Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 548

विभिन्न कम्पनियों में चयनित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री धामी ने दिये नियुक्ति पत्र

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए मई 2023 में देहरादून में रोजगार मेले आयोजन किया गया था। विभिन्न कम्पनियों में इन विद्यार्थियों के चयन के बाद आज नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 वर्षों से देश में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में जो अभियान चल रहा है, उसमें रोजगार मेले की एक कड़ी और जुड़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के उचित अवसर मिले इसके लिए विभिन्न तकनीकी संस्थाओं में प्रशिक्षण हेतु आधुनिक सुविधायें, ढांचागत विकास, उच्च स्तरीय ई-लर्निंग केन्द्रों की स्थापना, विभिन्न तकनीक के विस्तार, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य प्रदेश को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकसित करते हुए जनमानस की समस्याओं का पारदर्शिता पूर्ण निराकरण कर गुड गवर्नेंस देना है। इस कार्य में तकनीकी शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन छात्र – छात्राओं को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं उनके अन्दर जो जोश एवं प्रतिभा परिलक्षित हो रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे इसी जोश के साथ अपनी लगन, ज्ञान एवं स्किल के बल पर उन्हें रोजगार देने वाली कम्पनियों की अपेक्षाओं में खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने उद्योगों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वे इंटर्नशिप, इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग के साथ-साथ हैण्डस आन प्रैक्टिकल के लिए राज्य सरकार को सहयोग देंगे एवं उत्तराखण्ड के छात्र-छात्राओं को इस क्षेत्र में और अधिक अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थापना की रजत जयन्ती हेतु सरकार ने 25 संकल्प लिए हैं, इसी कड़ी में तकनीकी शिक्षा विभाग को वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली व्यावसायिक शिक्षा मिशन योजना के क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रयास से प्रदेश में व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

तकनीकि शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज इन युवाओं का पढ़ाई करने के बाद नौकरी करने का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा इनको नियुक्ति दी जा रही है, सभी अभ्यर्थी इन प्रतिष्ठानों में पूरी लगन के साथ कार्य करेंगे। हमारे ये अभ्यर्थी लगन से कार्य करेंगे, तो औद्योगिक संस्थानों का झुकाव हमारे युवाओं की ओर तेजी से बढ़ेगा। तकनीकि शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के पॉलिटेक्निक के बेहतर अवस्थापना सुविधाओं के लिए 01 साल में 300 करोड़ रूपये दिये गये। इंडस्ट्री के साथ बैठक कर उनकी मांग के आधार पर राज्य में कोर्स बढ़ाये गये हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से 60 प्रतिशत युवाओं का चयन हो रहा है। कुछ पॉलिटेक्निक से लगभग शत प्रतिशत छात्रों का भी चयन हो रहा है।

इस अवसर पर जानकरी दी गई कि 25 अप्रैल 2023 को कुमांऊ क्षेत्र के विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थाओं में अध्ययन कर रहे छात्र -छात्राओं हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर में जो रोजगार मेले का आयोजन कराया गया था, उसमें 430 छात्र -छात्राओं ने रोजगार प्राप्त किया। इसी प्रकार गढ़वाल क्षेत्र के लिए 8 मई 2023 को आयोजित कराए गए रोजगार मेले में करीब 608 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल के माध्यम से 401 एवं विभिन्न संस्थाओं में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट द्वारा 669 छात्रों को रोजगार प्रदान किये जाने के साथ ही कुल 2108 छात्रों को रोजगार प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर विधायक श्री प्रमोद नैनवाल, श्री सुरेश सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री रविनाथ रमन, निदेशक प्राविधिक शिक्षा श्री आर.पी.गुप्ता, महानिदेशक यू कॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

ग्राम पंचायत अतमलपुर बौगला में ली गई पर्यावरण बचाने की शपथ

(शहजाद अली)

बहादराबाद(हरिद्वार), बहादराबाद के बौगला में 5 जून को पंचायत घर परिसर में ग्राम प्रधान नीरज चौहान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ में मिलकर पर्यावरण दिवस पर अपने पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा ली| प्रत्येक व्यक्ति ने शपथ लेते हुए कहा है| कि मैं पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव करने की प्रतिज्ञा करता हूं। मै पर्यावरण के अनुकूल आदतों के महत्व के बारे में अपने परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों को लगातार प्रेरित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हूं। ग्राम प्रधान नीरज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। इस प्रकार पेड़ पौधे लगाकर हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं इस कार्यक्रम में उधम सिंह चौहान, परमेंद्र नारायण, अनुज चौहान, बबीता, मंजू , अंकुर चौहान, अंशुल चौहान, मयूर प्रताप, अक्षय चौहान आदि लोग उपस्थित रहे |

डेढ़ घंटे जाम में फंसे पूर्व सीएम हरीश रावत, अनजान स्कूटर वाले भाई से मांगी लिफ्ट, फिर पहुंचे गंतव्य स्थल

