रुद्रप्रयाग- आज ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास एक वाहन दुर्घटना की सूचना ने प्रशासन की बैचैनी बडा दी। सारा प्रशासनिक अमला DDRF व पुलिस बल के साथ घटना स्थल की ओर दौड पडा। लेकिन मौके पर सर्च अभियान के बाबजूद भी किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई। राहत व बचाव टीम के सर्च आपरेशन के बाद घटना के क्षूठी होने की पुष्टी हो पाई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सुचना मिली थी कि नरकोटा के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है । मौके पर पहुँचकर सर्च अभियान के दौरान एक वाहन सख्या DL10CJ2496 का नम्बर प्लेट सड़क के नीचे गिरा मिला। DDRF की टीम द्वारा खाई में पूरा सर्च करने से पता चला कि यहां किसी भी प्रकार की कोई वाहन दुर्घटना नहीं हुई। उन्होने बताया कि छान बीन के बाद पता चला कि कोई कार सुबह सड़क किनारे बने पैरा फिट पर टकराई थी जिससे उसके कुछ पार्ट्स टूटकर सड़क किनारे पड़े मिले,उन्होंने बताया कि पूरी छानबीन से पता चला कि किसी भी प्रकार से यहाँ पर वाहन दुर्घटना नहीं हुई है।
क्षूठी निकली वाहन दुर्घटना की खबर, खोजबीन कर बैरंग लोटा राहत एंव बचाव दल
आरबीआई ने डिजिटल भुगतान सुरक्षा नियंत्रण का निर्देश का प्रारूप जारी किया
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों के लिए साइबर रिजिलिएंस और डिजिटल भुगतान सुरक्षा नियंत्रण पर एक मास्टर निर्देश का मसौदा जारी किया। केंद्रीय बैंक ने 30 जून तक इस पर टिप्पणियां मांगी हैं। इन्हें आरबीआई के मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग को ईमेल या डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है।
मसौदा दिशा-निर्देश सूचना सुरक्षा जोखिमों और कमजोरियों सहित साइबर सुरक्षा जोखिमों की पहचान, मूल्यांकन, निगरानी और प्रबंधन के लिए शासन तंत्र को कवर करते हैं, और सुरक्षित डिजिटल भुगतान लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए आधारभूत सुरक्षा उपायों को निर्दिष्ट करते हैं।
आरबीआई ने 8 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों (पीएसओ) के साइबर लचीलेपन और भुगतान सुरक्षा नियंत्रण पर निर्देश जारी करेगा।
दिशा-निर्देश में कहा गया है, उन अनियमित संस्थाओं के साथ पीएसओ के लिंकेज से उत्पन्न होने वाले साइबर और प्रौद्योगिकी संबंधी जोखिमों की प्रभावी ढंग से पहचान, निगरानी, नियंत्रण और प्रबंधन करने के लिए जो उनके डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र (जैसे भुगतान गेटवे, तृतीय-पक्ष सेवा प्रदाता, विक्रेता, व्यापारी, आदि) का हिस्सा हैं, पीएसओ आपसी समझौते के अधीन यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी अनियमित संस्थाएं भी इन निदेशरें का पालन करें।
यह पीएसओ का निदेशक मंडल है साइबर जोखिम और साइबर रिजिलिएंस सहित सूचना सुरक्षा जोखिमों पर पर्याप्त निगरानी सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगा। हालांकि, प्राथमिक निरीक्षण बोर्ड की एक उप-समिति को सौंपा जा सकता है जो प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक बार बैठक करेगी।
साथ ही, आरबीआई ने पीएसओ को साइबर खतरों और साइबर हमलों का पता लगाने, नियंत्रण करने, प्रतिक्रिया देने और उनसे उबरने के लिए एक अलग बोर्ड-अनुमोदित साइबर संकट प्रबंधन योजना (सीसीएमपी) तैयार करने के लिए कहा है।
इसके अलावा, पीएसओ नए उत्पादों या सेवाओं या प्रौद्योगिकियों के लॉन्च या बुनियादी ढांचे या मौजूदा उत्पाद या सेवाओं की प्रक्रियाओं में बड़े बदलाव करने से संबंधित साइबर जोखिम मूल्यांकन अभ्यास करेगा।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे बद्रीनाथ धाम, संतों से भी करेंगे मुलाकात
देहरादून, बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना भी की | कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर समिति की ओर से धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया गया।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टड प्लेन से सुबह देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद लोग उनके साथ फोटो खिंचाने को उमड़ पड़े।
सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं। वह उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है।
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद भी अनिवार्य
