Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 550

गैंगस्टर अतीक अहमद के मकान पर चला बुलडोजर, आरोपी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया था मकान

0

देहरादून, जमीन धोखाधड़ीके मामलों में जेल में पिछले साल से बंद अतीक अहमद निवासी तुंतोवाला के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। उसके खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया था। आज प्रशासन ने उसके आवास पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की, गैंगस्टर के केस में एक साल से फरार शातिर को कुछ दिन पहले वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

शनिवार को गैंगस्टर के देहरादून स्थित मेहूवाला तूतोवाला में बने आलीशान मकान का ध्वस्तीकरण किया गया। कई थानों में गैंगस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर आलीशान मकान बनाया हुआ था। जिसकी कीमत दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है | आरोपी गैंगेस्टर अतीक अभी सुद्दोवाला जेल में बंद है। आरोप है कि उसने एक बीघा सरकारी जमीन कब्जाकर आलीशान कोठी तैयार की थी।

शनिवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें तूंतोवाला स्थित अतीक की कोठी पर पहुंची। उस वक्त घर में अतीक की पत्नी के अलावा किराएदार मौजूद थे। हालांकि घार में जरूरत भर का सामान था। पुलिस-फोर्स के साथ जेसीबी मशीनों को देखकर अतीक के परिजनों ने घर खाली करना शुरू कर दिया। आधे घंटे बाद टीम ने मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। शाम तक पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। उसके मकान के ध्वस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस प्रशासन को भेजी गयी है, बता दें, डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में मामले को लेकर कुछ समय पहले प्रेस वार्ता की थी। उन्होंने बताया था कि पिछले साल अतीक अहमद निवासी तुंतोवाला, पटेलनगर के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। उसके खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया था। उस पर डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इसके बाद वसंत विहार पुलिस को पता लगा कि वह झाझरा में किराये का मकान लेकर रह रहा है। वहां से वसंत विहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जांच में पता लगा कि आरोपी ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनाया हुआ है। आज शनिवार को उनके मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

प्रधानमंत्री देश का मान बढ़ाने और राहुल भारत का विरोध करने का काम कर रहें : दुष्यंत गौतम

0

रुद्रपुर( उधम सिंह नगर), भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश जाकर भारत का गौरव बढ़ाते हैं तो वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का विरोध करते करते भारत का विरोध कर बैठते हैं।
राष्ट्रीय महामंत्री गौतम शनिवार को रुद्रपुर में भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस दौरान देश ने नए नए आयाम स्थापित किए है। दो करोड़ लोगों को शौचालय, तीन करोड़ बेघरों को मकान और करोड़ों लोगों को गैस सिलेंडर देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। मोदी सरकार ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस,सरदार बल्लभ भाई पटेल, शहीद भगत सिंह और डाक्टर वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने का काम किया है जबकि कांग्रेसी जवाहर लाल नेहरू के आसपास ही घूमते रहे तथा एक व्यक्ति की ही पूजा करते रहें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार मुक्त,परिवार मुक्त शासन देने का काम कर रहे है।भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार के विकास के काम को लेकर जनता के बीच जा रहे है और जनता विकास कार्यों को सराह रही है।इतना ही नही जनता ने 2024 में बहुमत से मोदी सरकार बनाने का मन बना लिया है।

एक सवाल के जबाव में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री ने कहां कि उत्तराखंड लगातार विकास की तरफ अग्रसर है। विकास के मामले में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित करता जा रहा है। वही कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति करने में जुटी हुई है और उसे जनता की भावनाओं से कोई मतलब नहीं है।इससे पहले राष्ट्रीय महामंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,महामंत्री अमित नारंग,धीरेंद्र मिश्रा,मोहन तिवारी,हिमांशु शुक्ला,यशपाल घई,उत्तम दत्ता आदि मौजूद थे।

