Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 551

सरकार स्थानीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण के निरंतर कर रही है प्रयास : महानिदेशक सूचना

0

सरकार की योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम एक अदभुत प्रयोग : विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’

देहरादून, सनातन धर्म इण्टर कालेज, बन्नू रेसकोर्स देहरादून में ‘9 वर्ष उत्कर्ष के’ विकास और संस्कृति का महोत्सव तथा देश के असीम विकास यात्रा कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न लोक कलाकारों तथा गायकों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ जी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम एक अदभुत प्रयोग है।
सरकार स्थानीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण के निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार स्थानीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण के निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में स्थानीय बोली – भाषा ही सरकार की नीति ,योजनाओं एवम कार्यक्रमों को आम नागरिकों तक पहुंचाने का बेहतर माध्यम होता है।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई रही योजनाओं की भूरि – भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों उत्तराखंड वासियों आत्म गौरव पुनः वापस आया है।
उन्होंने कहा आज स्थानीय बोली भाषा के संरक्षण की जरूरत है। नई शिक्षा नीति में सरकार ने स्थानीय बोली भाषा के विकास हेतु जो प्रयास किए है वह उल्लेखनीय है।

आज सूचना विभाग और एमडीडीए के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी तथा प्रसिद्ध गायक दिग्विजय परियार द्वारा दी गई, प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केंद्र स्थानीय उत्पाद पर आधारित स्टाल थे। इसके अतिरिक्त सरकारी योजनाओं को डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत करना भी बहुत सराहा गया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी योजनाओं (राज्य एवं केन्द्रीय) एवं जनोपयोगी सेवाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत

0

देहरादून, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंपमच गया, कमांडो प्रमोद का शव सीएम आवास के पास बने बैरक में पड़ा मिला। प्रमोद के गले में सरकारी राईफल एके-47 की गोली गर्दन छेदती हुई दीवार में घुस गई। बताया जा रहा है कि कमांडो ने आत्महत्या की है। मगर, पुलिस फिलहाल इसे दुर्घटना मान रही है। राइफल को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

पौड़ी जनपद के प्रमोद रावत कफोलस्यू पट्टी के अगरोड़ा गांव के रहने वाले थे। वह 2007 में पीएसी में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। वर्ष 2016 में उनका चयन मुख्यमंत्री सुरक्षा में कमांडो के तौर पर हुआ था। प्रमोद अपनी पत्नी के साथ विजय पार्क में किराये पर रहते थे। बृहस्पतिवार सुबह ही ड्यूटी से लौटे थे। इसके बाद फिर उन्हें सीएम की सुरक्षा में कुमाऊं जाना था। वह तैयार होकर अपनी बैरक में आ गए। दो बजे अन्य साथियों के साथ ड्यूटी के लिए निकलना था। पुलिस के अनुसार, प्रमोद के साथी उन्हें फोन कर रहे थे। लेकिन, जवाब नहीं आ रहा था। इसके बाद एक साथी ने बैरक में जाकर देखा तो वह बेड पर पड़े थे और उनके गले में गोली लगी थी। नीचे फर्श पर उनकी सरकारी एके-47 पड़ी थी। साथी ने शोर मचाया तो अन्य लोग भी आ गए। थोड़ी देर बाद कैंट थाना पुलिस और आला अधिकारी भी पहुंच गए। चर्चा थी कि प्रमोद काफी दिनों से अपने पौड़ी स्थित घर में भागवत कथा में शामिल होने के लिए छुट्टी मांग रहे थे। लेकिन, छुट्टी मंजूर नहीं हो रही थी। ऐसे में उन्होंने परेशान होकर सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा भी हो सकता है। उनकी छुट्टी 16 जून से मंजूर हो चुकी थी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद रावत के परिवार वाले कुछ दिन पहले उनके पास देहरादून आए थे। सभी लोग बुधवार को पौड़ी चले गए। उनकी पत्नी भी परिवार वालों के साथ चली गई थीं।

एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार का कहना है कि प्रमोद के घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक थी। उनकी छुट्टी भी मंजूर हो चुकी थी। ऐसे में आत्महत्या की है तो इनमें से कोई कारण नजर नहीं आता है। कारणों का पता लगाया जा रहा है और उनके मोबाइल की कॉल डिटेल से भी चैक की जा रही है। प्रमोद के पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनका एक चार साल का बेटा भी है। वह चार बहनों के इकलौते भाई थे ।

यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली कालिन्दी चौधरी छात्रा को किया सम्मानित

0

हरिद्वार (कुलभूषण ) यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर महाविद्यालय की छात्रा कालिन्दी चौधरी को आज कालेज प्रांगण में सम्मानित किया गया। कालिन्दी ने महाविद्यालय में वर्ष 2022 में प्रथम श्रेणी से राजनीति विज्ञान विषय में एम.ए. की उपाधि प्राप्त की है। उनका वर्ष 2023 के परीक्षाफल में राजनीति विज्ञान विषय में नेट उत्तीर्ण हुआ है। इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार द्वारा कालिन्दी चौधरी को सम्मानित किया गया।
कालिन्दी ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी व विशेष तौर पर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल को दिया। कालिन्दी चौधरी ने कहा कि इस परीक्षा के लिए समय का प्रबन्धन और टाॅपिक का रिवीजन अत्यधिक आवश्यक है।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कालिन्दी को शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होना इस बात का द्योतक है कि महाविद्यालय परिवार अकादमिक गतिविधियों के उच्चतम स्तर को छू रहा है।
प्रभारी आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कालिन्दी चौधरी की सफलता में राजनीति विज्ञान के शिक्षकों विनय थपलियाल, डाॅ. विनीता चौहान, दिव्यांश शर्मा तथा डाॅ. मिनाक्षी शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में ऐसी प्रतिभाओं के उन्नयन में सभी शिक्षक अनवरत् व कठिन परिश्रम कर रहे हैं।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने कालिन्दी चौधरी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि इनका लघु शोध-प्रबन्ध भारत-चीन सम्बन्धों पर है और सम्पूर्ण विश्व में भारत-चीन सम्बन्धों की भूमिका को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि कालिन्दी की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

पतंजलि गुरुकुलम्, देवप्रयाग में किया गया शास्त्रीय स्पर्धा का आयोजन

0

देवप्रयाग( कुलभूषण )। सनातन मूल्य एवं शास्त्रों की गरिमा को स्थापित करने के उद्देश्य से शास्त्रीय स्पर्धा का आयोजन पतंजलि गुरुकुलम् देवप्रयाग में किया गया जिसका उद्घाटन परम पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने किया। यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है इसमें पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित तीनों गुरुकुल पतंजलि गुरुकुलम् हरिद्वार (बालक परिसर), पतंजलि गुरुकुलम् हरिद्वार (बालिका परिसर) एवं पतंजलि गुरुकुलम् मूल्या गांव, देवप्रयाग के लगभग 184 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। बच्चे मुख्यतः वेद, दर्शन, उपनिषद, श्रीमद्भगवद्गीता, पंचोपदेश, हठयोगप्रदीपिका, घेरण्ड संहिता आदि अनेक शास्त्रों के कण्ठपाठ में प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी रामदेव जी ने कहा कि शास्त्र हमारी समृद्ध संस्कृति की बौद्धिक विरासत है इनको स्मरण करने से बच्चों का अंतःकरण सीधे ऋषि परंपरा के तप और ज्ञान से अभिसिंचित हो जाता है उन्होंने यह भी कहा कि गुरुकुल से पढ़े हुए यह बच्चे जब विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करेंगे, तो भारत का और अधिक सशक्त राष्ट्र के रूप में उद्भव होगा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि किसान के साथ समूचे व्यक्तित्व का निर्माण, शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आदरणीय एन. पी. सिंह जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि गुरुकुल के बच्चों की प्रतिभा को देखकर यह आश्वस्त हो जाता है कि भारत शीघ्र ही सांस्कृतिक महाशक्ति के रूप में विश्व में स्थापित होगा और ऋषियों के काल का गौरवपूर्ण अध्याय पूरी दुनियां में प्रसारित होगा ।
इस अवसर पर पतंजलि महिला आयोग समिति की मुख्य केंद्रीय प्रभारी एवं पतंजलि विश्वविद्यालय की डीन व कुलानुशासिका परम पूज्य साध्वी देवप्रिया जी व पतंजलि गुरुकुलम् हरिद्वार की प्राचार्या परम पूज्या साध्वी देवमयी जी, पतंजलि हरिद्वार के प्राचार्य पूज्य स्वामी ईशदेव जी व पतंजलि योगपीठ से अनेक संत व साथीगण उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का समापन 2 जून को सायं 5:00 बजे होगा ।