देहरादून/डोईवाला, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद भी अनिवार्य है इसी मुहिम को आगे बढा़ते हुए डोईवाला ब्लाक के अर्न्तगत आने वाले विद्यालय होली एंजल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल (रेशम माजरी) ने अपने विद्यालय में प्रथम आमत्रंण अंतर सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दो दिवसीय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 एस0 बी0 जोशी जी (एजुकेशनल डायेरेक्टर आफ स्कूल ऐजुकेशन) ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सरस्वती वंदना के साथ-साथ अन्य सास्कृतिक प्रस्तुतियॉ भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई। अन्य अतिथि तेजेन्द्र सिहं (चैम्पियन वर्ल्ड पुलिस एंड फायर) और अमनदीप कौर (बी0 डी0 सी0 मैम्बर शेरगढ) ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में होली एंजल स्कूल बापूग्राम, होली एंजल स्कूल हरिद्वार, ब्लुमिंग वर्ल्ड स्कूल, देवभूमि पब्लिक स्कूल, एवरगी्रन एकेडमी, नैन्सी इन्टरनेशनल, हैप्पी होम मोन्टेंसरी, ऋषिकेश इंटर नेशनल स्कूल, एन0 जी0 ए0, आर0 पी0 एस0 ऋषिकेश, फुटहिल्स ऐकेडमी, अगापे मिशन ऐकेडमी, एस0 जी0 आर0 आर0 भानियावाला, आदि स्कूलों के लगभग 350 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यालय प्रबन्धक डा0 आकाश कुसुम बछेती जी और विद्यालय प्रधानाचार्य श्री जॅान डे़विड़ नंदा जी ने सभी विद्यालय के छात्रों का अपने विद्यालय प्रांगण में स्वागत करके यह संदेश दिया कि सभी विद्यालयों का उद्धेश्य छात्रों का सम्पूर्ण विकास करना और उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
होटल पर्ल एवन्यू पर गिरेगी गाज : एडीएम ने तीन दिन में होटल को लेकर मांगी जांच रिपोर्ट
“चाय बागान की सीलिंग की जमीन पर बना है होटल”
देहरादून, चाय बागान की सीलिंग की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर अब शासन ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। लाडपुर स्थित चाय बागान की जमीन पर बने एक होटल पर्ल एवन्यू को लेकर जिला अपर कलक्टर की अदालत ने एसडीएम सदर और तहसीलदार से जांच रिपोर्ट तलब कर ली है कि सीलिंग की जमीन पर यह होटल कब और कैसे बना ? इस भूमि की खरीद-फरोख्त किसने की है। अपर कलक्टर ने इस संबध में तीन दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। अपर जिला कलक्टर डा0 शिव कुमार बरनवाल चाय बागान की सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
उन्होंने एसडीएम सदर और तहसीलदार को निर्देश दिये हैं कि मौजा लाडपुर के खसरा नंबर पुराना 83 और नया नंबर 30 क है। गौरतलब है कि लाडपुर की खतौनी में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यह नंबर सीलिंग की गयी भूमि के हैं। इस संबंध में 31 जुलाई 1996 को आदेश किये गये थे। सबसे बड़ा सवाल यह है जब खतौनी में यह दर्ज है तो तहसीलदार, पटवारी-कानूनगो ने कैसे इसका दाखिल खारिज किया और रजिस्ट्रार में कैसे इसकी रजिस्ट्री कराई? होटल पर्ल एवेन्यू 0.1821 हेक्टयर जमीन पर बना है तो उस भूमि का विक्रय कब और कैसे किया गया ?
उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने 17 नवम्बर 2022 तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया था कि होटल की भूमि की खरीद-फरोख्त की जांच की जाएं, लेकिन आज तक रिपोर्ट नहीं दी गयी।
गौरतलब है कि इस मामले को आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने उजागर किया था कि लाडपुर, रायपुर, रायचकपुर और नत्थनपुर स्थित चाय बागान की जमीन को कुछ भूमाफिया खुर्द-बुर्द कर रहे हैं जबकि यह जमीन सीलिंग की है और सुप्रीम कोर्ट ने इस जमीन को लेकर 10 अक्टूबर 1975 में ही फैसला सुना दिया था कि यदि सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त होती है तो यह जमीन स्वतः ही सरकार की मान ली जाएगी।
बताया जाता है कि लाडपुर की जमीन को भी नियमों को धत्ता बताते हुए बेच दिया गया और इस पर होटल पर्ल एवेन्यू बना दिया गया है। जिस जमीन पर होटल बना है वह जमीन 12 नवम्बर 1999 को वन विभाग को हस्तांतरित कर दी गयी थी। इस मामले में अब जिला कलक्टर अदालत में सुनवाई चल रही है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप का किया उद्घाटन