कोझिकोड में नशीला पदार्थ खिलाकर कॉलेज छात्रा से रेप, आरोपी की तलाश जारी

0

केरल, कोझिकोड जिले में कॉलेज की एक छात्रा को कथित तौर पर नशीला पदार्थ देकर उससे बलात्कार करने और फिर उसे एक पहाड़ी दर्रे में छोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 30 मई को राज्य के उत्तरी जिले के थामरस्सेरी में हुई थी और इस मामले के एक आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसने बताया कि पीडि़ता का बयान दर्ज करने के बाद विस्तृत जांच शुरू की गई है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि वह यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में और भी लोग शामिल हैं या नहीं. उसने कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा को कथित तौर पर नशीला पदार्थ देकर उससे बलात्कार किया गया और फिर उसे थामरस्सेरी चुरम (पर्वतीय दर्रा) में छोड़ दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि महिला थामरस्सेरी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत अपने कॉलेज के पास ‘पेइंग गेस्ट’ के रूप में रहती है. वह 30 मई को अपने घर के लिए निकली थी. उसने बताया कि जब वह घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी रहने के बीच महिला ने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया, जिसके बाद उसे बचाया गया।

जनपद में आपातकालीन सहायता प्रणाली की शुरुआत

0

“जन सामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इमरजेंसी रिस्पॉस सिस्टम डायल 112 के अंतर्गत विभिन्न आपातकालीन नंबर जैसे पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है”।

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- अब किसी भी इंमरजेंसी सहायता के लिए केवल 112 नंबर डायल करना होगा। इसके बाद बहुत ही कम समय में पुलिस की सहायता उपलब्ध हो जाएगी। जनपद में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (आपातकालीन सहायता प्रणाली) के तहत इसकी शुरूआत कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने अवगत कराया है कि जन सामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इमरजेंसी रिस्पॉस सिस्टम डायल 112 के अंतर्गत विभिन्न आपातकालीन नंबर जैसे पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है। पहले हर इमरजेंसी सेवा के लिए अलग-अलग नंबर डायल करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि देशभर में आपातकालीन स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने “एक देश एक आपातकालीन नंबर” लॉन्च किया है। अब केवल 112 डायल करके किसी भी इमरजेंसी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

ओडिशा रेल हादसा में 288 लोगों की मौत. मृतकों के परिवार को मिलेंगे 12-12 लाख रुपए, दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे पीएम मोदी

0

बालासोर, ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं। इस दुर्घटना में 288 लोगों की मृत्यु हो गई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि अब तक 1000 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है। 288 लोगों के शव बरामद हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं।

वहीं इस दुर्घटना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है। सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर चल रही है। सूत्र के हवाले से मीडिया ने यह खबर दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे।

इस भयावह ट्रेन हादसे में रेल मंत्रालय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान कर दिया गया है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ही साथ ही उन्होंने कहा कि, “इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये, मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।”

वहीं पीएम मोदी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपये, घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पीएमओ कार्यालय ने इस बाबत ट्वीट किया, “ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

एसएसपी पंकज भट्ट ने 4 महिला उपनिरीक्षक और एक महिला निरीक्षक का किया तबादला

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों एवं शाखाओं में की गए हैं।

*1-* महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्या थाना मुक्तेश्वर से थाना मल्लीताल
*2-* महिला उपनिरीक्षक मनीषा सिंह पुलिस लाइन नैनीताल से थाना मुक्तेश्वर
*3-* महिला उपनिरीक्षक पूजा मेहरा थाना मल्लीताल से थाना भवाली
*4-* महिला उपनिरीक्षक ज्योति कोरंगा क्षेत्राधिकारी कार्यालय हल्द्वानी से थाना हल्द्वानी
*5-* महिला निरीक्षक नीतू थाना हल्द्वानी से थाना रामनगर

महिला कल्याण की बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आधी अधूरी तैयारियों पर विभागीय अधिकारियों पर जताई नाराजगी