0

ॠषिकेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डेढ़ घंटे जाम में फंसे रहे, फिर अनजान स्कूटर वाले भाई से लिफ्ट मांग कर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचे | .
पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने कहा कि जिस तरीके से पूरे ऋषिकेश शहर में जाम ही जाम है यह यात्रा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है इस पर मुख्यमंत्री जी को मेरी सलाह है कि वह हर तीसरे दिन स्वयं जाम की मॉनिटरिंग करें, ताकि किसी भी हमारे यात्री और ऋषिकेश मुनिकीरेती आसपास क्षेत्र की जनता को हर रोज जाम का सामना न करना पड़े, आज पूरा पुलिस प्रशासन मुझे फेल नजर आया, क्या अतिरिक्त पुलिस बल तैनात नहीं किया जा सकता ? क्या कमियां है मुख्यमंत्री जी स्वयं आए थे उन्होने भी देखा होगा । आज जब मैं दिल्ली से तपोवन प्रेस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था तो मुझे त्रिवेणी घाट चौराहा से श्री गुरुद्वारा सिंह साहिब तक डेढ़ घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा, लेकिन जब गाड़ी आगे नहीं बढ़ी तो मैंने एक मोटरसाइकिल स्कूटर वाले भाई से लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिऐ सहारा लिया, अगर हर दिन इसी तरह जाम होता होगा तो स्थानीय निवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया होगा, इनकी परेशानियों को भी समझना होगा। .

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि जब मुझे हरीश रावत जी का फोन आया कि वह चंद्रभागा पुल पर जाम में फसे हैं, तो मैंने उन्हें पुलिस को सूचना देने के लिए कहा लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने कहा कि पुलिस के आने से और जाम लगेगा और जनता को और परेशानी होगी आप रहने दो मैं किसी स्कूटर वाले से लिफ्ट मांग कर पहुंचता हूं, आज रावत जी किसी पद पर नहीं है और हर समय जनता के लिए सोचते हैं ऐसे जनप्रिय नेता पर हमें गर्व है |

 

 

पिछले नौ वर्षों के कालखंड में मोदी सरकार की योजनाओं व नीतियों से देश का हर नागरिक मजबूत बना : अश्विनी त्यागी

अल्मोड़ा, बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान के तहत उत्तराखण्ड़ प्रभारी अश्विनी त्यागी ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि जब 2014 में मोदी सरकार ने देश की बागडोर संभाली तब से सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं व नौजवानों के लिए दृढ़ता से काम करने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प पर ऐतिहासिक कार्य पिछले नौ सालों में हुए हैं। इस सरकार में इन सभी वर्गों का उत्थान हुआ है ।और देश ने प्रगति की है। केंद्र सरकार की बेहतर नीतियों से आज भारत विश्वगुरु की भूमिका में स्वीकार्य है , मोदी सरकार की नीतियों से आज सुरक्षा व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर भारत की अच्छी साख बनी है।

गौरतलब हो कि मोदी सरकार के नौ साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इन दिनों भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है अभियान के प्रभारी अश्विनी त्यागी अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र भ्रमण के तहत आज अल्मोड़ा पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि इन पिछले नौ वर्षों के कालखंड में मोदी सरकार की योजनाओं व नीतियों से देश का हर नागरिक मजबूत बना है ।और कल्याणकारी योजनाओं ने गांवों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कोरोनाकाल में एक ओर समूचे विश्व में महामारी से हाहाकार मचाया था, मोदी सरकार ने इस महामारी का डटकर मुकाबला करते हुवे 11 माह के अंदर प्रत्येक व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगाई। इसके अलावा एक भी व्यक्ति को भूख से नहीं मरने दिया। प्रेस वार्ता में अल्मोड़ा सांसद अजय.टम्टा ,कैविनेट मन्त्री रेखा आर्या विधायक मोहन सिंह मेहरा , पूर्व विधायक कैलाश शर्मा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुण , उपाध्यक्ष कैलाश गुर्रानी जिला महामन्त्री धर्मेन्द्र बिष्ट जिला मीड़िया प्रभारी राजेन्द्र विष्ट , जुगल तिवारी आदि उपस्थित थे ।

 

वरिष्ठ पत्रकार सर्वेंद्र बिष्ट के पिता के निधन पर नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल के जिला अध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट के पिता का निधन 26 मई को हो गया था, जिन का अंतिम संस्कार बनबसा घाट में 27 मई को किया गया था आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या,उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल राणा, कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत खटीमा मंडी अध्यक्ष नदन सिंह खड़ायत बीजेपी नेता गणेश ठुकराती, हिमांशु बिष्ट आदि लोग जिला अध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट के खटीमा आवास पहुंचकर दिवंगत पिता के फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सर्वेन्द्र बिष्ट जी और उनके पूरे परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

 

प्रधानमंत्री जी के 9 वर्ष के कार्यकाल में देश को मिली हैं कई सारी उपलब्धियां और योजनाएं : रेखा आर्या

‘कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित ‘मीडिया संवाद’ कार्यक्रम में किया पत्रकारो के साथ संवाद, केन्द्र सरकार की गिनाईं उपलब्धियां’प्रधानमंत्री जी के 9 वर्ष के कार्यकाल में देश को मिली हैं कई सारी उपलब्धियां  और योजनाएं : रेखा आर्या