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून स्थित गढ़वाल सभा परिसर में सिटी न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल देहरादून द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप का शुभारंभ किया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य जांच कराई और शिविर का लाभ लिया। मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों का हाल-चाल भी जाना और अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र वासियों को शिविर का लाभ लेने की अपील भी की।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 09 साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाई पर पहुंचाया हैं आज विश्व की 5वी सबसे बड़ी इकॉनमी अगर कोई है तो वह भारत है इतना ही भी विश्व की चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत भारत है । मंत्री जोशी ने कहा आज मेक इन इंडिया के। माध्यम से देश को मजबूत किया जा रहा है। किसानों, महिलाओं, युवाओं को मजबूत किया जा रहा है।मंत्री जोशी ने कहा समाज के हर वर्ग कि चिंता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। वहीं मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका प्रदेशवासी लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा राज्य के चौमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, संजय डोभाल, पार्षद भूपेंद्र कठेत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने की मुख्यमंत्री से की भेंट
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों एवं कोच को 17 जून से 25 जून 2023 तक बर्लिन, जर्मनी में होने वाले इन खेलों के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उत्तराखंड से स्पेशल ओलिंपिक भारत एरिया के दो फुटसेल खिलाड़ी और तीन कोच का चयन जर्मनी में होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के लिए हुआ है। 12 जून को ये खिलाड़ी जर्मनी के लिए रवाना होंगे। जिनमें फुटसेल खिलाड़ी हिमांशु बिष्ट और हर्षित कुमार, वॉलीबाॅल कोच जगदीश चौहान, उपदेश उपाध्याय और फुटसेल कोच जितेंद्र कुमार का नाम है।
इस अवसर पर स्पेशल ओलिंपिक उत्तराखंड के निदेशक श्री डी.बी.पी.एस रावत, श्री जगदीश चौहान, श्री अंकुर अग्रवाल, श्री राजेश भट्ट एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी उपस्थित थे।
सीएम की अनोखी पहल, सीएम के साथ सहभोज से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित
देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस बार के चंपावत दौरे में अनोखी पहल देखने को मिली। सीएम के निर्देश पर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सहभोज आयोजित किया गया। इस सहभोज की विशेष बात ये रही कि सभी लोग अपने अपने घरों से टिफिन लेकर आए और टिफिन साझा किया। प्रदेश में ऐसा पहली बार किया गया है। सभी ने जमीन पर बैठकर साथ खाना खाया। सीएम धामी ने कहा कि घर से टिफिन लेकर साथ बैठकर भोजन से पारस्परिक सद्भाव, आपसी समन्वय व सहयोग की भावना जागृत होती है। चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने हैं।
गौरतलब है कि चंपावत विधानसभा जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री निर्मल माहरा, जिपं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय सहित तमाम वरिष्ठजन व भाजपा के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रंगदारी के लिये लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, पुलिस नेमोबाइल सहित दो को दबोचा
-हार्डवेयर व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से मिली थी धमकी
-फिरौती मांगने को लेकर थाना रायवाला में भी दर्ज हैं दो मुकदमें
-एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर गठित की गई थी स्पेशल पुलिस टीम
हरिद्वार, जनपद के हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी को धमकाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने सम्बन्धी प्रकरण का एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित स्पेशल पुलिस टीम ने सफल खुलासा करते हुए दो युवकों को कॉल व टेक्स्ट मैसेज करने के लिए प्रयुक्त मोबाइलों समेत दबोचा।
इसी साल 9 मार्च को फोन कॉल से धमकी देने के सम्बन्ध में कोतवाली हरिद्वार में दर्ज मु0अ0सं0 189/2023 धारा 384/506 में चल रही विवेचना के बीच व्यापारी को पुनः 2 जून की शाम को नए नम्बरों से टेक्स्ट मैसेज से धमकी मिलने के साथ ही उक्त दोनों नम्बरों से (उसी प्रकार पहले कॉल, बाद में टेक्स्ट मैसेज) रायवाला के दो व्यापारियों को धमकी दी गई थी। जिस सम्बन्ध में थाना रायवाला में भी अलग-अलग मुकदमें दर्ज हैं।
गठित स्पेशल टीम ने फोन कॉल/मैसेज करने के लिए प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर की सीडीआर का गहनतापूर्वक अवलोकन कर इलेक्ट्रॉनिकली अन्य कई बातों का ध्यान रखते हुए साथ ही साथ फील्ड में अपने मुखबिरों का जाल बिछाते हुए अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ छोटा सुनार व गोविंद बाबा को हिरासत में लेकर मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया।