ब्रैकिंग : मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की आत्महत्या

0

देहरादून, उत्तराखंड की राजधानी दून से बड़ी खबर आ रही है, यहां मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की गोली मार कर आत्महत्या कर ली, मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी के रहने वाले कमांडो प्रमोद रावत ने छुट्टी न मिलने के चलते

आत्महत्या की, बताया जा रहा मृतक कमांडो के परिवार में भागवत कथा का आयोजन होना किया जाना था और वह इस वजह लगातार छुट्टी मांग रहा था, कांस्टेबल प्रमोद रावत सीएम सुरक्षा में तैनात था, छुट्टी न मिलने क्षुब्द कमांडो ने बैरक में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, वह सीएम आवास और राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था, घटना स्थल पर बड़े अधिकारी पहुंच गये है और घटना की जांच की जा रही है |

पंचवटी आश्रम मुनीकीरेती में 1 जून को लगेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर

0

शिविर अनुग्रह दृष्टिदान दिल्ली व निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में होगा आयोजित

ॠषिकेश, पंचवटी आश्रम ऋषिकेश में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन परम पूज्य साकेत निवासी श्री श्री 108 श्री परम पूज्य संत लाल बाबा जी की सोलवीं पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, 1 जून 2023 को पंचवटी आश्रम मुनीकीरेती ऋषिकेश में होने वाले इस शिविर का आयोजन अनुग्रह दृष्टिदान दिल्ली व निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा | शिविर में नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा आंखों की जांच निशुल्क की जाएगी, जांच के उपरांत जिन मरीजों को चश्मे एवं दवा की आवश्यकता होगी उन्हें चश्मे और दवा निशुल्क प्रदान की जायेगी साथ ही जिन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनका ऑपरेशन आधुनिक तकनीक से लेंस लगाकर बिना टांके के निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश में निशुल्क किया जाएगा |
श्री श्री 108 श्री लाल बाबाजी की सॉल्वी पुण्यतिथि के अवसर पर भी 9 दिन का बाल्मीकि रामायण पर आधारित भगवान श्री राम कथा आयोजन किया गया, कथा का आयोजन भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास जगतगुरु डॉ. राघवाचार्य द्वारा संपन्न की गई | इस अवसर पर लाल बाबाजी के सैकड़ों अनुयाई ने सम्मिलित होने के लिए पंचवटी आश्रम में प्रवास किया | समस्त समारोह की व्यवस्था श्री श्री 108 श्री महामंडलेश्वर प्रखर महाराज के संरक्षण में की गई एवं टपकेश्वर महादेव महंत श्री कृष्णा गिरी जी का इन आयोजनों में महत्वपूर्ण सहयोग रहा | कथा में श्री मनोहर लाल जुयाल व श्री राकेश मुख्य यजमान रहे | पंचवटी आश्रम के महंत श्री कौशलेंद्र जी महाराज ने राम कथा एवं अन्य आयोजनों का निर्वाह किया | इस अवसर पर पंचवटी आश्रम के ट्रस्टी गण डॉ. जोहरी लाल, अध्यक्ष श्री मनोहर लाल, उपाध्यक्ष श्री हरिओम शर्मा, महासचिव साध्वी योगा अंजली, भविष्य बद्री, श्री अनिल काला एवं अन्य सदस्यों ने इन आयोजनों में संपूर्ण सहयोग प्रदान किया |