अल्मोड़ा, प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा स्थित एक निजी होटल में मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित ‘मीडिया संवाद’ कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने पत्रकारों के साथ संवाद किया और केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर देशभर में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है और जनता के साथ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जा रही है।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली थीं और उनकी पुनः चुनावी जीत के बाद वे 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तब से इन 9 वर्षों में, भारतीय राजनीति और देश के विकास में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल के दौरान कई पहल की गईं,जिनमें से जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, नई शिक्षा नीति आदि अनेक प्रमुख योजनाएं शामिल है। इनके अलावा नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक सुधारों की पहलों, घर घर तक बिजली पहुंचाना, हर घर नल, नई सड़को का निर्माण, नागरिकता संशोधन बिल, एकल भारत अभियान, देश की आंतरिक सुरक्षा और रक्षा में सुधार , आत्मनिर्भर भारत अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व के संबंध में कानूनी सुधार, देश के आंतरिक और बाह्य मामलों में नीतियों के संशोधन आदि कई अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों भी शामिल है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इनके अलावा कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने, तीन तलाक से निजात दिलाना, भव्य राम मन्दिर का निर्माण, उज्जैन महाकाल का लोकार्पण, काशी विश्वनाथ गलियारे का निर्माण, नए संसद भवन का निर्माण आदि अनेक ऐसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। कहा कि आज देश ने अनेकों ऐसी उपलब्धियां इन 9 वर्षों के शासनकाल मे प्राप्त की हैं जिनको जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार की धरती से 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक कहा है। प्रदेश सरकार इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसी योजनायें बनाई जा रही हैं जिनसे हमारी सांस्कृतिक विरासत के साथ पर्यटन, योग-आयुष एवं आयुर्वेद को बढ़ावा मिलने के साथ ही हमारी आर्थिकी भी मजबूत होगी।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी महाजनसंपर्क अभियान श्री अश्वनी त्यागी जी,सांसद श्री अजय टम्टा जी, जागेश्वर विधायक श्री मोहन सिंह मेहरा जी,जिलाध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा जी,प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री कैलाश शर्मा जी,जिला महामंत्री श्री धर्मेंद्र बिष्ट जी,श्री ललित दोसाद जी,कार्यक्रम संयोजक श्री संजय डालाकोटी जी,जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र जोशी जी,श्री जगत तिवारी जी सहित पार्टी कार्यकर्ता और सम्मानित पत्रकारबंधु उपस्थित रहे।

दून के स्पा सेन्टर में अनैतिक देह व्यापार का हुआ खुलासा, 13 लड़कियों को हिरासत में लिया

0

देहरादून, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली जिसके मुताबिक राज्य महिला आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम के साथ पटेल नगर क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल के सम्पर्क में ह्यूमेन राइट काउंसिल एनजीओ के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी से पता लगा कि पटेलनगर के स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार के चलने की संभावना है। जानकारी मिलते ही महिला आयोग की अध्यक्ष ने छापेमारी के लिए टीम को सूचना दी और मौके पर निरीक्षण के लिए साथ गईं।

वहीं मौके इन स्पा सेंटरों में से 13 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। जो कि भिन्न भिन्न शहरों से है जिनमें 2 लड़कियों के नाबालिग होने की संभावना है। हिरासत में ली गयी लड़कियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह यहां कहां से आई हैं और उन्हें किसने बुलाया है |जानकारी अनुसार गिरफ्तार की हुई 13 लड़कियों में से नेपाल, सिक्किम, सिलीगुड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, देहरादून व टिहरी से हैं।
निरीक्षण टीम ने स्पा सेंटर में मौजूद दस्तावेजों व वहां से बरामद हुए समान को भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा की इनमें से 2 स्पा सेन्टरों का मालिक एक ही व्यक्ति है और वो बाहर का निवासी है। जिसकी तलाश में अब पुलिस जुट गई है।

इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि अभी हाल ही में महिला आयोग की टीम द्वारा प्रत्येक जिले में एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग के लिए प्रशिक्षण दिया गया था व राज्य महिला आयोग द्वारा मानव तस्करी को रोकने व तस्कर हुई महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार को समाप्त करने के लिये लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यदि देवभूमि में इस प्रकार के कार्यों से गंदगी का माहौल बनाया गया तो इसके किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा। अपराधी चाहे कोई भी हो स्पा सेन्टरों के मालिक या वहां नौकरी करने वाले कर्मचारी या उनके साथ अनैतिक देह व्यापार करने वाली युवतियाँ सभी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि पहाड़ से जो भी बेटियां शहरों में पढ़ने आ रही है उनके माता पिता की जिम्मेदारी है कि वो लगातार अपने बच्चों की निगरानी करें मोनिटरिंग करे कि कही हमारे बच्चे जल्द पैसा कमाने के लिए किसी गलत राह पर तो नही आ रहे है या उनकी संगति कही किसी गलत के साथ तो नही लगी है।

पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण में योगदान देना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य : डॉ. रेनू सिंह