विवेचना के दौरान पता चला है कि अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ छोटा सुनार विलासपुर छत्तीसगढ स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से पढ़ाई के दौरान छठवीं कक्षा में भागकर हरिद्वार आ गया था। इस दौरान घाटों पर गोताखोरी करने व गंगा ढूंढने के वह अन्य गोताखोरों को मिले स्वर्ण अथवा चांदी के आभूषण आदि को तुरंत खरीदकर आगे बेचने के उसके काम के कारण उसका नाम छोटा सुनार पड़ा। अन्य अभियुक्त गोविंद बाबा निर्धन निकेतन विद्यालय से दसवीं फेल होकर अस्थाई चाय की दुकान चलाता है।
अक्सर एक साथ शराब पीने के दौरान दोनों अभियुक्तों ने रंगदारी मांगने का प्लान तैयार किया। थोक विक्रेता के पास मोटी रकम आने की जानकारी होने पर अभियुक्तों ने फिरौती में मोटी रकम हासिल करने के लिए पहले हरिद्वार निवासी हार्डवेयर व्यापारी की दुकान के बोर्ड से उसका नम्बर लिया और रायवाला निवासी व्यापारियों के दुकान के बोर्ड पर नम्बर अंकित न होने पर उनके द्वारा संचालित स्कूल से नम्बर प्राप्त कर तीनों नम्बरों पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर चौथ मांगी।
अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज मुकदमें :
1- मु0अ0सं0 189/ 2023 धारा 384, 506 IPC, चालानी थाना को0नगर हरिद्वार, वादी- हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी
2- मु0अ0सं0 84/2023 धारा 384 IPC, चालानी थाना रायवाला देहरादून, वादी- अरविंद कुमार संचालक जुगरान हार्डवेयर हरिपुर कला
3- मु0अ0सं0 85/ 2023 धारा 384 IPC, चालानी थाना रायवाला देहरादून, वादी- प्रेम लाल शर्मा प्रॉपर्टी डीलर (पूर्व प्रधान हरिपुर कला)
अभियुक्त :
1- वीरेंद्र उर्फ छोटा सुनार पुत्र कैलाश चंद निवासी हरिपुर कला रायवाला
2- गोविंद बाबा पुत्र महाकाल गिरी निवासी हिल बाईपास खड़खड़ी
मृतक तीर्थयात्री का दाह संस्कार कर पुलिस जवानों ने निभाया मानवता का धर्म
उत्तरकाशी, चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी पुलिस का मानवीय चेहरा लगातार सामने आ रहा है। बारिश, बर्फवारी व अन्य विषम परस्थितियों के बीच पुलिस के जवान दिन-रात श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा कराने मे जुटे हैं।
पुलिस के जवान विषम परस्थितियों में ड्यूटी के साथ-साथ तीर्थयात्रियों की हर सम्भव मदद को आगे आ रहे हैं। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एक बार पुनः मानवता का धर्म निभाते हुये मृतक श्रद्धालु का अंतिम संस्कार कर परिजनों को सांत्वना दी गयी।
दरअसल आंकलव, आनंद, गुजरात से अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ चारधाम यात्रा पर आये बुजुर्ग श्रद्धालु श्री पटेल निरंजन भाई (76 वर्ष) गंगोत्री धाम यात्रा के बाद नेताला मे ठहरे थे आज रविवार की प्रातः में वह बाथरूम में फिसलकर घायल हो गये थे, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में चिकित्सक द्वारा उनको मृत घोषित किया गया।
मृतक की पत्नी व साथी शव को वापस गुजरात ले जाने में असमर्थ थे, वह मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर काफी परेशान थे, उनके द्वारा मदद की गुहार लगाने पर कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा मानवता धर्म निभाते हुये सभी कागजी कार्यवाही करने के उपरान्त केदारघाट, उत्तरकाशी पर हिन्दु रीति रिवाज के साथ मृतक का अन्तिम/दाह संस्कार किया गया तथा उनके परिजनों को सांत्वना दी गयी।
मृतक की पत्नी व अन्य साथियो द्वारा आंसू बहाकर पुलिस के जवानों का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम :
1-अ0उ0नि0 मनीष कवि
2-हे0कानि0 रणजीत कुमार
3-HG द्वारिका प्रसाद
4-PRD प्रवीन पंवार।
एसटीएफ व पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
काशीपुर, नकली सीमेन्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एसटीएफ व पुलिस की टीम ने मुरादाबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से नकली सीमेंट के 1250 कट्टे, नकली सीमेंट के 1200 खाली कट्टे, नकली सीमेंट बनाने के उपकरण और एक ट्रक व कैंटर कब्जे में लिया है।