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में राजधानी दून में रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी का आयोजन

0

देहरादून, केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में देश के असीम विकास को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी का आयोजन दून के बन्नू स्कूल में किया गया | इस परदर्शी का उद्घाटन सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने किया। देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड में प्रदर्शनी लगाई गई, इस प्रदर्शनी का शुभारंभ पांडवास बैंड की प्रस्तुति से हुआ, इसके अलावा कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों भी प्रस्तुतियां दे रहे हैं, आपको बता दें कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देश के कई राज्यों में बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है, इसी कड़ी में उत्तराखंड के देहरादून में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नौ सालों का कालखंड रहा है,इन काल खंड में जहां भारत के अंदर गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं पीएम मोदी के कार्यकाल में चलाई गई हैं इस प्रदर्शनी के माध्यम में सरकार के कामों को जन जन तक पहुचाया जाएगा।

जमीनी विवाद में सगे भाई ने पाटल से उतारा मौत के घाट, नृशंस हत्या का पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा

0

मैन्युअल पुलिसिंग, सटीक योजना व ताबड़तोड़ दबिशें देकर पकड़ा हत्यारोपी

परिवारिक विवाद में रंजिशन कोई ऐसा कदम न उठाए जो आजीवन कारावास जेल में रहना पड़े,

टीम को त्वरित अनावरण और गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम दिया जाएगा:एसएसपी हरिद्वार

हरिद्वार, खेलड़ी निवासी मृतक राजपाल सिंह की सनसनीखेज हत्या में प्रयुक्त पाटल व हत्या के दौरान हत्याभियुक्त द्वारा पहनी खून से सनी शर्ट बरामद करते हुए पुलिस टीम ने मृतक के भाई बाल सिंह को दबोचकर आक्रोशित जनता के गुस्से को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

दिनांक 29.05.23 को खेत में शव मिलने की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह समेत जनपद के तमाम आलाधिकारी एवं फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। मृतक की पहचान राजपाल के तौर पर होने पर पुलिस टीम ने मौके से सैंपल सहित अन्य साक्ष्य एकत्रित करते हुए मृतक के पुत्र के प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना बहादराबाद में बाल सिंह व उसके 02 पुत्रों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

प्रकरण के जल्द खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में SSP द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा की जा रही विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक राजपाल एवं प्रतिवादी बाल सिंह का जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था तथा आए दिन दोनों में जमीन के एक टुकड़े को लेकर कहासुनी होती रहती थी साथ ही यह बात भी निकल कर सामने आई कि घटना के तुरंत बाद विपक्षीगण घर में ताला लगाकर फरार हो गए थे।

इस जघन्य घटना को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों में दिख रहे आक्रोश तथा बढ़ते दबाव के बीच टीम ने अभियुक्तों के मोबाइल नंबर बंद होने पर मैन्युअली काम करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को बीती शाम थाना क्षेत्र से दबोच लिया।

मृतक राजपाल व अभियुक्त बाल सिंह के बीच आधा बीघा जमीन कब्जाने और खेत में जाने के रास्ते को बंद करने को लेकर अक्सर दोनों भाइयों के बीच विवाद चलता रहता था। जिस कारण बाल सिंह ने अपने भाई राजपाल को ठिकाने लगाने का मन बनाकर दिनांक 29.05.23 की दिन दोपहरी में मौका पाकर खेत में अकेले काम कर रहे राजपाल को पाटल से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया एवं पाटल को झाड़ियों में छुपा कर मौके से भाग गया। प्रकरण में अन्य की संलिप्तता के संदर्भ में विवेचना जारी है।