0

देहरादून, आज महिला सशक्तिकरण बाल विकास व महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित कक्ष में महिला कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में बैठक ली।बैठक में विभागीय योजनाओं की कार्य प्रगति रिपोर्ट के साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई।मंत्री रेखा आर्या ने राज्य के सभी जिलों में महिला कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं की प्रगति के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में व्यवहारिक रूप से आवश्यक व जनहितैषी संशोधन किये जाएं जिससे आम जनमानस को योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा की राज्य के सभी जिलों में भी आर्थिक सुरक्षा प्राप्त करते हुए अच्छे शिक्षण संस्थानों शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। डबल सुरक्षा कवच के साथ पीएम केयर योजना से आच्छादित बच्चे वात्सल्य योजना से भी आच्छादित हैं। योजना के माध्यम से उधमसिंह नगर में योजना से आच्छादित बच्चों की कम संख्या पर मंत्री ने संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चे स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित हों ताकि इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ उठा सकें।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विभाग के पास पृथक रूप से कोई ऐसी संस्था या भवन नहीं है जहां केवल मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के देखरेख की व्यवस्था हो ऐसे में सभी जनपदों में ऐसे बच्चों की संख्या को ध्यान में देखते हुए देहरादून, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जिले में भवन निर्माण हेतु विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने संस्थानों में क्षमता से अधिक बच्चों के होने की स्थिति में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, अन्य प्रकार के संसाधन व व्यवस्था हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।

वही विभागीय बैठक में मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी सामंजस्य और बेहतर कार्य कुशलता के साथ कार्य करते हुए कैसे विभागीय योजनाओं का त्वरित लाभ आमजन तक शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचा सकें, इस दिशा में कार्य करें।उन्होंने कहा कि विभागीय रिक्ति पदों के संबंध में शासन स्तर पर दिये गये निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से हो ताकि योजनाओं का लाभ जनता तक ससमय मिल सके। घुमक्कड़ महिला तथा नशे के आदि बच्चों के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने आवश्यक संशोधनों/आदेशों हेतु मंत्री का मार्गदर्शन मांगा।मंत्री ने इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी करने के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से आच्छादित बच्चों के छात्रावास की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का जिला प्रशासन के माध्यम से निराकरण किया गया।

इस अवसर पर सचिव महिला कल्याण श्री हरीश चन्द्र सेमवाल जी, निदेशक महिला कल्याण श्री प्रदीप सिंह रावत जी एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

धनोल्टी विधानसभा पहुंचने पर ढोल दमोऊं से हुआ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का स्वागत

मसूरी, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण आज से अपने दो दिवसीय जिला उत्तरकाशी प्रवास पर है इस दौरान वे गंगोत्री धाम के दर्शन भी करेगी।
विधानसभा धनोल्टी पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने ढोल दमोऊं और फूल मालाओं से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का जोरदार स्वागत किया।
विधानसभा धनोल्टी के वन विश्राम भवन में विधानसभा अध्यक्ष के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनसे भेंट की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण को अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से थत्यूड़ में केंद्रीय विद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना के साथ ही क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को स्वीकृति कराने का ज्ञापन सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।

इस दौरान भाजपा जौनपुर मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य मनवीर बेतवात अभिलाष कुमार मंडल महामंत्री सुनीत थपलियाल अब्बल सिंह पवार ग्राम प्रधान धनोल्टी नीरज बेलवात इको पार्क सचिव मनोज उनियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेंद्र सिंह बेलवाल कुलदीप नेगी मंडल मीडिया प्रमुख रघुवीर रमीता एवं बूथ अध्यक्ष मुकेश गुसाई रमेश विष्ट विपुल बेलवात बचन सिंह रावत श्याम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

 

पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक के कैंप कार्यालय में आयोजित हुई काफल पार्टी

‘आडू, खुमानी, नासपाती,पुलम, बुरांश के जूस के साथ पहाड़ी सिलबट्टे के नून का सैकड़ों लोगों ने लिया स्वाद