एसटीएफ कुमायूं के निरीक्षक एमपी सिंह ने कोतवाल मनोज रतूड़ी को सूचित किया कि मुखबिर से सूचना मिली है कि अलीगंज रोड पर पैराडाइज कालोनी के पास नकली सीमेन्ट बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जिस पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी, एसआई सन्तोष कुमार देवरानी व कंचन पडलिया के साथ मौके पर पहुंचे। यहां एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई एसटीएफ केजी मठपाल, हेड कानिस्टेबल जगपाल सिंह, संजय कुमार, नवीन कुमार एवं अल्ट्राटेक के सीनियर मैनेजर संजय शर्मा मिले। इसके पश्चात पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची तो देखा कि पैराडाइज कालोनी की बगल में एक बड़े से गोदाम के अन्दर नकली सीमेन्ट की फैक्ट्री चल रही है। गोदाम परिसर में एक ट्रक व एक कैंटर खड़ा है। ट्रक में मौजूद ड्राईवर ने अपनी पहचान भूपेन्द्र पुत्र अखलेन्द्र कुमार निवासी ग्राम मुड़िया होलास, थाना बरखेड़ा, जिला पीलीभीत के रूप में कराते हुए बताया कि उसके ट्रक में अल्ट्राटेक कम्पनी के डेमेज सीमेन्ट के कुल 550 कट्टे लदे हुए हैंं, जिसे वह रुद्रपुर से लेकर आया है।
वहीं कैंटर चालक ने अनस पुत्र यामीन निवासी टांडा बादली जिला रामपुर के रूप में पहचान कराते हुए बताया कि वह भी रुद्रपुर से सीमेन्ट के करीब 350 कट्टे लाद कर लाया है। इस माल को दिल्ली लेकर जाना है। ये माल मुझे कमल ने लोड कराया था। दोनों ड्राईवरों ने बताया कि हमें माल लाने, ले जाने का किराया मिलता है। उक्त परिसर मे दो बड़े गोदाम बने हुये हैं। प्रथम गोदाम में सीमेन्ट के नये व पुराने कट्टे काफी संख्या में बंडल बना कर रखे हुये हैं तथा अल्ट्राटेक सीमेन्ट, एसीसी, माईसेम और बांगर सीमेन्ट लिखे काफी संख्या में कट्टे रखे हुए मिले। एक इलेक्ट्रानिक कांटा भी रखा था। जबकि दूसरे गोदाम में एक व्यक्ति मिला। यहां काफी संख्या में सीमेन्ट के कट्टे एक के ऊपर एक करके रखे हुए थे। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कमल सागर पुत्र छोटे सागर निवासी ग्राम उझहरी, पोस्ट टोनरिया, थाना नगरी, जिला मुरादाबाद बताया। पूछताछ के दौरान कमल ने बताया कि यह गोदाम वसीम पुत्र मेहंदी हसन निवासी पत्थरखेड़ा, थाना भोट, जिला रामपुर ने किराये पर ले रखा है। मैं वसीम का मुंशी हूं। वसीम अक्सर यहां आता है और आज भी थोड़ी देर पहले ही यहां से गया है। ये सारा काम उसी का है और मैं उसके कहने पर ही काम करता हूं।
कमल ने बताया कि वसीम डैमेज सीमेन्ट को सस्ते दामों में खरीदकर यहां लाता है और उस सीमेन्ट मे से हम बड़े-बड़े सीमेन्ट के ढल्लों को छन्ने के माध्यम से हटा देते हैं और सीमेन्ट के छोटे-छोटे ढल्लो को कूटकर बारीक करते हैं और उसके बाद सीमेन्ट के नये कट्टो में भरकर दिल्ली भेज देते हैं। एसटीएफ के साथ आये अल्ट्राटेक सीमेन्ट के अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि जिन कट्टो में हमारी कम्पनी अल्ट्राटेक का नाम अंकित है वो कट्टे डुप्लीकेट तरीके से छपवाये गये हैं। इन कट्टों में जो बैच नम्बर व एमआरपी अंकित हैं, वे स्पष्ट नहीं हैं और भिन्न हैं, जबकि हमारी कम्पनी के जो कट्टे होते हैं उनके बैच नम्बर व एमआरपी स्पष्ट पढ़ने में आते हैं। संजय शर्मा ने बताया कि काशीपुर मंे हमारी कम्पनी अल्ट्राटेक सीमेन्ट की कोई भी फैक्ट्री नहीं है। इनके द्वारा हमारी कम्पनी के नाम से कट्टे छपवाकर उन कट्टों में डैमेज सीमेन्ट को असली सीमेन्ट के रूप मे बताते हुये धोखाधड़ी कर मार्केट मे बेचकर लाभ कमाया जा रहा है। साथ ही कम्पनी के नाम का इस्तेमाल कर सीमेन्ट बेचकर कम्पनी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जो कि धारा 420/467/468/471 भादवि धारा 63/65 कापीराईट एक्ट 1957 व धारा 102/104 ट्रेड मार्क एक्ट 1999 का उल्लंघन है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कमल सागर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फैक्ट्री संचालक वसीम के खिलाफ उत्तराखंड व यूपी में नकली सीमेंट फैक्ट्री चलाने के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
कर्मचारियों-पेंशनर्स को तोहफा, DA में 9 फीसद की वृद्धि, वित्त विभाग का आदेश जारी, एरियर का होगा भुगतान, जून में खाते में बढ़ेगी राशि
प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है।कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में वृद्धि की राह देख रहे थे। वही इस वृद्धि के साथ ही उनके वेतन में बंपर इजाफा देखा जाएगा। साथ ही उनके वेतन बढ़कर 30000 तक हो सकते हैं।
उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसद का इजाफा किया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। छठे वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं उनके डीए 212% से बढ़ाकर 221% किया गया है। 1 जनवरी 2023 से उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। वहीं कर्मचारियों को 1 जनवरी से 30 अप्रैल 2023 तक के पुनरीक्षित डीए के एरियर का भुगतान नगर में किया जाना है।