0

देहरादून, विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है ताकि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को अपना हिस्सा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। वर्ष 2023 विश्व पर्यावरण दिवस के 50वें संस्करण को चिन्हित करेगा, जिसे “प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान” विषय के तहत मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम लोगों को प्लास्टिक के उपयोग को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने और इसे पर्यावरणीय गिरावट के स्रोत के रूप में पहचानने पर केंद्रित है।

इसी को ध्यान में रखते हुए वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान” विषय पर कविता पाठ और भाषण तथा “एफआरआई परिसर की जैव विविधता” विषय पर फोटोग्राफी का आयोजन किया गया |
समारोह वन अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत गृह में आयोजित किया गया। जिसमें श्री महालिंग, आईएफएस और हेड एक्सटेंशन डिवीजन, समारोह के सम्मानित अतिथि श्रीमती मोहिनी रावत, प्रकृति प्रेमी एवं भाऊक पक्षी दृष्टा, श्रीमती श्रीमती जयश्री आरडे, आईएफएस एंड पीसीसीएफ (सेवानिवृत्त), अरुणाचल प्रदेश का डॉ. रेनू सिंह, आईएफएस, निदेशक, एफआरआई और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। प्रमुख विस्तार प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किए गए कार्यक्रम और गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। वन अनुसंधान संस्थान एवं डीम्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों, आधिकारियों, संकाय और छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोह के सम्मानित अतिथि श्रीमती मोहिनी रावत पत्नी डीजी आईसीएफआरई और श्रीमती श्रीमती जयश्री आरडे, आईएफएस एंड पीसीसीएफ (सेवानिवृत्त), अरुणाचल प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में वन अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ. रेनू सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण में योगदान देना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। वह हमारे ग्रह का जश्न मनाने, उसकी रक्षा करने और उसे बहाल करने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक, परिवर्तनकारी कार्रवाई का आह्वान करती है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण मानव के सामने एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन एक प्राकृतिक आपदा और बढ़ते तापमान के कारण ग्लोबल वार्मिंग के रूप में एक बड़ा अलार्म है। उन्होंने बताया कि संस्थान देश की प्रमुख नदियों के कायाकल्प पर भी काम कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण की भयावहता और इसके पुनर्चक्रण और इसकी भविष्य की समस्या और सभी संभावित पारिस्थितिक तंत्रों में सभी जीवन रूपों पर इसके प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त की। मिशन लाइफ अपनी विभिन्न गतिविधियों जैसे एकल उपयोग प्लास्टिक के माध्यम से लोगों के बीच एक प्रभावी जागरूकता पैदा करने के लिए मंच को प्रभावित कर सकता है। शॉपिंग के लिए प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े के बैग का इस्तेमाल करें। जहां भी संभव हो अपनी खुद की पानी की बोतल ले जाएं। भंडारण बक्से के रूप में कांच के कंटेनरों / पैकेजिंग वस्तुओं का पुन: उपयोग करें, शहरों और जल निकायों के सफाई अभियान में भाग लें और भागीदारी करें, गैर-प्लास्टिक पर्यावरण के अनुकूल कटलरी का उपयोग करने की सीमा को प्राथमिकता दें। आप सभी इस बात से अवगत होंगे कि आपके सभी प्रयासों से एफआरआई अपने मिशन जीवन के संस्थागत लक्ष्य को समय से पहले ही प्राप्त करने में सक्षम हो गया था, जिसने सहकारी प्रयासों में बहुत उम्मीद जगाई थी और इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देती हूं। श्रीमती ऋचा मिश्रा, आईएफएस, प्रमुख वन संवर्धन एवं वन प्रबंधन प्रभाग ने भी परिसर के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा की गयी मिशन लाइफ गतिविधियों के बारे में बताया।
श्रीमती विजया रात्रे, आईएफएस, एएस(जी), एसएफएम डिवीजन ने कार्यक्रम का संचालन किया और अंत में डॉ. देवेंद्र कुमार, वैज्ञानिक ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। डॉ. चरण सिंह, वैज्ञानिक, और श्री रामबीर सिंह, वैज्ञानिक विस्तार प्रभाग, एफआरआई ने घटनाओं के परिणाम तैयार किए और श्री विजय कुमार, एसीएफ, श्री प्रीतपाल सिंह, आरएफओ और एक्सटेंशन डिवीजन, एफआरआई के अन्य अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने में बहुत योगदान दिया।

 

दो दिवसीय बाल विधानसभा शुरू, द्वितीय सत्र के पहले दिन दी गई योजनाओं की जानकारीगैरसैंण के भराड़ीसैंण में बाल विधानसभा का आयोजन, पहले दिन योजनाओं की दी गई  जानकारी, two day child assembly held in gairsain of uttarakhand