अल्मोड़ा, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कैंप कार्यालय में एक भव्य काफल पार्टी का आयोजन किया गया। पहाड़ी अंचल के उत्पादों, पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्री कर्नाटक के द्वारा इस काफल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। विदित हो कि श्री कर्नाटक पूर्व में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ मिलकर पहाड़ी उत्पादों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जिनमें कांफल पार्टी,आम पार्टी,यककड़ी पार्टी,आडू पार्टी आदि शामिल है देश के विभिन्न स्थानों में कर चुके हैं। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने कहा कि हमारी पहाड़ी संस्कृति और पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजनों की नितान्त आवश्यकता है। इस तरीके के कार्यक्रमों से जहां हमारी पहाड़ी संस्कृति की झलक दूर दूर तक जाएगी, वही इन उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार होने से हमारे काश्तकारों को भी इसका लाभ मिलेगा जो आज पहाड़ की एक बहुत बड़ी समस्या पलायन रोकने में भी अपना अहम योगदान देगा। श्री कर्नाटक के कैंप कार्यालय में आज आयोजित इस कांफल पार्टी में मोना मुक्तेश्वर से आडू, नासपाती,खुमानी,लमगड़ा विकास खंड से रसीले कांफल एवम पहाड़ी बुरांस का जूस लोगों को परोसा गया। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारे पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा जिसका सीधा लाभ हमारे कास्तकार भाइयों को मिलेगा जो कि मिलना भी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज पर्वतीय जिलों से बहुतायत में पहाड़ी फल खुमानी,आडू,नासपाती जैसे फलों को बाजार उपलब्ध है लेकिन इसका फायदा इन फलों को पैदा करने वाले कस्तकारों को न मिलकर बिचौलियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए प्रयासरत रहेंगे कि पहाड़ी इलाकों के कास्तकारों को उनकी मेहनत का पूरा फायदा मिले। श्री कर्नाटक ने कहा कि आने वाले समय यदि वे अपने प्रयासों में सफल होते है और जनता का उन्हे आशीर्वाद मिलता है तो उनकी प्राथमिकता होगी कि अल्मोड़ा के कास्तकारो को अल्मोड़ा में ही मंडी उपलब्ध कराई जाए जिससे कि उन्हें उनकी मेहनत का पूरा दाम मिल सके।आने वाले समय में पहाड़ी खाद्यान्न जैसे मडूवे, झिंगोरे, गडेरी,पिनालू,भट्ट के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए श्री कर्नाटक के द्वारा पहाड़ी व्यंजन पार्टी भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांफल हमारी पहाड़ी संस्कृति को प्रदर्शित करता है। राज्य सरकार को भी हमारी पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन करने चाहिए।
इस अवसर पर देवेंद्र कर्नाटक, राजीव कर्नाटक, कमलेश कर्नाटक,भुबन चन्द्र कर्नाटक,बद्री प्रसाद कर्नाटक,रमेश चंद्र जोशी,दीपांशु पांडे,लीलाधर काण्डपाल, जगदीश चन्द्र तिवारी,रोहित शैली,गौरव अवस्थी,राकेश बिष्ट,अशोक सिंह, अधिवक्ता कवींद्र पंत, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता शाहबुद्दीन, नूर खान,भूपेन्द्र सिंह भोजक,दीपक पोखरिया ,उमेश रैक्वाल,असलम खान, गोपाल सिंह चम्याल,प्रकाश मेहता, जितेन्द्र काण्डपाल,मोहन कनवाल,राहुल कनवाल,अजय बिष्ट, हिमांशु पवार, विपिन जोशी, कंचन पांडे, आशा मेहता, हर्षिता तिवारी, हिमांशी अधिकारी, कविता पांडे, रेखा जोशी, डा.विद्या कर्नाटक, खष्टी गोस्वामी, मुकेश लटवाल, सन्तोष जोशी, दीक्षा सुयाल , सुधीर, मनोज कुमार,गौरव काण्डपाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

’एम्स’ की मदद से घर वापस लौटा हिमांशु, 22 दिनों से लापता था 14 वर्ष का नाबालिग

0

ऋषिकेश, पिता के द्वारा प्रताड़ित किए जाने और रोज-रोज की डांट से क्षुब्ध होकर 14 साल का एक नाबालिग घर छोड़कर 250 किमी दूर भाग आया। इस दरम्यान दृष्टिबाधित इस मासूम के पैर की एड़ी में कील चुभ गई और इलाज के अभाव में जख्म गहरा हो गया। असहनीय दर्द झेल रहे इस बच्चे के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। किसी ने उसे एम्स पहुंचाया तो एम्स के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ ने न केवल घर से भागे इस नाबालिग का निःशुल्क इलाज किया अपितु इसके घर सूचना भेजकर उसे माता-पिता के सुपुर्द कराने में विशेष भूमिका भी निभाई। अस्पताल से बच्चे को सकुशल घर लौटते वक्त परिजनों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। कहने लगे ’’थैंक्यू एम्स’’।