बता दें कि 1 जनवरी 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक के लिए दिए पुनरीक्षित के एरियर का भुगतान नकद किए जाने को लेकर आदेश में उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही मई से महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों के नियमित वेतन के साथ ही किया जाएगा। साथ ही अंशदाई पेंशन योजना वाले कर्मचारियों के पेंशन अंशदान, नियोक्ता के अंश के साथ नई पेंशन योजना के खाते में जमा की जाएगी।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर वित्त विभाग की ओर से पत्रावली मुख्यमंत्री को भेजी गई थी। जिसमें कैबिनेट में कर्मचारियों के डीए बढ़ाने पर मुख्यमंत्री ने लिया है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सहित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष सदस्य और सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों पर यह आदेश वेतन लागू नहीं किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
इतना बढ़ेगा वेतन
महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से लगभग ₹1000 से 7000 रुपए तक की वृद्धि कर्मचारियों के वेतन में देखी जाएगी। इसके साथ ही उनके वेतन बढ़कर 30000 रुपए तक हो सकते हैं।
इन राज्यों में बढ़ा DA
मार्च महीने में केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ ही आधा दर्जन से अधिक राज्य सरकार द्वारा भी महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी गई है। हिमाचल, कर्नाटका, झारखंड, बिहार के अलावा राजस्थान उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार द्वारा भी महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है।
भारी हंगामें की भेट चढी नगर निगम की बोर्ड बैठक
भाजपा पार्षदो ने मेयर पति पूर्व सभासद के विरोध में जमकर की नारेबाजी
पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने निगम प्रशासन के विरोध में सडक पर बैठकर दिया धरना
हरिद्वार ( कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार द्वारा बुलायी गयी बोर्ड की बैठक भारी हंगामें के बीच भाजपा पार्षदो द्वारा बीच में दी सदन छोडकर चले जाने के चलते बिना किसी निर्णय के स्थागित हो गयी। इस बारे में मेयर ने कहा कि आज की बैठक मे निगम का बजट पारित किया जाना था जिसे लेकर बैठक आहुत की गयी थी लेकिन भाजपा पार्षदो द्वारा बैठक शुरू होने से पहले ही सदन में आते ही हंगामा करने के चलते बैठक को सुचारू रूपसे सम्पन्न नही होने दी गयी जिसके चलते जल्द ही बैठक की अगामी तिथि तय कर बैठक आहुत की जायेगी।
वही भाजपा पार्षदो सहित भारी हंगामें के बीच नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा की जब तक पार्षदो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही किये जायेगें भाजपा पार्षद बैठक में भाग नही लेेगें । उन्होने कहा की अगाती बैठक में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये जाये तथा बैठक सभागार से पांच सौ मीटर तक किसी को भी किसी प्रकार का प्रर्दशन करने की अनुमति नही दी जाये। तथा पार्षदो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नगर निगम प्रशासन करे
जैसा की पूर्व में ही अनुमान लगाया जा रहा था कि नगर निगम की बैठक हंगामंेदार होने के आसार है। उसी के चलते बैठक शुरू होने से पूर्व टाउन हाल के बाहर मेयर पति पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने नगर निगम प्रशासन की जनविरोधी नितियो के विरोध में अपने समर्थको सहित बोर्ड बैठक सभा स्थल के सामने गेट के बाहर सडक पर बैठकर विरोध प्रर्दशन करते हुए नगर निगम प्रशासन के विरोध में नारे बाजी कर अपना विरोध प्रर्दशन किया।
महिला पार्षदो ने कहा की मेयर को अशोक शर्मा के विरूद्व कार्यवाही करनी चाहिए क्योकि उन्होने मातृ शाक्ति का अपमान किया हैं। मेयर भी महिला उन्हे महिलाओ का अपमान करने वाले के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए आगे आना चाहिए सभी पार्षदो ने अशोक शर्मा के विरोध में जमकर सभागार में नारेबाजी की।
वही भाजपा पार्षदो ने मेयर पति पर महिला पार्षदो के सामने अपनी कमीज के बटन खोलकर विरोध प्रर्दशन करने पर आप्पती करते हुए इसे महिला पार्षदो का अपमान बताते हुए सभागार से बाहर आकर जमकर नारेबाजी की तथा सदन में मेयर से अशोक शर्मा के प्रति कार्यवाही करने की मांग करते हुए सदन में जमीन पर बैठकर विरोध जारी रखा। वही मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सदन के बाहर सडक पर किसी को भी विरोध करने का अधिकार है। पार्षदजन सभागार में आहुत बैठक में प्रतिभाग करे परन्तु विपक्ष अपनी मांग पर अडा रहा।