गैरसैंण(चमोली), उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मार्गदर्शन में आज प्लान इण्डिया द्वारा बाल विधानसभा द्वितीय सत्र का आयोजन गैरसैंण विधानसभा में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि विनोद कपरवाण व अनुसचिव, डा. एसके सिंह, बाल विधानसभा स्पीकर श्याम पाठक व बाल उपविधानसभा स्पीकर भूमिका रौथाण द्वारा दीप प्रजवलन कर किया गया।
आयोग के अनुसचिव द्वारा मुख्य अतिथि अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि सदस्य विनोद कपरवाण द्वारा शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बाल विधायकों द्वारा पूर्व में किये गये छः माह का प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। बाल विधानसभा अध्यक्ष श्याम पाठक व बाल उपविधानसभा अध्यक्ष भूमिका रौथाण द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण से जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट द्वारा महिला कल्याण की वर्तमान में संचालित योजनाओं से बाल विधायकों को अवगत कराया गया साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित हैल्पलाईन को एकरूपता प्रदान की जा रही है, जिससे बाल विधायकों को अवगत कराया गया।

स्वास्थ्य विभाग से अर्जुन रावत द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित व क्रियान्वित योजनाओं तथा विभागीय योजनाओं पर चली रही कार्यवाही से बाल विधायकों को अवगत कराया गया। कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सुविधाओं व विपत्ति के समय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया।
उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अनुसचिव डा एसकेसिंह द्वारा बाल विधायकों को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया, जिसमें मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नन्दा गौरा योजना व प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह को पोषण दिवस के रूप में मनाए जाने के बारे में विस्तार से बताया गया।

बाल विधानसभा स्पीकर श्याम पाठक व सुमेधा उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि बाल विधायकों को अनुसचिव महोदय द्वारा प्रदान की गई जानकारी प्रेरणादायक व लाभकारी लगी तथा पूर्व 6 माह मे किये गये कार्यो को समस्त बाल विधायकों तथा विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों के साथ सांझा किया गया।
उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की विधि अधिकारी ममता रौथाण द्वारा बाल अधिकारों व बालक बालिकाओं की सुरक्षा व शक्तियों से बाल विधानसभा में बाल विधायकों को अवगत कराया गया।

उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारीगणों, बाल विधायको,प्लान इण्डिया का अभिनन्दन कर स्वागत किया गया। बाल विधायकों द्वारा पूर्व छः माह में किये गये कार्यो के लिये अभिवादन करते हुये पूर्ण आत्मविश्वास, आत्म निर्भता के साथ अपने क्षेत्र में कार्य किये जाने हेतु कहा गया। बाल विधायकों को अपने परिवारजनों व अध्यापकों का सम्मान, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता पर कार्य किये जाने हेतु जोर दिया तथा अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से समन्वयन स्थापित कर समाज में फैली अनुचित गतिविधियों को रोकने हेतु प्रयास किये जाने पर जोर दिया तथा साथ हेल्थ, सेनिटेशन एण्ड न्यूटीशियन कमेटी के बारे में पढते हुये जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने की बात कही। इस क्रम में सभी बाल विधायकों, विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों का अभिनन्दन कर सत्र का समापन किया गया।

 

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

ऋषिकेश, निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से विश्व को वैश्विक प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचने हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन के विषय अनुरूप आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होकर 12:00 तक चला। जिसमें सेवादल, एस एन सी एफ व साध संगत के वॉलिंटियर्स ने विशाल परिसर व उसके चारों ओर आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर 35 बैक कूड़ा इकट्ठा किया। जिसको नगर निगम के वाहनों द्वारा उचित स्थान पर पहुंचाया गया।
आईएसबीटी परिसर में प्लास्टिक बैग में समान ले जा रहे यात्रियों से प्लास्टिक बैग लेकर कपड़े का थैला भेंट दिया गया और प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने का निवेदन भी किया।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के (एस एन सी एफ) वॉलिंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के थैले इस्तेमाल करने एवम नो प्लास्टिक यूज/ बीट एयर पॉल्यूशन / स्वच्छता और वृक्षारोपण का संदेश दिया।
उसके पश्चात पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने एवं प्लास्टिक बैग्स प्लास्टिक बोतल को इस्तेमाल नही करने की शपथ भी ली गई।
मुख्य अतिथि मैत्री संस्था की संस्थापक कुसुम जोशी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाने अति आवश्यक है। कहा की जन्मदिन, विवाह, शादी की वर्षगांठ व अन्य किसी भी कार्यक्रम में पौधा लगा कर मानाना चाहिए।
कार्यक्रम में ब्रांच संयोजक, संचालक ज्ञान प्रचारक, एरिया इंचार्ज व साथ संगत के सैकड़ो वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

देश के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची जारी, रैकिंग में 22 वें स्थान पर चमका एम्स ऋषिकेश

0

ऋषिकेश (एल मोहन लखेड़ा), नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) द्वारा देश के सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश ने इस बार देश के चुनिंदा 50 चिकित्सा संस्थानों में 22 वां स्थान प्राप्त किया है। पिछली बार एम्स ऋषिकेश 49वें नंबर पर था। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने इसे टीम वर्क से की गई मेहनत का प्रतिफल बताया है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश को देश के चुनिंदा 50 चिकित्सा संस्थानों में 22 वां स्थान हासिल हुआ है। शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2023 की सूची जारी की। उत्कृष्ट मेडिकल काॅलेजों की सूची में इस बार एम्स दिल्ली 94.32 स्कोर प्राप्त कर देश में पहले स्थान पर रहा है। जबकि एम्स ऋषिकेश ने पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बढ़त हासिल कर 60.06 स्कोर के साथ 22वां स्थान हासिल किया है।