*अभियुक्त का विवरण-*
बाल सिंह पुत्र अतुर सिंह निवासी खेलड़ी

*बरामदा माल-*
1-हत्या में प्रयुक्त पाटल
2-खून से सनी अभियुक्त की शर्ट

जहर खाकर परिजनों को शिक्षिका ने किया फोन, बुलाया आखिरी बार मिलने

0

हल्द्वानी, एक प्राईवेट स्कूल की शिक्षिका ने घर से दूर जंगल में जहर खा लिया। इसके बाद स्वजनों व दोस्त को कॉल कर चारधाम मंदिर पर आखिरी बार मिलने बुलाया। गंभीर हालत में सहेली ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक धार बिठौरिया हरिपुर नायक निवासी 26 वर्षीय गीतांजलि देवपा पुत्री मनोहर सिंह देवपा व्हाइट हॉल स्कूल में शिक्षिका थी। दो वर्ष पहले उसकी शादी मल्ला लोहरियासाल मुखानी निवासी अभिनव मेहरा के साथ हुई थी। गीतांजलि की डेढ़ साल की बेटी है।

सोमवार की दोपहर अचानक गीतांजलि घर से निकल कर चारधाम मंदिर स्थित जंगल पहुंच गई। जहां उसने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसने अपनी एक सहेली और स्वजनों को फोन कर कहा कि अगर आखिरी बार देखना चाहते हो तो चारधाम मंदिर आ जाओ। जानकारी मिलते ही सहेली मौके पर पहुंची। उसने गीतांजलि को जंगल में गंभीर हालत में पड़ा पाया। उसे कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां रात करीब सवा 10 बजे उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कहा कि गीतांजलि की मौत की वजह ससुरालियों की प्रताड़ना है। हालांकि मायके पक्ष ने मुखानी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खास खबर : धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न , कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को

राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई, बैठक कई फैसले लिए गए। सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पारित किए गए।

कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले :

विकास प्राधिकरण में नक्शा पास करने के लिए संविदा पर रखा जायेगा स्टाफ |

आवास विभाग में भू संपदा नियमावली में संशोधन किया गया |

नियोजन विभाग अब दिसंबर विधानसभा के द्वारा बजट पास होने के बाद जिला योजना का बजट की देगा जानकारी |

नवीन चकराता टाउनशीप बनाने को मिली मंजूरी, 40 गांव किए गए शामिल |

पर्यटन विभाग में 37 पद बढ़ाए गए |

राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली में वा संशोधन राज्य निर्वाचन आयुक्त अब 6 साल तक रह सकेंगे पहले 5 साल था |

दूसरे मद आवास विभाग का हैं प्राधिकारण को दुबारा जीवित किया गया हैं नक्शा स्वीकृति के लिए आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्ति होगी |

आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी में अब डिफॉल्टर पर होगी कार्रवाई |

डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी क़ो लेकर बड़ा फैसला बजट पास होते ही माह में ही वित्त विभाग जिलों का आउट ले जारी कर देगा |

नवीन चकराता टाउन शिप बनाने क़ो लेकर हुआ फैसला इसमें 40 गाँव होंगे पुरोड़ी नागताथ से यमुना नदी तक इसका फैलाव होगा |

पर्यटन विभाग में बड़ा फैसला 37 पद बनाए गए हैं विभाग में 12 मुख्यालय और 25 फिल्ड में |

केदारनाथ धाम में 4 चिंतन शिविर बना रहा हैं केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने 75 लाख की फीस लगाई गई थी इसे माफ़ कर दिया गया |

राजस्व विभाग में बड़ा फैसला संग्रह अमीनो क़ो लेकर बड़ा फैसला लिया गया प्रमोशन क़ो लेकर नियमावली 2019 में |

उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला मेधावी बच्चों क़ो भी मिलेगी छात्रवृति मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हुई शुरू 2023 -24 में शुरू होगी ये छात्र वृति।

-खनन विभाग से जुड़ा विषय

नियमावली में संशोधन हुआ,
खनन पट्टों की जांच के नियमो में हुआ संशोधन |

हाईकोट नैनीताल को हल्द्वानी में शिफ्ट करने को लेकर मिली भारत सरकार की सैद्धांतिक सहमति |

हल्द्वानी में गौलापार वन विभाग की भूमि पर हाईकोर्ट होगा शिफ्ट |
वन विभाग की 26.08 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की गई।