कंाग्रेस व भाजपा दोनो दलो के पार्षदो ने एक दूसरे के विरोध में जमकर नारेबाजी की तथा काफी गहमा गहमी के बाद भाजपा पार्षद सदन से बैठक छोड कर चले गये। भाजपा व कांग्रेस पार्षदो व मेयर की नोक झोक के बीच अस्थाई रूप से कार्यरत पार्यवरण मित्रों ने सदन में आकर अपनी मांगो को लेकर अपना विरोध प्रकट किया जिस पर एमएनए दयानंद सरस्वती ने निगम का पक्ष उनके सामने रखते हुए कहा की उनका प्रस्ताव बैठक के ऐजेडें मंें शामिल कर लिया गया है वह सभी लोग सदन से बाहर जाये एमएनए ने मौके पर तैनात पुलिस दस्ते से सदन मेंव्यवस्था बनाने में सहयोग कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिए कहा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त सहायक नगर आयुक्त मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी कर अधीक्षक सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी बैठक के दौरान उपस्थित रहे।
इस बीच भारी हंगामें के बीच नगर निगम सभागार टाउन हाल पहुची नगर मजिस्ट्रेट नूपूर को भाजपा पार्षदो ने ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने वालो में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल अनिरूद्व भाटी अनुज ंिसह विनीत जौली नागेन्द्र राणा सहित विभिन्न भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से की शिष्टाचार भेंट
देहरादून, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली की वित्तीय साक्षरता इकाई वित्त शाला के छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्ट वित्तीय साक्षरता के तहत राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार से पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में शिष्टाचार भेंट की । पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय ने एस0आर0सी0सी0 कॉलेज द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट वित्तीय साक्षरता की विधिवत शुरूआत करते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता के साथ ही वित्तीय सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है ।
उन्होनें बताया कि डिजिटल माध्यम से होने वाले वित्तीय लेनदेन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है l साथ ही छात्र-छात्राओं से अपील की कि ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रोजेक्ट वित्तीय साक्षरता के दौरान साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें । इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा साईबर क्राइम से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रश्न पूछे गये, जिसके सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, महोदय ने छात्र-छात्राओं को साईबर क्राइम से बचाव हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये ।
इससे पूर्व वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत प्रोजेक्ट लीडर आयुष द्विवेदी ने बताया कि एसoआरoसीoसी कॉलेज दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत जागरूकता के कार्यक्रम किए जाते हैं l जिसमें आम लोगों को बजटिंग, सेविंग एवं टैक्सेशन के बारे में जानकारी दी जाती है l इसी क्रम में 03 जून से 08 जून तक उत्तरकाशी के बड़कोट एवं नौगांव क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से आम जनों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक किया जायेगा l
इस मौके पर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर श्री अश्ववनी कुमार व ऑसिटेंट प्रोफेसर सुश्री शैफाली भी मौजूद रहे l
ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने पर्यावरण, स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर किया साइकिल रैली का आयोजन
ॠषिकेश, विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश द्वारा पर्यावरण–स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया । आज विश्व साइकिल दिवस के मौके पर ब्लू राइडर क्लब के संरक्षक कुलदीप असवाल, अध्यक्ष ज्योति शर्मा, प्रबंधक शैलेंद्र बिष्ट, ने हरी झंडी दिखाकर कोयल घाटी से रैली को रवाना किया ।
ब्लू राइडर प्रवक्ता राकेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति ब्लू राइडर क्लब द्वारा इस वर्ष भी साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया साइकिल रैली प्रातः 6:00 कोयल घाटी से शुरू हुई और नीरज रिजॉर्ट में आजाद न्यूज़ एजेंसी परिवार द्वारा मोमेंटो देकर बच्चों को पुरस्कृत कर रैली का समापन किया गया |