उल्लेखनीय है कि एनआईआरएफ द्वारा कई श्रेणियों में देश के शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट जारी की जाती है। एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत वर्ष -2016 में प्रारंभ हुई थी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज के हाथों वर्ष- 2004 में एम्स ऋषिकेश की आधार शिला रखी गई थी। केंद्र सरकार की ओर से उस दौरान ऋषिकेश के अलावा बिहार के पटना, मध्यप्रदेश के भोपाल, उड़ीसा के भुवनेश्वर, राजस्थान के जोधपुर और छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी नए एम्स की स्थापना की गई थी।

गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश में यूजी कोर्स की पढ़ाई वर्ष- 2012 में शुरू हुई थी। मौजूदा समय में यहां मेडिकल, नर्सिंग व पैरामेडिकल में यूजी, पीजी और सुपरस्पेशलिटी के कोर्स संचालित हो रहे हैं। जबकि वर्तमान में प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह संस्थान की कार्यकारी निदेशक के पद पर संस्थान का नेतृत्व कर रही हैं। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) द्वारा सोमवार को जारी की गई रैंकिंग सूची में इस बार एम्स पटना को 27वां, एम्स भोपाल को 38वां और एम्स रायपुर को 39वां स्थान प्राप्त हुआ है।

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डा.) मीनू सिंह ने इसे संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि एम्स ऋषिकेश के आचार्य, सह आचार्य, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से ही संस्थान ने यह बढ़त हासिल की है। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के आधार पर हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में ऑल इंडिया रैंकिंग में और बेहतर प्रदर्शन कर हम सर्वोच्च स्थान हासिल कर सकें।

संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि रैंकिंग में इन सभी चिकित्सा संस्थानों के स्नातक और परास्नातक प्रोग्राम, स्टूडेंट स्ट्रैंथ प्रोग्राम, प्लेसमेंट एंड हायर स्टडीज प्रोग्राम के मानकों को परखा जाता है। उन्होंने बताया कि इन सभी में एम्स ऋषिकेश ने बेहतर प्रदर्शन कर यह स्थान पाया है।

उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की ली जानकारी

0

कहा, उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केन्द्र से बदलेगी शिक्षा व्यवस्था

देहरादून/लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के महा जनसम्पर्क अभियान के बीच कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को परखा। डा. रावत ने यूपी के विद्यालयी शिक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर अपने सुझाव रखे। डा. रावत ने उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा को लेकर किये जा रहे कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं से वहां के अधिकारियों को अवगत कराया साथ उन्होंने प्रदेश में तैयार किये गये विद्या समीक्षा केन्द्र की खूबियां भी गिनाई। इस अवसर पर वहां के अधिकारियों ने गुणवत्तापरक शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया।

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश भ्रमण के दौरान उन्होंने आज लखनऊ में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के सभागार में वहां के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने एनईपी-2020 के क्रियान्वयान एवं क्वालिटी एजुकेशन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। डा. रावत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा परिणाम आधारित शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर किये जा रहे कार्यों से वहां के अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूबे में तैयार विद्या समीक्षा केन्द्र कैसे उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का वाहक बनेगा इस पर विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने बताया कि विद्या समीक्षा केन्द्र को स्थापित करने से पूर्व गुजरात व कर्नाटक के विद्या समीक्षा केन्द्रों का बारीकी के अवलोकन किया गया। इसके उपरांत उत्तराखंड की परिस्थितियों एवं वहां की बेहतर चीजों को अपनाया कर नया मॉडल तैयार किया गया। डा. रावत ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के अध्ययन हेतु उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को आमंत्रित किया।

बैठक में वहां के शिक्षा अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को लेकर किये जा रहे कार्यों पर प्रस्तुतिकरण दिया। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं को प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है, जिसके लिये 35 पैरामीटर्स तय किये गये हैं। अकादमिक रिसोर्स पर्सन एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सहयोग से निपुण भारत मिशन के तहत निपुण विद्यालय स्थापित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में विद्या समीक्षा केन्द्र के क्रियाशील होने के उपरांत प्रतिमाह लगभग 1.5 लाख फोन कॉल से फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा में पंख पोर्टल के माध्यम से बच्चों की कैरियर काउंसिलिंग की जा रही है जबकि मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों से जुड़े प्रकरण हल किये जा रहे हैं। जिस पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने वहां के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में दोनों राज्य के मध्य एक-दूसरे की बेहतर योजनाओं के आदान-प्रदान करने की बात कही।