दिल्ली से हरिद्वार और हरिद्वार से एम्स अस्पताल ऋषिकेश तक के सफर की कहानी में 14 वर्षीय हिमांशु को जीवन की इस छोटी उम्र में पेश आए तमाम झंझावातों ने तोड़ कर रख दिया था। मानसिक वेदना और दिन-प्रतिदिन गहराते पैर के जख्म के कारण हिमांशु अवसादग्रस्त होने के कारण कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं था। बीते माह 28 मई को किसी ने इस नाबालिग को एम्स के गेट तक पहुंचाने में मदद की तो इसके पैर के घाव को देखकर सुरक्षा कर्मियों की मदद से इसे तत्काल एम्स की ट्राॅमा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। एक आंख जन्म से ही दृष्टिबाधित होने के कारण परेशानी यह थी कि यह बच्चा न तो ढंग से देख पा रहा था और पकड़े जाने के डर से न ही खुलकर बोल पा रहा था। आंखें बता रही थी कि वह अपनों से बिछुड़ गया है और कई दिनों से इधर-उधर भटकते रहने के कारण कुछ स्पष्ट बोलने की स्थिति में नहीं है।

इन हालातों में उसे अज्ञात पेशेंट के रूप में दर्ज कर उचित इलाज के लिए ट्राॅमा इमरजेंसी से पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही ट्राॅमा विभाग ने नाबालिग अज्ञात बच्चे के भर्ती होने की सूचना संस्थान के जनसंपर्क कार्यालय तक पहुंचाई। अस्वस्थता के कारण यह बच्चा गुमसुम था और किसी को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा था कि उसका घर कहां है और किन हालातों में वह एम्स तक पहुंचा है। इस पर विभागीय स्टाफ के माध्यम से विभिन्न स्तर से कई बार प्रयास किए गए। बच्चे से कई बार पूछने के बाद जब कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया तो उसके कपड़े खंगाले गए। उसके कपड़ों से बरामद हुई एक पर्ची में एक फोन नम्बर पाया गया। इसी फोन नम्बर के आधार पर बच्चे के घर तक सूचना भेजी जा सकी। चिकित्सकों के अनुसार पैर में कील घुसने और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसके घाव से मवाद बहने की स्थिति आ गई थी।

3 दिन तक अस्पताल में इलाज करने के बाद बीते रोज सूचना मिलने पर जब बच्चे के परिजन एम्स पहुंचे तो बच्चे को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने इसे लीक से हटकर किया गया एक रचनात्मक कार्य बताया। उन्होंने सेवाभाव से किए गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए संबन्धित स्टाफ की प्रशंसा की।

