, फिनविन, मॉडर्न फार्मिंग, कचरे से उत्पाद विकास जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी |

 

उत्तराखंड बेराेजगार संघ का गंभीर आरोप, मंत्री-अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का खेल

लो जी, ये है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की कारिस्तानी। | Himalayan  Discover
देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्य्क्ष बॉबी पंवार ने प्रेस वार्ता कर एक अहम खुलासा किया। आज हम अति गंभीर व संवेदनशील प्रकरण में राज्य की जनता का ध्यान आकर्षि त करने व उनके संज्ञान हेतु प्रेस वार्ता करने जा रहे हैं। बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि जिन शिक्षकों की राज्य और राष्ट् निर्माण में अति महत्वपूर्ण भूमिका है आज उन्हीं शिक्षकों की चयन प्रक्रिया, उनकी योग्यता संदेह के घेरे में है। प्रवक्ता भर्ती हाे या उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की हाे सभी भर्तियां संदेह के घेरे में है |

भरसार विश्वविद्यालय में नियुक्ति संबंधित मामले के संदर्भ में
15.10.2016 को भरसार विश्वविद्यालय वीसी द्वारा विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्राेफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रेाफेसर की
नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी होता है इसके 2 दिन बाद दिनांक 17.10.2016 को वीसी द्वारा बिना अकादमिक परिषद के अनुमोदन के विज्ञापन में अर्लाइ ड सब्जेक्ट को शामिल किया गया। जिसके परिणामस्वरूप एक अभ्यर्थी द्वारा एक ही विषय की अलग-अलग शाखाओं के लिए तीन चार आवेदन किए। जिसके लिए वह योग्यता नहीं रखता था। जोकि यूजीसी व आईसीएआर के याेग्यता संबंधी मानकों के विपरीत है। नियुक्तियों हेतु जाे स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई थी उसके सदस्य, विषय विशेषज्ञ नहीं थे, जिसके लिए नियुक्तियाँ होनी थी।सामान्यतः नियुक्तियों हेतु एपीआई व साक्षात्कार में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अनुपात 80ः20 का रहता है जिसके स्थान पर 2016 के विज्ञापन में वीसी द्वारा अकादमिक परिषद की सहमति के बिना 60ः40 का कर दिया गया। जिसके परिणाम स्वरुप साक्षात्कार में मनमाने ढंग से अंक दिए गए। जबकि 2019 के नवीन विज्ञापन में यह अनुपात 80ः20 का है। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा साक्षात्कार हेतु र्कइ विषयाें में एक विषय के सापेक्ष एक ही अभ्यर्थी को लिया गया जाे नियमावली के विरुद्ध था जिसमें उल्लेखित है कि साक्षात्कार हेतु 3 गुना अभ्यर्थि यों काे लिया जाए। नियुक्तियों हेतु विश्वविद्यालय की प्रबंध परिषद ही सर्वाेपरि है। 2016 में प्रबंध परिषद के अनुमोदन के बिना कार्यवाहक वीसी द्वारा मनमाने ढंग से नियुक्तियां की गई। जबकि कार्यकारी वीसी को नियमित नियुक्तियाें का कोईअधिकार नहीं है। इस मामले से स्पष्ट हो चुका है कि जिस प्रकार एपीआई व साक्षात्कार को आधार बनाकर राज्य के भिन्न-भिन्न विश्वविद्यालय में मनमाने ढंग से नियुक्तियां की जा रही हैं अब उसी प्रकार की मनमानी शासन- प्रशासन राज्यों के महाविद्यालयों में करने जा रहा है।
उत्तराखंड बेराेजगार संघ लंबे समय से राज्य के महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्राेफेसर) भर्ती हेतु लागू एर्पीआइ व्यवस्था का विरोध कर रहा है और नियमावली परिवर्तन हेतु कई प्रयास किए ताकि लिखित परीक्षाओं के माध्यम से ही चयन प्रक्रिया संपादित हो। हाल ही में शासन द्वारा राज्य में लंबे समय के बाद यूसेट की परीक्षा करवाने हेतु अधिसूचना जारी की गई। हम यह पूछना चाहते हैं कि राज्य सरकार आखिर क्याें ऐसा भद्दा मजाक उत्तराखंड राज्य के याेग्य नौजवानों के साथ कर रही है जब नेट सेट पास अभ्यर्थी प्रतियाेगिता के दौड़ से ही बाहर हो चुके हैं तो यूसेट का एग्जाम करवा कर क्यों परीक्षाओं के लिए भीड़ तैयार की जा रही है, जब तक असिस्टेंट प्राेफेसर भर्ती में नियमावली नहीं बदलती तब तक यूसेट जैसी परीक्षाओं का कोई औचित्य नहीं है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ गलत तरीके से हुई इन नियुक्तियों की जांच की मांग करता है, यदि जल्दी ही इन नियुक्तियों की जांच नहीं हुई तो छात्रों और छात्र संगठनों के साथ मिलकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। साथ ही वर्तमान में लोक सेवा आयोग द्वारा गतिमान असिस्टेंट प्राेफेसर भर्ती से एपीआई स्कोर को हटाया जाएं जिससे उत्तराखंड प्रदेश के युवाओं को अधिक लाभ मिल सकें |

राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक : राज्य सरकार का प्रयास औद्योगिक जगत से जुड़े लोगों से लगातार बना रहे संवाद : मुख्यमंत्री

0

रूद्रपुर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को होटल रेडिसन ब्लू रूद्रपुर में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में सभी उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उद्योग मित्र की तीसरी बैठक है। राज्य सरकार का प्रयास है कि हमारे औद्योगिक जगत से जुड़े लोगों से लगातार संवाद बना रहे, जिससे सभी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही इन्वेस्टर समिट का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के ब्रांड एम्बेसडर भी हमारे औद्योगिक जगत से जुड़े लोग हैं। राज्य में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। औद्योगिक नीति में उद्योगपतियों के सुझावों को शामिल किया गया है। उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य एवं बेहतर मानव संसाधन उद्योगपतियों को उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बैठक में जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं, इन सुझावों पर गंभीरता से कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक संस्थानों का तेजी से विकास हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बड़ी बैठकें राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हो, इसलिए उद्योग मित्र की इस बैठक का आयोजन रूद्रपुर में करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें 06 माह में एक बार अवश्य हो, इसके प्रयास किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड अभी युवा राज्य है। सीमित संसाधन होने के बावजूद भी राज्य के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा राज्य में सी.एस.आर के लिए एक सेल बनाया गया है। औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों एवं संस्थानों से राज्य को सी.एस.आर. फंड से सहयोग देने की भी मुख्यमंत्री ने अपील की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल माहौल है। राज्य में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक भवनों की ऊंचाई और बढ़ाई जायेगी। सिडकुल की सड़के बनाई जायेंगी और धीरे-धीरे अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया है तथा औद्योगिक क्षेत्रों सहित सभी जगह से अतिक्रमण हटाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण श्रेणी का सरलीकरण करते हुए प्रयास किया जाएगा कि व्हाइट श्रेणी में आने वाले उद्योगों को एनओसी न लेनी पड़े। उन्होंने कहा कि सोप स्टोन रॉयल्टी कम की गई है। प्रभावी लीसा नीति हेतु हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों की लीसा नीतियों का परीक्षण कराते हुए लीसा नीति का भी सरलीकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक आस्थानों में पुराने विद्युत सब स्टेशन्स पर लोड की समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार सबस्टेशनों को अपग्रेड किया जाये तथा औद्योगिक आस्थानों से अलग ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों के लिए अलग से फीडर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्किल रेट के आधार पर स्टाम्प शुल्क गणना के सम्बन्ध में कन्फ्यूजन दूर करने के लिए स्पष्टीकरण किया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन न रहे। फूड प्रोसेसिंग पर शुल्क खत्म करने हेतु परीक्षण कराया जाएगा। बहादराबाद इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र में फायर स्टेशन स्थापित कराया जाएगा। सूक्ष्म उद्योगों हेतु सीडा द्वारा कम्पलीशन सर्टिफिकेट के लिए फायर एनओसी हटाने सम्बन्धी सुझाव का परीक्षण कराया जाएगा।