प्रकृति के प्रति सम्मान एवं अखण्डता का भाव करे जागृत : डाॅ. अनिता रावत

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोघ केन्द्र, (यूसर्क) देहरादून, एवं महाविद्यालय के पर्यावरण प्रकोष्ठ तथा आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में ‘सोल्यूशन टू प्लास्टिक पोलूशन’ विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि डाॅ. अनिता रावत, निदेशक,उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, देहरादून, काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा सरस्वती वंदना व द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ. अनिता रावत, निदेशक,उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, देहरादून ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी जीवन शैली ऐसी होती जा रही है जिसमें संस्कारों को पीछे छोड़ा जा रहा है, लेकिन एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज, हरिद्वार ने ऐसे संस्कारों को जीवित रखा हैं। डाॅ. रावत ने कहा कि हमें ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है जो प्रकृति के प्रति सम्मान एवं अखण्डता का भाव जागृत करें। उन्होंने कहा कि अगर हम प्लास्टिक के निस्तारण का मार्ग नहीं खोजेंगे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए गम्भीर समस्या उत्पन्न हो जायेंगी।
डाॅ. ओम प्रकाश नौटियाल, वैज्ञानिक यूसर्क ने अपने सम्बोधन में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, एवं भोजन को प्रदूषित करता है। हमें प्लास्टिक के अत्यधिक प्रयोग से बचना चाहिए।
डाॅ. भवतोष शर्मा, वैज्ञानिक यूसर्क ने प्रकृति को संरक्षित करना बहुत आवश्यक है, का आह्वान किया।
पंकज फुलारा, सी-पेट डोईवाला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में कोई भी ऐसा समय नहीं है, जब आप प्लास्टिक के सम्पर्क में न हों। प्लास्टिक का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में होने लगा है। प्लास्टिक का उपयोग ऐसा हो कि उसे फेंकने की कम आवश्यकता पड़े।
सीपेट के समीर पुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन का पर्याय बन चुका है, इसके बिना आज के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सिंगल यूज प्लास्टिक के बहुत अधिक दुष्परिणाम हैं जो पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत खतरनाक है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि यूसर्क एवं सीपेट के माध्यम से छात्राओं में स्किल के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी तथा भविष्य में छात्र छात्राओं को सीपेट के स्किल आधारित कार्यक्रमों से जोडा जायेगा।
इससे पूर्व कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा माॅडल प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। माॅडल प्रतियोगिता में सोनाली, खुशी, रीतू, साक्षी, अंजली यादव की टीम ने प्रथम, गौरव बंसल ने द्वितीय तथा ईशिका, रजनी गुप्ता, भुवन व प्रेरणा मदान की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम, अंकिता जोशी ने द्वितीय, जाहन्वी ने तृतीय तथा प्रिया सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नर्मदा बचाओ, चिपको आन्दोलन एवं स्वच्छ भारत अभियान, पुकार धरती की, पर नुक्कड नाट्य प्रस्तुत किया गया। अमूल्य सक्सेना, तमन्ना सैनी व अपराजिता ने प्रकृति पर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि डाॅ. अनिता रावत व प्राचार्य प्रो. बत्रा द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. जेसी आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनित सेक्सना, मोहन चन्द्र पाण्डेय, प्रिंस श्रोत्रिय, नेहा गुप्ता, डाॅ. पदमावती तनेजा आदि सहित अनेक छात्रा-छात्रा उपस्थित रहे।

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नए पथ पर अग्रसर है-डा.विशाल गर्ग

0

हरिद्वार  (कुलभूषण)। हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक समाजसेवी डा.विशाल गर्ग के संयोजन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी स्थित शनि मंदिर में पूजा अर्चना की और केक काटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायू की कामना की। इस अवसर पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को भ्रष्टाचार मुक्त करने का अभियान चला रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नए पथ पर अग्रसर है। हिंदू हितों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त प्रदेश बन रहा है। प्रदेश अध्यक्ष लक्की वर्मा एवं जिला अध्यक्ष पंडित परमिंदर कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हिंदूओं के संरक्षण संवर्द्धन में भरसक प्रयास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है। कानून व्यवस्था बेहतर होने से महिलाएं और युवतियां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस अवसर पर सुमित, विक्की, अंश मल्होत्रा, मोतीराम, अजय, अंकित, आकाश, अंशु शर्मा, अरविन्द, अनिल आदि शामिल रहे।

उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 300 से अधिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सिटी कॉर्डिनेटर ने किया प्रतिभाग

0

हरिद्वार (कुलभूषण)  डीपीएस रानीपुर में सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के तत्वावधान में भारत द्वारा जी – 20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान एवं शिक्षा के क्षेत्र में जनभागीदारी विषय पर राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह उपस्थित रहे

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागतगीत एवं दीपप्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी अतिथियों एवं प्रधानाचार्यों का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षानीति के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए 1992 के बाद शिक्षा में होने वाले महत्त्वपूर्ण परिवर्तन एवं चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि इसके द्वारा विद्यालयों में उत्कृष्ट एवं सुलभ शैक्षिक वातावरण का निर्माण होगा साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्यो को सभी शैक्षणिक संसाधनों को पूर्ण कर निर्धारित नियमों के अन्तर्गत कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने इस नवीन प्रणाली को लागू करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध होने तथा सीबीएसई के सभी विद्यालयों को हर सम्भव सहायता एवं मार्ग दर्शन देने हेतु प्रतिबद्धता जताई । इस अवसर पर सीबीएसई देहरादून के सीईओ श्री संजय सुयाल ने भी डिजिटल सीबीएसई के बारे में बताया तथा कहा कि प्रधानाचार्यो के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए डिजिटल कंटेंट बनाने हेतु हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।