8 मई से गायब था हिमांशु :
थाना बसंत कुंज, नई दिल्ली के महिपालपुर इलाके से हिमांशु 8 मई से गायब था। आर्थिक तंगी की वजह से परिवार में रोज कलह होती थी। कुछ महीनों से पिता बेरोजगार हैं। कक्षा 7 में पढ़ रही अपनी छोटी बहन को स्कूल से लेने के लिए निकला मगर, हिमांशु जब शाम ढलने तक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने इधर-उधर तलाश करने के बाद बसंत कुंज थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। उधर, हिमांशु अपने पिता की बार-बार डांट खाने और प्रताड़ित किए जाने से परेशान था। हालांकि उसने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा दी है और वह प्रथम श्रेणी से पास हुआ है लेकिन परीक्षा परिणाम आने से पहले ही वह बिना बताए घर छोड़ चुका था और दिल्ली के ही एक हलवाई की दुकान पर काम करने लगा। दुकान में काम करते हुए अभी 3-4 दिन ही हुए थे कि उसके दाएं पैर की एड़ी में एक कील घुस गई। कील चुभने से जब हिमांशु काम करने लायक नहीं रहा तो दुकानदार ने बोझ समझकर उसे दिल्ली से हरिद्वार की ट्रेन में बिठा दिया। 14 साल के हिमांशु के लिए हरिद्वार नया शहर था। पैर के दर्द को सहते हुए हिमांशु ने हरिद्वार में भी कुछ दिन एक दुकान पर काम किया। बकौल हिमांशु कुछ दिन तक उसने जख्मी पैर की परवाह नहीं की और काम पर लगा रहा लेकिन जब पैर की एड़ी से मवाद बहने लगा तो दुकानदार ने हिमांशु की स्थिति भांप ली। ऐसे में दुकानदार ने एक टैम्पो वाले को किराया देकर हिमांशु को एम्स के गेट तक छुड़वा दिया। दिल्ली से एम्स ऋषिकेश तक पहुंचने की हिमांशु की इस कहानी का सुखद अंत यह है कि एम्स की मदद से हिमांशु के पिता खष्टी बल्लभ पांडेय को 22 दिन बाद फिर से अपना गुमशुदा बच्चा मिल गया है। घर से बच्चे को लेने के लिए उसके पिता खष्टी बल्लभ पांडेय व रिश्ते के चाचा पूर्ण चंद जोशी एम्स पहुंचे थे। नई दिल्ली के थाना बसंत कुंज में इस मामले की विवेचना कर रहे जांच अधिकारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने फोन द्वारा संपर्क साधकर एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने के लिए संस्थान द्वारा की गई मदद की सराहना की।

 

विरोध की राजनीति के चलते देश और प्रदेश का अपमान कर रहे है राहुल : भट्ट

देहरादून, भाजपा ने कहा कि राजनैतिक लाभ के मोह और तुष्टिकरण की नीति के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर आरोप लगाते हुए देश के साथ प्रदेश का भी अपमान कर रहे है।विरोध की राजनीति के चलते देश और प्रदेश का अपमान कर रहे राहुल : महेंद्र भट्ट  - हिन्दुस्थान समाचार

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कहा कि जिस तरह प्रदेश कांग्रेस देवभूमि की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं डेमोग्राफिक पहचाने से जुड़े सरकार के कार्यों का विरोध करते हुए देश मे राज्य की छवि खराब करने का प्रयास कर रही है, ठीक इसी तरह देश की छवि खराब करने की कोशिश उनके नेता विदेश दौरे पर कर रहे हैं । उन्होंने राहुल गांधी द्वारा राष्ट्र अपमान एवं मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष बताने व अल्पसंख्यकों की असुरक्षा को लेकर दिए बयानों की कड़ी आलोचना की है । उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि उन्हें एक पूरे समाज के अपमान का दोषी साबित होने पर न्यायालय द्वारा पूरी प्रक्रिया के तहत सजा दी गई थी, लेकिन अब जिस तरह की बयानबाजी वह विदेशी धरती पर कर रहे हैं वह सरासर न्यायिक प्रक्रिया का अपमान है। उनका अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का एजेंडा इसी बात से प्रमाणित होता है कि उन्हें जिन्ना की मुस्लिम लीग पार्टी धर्मनिरपेक्ष और सनातनी कार्य करने वाली संस्थाएं संप्रदायिक नजर आती हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता और देश की तरक्की से इर्ष्या रखते हैं । जिसके कारण वह देश में नफरत का एजेंडा चला रहे हैं ।अफसोस है कि उनकी सैन फ्रांसिस्को की सभा में खालिस्तानी समर्थकों ने जमकर भारत विरोधी नारेबाजी की, लेकिन वह एक भी शब्द उनके खिलाफ नहीं बोले। लेकिन उसी सभा मे उन्होंने मोदी विरोध के चलते देश की लोकतांत्रिक संवैधानिक एवं न्यायिक प्रक्रिया पर जमकर झूठे आरोप लगाये। वे जिस अमेरिका में बैठकर भारतीय अर्थव्यवस्था के खराब होने पर प्रवचन दे रहे थे। हालांकि वहाँ के अर्थिक हालात वर्तमान में बेहद खराब हैं और समूचे यूरोप के साथ वह भी जबरदस्त आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं ।