एम्स सीनियर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि आज जिंदगी की भाग दौड़ में स्वास्थ्य पीछे छूट गया है इसलिए निरोग रहने के लिए साइकिलिंग बहुत बढ़िया एक्सरसाइज है, अगर हम साइकिल का उपयोग आने–जाने के लिए भी करें, तो यह पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है | ।
इस मौके पर संजय शर्मा, पंकज ब्रेजा, अब्दुल रहमान, संजीव गुप्ता (मुन्ना भाई), बलवीर जस्सल, अजय प्रजापति, दीपक जाटव, प्रकाश डोभाल, बब्बू डिमरी, नटबर श्याम, योगेश पाल, डॉo सुनीत वर्धन, गिरीश ईपलानी, विकास कुमार, अमित उप्पल, अमनदीप सिंह, मनोज रावत, विरेंद्र नौटियाल, नरेंद्र कैंतुरा, मुकेश कृसाली, प्रवीण राजपूत, भानु पयल, आरव अग्रवाल, रोहित डबराल, अभिषेक वर्मा, अरविंद गोसाई, विकास अत्री और बड़ी संख्या में प्यारे बच्चे उपस्थित थे |
दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर में कविता जोशी की दो वृतचित्र फिल्मों का हुआ प्रदर्शन
देहरादून, दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर में शनिवार, 3 जून की शाम को कविता जोशी की दो फिल्में ‘टेल्स फ्रॉम द मार्जिन्स’ और ‘सम रूट्स ग्रो अपवर्ड्स’ का प्रदर्शन पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में किया गया। इस अवसर पर श्री एस के दास, श्री निकोलस, डॉ. अतुल शर्मा, सुश्री कमला पंत, बीजू नेगी, सुंदर सिंह बिष्ट, डॉ. मनोज पंजानि, अरुण कुमार असफल व भूमेश भारती के अलावा दून के फ़िल्म प्रेमियों, रंगमंच से जुड़े कलाकारों, पुस्तकालय के युवा पाठक सदस्यों व अन्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। कुल पिचहत्तर मिनट की अवधि की इन फ़िल्मों के प्रदर्शन के बाद फ़िल्म निर्देशक शाश्वती तालुकदार ने फ़िल्म के विषयवस्तु पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सभागार में मौजूद दर्शकों ने इन फिल्मों से जुड़े सवाल-जवाब भी किये।
टेल्स फ्रॉम द मार्जिन्स :
दरअसल यह फ़िल्म मणिपुर की सड़कों पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन विरोध कर रही स्त्रियों की कहानी बयां करती है। 6 सालों से अधिक समय से एक युवती न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी है जिसे गिरफ़्तार करके रखा जाता है और जबरन उन्हें कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है
टेल्स फ्रॉम द मार्जिन्स फ़िल्म न्याय की मांग के लिए संघर्षरत मणिपुरी स्त्रियों के असाधारण विरोध का एक दस्तावेज है जिसके लिए यह फ़िल्म भारत के इस सुदूरवर्ती इलाके की यात्रा करती है। सही मायने में यह फ़िल्म इनके संघर्षमय जीवन के जरिये एक वृहत मानवीय त्रासदी पर लोगों का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करती है।
सम रूट्स ग्रो अपवर्ड्स :
इस फ़िल्म की शूटिंग मणिपुर के इम्फाल शहर में हुई है, जो हिंसा और उग्रवाद से प्रभावित है। फ़िल्म की पृष्ठभूमि सुपरिचित रंगमंच निर्देशक रत्तन थियाम के काम की पड़ताल करती है।
पिछले 25 से अधिक सालों से रत्तन थियाम एक ऐसा थिएटर बना रहे हैं जो दिखने में उतना ही सम्मोहक है जितना कि बौद्धिक रूप से उत्तेजक है। उनका थिएटर उनके गृह राज्य मणिपुर की पारंपरिक प्रदर्शन कलाओं से युक्त है। एक ओर उनके सौंदर्य संबंधी प्रभाव पारंपरिक दिखाई देते हैं, वहीं उनकी चिंताएं बेहद आधुनिक हैं।
उनके नाटक इस क्षेत्र में व्याप्त सामाजिक-राजनीतिक संकट, युवा अशांति, युद्ध और हिंसा को प्रतिबिंबित करते हैं।
कविता जोशी एक परिचय :
कविता जोशी एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता और मीडिया ट्रेनर हैं। ये एफटीआईआई पुणे से प्रशिक्षण प्राप्त हैं। उनकी फिल्मों ने मुख्य रूप से मणिपुर में न्याय के लिए संघर्षरत स्त्रियों के विरोध को उजागर करने का प्रयास किया है। उनके कार्य को देश विदेशों में अनेक सम्मान मिले हैं। उनकी फिल्में दुनिया भर के प्रसिद्ध फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हुई हैं। कविता जोशी फिल्म निर्माण की कई कार्यशालाएँ आयोजित कर रही हैं। इन कार्यशालाओं में 50 से अधिक लघु फिल्मों और वृत्तचित्रों का निर्माण हुआ है। कविता इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वीमेन इन रेडियो एंड टेलीविज़न (IAWRT) की सदस्य हैं। वे इसके शुरुआत में एशियाई महिला फिल्म महोत्सव की क्यूरेटर में से एक थीं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों व विभिन्न फिल्म समारोहों के निर्णायक मंडल में भी वे रही हैं।