उन्होंने श्रम विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी औद्योगिक ईकाई की शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया जाये तथा अनावश्यक निरीक्षण न किये जाये। कारखाना अधिनियम में कर्मचारियों की संख्या निर्धारण के सम्बन्ध में परिवर्तन किया जाएगा। पेट्रोलियम लाईसेन्स नवीनीकरण हेतु अवधि बढ़ाई जायेगी। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु काशीपुर में ईएसआई होस्पीटल प्रस्तावित किया गया है। दूरस्थ क्षेत्रों को हैली सेवा से जोड़ने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है तथा पन्तनगर एयरपोर्ट को अन्तराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कार्यवाही लगभग अन्तिम चरण में है। उन्होंने कहा कि राज्य में सिंगल विण्डो सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।
उन्होंने ने महिला वर्करों की सुरक्षा, सशक्तिकरण विषय पर सभी उद्यमियों से लिखित में सुझाव देने की अपील की।
राज्य भर से बैठक में आए उद्योग मित्रों ने औद्योगिक इकाइयों की बेहतरी के लिए सुझाव दिए, समस्या रखी व सरकार द्वारा उद्योग नीतियों में किये गए सरलीकरण की सराहना की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने उद्योग मित्रों द्वारा रखे गए सुझावों की सराहना भी की। उन्होंने परस्पर संवाद पर जोर देते हुए कहा कि आज की बैठक सरकार व उद्योग मित्रों में मध्यस्थता का कार्य करेगी जिससे उत्तराखंड में उद्योग और अधिक उन्नति करेंगे। उद्योगों ने राज्य के विकास में सहयोगी की भूमिका निभाई है।
इस दौरान केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोनाकाल में उत्पन्न समस्याओं को सामना करते हुए आज विश्व की 5वी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से निश्चित ही विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।
बैठक में विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, मुख्य सचिव डॉ.एसएस सन्धु, अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम, शैलेश बगोली, पंकज पाण्डे, रंजीत सिंहा, दीपेन्द्र चौधरी, हरीश चन्द्र सेमवाल, मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चन्द्र काण्डपाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, गुंजन सुखीजा, उद्यमि दुर्गेश मोहन, रमेश चन्द्र, मनोज दागा, अनुज सिंघल, राजीव गुप्ता, एलएम बिष्ट, आशुतोष शर्मा, आर मिड्डा, विनीत सांगल, अशोक बंसल, डीसी बिष्ट, अमित सिंह, दिपीप सिंह खेतवाल, हरिओम अग्रवाल सहित अन्य उद्यमि व अधिकारी उपस्थित थे

 

भाजपा ने आधी आबादी को दिया आरक्षण, कांग्रेस को चुनाव में याद आती है महिलाएं : आशा नौटियाल

आधी आबादी को भाजपा ने दिया आरक्षण, चुनाव आते ही कांग्रेस अलापती है महिला  हितों का राग: आशा नौटियाल (Asha Nautiyal) - Mukhyadhara
देहरादून, भाजपा ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों की भाँति उतराखंड मे मातृ शक्ति को रोजगार से लेकर उनकी आर्थिक स्थिति शसक्त करने के लिए कई योजनाएं चल रही है। भाजपा शासन मे मातृ शक्ति के हित सदैव सुरक्षित रहते हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ चुनावों में महिलाओं की याद आती है।

पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य के बारे मे अधिक जानकारी नही है और उन्होंने अपनी राज्य इकाई की रणिनीति के तहत ही उन्होंने सच को नकारने वाला बयान दिया । उन्हें भी स्वीकारना होगा कि राज्य की आधी आबादी को पूरा हक देने की दिशा में 30 फीसदी आरक्षण देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है । हम प्रदेश में 1.25 लखपति दीदी बनाने के बड़े लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं । इसी तरह 282 करोड़ रुपये से नंदा गैरी योजना और अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के चूल्हे की चिंता करते हुए साल में 3 सिलेंडर फ्री की योजना राज्य सरकार संचालित कर रही है । हमारे प्रयासों से ही पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण के कारण महिलाएं गावों की सरकार चला रही हैं ।

श्रीमती नौटियाल ने कहा, दुखद अंकिता मर्डर समेत जिन तमाम दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का जिक्र उन्होंने किया, उनमें मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर ऐतिहासिक कठोरतम कार्यवाही की गयी और जनता उससे पूरी तरह संतुष्ट है । इसी तरह रोजगार के मुद्दे पर बात करने से पहले उन्हें अपनी राज्य सरकारों के आंकड़ों को भी देखना चाहिए । हिमाचल एवं राजस्थान की 7.2% और 26.2% बरेोजगारी दर के मुकाबले उत्तराखंड में यह दर 4.2% है । उन्होंने कहा, आंख मूंद कर रटे रटाये मंहगाई के आरोप लगाने वाले कांग्रेसी यदि आस पास के देशों और यूरोप समेत वैश्विक हालातों पर नजर डालेंगे तो देश में मंहगाई उन्हें कम ही कम नजर आएगी।
श्रीमती नौटियाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, भाजपा संगठन व सरकारें साल भर जनता के बीच काम करती रहती है, कांग्रेस की नींद चुनावों में ही टूटती हैं । लिहाज़ा उनके नेता अनर्गल और बेबुनियादी आरोप लगाकर जनता को बरगलाने का प्रयास करते रहते हैं । उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि देवभूमि की महान जनता उनके झूठे प्रोपेगैंडा में नही फंसने वाली है और आगे भी कांग्रेस को सबक सिखाएगी ।

सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालयों का जलवा

0

देहरादून, सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं एवं बारवीं के परीक्षा परिणामों में देहरादून संभाग में स्थित 45 केन्द्रीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम की धूम रही !
कक्षा दस में संभाग के 3542 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें 3511 बच्चों ने परीक्षा पास की , 28 विद्यालयों का पास प्रतिशत शतप्रतिशत रहा ! संभाग का पास प्रतिशत 99.12% रहा जो गत वर्ष के मुकाबले 1.12% बेहतर रहा !
बारवीं की परीक्षा में 4127 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 3954 बच्चे पास हुए और संभाग का पास प्रतिशत 95.81% रहा जिसमें 15 विद्यालयों का पास प्रतिशत शत प्रतिशत रहा!
परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए उपायुक्त देहरादून संभाग डॉ सुकृति रेवानी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी की अंजू फर्सवाण ने 488 अंकों के साथ कक्षा 12 में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया, 484 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आईएमए के अक्षय शर्मा और तीसरे स्थान पर 482 अंकों के साथ राजगढ़ी के अंशुमान रहे !
देहरादून संभाग के हर वर्ग के टॉपर बच्चे इस प्रकार रहे विज्ञान वर्ग में अंजू फर्सवाण, अक्षय शर्मा एवं अंशुमान !
वाणिज्य वर्ग में पार्थिव इसरार ओएनजीसी, अंकित सिंह आईएमए, हिमानी पारीक बनबसा, निखिल बिष्ट अल्मोड़ा प्रथम चार में रहे !
मानविकी में भव्या पांडे आईएमए, आरोही नॉटियाल उत्तरकाशी ,अन्वेशा रावत रुड़की नम्बर एक एवं प्रिया रावत एचबीके नम्बर वन श्रेष्ठ पायदान पर रहे !
सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उपायुक्त डॉ सुकृति रेवानी देहरादून संभाग ने परीक्षा परिणामों को उत्कृष्ट बताते हुए सभी शिक्षकों एवं प्राचार्यो को बधाई दी और अपने संदेश में आगामी सत्र 23-24 में होने वाली परीक्षाओं में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिये अभी से रणनीति बनाने का शिक्षकों से आह्वान किया !