श्री भट्ट ने प्रदेश कांग्रेसि को चेताते हुए कहा कि उत्तराखंड राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को आत्मसार करने वाला प्रदेश है लिहाजा यहां की 1.40 करोड़ राष्ट्रभक्त जनता उनसे आगामी चुनावों में राहुल के विदेशों में पूछे गए अपमानजनक सवालों पर जबाब अवश्य देगी । उन्होंने कहा कि धामी सरकार देवभूमि के सांस्कृतिक आध्यात्मिक एवं डेमोग्राफिक पहचान बनाए रखने के लिए तमाम ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय ले रही है जिसमें कठोरतम धर्मांतरण कानून, समान नागरिक संहिता, संख्त भू कानून, अवैध धार्मिक अतिक्रमण प्रमुख रूप में शामिल हैं । लेकिन उत्तराखंडियत का राग अलापने वाले कांग्रेसी बजाय स्वागत करने के, समुदाय विशेष की तुष्टि के लिए राज्य एवं राज्य के बाहर इन तमाम कार्यों पर विरोध एवं दुष्प्रचार कर प्रदेश की छवि खराब करने का असफल प्रयास कर रहे हैं । हमारी सरकार बेटियों को बचाने के लिए संख्त धर्मान्तरण कानून लेकर आयी, साथ ही महिला अपराधों में लिप्त दोषियों के खिलाफ ऐतिहासिक व कठोरतम कार्यवाही की गई, युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए देश का सबसे सख़्त नकल कानून हम लेकर आये । जब भाजपा सरकार के प्रयासों से जनता पूरी तरह संतुष्ट है तो विपक्ष गलत तथ्यों एवं भ्रामक जानकारी फैलाकर राज्य की छवि खराब करने में जुटी है । उन्होंने आईना दिखाते हुए कहा कि यदि वे राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार की अपनी सरकारों के महिला अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार संबंधित आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो उन्हें चेहरा छिपाना मुश्किल हो जाएगा ।

पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 9 साल में देश की तस्वीर बदलने पर काम हुआ : प्रेमचंद्र अग्रवाल

0

देहरादून, सनातन धर्म इण्टर कालेज, बन्नू रेसकोर्स में ‘9 वर्ष उत्कर्ष के’ विकास और संस्कृति का महोत्सव तथा देश के असीम विकास यात्रा कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक के बीच सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों को आम जन के सामने रखा गया । इसे दर्शकों ने खूब सराहा। राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम् योगदान दिया। प्रसिद्ध रेडियो जाकी अतिशय द्वारा एंकरिंग की गई और उत्तराखंड आधारित क्विज़ प्रतियोगिता भी की गई।

सूचना विभाग एवं एमडीडीए के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय आयोजन में केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। विधायक दुर्गेश लाल ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश हित में कार्य किए हैं। इन सालों में केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण एवं अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 9 साल में देश की तस्वीर बदलने पर काम हुआ है। आज विदेश में भारत का मान बडा है। अनेकों सर्वे में भारत निरंतर आगे बड़ रहा है। आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकप्रियता निरंतर बढ़ती जा रही है। मोदी जी के नेतृत्व में आयुष्मन योजना, किसान सम्मान निधि, उज्वला योजना, जैसी अनेकों योजनाओं से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को आगे लाने का कार्य किया है। केन्द्र एवं राज्य सरकार का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विस्वास है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में अभी चार धाम यात्रा गतिमान है। पिछले वर्ष चार धाम यात्रा में 50 लाख से अधिक श्रद्धालु आए। इस वर्ष भी अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार धाम यात्रा का सुगम एवं सुरक्षित संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा मुख्यमंत्री श्री धामी जी के नेतृत्व में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उत्तराखंड में सड़क कनेक्टिवी, रेल कनेटिविटी पर लगातार कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान विभिन्न लोक कलाकारों तथा गायकों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में इंडियन आइडल के विजेता रहे एवं मशहूर गायक पवनदीप राजन अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। साथ ही बेडू पाको बारों मासा जैसे अनेकों पहाड़ी गानों में लोग खूब नाचे।