संगोष्ठी के अगले चरण में मुज्ज्फरनगर की सिटी कॉर्डिनेटर अनिता दत्ता ने मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए शैक्षिक ढांचे, शिक्षा तक आम जन की पहुंच, प्राथमिक स्वास्थ्य, आदि तथ्यों पर प्रकाश डाला।

हरिद्वार जनपद के सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर एवं डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने नई शिक्षानिति के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रतिभागी प्रधानाचार्यो के सभी प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का निवारण किया। उन्होंने रोचक चलचित्रों के द्वारा बस्तारहित शिक्षा एवं एनईपी की रचनात्मक गतिविधियों के उदाहरण देते हुए सभी को नए जज्बे से आगे बढ़ने एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया।

पाईनवुड स्कूल सहारनपुर के प्रधानाचार्य श्री संजय जैन ने जी-20 में भारत की भागीदारी एवं भविष्य में होने वाले वैश्विक संदर्भो पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं जानीमानी लेखिका डॉ0 राधिका नागरथ भी उपस्थित रहीं तथा उन्होंने भी कार्यक्रम पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस संगोष्ठी के अन्तर्गत जी-20 विषय पर एक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें डीपीएस रानीपुर के बच्चों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया तथा पुरस्कार जीते। श्री रणबीर सिंह एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें बॉल डांस, स्केटिंग, साईकिलिंग के प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। डीपीएस रानीपुर के पीवीसी श्री सुनील सोमानी प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा सहित सभी विशिष्ठ अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ ही बच्चों की साईकल रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिन्होंने नगर में घूम कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए वैज्ञानिक अनुप्रयोगो के साथ जन जागरूकता भी बहुत जरूरी हैः प्रो0 दुर्गेश पंत

0

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅंस्ट), देहरादून में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 5 जून को एक संगोष्ठी का आयोजन आंचलिक विज्ञान केन्द्र देहरादून में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद परिसर में अतिथियों एवं प्रतिभागियों के द्वारा वृक्षारोपण करके की गयी। इस अवसर पर डाॅ0 डी0 पी0 उनियाल, संयुक्त निदेशक द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। उन्होने विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर यूकाॅस्ट द्वारा विशेष चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह चर्चा प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और सामरिकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। चर्चा में कई प्रमुख वैज्ञानिकों ने अपने विचारों और अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूकाॅस्ट के महानिदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत जी द्वारा की गयी। उन्होने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। साथ ही उन्होने प्रतिभागियो को विश्व पर्यावरण दिवस की इस वर्ष के विषय “बीट प्लास्टिक पैलूशन“ के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होने कहा की परिषद अगले वर्ष से इकोलाॅजिकल रिस्पाॅन्सबिलिटी (पारिस्थितिकीय जिम्मेदारी) के क्षेत्र में पहले देहरादून एवं उसके पश्चात सभी जिलों में कार्य कर रहे लोगों का सम्मानित किया जायेगा। साथ ही साथ उन्होने जनता से आहवाहन किया है कि वे परिषद की वेबसाइट पर अपने पर्यावरण सम्बन्धी अपने वैज्ञानिक विचारो साझा कर सकते है। यूकाॅसट के द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए भविष्य में पर्यावरण प्रहरी पत्रीका प्रकाशित की जायेगाी। उन्होनें कहा कि पर्यावरण को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए वैज्ञानिक अनुप्रयोगों के साथ ही आमजनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है जिसमें हमारे विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

इस विशेष चर्चा में जूलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया की वैज्ञानिक डॉ. अर्चना बहुगुणा जी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के महत्व पर जोर दिया और सामरिकता के लिए प्रयासों की जरूरत को उजागर किया। उन्होने विद्यार्थियों से प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने एवं पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सौगंध लेने के लिए कहा। जूलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया के वैज्ञानिक डॉ. गौरव शर्मा द्वारा जैव विविधता पर अपने विचार रखे साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन नियंत्रण और प्रदूषण कम करने के लिए उपायों पर अपने विचार साझा किए।
शिक्षाविद् डॉ. रीमा पंत जी द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ज्ञान और शिक्षा के माध्यम से पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ाने के महत्व को जोर दिया।
साइंस सिटी के सलाहकार श्री जी. एस. रौतेला द्वारा चर्चा में अपने अभिप्रेत वचन दिए और सामरिकता को सफलतापूर्वक संचालित करने की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया।
कार्यक्रम में देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ यूकाॅस्ट द्वारा अपने परिसर के आस पास एवं टोंस नदी को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए इस अवसर पर सफाई अभियान की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 पीयूष जोशी वरि0 वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा की गयी। इस अवसर पर यूकाॅस्ट के समस्त वैज्ञानिक एवं अधिकारी, विभिन्न संस्थाओ से आये विशेषज्ञों एवं विद्यालयों के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।