दून पुस्तकालय में आयोजित हुआ “द बुक ऑफ इंडियन एसेज” पर बातचीत का कार्यक्रम

0

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के साभागार में भारतीयअंग्रेजी साहित्य के जाने माने कवि प्रो. अरविंद कृष्ण मेहरोत्रा की सम्पादित पुस्तक द बुक ऑफ इंडियन एसेज पर बातचीत का एक कार्यक्रम किया गया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव श्री सुरजीत किशोर दास ने प्रो.मेहरोत्रा से बातचीत की।
प्रो. मेहरोत्रा ने इस पुस्तक के महत्वपूर्ण अंशो का पाठ भी किया।
अंग्रेजी साहित्य के परिप्रेक्ष्य पर आधारित पुस्तक पिछली दो शताब्दियों के अंग्रेजी निबंधों को रेखांकित करती है। एक तरह से यह अंग्रेजी में भारतीय निबंधों का एक व्यापक ऐतिहासिक संकलन है। यह संग्रह 1820 के दशक में डेरोजियो से शुरू होता है और इक्कीसवीं सदी में समाप्त होता है। इसमें एक चिंतनशील निबंध, संस्मरण, साहित्यिकता से ओत-प्रोत व्यंग्यात्मकता का शानदार पुट भी मिलता है।
इसमे भारतीय और पश्चिमी समाज के साथ मध्यवर्गीय भारत के सामाजिक जीवन और सौंदर्य संबंधी संवेदनाओं के चित्र मिलते है। इसमें विक्टोरियन कलकत्ता, आधुनिक अमेरिका, ग्रामीण मिस्र, उन्नत ऑक्सफोर्ड, सामंती केरल, महानगरीय मुंबई, नौकरशाही दिल्ली, बौद्ध बनारस, सिविल लाइंस इलाहाबाद अन्य छोटे शहरों की तस्वीर मिलती है।
इस पुस्तक में हेनरी डोरिजियो, बंकिम चटर्जी, रवीन्द्रनाथ टैगोर, आर के नारायण, कुर्तुलेंन हैदर, रस्किन बॉन्ड, अनिता देसाई, एलिन सीली व पंकज मित्रा जैसे सुपरिचित लेखको के आलेख हैं।
पुस्तक से जुड़े विविध पक्षों पर उपस्थित श्रोताओं ने जबाब सवाल भी किये।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सलाहकार प्रो.बी.के.जोशी ने साभागार में उपस्थित लोगों और मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया और दून पुस्तकालय का परिचय दिया।
इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी,डॉ.योगेश धस्माना, डॉ मनोज पँजानी, बिजू नेगी, आर के सिंह, एलिन सीली,राजेश सकलानी, पूर्व मुख्य सचिव, इंदु कुमार पांडे, व एन एस नपलच्याल, मालविका चौहान, सहित, साहित्यकार, साहित्य प्रेमी, युवा पाठक उपस्थित रहे। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के कार्यक्रमों से स्वैच्छिक रूप से जुड़े निकोलस हॉफ़लैण्ड ने धन्यवाद दिया।

हत्या से मचा हड़कंप : युवक ने परिवार की 3 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