स्टालों के माध्यम से ग्रामीण उत्तराखंड को दर्शाया गया :

कार्यक्रम में 50 से अधिक स्टोलों के माध्यम से ग्रामीण उत्तराखंड के खानपान को भी दर्शाया गया है। स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल जैसे मंडुवे के मोमो, मँड़ुवे के बिस्कुट, पहाड़ी अंजीर के उत्पाद, रिंगाल के उत्पाद, पुस्तकें , पहाड़ी दाल, बुरास एवं माल्टा का जूस, लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं।

डिजिटल प्रदर्शनी से लोगो में उत्साह :

केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र :
कार्यक्रम परिसर के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां लोग ‘ स्वच्छ भारत सुंदर भारत’, ‘मेरा गांव मेरा देश’ , ‘ आत्मनिर्भर भारत’, ‘जी20’ जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवा रहे है।

लेजर शो के माध्यम से विकास यात्रा :

कार्यक्रम में लेजर शो के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासशील योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी इस माध्यम से प्रदान की जा रही है।
इस दौरान कार्यक्रम में महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी, अगर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के.एस चौहान, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक बालक राम बसबान, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

लक्सर हरिद्वार में हुये चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल फरार अपराधियों में से दो को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

0

’50-50 हजार रूपये के ईनामी थे पकड़े गये हत्यारे, विगत 2 साल से हरिद्वार पुलिस को थी तलाश’

देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी सटीक योजना के तहत ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में आज एसटीएफ टीम द्वारा हरिद्वार के लक्सर थाने में घटित चौहरे हत्याकाण्ड में शामिल दो कुख्यात हत्यारों को देवबन्द, उत्तर प्रदेश में जाकर दबोच लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि 1जून को एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लक्सर क्षेत्र 6 मई 2021 को खेड़ी खुर्द लक्सर में घटित चौहरे हत्याकांड में शामिल 50000-50000 के इनामी वांछित बाप–बेटे अभियुक्त अख़लाक पुत्र फेज अली निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर एवं शाहरुख़ पुत्र अकलाख निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर जो कि पिछले कई समय से वांछित चल रहे थे और जो सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र मे छिपे हुयेे है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम द्वारा एक जून को समय 21ः10 बजे मुखबिर की सूचना एवं टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग से देवबन्द, सहारनपुर में दबिश देकर उक्त दोनों अपराधियों को गिरप्तार कर कल देर रात को थाना लक्सर में दाखिल कराकर जेल भेज दिया |

अपराधिक इतिहास :

अभियुक्तगणों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 21 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में 4 लोगों निर्मम हत्या की थी जिसमे जहीर हसन ,मोहमद कैफ ,सहजन आलम ,हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द की हत्या की गई थी, एक साथ चार लोगो की हत्या करने के बाद अभियुक्त फरार हो गए थे जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा अपराध संख्या 422/21 धारा 302,147,148,149,307 504,506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा विवेचना करते हुए हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले कई अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ अभियुक्त गण अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे, जिनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र प्रेषित कर दिया गया था। इस हत्याकांड में फरार 4 हत्यारों को अब तक एसटीएफ द्वारा गिरफ़्तार किया गया है। उक्त मुकदमे में कुल 14 अभियुक्त वर्तमान में जिला कारागार में हैं अभियक्तगण इखलाख और शाहरुख़ पिता पुत्र है एवं घटना के बाद ही लगातार फरारी काट रहे थे एवं वर्तमान में देवबंद में रह रहे थे ।
एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में ही पूर्व में भी इनामी अभियुक्त तालिब एवं याद हुसैन को गिरफ्तार किया गया था जो इस समय जिला कारागार हरिद्वार में बंद है।