0

पिथौरागढ़, उत्तराखंड़ के पिथौरागढ़ जनपद में तिहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, मिल रही जानकारी के मुताबिक राजस्व क्षेत्र तहसील गंगोलीहाट के ग्राम बर्सुम में संतोष राम पुत्र मोहन राम उम्र 40 वर्ष ने अपनी ताई हेमंती देवी उम्र 65 वर्ष उसकी बहू रमा देवी उम्र 24 वर्ष व हेमंती देवी की लड़की माया उम्र 20 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी संतोष राम अपनी पत्नी चंद्रा देवी के साथ फरार है । सभी सीमावर्ती थाना/चौकी/ बैरियर को चैकिंग हेतु अलर्ट कर दिया गया है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस मौजूद है। मृतकों का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की तलाश जारी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में उस समय सनसनी फैल गई जब 3 महिलाओं हत्या की जानकारी लोगों को लगी। बताया जा रहा है कि एक युवक ने परिवार के तीन सदस्यों का बेहरमी से कत्ल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के गंगोलीहाट तहसील के एक युवक ने अपनी ताई, ताई की बेटी और बहू की हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बुरसम गांव का बताया जा रहा है। आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद फरार है। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

शिक्षकों एवं छात्रों का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन एवं अनुश्रवण

0

देहरादून, सूबे में शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने एवं निरंतर अनुश्रवण व मूल्यांकन करने दृष्टिगत स्वीकृत विद्या समीक्षा केन्द्र बनकर तैयार हो गया है। जिसका शुभारम्भ शीघ्र ही केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के द्वारा किया जायेगा। विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना से विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत समस्त शिक्षकों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। जिसको शासन एवं विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय से एक क्लिक पर देख सकेंगे।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2022 में केन्द्र सरकार ने राज्य में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना हेतु करीब 5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी। विभाग द्वारा केन्द्र की स्थापना के लिये कार्यदायी संस्था के रूप में भारत सरकार के उपक्रम टीसीआईएल का चयन किया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा विद्यालयी शिक्षा निदेशालय देहरादून में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसके विधिवत शुभारम्भ के लिये केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से समय मांगा गया है, उनका समय मिलते ही विद्या समीक्षा विधिवत शुभारम्भ कर दिया जायेगा। डा. रावत ने बताया कि राज्य में विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत समस्त विद्यालयों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से संबंधित सभी आंकड़े ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही विभागीय अधिकारी प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई एवं उनकी प्रगति का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन ऑनलाइन कर सकेंगे। यही नहीं आने वाले समय में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के स्थानांतरण भी विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन किये जायेंगे। विभागीय मंत्री ने बताया कि विद्या समीक्षा केन्द्र के सफल क्रियान्वयन हेतु निदेशालय स्तर पर दो तथा प्रत्येक जनपद के लिये एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किये जायेंगे, जो सभी विद्यालयों की अवस्थापना, उपलब्ध संसाधन से लेकर शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कार्मचारियों तथा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन करेंगे। यही नहीं विद्या समीक्षा केन्द्र में छात्र-छात्राओं के रियल डाटाबेस को स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण आदि विभागों से जोड़ने भी व्यवस्था होगी। इसके लिये विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक के सभी हितधारकों को यूजर आईडी उपलब्ध कराई जायेगी जिससे कि समय-समय पर नवीन अंकड़ों को अपडेट किया जा सके। समग्र शिक्षा के अपर परियोजना निदेशक डा. मुकुल सती ने बताया कि विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थपना से छात्र-छात्राओं का समस्त विवरण, उपस्थिति, उपलब्धि, अध्यपकों का सम्पूर्ण विवरण, विद्यालयों का भौतिक विवरण सहित प्रत्येक विद्यालय को उपलब्ध धनराशि एवं उसके स्त्रोत की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों की जिओ फेंसिंग बेस्ड ऑनलाइन/ रियल टाइम उपस्थिति मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्या समीक्षा केन्द्र में ऐसी व्यवस्था भी की गई है यदि दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में नेटवर्क के अभाव में दर्ज की गई उपस्थिति नेटवर्क के आने पर स्वतः ही अपलोड हो जायेगी।